आमिर खान की जीवनी। Aamir Khan Biography in Hindi
आमिर खान की जीवनी। Aamir Khan Biography in Hindi
आमिर खान (Aamir Khan) एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। उन्होंने भारतीय फिल्म जगत में अपने अभिनय से अपनी पहचान बनाई और फिल्म जगत में खुद को स्थापित किया। हालांकि उनसे पहले भी उनके पिता और उनके चाचा फिल्म के क्षेत्र में कार्यरत थे। जिसकी वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा।
आमिर खान एक भारतीय फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ एक निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक, और पार्ट टाइम गायक भी हैं। इसके अलावा वे ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ के संस्थापक भी हैं। आमिर खान ने अपने चाचा नासिर हुसैन की 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ में पहली बार एक बाल कलाकार के रूप में नजर आए थे।
उसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में आई फिल्म ‘होली’ से की। फिल्म जगत में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा ‘पद्मश्री’ और ‘पद्मभूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने कई पुरस्कारों उपलब्धियां हासिल की है।

आमिर खान की जीवनी। Aamir Khan Biography in Hindi
आमिर खान का जीवन परिचय : एक नजर में ।
नाम : मोहम्मद आमिर हुसैन खान
उपनाम : मिस्टर परफेक्शनिस्ट, द चोको ब्वॉय
जन्म : 14 मार्च 1965
जन्म स्थान : मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
पिता : ताहिर हुसैन
माता : जीनत हुसैन
आवास : मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
शैक्षणिक योग्यता : 12वीं पास
धर्म : इस्लाम
पत्नी : रीना दत्ता (1987-2002; तलाक)
किरन राव (2005-2021; तलाक)
बच्चे : तीन बच्चे ; बेटा- जुनैद खान और आजाद राव खान; बेटी- ईरा खान
नागरिकता : भारतीय
संक्रिय वर्ष : 1973 से अबतक।
Table of Contents
आमिर खान का प्रारंभिक जीवन ।
आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 में ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के घर में हुआ। आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है। उनके पिता ताहिर हुसैन पेशे से एक फिल्म निर्माता थे; और उनके चाचा नासिर हुसैन भी एक फिल्म निर्माता और निर्देशक थे। यदी हम उनके पूर्वजों की बात करें तो मौलाना अबुल कलाम आजाद के वंशज होने कि वजह से उनका ताल्लुक अफगानिस्तान के हेरात शहर में देखा जा सकता हैं। इसके अलावा उनके वंशजो मे भारत के पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के वंशज भी शामिल हैं, और वर्तमान में वे भारत कि सरकार मे केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर नजमा हेपतुल्ला के दूसरे भतीजे हैं।
शिक्षा ।
आमिर खान ने जीबी पेटिट स्कूल से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने सेंट ऐनी हाई स्कूल, बांद्रा (मुंबई) से आठवीं तक की पढ़ाई पूरी की। अपनी आठवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल माहिमा (मुंबई) से नवमी और दशमी की परीक्षा पास किया। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए नारसी मोन्जी कॉलेज में दाखिला लिया और वहां से उन्होंने अपनी बारहवीं की शिक्षा हासिल की। यदि हम उनकी शिक्षा की बात करें, तो उन्होंने बारहवीं तक ही अपनी शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी।
निजी जीवन ।
वर्ष 1987 में आमिर खान ने उस समय में उनकी गर्लफ्रेंड रही रीना दत्ता से शादी की। रीना ने अपने माता-पिता की इच्छा के बिना ही आमिर खान से शादी की थी। जिसकी वजह से उनके परिवार वालो ने उनकी शादी को मंजूरी नहीं दी। क्योंकि आमिर खान एक मुस्लिम थे। रीना दत्ता से उनके दो बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटा जुनैद खान और एक बेटी ईरा खान है। रीना दत्ता ने फिल्म कयामत से कयामत तक में एक छोटी सी भूमिका भी निभाई थी। इससे पहले वे एक ट्रैवल एजेंसी में काम किया करती थी। रीना दत्ता ने आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ में निर्माता के रूप में काम भी किया था। वर्ष 2002 में आमिर खान ने तलाक देते हुए रिना दत्ता से 15 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया। जबकि उनके दोनों बच्चे जुनैद और ईरा आमिर खान के साथ ही रहते थे।
उसके बाद 28 दिसंबर 2005 को आमिर खान ने किरण राव से शादी कर ली, जो फिल्म ‘लगान’ में उनकी सह निर्देशक थी। लगान से ही उन दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था और इसके बाद उन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली। लेकिन 15 साल बाद, इनका रिश्ता भी वर्ष 2021 में खत्म हो गया और इन्होंने एक दूसरे से तलाक ले लिया। किरण राव ने सरोगेसी की मदद से एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम आजाद राव खान है।
इनके कुल 3 बच्चे हैं जिसमें दो बेटे- जुनैद खान और आजाद राव खान है; और एक बेटी ईरा खान है।
जुनैद खान और बेटी इरा खान आमिर खान की पहली पत्नी से हुए हैं, जबकि आजाद राव खान का जन्म सरोगेट के माध्यम से हुआ था।
पारिवारिक जानकारियां ।
पत्नी | रीना दत्ता (1987-2002, तलाक),
किरण राव (2005-2021, तलाक) |
बेटा/बेटी | जुनैद खान (बेटा),
आजाद राव खान (बेटा), ईरा खान (बेटी) |
भाई/बहन | फैसल खान (छोटा भाई),
फरहत खान (छोटी बहन) और निखत खान (छोटी बहन) |
गर्लफ्रेंड | रीना दत्ता (पहली पत्नी)
जेसिका हैंइस, किरण राव (दूसरी पत्नी) |
आमिर खान के करियर की शुरुआत ।
मुहम्मद आमिर हुसैन खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में अपने चाचा नासिर हुसैन के द्वारा 1973 मे बनी फिल्म ‘यादों की बारात’ और 1974 मे बनी फिल्म ‘मदहोश’ से कि। इसके 10 साल बाद वर्ष 1984 मे उन्होंने फिल्म ‘होली’ से अभिनय के क्षेत्र मे कदम रखा। यह फिल्म कुछ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई।
वर्ष 1988 में वे फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में नजर आए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही और इस फिल्म से आमिर खान के करियर को एक मुख्य अभिनेता के तौर पर जाना जाने लगा। उसके बाद 1990 से 2000 के बीच कई फिल्मों में नजर आए जिसमें, दिल (1990), दिल है कि मानता नहीं (1991), जो जीता वही सिकंदर (1992), हम हैं राही प्यार के (1993), और रंगीला (1995) जैसी फिल्में रहीं। इसमें से अधिकतर फिल्में आलोचनात्मक एवं व्यवसायिक रूप से सफल रही। फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ के लिए उन्होंने पटकथा भी लिखा था।
इसके बाद फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ मे आमिर अभिनेता सलमान खान के साथ नजर आए। इसके रिलीज के समय फिल्म फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन बाद में इसने अच्छी स्थिति बना ली थी।
वर्ष 1996 में उनकी फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई, जो उस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म में उनके विपरीत करिश्मा कपूर थी। इस फिल्म से उन्हें पिछले 8 नामांकन के बाद पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। यह फिल्म वर्ष 1990 के बाद बहुत बड़ी हिट फिल्म रही और यह फिल्म तीसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म मे शामिल रही। आमिर खान ने उस समय तक बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली थी।
1997 में उन्होंने अजय देवगन और जूही चावला के विपरीत फिल्म ‘इश्क’ में अभिनय किया, जिसे आलोचकों द्वारा खराब प्रतिक्रियाएं मिली लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 1998 में आमिर खान फिल्म ‘गुलाम’ में नजर आए। इस फिल्म मे उन्होंने पार्श्व गायन भी किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत दर्जे की एक फिल्म साबित हुई। इसके बाद वे सरफरोश (1999) और मेला (1999) में नजर आए।
वर्ष 2001 में आमिर खान में अपना खुद का ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ कंपनी खोला। अपने प्रोडक्शन हाउस के द्वारा उन्होंने अपने पुराने दोस्त आशुतोष गोवारीकर की फिल्म ‘लगान’ को वित्तीय सहायता किया। यह फिल्म 2001 में रिलीज हुए, जिसमें आमिर खान मुख्य भुमिका मे दिखाई दिए।
यह फिल्म आलोचकों और कमाई कि दृष्टि से सफल रही और इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए 74वें अकैडमी पुरस्कार में भारतीय कि आधिकारिक सूची में शामिल कर लिया गया। इस फिल्म के लिए आमिर खान को बॉलीवुड के कई पुरस्कार मिले, जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल है।
इस फिल्म के द्वारा आमिर खान अपना दूसरा फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार जीता। यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नामित हुई लेकिन ऑस्कर में उन्हें कोई भी पुरस्कार नहीं मिला। ‘लगान’ की सफलता के बाद वह, उसी वर्ष फिल्म ‘दिल चाहता है’ मे अक्षय खन्ना, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा के साथ दिखे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मध्यम सफल साबित रही।
इसके बाद आमिर खान ने अपने निजी कारणों से फिल्मी जगत से 4 साल का सन्यास लिया और 2005 में केतन मेहता की फिल्म ‘मंगल पांडे : द राइजिंग’ फिल्म से वापसी की। इसके बाद वर्ष 2006 में आमिर खान ‘रंग दे बसंती’ में दिखाई दिए। इस फिल्म मे अभिनय के लिए आमिर खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर आलोचना और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही और इसे ऑस्कर के लिए भी नामित किया गया था। इस फिल्म को इंग्लैंड बाफ्टा पुरस्कार के दौरान सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का नामांकन भी मिला।
उसी वर्ष उनकी आई फिल्म ‘फना’ मे उनकी काम की बहुत तारीफ की गई और यह फिल्म सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म रहे भारतीय फिल्म रही। वर्ष 2007 मे आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में उन्होंने एक शिक्षक की भूमिका निभाई। यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्मफेयर और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।
वर्ष 2008 में आमिर खान ने अपने भतीजे इमरान खान को फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से लांच किया और यह फिल्म आलोचनात्मक दृष्टि से सफल रही।
वर्ष 2009 में आमिर खान की फिल्म’ 3 ईडियट्स’ आई जिसमें उन्होंने रणछोड़ दास छांछड़ का किरदार निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए सफल रही। इसके बाद वर्ष 2011 में वे ‘धोबी घाट’ और 2012 में ‘तलाश आंसर लाइज विदीन’ रिलीज हुई। यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई।
उसके बाद वर्ष 2013 में आई फिल्म ‘धूम 3’ में वे दोहरी भूमिका में नजर आए और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद वे 2014 में आई फिल्म ‘पीके’ में नज़र आए और यह फिल्म भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सफल रही।
वर्ष 2015 उनकी फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ रिलीज हुई लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद वर्ष 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ में उन्होंने महावीर सिंह फोगाट का रोल निभाया। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसने बहुत ही अच्छी कमाई की। इसमें सबसे ज्यादा कमाई की में किया।
इसके बाद वे वर्ष 2018 में आई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ मे नजर आए। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ भी दिखाई दिए। लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाए और यह और फ्लॉप हो गई।
शारीरिक संरचना
रंग | गोरा |
लंबाई | 168 सेमी , (1.68 मीटर),
5 फीट 6 इंच |
वजन | 70 किलोग्राम |
शारीरिक संरचना | छाती 40 इंच कमर 30 इंच बायसेप्स 13 इंच |
आंखों का रंग भूरा | भरा भूरा |
बालों का रंग | काला |
आमिर खान का घर, संपत्ति, फीस, कार कलेक्शन। (वर्ष 2021मे)
यह जानकारी 2021 में आई एक रिपोर्ट के द्वारा दी गई है।
पता | 2, हिल व्यू अपार्टमेंट्स, हिल रोड, बांद्रा (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र, भारत |
संपत्ति
(2021में) |
1780 करोड रुपए लगभग,
$225 मिलियन लगभग |
फीस | ₹60 करोड़ प्रति फिल्म |
प्रति फिल्म आय | ₹100 करोड़ से ज्यादा |
मासिक आय | ₹10 करोड़ से ज्यादा |
वार्षिक आय | ₹300 करोड़ से ज्यादा |
आय का स्रोत | फिल्म, शो, एडवरटाइजिंग (Ads) |
कार संग्रह | मर्सिडीज बेंज S 600,
बेंटले कॉन्टिनेंटल, रोल्स रॉयस घोस्ट फैंटम, रेंज रोवर एसयूवी BMW S 6 |
बाइक | सुजुकी हायाबूसा
सुजुकी इंट्रूडर कावासाकी निंजा H2R यामाहा R1 |
शौक / रुचि | फिल्में देखना, पुराने गाने सुनना, टेनिस और क्रिकेट खेलना, शतरंज खेलना |
आमिर खान से जुड़े विवाद ।
आमिर खान पर छोटे भाई द्वारा लगाया गया आरोप : आमिर खान के छोटे भाई फैसल खान ने उन पर आरोप कई आरोप लगाए हैं। उनके छोटे भाई ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘आमिर खान ने मुझे घर में जबरदस्ती कैद करके मानसिक रूप से कई यातनाएं दी है, और कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार है।’
उन पर लगाए गए आमिर पर लगाए गए आरोप के कारण आमिर खान को फिल्म जगत में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
प्रसिद्ध लेखिका जेसिका हैंइस से जुड़ा विवाद ।
फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग के समय आमिर खान ने एक फिर से विवादों घिर गए। जब एक प्रसिद्ध लेखिका जेसिका हैंइस ने उनपर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया।
एक इंटरव्यू में जेसिका ने आमिर खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘वह उनके बच्चे के पिता है।’ जिसे स्टारडस्ट मैगजीन ने अपनी पत्रिका मे छापा कि, अमीर खान जेसिका से बहुत प्यार करते थे, और दोनों एक दूसरे के साथ रहते थे। जिसके चलते जेसिका गर्भवती हो गई। इसके बाद आमिर खान ने उन्हें गर्भपात करवाने कि सलाह दी, लेकिन जेसिका ने गर्भपात करवाने से मना कर दिया और उस बच्चे को जन्म दिया।’
जबकि आमिर खान इस बच्चे को स्वीकार नहीं करते हैं।
शाहरुख खान से जुड़ा मामला ।
आमिर खान फिर से विवादों से तब घिर गए थे, जब आमिर खान ने अपने एक ब्लॉग में लिखा था कि, ‘मेरे कुत्ते का नाम शाहरुख है, और वह हमेशा मेरा ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए मेरे तलवे चाटता हैं।’
उनके इस ब्लॉग से शाहरुख खान काफी नाराज हुए जिसके बाद आमिर खान ने शाहरुख खान के घर जाकर उनसे माफी मांगी थी।
वर्ष 2015 में भारत के विरुद्ध मामला ।
दिसंबर 2015 में, आमिर खान एक घटना के बाद सार्वजनिक रूप से अपने बयान मे कहा था कि, “वह सोचते हैं, कि भारतीय असहिष्णु हो रहे हैं, और मेरी पत्नी को इस देश में डर सा लगने लगा है।”
उनके इस बयान के बाद से ही उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, और फिल्म जगत में उनकी बहुत ही बुरी तरह से आलोचना की गई थी।उनके इस भारत विरोधी बयान से उनके प्रशंसक भी बहुत नाराज हुए।
आमिर खान की पसंदीदा चीजें ।
पसंदीदा अभिनेता | दिलीप कुमार,
अमिताभ बच्चन, गोविंदा डेनियल डे लुईस लियोनार्दो डिकैप्रियो |
पसंदीदा अभिनेत्री | वहीदा रहमान
गीता बाली मधुबाला श्रीदेवी |
पसंदीदा खिलाड़ी | सौरव गांगुली (क्रिकेटर),
रोजर फेडरर (टेनिस खिलाड़ी) |
पसंदीदा खेल | टेनिस, क्रिकेट |
पसंदीदा भोजन | भारतीय और मुगलई व्यंजन, दाल और चावल |
पसंदीदा जगह | महाबलेश्वर और पंचगनी |
पसंदीदा फिल्म | प्यासा |
आमिर खान को मिले पुरस्कार और सम्मान
- 1989 : फिल्म कयामत से कयामत तक के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार।
- 1997 : फिल्म राजा हिंदुस्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार।
- 2002 : फिल्म लगान के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी के लिए नामित किया गया।
- 2002 : सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए नामांकित किया गया।
- 2003 : भारत सरकार द्वारा ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित।
- 2007 : फिल्म रंग दे बसंती के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार।
- 2008 : फिल्म तारे जमीन पर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता निर्देशक का पुरस्कार।
- 2009 : महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज कपूर स्मृति विशेष गौरव पुरस्कार से सम्मानित।
- 2010 : में भारत सरकार द्वारा ‘पद्म भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित।
- 2017 : चीन सरकार द्वारा नेशनल ट्रेजर ऑफ इंडिया (National Treasure of India) की उपाधि।
- 2017 : फिल्म दंगल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अकादमी पुरस्कार।
अपने फिल्म करियर में उन्होंने कुल नो फिल्म फेयर अवार्ड जीते हैं इसके अलावा भी हुए उन्हें कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
आमिर खान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ।
- आमिर खान को सिगरेट और शराब पीना पसंद है।
- आमिर खान के प्रशंसक केवल भारत में नहीं, बल्कि पूरे विश्व में पाए जाते हैं। उनके प्रशंसकों में से एक अंतरराष्ट्रीय प्रशंसक सुपरस्टार जैकी चैन भी है।
- वर्ष 2001 में आमिर खान ने एक वीडियोग्राफर के रूप में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का की शादी समारोह को शूट किया था।
- आमिर खान फिल्म डर, साजन, स्वदेश और हम आपके हैं कौन में मुख्य भूमिका के लिए पहली पसंद थे। जिसके बाद उन फिल्मों में शाहरुख खान संजय दत्त और सलमान खान जैसे अभिनेता को लिया गया और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
- फिल्म गजनी की फाइट सीन को शूट करते समय वह गाली घायल हो गए थे। जिसकी वजह से उन्हें अपनी शूटिंग को काफी समय के लिए बंद करना पड़ा था।
- आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव ने सेरोगेट के द्वारा एक बेटे को जन्म दिया था।
- वर्ष 2013 में, उन्हें टाइम्स पत्रिका मे ‘विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों’ की सूची में शामिल किया गया था।
- एक्टिंग के अलावा आमिर खान एक सामाजिक कार्यकर्ता भी और ‘यूनिसेफ (UNICEF)’ के एक आधिकारिक राजदुत है, जो कुपोषण जैसी बीमारी के लिए कार्य करती हैं। इसे आमिर खान ने 40 से अधिक लघु फिल्में फिल्मों में फिल्माया है।
- एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने कहा था कि, “उनके लिए गुणवत्ता, मात्रा से ज्यादा महत्वपूर्ण है और जिसके कारण वे एक समय में एक ही फिल्म बनाते हैं।“
- फिल्म दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी ने एक इंटरव्यू में आमिर खान के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि, “आमिर खान शारीरिक कसरत करते समय गाली गलौज का प्रयोग करते हैं।”
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘आमिर खान’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।