क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जीवनी | Cristiano Ronaldo Ki Biography in Hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जीवनी | Cristiano Ronaldo Ki Biography in Hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो(Cristiano Ronaldo) फुटबॉल खेल की दुनिया में बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं, उन्होंने बहुत ही कम उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। उनका जन्म एक बेहद ही गरीब परिवार में हुआ, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने खुद को साबित किया और अपना एक बेहतरीन मुकाम हासिल किया।

Advertisement

क्रिस्टियानो का चयन महज 18 वर्ष की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम में हो गया था। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बहुत ही कम समय में अपने खेल के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना लिया था, और अब वे दुनिया के सबसे मशहूर खिलाड़ी बन चुके हैं। वे न केवल बेहतरीन खिलाड़ी हैं; बल्कि परोपकारिता के लिए भी जाने जाते हैं।

आय के मामले में भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो बाकी अन्य खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा आगे हैं, और इनका नाम दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ीयों की सूची में प्रथम स्थान (2020 तक) पर आता है। इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए क्रिस्टियानो ने अपने जीवन में बहुत मुश्किलों का सामना भी किया है। हालांकि फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, जुलाई 2021 तक रोनाल्डो दुनिया के दूसरे सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर हैं, इस सूची में पहले पायदान पर पहले लियोनेल मेसी का नाम आता हैं, वहीं तीसरे पायदान पर नेमार हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जीवनी | Cristiano Ronaldo Ki Biography in Hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जीवनी | Cristiano Ronaldo Ki Biography in Hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम : क्रिस्टीयानो रोनाल्डो दोंस सेंटोस ओवेइरो
निकनेम : CR7, रोनाल्डो, सी. रोनाल्डो।
जन्म : 5 फरवरी 1985
जन्म स्थान : फनचल, मदिरा (पुर्तगाल)
पिता : जोंस डिनिस अवीयरो
माता : मारिया डालोरेस डॉस सेंटोस अवीयरो
नागरिकता : संटो एंटोनियो
भाई-बहन : दो भाई, दो बहन (कुल चार भाई-बहन)
धर्म : केथोलिक
भाषा : पुर्तगाली और अंग्रेजी
पेशा : फुटबॉलर
फुटबॉल टीम : स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड (पुर्तगाल राष्ट्रीय टीम);
मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (वर्तमान में)।
गर्लफ्रेंड : जॉर्जिया रोड्रिगेज
बच्चे : माताओं, ईवा मारिया, अलाना मार्टिनेज और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर
लंबाई : 6 फीट 1 इंच
जूते का साइज : 10 इंच
वर्कआउट : 4 से 5 घंटे प्रतिदिन
संपत्ति : 330 मिलियन डॉलर लगभग
पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी : लुईस फिगो
पसंदीदा फिल्म : ‘द सिक्स्थ सेंस’
पसंदीदा रंग : सफेद

प्रारंभिक जीवन।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 में पुर्तगाल में मदिरा के फनचल प्रांत में हुआ। बेहद गरीब परिवार में जन्मे क्रिस्टियानो के पिता का नाम जोंस डिनिस अवीयरो है, जो नगर पालिका में बतौर एक माली के रूप में काम किया करते थे। इनकी माता का नाम मारिया डालोरेस डॉस सेंटोस अवीयरो है और वे घरों में जाकर खाना बनाने का काम किया करती थी। क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के एक भाई ओर दो बहने और भी हैं, और चार भाई-बहनों में क्रिस्टियानो सबसे छोटे हैं।

 

एक साधारण से परिवार में जन्मे रोनाल्डो ने किसी भी प्रकार की शिक्षा प्राप्त नहीं की है। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि 14 वर्ष वर्ष की उम्र में अपने स्कूल में क्रिस्टियानो ने अपने टीचर के डांटने पर उन पर उसी फेंक दिया था, जिसके कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था।

 

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को बचपन से ही फुटबॉल खेलने का बहुत ही शौक था, और वे इसी खेल में अपना करियर भी बनाना चाहते थे, और फुटबॉल खेलने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दि, जिसमें रोनाल्डो की फुटबॉल के प्रति जुनून को देखकर उसकी मां ने भी पढ़ाई छोड़ने के फैसले में रोनाल्डो का साथ दिया। अपने एक इंटरव्यू में रोनाल्डो ने बताया कि परिवार की गरीबी के दिनों में वे किस तरह से बहुत ही छोटे से घर में रहा करते थे और अपना कमरा अपने भाई बहनों के साथ शेयर किया करते थे।

 

रोनाल्डो के पिता ने उनका नाम उस समय में यूएस के राष्ट्रपति के नाम पर रखा था, क्योंकि उस समय के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन यूएस (US) के राष्ट्रपति बनने से पहले एक अभिनेता हुआ करते थे, और क्रिस्टियानो के पिता इनके बहुत बड़े प्रशंसक थे और इसलिए जब रोनाल्डो का जन्म हुआ तो उन्होंने इनका नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो रख दिया।

 

जब रोनाल्डो ने फुटबॉल में अपना करियर बनाने का सोचा तो उन्होंने यह बात अपने घर में बताया कि वे फुटबॉल में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो, उनकी मां ने रोनाल्डो के फुटबॉलर बनने के सपने में उनका बहुत साथ दिया था, जिनकी वजह से क्रिस्टीयानो रोनाल्डो एक मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी बने।

 

अपने 14 वर्ष की उम्र में जब रोनाल्डो फुटबॉल की प्रैक्टिस कर रहे थे तभी वह खेलते-खेलते ही मैदान में गिर पड़े। इन्हें अस्पताल ले जाया गया तो मालूम पड़ा कि रोनाल्डो रसिंग हार्ट बीमारी से ग्रस्त हैं। इस बीमारी में होता यह है कि इस बीमारी से ग्रस्त लोगों का दिल सामान्य से ज्यादा तेजी से धड़कता है और ऐसे हालात में ज्यादा उछल कूद या भागदौड़ जानलेवा साबित हो सकती है।

 

जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो के माता-पिता को इनकी बीमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए रोनाल्डो का इलाज कराया। ईलाज ख़त्म होने के कुछ दिनों बाद ही रोनाल्डो ने आराम करने के बजाय फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। बचपन में रोनाल्डो ‘एंडोरिन्हा फुटबॉल टीम’ का हिस्सा रहे और 1993 से 1995 तक उन्होंने इस टीम के लिए खेला था।

 

रोनाल्डो के पिता की मृत्यु 52 वर्ष की उम्र में ही, अधिक शराब पीने के कारण हो गई थी और इसलिए रोनाल्डो शराब सिगरेट या किसी भी तरह का नशा नहीं करते हैं। जब रोनाल्डो अपने फुटबॉल करियर में कामयाबी की तरफ आगे बढ़ रहे थे, तब उनकी मां को कैंसर हो गया था जिसके बाद उन्होंने अपनी मां का इलाज करवाया और अब वह अपनी मां और अपने परिवार के साथ रहते हैं।

 

फुटबॉल करियर।

16 वर्ष की उम्र में रोनाल्डो ने पुर्तगाल की ‘सपोर्टिंग सीपी क्लब’ के लिए खेलना शुरू किया। इस दौरान रोनाल्डो के खेल से खुश होकर स्पोर्टिंग सीपी क्लब की युवा टीम के मैनेजर ने उन्हें पदोन्नति किया। केवल एक साल में ही रोनाल्डो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंडर-16, अंडर-17, अंडर-18, ‘बी’ टीम और फास्ट टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया था; और इस तरह से वे एक साल में ही इतनी तेज गति से इन सभी टीम के साथ खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे।

  • वर्ष 2002 में इस क्लब की ओर से खेलते हुए रोनाल्डो ने अपना पहला ‘प्राइमिरा लीगा’ (Primeira Liga) मैच ‘मोरेरेन्स फुटबॉल क्लब’ के विरुद्ध खेला था। इस मैच में रोनाल्डो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘मोरेरेंस फुटबॉल क्लब’ के खिलाफ दो गोल किए। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर उन्होंने कई फुटबॉल क्लब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जिसमे से ज्यादातर फुटबॉल क्लब उन्हें अपनी टीम में लेना चाहते थे।
  • इसी बीच स्पोर्टिंग क्लब की टीम और मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की टीम के बीच एक मैच हुआ। इसी मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अकेले ही दो गोल किये, जिसकी वजह से उनकी स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने 3-1 से जीत दर्ज किया। इस मैच के बाद ही मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को अपनी टीम में लेने का फैसला कर लिया था।
  • वर्ष 2003 में क्रिस्टियानो का मैच देखने के बाद सर फर्ग्यूसन, जो की महान फुटबॉल प्रबंधकों में से एक थे, वह चाहते थे कि रोनाल्डो इंग्लैंड की ओर से खेले और मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब का हिस्सा बने। सर एलेक्स फर्ग्यूसन के अलावा इंग्लैंड के महान फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपनी टीम के लिए खेलते हुए देखना चाहते थे।
  • इसके बाद वर्ष 2003 में ही मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को स्पोर्टिंग क्लब से 24 मिलीयन यूरो में खरीद लिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब का हिस्सा बनने के बाद रोनाल्डो को कई तरह की ट्रेनिंग दी गई और इस ट्रेनिंग की मदद से क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के खेल में और भी निखार आया।
  • वर्ष 2004 में हुए ‘एफए कप'(FA CUP) में मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब की तरफ से खेलते हुए क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने बेहद ही अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम को मैच जीतने में भी मदद किया। इसी साल के ‘एफए कप’ के फाइनल मैच में रोनाल्डो ने महत्वपूर्ण तीन गोल किए थे, और वर्ष 2006 तक क्रिस्टियानो ने कुल 26 गोल अपने नाम कर लिए थे।
  • क्रिस्टियानो के लगातार अच्छे प्रदर्शन से प्रभावित होकर मैनचेस्टर फुटबॉल क्लब ने इनके साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया और इस बार रोनाल्डो को 31 मिलीयन यूरो में खरीदा गया था। कांटेक्ट बढ़ने के बाद क्रिस्टीयानो ने इस क्लब की ओर से खेलते हुए कुल 42 गोल अपने नाम किए थे और तीन प्रीमियर लीग ट्रॉफी जीतने में भी अपना योगदान दिया था।

CR-7 के बारे में।

वर्ष 2006 से वर्ष 2008 तक का समय क्रिस्टियानो के करियर के लिए बहुत ही अच्छा समय साबित हुआ और इसी दौरान क्रिस्टीयानो को मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा ‘जर्सी नंबर-7’ दिया गया था।
इससे पहले ‘जर्सी नंबर-7’ मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के महान खिलाड़ियों से जुड़ा हुआ था, इसलिए क्रिस्टियानो इस जर्सी को लेने में हिचक रहे थे लेकिन उनके मना करने के बाद भी उनको ‘जर्सी नंबर-7’ दी गई।
नंबर-7 की जर्सी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए लकी साबित हुआ और इस तरह से क्रिस्टियानो को धीरे-धीरे ‘CR-7’ के नाम से बुलाया जाने लगा ।

रियल मेड्रिड क्लब के साथ क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का सफर।

वर्ष 2009 में क्रिस्टीयानो मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को छोड़कर स्पेन के फुटबाल क्लब ‘रियल मेड्रिड’ के साथ जुड़ गए। इस क्लब में उन्हें उन्हें लगभग 80 मिलियन यूरो (£80 मिलियन) में खरीदा था।
जब क्रिस्टियानो इस टीम का हिस्सा बने तब ‘रियल मेड्रिड क्लब’ ने उन्हें ‘जर्सी नंबर-9’ दिया; क्योंकि ‘नंबर-7’ की जर्सी इस टीम के लिए ही खेल रहे खिलाड़ी राउल के पास थी। बाद में राउल ने अपनी सात नंबर की जर्सी रोनाल्डो के लिए छोड़ दिया और इस तरह से रोनाल्डो को एक बार फिर सात नंबर की जर्सी मिली।
रियल मेड्रिड की तरफ से खेलते हुए क्रिस्टियानो ने कई फुटबॉल टूर्नामेंट खेले और रियल मेड्रिड को जीत भी दिलाया था।
वर्ष 2016 से 2017 तक रोनाल्डो ने इस क्लब की ओर से खेलते हुए कुल 42 गोल अपने नाम किए और अपनी टीम को लीड भी किया।

नेक कार्य।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ परोपकारिता के क्षेत्र में भी बहुत सक्रिय है। रोनाल्डो कई तरह के समाज सेवाएँ करने वाली संस्था के साथ भी जुड़े हुए हैं, और समय-समय पर वे चैरिटी भी करते रहते हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्ष में दो बार रक्तदान (हर 6 माह में एक बार) भी करते हैं, और रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी करते हैं। इसलिए यह अपने शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई टैटू भी नहीं कराते हैं, और ना ही उनके शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई टैटू है।
वर्ष 2012 में मिले अपने एक अवॉर्ड गोल्डन बूट अवार्ड को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नीलाम कर दिया था और इस नीलामी से मिले हुए पैसों से इन्होंने गाजा में एक स्कूल बनवा दिया।
क्रिस्टियानो हमेशा से ही लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं और इन्होंने एक बार 9 साल के बच्चे के कैंसर का पूरा खर्चा भी उठाया था।

होटल और क्लॉथिंग ब्रांड।

PESTANA CR-7′ होटल

वर्ष 2013 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ‘PESTANA HOTEL’ को 900 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस होटल के दो ब्रांच (लिस्बन और फनचल में एक-एक ब्रांच) भी हैं। वह इस होटल से सालाना ₹2000 तक की कमाई कर लेते हैं।

इस होटल को खरीदने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस होटल का नाम बदलकर ‘PESTANA CR-7 HOTEL’ होटल कर दिया।

क्लॉथिंग ब्रांड (CLOATHING BRAND)।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का ‘CR-7’ के नाम से क्लॉथिंग ब्रांड भी है, इस क्लॉथिंग ब्रांड से क्रिस्टियानो सालाना लगभग 1000 करोड रुपए की कमाई कर लेते हैं।

रोचक जानकारियां।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो विश्व के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक अपने करियर में 654 गोल से ज्यादा गोल किए हैं।
रोनाल्डो जब बॉल को हिट करने के लिए जंप लगाते हैं तो उस जंप को लगाने के लिए चीते से भी अधिक ताकत का इस्तेमाल करते हैं।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने जब खेलना शुरू किया था, तब उन्हें अपने वजन को बढ़ाना पड़ा था; क्योंकि कम वजन होने के कारण फुटबॉल खेलते समय यह अपनी रफ्तार को काबू नहीं कर पाते थे। इसलिए उन्हें अपने वजन को बढ़ाना पड़ा।
फुटबॉल खेलते समय क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने सिर का भी प्रयोग करते हैं, और अपने सिर की मदद से ही उन्होंने कुल 107 गोल किए हैं, जिनमें से 65 गोल इन्होंने ‘रियल मेड्रिड’ के लिए खेलते हुए किए हैं।
फ्री किक मारते समय क्रिस्टियानो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हैं।

बनाए गए रिकॉर्ड ।

‘बेलन डि’आर (Ballon D’or) अवार्ड’, फुटबॉल खेल जगत में सबसे उच्च अवार्ड है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो कुल 5 बार यह अवार्ड जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
क्रिस्टियानो ने लगातार शीर्ष-5 लीग में रिकॉर्ड 50 गोल किए हैं, और उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ही मुश्किल है।
क्रिस्टियानो पहले ऐसे फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार प्रोफेशनल लीग के दो सत्रों में 40 गोल किए हैं।
क्रिस्टीयानो ने पांच बार ‘वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

विवाद/कंट्रोवर्सीज (Controversies)।

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो जितने प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं, उतने ही यह विवादों से भी गिरे रहते हैं। अक्सर यह अपने विवादों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि इन से जुड़े विवादों का असर कभी भी इन्होंने अपने करियर पर नहीं पड़ने दिया। आइए जानते हैं, इनसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में
  • रेप का आरोप : वर्ष 2005 में क्रिस्टियानो पर रेप का आरोप लगाया गया था, जिसकी वजह से इन्हें गिरफ्तार होना पड़ा। हालांकि अपनी गिरफ्तारी के थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को छोड़ दिया था। कुछ समय बाद उन पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती ने अपने आरोप वापस ले लिए। पर इस विवाद की वजह से क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इमेज पर बहुत बुरा असर पड़ा था।
  • क्लब में शराब पीने से जुड़ा विवाद : क्रिस्टियानो रोनाल्डो शराब का सेवन नहीं करते थे, लेकिन वर्ष 2008 में ‘डेली मिरर’ अखबार ने यह खबर छापी थी; और उस खबर में यह लिखा गया था कि “क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक क्लब में जाकर बहुत शराब पी थी।”
  • उनके बारे में ऐसी खबर पढ़कर क्रिस्टियानो के प्रशंसक को काफी धक्का लगा। क्योंकि क्रिस्टियानो शराब का सेवन नहीं करते थे, पर उनके बारे में ऐसी अफवाह उनके प्रशंसकों के लिए बहुत बुरा था।
  • हालांकि डेली मिरर में छपी यह खबर झूठी साबित हुई और डेली मिरर ने अपनी इस गलती पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कंपनसेशन देने के साथ ही उनसे इस खबर को छापने को लेकर माफी भी मांगी थी।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेटे की असली मां से जुड़ा विवाद : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर की असली मां की पहचान को लेकर भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी चर्चा में रहे थे। उनके बेटे के बारे में ऐसा कहा जाता है कि, क्रिस्टियानो के इस बेटे को 20 वर्ष की एक युवती ने जन्म दिया था, और क्रिस्टियानो ने पैसे देकर बच्चे की कस्टडी उस युवती से ले ली थी।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तीसरे जन्मदिन से जुड़ा विवाद : अपने 30वें जन्म दिवस के दिन हुए एक मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम हार गई थी, लेकिन इसके बाद भी क्रिस्टियानो ने अपना तीसरा जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया था। जिसकी वजह से उनके प्रशंसक बहुत नाराज थे और उस समय उनकी काफी आलोचना भी की गई थी।

निजी जीवन (गर्ल गर्लफ्रेंड) ।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। आइए जानते हैं उनके अफेयर्स के बारे में

रोनाल्डो का नाम कई मॉडल्स और अभिनेत्रियों से जोड़ा गया था और उन्होंने इन्हें डेट भी किया है।
रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड की सूची काफी लंबी है, जिनमें करीना फैरो (पुर्तगाली मॉडल), जॉर्डन जाडेल (ब्राजीलीयाई मॉडल), सोराया चाव्स और मेर्चे रोमेरो (पुर्तगाली मॉडल), जेम्मा एटकिंसन (ब्रिटिश मॉडल), मियां जुडेकन, जेम्मा स्टोरे, टाइस, बिपाशा बसु (बॉलीवुड अभिनेत्री), नेरेडा गैलार्डो (पेरिस), किम कार्दशियन (बॉलीवुड अभिनेत्री), इरीना और जॉर्जिया रोड्रिगेज। ये सभी क्रिस्टियानो की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं।
वर्तमान में क्रिस्टियानो जॉर्जिया रोड्रिगेज को डेट कर रहे हैं। जॉर्जिया को कई बार क्रिस्टियानो के बच्चों के साथ भी देखा गया है और जॉर्जिया, क्रिस्टीयानो के एक बच्चे की मां भी हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के चार बच्चे भी हैं, जिनका नाम है – मातेओ, ईवा मारिया, अलाना मार्टिनेज और एक बेटा क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के बेटे का जन्म 17 जून 2010 में हुआ था। पर इनके बेटे की मां के बारे में रोनाल्डो ने कभी खुलासा नहीं किया है।
माताओं और युवा मारिया रोनाल्डो की जुड़वा बच्चे हैं, जिनका जन्म 8 जून 2017 को सरोगेसी के जरिए हुआ था।
इनकी तीसरी बेटी को इनकी वर्तमान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया रोड्रिगेज ने 12 नवंबर 2017 को जन्म दिया था।

जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें ।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मां इन्हें बचपन में ‘क्राई बेबी (Cry Baby)’ कहकर पुकारती थी, क्योंकि बचपन में फुटबॉल खेलते समय जब उनके साथी खिलाड़ी उन्हें बॉल पास नहीं करते थे तो वे रोना शुरू कर देते थे।
क्रिस्टियानो को जब भी मौका मिलता है, तब वे अपने बच्चों के साथ काफी समय बिताते हैं और यह अक्सर अपने बेटे को अपने साथ कई अवॉर्ड फंक्शन में भी लेकर जा चुके हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वैल्यू का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि, वे महज 2 दिनों में (45 से 48 घंटों में) ही लगभग 8 करोड रुपए की कमाई कर लेते हैं।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो लोगों की मदद करने के लिए भी समय-समय पर दान करते हैं। सीरिया देश के खराब हालातों को देखकर इसे सुधारने के लिए रोनाल्डो ने लोगों से अपील भी किया था।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई टैटू नहीं बनवाया है। क्योंकि वे अक्सर रक्तदान करते हैं और टैटू बनवाने के दौरान खून संक्रमण संबंधी बीमारी होने का खतरा अधिक होता है, जिसकी वजह रोनाल्डो अपने शरीर पर टैटू नहीं करवाते हैं।

पुरस्कार एवं रिकॉर्ड्स ।

2004 – ब्रावो पुरस्कार।
2006 – पीएफए यंग प्लेयर ऑफ द ईयर।


2003, 2006, 2007 – सर मैट बसबी प्लेयर ऑफ द ईयर।
2006, 2007 – पीएफए प्लेयर ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’।
2006, 2007 – एफडब्ल्यूए फुटबॉलर ऑफ द ईयर।


2006, 2007 – प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीजन।
2006, 2007, 2008 – पफा टीम ऑफ द ईयर।


2007 – प्रीमीयर लीग गोल्डन बूट।
2007 – यूईएफए क्लब फुटबॉलर ऑफ द ईयर।


2008 – वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर।
2008 – बेलेन डी’आर Ballon D’Or) अवार्ड।


2008, 2011 – यूरोपीयन गोल्डन शूज।
2008, 2013, 2014 – यूएफए चैंपियंस लीग टॉप गोल स्कोरर ।


2009 – फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर।
2009 – फीफा पुस्कास पुरस्कार।


2009 – फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर।
2010, 2011, 2012 – युवा टीम ऑफ द ईयर।


2011 – ट्रोफेओ अलफ्रेडो दी स्टेफनो।
2011, 2014 – पिचची ट्रॉफी।


2012, 2018 – 50 गोल।
2013 – ला लिगा प्लेयर ऑफ द मंथ।


2014 – यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड।
2014 – यूएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवॉर्ड।


2014 – बीबीसी ओवरसीज स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर।
2014 – फीफा बैलन डी’आर।


2017 – यूईएफए चैंपियंस लीग फॉरवर्ड ऑफ द ईयर।

इसके अलावा भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बहुत सारे पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

12 साल बाद क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की यूनाइटेड मैनचेस्टर मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब में वापसी ।

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब’ में वापसी करते हुए 11 सितंबर 2021 में ओल्ड ट्रैफर्ड पर ‘न्यूकासल यूनाइटेड’ टीम के खिलाफ पहले ही मुकाबले में दो गोल किए और अपनी टीम को 4-1 से जीत दिलाई। इससे पहले भी वह 6 सालों तक (2003 से 2006 तक) मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की तरफ से खेल चुके हैं।

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो 18 वर्ष की उम्र में मैनचेस्टर यूनाइटेड से पहली बार जुड़े थे और इसके साथ ही वे मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की ओर से खेलने वाले पहले पुर्तगाली खिलाड़ी भी बन गए थे।
  • 6 सालों तक इस क्लब से खेलते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के लिए 293 मैच खेले और 118 गोल भी किए।
  • वर्ष 2018 में रोनाल्डो ने इटली के ‘जुवेंटस फुटबॉल क्लब’ के साथ 100 मिलियन पाउंड में 4 साल के लिए एक डील पर साइन किया था। यह डील 2018 से 2022 तक के लिए था, लेकिन जुवेंटस क्लब और रोनाल्डो ने आपसी समझौते के बाद इस डील को 1 साल पहले ही खत्म कर दिया।
  • क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा इस क्लब को छोड़ने की जानकारी दी और कहा कि, “जुवेंटस की तरफ से खेलना हमेशा मेरे दिल में रहेगा।”
  • क्रिश्चियन रोनाल्डो ने ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब’ के साथ 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है, जिसे दोनों पक्षों की सहमति से आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
  • इस ट्रांसफर के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब 12.7 मिलियन पाउंड और अतिरिक्त 6.86 मिलीयन पाउंड जुवेंटस क्लब को देगा।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वर्कआउट।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो हफ्ते में 5 दिन जिम करते हैं, जिसमें 25 से 30 मिनट का कार्डियो, high-intensity sprinting, और वेट की ट्रेनिंग करते है और वह रोजाना 4 से 5 घंटे का समय अपने वर्कआउट में लगाते हैं।
  • रेस्ट : क्रिस्टीयानो रोनाल्डो दिन में 5 बार तक झपकी लेते हैं

डाइट ।


ब्रेकफास्ट : ब्रेकफास्ट में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो चीज, ब्रंच (जिसमें चिकन, सलाद और टमाटर), स्नेक्स (जिसमें फल, स्वार्र्डफिड और सलाद और हैम, लो-फैट योगर्ट) लेते हैं।

लंच में : लंच में वे टूना, आलिव्ज, अंडे, टोस्ट और एवोकाडो लेना पसंद करते हैं।

डिनर में : डिनर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्टीक और केलेमरी लेते हैं।

36 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की खाने कि प्लेट सबसे हेल्दी होती है और अपने खाने में कई चीजें लेते हैं, लेकिन थोड़ी-थोड़ी मात्रा में, जैसे कि कीनू, एवोकाडो, उबले अंडे आदि। रोनाल्डो की फिटनेस जबरदस्त है और वे दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ीयों में शामिल है।

Advertisement

You may also like...

4 Responses

  1. December 18, 2021

    […] क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) […]

  2. December 27, 2021

    […] क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) […]

  3. November 16, 2022

    […] जानिए – दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरो में से एक क्… […]

  4. December 16, 2022

    […] पिछले 9 साल में केवल लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो  ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं। किलियन […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *