मिताली राज की बायोग्राफी | Mithali Raj ki Biography in Hindi

मिताली राज की बायोग्राफी | Mithali Raj ki Biography in Hindi

मिताली राज टेस्ट और वनडे क्रिकेट मे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा कप्तान है। मिताली, अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज है। मिताली को क्रिकेट की उन महान बल्लेबाज महिलाओं में स्थान मिला है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिलाओं कि गिनती मे आती है।

Advertisement

 

इसके अलावा, मिताली एकमात्र ऐसी महिला हैं, जिन्होंने महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन बनाकर एक रिकॉर्ड बनाया है। मिताली राज T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी हैं। 

 

मिताली लगातार सात बार अर्धशतक लगा कर, पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली राज भारत के लिए खेलते हुए, पुरुष और महिला दोनों में, पहली कप्तान हैं जिन्होंने 2005 और 2017 में दो बार आईसीसी ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) फाइनल में भारत का नेतृत्व किया है।

 

मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला बल्लेबाज हैं।

 

मिताली राज की बायोग्राफी | Mithali Raj ki Biography in Hindi

मिताली राज की बायोग्राफी | Mithali Raj ki Biography in Hindi

मिताली राज का जीवन परिचय एक नजर में ।

नाम  :    मिताली राज दोराई

जन्म  :   3 दिसंबर 1982 

जन्म स्थान  :   जोधपुर, राजस्थान (भारत)

पिता  :   धीरज राज दोराई 

माता  :   लीला राज दोराई

पेशा  :   क्रिकेटर

टीम  :   भारत महिला क्रिकेट टीम

टीम में पद  :   कप्तान (महिला क्रिकेट टीम)

बल्लेबाज की शैली  :   दाएं हाथ कि बल्लेबाज 

गेंदबाज़ी की शैली  :   दाहिने हाथ से लेग ब्रेक

भूमिका   :   हरफनमौला (Allrounder)

नागरिकता  :   भारतीय 

वैवाहिक जीवन  :   अविवाहित

 

मिताली राज का प्रारंभिक जीवन ।

 

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1983 को राजस्थान में जोधपुर शहर में धीरज राज दोराई और लीला राज दोराई के घर में हुआ। उनके पिता धीरज राज दोराई भारतीय वायु सेना में कार्यरत थे, और भारतीय वायुसेना से रिटायर होने के बाद वह बैंक में नौकरी करने लगे। उनके पिता स्वयं भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को खेल मे प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किया। उनकी मां लीला राज दुराई एक अधिकारी हैं। उनका परिवार आंध्र प्रदेश में रहता है और मिताली का परिवार तमिल परिवार से संबंध रखते हैं।

 

मिताली ने भरतनाट्यम नृत्य भी सीखा है, और बहुत से स्टेज कार्यक्रम में स्टेज परफॉर्मेंस दिये है। क्रिकेट के कारण वह अपने भरतनाट्यम कि प्रेक्टिस मे बहुत कम समय दे पाती थी, इसलिए उनके नृत्य अध्यापक (Dance teacher) ने उन्हे नृत्य (dance) और क्रिकेट में से किसी एक को चुनने की सलाह दी थी। और तब मिताली ने क्रिकेट को चुना था। उनके क्रिकेट के करियर में उनकी उनके माता-पिता ने उनका बहुत साथ दिया। जिसकी वजह से आज वे इस मुकाम पर हैं।

 

शिक्षा ।

मिताली ने 10 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। मिताली ने अपने बड़े भाई के साथ सेंट जोहान्स स्कूल, हैदराबाद में ही क्रिकेट की कोचिंग शुरु कर दी थी। वहां वह अपने बड़े भाई के साथ खेलती थी। वे सिकंदराबाद के कीज गर्ल्स हाईस्कूल में नेट में क्रिकेट का अभ्यास किया करती थी, और वहां वे अक्सर पुरुषों के साथ खेलती थी। पढ़ाई और क्रिकेट के साथ-साथ उन्होंने 8 साल तक शास्त्रीय नृत्य का भी अभ्यास किया है। लेकिन क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने नृत्य को छोड़ दिया। 

 

मिताली राज के क्रिकेट करियर की शुरुआत ।

वर्ष 1999 में मिताली राज ने पहली बार अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। यह मैच आयरलैंड के कीनेस मिल्टन में हुआ था। इस मैच में मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए। 

 

  • वर्ष 2001-2002 में मिताली ने लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। जब वह पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहीं थी तो वे बिना कोई रन बनाए शून्य पर आउट हो गई। लेकिन इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 214 रन का सर्वाधिक स्कोर का कीर्तिमान स्थापित करते हुए, रिकॉर्ड बनाया।

 

  • मिताली ने 214 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया की करेन बोल्टन, जिसने 209 रन बनाकर रिकॉर्ड स्थापित किया था, का रिकॉर्ड तोड़कर एक नया किर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने यह स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलते हुए 2002 में बनाया था और यह महिला क्रिकेट का सर्वाधिक रन रिकॉर्ड है।

 

  • 4 वर्ष बाद, जुलाई 2006 में मिताली राज कि कप्तानी में महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरा किया। जहाँ मिताली के नेतृत्व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते इंग्लैंड को दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से करारी शिकस्त देकर जीत हासिल की।

 

  • मिताली की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत हासिल करते हुए इंग्लैंड को उसी कि जमीन पर करारी शिकस्त दी थी। इस श्रृंखला के बाद मिताली को भरपूर प्रशंसा मिली और इसके साथ ही इस श्रृंखला के जीत का हिरो भी माना गया।

 

  • हालांकि, वर्ष 1997 में भारतीय महिला क्रिकेट विश्व कप में मिताली को केवल 14 वर्ष की उम्र में शामिल किया गया था, लेकिन वे अंतिम चरण में शामिल नहीं हो पायी थी। इसके बाद उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1999 मे इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

 

  • मिताली ने ‘महिला विश्व कप 2005’ में भारतीय महिला टीम की कप्तानी भी की है। उन्होंने 2010, 2011 एवं 2012 में आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

  • जुलाई 2021 मे आई हालिया रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी रैंकिंग में भारतीय महिला कप्तान मिताली राज 762 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, और दुनिया की टॉप-10 महिला बल्लेबाजो में तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

 

  • मिताली राज पार्ट टाइम ब्रेक गेंदबाज हैं, और अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने में भी माहिर हैं। वर्ष 2013 के विश्व कप में मिताली ओडीआई (ODI) कि सुची में नंबर वन क्रिकेटर के रूप में नामित है। 

 

  • उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 4 अर्धशतक की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कि, साथ ही ओडीआई में 5 शतक और 40 अर्धशतक एवं T-20 में 10 अर्धशतक लगाए हैं।

 

  • फरवरी 2017 में वे ओडीआई (ODI) मे 5,500 रन बनाने वाले दूसरी और जुलाई 2017 में ओडीआई में (ODI) मे 6000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी। मिताली ने एकदिवसीय टी-20 में अधिकतर मैचों में भारत महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में टीम कि अगुवाई कि है।

 

  • मिताली राज द्वारा अपने डेब्यू मैच में ही 114 रन की पारी खेलकर सबसे कम उम्र में 16 वर्ष 105 दिन में शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। 22 सालों तक उनका यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था। 

 

लेकिन 11 अक्टूबर 2021 को आयरलैंड की एमी हंटर ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह मात्र 16 साल की है और अपने सोलहवें जन्मदिन पर ही उन्होंने यह रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने भी यह कारनामा अपने डेब्यू मैच में ही किया। 

 

मिताली राज का निजी जीवन

मिताली राज 38 वर्ष की हैं, और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।

 

मिताली राज का क्रिकेट में प्रदर्शन ।

प्रतियोगिता टेस्ट वनडे T-20
कुल मैच 10 184 63
कुल रन 663 6,137 1,708
बल्लेबाजी (औसत) 51.00 52.00 37.95
शतक 1 6 0
अर्ध शतक 4 49 10
बेस्ट स्कोर 214 114* 73*
गेंदबाजी 72 171 6
विकेट 0 8 —-
कैच 11 44 16
श्रेष्ठ गेंदबाजी ¾, 11.37

 

मिताली राज को मिले पुरस्कार और सम्मान ।

  • मिताली राज को वर्ष 2003 में भारत सरकार द्वारा खेल में उनकी उपलब्धियों के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

 

  • वर्ष 2015 में मिताली राज को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार ‘पद्मश्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया।

 

  • 2015 में ‘विजडन इंडिया क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता। मिताली राज यह खिताब पाने वाली प्रथम भारतीय महिला है।

 

Related Articles

सचिन-तेंदुलकर
लियोनेल-मेसी
नीरज-चोपड़
मीराबाई-चानू

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *