राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की उम्र में निधन। शेयर मार्केट की दुनिया में बिग बुल कहे जाते थे राकेश झुनझुनवाला।

राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की उम्र में निधन। शेयर मार्केट की दुनिया में बिग बुल कहे जाते थे राकेश झुनझुनवाला।

राकेश झुनझुनवाला की जीवनी | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय | Rakesh Jhunjhunwala biography in hindi

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय (राकेश झुनझुनवाला, विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, शेयर मार्केट, दलाल स्ट्रीट, शादी, मृत्यु, नेटवर्थ) | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi [Rakesh Jhunjhunwala, Wiki, Birth, Education, Family, Career, Share Market, Dalal Street, marriage, Death, Net worth]

Advertisement

 

राकेश झुनझुनवाला । Rakesh Jhunjhunwala

भारतीय निवेशक ।

एप्टेक लिमिटेड व हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट के चेयरमैन।


राकेश झुनझुनवाला भारतीय निवेशक हैं और भारत मे शेयर बाजार के बादशाह के रूप में जाने हैं। उन्होंने ₹5000 के निवेश के साथ शेयर मार्केट में कदम रखा था और वे अब तक इससे करोड़ों-अरबों रुपए का मुनाफा बना चुके हैं। उन्हें भारत का “वारेन बफेट” भी कहा जाता हैं। 

शेयर मार्केट कि दुनिया में इनका नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। बड़े बड़े निवेशक भी शेयर खरीदते समय उनकी तरफ देखते हैं और इस क्षेत्र में कार्य कर रहे बहुत से लोग उन्हें अपना आदर्श और निवेशक गुरु मानते हैं। 

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) 5 जुलाई 2021 को अपना 61वाँ जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में 36वां साल भी पूरा कर लिया। 

फोर्ब्स कि माने तो, जुलाई 2021 तक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala net worth) $6.1 बिलियन (करीब 45,351 करोड़ रुपए) से भी ज्यादा दौलत के मालिक हैं। वर्ष 2021 तक, उनका सबसे बड़ा निवेश टाइटन कंपनी में है, जिसकी कीमत ₹7,294.8 करोड़ है।

 

राकेश झुनझुनवाला की जीवनी | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi

राकेश झुनझुनवाला की जीवनी | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi

राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की उम्र में हुआ निधन | Rakesh Jhunjhunwala Death

राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह, यानी, 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया। वे 62 वर्ष के थे। शेयर मार्केट की दुनिया में उन्हें बिग बुल कहा जाता था। उन्होंने ₹5000 से शेयर मार्केट में कदम रखा था और 43.93 हजार करोड़ से भी ज्यादा कि संपत्ति बनाई थी। पिछले हफ्ते ही उन्होंने ‘ आकासा ‘ एयरलाइंस के साथ एविएशन सेक्टर में कदम रखा था।

 

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम : राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)

उपनाम  : द बिग बूल, द किंग ऑफ दलाल स्ट्रीट

जन्म  : 5 जुलाई 1960

जन्म स्थान : मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)

पिता : राधेश्याम झुनझुनवाला

माता  : उर्मिला झुनझुनवाला

आवास : मुम्बई, महाराष्ट्र (भारत)

शिक्षा : इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (भारत)

शैक्षणिक योग्यता  : बी.कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) की डिग्री।

राष्ट्रीयता :  भारतीय

धर्म : हिन्दू

जाति : मारवाड़ी

पेशा : व्यवसायी (Businessman)

व्यवसाय (Business) :  निवेशक, व्यापारी, व्यवसायी, चार्टर्ड एकाउंटेंट

Company : Aptech limited और Hungama Digital Media Entertainment के चेयरमैन

पत्नी : रेखा झुनझुनवाला

बच्चे : तीन बच्चे।

 

इन्हें भी देखें 

मुकेश अंबानी की जीवनी ।

शिव नाडर की जीवनी ।

एलन मस्क की जीवनी ।

 

राकेश झुनझुनवाला का प्रारंभिक जीवन ।

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई मे हुआ। वे मारवाड़ी परिवार से आते हैं। उनके पिता का नाम राधेश्याम झुनझुनवाला है, और माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला है। उनके पिताजी भारत सरकार के आयकर विभाग में ऑफिसर थे, और वे शेयर मार्केट में निवेश भी करते थे। जबकि उनकी माता एक ग्रहणी थी।

उनके पिता अकसर अपने दोस्तों से शेयर मार्केट के बारे मे चर्चा करते रहते थे. जब उनके पिता शेयर मार्केट के बारे में अपने दोस्तों से बात करते थे तब राकेश ये सारी बातें सुनते थे और फिर एक दिन उन्होंने अपने पिताजी से पूछा कि शेयर बाजार में भाव किस प्रकार ऊपर-नीचे होते हैं। 

इसका जवाब देते हुए उनके पिताजी ने उन्हें अखबार पढ़ने की सलाह दी। शेयर बाजार कि दुनिया मे यह उनका पहला पाठ था।

 

शिक्षा ।

राकेश झुनझुनवाला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सामान्य स्कूल से पूरी की उसके बाद उन्होंने कॉमर्स के क्षेत्र में प्रवेश किया और सिडेनहैंम कॉलेज, मुंबई से कॉमर्स विषय में स्नातक कि डिग्री हासिल करने के बाद वर्ष 1985 में उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से सीए कि पढ़ाई पुरी की।

 

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निजी जीवन ।

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का नाम रेखा झुनझुनवाला है। उन्होंने 22 फरवरी 1987 को रेखा झुनझुनवाला से शादी की, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं। जिनका नाम- आर्यमान झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला (बेटा) एवं निष्ठा झुनझुनवाला (बेटी) हैं।

 

 पारिवारिक जानकारियां ।

माता/ पिता   राधेश्याम झुनझुनवाला (पिता)

   उर्मिला झुनझुनवाला (माता)

पत्नी           रेखा झुनझुनवाला
बेटा/बेटी    आर्यमान झुनझुनवाला और

   आर्यवीर झुनझुनवाला (बेटा)

     निष्ठा झुनझुनवाला (बेटी)

भाई/ बहन   राजेश झुनझुनवाला (बड़ा भाई)

       सुधा गुप्ता (बड़ी बहन)

    नीना सांगानेरिया (छोटी बहन) 

 

राकेश झुनझुनवाला के करियर की शुरुआत ।

सीए (CA) पूरा करने के बाद उन्हें शेयर बाजार में जाने की इच्छा हुई तो उन्होंने अपने पिताजी शेयर बाजार में जाने की इच्छा जाहिर की। 

इसपर उनके पिताजी ने उनसे कहा कि,  ‘मै तुम्हें इस चीज के लिए पैसे नहीं दूंगा, और तुम अपने दोस्तों से भी इसके लिए कोई पैसे नहीं लोगे। तुम स्वयं कमाकार अपने पैसे से व्यापार करो।’

इसके बाद राकेश झुनझुनवाला ने वर्ष 1985 में ₹5000 के साथ शेयर बाजार में कदम रखा। उन्होंने अपना ₹5000 का पहला निवेश किया और वर्ष 1986 में अपना पहला मुनाफा कमाया।

इसके बाद उन्होंने टाटा कंपनी के शेयर 43 रू प्रति शेयर के हिसाब से 5000 शेयर खरीदे थे। और इसके तीन महीने बाद हीं उन्होंने अपने शेयर 143 रू के प्रति शेयर के भाव से बेच दिए। इसके साथ ही राकेश ने वर्ष 1986 से 1989 के बीच 2 से 2.5 करोड़ रू का मुनाफा कमाया था।

इसके बाद उन्होने ‘सेसा स्टारलिट कंपनी’ के एक करोड़ रू के चार लाख शेयर खरीदे। जिसमें उन्होंने ढाई लाख के शेयर 60 से 65 रू कि दर से और एक लाख अन्य शेयर 150-175 रू के दर पर बेचे। इस निवेश से भी उन्होंने बहुत मुनाफा कमाया। 

वर्ष 2003 में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में निवेश किया। जिसमे उन्होंने ₹ 3 के भाव पर 6 करोड़ शेयर  खरीदे, जो वर्ष  2018 में बढ़कर एक शेयर का भाव 876 रू हो चुका था, और वर्ष 2021 में इस कंपनी के 1 शेयर का मूल्य 2504 रुपए हो चुके हैं।

वर्ष 2014 में ही राकेश झुनझुनवाला का इस कंपनी में 2100 करोड़ रुपये का निवेश था, और उस समय वे हर दिन 35 लाख रू प्रति घंटा कमा रहे थे।

वर्ष 2021 तक, उनका सबसे बड़ा निवेश टाइटन कंपनी में है, जिसकी कीमत ₹7,294.8 करोड़ है।

आज राकेश झुनझुनवाला ‘एप्टेक लिमिटेड’ व ‘हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट’ (Aptech limited और Hungama Digital Media Entertainment) के चेयरमैन है, और साथ ही 11 कंपनियों के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर का भी हिस्सा हैं। 

 

राकेश झुनझुनवाला का घर, नेटवर्थ, संपत्ति, कार कलेक्शन। (वर्ष 2021मे)

यह जानकारी October 2021 में आई एक रिपोर्ट के द्वारा दी गई है।

आवास  प्लाजो (Palazzo), लिटिल गिब्स रोड, मालाबार हिल,

मुम्बई, महाराष्ट्र (भारत)

नेटवर्थ

(जुलाई 2021)

$6.1 बिलियन (करीब 45,351 करोड़ रुपए) 
आय का स्रोत Businesses
कार संग्रह Mercedes Benz S class
शौक / रुचि पढ़ना और फूड शो देखना।

 

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) से जुड़े विवाद ।

राकेश झुनझुनवाला के खिलाफ 28 जनवरी 2020 तक इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में जांच चल रही थी, जिसे जुलाई 2021 तक, सेबी ने सुलझा लिया है।

 

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पसंदीदा चीजें ।

पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान
पसंदीदा अभिनेत्री वहीदा रहमान
पसंदीदा भोजन डोसा

 

इन्हें भी देखें 

मुकेश अंबानी की जीवनी ।

शिव नाडर की जीवनी ।

एलन मस्क की जीवनी ।

 

राकेश झुनझुनवाला के द्वारा दिए गए शेयर मार्केट के बारे में कुछ टिप्स ।

राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का बिग बुल कहा जाता है, और बड़े बड़े निवेशक भी उनका अनुसरण करते हैं। शेयर मार्केट के बारे में वे कहते हैं कि… 

#1). शेयर बाजार सुप्रीम है, यानी कि सबसे ऊपर है। वह कहते हैं कि अगर आप बाजार को सुप्रीम नहीं मानोगे तो अपनी गलतियों से सीख नहीं पाओगे। आपने ऐसे बहुत से लोग देखे होंगे जो शेयर बाजार में नुकसान होने पर अपने फैसले को गलत कहने के बजाय शेयर बाजार को भला-बुरा कहने लगते हैं। जो लोग शेयर बाजार को सुप्रीम नहीं मानते, वह कभी शेयर बाजार से अच्छा पैसा नहीं बना पाते हैं।

#2). शेयर बाजार में निवेश करने वाले बहुत से लोग इस चक्कर में रहते हैं कि कोई टिप मिल जाए। वह तो ऐसा भी करते हैं कि जिस शेयर में बड़े-बड़े निवेशक पैसा लगाते हैं, उसी में वह भी पैसा लगा देते हैं। राकेश झुनझुनवाला कहते हैं कि, खुद से रिसर्च करें और स्टॉक टिप्स से हमेशा बचकर रहें। वह कहते हैं कि उन्होंने किस कंपनी में पैसा लगाया है, इसके बारे में उनकी पत्नी को भी पता नहीं रहता, तो फिर लोगों को कैसे पता चलेगा। उनका कहता है कि ऐसी खबरों में से 99 फीसदी तो गलत होती हैं। वहीं झुनझुनवाला चेताते हुए कहते हैं कि अगर कल को कुछ गड़बड़ हुआ तो वह शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएंगे, लेकिन उनके नक्शे कदम पर कंपनी में घुसे दूसरे निवेशकों को जब तक गड़बड़ी समझ आएगी, हो सकता है देर हो जाए।

#3). राकेश झुनझुनवाला कहते हैं कि, गलती होने से कभी मत डरो। शेयर बाजार में पैसा लगाने में कई फैसले करने होते हैं, और फैसला लेने में कई बार गलती भी हो जाती है। गलतियों से सीखना चाहिए और फिर फैसला लेने चाहिए। शेयर बाजार में अगर आप गलती करने से डरेंगे तो फैसला नहीं ले पाएंगे। झुनझुनवाला से भी गलतियां होती हैं। उन्होंने एक कंपनी में पैसा लगाकर करीब 150 करोड़ रुपये का नुकसान किया था, जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया था।

#4). छोटी अवधि में ही मुनाफा कमाने के बजाए निवेश को कई गुना बढ़ने के लिए समय देना चाहिए। बाजार में पैसे को मेच्योर होने का समय दें, थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ेगा, लेकिन रिटर्न निश्चित मिलेगा।

#5). बाजार महिलाओ की तरह है – हमेशा कमांडिंग , रहस्यमय, अप्रत्याशित और अस्थिर।

#6). राकेश झुनझुनवाला कहते हैं कि कंपनी के शेयर की कीमत यह तय नहीं करती कि आपको उसमें निवेश करना चाहिए या नहीं। बल्कि कंपनी की वैल्यू ज्यादा महत्व रखती है।

#7). किसी शेयर में सिर्फ इसलिए पैसा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि, दूसरे उसमें पैसा लगा रहे हैं। क्योंकि, दूसरे शायद नुकसान उठाने में सक्षम होंगे, लेकिन आप नहीं।

#8). बिना जांचे-परखे अपनी मेहनत की कमाई को कभी भी स्टॉक में न डाले, और कभी भी तरह-तरह के फालतू स्टॉक टिप्स के अनुसार निवेश न करे।

#9). निवेश करते समय सबसे बड़ी बात, निवेशक का खुद पर भरोसा होना बहुत जरुरी है!

#10). शेयर मार्केट में निवेश बैंकों की तरह हमेशा सुरक्षित नहीं होता. यहां बड़ा रिटर्न है तो रिस्क भी है। इसलिए जरूरी है कि आप कंपनी की पूरी जानकारी लेने के बाद ही पैसा लगाएं।

#11). आपके पास निवेश करने के लिए अच्छी रकम हो सकती है। लेकिन, जरूरी नहीं कि आप सारा पैसा एक बार में निवेश कर दें। मुनाफा कमाने की चाह अच्छी है, लेकिन नियम यह कहता है कि थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्टमेंट ही बेहतर रिटर्न की गारंटी देता है।

 

राकेश झुनझुनवाला के विचार (Ideology) ।

  • “जो भी आप कर सकते है या सपना देख सकते है, इसे शुरू करे. साहस में प्रतिभा, शक्ति और जादू होता है!”
  • “यदि आपको किसी बात में संदेह है तो अपने दिल की सुनो !!”
  • ” मैंने दुनिया को अपनी शर्तों पर जिया है . मैं वही करता हूं जो मुझे अच्छा लगता है . मैं जो करता हूं उसका आनंद लेता हूँ !!”
  • ” मेरे पास लोगों की सोच से बहुत कम है , लेकिन मेरी जरूरत से कहीं ज्यादा है !!”
  • ” लड़ने की भावना पैदा करें  – बुरे को अच्छे के साथ ले !!”
  • मैं स्वभाव से आशावादी हूं और गलत होने का अधिकार सुरक्षित रखता हूं !!”
  • ” मैं पैसे खोने से नहीं डरता , मुझे खट्टे रिश्तों से डर लगता है !!”
  • हमेशा ज्वार के खिलाफ जाओ – जब दूसरे बेच रहे हों तब खरीदें और जब दूसरे खरीद रहे हों तब बेचें !!”
  • ” जब पश्चाताप और उदासी हो , तो यह मत भूलो कि भोर से पहले अंधेरा है !!”

 

राकेश झुनझुनवाला के बारे में पूछे गए प्रश्न ।

प्रश्न :  राकेश झुनझुनवाला कौन है ?

उत्तर :  भारतीय निवेशक एवं ‘एप्टेक लिमिटेड’ व ‘हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट’ के चेयरमैन ।

प्रश्न : क्या राकेश झुनझुनवाला धूम्रपान करना पसंद करते हैं ?

उत्तर : हां (Yes)

प्रश्न : क्या राकेश झुनझुनवाला शराब पीते हैं ?

उत्तर : हां (Yes)

प्रश्न : राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का नाम क्या है ?

उत्तर :  रेखा झुनझुनवाला।

प्रश्न : राकेश झुनझुनवाला के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : तीन बच्चे- आर्यमान झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला (बेटा) एवं निष्ठा झुनझुनवाला (बेटी)

प्रश्न : राकेश झुनझुनवाला की October 2021 में नेटवर्थ कितनी है ?

उत्तर : $6.1 Billion {₹45,351 Crore + INR मे।} October 2021

प्रश्न : राकेश झुनझुनवाला किस जाति के हैं ?

उत्तर : हिन्दु, मारवाड़ी।

प्रश्न : राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु कब हुई ?

उत्तर : 14 अगस्त 2022 को सुबह में।

 

इन्हें भी देखें 

मुकेश अंबानी की जीवनी ।

शिव नाडर की जीवनी ।

एलन मस्क की जीवनी ।

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *