नेमार की जीवनी । Neymar Junior Ki Biography in Hindi

नेमार की जीवनी । Neymar Junior Ki Biography in Hindi

रहस्य है अपने सपनों पर विश्वास करना,

अपनी क्षमता में, कि आप अपने सितारे की तरह बन सकते हैं!

खोजते रहे, 

विश्वास करते रहें और खुद पर विश्वास ना खोए 

                                                                                                    – नेमार जूनियर ।

Advertisement

 

फुटबॉल की दुनिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद अगर किसी का नाम आता है तो वह है- नेमार जूनियर। नेमार एक बेहतरीन ब्राजीलियन फुटबॉलर है, और उन्होंने फुटबॉल की दुनिया में अपना अलग ही नाम स्थापित किया है। नेमार ने इंटरनेशनल फुटबॉल में के क्षेत्र में वर्ष 2009 में कदम रखा, और उसके दो साल बाद ही वर्ष 2011-12 में उन्होंने अपनी मेहनत से साउथ अमेरिकन फुटबॉलर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम कर लिया। 

नेमार स्पेनिश क्लब ‘एफसी बर्सिलोना’ और ब्राजील राष्ट्रीय टीम के लिए फॉरवर्ड एवं सिंगर के रूप में खेलते हैं। वह राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी हैं। नेमार ने छोटी सी उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था और अपने करियर मे उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्ष 2011 में नेमार को, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए वर्ल्ड सॉकर यंग प्लेयर ऑफ द ईयर और फीफा पुस्कस पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

नेमार के पिता भी एक पेशेवर फुटबॉलर थे, लेकिन घर की आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए अपने फुटबॉल का करियर छोड़ दिया। लेकिन उनके सपने को पूरा किया उनके बेटे नेमार जूनियर ने।

नेमार की जीवनी । Neymar Junior Ki Biography in Hindi

नेमार की जीवनी । Neymar Junior Ki Biography in Hindi

नेमार का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम  :    नेमार डा सिल्वा सेंटोस जुनियर

उपनाम  :   जोइया, ने, नेमारविल्हा, नेमार जूनियर

जन्म  :     5 फरवरी 1992 

जन्म स्थान  :    मोगी दास क्रुजिस, साओ पाउलो (ब्राजील)

माता  : नदीने दा सिल्वा

पिता  : नेमार सेंटोस सीनियर 

पेशा  :    फुटबॉलर

टीम में जगह  :    फॉरवर्ड के रूप में

कोच/ मेंटर  :    रोगेरियो माइकल (ब्राजील टीम)

                      गेरार्ड लोपेज (एफसी बर्सिलोना)

राष्ट्रीयता  :    ब्राजीलियन 

 

प्रारंभिक जीवन ।

नेमार जूनियर का जन्म ब्राजील मे स्थित मोगी दास क्रुजेस (ब्राजील) में नेमार सेंटोस सीनियर और नदीने दा सिल्वा के घर मे हुआ। उनका परिवार एक मध्यमवर्गीय परिवार था। उनके पिता नेमार सीनियर एक पेशेवर फुटबॉलर थे, लेकिन अपने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए अपने पेशेवर करियर को छोड़ दिया था। 

नेमार जूनियर

नेमार जूनियर

नेमार छोटी उम्र से ही दूसरे लोगों के साथ स्ट्रीट फुटबॉल खेला करते थे। जब उनके पिता ने उन्हें इस स्वीट फुटबॉल खेलते हुए देखा तो उन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने में उनकी मदद की। 

इसके बाद वर्ष 2003 में नेमार जूनियर अपनी 11 वर्ष की उम्र में ही ‘सेंटोस एफसी क्लब’ में शामिल हो गए। 

 

करियर की शुरुआत ।

11 वर्ष की उम्र से ही नेमार ने ‘सेंटोस एफसी क्लब’ के लिए खेलना शुरू कर दिया था। इसमें वे अलग-अलग ग्रुप में खेलते हुए अपनी ताकत का परिचय दिया और टीम में आगे बढ़ना जारी रखा। 

आखिरकार, 17 साल की उम्र में उन्हे ‘सैंटोस एफसी क्लब’ की तरफ से उनका पहला कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ।

वर्ष 2009 में अपने 17 साल की उम्र में नेमार ने ‘सेंटोस एफसी कल्ब’ के लिए सीनियर टीम के साथ अपना डेब्यू मैच खेला। इसके बाद वे जल्द ही अपनी टीम में सबसे मूल्यवान स्कोरर में से एक बन गए और बाद में उन्होंने अपनी टीम को ‘लिबर्टाडोरेस कप’ जीताने में मदद की।

नेमार ने अपने क्लब ‘सेंटोस एफसी (FC) क्लब’ के लिए खेलते हुए 103 मैचों में कुल 154 गोल दागे। जब वे 14 वर्ष के थे तो ‘रियल मेड्रिड अकादमी’ द्वारा उन्हें अपनी टीम मे जगह दिया गया, लेकिन अपने पुराने क्लब ‘सेंटोस एफसी (FC) क्लब’ की तरफ से बेहतर वेतन मिलने की वजह से वे इसी क्लब मे वापस रुक गए थे।

दक्षिण अमेरिकी चैंपियनशिप में खेलते हुए उन्होंने वर्ष 2011 केवर्ल्ड कप में बरका के खिलाफ खेला। इस मैच में उनकी टीम को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन लियोनेल मेस्सी और इनिएस्ता के बाद नेमार को इस टूर्नामेंट का तीसरा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। 

नेमार ने वर्ष 2009 में अंडर-17 चैंपियनशिप में ब्राजील का प्रतिनिधित्व करते हुए शुरुआती मैचों में ही जापान के खिलाफ एक स्कोर किया और कुछ इस तरह उनका शुरुआती करियर काफी अच्छे तरीके से आगे बढ़ता चला गया।

 

नेमार जूनियर का अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल करियर ।

दक्षिण अफ्रीका में हुए 2010 के ‘वर्ल्ड कप (World Cup) में खेलते हुए नेमार जूनियर ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। उस समय नेमार केवल 18 वर्ष के थे, और अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए एक गोल भी किया। 

वर्ष 2012 में उन्होंने लंदन में हुए ‘लंदन ओलंपिक’ खेलों में नामित किया गया था, और अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में ले जाने में मदद की। हालांकि मैक्सिको कि टीम ने उनकी टीम को 2-1 से हरा दिया। इसके बाद वर्ष 2013 में ‘एफसी बर्सिलोना’ के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से ठीक पहले नेमार ने स्पेन के खिलाफ फाइनल में एक गोल किया और ब्राजील के साथ कॉन्फ़िगरेशन कप (Configuration Cup) जीता। इस टूर्नामेंट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें टूर्नामेंट का एमवीपी (MVP) का नाम दिया गया। 

नेमार जूनियर ने 18 अगस्त 2013 मे लेवेंटे के खिलाफ खेलते हुए ‘ला-लीगा’ में क्लब के लिए अपने ऑफिशियल शुरुआत की। अपने पहले ही सीजन में नेमार ने 41 मैच खेले और कुल 15 गोल किए। जिसमें से ला-लीगा में 9 गोल, क्लब में एक गोल, चैंपियंस लीग में चार गोल और स्पेनिश सुपर कप में एक गोल किये।

नेमार जूनियर

नेमार जूनियर

इसके बाद नेमार ने अजाक्स के खिलाफ अपने यूसीएल की शुरुआत की, और उसी प्रतियोगिता में उन्हें सेल्टिक के खिलाफ अपने पहले एफसी क्लब कि हैट्रिक मिली। वर्ष 2014-15 का सीजन उनके लिए एक सफल सीजन साबित हुआ। इसमें उन्होंने अपने 50 ऑफिशियल आउटिंग गोल में से 43 गोल के साथ लियोनेल मेस्सी के बाद बर्सिलोना के दूसरे टॉप स्कोरर रहे।

इसमें नेमार 11 गोल के साथ इस कप में टॉप स्कोरर और चैंपियंस लीग में 10 गोल के साथ जॉइंट टॉप स्कोरर रहे, जो कि लियोनेल मेस्सी और रियल मेड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बराबर था। 

वर्ष 2014 फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में ब्राजील कि टीम ने 6ठवें वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया, जिसमें नेमार ब्राजील के मेन स्टार थे। नेमार ने इस टूर्नामेंट में 4 गोल किए। हालांकि, कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में वे घायल हो गए थे और जर्मनी के खिलाफ सेमी फाइनल में नहीं खेल सके।

वर्ष 2015-16 के दौरान नेमार स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ‘यूईएफए (UEFA) सुपर कप’ खेलने से चूक गए थे। लेकिन वर्ष 2015 के ‘फीफा बैलन डी’ऑर’ के लिए उन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया था, जहां वे तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद उन्होंने ‘कोपा डेल रे कप’ फाइनल में सेविला के खिलाफ गोल करके अपनी टीम को लगातार दूसरी बार घरेलू डबल जिताया। नेमार को कोपा अमेरिका के लिए उनकी टीम का कप्तान भी बनाया गया, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

 

शारीरिक संरचना ।

लम्बाई 5 फुट 9 इंच
वजन 64 किलो
बॉडी साइज छाती-   39 इंच 

कमर –  29 इंच 

बायसेप  –  12 इंच

आंखों का रंग  भूरा
बालों का रंग भूरा
राशि कुंभ
धर्म इवेंजलिकल क्रिश्चियन

 

नेमार जूनियर का निजी जीवन ।

नेमार जूनियर अविवाहित है। लेकिन उनकी तीन गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं, जिसमें एलीसाबेथ मार्तिनेज, ब्रुना मर्क्यूजिन, और कैरोलिना डेंटस हैं।

वर्ष 2011 में उनकी गर्लफ्रेंड बनी कैरोलिना डेंटस से उन्हें एक बेटा भी है। जिनका नाम है, डेवी लुक्का डा सिल्वा सेंटोस। हालांकि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी नहीं की है, और वे अविवाहित है। जबकि उनका बेटा डेवी लुक्का डा सिल्वा सेंटोस, नेमार के साथ ही रहता है।

नेमार जूनियर की एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम है- राफेल्ला ब्रेकन।

 

पारिवारिक जानकारियां ।

माता / पिता नदीने दा सिल्वा (माता)

नेमार सेंटोस सीनियर (पिता) 

बहन राफेल्ला ब्रेकन
बेटा डेवी लुक्का दा सिल्वा सैंटोस
वैवाहिक जीवन अविवाहित
गर्लफ्रेंड

एलीसाबेथ मार्तिनेज

ब्रुना मर्क्यूजिन 

कैरोलिना डेंटस

 

 

नेमार की संपत्ति/नेटवर्थ, फीस, कार कलेक्शन, प्राइवेट जेटस्, यॉट (वर्ष 2020-2021मे)।

यह जानकारी 2020-21 में आई एक रिपोर्ट के द्वारा दी गई है।

घर ट्रिपलेक्स होम

फ्लैट

मेनशंस

संपत्ति

(2021में)

$200 मिलियन, (€165 million)
फीस (सेंटोस एफसी कल्ब से) $1.7 मिलियन युरो प्रति वर्ष
मासिक आय 3.07 मिलियन युरो
वार्षिक आय 36.8 मिलियन युरो प्रति वर्ष
स्पॉन्सरशिप

(2020 के अनुसार)

ectronics, DAZN, Electronic Arts, Gillette, MasterCars, Red Bull, TCL, Panasonic, Volkswagen, Claro, Unilever, Santander, Tensy Pe Barrel, Lupo, Ambev
कार संग्रह

Mercedes AGM,

Lamborghini Veneno,

Maserati MC 12,

Koenigsberg CCXR Trevita,

Lykan Hypersport,

Ferrari 458 Italia,

Aston Martin Vulcan,

Audi R 8 Spyder

Audi Q5,

Audi RS7 Sportback,

Porsche PanameraTurbo,

Volkswagen Touareg V8 FSI,

Volvo XC 60

प्राइवेट जेट और हैलीकॉप्टर दो प्राइवेट जेट 

($4 मिलियन और $5मिलियन);

और एक हेलीकॉप्टर ($4 मिलियन) (2013 मे खरिदा)

प्राइवेट यॉर्ट (Yacht) अपने खुद के नाम का की यॉर्ट (Yacht), जिसमें एक डांसिंग फ्लोर और जकूजी भी है।

 

वर्ष 2018 मे, अमेरिकी खेलों की दिग्गज कंपनी ‘नाइके’ (Nike) का कहना था कि, नाइक ने, ब्राजील फुटबॉलर नेमार के साथ काम करना बंद कर दिया है, क्योंकि उनके एक कर्मचारी के खिलाफ ‘यौन उत्पीड़न’ के आरोप में सद्भावना से जांच में सहयोग करने से इंकार कर दिया था।

यह घटना वर्ष 2016 में हुई थी, और ‘नाइके’ (Nike) को इसकी जानकारी वर्ष 2018 में दी गई थी।

हालांकि, ‘नाइके’ (Nike) का कहना था कि, इसकी जांच अनिर्णायक रही। वहीं नेमार के एक प्रवक्ता ने कहा कि, उन्होंने यौन उत्पीड़न से इनकार किया है और किसी व्यवसायिक कारणों से ‘नाइक’ से अलग हो गए  हैं।

 

 

नेमार को मिले पुरस्कार और सम्मान ।

  • 2011  :   वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला।
  • 2011  :    वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गोल करने के लिए फीफा पुस्कस अवार्ड जीता।
  • 2013  :   फीफा फेडरेशन कप में ‘गोल्डन बॉल’ जीता।
  • 2013  :   फीफा कॉनफेडरेशन कप ब्रोंज शू।
  • 2013  :   फीफा कॉनफेडरेशन कप ड्रीम टीम।
  • 2014  :   फीफा वर्ल्ड कप ब्रोंज बूट ।
  • 2014  :   फीफा वर्ल्ड कप ड्रीम टीम ।
  • 2014  :   सांबा गोल्ड।
  • 2015  :   फीफा वर्ल्ड इलेवन ।
  • 2015  :   सांबा गोल्ड।
  • 2014-15  :    इस सीजन में ‘ला-लीगा’ का बेस्ट वर्ल्ड प्लेयर नामित किया गया ।

इसके अलावा नेमार जूनियर ने बहुत सी उपलब्धियां हासिल की है, और इन्हें बहुत से सम्मान से सम्मानित किया गया है।

 

 

नेमार का परोपकारीता के क्षेत्र में बढ़ाया गया कदम कदम ।

नेमार ने Praia Grande शहर के जदीम ग्लोरिया (Jadon Gloria) के इलाको में अपने बचपन के दिनो में कुछ साल बिताए थे। और बाद में नेमार ने वहां Instituto Projeto Mehnat Jr नाम का एक प्रोजेक्ट शुरू किया। इसके तहत, यहां गरीब बच्चों को पढ़ाया जाता है और साथ ही साथ स्पोर्ट्स कि ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस कॉम्प्लेक्स में 2000 से ज्यादा बच्चे और उनका परिवार रहता है।

नेमार ने हाल ही में आए कोविड-19 (covid-19) के दौरान 5 मिलीयन ब्राजीलियन रियल दान के रुप में दिए थे। 

इसके अलावा भी नेमार परोपकारीता के क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं।

 

नेमार जूनियर द्वारा कहे गए कुछ अनमोल वचन

  • जब आप एक सपने को सच कर रहे होते हैं,तो कोई दबाव नहीं होता है !!
  • मैं पैसे से कभी प्रेरित नहीं हुआ ! मैं पैसे की परवाह किए बिना अपने परिवार की खुशी के बारे में सबसे ऊपर सोचता हूं !!
  • रहस्य है अपने सपनों पर विश्वास करना, अपनी क्षमता में कि आप अपने सितारे की तरह बन सकते हैं !!
  • खुद पर विश्वास करते रहे, और खुद पर विश्वास ना खोएं !!
  • यह पल, जिसे हम अभी जी रहे हैं, वह भी बीत जाएगा !
  • हमें आनंद लेना है, जो हम कर सकते हैं उसका आनंद लेना है !!
  • जब हम हार जाते हैं, तो हमें सब कुछ बदलने की जरूरत नहीं है ! लेकिन कड़ी मेहनत करके चीजों को सही करना है !!
  • आपका आखरी निर्णय महत्वपूर्ण नहीं है, भगवान है ! भगवान जानता है कि वह क्या करता है !!
  • व्यक्तिगत रूप से मैं हमेशा सबसे अधिक करना चाहता हूं !!
  • एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में मेरे पैर बहुत सुंदर है !
  • प्रत्येक खिलाड़ी को आराम करने का अधिकार है, ताकि वे खुद को घायल ना करें !!

 

 नेमार जूनियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ।

  1. वर्ष 2011 और 2013 में नेमार जुनियर पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था जिसके लिए उन्हें 1.2 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा था।
  2. वर्ष 2013 में ‘बार्सिलोना एफसी’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले नेमार मेडिकल टेस्ट पास कर रहे थे, फिर डॉक्टर ने उन्हें स्पेनिश फुटबॉल के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए वजन बढ़ाने की सलाह दी थी।
  3. नेमार अपने शुरुआती समय में काफी खुश थे और उनके करिबी दोस्तो में लियोनेल मेस्सी और लुईस सुआरेज भी है।
  4. नेमार अब तक कई खूबसूरत महिलाओं को डेट कर चुके हैं, जिसमें अभिनेत्री बारबरा इवांस और क्लो ग्रेस मोरेट्ज के अलावा कैरोलिन कैपुटो और अन्य कई मॉडल के साथ उनका रिश्ता रह चुका है।
  5. नेमार का सबसे लंबा रोमांस स्टार ब्रूना मरकेजीन के साथ था, जिन्होंने नेमार को धोखा देने की अफवाहों के बाद छोड़ दिया।
  6. नेमार इंस्टाग्राम पर शीर्ष 10 सबसे लोकप्रिय एथलीट की सूची में नौवें स्थान पर है और इंस्टाग्राम पर नेमार को 128 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इसके बारे मे उन्होंने एक बार कहा था कि, “मुझे लगता है कि इंस्टाग्राम मुझे सूट करता है ! लोग जानते हैं, मैं हर समय इसका उपयोग करना पसंद करता हूं !!”

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘नेमार डा सिल्वा सेंटोस जूनियर’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *