पेले ! इतिहास का ऐसा फुटबॉल खिलाड़ी जिन्होंने पूरे दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ दी। पिता अस्पताल में सफाई कर्मी थे और मां नौकरानी। बेटे ने बनाया ब्राजील को, फुटबॉल वर्ल्ड कप विश्व चैंपियन।

उस दिन पेले ने अपनी मेहनत और लगन से वह कारनामा कर दिखाया था, जिसके सपने उनके पिता कभी देखा करते थे। पेले ने अपने पिता के उस सपने को पूरा कर दिया था, जो पहले कभी वे बनना चाहते थे। ब्राज़ील को फुटबॉल वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद, पेले वापस ब्राजील लौटते हीं, अभ्यास में जुट गए, क्योंकि वह दुनिया के महान फुटबॉलर बनना चाहते थे।