मनु भाकर की बायोग्राफी | Manu Bhaker Biography in Hindi

मनु भाकर की बायोग्राफी | Manu Bhaker Biography in Hindi

 

मनु भाकर जीवन परिचय, जीवनी, जीवन सफर, जन्‍म, जाति, परिवार, विवाद, होमटाउन, कमाई, करियर, शिक्षा, कोच, विवाह, पति, विकी । (Manu Bhaker Biography, Life Story, Life Journey, Birth, Caste, Family, Controversies, Hometown, Networth, Career, Education, Boyfriend, Husband, Coach, Wiki in Hindi)

 

मनु भाकर

(Manu Bhaker)

भारतीय महिला निशानेबाज

 

मनु भाकर एक भारतीय स्पोर्ट्स एयर पिस्टल शूटर है। भारत की सबसे कम उम्र की गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। वर्ष 2018 में हुए ISSF वर्ल्ड कप में मनु ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ऐसा करने वाली मनु भाकर भारत की सबसे कम उम्र की महिला शूटर बन गई हैं। इसके साथ मनु भाकर ने 2018 मे ही महज 16 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत को दो गोल्ड मेडल दिलाया है। मनु भाकर को शुटिंग के क्षेत्र मे अपने शानदार प्रदर्शन के लिए वर्ष 2020 में भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Advertisement

अभी हाल ही में अगस्त 2021 में आयोजित टोक्यो ओलंपिक 2021 में भी मनु भाकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। तो आइए जानते हैं, मनु भाकर के जीवन और उनके खेल सफर के बारे में, कि कैसे मनु भाकर ने अपनी छोटी सी उम्र में ये मुकाम हासिल किया है, और वर्ष 2021 में टोक्यो ओलंपिक में उनके प्रदर्शन के बारे में एवं और भी कुछ अन्य रोचक तथ्यों के बारे में :

 

मनु भाकर की बायोग्राफी | Manu Bhaker Biography in Hindi

मनु भाकर की बायोग्राफी | Manu Bhaker Biography in Hindi

 

मनु भाकर का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम  :    मनु भाकर (Manu Bhaker)

जन्म  :   18 फ़रवरी 2002 (आयु 35 वर्ष)

जन्म स्थान  :  झज्जर, हरियाणा (भारत)

पिता  :   रामकिशन भाकर

माता  :   सुमेधा भाकर

गृहनगर :   झज्जर, हरियाणा (भारत)

आवास  :  हरियाणा (भारत)

स्कूलिंग  :  यूनिवर्सल पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल

शिक्षण संस्थान :  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

शैक्षणिक योग्यता  :   

राशि :  कुंभ राशि (Aquarius)

धर्म  :   हिन्दु

राष्ट्रीयता  :   भारतीय

पेशा (Profession) :  भारतीय शूटर खिलाड़ी

इवेंट Event(S) 10m Air Pistol/ 25m Air Pistol shooting

कोच : अनिल जाखड़, जसपाल राणा

सक्रिय वर्ष : वर्ष 200 से अब तक

वैवाहिक स्थिति  :   अविवाहित

पुरस्कार (Award) :   अर्जुन अवॉर्ड

 

इन्हें भी पढ़ें :

गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा की बायोग्राफी ।

अंजू बॉबी जॉर्ज की बायोग्राफी ।

सुमित अंतिल की बायोग्राफी ।

 

मनु भाकर का प्रारंभिक जीवन (Early Life) ।

मनु भाकर का जन्म 18 फ़रवरी 2002 को हरियाणा स्थित झज्जर के गोरिया गांव में हुआ। उनके पिता नाम राम किशन भाकर एवं माँ का नाम सुमेधा भाकर है।

अपनी मां के साथ मनु भाकर।

अपनी मां के साथ मनु भाकर।

मनु के पिता मर्चेंट नेवी में मुख्य इंजीनियर के रूप में कार्यरत है, जबकि मनु की मां सुमेधा भाकर एक स्कूल टीचर है। मनु के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका एक बड़ा भाई भी है, जिनका नाम अखिल भाकर है।

मनु भाकर अपने भाई अखिल भाकर के साथ।

मनु भाकर अपने भाई अखिल भाकर के साथ।

मनु भाकर को बचपन से ही खेलों में बहुत रूचि थी जिसके बाद उन्होंने स्कूल के दिनों में ही टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी जैसे खेलों मे भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

शिक्षा (Education)

मनु भाकर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के झज्जर मे एक स्थानीय स्कूल यूनिवर्सल पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल से पुरी की। यहाँ से उन्होंने 12वी कक्षा तक कि पढ़ाई पूरी की है। अपनी पढ़ाई के दौरान, शूटिंग शुरू करने से पहले मनु भाकर ने 14 साल की उम्र तक अन्य खेलों, जैसे ह्यूएन लैंगलोन (एक मणिपुरी मार्शल आर्ट), साथ ही मुक्केबाजी, टेनिस और स्केटिंग, में अच्छा प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय स्तर पर पदक भी जीते।

उन्होंने ‘थांग ता’ नामक मार्शल आर्ट में भी भाग लिया और राष्ट्रीय स्तर पर पदक भी जीते हैं। जब मनु मात्र 14 साल की थी, तब उन्होंने शूटिंग में भी हाथ आजमाने के बारे मे सोचा था।

मनु भाकर

मनु भाकर

 शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई

से० मी०- 163 Cm

मी०- 1.63 M

फीट इंच- 5’4″

वजन

53 Kg

आंखों का रंग 

काला
बालों का रंग

काला

 

मनु भाकर शूटिंग की शुरुआत (Manu Bhaker shooting)।

स्कूल के दिनों से ही, मनु भाकर ने बॉक्सिंग, स्‍केटिंग, टेनिस और मार्शल आर्टस जैसे खेलो में भाग लिया और राष्‍ट्रीय स्‍तर की स्‍पर्धाओं में कई पदक जीत चुकी है। मनु भाकर को अन्‍य खेलों में भी गहरी रूचि थी। 

एक बार कि बात है, एक दिन मनु अपने पिता के साथ शूटिंग रेंज पर गई। जहाँ उनके पिता ने मनु को शूटिंग करने के लिए कहा, तो मनु ने शूटिंग रेंज में शौकिया तौर पर निशाना लगाकर देखा और अपना पहला शॉट ही बहुत अच्छा लगाया। इसके बाद उन्हें यह खेल भी अच्छा लगने लगा और तभी से मनु ने शूटिंग का भी अभ्यास करना शुरू कर दिया। उन्‍होंने शूटिंग का अभ्यास गोरीया गांव में यूनिवर्सल सीनियर सेकंडरी स्‍कूल की शूटिंग रेंज पर शुरू किया। यह शूटिंग रेंज मनु भाकर के घर से 25 किमी दुर था। लेकिन मनु हर दिन वहाँ जाकर पाँच घंटे तक शूटिंग करती थी।

मनु भाकर

मनु भाकर

ट्रेनिंग एवं कोच (Training & Coach)।

बेटी का निशानेबाजी मे बढ़ती रुचि को देखकर मनु के पिता ने उनके के लिए डेढ़ लाख रूपऐ खर्च करके अपने घर पर ही शूटिंग रेंज बनाया। क्‍योंकी किसी नाबालिग के लिए सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान पिस्‍टल साथ ले जाना अवैघ था, तो इसलिए उनके पिता ने अपने बेटी की ट्रेनिंग के लिए खुद की इंजीनियरींग की नौकरी छोड़ दी। उस समय मनु भाकर की उम्र 18 साल से कम थी, और उनके पिता लाइसेंसी पिस्‍टल के साथ मनु को ट्रेनिंग के लिए छोडने जाने लगे।

मनु भाकर को ट्रेनिंग के लिए राष्‍ट्रीय राइफल एसोसिएशन और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI- Sports Authority of India) द्वारा मदद मिली। साई के अंतर्गत उन्‍हें व्‍यक्तिगत कोच रखने की व्‍यवस्‍था दि गई। जिसमें उन्‍होने जाने-माने शूटर कोच जसपाल राणा से ट्रेनिंग ली।

शूटिंग की प्रैक्टिस के दौरान मनु भाकर।

शूटिंग की प्रैक्टिस के दौरान मनु भाकर।

मनु भाकर के करियर की शुरुआत (Manu Bhaker Career) ।

शूटिंग में ट्रेनिंग करने के बाद वर्ष 2017 में मनु भाकर ने केरल में हुए नैशनल चैंपियनशिप में नौ गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए, एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद इसी वर्ष 2017 में ही आयोजित एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में मनु भाकर ने सिल्वर मेडल जीता।

वर्ष 2018 मे मैक्सिको के गुआदालाजरा में हुए अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट शूटिंग वर्ल्ड कप (International Sport Shooting World Cup) के 10 मीटर की एयर पिस्टल में मनु भाकर ने अलेजांद्रा ज़वाल को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ मनु अंतरराष्ट्रीय शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने वाली भारत की सबसे कम उम्र की एयर शूटर महिला बन गईं।

कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मनु भाकर।

कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मनु भाकर।

 इसके बाद, मनु ने वर्ष 2018 में हुए आईएसएसएफ (ISSF) जूनियर वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए। अपने गोल्ड मेडल जीतने का सफर जारी रखते हुए मनु भाकर ने 2018 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में एक बार फिर से दो गोल्ड मेडल जीतकर एक नया इतिहास बना दिया, और भारत का नाम रौशन किया। 

शूटिंग में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मनु भाकर को वर्ष 2020 मे भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

मनु भाकर हाथ में अर्जुन अवार्ड के साथ।

मनु भाकर हाथ में अर्जुन अवार्ड के साथ।

 

मनु भाकर का टोक्‍यो ओलंपिक 2020 – Manu Bhaker Tokyo Olympic 2020 In Hindi

हाल ही में अगस्त 2021 में आयोजित टोक्‍यो ओलंपिक, मनु भाकर का पहला ओलंपिक था। जिसमें मनु भाकर के पास मौका था इस ओलंपिक में एक बार फिर से स्वर्ण पदक जीतने का। लेकिन इस ओलंपिक में मनु भाकर महिलाओ की 10 मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकी। 

इस अहम मुकाबले में मनु भाकर की पिस्‍टल ने भी उनका साथ नहीं दिया। दूसरी सीरिज के बीच में मनु की पिस्‍टल के इलेक्‍ट्रॉनिक सर्किट में खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से वह ओलंपिक के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई, और उनका ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया। वे महिलाओ की 10 मीटर एयर पिस्‍टल क्‍वालिफिकेशन मुकाबले में 575 अंको के साथ 12 वें स्‍थान पर रही ।

टोक्‍यो ओलंपिक में मनु भाकर की हार का सबसे प्रमुख कारण यह था, कि उनके पिस्‍टल के इलेक्‍ट्रॉनिक ट्रिगर सर्किट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से मनु को बंदूक ठीक करने के लिए प्रतियोगिता से दूर जाने को मजबूर होना पड़ा। उनके पिस्‍टल के क्षतिग्रस्त टुकड़े को बदल दिया गया और 5 मिनट बाद मनु फायरिंग रेंज में वापस आईं। लेकिन 5 मिनट के समय हानि के बाद मनु को अपने बचे हुए 44 शॉट 36 मिनट में पूरे करने थे।

इस परिस्थिति में दबाव में रहते हुए भी मनु ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में जगह बनाने मे असमर्थ रहीं। इसके बाद मिश्रित 10 मीटर पिस्टल शुटिंग में मनु भाकर ने अपने साथी किशोर सौरभ चौधरी के साथ भागीदारी की। इसमे वे दोनों क्वालीफिकेशन के चरण-1 में शीर्ष पर रहने के बाद भी सातवें स्थान पर रहे।

इसके बाद मनु भाकर का टोक्यो ओलंपिक मे अगली प्रतियोगिता 25 मीटर पिस्टल शुटिंग में था, जिसमें वह एक बार फिर से फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। इस तरह से एक उनका पहला ओलंपिक बहुत ही निराशाजनक रहा। लेकिन हमें उम्मीद है कि वह आने वाले समय में अपने हर प्रतियोगिता में वे भारत के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगी और भारत का नाम रोशन करेंगी।

 

मनु भाकर वर्ल्‍ड रैंकिंग – Manu Bhakar World Ranking In Hindi

भारतीय शूटर मनु भाकर वर्तमान में वर्ल्‍ड रैंकिंग में दुसरे स्‍थान पर हैं।

 

मनु भाकर के रिकॉर्ड्स एवं उपलब्धियां (Records & Achievements)।

  • वर्ष 2018 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के एयर शूटिंग पिस्टल में मनु भाकर, स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के एयर शूटिंग पिस्टल में मनु भाकर ने 240.9 अंक का नया कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड बनाया।
  • आईएसएसएफ (ISSF) विश्व कप 2018 में एयर शूटिंग पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी।
  • 2018 में अर्जेंटीना में हुए ब्यूनस आयर्स ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता।
  • 2019 चीन ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपने स्कोर 244.7 के साथ जूनियर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

 

मनु भाकर का घर, संपत्ति, पसंदीदा चीजें, वर्ष 2021 मे (Networth, House, Fees, Favorite things in 2021) |

आवास

हरियाणा भारत
नेटवर्थ (Networth)

$ 1.5 मिलियन डॉलर 

(₹11 करोड़ INR) लगभग

पसंदीदा शूटिंग खिलाड़ी

हिना सिधु एवं जसपाल राणा
पसंदीदा खेल

शुटिंग

पसंदीदा भोजन

नमकीन चावल, चूरमा, गाजर का रायता।
शौक (Hobbies)

आइस स्केटिंग और बंजी जंपिंग करना।

 

इन्हें भी पढ़ें :

गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा की बायोग्राफी ।

अंजू बॉबी जॉर्ज की बायोग्राफी ।

सुमित अंतिल की बायोग्राफी ।

निजी जीवन (Personal Life)

मनु भाकर को खेलों में बहुत रुचि है, और उन्होंने अपने स्कूल के दिनों से ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिस्पर्धाएँ भी जीते है। मनु एक डॉक्टर बनना चाहती हैं। जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया। इस इंटरव्यू में मनु भाकर ने कहा कि, “मैं आज भले ही इंटरनेशनल लेवल की शूटर बन गई हूँ। लेकिन मेरा सपना डॉक्‍टर बनने का है।”

मनु भाकर अपने माता पिता के साथ।

मनु भाकर अपने माता पिता के साथ।

मनु भाकर 19 वर्ष की हैं, और अभी वह अविवाहित हैं। वह अपना पूरा ध्यान अपने खेल प्रतिभा को निखारने में लगा रही हैं।

 

पारिवारिक जानकारियां |

माता-पिता

सुमेधा भाकर (माता) रामकिशन भाकर (पिता) 
भाई/ बहन

अखिल भाकर (बड़ा भाई) 

वैवाहिक स्थिति

अविवाहित
बच्चे

कोई नहीं

बॉयफ्रेंड/ अफेयर

जानकारी नहीं 

 

मनु भाकर से जुड़े विवाद (Controversies) |

  • एयर इंडिया के कर्मचारियों से जुड़ा विवाद।

मनु भाकर ने इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के अधिकारियों की और से परेशान किए जाने का आरोप लगाया था। मनु दिल्‍ली से भोपाल शूटिंग एकेडमी जा रही थी। इसके दौरान उनके पास दो पिस्‍टल और कुछ गोलियां थी, जिस वजह से एयर इंडिया के अधिकारीयों ने उन्‍हें विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी थी।

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर रोके जाने के बाद मनु भाकर ने उस समय के खेलमंत्री किरन रिजिजू और नागरीक उड्डायन मंत्री हरदीप सिंह पूरी को टैग करते हुए अपनी समस्‍या को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसके बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू के हस्‍तक्षेप के बाद मनु भाकर AI437 विमान मे सवार होकर अपनी यात्रा की थी।

 

  • मनु भाकर और हरियाणा के मंत्री अनिल विज के बीच ट्विटर पर विवाद।

यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर और हरियाणा के मंत्री अनिल विज के बीच ट्विटर पर विवाद तब शुरू हुआ जब मनु ने अनिल विज के पुराने ट्वीट को टैग करते हुए सवाल किया था। 

दरअसल, निल विज ने मनु भाकर के यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “हरियाणा सरकार इस गोल्ड के लिए मनु भाकर को ₹2 करोड़ की इनाम राशि देगी। पिछली सरकारों में यह राशि मात्र 10 लाख रु. हुआ करती थी।” 

जिसके बाद मनु ने अनिल विज के पुराने ट्वीट को टैग करते हुए सवाल किया था। जिसमें मनु ने अपने इस ट्वीट में लिखा था कि, “वह इस ट्वीट की पुष्टि करें कि क्या यह सच है, या फिर सिर्फ एक जुमला।” 

मनु भाकर के मुताबिक उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उन्हें इनाम की राशि नहीं मिली है।

 

  • मनु भाकर और जसपाल राणा के बीच विवाद।

ओलंपिक से लगभग तीन महीने पहले नई दिल्ली में मनु भाकर की 25 मीटर पिस्टल इवेंट के दौरान जसपाल राणा सफेद रंग की टीशर्ट पहने नजर आए थे।  इस टीशर्ट पर हाथ से एक संदेश लिखा हुआ था। 

बताया जा रहा है कि यह संदेश मनु भाकर ने खुद अपने हाथ से लिखकर राणा को भेजा था। जिसके बाद जसपाल राणा इवेंट के दौरान यह टीशर्ट पहन कर घूमते हुए नजर आए थे। इस टीशर्ट पर लिखा था- “मिल गई ना खुशी… आपको और अभिषेक को मुबारक हो… अपना इगो मुबारक हो…!!” 

टोक्यो ओलंपिक 2021 में मनु के खराब प्रदर्शन के बाद यह विवाद खबरों में आई। 

 

मनु भाकर को मिले पुरस्कार और सम्मान (Awards and Rewards) |

वर्ष 2020 में मनु भाकर को भारत सरकार के द्वारा प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है।

 

मनु भाकर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Some Interesting Facts) ।

  • शूटिंग करने से पहले मनु भाकर ने बॉक्सिंग, स्‍केटिंग, टेनिस और मार्शल आर्टस जैसे खेलो में भाग लिया और राष्‍ट्रीय स्‍तर की स्‍पर्धाओं में कई पदक जीत चुकी है।
  • वर्ष 2018 को अर्जेटीना की राजधानी ब्‍यूनस आयर्स में आयोजित यूथ ओलंपिक मे मनु भाकर, भारत की ओर से ध्‍वजवाहक रही थी।
  • मनु भाकर ने covid-19 में लोगों की मदद के लिए हरियाणा सरकार को ₹1 लाख का दान दिया है।
  • मनु भाकर कि खेलों में बहुत रुचि है।
  • मनु भाकर के पिता मर्चेंट नेवी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी मां एक स्कूल टीचर हैं।

    अपने पिता के साथ मनु भाकर।

    अपने पिता के साथ मनु भाकर।

मनु भाकर के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

 

प्रश्न : मनु भाकर कौन है ?

उत्तर : भारतीय एयर पिस्‍टल शूटर।

 

प्रश्न : मनु भाकर का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : 18 फरवरी 2002 को।

 

प्रश्न : मनु भाकर की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 19 वर्ष (2021 मे) ।

 

प्रश्न : मनु भाकर वर्तमान में कहां रहते हैं ?

उत्तर : झज्जर, हरियाणा (भारत)।

 

प्रश्न : मनु भाकर की जाति क्या है ?

उत्तर : जाट, हिन्दु

 

प्रश्न : क्या मनु भाकर शराब (अल्कोहल) का सेवन करती हैं ?

उत्तर : ज्ञात नहीं।

 

प्रश्न : क्या मनु भाकर धूम्रपान करती  हैं ?

उत्तर  : ज्ञात नहीं

 

प्रश्न : मनु भाकर की शादी किससे हुई है ?

उत्तर : वे अभी अविवाहित हैं।

 

प्रश्न : मनु भाकर के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : कोई नहीं।

 

प्रश्न : मनु भाकर किस राज्य की है ?

उत्तर : हरियाणा, भारत।

 

प्रश्न : मनु भाकर किससे संबंधित है ?

उत्तर : शुटिंग से।

 

प्रश्न : वर्ष 2021 में मनु भाकर कि नेटवर्थ कितनी है ?

उत्तर : $1.5 मिलियन डॉलर ( ₹11 करोड़ लगभग)

 

प्रश्न : साल 2021 के जूनियर वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में मनु भाकर ने कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर : गोल्‍ड मेडल

 

इन्हें भी पढ़ें :

गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा की बायोग्राफी ।

अंजू बॉबी जॉर्ज की बायोग्राफी ।

सुमित अंतिल की बायोग्राफी ।

 

 आभार ।

 

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘मनु भाकर (Manu Bhakar)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *