राधाकिशन दमानी की बायोग्राफी | Radhakishan Damani Biography in Hindi

राधाकिशन दमानी की बायोग्राफी | Radhakishan Damani Biography in Hindi

 

राधाकिशन दमानी  का जीवन परिचय ,की जीवनी,बायोग्राफी ,शेयर ,परिवार,संपत्ति , परिवार,बच्चे (Radhakishan Damani In Hindi, D’Mart Price List ,Current portfolio, Share list , Company, Radhakishan Damani Portfolio, Family, Net worth)

 

राधाकिशन दमानी

(Radhakishan Damani)

एक भारतीय निवेशक एवं डी मार्ट के संस्थापक।

 

राधाकिशन दमानी एक प्रसिद्ध भारतीय व्यवसायी हैं। उन्होंने ही डिमार्ट (D’Mart) कि स्थापना किया था। राधाकिशन दमानी को भारत का खुदरा राजा कहा जाता है। वे एक व्यापारी और निवेशक दोनों हैं। वह मार्केट स्विंग में ट्रेड करते हैं, और लॉन्ग टर्म वैल्यू मिलने पर निवेश करते है। वह मीडिया और सार्वजनिक समारोहों से बचते हैं।

राधाकिशन दमानी बहुत ही सामान्य और सादा जीवन जीते हैं। वे ज्यादातर समय एक साधारण सफेद शर्ट और एक सफेद पतलून पहनते है, इसलिए लोग उन्हें  ‘मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट’ के नाम से भी जानते हैं।

Advertisement

फ़रवरी 2020 में राधाकिशन दमानी 1.4 लाख करोड़ रूपए के साथ भारत के सबसे धनी व्यक्ति कि सुची मे मुकेश अम्बानी के बाद दूसरे स्थान पर थे। जबकि 19 अगस्त 2021 को, उन्हें ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स द्वारा दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कि सुची मे #98 स्थान दिया गया है, और वर्ष 2021 तक राधाकिशन दमानी चौथे सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं। अप्रैल 2021 में वे ₹1000 करोड़ का सबसे महंगा बंगला खरीदकर भी वे सुर्खियों में हैं। 

राधाकिशन दमानी की बायोग्राफी | Radhakishan Damani Biography in Hindi

राधाकिशन दमानी की बायोग्राफी | Radhakishan Damani Biography in Hindi

तो आइए जानते हैं एक स्टॉक ब्रोकर से लेकर उनके विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल होने तक की कहानी के बारे में:

 

इन्हें भी पढ़ें :

कुमार मंगलम बिरला की जीवनी ।

रतन टाटा की जीवनी ।

गौतम अडानी की जीवनी ।

 

राधाकिशन दमानी का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम  :    राधाकिशन दमानी (Deepika Padukone Singh)

उपनाम  :    मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट

जन्म  :   1 जनवरी 1954 (आयु 35 वर्ष)

जन्म स्थान  :  बीकानेर, राजस्थान

पिता  :   शिवकिशनजी दमानी

माता  :   नाम ज्ञात नहीं।

शिक्षण संस्थान :  मुंबई विश्वविद्यालय

शैक्षणिक योग्यता  :   कॉलेज ड्रॉपआउट (बीकॉम प्रथम वर्ष)

धर्म  :   हिन्दु

जाति :   मारवाड़ी

राष्ट्रीयता  :   भारतीय

पेशा (Profession) :  व्यवसायी, स्टॉकब्रोकर, निवेशक

वैवाहिक स्थिति  :   विवाहित

पत्नी  :  श्रीकांतदेवी राधाकिशन दमानी 

प्रसिद्द (Famous For ) :   सुपरमार्केट चेन D’Mart की स्थापना के लिए।

कुल संपत्ति (Net Worth) :   $20.5 बिलियन (जनवरी 2022 तक-  1.4 लाख करोड़ रुपये)

 

राधाकिशन दमानी का प्रारंभिक जीवन (Early Life) ।

राधाकिशन दमानी का जन्म 1 जनवरी 1954 को राजस्थान के बीकानेर शहर मे एक मारवाड़ी परिवार में हुआ। उनका परिवार एक मध्यम वर्गीय परिवार था। उनके पिता, शिवकिशनजी दमानी, दलाल स्ट्रीट पर एक स्टॉकब्रोकर थे। राधाकिशन दमानी को बचपन से पढ़ाई में मन नहीं लगता था। वे वैसे व्यक्ति नहीं बनना चाहते थे, जिससे उन्हें केवल दो वक़्त की रोटी ही नसीब हो सके, बल्कि वे बड़े होकर एक बहुत ही अमीर व्यक्ति बनना चाहते थे।

आज राधाकिशन दमानी की इच्छा पूरी हो गई है, और वह आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल है। उनके के भाई गोपीकिशन दमानी स्टॉक ट्रेडर और एक निवेशक हैं।

 

 

शिक्षा (Education)

राधाकिशन दमानी को शुरू से ही एकाउंटिंग की पढ़ाई में बहुत रूचि थी, इसलिए अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद, राधाकिशन दमानी ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री के लिए दाखिला लिया, लेकिन वह अपनी पढ़ाई को आगे जारी नहीं रख पाए। उन्होंने अपने कॉलेज के प्रथम वर्ष में ही पढ़ाई छोड़ दी। उनका यह मानना था कि, आज के समय में डिग्री से ज्यादा जरूरी नए विचार है, जिसके द्वारा अपनी पहचान बनाई जा सकती है।

 

राधाकिशन दमानी के सफलता कि कहानी (Radhakrishnan Damani Success Story) ।

कॉलेज छोड़ने के बाद, राधाकिशन दमानी ने अपना खुद का बॉल बेयरिंग का व्यवसाय शुरू किया। जब वे 32 वर्ष के थे तो, उनके पिता का देहांत हो गया। अपने पिता के असामयिक निधन के के बाद राधाकिशन ने बॉल बेयरिंग के अपने इस व्यवसाय को छोड़ दिया, और दलाल स्ट्रीट पर अपने भाई के साथ स्टॉकब्रोकर के रूप में काम करने लगे। जब राधाकिशन ने शेयर बाजार कि दुनिया में कदम रखा, तो उस समय शेयर मार्केट पर मनु मानेक (जिसे कोबरा भी कहा जाता है) के बेयर कार्टेल का राज चलता था। 

भले हीं राधाकिशन दमानी ने एक स्टॉकब्रोकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत किया था, लेकिन इस दौरान उन्होंने बहुत ही जल्द यह समझ लिया था कि, अगर उन्हें बाजार से पैसा कमाना है, तो उन्हें सिर्फ दलाल होने के बजाय बाजार में अपने पैसे का व्यापार करने की जरूरत है। इसके बाद बहुत ही जल्द उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू कर दी। 

वर्ष 1990 तक राधाकिशन दमानी ने शेयरों में अपनी ट्रेडिंग से काफी मुनाफा कमाया। उन्होंने मल्टी-बैगर शेयरों में भी निवेश और होल्डिंग करके बहुत पैसा कमाया। उनके पोर्टफोलियो में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ शेयरों में वीएसटी इंडस्ट्रीज, सुंदरम फाइनेंस, इंडियन सीमेंट और ब्लू डार्ट जैसी कंपनियां शामिल हैं। राधाकिशन दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज में तब निवेश किया, जब इस कंपनी के शेयर का मुल्य 85 रुपये प्रति शेयर था। आज वर्तमान में इस कंपनी के शेयर का मूल्य  3,466 रुपये है। इसके अलावा, इंडिया सीमेंट ने उनके पोर्टफोलियो में +115% का रिटर्न दिया।

उस दौरान 1990 के दशक में हर्षद मेहता घोटाले (स्कैम) के बाद स्टाक मार्केट मे काफी उथल-पुथल मची हुई थी, उस समय हर्षद मेहता ने शेयर बाजार की तेजी पर दांव लगाया था, जबकि राधाकिशन दमानी ने बाजार की गिरावट पर दांव लगाया था। शेयर घोटाले का खुलासा होने के बाद बाजार में जबर्दस्त गिरावट आई, जिससे दमानी ने शेयरों को ‘शॉर्ट-सेलिंग’ करके बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमाया। 

वह एक बहुत ही चालक व्यापारी हैं, और बाजार के विभिन्न उतार-चढ़ावों का उपयोग करके मुनाफा कमाने में विश्वास रखते हैं। वर्ष 1995 में राधाकिशन दमानी ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के आईपीओ में पैसा लगाया जिससे उन्होनें इस स्टॉक से भी मोटा मुनाफा कमाया। इसके बाद उन्होने रीटेल कारोबार में उतरने के बारे में सोचा, और D-Mart की स्थापना की। 

राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी को उन्हें स्टॉक मार्केट का गुरु मानते हैं, क्योंकि बहुत कम समय में राधा किशन दमानी ने शेयर बाजार में अपनी पहचान बना ली थी।

 

D-mart के स्थापना की कहानी (Story of D’Mart)।

वर्ष 1999 में राधाकिशन दमानी ने नेरुल में एक सहकारी विभाग के स्टोर, ‘अपना बाज़ार’ स्टोर की फ्रेंचाइजी खरीदी। लेकिन अपने व्यावसायिक मॉडल के अनुसार यह व्यवसाय उनके Business Model मे काम नहीं आया और उन्होंने वो काम बंद कर दिया। उसके बाद वे युएस (US- United State) चले गए और वहां जाकर उन्होंने वॉलमार्ट (Walmart) के बिजनेस मॉडल को समझा। इसके बाद उन्होंने अपनी हाइपरमार्केट श्रृंखला शुरू करने के लिए वर्ष 2000 में स्टॉक मार्केट छोड़ दिया।

वर्ष 2002 मे राधाकिशन दमानी ने पवई में D’Mart का अपना पहला स्टोर स्थापित किया। D-Mart एक सुपर मार्ट है। उन्होंने पहले अपने एक ही स्टोर से मुनाफा कमाया, और फिर धीरे-धीरे अपने इस Business को आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने बहुत ही संयम से काम लिया, और 8 सालो मे, वर्ष 2010 तक पुरे देशभर मे D’Mart चेन के 25 स्टोर स्थापित किया। इसके बाद यह कंपनी तेजी से बढ़ती चली गई। 

राधाकिशन दमानी ने अपने बिजनेस को इस स्तर पर बढ़ाया कि, वर्ष 2010 से लेकर वर्ष 2021 तक आज देशभर के 11 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में कंपनी के 238 स्टोर्स हैं। जिसमे से 80% स्टोर, राधाकिशन दमानी के खुद का स्टोर है। मतलब कि, D’Mart के ज्यादातर स्टोर किराए पर नहीं है। सभी स्टोर कंपनी के अपने स्टोर हैं। इस कंपनी का जोर मार्जिन के बजाय वॉल्यूम पर रहता है।

आज राधाकिशन दमानी के D’Mart कंपनी कि वेल्यू 2 लाख करोड़ से भी ज़्यादा कि है, और वर्तमान मे वे भारत के पांच सबसे ज़्यादा अमीर व्यक्तियों कि सुची में शामिल हैं।

डीमार्ट को संचालित करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट् मार्च 2017 में लिस्ट कि गई, और पिछले 4 सालों में इस कंपनी ने अपने इश्यू प्राइस से 1000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। डी मार्ट के शेयर ₹295-₹299 रुपये के प्राइस बैंड पर जारी किए गए थे। यह शेयर 604 रुपये पर लिस्ट हुआ और एक ही दिन में निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया था। 

लिस्टिंग के समय कंपनी का मार्केट कैप 40,000 करोड़ रुपये से भी कम था। लेकिन वर्तमान समय में D’Mart का मार्केट कैप 235,906.59 करोड़ रुपये का बन चुका है। पिछले चार सालों में कंपनी का बाजार पूंजीकरण छह गुना तक बढ़ चुका है। यह देश की 17वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है, और यह मारुति जैसी दिग्गज कंपनियों से भी आगे है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स में दमानी परिवार के 80% शेयर हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें :

कुमार मंगलम बिरला की जीवनी ।

रतन टाटा की जीवनी ।

गौतम अडानी की जीवनी ।

 

 

राधाकिशन दमानी के स्टॉक्स (stock holding 2021 )

स्टॉक का नाम होल्डिंग % शेयर का मूल्य
Avenue Supermarts 65.2% Rs.224,747cr
India Cements 21.14% Rs.1,402cr
VST Industries 32.3% Rs.1,869cr
Sundaram Finance 2.4% Rs.646cr
Metropolis Healthcare 1.6% Rs.218cr
Trent Ltd 1.5% Rs.626cr
3M India Ltd 1.5% Rs.434 cr
Blue Dart Express 1.5% Rs.227cr
United Breweries 1.2% Rs.556 cr

 

D’mart कि मार्केट पॉलिसी क्या है, और आखिर इतना सस्ता समान क्यों बेचती है ?

D’mart को अपने सामान पर दो तरह के Discount मिलते हैं। जिसके कारण वह अपने ग्राहकों को इतना सस्ता माल बेच पाता है। तो आइए जानते हैं, D-Mart आखिर इतना सस्ता सामान बेचकर भी कैसे अपना मुनाफा कमाती है :

राधाकृष्ण दमानी मार्केट स्ट्रेटजी को समझते हुए, इसे अपने बिजनेस में भी अप्लाई करते हैं, जिसकी वजह से D’Mart अपने ग्राहकों को सस्ता सामान उपलब्ध कराने के बाद भी मुनाफा होता है। जैसा कि हम सब जानते हैं d-mart को दो तरह के डिस्काउंट मिलते हैं :

 

Discount 1 –

यदि आप कोई एक सामान खरीदते हैं, तो आपको कोई डिस्काउंट नहीं मिलता, लेकिन वही सामान ज्यादा मात्रा में खरीदने पर आपको कुछ डिस्काउंट जरूर मिलता है। ठीक वैसे ही D’Mart भी अपने माल को Bulk में ख़रीदता है, जिसकी वजह से उन्हें सामान कि खरिद पर एक बड़ा Discount मिलता है।

 

Discount 2

D-mart अपने सामान की खरीद पर उसका भुगतान करने के दौरान ‘रोकड़-बाद’, यानी की अगर आप निश्चित समय में अपने बिल का भुगतान करते हैं तो आपको आपके बिल भुगतान पर भी एक बड़ा Discount मिलता है।  D’Mart भी यही तकनीक अपनाता है, जिससे कंपनी को Bulk Discount के साथ-साथ Cash Discount भी मिल जाता है। 

 

D-mart की मार्केटिंग स्ट्रेटजी क्या है?

D-Mart ने बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा रिटर्न दिया है। जिसका कारण है, D-Mart की मार्केट-स्ट्रेटजी। तो आइए समझते हैं D-Mart की मार्केट-स्ट्रेटजी क्या है, और यह कैसे काम करती है।

  • D’Mart अपने स्टोर को लीज पर खोलने की जगह हमेशा खुद के स्टोर खोलने पर जोर देती है। जिससे कंपनी के हर महिने का एक मोटा किराया बच जाता है, जिसे कंपनी अपने दूसरे स्टोर खोलने में खर्च करती है।
  • D’Mart अपने स्टोर में Manufacturer से रैक का भी रेंट लेता है। जिसकी वजह से कंपनी को अपने स्टोर से अतिरिक्त मुनाफा मिलता है।
  • D’Mart अपने स्टोर के Interior पर कम से कम खर्च करता है। 
  • D’Mart अपने स्टोर में कम से कम Billing Counter लगाता है, जिससे मशीनरी मैं लगने वाला खर्च और उसे ऑपरेट करने के लिए एक अतिरिक्त आदमी का खर्च दोनों कम हो जाता है।
  • D’Mart अपने स्टोर हमेशा रिहायशी इलाकों से थोड़ा दूर लगाता है, जिससे कंपनी को अपने स्टोर के लिए जमीन सस्ती दरों पर मिल सके। 
  • D’Mart हमेशा मध्यम वर्गीय परिवार और गरीब तबके के परिवार के लिए मार्केट स्ट्रेटजी तैयार करता है, जिनके लिए पैसो का महत्व समय से ज़्यादा हो। क्योंकि रिहायशी इलाकों से दूर होने के बाद भी स्टोर मे सस्ती दरों पर सामान मिलने के कारण उनके कस्टमर उनके स्टोर पर जरूर आएंगे।

राधाकिशन दमानी धीरे चलने और दूर तक चलने वाली नीति में विश्वास रखते हैं। इसलिए वे इन तीन मूल बातो का बहुत अच्छे से समझते हैं, जो एक व्यापारी के लिए बहुत जरुरी होता है। यह मूलतः तीन बाते है, जो डी मार्ट को सफलता दिलाने में ध्यान में रखी गई है- पहला है- ग्राहक, दूसरा- विक्रेता और तीसरा है- कर्मचारी।

 

राधाकिशन दमानी का घर, संपत्ति, कार कलेक्शन- वर्ष 2022 मे (Networth, House, Fees, Car Collection in 2022) |

कुल संपत्ति (Net Worth 2022):  $20.5 बिलियन

कुल संपत्ति रुपयों में  :          1.4 लाख करोड़ रुपये

राधाकिशन दमानी ने हाल में देश में सबसे महंगा घर खरीदा है। मीडिया कि माने तो राधाकिशन दमानी ने अप्रैल 2021 मे दक्षिण मुंबई के आलीशान इलाके के मालाबार हिल्स में 1,001 करोड़ रुपये का घर खरीदा है। दमानी ने अपने छोटे भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर यह प्रॉपर्टी खरीदी है। तीन-मंजिला यह  बंगला ‘मधुकुंज’ नारायण दाभोलकर मार्ग पर 1.5 एकड़ से भी अधिक एरिया में फैला है। रेडी रेकनर रेट के आधार पर इसकी मार्केट प्राइस 724 करोड़ रुपये है। दमानी के फैमिली ऑफिस ने इस आलीशान बंगले के लिए स्टांप ड्यूटी के तौर पर 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

 

निजी जीवन (Personal Life)

राधाकिशन दमानी का विवाह श्रीकांतदेवी राधाकिशन दमानी से हुआ है। इस दमानी दंपत्ति की तीन बेटियां- मंजरी दमानी चांडक, ज्योति काबरा और मधु चांडक हैं।

उनकी एक बेटी मंजरी चांडक, एवेन्यू सुपरमार्ट्स की डायरेक्टर हैं। जबकि उनकी दुसरी बेटी ज्योति काबरा भी एक व्यापारी हैं। 

 

पारिवारिक जानकारियां |

पिता शिवकिशनजी दमानी
पत्नी श्रीकांतदेवी राधाकिशन दमानी
बच्चे तीन बेटियां- मंजरी दमानी चांडक 

ज्योति काबरा 

मधु चांडक

भाई/ बहन भाई- गोपीकिशन दमानी (निवेशक)

 

राधाकिशन दमानी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Some Interesting Facts) ।

  • राधाकिशन दमानी का जन्म बीकानेर के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था।
  • राधाकिशन दमानी के पिता शिव किशन जी दमानी भी एक स्टॉक ब्रोकर थे। जबकि उनके भाई गोपी किशन दमानी भी एक निवेशक है।
  • राधाकिशन दमानी d-mart की स्थापना की है।
  • राधाकिशन दमानी ने अपने करियर की शुरुआत स्टॉकब्रोकिंग से की। इसके बाद उन्होंने ट्रेडिंग करना शुरू किया और बाद में वह एक व्यवसायी के रूप में उभरे।
  • भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला उन्हें स्टॉक मार्केट का गुरु मानते हैं।
  • राधाकिशन दमानी की तीन बेटियां हैं और वह तीनों ही एक सफल व्यवसायी और निवेशक हैं।
  • राधा किशन ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।

 

राधाकिशन दमानी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : राधाकिशन दमानी कौन है ?

उत्तर : निवेशक और डी मार्ट के संस्थापक।

 

प्रश्न : राधाकिशन दमानी का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : 1 जनवरी 1954 को।

 

प्रश्न : राधाकिशन दमानी की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 68 वर्ष (2022 मे)।

 

प्रश्न : क्या राधाकिशन दमानी धूम्रपान करते  हैं ?

उत्तर  : ज्ञात नहीं

 

प्रश्न : राधाकिशन दमानी की शादी किससे हुई है ?

उत्तर : श्रीकांतदेवी राधाकिशन दमानी से

 

प्रश्न : राधाकिशन दमानी के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : तीन बेटियां।

 

प्रश्न : राधाकिशन दमानी किस राज्य की है ?

उत्तर : बीकानेर, भारत 

 

प्रश्न : राधाकिशन दमानी किससे संबंधित है ?

उत्तर : उद्योग जगत और निवेश से।

 

प्रश्न : वर्ष 2022 में राधाकिशन दमानी कि नेटवर्थ कितनी है ?

उत्तर : $20.5 बिलियन डॉलर ( ₹1.4 लाख करोड़)

 

प्रश्न : राधाकिशन दमानी की कंपनी का क्या नाम है ?

उत्तर : राधाकिशन दमानी की कंपनी का नाम  Bright Star Investments Private Limited है।

 

इन्हें भी पढ़ें :

कुमार मंगलम बिरला की जीवनी ।

रतन टाटा की जीवनी ।

गौतम अडानी की जीवनी ।

 

 आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘राधाकिशन दमानी (Radhakrishnan Damani)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *