अंशु मलिक ने महज 13 वर्ष की उम्र में ही कुश्ती सीखना शुरू कर दिया था। उनके पिता भी रह चुके हैं भारतीय पहलवान।

अंशु मलिक ने महज 13 वर्ष की उम्र में ही कुश्ती सीखना शुरू कर दिया था। उनके पिता भी रह चुके हैं भारतीय पहलवान।

 

अंशु मलिक का जीवन परिचय | Anshu Malik Biography in Hindi

अंशु मलिक का जीवन परिचय (अंशु मलिक, विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, कुश्ती, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप शादी, नेटवर्थ) | Anshu Malik Biography in Hindi [ Anshu Malik, Wiki, Birth, Education, Family, Career, Wrestling, Birmingham commonwealth games, marriage, Net worth ]

 

अंशु मलिक | Anshu Malik

भारतीय महिला रेसलर।


Anshu Malik Biography in Hindi : दोस्तों, जैसा कि हम सब जानते हैं कि एथलेटिक्स में भारतीय महिलाएं भी पूरी दुनिया भर में अपना नाम कमा रही हैं। और उन्होंने विश्व पटल पर भारत का झंडा गर्व से ऊंचा किया है। वहीं अगर कुश्ती (Wrestling) की बात की जाए तो कई भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे दुनिया भर में अपनी जीत का डंका बजाया है। जिसमें एक नाम और सामने आता है, और वह है अंशु मलिक।

Advertisement

जी हां दोस्तों, अंशु मलिक ने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022 में भारत को एक और मेडल दिलाया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में अनु मलिक ने सिल्वर मेडल जीता है। ऐसे में हमें, अंशु मलिक के बारे में जरूर जाना चाहिए। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं, अंशु मलिक का जीवन परिचय। जिसमें हम जानेंगे अंशु मलिक के जन्म से लेकर उनके रेसलिंग करियर तक के सफर के बारे में। तो आइए जानते हैं, कौन हैं अंशु मलिक…

 

कौन हैं अंशु मलिक | Who is Anshu Malik ?

Anshu Malik Biography in Hindi : दोस्तों, अंशु मलिक एक भारतीय फ्रीस्टाइल महिला पहलवान हैं। 20 वर्ष की उम्र में उन्होंने भारत के लिए कई मेडल जीते हैं। वर्ष 2021 के विश्व चैंपियनशिप में अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल और अमाल्टी में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वह विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान है।

अंशु मलिक का जीवन परिचय | Anshu Malik Biography in Hindi

अंशु मलिक का जीवन परिचय | Anshu Malik Biography in Hindi

हाल ही में, बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022 में अशुं मलिक ने सिल्वर मेडल जीता है। अंशु मलिक के बारे में आगे जानने के लिए बने रहे हमारे ” अंशु मलिक का जीवन परिचय | Anshu Maliki Biography in hindi ” के इस पेज पर।

जानिए – भारत के महिला क्रिकेटर और भारत के सबसे तेज गेंदबाज, चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ” झूलन गोस्वामी का जीवन परिचय | Jhulan Goswami biography in hindi “

 

अंशु मलिक का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम (Name) : अंशु मलिक (Anshu Malik)

जन्म (Birth) : 5 अगस्त 2001

उम्र (Age) : 21 वर्ष- 2022 में

जन्म स्थान (Birth place) : जिंद, हरियाणा

पिता (Father) : धर्मवीर मालिक

माता (Mother) :  मंजू मलिक

गृहनगर (Hometown) : जिंद, हरियाणा

स्कुल (School) :चौधरी भारत सिंह मेमोरियल स्पोर्ट्स स्कूल, नीडानी, हरियाणा

शिक्षा (Education) : जानकारी नहीं

राष्ट्रीयता (Nationality) :  भारतीय

धर्म (Religion) : हिन्दू

पेशा (Profession) : भारतीय महिला पहलवान

वर्ग (Category) : 57kg, 59kg, 60kg भारवर्ग में

कोच (Coach) : जगदीश श्योरण, रामचंद्र पवार

 

अंशु मलिक का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  | Anshu Malik Early Life & Education

Anshu Malik Biography in Hindi : Early Life – दोस्तों, अंशु मालिक का जन्म 5 अगस्त 2001 को हरियाणा के जींद जिले के निदानी गांव में एक किसान परिवार हुआ था। अंशु के पिता का नाम, धर्मवीर मलिक और माँ का नाम मंजू मलिक है। अंशु पहलवानों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं, और उनके पिता, धर्मवीर मलिक और चाचा, पवन मलिक बड़े स्तर पर पहलवान रह चुके हैं। अंशु के पिता ने वर्ष 1985 में विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जबकि उनके चाचा पवन मलिक ने दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था।

वर्तमान में उनके पिता एक किसान है और खेती करते हैं। उनके पास 6 एकड़ जमीन है जिस पर वे खेती करते हैं। अंशु का एक भाई भी है जिनका नाम, शुभम मलिक है और वह भी राष्ट्रीय स्तर पर पहलवानी कर चुके हैं।

अंशु मलिक | Anshu Malik

अंशु मलिक | Anshu Malik

अंशु मलिक के घर में पहलवानी का माहौल होने के कारण उनका पूरा बचपन पहलवानी देखते हुए ही बिता। पहलवानी देखते-देखते अंशु को भी पहलवान बनने का शौक हुआ और इसके दांवपेच सीखते सीखते वह कब पहलवान बन गई इसका उन्हें भी खुद पता नहीं चला। उन्होंने महज 13 वर्ष कि उम्र से ही पहलवानी करना शुरू कर दिया था। घर में पहलवानी का माहौल होने के कारण उनके परिवार वालों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया।

जानिए – भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी ” मनिका बत्रा का जीवन परिचय | Manika Batra biography in Hindi “

 

अंशु मलिक कि शिक्षा और ट्रेनिंग | Anshu Malik Education

Anshu Malik Biography in Hindi : Education –  बेटी कि पहलवानी में रुचि को देखते हुए उनके पिता धर्मवीर मलिक ने अंशु को अच्छी ट्रेनिंग दिलाने के लिए  चौधरी भारत सिंह मेमोरियल स्पोर्ट्स स्कूल नीडानी में दाखिला करा दिया। ताकि वह अच्छे से अपने पहलवानी की ट्रेनिंग ले सके। वहां अंशु ने कोच जगदीश श्योरण के सानिध्य में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी। अंशु की प्रारंभिक शिक्षा भी चौधरी भारत सिंह मेमोरियल स्पोर्ट्स स्कूल से पूरी हुई। उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ कुश्ती की ट्रेनिंग जारी रखी है।

आपको बता दें कि, कोच जगदीश श्‍योरण ने 20 से अधिक अंतरराष्‍ट्रीय पहलवानो को प्रशिक्षित किया है। और उनके सानिध्य में ट्रेनिंग लेते हुए, अंशु ने भी राज्‍य स्‍तरीय जूनियर कुश्‍ती प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पदक जीते। जबकि अंशु को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके कोच, रामचंद्र पवार ने खड़ा किया था।

 

शारीरिक संरचना | Body Measuremen

लंबाई (Height) 

से० मी०- 165

मी०- 1.65

फीट – 5′ 6″

वजन (Weight)

57 Kg

आंखों का रंग (eye color)

काला
बालों का रंग (Hair color)

काला

 

अंशु मलिक का करियर | Anshu Malik Career

Anshu Malik Biography in Hindi : Athlete Career – कुश्ती में पहलवानी करते हुए अंशु मलिक ने वर्ष 2016 में आयोजित विश्व कैडेट चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और वहां उन्होंने अपना पहला ब्रोंज मेडल जीता। इसके बाद उसी वर्ष अंशु ने, 2016 के एशियाई जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

अगले साल, वर्ष 2017 में अंशु ने, विश्व कैडेट चैंपियनशिप- 2017 में भी 60 किलो वर्ग कैटेगरी में लड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि वर्ष 2018 में आयोजित विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

वर्ष 2020 के एशियाई चैंपियनशिप, जो दिल्ली में आयोजित की गई थी, उसमें अंशु ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। इसके अगले वर्ष, 2021 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में अंशु मलिक ने भारत का नाम रोशन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। इस जीत के साथ ही अंशु ऐसा करने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई थी, जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। इसके पहले अंशु मलिक ने विश्व कप- 2021 में 57 किलोग्राम कैटेगरी में भी गोल्ड मेडल जीता था।

अंशु मलिक ने, वर्ष 2022 के एशियाई चैंपियनशिप मुकाबले में 57 किलोग्राम भार वर्ग में भी भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था। जिसके बाद से वह बर्मिंघम में आयोजित बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई कर गई थी।

जानिए – भारतीय महान फुटबॉलर सुनील छेत्री की बायोग्राफी ” सुनील छेत्री का जीवन परिचय | Sunil Chhetri biography in hindi “

 

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022 में अंशु मलिक का प्रदर्शन | Anshu Malik performance in commonwealth games 2022

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के रेसलिंग इवेंट में भारत को, महिलाओं की 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल कैटेगरी में अंशु मलिक (Anshu Malik) ने सिल्वर मेडल दिलाया। इसके फाइनल में अंशु का मुकाबला नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये से हुआ। जिसमें अदेकुओरोये ने अंशु मलिक को हराकर इस मुकाबले को  7-3 से अपने नाम कर लिया। इस हार के बाद अंशु मलिक को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022 में रजत पदक के साथ अंशु मलिक

कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022 में रजत पदक के साथ अंशु मलिक

आपको बता दें कि, अदेकुओरोये एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और अदेकुओरोये का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरा गोल्ड है। जबकि अंशु पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रही थी। और 21 वर्षीय अंशु मालिक का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहला मेडल था। इसके पहले अंशु, वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा, एशियन चैंपियनशिप में भी अंशु ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

 

अंशु मलिक का निजी जीवन | Personal Life

दोस्तों, अंशु मलिक का जन्म हरियाणा के जींद जिले में हुआ था वह एक पहलवान परिवार से आती हैं, और उनके पिता एवं चाचा भी एक पहलवान रह चुके हैं। उनका भाई शुभम मलिक भी एक पहलवान है।

13 वर्ष की उम्र में ही अंशु ने कुश्ती की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था। इसमें उनके परिवार ने भी उनका भरपूर सहयोग किया। 21 वर्षीय अनु मलिक वर्तमान में अविवाहित हैं और अपने खेल करियर पर ध्यान दे रही हैं। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका एक भाई है।

जानिए – भारतीय क्रिकेटर ” विराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli biography in hindi “

 

पारिवारिक जानकारियां

माता पिता (parents)

पिता – धर्मवीर मलिक

माता- मंजू मलिक

भाई बहन (siblings)

एक भाई – शुभम मलिक

वैवाहिक स्थिति (marital status)

अविवाहित
अफेयर/ बॉयफ्रेंड (affairs/ boyfriend)

जानकारी नहीं

 

अंशु मलिक की उपलब्धियां | Anshu Malik Achievements

रजत पदक – दूसरा स्थान – 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स

रजत पदक – दूसरा स्थान – 2022 Ulaanbaatar (एशियाई चैंपियनशिप)

स्वर्ण पदक – पहला स्थान – 2021 Almaty (एशियाई चैंपियनशिप)

रजत पदक – दूसरा स्थान – 2021 Oslo ( विश्व चैंपियनशिप)

रजत पदक – दूसरा स्थान – 2020 Belgrade (व्यक्तिगत विश्व कप)

कांस्य पदक – तीसरा स्थान – 2020 New Delhi नई दिल्ली (एशियाई चैंपियनशिप)

स्वर्ण पदक – पहला स्थान – 2019 Chon Buri (एशियाई जूनियर चैंपियनशिप)

कांस्य पदक – तीसरा स्थान – 2018 Zagreb (विश्व कैडेट चैंपियनशिप)

रजत पदक – दूसरा स्थान – 2018 Trnava (विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप)

स्वर्ण पदक – पहला स्थान – 2017 Athens (विश्व कैडेट चैंपियनशिप)

कांस्य पदक – तीसरा स्थान – 2016 Tbilisi (विश्व कैडेट चैंपियनशिप)

 

अंशु मलिक के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : अंशु मलिक कौन है ?

उत्तर : अंशु मलिक एक भारतीय फ्रीस्टाइल महिला पहलवान हैं और विश्व चैंपियनशिप- 2021 में रजत पदक अपने नाम किया है। हाल ही में, उन्होंने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022 में भी सिल्वर मेडल जीता है।

प्रश्न : अंशु मलिक का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : अनु मलिक का जन्म 5 अगस्त 2001 को हरियाणा के जींद जिले में हुआ था।

प्रश्न : अंशु मलिक की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 21 वर्ष – 2022 में।

प्रश्न : अंशु मलिक किस राज्य से हैं ?

उत्तर : अंशु मलिक, भारत के हरियाणा राज्य से हैं।

प्रश्न : अंशु मलिक का कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में कैसा प्रदर्शन रहा ?

उत्तर : अंशु मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में दूसरा स्थान हासिल किया और सिल्वर मेडल जीता।

प्रश्न : अंशु मलिक किस खेल से संबंधित हैं ?

उत्तर : पहलवानी से संबंधित।

प्रश्न : अंशु मलिक के कोच का नाम क्या हैं ?

उत्तर : रामचंद्र पवार

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘अंशु मलिक (Anshu Malik)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *