कैटरीना कैफ की बायोग्राफी | Katrina kaif ki Biography in Hindi
कैटरीना कैफ की बायोग्राफी | Katrina kaif ki Biography in Hindi
कैटरीना कैफ बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री हैं। कैटरीना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, और इनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के साथ-साथ इन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज भी किया है। इन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता और अपने प्रशंसकों की संख्या में भी इजाफा किया है, और आज इनके फैन्स दुनिया भर में मौजूद हैं।
वर्तमान समय में कैटरीना भारत की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। फिल्मों के अलावा कैटरीना कई बड़ी कंपनियों की एड फिल्म्स भी करती हैं। इन्होंने अपने सफल करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और आज एक सफल अभिनेत्रियों में शुमार है।
हालांकि कैटरीना एक विदेशी महिला है, लेकिन इन्होंने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से अपनी एक खास पहचान बनाई है और इन्हें बॉलीवुड में जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है और बॉलीवुड में इन्हें बहुत सारे फिल्मों में काम के लिए ऑफर मिल रहे हैं। इसकी वजह से कैटरीना भारत में ही सेटल हो चुकी है
इन्हें भी पढ़ें :

कैटरीना कैफ की बायोग्राफी | Katrina kaif ki Biography in Hindi
Table of Contents
कैटरीना कैफ का जीवन परिचय : एक नजर में ।
नाम : कैटरीना कैफ
जन्म : 16 जुलाई 1984
जन्म स्थान : ब्रितानी, हांगकांग
पिता : मोहम्मद कैफ
माता : सुजैन टूर्कोट
गृह नगर : लंदन
व्यवसाय : अभिनेत्री, मॉडल
धर्म : इस्लाम
नागरिकता : ब्रिटिश
भाषा ज्ञान : अंग्रेजी, हिंदी
संक्रिय वर्ष : 2003 से अबतक
कैटरीना कैफ का प्रारंभिक जीवन ।
कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ है और वे पेशे से एक ब्रितानी कारोबारी थे। उनकी मां का नाम सुजैन है और उनकी माँ एक अंग्रेज़ वकील होने के साथ साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है।
कैटरीना के पिता मौहम्मद कैफ़ ब्रितानी करोबारी थे, जिनके पूर्वज कश्मीर से आयें थे। और इनके सात भाई-बहनें हैं, जिनमें तीन बड़ी बहन- स्टेफ़नी, क्रिस्टीन और नताशा, एवं तीन छोटी बहन- मेलिस्सा, सोनिया और इसाबेल है। कैटरीना का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम माइकल है।
कैटरीना जब बहुत छोटी थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था और वे एक दुसरे से अलग हो गए। कैटरीना और उनके भाई-बहन अपनी माँ के ही पास रहने लगी।
कैटरीना की माँ एक सामाजिक कार्यकर्ता थी, और कई सामाजिक कल्याण संस्थानों से जुड़ी हुई थीं। जिसके कारण उन्हें अलग-अलग देशों में जाना पड़ता था। जिसकी वजह से कैटरीना का जन्म अलग-अलग देशों में बीता। कैटरीना के जन्म के बाद, उनका परिवार कुछ दिन चीन में रहा फिर जापान में।
उसके बाद जब वे आठ साल की हुई तो उनका परिवार वहाँ से फ्रांस आ गया। इसके बाद वे कुछ महीनों के लिये कभी स्विट्जरलैंड तो कभी पोलैंड, कभी बेल्जियम में, तो कभी अन्य यूरोपीय देश में रहीं।
इसके बाद वे अपने परिवार के साथ हवाई में रहने चली आई, जहाँ उनका लालन-पालन हुआ। यहां कुछ साल रहने के बाद वे और उनका पुरा परिवार अपनी माँ के देश (इंग्लैंड) मे वापस आ गया।
इंग्लैंड में तीन साल रहने के बाद कैटरीना भारत आ गईं और उन्होंने अपना सरनेम ‘कैफ’ रख लिया, जो उनके पापा का सरनेम है। क्योंकि उन्हें यह लगता था, की भारतीय उनकी माँ का नाम ठिक से नहीं बोल पाएँगे। इसके बाद से उनका नाम कैटरीना कैफ हो गया। कैटरीना एक ब्रिटिश नागरिक के रूप में, एक रोजगार वीज़ा पर भारत में काम करती है।
शिक्षा ।
कैटरीना कैफ की शिक्षा होम स्कूलिंग के द्वारा शुरू कि गई थी। घर में इन्हें इनकी माँ और अन्य शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाता था। उसके बाद कैटरीना कि आगे कि पढ़ाई कॉरेस्पोंडेंस (correspondence) कोर्स द्वारा हुई। जब कैटरीना 14 वर्ष की हुई तो उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान हवाई में होने वाले एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और इसमें उन्होंने जीत भी हासिल की।
इन्हें भी पढ़ें :
शारीरिक संरचना
रंग (Color) | गोरा |
लंबाई (Height) | 5 फीट 8 इंच |
वजन (Weight) | 56 किलोग्राम |
शारीरिक माप/ Figure | 34-26-34 |
आंखो का रंग (eye color) | भूरा |
बालों का रंग (hair color) | काला |
ड्रेस की माप (Dress Size) | 12 इंच |
जूते की माप (Shoe size) | 8 इंच |
निजी जीवन ।
कैटरीना कैफ अब तक अविवाहित हैं। लेकिन अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनका अफेयर बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ रहा है। जिसमें सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे अभिनेता शामिल है। हालांकि वह उनके साथ कई बार विवादों में भी रह चुकी है। ताजा खबरों के अनुसार, कैटरीना कैफ वर्तमान में विकी कौशल को डेट कर रही है। अगर सूत्रों की मानें, तो कैटरीना कैफ और विकी कौशल इस वर्ष 2021 की दिसंबर माह में शादी कर सकते हैं।
पारिवारिक जानकारियां ।
माता/ पिता (Mother/Father) |
मुहम्मद कैफ (पिता)
सुज़ेन टूर्कोट (माता) |
भाई (Brother) | मिचेल कैफ (बड़ा भाई) |
बहनें (Sisters) | स्टेफिन, क्रिस्टीन, नताशा। (बड़ी बहनें)
मेलिसा, सोनिया, इसाबेल। (छोटी बहनें) |
राशि | कर्क |
अफेयर/बॉयफ्रेंड |
सलमान खान, रणबीर कपूर, विकी कौशल (वर्तमान में) |
कैटरीना कैफ के करियर की शुरुआत ।
कैटरीना कैफ ने चौदह वर्ष की उम्र में हवाई में एक सौंदर्य प्रतियोगिता मे भाग लिया था जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। इसके बाद वे हवाई में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया और इसमें भी जीत मिली। इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद उन्हें एक ज्वेलरी कंपनी का विज्ञापन करने का मोका मिला, जिसमें उन्हें मॉडलिंग करना था।
इसके बाद से वे एक पेशेवर मॉडल के रूप में फ्रीलान्स एजेंसी से जुड़ी और लंदन फैशन वीक का हिस्सा बन गई, जहाँ उन्होंने कई मॉडल एजेंसियों के लिये काम किया।
कैटरीना कैफ के फिल्मी करियर की शुरुआत ।
एक फैशन शो मे मॉडलिंग करने के दौरान फ़िल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद की नज़र उन पर पड़ी और उन्होंने कैटरीना को अपनी फ़िल्म ‘बूम’ में काम करने का ऑफर दिया। हालांकि यह उनकी पहली डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। लेकिन भारत में शूटिंग करने के दौरान उन्हें कई दूसरे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
लेकिन कैटरीना के साथ सम्स्या यह थी कि कई फिल्म निर्माता उन्हें, हिन्दी ठिक से नहीं बोल पाने कि वजह से, उन्हें काम देने में हिचकते थे। जो कैटरीना भली-भांति समझती थी। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अपनी हिंदी सुधारने पर काम किया।
कैटरीना मॉडलिंग के क्षेत्र में तो थी हीं, लेकिन भारत आने के बाद वह एक सफल मॉडल बनी और उन्होंने कई प्रमुख कंपनियों के विज्ञापनों के लिए काम किया। जिसमें- कोका कोला, एलजी, फेवीकोल और सैमसंग जैसी कंपनियों के ऐड शामिल है।
इन्हें भी पढ़ें :
वर्ष 2004 से 2015 तक।
कैटरीना की पहली फिल्म ‘बूम’ असफल होने के बाद वे अपनी अगली फिल्म ‘मल्लीस्वारी’ नाम के एक तेलुगू फ़िल्म नजर आई। इस फ़िल्म के लिए उन्हें ₹75 लाख मिले थे, जो उस समय दक्षिण फ़िल्म जगत में किसी भी अभीनेत्री को मिली सबसे ज़्यादा फीस थी। हालांकि यह फ़िल्म आर्थिक रूप से सफल रही। लेकिन कैटरीना को उनके अभिनय के लिये नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
वर्ष 2005 मे वे राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म ‘सरकार’ में नजर आईं। इस फिल्म में वे अभिषेक बच्चन की प्रेमिका कि भुमिका मे थीं। इस फिल्म में उनकी भूमिका काफ़ी छोटी थी। उसके बाद वे डेविड धवन की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यूँ किया’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं, जिसमें उनके साथ सलमान खान, सुहेल ख़ान और सुष्मिता सेन भी मुख्य भूमिका में थे। यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इस फिल्म की सफलता के बाद कैटरीना को बॉलीवुड में पहचान मिलने लगी। इसके बाद उन्होंने एक तेलुगू फ़िल्म ‘अल्लरी पिदुगू’ में एक छोटा सा रोल किया था।
वर्ष 2006 में कैटरीना बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘हमको दीवाना कर गये’ में काम किया। यह फिल्म आगे चलकर काफी सफल रही। इस फिल्म में कैटरीना के अभिनय को समीक्षकों से काफी सराहना मिली और इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद कैटरीना एक मलयालम फिल्म ‘बलराम बनाम तारादास’ में अभिनय किया। यह फिल्म आर्थिक रूप से सफल रही, और लोगों ने उनके अभिनय कि सराहना की।
वर्ष 2007 मे कैटरीना के लिए बहुत अच्छा साल रहा क्योंकि इस साल उनकी चार फिल्में रिलीज हुई और चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही। वर्ष 2007 में उनकी सबसे पहली फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ आई। इस फिल्म में कैटरीना को एक बार फिर से अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई, और किस फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ भी की गई। इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार और कैटरीना की जोड़ी काफी चर्चा में रही।
इसके बाद इस साल उनकी अगली फ़िल्म ‘अपने’ रिलीज हुई। इस फिल्म मे वे एक सहायक भूमिका मे दिखीं, जिसमें धर्मेंद्र, सन्नी देओल, बॉबी देओल, किरन खेर और शिल्पा शेट्टी भी महत्त्वपूर्ण भूमिका में थे। फिल्म ‘अपने’ के बाद कैटरीना एक बार फिर डेविड धवन निर्देशित फिल्म ‘पार्टनर’ में नजर आई। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान, गोविंदा और लारा दत्ता जैसे कलाकार भी थे।
कैटरीना की अक्षय कुमार के साथ एक और फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था ‘वेलकम’। यह कैटरीना की इस साल की चौथी फ़िल्म थी। इस फिल्म में कैटरीना और अक्षय कुमार के साथ और नाना पाटेकर, मल्लिका शेरावत, अनिल कपूर और परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आए। यह फिल्म, दुनिया भर में ₹116 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। यह फिल्म कैटरीना की लगातार दूसरी ब्लॉकबस्टर बनी।
वर्ष 2008 में उनकी पहली फिल्म ‘रेस’ आई। जिसमें कैटरीना कैफ के साथ सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी नजर आईं। उनकी यह फिल्म भी हिट रही। इसके बाद उन्होंने अनीस बज़मी की फिल्म ‘सिंह इज़ किंग’ में अभिनय किया। इस फिल्म में उन्हें एक बार फिर से अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹125 करोड़ की कमाई की और सुपर हिट साबित हुई। कैटरीना की यह लगातार छठी हिट फ़िल्म थी। इसी साल उनकी आखिरी फिल्म ‘युवराज’ रिलीज हुई। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई और एक बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई।
इसके बाद कैटरीना वर्ष 2009 में फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ में जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और इरफ़ान ख़ान के साथ नजर आईं। इस फिल्म में कैटरीना के अभिनय और फ़िल्म दोनों को समीक्षकों ने सराहा और फ़िल्म भी व्यावसायिक रूप से सफल रही। इस फिल्म की सफलता के बाद कैटरीना को फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए अपना पहला नामांकन मिला। इसके बाद फिल्म ब्लू मे उन्होंने कैमियो भी किया।
इसके बाद वे राजकुमार सन्तोषी की फिल्म ‘अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी’ मे रणबीर कपूर के साथ काम किया। यह फ़िल्म सफल रही और इस फिल्म मे कैटरीना के अभिनय कि भी तारीफ कि गई। इस साल उनकी आखिरी फ़िल्म ‘दे दना दन’ रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, समीरा रेड्डी और नेहा धूपिया जैसे कलाकार थे।
वर्ष 2010 में कैटरीना फिल्म ‘राजनीति’ में नजर आई। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, नाना पाटेकर और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकार थे, इस फ़िल्म मे कैटरीना के अभिनय को काफी सराहा गया। यह फिल्म ₹140 करोड़ कि कमाई के साथ फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
इसके बाद वे फराह खान की फ़िल्म तीस मार खां में
अक्षय कुमार के साथ दिखी। यह फ़िल्म टिकट खिड़की पर सफल रही। इस फिल्म में कैटरीना कैफ का आइटम सांग ‘शीला की जवानी’ काफी हिट रहा और इस फिल्म में उनके काम की तारीफ की गई।
वर्ष 2011 में कैटरीना फिल्म ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देयोल और कल्की कोच्चलीन के साथ नजर आई। इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹153 करोड़ कि कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
इसके बाद उनकी फिल्म आई ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’। इस फिल्म में उनके साथ इमरान खान और अली जफर दिखाई दिए। इस फिल्म मे कैटरीना के अभिनय और फ़िल्म दोनों को सराहा गया। इस फिल्म में कैटरीना को अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए अपना दुसरा नामांकन मिला।
वर्ष 2012 में, कैटरीना ने फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए एक आइटम सांग ‘चिकनी चमेली’ में आइटम नंबर किया। यह गाना बहुत हिट रहा और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इस गाने के बारे में कैटरीना ने बताया कि: “चिकनी चमेली को सभी से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, और इस गाने पर नाचने के लिए मैंने बड़ी मेहनत भी की है। मैंने पहले कभी लावणी नहीं किया था। ये गाना बहुत तेज़ था, लेकिन यही तो मेरे लिए चुनौती थी कि मैं इस गाने पर कितनी अच्छी तरह नाच पाती हूं”।
इसके बाद, कैटरीना फिल्म ‘एक था टाइगर’ में सलमान खान के साथ नजर आई। यह फिल्म एक जासूसी रोमांचक फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने एक आईएसआई एजेंट का किरदार निभाया था, जिसे एक भारतीय रॉ एजेंट से प्यार हो जाता है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ की एक्टिंग की काफी सराहना की गई थी और उनके एक्शन सींन को भी खूब तारीफें मिली। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दुनिया भर में ₹311 करोड़ की कमाई के साथ वर्ष की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी।
उसी वर्ष, कैटरीना ने यश चोपड़ा की रोमांस फिल्म ‘जब तक है जान’ में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ काम किया। इस फिल्म को फिल्म समीक्षकों से सकारात्मक समीक्षा मिली। यह फिल्म दुनिया भर में ₹211 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
वर्ष 2013 में, कैटरीना विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित एक्शन रोमांच फिल्म ‘धूम 3’ में नजर आई। इस फिल्म मे वे आमिर खान, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ एक सर्कस कलाकार की भूमिका में थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में ₹500 करोड़ से अधिक कमाई कि और इस वर्ष कि सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी।
इसके अगले साल वर्ष 2014 में वे सिद्धार्थ आनन्द की फिल्म ‘बैंग बैंग’ में काम किया। यह फिल्म हॉलीवुड की ‘नाइट एंड डे’ की रीमेक थी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आईं। स्क्रीन में कैटरीना ने एक बैंक रिसेप्शनिस्ट का किरदार निभाया था। यह फ़िल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही।वर्ष 2015 में उनकी एकमात्र फिल्म ‘फैंटम’ रिलीज हुई।
2016 से 2021 तक ।
2016 में कैटरीना कि दो फिल्में रिलीज हुई। पहली अभिषेक कपूर की ‘फितूर’, जिसमें आदित्य राय कपूर और तब्बू ने भी अभिनय किया था, और दुसरी फिल्म ‘बार बार देखो’ में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नज़र आई। यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
इसके बाद वर्ष 2017 में हुए फिल्म जग्गा जासूस मे रणबीर कपूर के साथ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ मे एक बार फिर से ज़ोया का किरदार मे नजर आई। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘ज़ीरो’ में काम किया। इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को काफी सराहना मिली और उनके द्वारा किया गया आइटम सांग ‘हुस्न परचम’ की भी तारीफ कि गई।
वर्ष 2018 में वह फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में अभिनेता आमिर खान और महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई दि थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। इसके बाद वे वर्ष 2019 में फिल्म ‘भारत’ में नजर आईं, जिसमें उनके ऑपोजिट सलमान खान थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई।
वर्ष 2021 में उनकी आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है, जिसमें वे अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी। यह फिल्म वर्ष 2021 में दिवाली के अवसर पर 4 नवंबर को रिलीज की जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें :
कैटरीना कैफ का घर, संपत्ति, फीस, कार कलेक्शन ।
आवास | B-09, G-10, मोर्य हाउस
वीआईपी प्लाजा, नई लिंक रोड अंधेरी पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र 400053 (इंडिया) |
संपत्ति
(2021में) |
$6 मिलियन |
फीस | 6 से 7 करोड़ रुपए प्रति फिल्म। |
कार संग्रह |
ऑडी Q7, ऑडी Q3 |
शौक / रुचि | यात्रा करना, शतरंज खेलना, पेंटिंग करना और पुस्तकें पढ़ना। |
कैटरीना कैफ से जुड़े विवाद ।
- वर्ष 2003 में सलमान खान के साथ उनके रिश्तो की अफवाह काफी जोरों पर थी, लेकिन वर्ष 2010 में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद कैटरीना कैफ ने इस बारे में कभी बात नहीं की। सलमान के साथ उन्होंने अपने रिश्ते को पहला सीरियस रिलेशन बताया था। उसके बाद अब तक वे दोनों दोस्त बने रहे। सलमान खान के बारे में कैटरीना ने कहा कि सलमान ही हैं, जिन्होंने मुझमें आत्मविश्वास जगाया और जरूरत पड़ने पर दिशा निर्देश करते रहे।
- अपने पुराने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ उनकी कुछ पर्सनल तस्वीरें इबीसा की यात्रा के दौरान इंटरनेट पर लीक हो गई थी, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना की गई थी।
- फिल्म नमस्ते लंदन की शूटिंग के दौरान कैटरीना कैफ शॉर्ट स्कर्ट में अजमेर शरीफ कि दरगाह पर गई थी। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और इसके कारण भी वे विवादों से घिर गई।
कैटरीना कैफ की पसंदीदा चीजें ।
पसंदीदा अभिनेता | ऋतिक रोशन, लिओनार्डो डी कैप्रियो, जॉनी डेप, रोबर्ट पैटीन्सन |
पसंदीदा अभिनेत्री | पेनेलोप क्रूज़, माधुरी दीक्षित, काजोल |
पसंदीदा क्रिकेटर | राहुल द्रविड़, इरफान पठान |
पसंदीदा गायक / बैंड | रेडियोहेड, म्यूस, कोल्डप्ले |
पसंदीदा भोजन | यॉर्कशायर पडिंग, चीज़ केक, खीर सिन्नामोम रोल्स, स्टीम्ड फिश, लैंप चॉप्स और सलाद, ग्रिल्ड वेजिटेबल्स |
पसंदीदा जगह | लंदन, स्पेन, इटली, दुबई और हवाना |
पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म | उमराव जान, दिल धड़कने दो, तन्नु वेड्स मन्नू रिटर्न्स |
पसंदीदा हॉलीवुड फिल्म |
गोन विथ द विन्ड, और Casablance |
पसंदीदा परफ्यूम | Marcia Rodriguez For Her |
पसंदीदा रंग | सफेद, चमकीला गुलाबी और गुलाबी |
कैटरीना कैफ को मिले पुरस्कार और सम्मान
2004 : फिल्म ‘मैने प्यार क्यों किया’ के लिए ‘स्टारडस्ट ब्रेक थ्रू परफॉर्मेंस अवार्ड’।
2010 : फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के लिए ‘स्टारडस्ट बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड’।
2011 : फिल्म ‘राजनीति’ और ‘तीस मार खान’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड’।
2013 : फिल्म ‘एक था टाइगर’ के लिए ‘पीपल्स चॉइस अवॉर्ड’।
2013 : फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘जब तक है जान’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर कलर्स स्क्रीन अवॉर्ड्’।
कैटरीना कैफ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ।
- कैटरीना कैफ भगवान ने बहुत आस्था रखती है और इसलिए वे अक्सर सिद्धिविनायक मंदिर और माउंट मैरी चर्च जाती है।
- कैटरीना कैफ अभी भी एक ब्रिटिश नागरिक है, और भारत में रोजगार वीजा पर काम कर रही हैं।
- कैटरीना बॉलीवुड जगत में निर्देशक कबीर खान को अपना बहुत अच्छा दोस्त मानती है।
- कैटरीना कैफ संक्रिय रूप से अपनी मां के चैरिटेबल ट्रस्ट रिलीफ प्रोजेक्ट इंडिया से जुड़ी हुई है, जो बेघर बच्चों की सहायता करती है और भ्रूण हत्या के खिलाफ एक मुहिम भी चलाती हैं।
- कैटरीना कभी भी किसी भी स्कूल में नहीं गई क्योंकि उनका बचपन अलग अलग देशों मे बिता और उन्होंने अपनी अधिकांश पढ़ाई अपनी मां और ट्विटर के द्वारा घर पर ही किया।
- बॉलीवुड के शुरुआती दौर में कैटरीना कैफ को काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वर्ष 2007 में अक्षय कुमार के साथ आई उनकी फिल्म नमस्ते लंदन की अपार सफलता के बाद उन्हें फिल्म जगत में बहुत लोकप्रियता मिली।
इन्हें भी पढ़ें :
प्रियंका चोपड़ा की जीवनी ।
परिणीति चोपड़ा की जीवनी ।
हरमनप्रीत कौर की जीवनी ।
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘कैटरीना कैफ’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।