हरमनप्रीत कौर की जीवनी | Harmanpreet Kaur Ki Biography in Hindi

हरमनप्रीत कौर की जीवनी | Harmanpreet Kaur Ki Biography in Hindi

हरमनप्रीत कौर भारत की महिला क्रिकेट खिलाड़ी है, और कुछ दिन पहले हुए क्रिकेट महिला विश्व कप में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम मे एक उभरता सितारा है। 

 

हरमनप्रीत कौर महिला T-20 विश्व कप (T-20 World Cup) में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी है। वे अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जानी जाती हैं। हरमनप्रीत कौर ने अपने खेल से युवा वर्ग को खूब प्रभावित किया है। वर्ष 2012 में उन्होंने भारतीय महिला टीम के लिए T-20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा वे एक दिवसीय मैचों में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी है। 

Advertisement

 

उन्होंने अपनी मेहनत से भारतीय महिला क्रिकेट टीम मे अपनी एक खास जगह बनाई है, और क्रिकेट की दुनिया में भारतीय टीम को एक नया आयाम देने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने कई लड़कियों में क्रिकेट के प्रति रुचि को भी बढ़ाया है।

इन्हें भी पढ़ें :

मिताली राज की जीवनी । 

अरुणिमा सिन्हा की जीवनी ।

प्रियंका चोपड़ा की जीवनी ।

 

वर्ष 2014 में, हरमनप्रीत का भारत रेल के अंतर्गत नौकरी के लगने के बाद से, वे मुंबई शहर आ गई थी।

 

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक सफल बल्लेबाज के तौर पर खेल रही है, और वे एक हरफनमौला (ऑलराउंडर) खिलाड़ी है। 

 

वर्ष 2017 में हरमनप्रीत कौर को क्रिकेट के क्षेत्र में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए ‘मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स’ से अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है।

हरमनप्रीत कौर की जीवनी | Harmanpreet Kaur Ki Biography in Hindi

 हरमनप्रीत कौर की जीवनी | Harmanpreet Kaur Ki Biography in Hindi

 हरप्रीत कौर का प्रारंभिक जीवन : एक नजर में ।

नाम  :   हरमनप्रीत कौर भुल्लर 

जन्म  :   8 मार्च 1989 

जन्म स्थान  :    मोगा, पंजाब (भारत) 

पिता  :   हरमिंदर सिंह भुल्लर 

माता  :   सतविंदर कौर 

भाई/बहन :  दो भाई, दो बहन (कुल चार भाई-बहन)

स्कूलिंग  :    हंस राज महिला विद्यालय, जालंधर

राष्ट्रीयता  :   भारतीय

पेशा  :   क्रिकेटर 

टीम  :   भारतीय महिला टीम 

शैली  :  दाएं हाथ की बल्लेबाज

टीम में जगह  :   बल्लेबाज के रूप में (ऑलराउंडर)

गेंदबाजी शैली  :   दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज

जर्सी नंबर  :   #84

 

 हरमनप्रीत कौर का प्रारंभिक जीवन ।

हरमन हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 में पंजाब मे स्थित मोगा में हुआ। उनके पिता हरमंदर सिंह भुल्लर पेशे से एक जुडिशियल कोर्ट में क्लर्क है। इसके साथ साथ वे एक अच्छे वॉलीबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ी भी है। उनकी माता सतविंदर सिंह एक गृहणी है। 

 

हरमनप्रीत के दो भाई है, और एक छोटी बहन है। 

उनकी बहन हेमजीत सिंह कौर ने अंग्रेजी में स्नातकोत्तर (M.A.) किया है और मोगा के गुरु नानक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। 

 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेट से तब जुड़ी, जब उनका दाखिला ज्ञान ज्योति स्कूल अकादमी में हुआ। इस एकेडमी के कोच रहे कमलदीश सिंह सोढ़ी की नजर हरमनप्रीत पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने हरमनप्रीत को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। लेकिन समस्या यह थी कि, हरमनप्रीत का स्कूल उनके घर से 30 किलोमीटर की दूरी पर था और रोजाना घर से 30 किलोमीटर दूरी तय करके स्कूल जाना और वहां से फिर वापस आना उनके लिए बहुत ही मुश्किल था। तब हरमनप्रीत के, उस समय नए-नए कोच बने कमलदीश सिंह सोढ़ी ने हरमनप्रीत कौर की मुफ्त कोचिंग और एकेडमी में ही ठहरने की व्यवस्था की। 

यहां पर वे कमलदीश सिंह सोढ़ी के सानिध्य में क्रिकेट की बारीकियां सीखने लगी। इस तरह से, हरमनप्रीत अपने शुरुआती कोच कमलदीश सिंह सोढ़ी को ही अपना गुरु मानती है। 

हरमनप्रीत कौर क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग से प्रभावित है। अपने शुरुआती दिनों में हरमनप्रीत अपने छोटे भाई गुरजिंदर भुल्लर और उनके दोस्तों के साथ ही क्रिकेट खेला करती थी

  शिक्षा ।

हरमनप्रीत ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय से पूरी की। इसके बाद इन्होंने ज्ञान ज्योति स्कूल अकैडमी में एडमिशन लिया और यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने हंसराज महिला विद्यालय  से पूरी की।

 

शारीरिक संरचना ।

लंबाई 5 फीट 3 इंच (1.60 मीटर)
वजन 55 किलोग्राम
शारीरिक माप (फिगर) 32- 26 – 32
बालों का रंग काला
आंखों का रंग काला
धर्म सिख
राशि मीन

 

 हरमनप्रीत कौर के करियर की शुरुआत ।

वर्ष 2009 मे, हरमनप्रीत कौर ने अपने करियर कि शुरुआत अपने 20 वर्ष की उम्र में पाकिस्तानी विमेंस टीम के खिलाफ किया। इसके बाद इसी साल मे होने वाले विमेंस क्रिकेट विश्व कप में भी उन्हें खेलने का मौका मिला। इस सीरीज में खेलते हुए उन्होंने एक मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी कि जिसमें उन्होंने मात्र 10 रन ही लुटाए, और उस मैच मे एक अच्छी गेंदबाज साबित हुई।

 

वर्ष 2009 के जुन माह मे उन्होंने अपना T-20 अंतरराष्ट्रीय पदापर्ण  ‘आईसीसी विमेंस वर्ल्ड T-20’ (ICC Womens World T-20) से किया। इस मैच मे उन्होंनें इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला T-20 मैच खेला और काउंटी ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मैच में वे 7 गेंदों में महज 8 रन ही बना पाई। 

 

वर्ष 2012 में हुए ‘विमेन्स T-20 एशिया कप’ (Women’s t-20 Asia Cup) के फाइनल मैच में उन्हे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का मोका मिला। उस समय महिला टीम की तात्कालिक कप्तान मिताली राज और उप कप्तान झूलन गोस्वामी, दोनों ही घायल होने की वजह से मैच से बाहर थी। इसलिए हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला टीम की कप्तानी की कमान सोंपी गई। 

 

इस सीरीज में उन्होंने अपनी कप्तानी का डेब्यू पाकिस्तानी विमेन क्रिकेट टीम के खिलाफ किया। उनकी कप्तानी में भारत महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 81 रनों से हराया और ‘एशिया कप’ अपने नाम किया। 

 

इसके बाद वर्ष 2013 में, हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेश विमेन टूर के लिए एक दिवसीय मैचों में भारतीय महिला टीम का कप्तान चुना गया। बांग्लादेश मे होने वाले इस सीरीज के दूसरे मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपना दूसरा शतक लगाया। इस सीरीज में उन्होंने 97.5 की औसत से कुल 195 रन बनाए, जिनमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। इस सीरीज में उन्होंने औसत गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी लिये थे।

 

इन्हें भी पढ़ें :

मिताली राज की जीवनी । 

अरुणिमा सिन्हा की जीवनी ।

प्रियंका चोपड़ा की जीवनी ।

 

वर्ष 2014 में, आठ महिला क्रिकेटरों को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मोका मिला, जिसमें हरमनप्रीत कौर भी शामिल थी। यह टेस्ट मैच इंग्लैंड विमेन क्रिकेट टीम के विरुद्ध खेला गया था। यह टेस्ट मैच वोर्म्स्ल के सर पॉल गेट्टी ग्राउण्ड स्टेडियम में खेला गया, लेकिन इस टेस्ट मैच में हरमनप्रीत कौर नहीं कुछ खास नहीं कर पाई और केवल 9 रन ही बना सकीं। 

 

वर्ष 2015 के नवंबर माह में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, मैसूर के गंगोत्री ग्लेड क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उन्होंने 9 विकेट लिये। इस टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने पर भारतीय महिला टीम को टेस्ट मैच मे बारिश होने कि वजह से जीत मिली।

 

जनवरी 2016 में, हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज के एक मैच में मात्र 31 गेंदो में 46 रनो की धमाकेदार पारी खेली। यह मैच अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में एक बड़ा स्कोर चेज था। क्रिकेट में उनके अच्छे प्रदर्शन की मदद से भारतीय महिला टीम को जीतने का मौका मिला। 

 

अपने इस शानदार फार्म को बरकरार रखते हुए इसी वर्ष होने वाले महिला T-20 क्रिकेट विश्व कप (t-20 World Cup- 2016) में उन्होंने एक बार फिर से अच्छा प्रर्दशन किया और चार मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट भी झटके। 

 

उसी वर्ष 2016 कि जून में, हरमनप्रीत कौर के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ‘सिडनी थंडर’ ने उन्हे 2016-17 “विमेन बिग बैश लीग चैंपियन” के सीजन के लिए साइन किया। और इस प्रकार, हरमनप्रीत कौर पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी, जिसे किसी विदेशी T-20 फ्रेंचाइजी ने साइन किया था।

 

वर्ष 2017 मे, विमेन क्रिकेट विश्व कप (Women’s Cricket World Cup 2017) में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस सीरीज मे उन्होंने 20 जुलाई को डर्बी मे हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 115 गेंदों में ही 171 रनों की नाबाद पारी खेली।

 

यह स्कोर इस समय भारतीय महिला क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था। पहले स्थान पर किसी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारत की ही महिला खिलाड़ी ‘दीप्ति शर्मा’ है, जिन्होंने 188 रन बनाए थे। 

 

हालांकि किसी विश्वकप के सेमीफाइनल मैच कि पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हरमनप्रीत को ही हासिल है, जिन्होंने करेन रोल्टोन के द्वारा बनाए गए 107 रनों की नाबाद पारी का रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। 

 

हरमनप्रीत कौर 2017 में हुए महिला विश्व कप में फाइनल तक पहुंचने वाली भारतीय महिला टीम में शामिल थी। इस विश्व कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम महज 9 रन से इंग्लैंड से हार गई।

 

वर्ष 2018 में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर ने मात्र 51 गेंदों में 103 रनों की शतकीय पारी खेलकर T20 महिला क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पदार्पण ।

टेस्ट पदार्पण 13 अगस्त 2014, इंग्लैंड के खिलाफ (वर्म्सले में)
वनडे पदार्पण 7 मार्च 2009, पाकिस्तान के खिलाफ (बोराल में)
T20 पदार्पण 11 जून 2009, इंग्लैंड के खिलाफ (टॉन्टो में)
जर्सी नंबर #84 (भारत)

 

 निजी जीवन ।

हरमनप्रीत कौर 32 वर्ष की है, और अब तक अविवाहित है। वह अपने माता पिता के साथ रहती हैं।

 

 व्यक्तिगत जानकारियां ।

अफेयर जानकारी नहीं
बॉयफ्रेंड जानकारी नहीं
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बच्चे नहीं

 

 हरमनप्रीत कौर से जुड़े कुछ विवाद ।

‘विमेन बिग बैश टूर्नामेंट’ में खेलते हुए हरमनप्रीत कौर पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने का आरोप लगा था। उनपर यह आरोप, क्रिकेट से संबंधित सामान को क्षति पहुंचाने के कारण, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.2 के तहत लगाया गया था।

 

 पसंदीदा चीजें ।

पसंदीदा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग
पसंदीदा अभिनेता रणवीर सिंह
पसंदीदा फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे डीडीएलजे
शौक गाने सुनना, ड्राइविंग करना
पसंदीदा खेल क्रिकेट

 

 हरमनप्रीत कौर की उपलब्धियां ।

  • 2009 में अपने 20 वर्ष की उम्र में ही हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला क्रिकेट विश्व कप में वनडे इंटरनेशनल की करियर की शुरुआत की।

 

  • वर्ष 2009 मे, हरमनप्रीत कौर ने ‘आईसीसी T-20 महिला विश्व कप’ (ICC T-20 Women’s World Cup) में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की।

 

  • वर्ष 2012 में हरमनप्रीत कौर को महिला T-20 एशिया कप फाइनल के लिए भारत महिला टीम का कप्तान चुना गया था।

 

  • वर्ष 2013 में हरमनप्रीत कौर को भारत महिला टीम का एक दिवसीय (ODI- One day International) कप्तान कि कमान सोंपी गई, जब भारत बांग्लादेशी महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रहा था।

 

  • वर्ष 2016 के जनवरी माह में उन्होंने 31 गेंदो मे 46 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीतने में मदद की।

 

  • वर्ष 2016 में हरमनप्रीत कौर ‘सिडनी थंडर’ (जो एक विदेशी T-20 फ्रेंचाइजी है) मे शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी। 

 

  • वर्ष 2017 में हरमनप्रीत कौर ने महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 177 रनों की असाधारण पारी खेली।

 

  • महिला विश्वकप के इतिहास में पहली बार हरमनप्रीत कौर की वजह से भारत का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बना।

 

  घरेलू क्रिकेट में ।

टीम लेइसेस्टरशिर विमेन, पंजाब विमेन, रेलवे विमेन और सिडनी थंडर ।
गेंदबाजी शैली दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज
बल्लेबाजी शैली दाएं हाथ की बल्लेबाज 
जर्सी नंबर #45  (सिडनी थंडर)

 

 हरमनप्रीत को मिले सम्मान एवं पुरस्कार ।

वर्ष 2017 में युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा क्रिकेट में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हरमनप्रीत कौर को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इन्हें भी पढ़ें :

मिताली राज की जीवनी । 

अरुणिमा सिन्हा की जीवनी ।

प्रियंका चोपड़ा की जीवनी ।

 

 सोशल मीडिया पर बधाइयाँ ।

भारत के पूर्व खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी ने हरमनप्रीत कौर की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर पेज पर लिखा था कि “हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन शॉट खेले, कौर ने कपिल देव की याद दिला दी। शानदार प्रयास !!”

 

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा की “एक ऐसी पारी, जो जिंदगी भर याद रहेगी। भारतीय टीम के स्कोर में 60 फिसदी से ज्यादा रन आपके। अब सब गेंदबाजों के ऊपर !!”

 

वहीं आर श्रीधर ने लिखा “किसी भी विश्वकप की सबसे बेहतरीन पारी। फिर चाहे वह पुरुष टीम हो या फिर महिला टीम !!”

 

भारत टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने लिखा “42 ओवर में 281 रन का स्कोर शानदार है। हरमनप्रीत कौर ने किसी भी विश्व की अपनी जिंदगी की सबसे यादगार पारी खेली है। शानदार !!”

 

 हरमनप्रीत से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां ।

  • हरमनप्रीत के पिता ही उनके पहले कोच रहे थे।

 

  • वर्ष 2010 में हरमनप्रीत ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था। लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई। उसके 3 साल बाद, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की सिफारिश पर महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें पश्चिमी रेलवे के मुंबई डिवीजन में नौकरी प्रदान की।

 

  • वर्ष 2014 में वे भारतीय रेलवे मे नौकरी लगने के बाद मुंबई चली आई।

 

  • हरप्रीत कौर को क्रिकेट से बहुत ज्यादा लगाव था इसलिए वे लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थीं।

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘हरमनप्रीत कौर’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

 

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *