हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स की बायोग्राफी | Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू की बायोग्राफी | Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय, कद, उम्र, मूवी, धर्म, माता-पिता, परिवार (Harnaaz Sandhu Biography in Hindi) (Miss Universe, Height, Age, Caree, Movie, Religion, Caste, Parents, Family)

 

हरनाज कौर संधू

(Harnaaz Kaur Sandhu)

मॉडल, अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स |

हरनाज कौर संधू एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं। हाल ही में 13 दिसंबर 2021 को हरनाज ने वर्ष 2021 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर एक बार फिर से भारत का नाम ऊंचा किया है। हालांकि हारनाज एक मॉडल और अभिनेत्री हैं, लेकिन यह खिताब जीतने के बाद से वे काफी प्रसिद्ध हो गई हैं, और खबरों में छाई हुई हैं। हरनाज 21 वर्ष की हैं, और किसी भारतीय ने फिर से 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। 

Advertisement

इसके 21 साल पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब अपने नाम किया था। आपको बता दें हरनाज के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से पहले दो भारतीय महिला ने यह खिताब अपने नाम किया है जिसमें पहले स्थान पर सुष्मिता सेन आती हैं, जिन्होंने वर्ष 1994 में यह खिताब अपने नाम किया था; और दूसरा स्थान लारा दत्ता का है, जिन्होंने वर्ष 2000 में यह खिताब जीता  था। जबकि हरनाज मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली तीसरी भारतीय महिला हैं।

हरनाज कौर एक मॉडल तो है हीं, लेकिन वर्ष 2021 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने तक उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में बतौर एक्टर काम भी किया है। 

तो आइए जानते हैं, भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली एक 21 वर्षीय लड़की हरनाज कौर संधू की जीवनी, उनके करियर के सफर और मिस यूनिवर्स 2021 के विजेता बनने के बारे में, 

 

हरनाज कौर संधू की बायोग्राफी | Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

हरनाज कौर संधू की बायोग्राफी | Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

 

कौन है, हरनाज कौर संधू ?

पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली, 21 वर्षीय हरनाज़ कौर संधू पेशे से एक मॉडल और एक अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया है। हाल ही में, 13 दिसंबर 2021 को उन्हें मिस यूनिवर्स चुना गया। यह प्रतियोगिता इजराइल में आयोजित की गई थी। 

हरनाज संधू मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान

हरनाज संधू मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान

 

 

हरनाज कौर संधू का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम  :    हरनाज कौर संधू (Barbaad Kaur Sandhu)

उपनाम  :    कैंडी।

प्रसिद्धि  :  2021 मिस यूनिवर्स का खिताब जीता।

जन्म  :   3 मार्च 2000 (आयु 21 वर्ष)

जन्म स्थान  :  चंडीगढ़, पंजाब (भारत)

पिता  :   पी. एस. संधू

माता  :   रविंदर कौर

गृहनगर  :   चंडीगढ़, पंजाब (भारत)

आवास  :  खरार, पंजाब (भारत)

स्कूलिंग  :  शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़

शिक्षण संस्थान :  गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़

शैक्षणिक योग्यता  :   पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए (M.A.) की डिग्री।

राशि :   वृषभ राशि

धर्म  :   सिख

जाति  :  पंजाबी

राष्ट्रीयता  :   भारतीय

वैवाहिक स्थिति  :   अविवाहित

पेशा (Profession) :  मॉडल और अभिनेत्री;  मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता।

भाषा (Language) : हिंदी, अंग्रेजी एवं पंजाबी

 

इन्हें भी पढ़ें :

कैटरीना कैफ की बायोग्राफी ।

प्रियंका चोपड़ा की बायोग्राफी ।

परिणीति चोपड़ा की बायोग्राफी ।

 

हरनाज कौर संधू का प्रारंभिक जीवन (Early Life) ।

हरनाज कौर संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को पंजाब के चंडीगढ़ मे हुआ था। हरनाज एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। हरनाज की मां पेशे से एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, और उन्हे अपनी मां से प्रेरणा मिलती है। हरनाज को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था, जिसके बाद से उन्होने अपने किशोरावस्था मे ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उनके पिता का नाम पी.एस. संधू और माता का नाम रविंदर कौर हैं। हरनाज कौर के एक भाई भी है, जिनका नाम हरनूर सिंह है।

अपनी मां के साथ हरनाज

अपनी मां के साथ हरनाज

शिक्षा (Education)

हरनाज़ ने अपने प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ के एक स्थानीय स्कूल, ‘शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़’ से पुरा किया। स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए ‘गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स’ कॉलेज, चंडीगढ़’ मे दाखिला लिया और यहां से वे पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में M.A. की छात्रा हैं।

 

 शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई से० मी०- 175

मी०- 1.75

फीट इंच- 5′ 9″

रंग गोरा
वजन 50 Kg
शारीरिक माप

(Figure)

34-26-34
आंखों का रंग  भूरा
बालों का रंग हलका भुरा

 

हरनाज संधू के करियर की शुरुआत (Harnaaz Sandhu Career) ।

हरनाज कौर संधू को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग करने का शौक था। इसलिए उन्होंने बचपन से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी, और अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था जिसमें कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट उन्होंने अपने नाम किए हैं।

वर्ष 2017 में उन्होने चंडीगढ़ में आयोजित एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट ‘मिस चंडीगढ़’ मे हिस्सा लिया था, जिसमें वह मिस चंडीगढ़ बनीं। इसके बाद हरनाज ने वर्ष 2018 में आयोजित ‘मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया’ का खिताब भी अपने नाम किया। वर्ष 2019 मे आयोजित ‘फेमिना मिस इंडिया, पंजाब’ के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेते हुए हरनाज ने यह खिताब भी अपने नाम किया।

वर्ष 2021 में, उन्होंने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसे पंजाबी फिल्में भी कि हैं।

 

हरनाज संधू की इंस्टाग्राम फोटो

हरनाज संधू की इंस्टाग्राम फोटो

हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 (Harnaaz Sandhu Miss Universe) |

मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 का आयोजन इजराइल के एलान शहर में किया गया था। मिस यूनिवर्स का यह 70 वां मिस यूनिवर्स पेजेंट था। इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पूरी दुनिया भर के 79 देशों कि प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें भारत की हरनाज कौर संधू ने दुनिया भर के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट ‘मिस दीवा यूनिवर्स’ का ताज अपने नाम सर पर सजाया।

हरनाज कौर को यह ताज वर्ष 2020 कि मिस यूनिवर्स रहीं एंड्रिया मेजा ने पहनाया। एंड्रिया मेजा, मेक्सिको की हैं और उन्होंने वर्ष 2020 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

आपको बता दें, कि मिस यूनिवर्स का खिताब हरनाज से पहले केवल दो भारतीय महिलाओं ने हीं जीता है; जिसमें वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन और वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह खूबसूरत आज अपने सिर पर सजाया था। लेकिन वर्ष 2000 मे लारा दत्ता के बाद यह खिताब किसी भारत की महिला ने नहीं जीता था। अब 21 वर्ष बाद, अपने 21 वर्ष की आयु में हरनाज कौर संधू को ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज पहनने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसी के साथ हरनाज तीसरी भारतीय महिला बनीं, जिन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है। भारत से भारतीय अभिनेत्री दिया मिर्जा और उर्वशी रौतेला भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं, जिसमें उर्वशी रौतेला ने इस कॉन्टेस्ट को जज भी किया है।

इस खिताबी जीत के बाद हरनाज ने कहा कि-  “मैं ईश्वर, अपने माता-पिता और मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की आभारी हूं, जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया।”

इसके बाद उन्होंने कहा कि- “मेरी जीत की कामना और प्रार्थना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार। 21 वर्ष बाद इस गौरवशाली ताज को भारत लाना गर्व का पल है।”

हरनाज के इस जीत के बाद से एक उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे जीत के बाद भारत के लिए, “चक दे फट्टे, इंडिया चक दे फट्टे” का नारा लगाती हुई दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप उनके चेहरे पर गर्व और खुशी एक साथ देख सकते हैं।

हरनाज संधू मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान

हरनाज संधू मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान

 

जाने, कैसे होता है- मिस यूनिवर्स का चयन |

मिस यूनिवर्स के प्रतिभागियों का चयन तीन श्रेणियों के आधार पर किया जाता है, जिसमें- इवनिंग गाउन, स्विमसूट और सवाल-जवाब का दौर चलता है। इस प्रतियोगिता में सुंदरता के साथ साथ बौद्धिक परीक्षा भी ली जाती है। 

इस प्रतियोगिता का अंतिम चरण में बौद्धिकता के परीक्षा ली जाती है। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में ज्यूरी के द्वारा एक प्रश्न पूछा गया था, जिसका हरनाज कौर ने बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया और इस प्रतियोगिता को जीत लिया।

जूरी द्वारा पूछा गया प्रश्न था- “युवा महिलाएं जो दबाव महसूस कर रही हैं, उनसे निपटने के लिए उन्हें क्या सलाह देंगी ?”

जूरी के द्वारा पूछे गए इस प्रश्न का जवाब देते हुए हरनाज ने कहा, ” युवा अपने आप पर विश्वास करें। आप अद्वितीय हैं, और यही आपको सुंदर बनाता है। दूसरों के साथ खुद की तुलना ना करें। बाहर आए और खुद के लिए बात करें। क्योंकि आप ही अपने जीवन के लीडर हैं। आप हीं खुद की आवाज है। मैंने खुद पर भरोसा किया इसलिए आज मैं यहां खड़ी हूं।”

 

 

हरनाज कौर संधू का निजी जीवन (Harnaaz Sandhu Personal Life) |

हरनाज कौर एक 21 वर्षीय मॉडल और पंजाबी

अभिनेत्री हैं। वह पंजाब के हरार की रहने वाली है, और मूल रूप से एक पंजाबी है। हरनाज 21 वर्ष की हैं, और वे अब तक अविवाहित हैं।

हरनाज संधू की इंस्टाग्राम फोटो

हरनाज संधू की इंस्टाग्राम फोटो

 

पिता पी.एस. संधू
माता रविंदर कौर
भाई हरनूर सिंह
बॉयफ्रेंड/ अफेयर जानकारी नहीं

 

हरनाज संधू के द्वारा किए गए सामाजिक कार्य (Harnaaz Sandhu Social Work) |

मॉडल और एक्टिंग के क्षेत्र में संक्रिय रहीं हरनाज सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय हैं। हरनाज अपनी मां से प्रेरणा लेते हुए, स्त्री स्वच्छता के बारे में भी जागरूकता फैलाती हैं।

इसके अलावा, उन्होंने इज़राइल दूतावास और राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, और खुशी (एनजीओ) कि सहायता से महिलाओं के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया है। 

 

हरनाज कौर संधू को मिले पुरस्कार और सम्मान (Awards and Rewards) |

2017 :  मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता।

2018 :  मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया।

2019 :  फेमिना मिस इंडिया पंजाब के ताज कि विजेता।

2021 :  ‘मिस दिवा यूनिवर्स‘ का ताज हरनाज़ संधू के सर पर सजा। 

हरनाज कौर संधू से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Some Interesting Facts) ।

  • हरनाज 21 वर्ष की हैं, और वे वर्तमान में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में M.A. कर रही हैं। 
  • हरनाथ को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग में बहुत रुचि थी।
  • अपनी पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और उसे जीता है।
  • हरनाज संधू ‘मिस दिवा यूनिवर्स’ का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला हैं उनसे पहले यह खिताब सुष्मिता सेन (वर्ष 1994) और लारा दत्ता (वर्ष 2000) ने जीता था।
  • हरनाज ने ‘मिस दिवा यूनिवर्स’ का खिताब 21 वर्ष बाद भारत के लिए जीता है।
  • हरनाज की मां पेशे से एक डॉक्टर हैं, और स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। जबकि हरनाज को अपनी मां से प्रेरणा मिलती है।
  • हरनाज सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय हैं।

 

हरनाज कौर संधू के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : हरनाज कौर संधू का जन्म कब हुआ ?

उत्तर :  3 मार्च 2000 को, पंजाब स्थित चंडीगढ़ के खरार में।

 

प्रश्न : हरनाज कौर संधू की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 21 वर्ष (2021 मे) ।

 

प्रश्न : हरनाज कौर संधू वर्तमान में कहां रहते हैं ?

उत्तर : खरार, पंजाब (भारत)

 

प्रश्न : क्या हरनाज कौर संधू शराब (अल्कोहल) का सेवन करती हैं ?

उत्तर : ज्ञात नहीं

 

प्रश्न : क्या हरनाज कौर संधू धूम्रपान करती हैं ?

उत्तर  : ज्ञात नहीं

 

प्रश्न : हरनाज कौर संधू की शादी किससे हुई है ?

उत्तर : वह अविवाहित हैं।

 

प्रश्न : हरनाज कौर संधू के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : कोई नहीं।

 

प्रश्न : हरनाज कौर संधू किस राज्य की है ?

उत्तर : पंजाब, भारत

 

प्रश्न : हरनाज कौर संधू किससे संबंधित है ?

उत्तर : फिल्म जगत से।

 

प्रश्न : हरनाज कौर संधू की जाति क्या है ? 

उत्तर : सिख, पंजाबी।

 

इन्हें भी पढ़ें :

कैटरीना कैफ की बायोग्राफी ।

प्रियंका चोपड़ा की बायोग्राफी ।

परिणीति चोपड़ा की बायोग्राफी ।

 

 आभार ।

 

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

1 Response

  1. Amardeep kumar says:

    Aap Kamal ke likhte hain.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *