केएल राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul Biography in Hindi

केएल राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul Biography in Hindi

 

केएल राहुल का जीवन परिचय (केएल राहुल, विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, क्रिकेट, IPL, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ) | KL Rahul Biography in Hindi [KL Rahul, Wiki, Birth, Education, Family, Career, Cricket, IPL, Girlfriend, Net worth]

 

केएल राहुल

(KL Rahul)

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी।

केएल राहुल एक भारतीय क्रिकेटर हैं, और वे भारत टीम में बतौर बल्लेबाज खेलते हैं। केएल राहुल एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं। वह एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है, जो एक रिकॉर्ड है। इसमें उन्होंने 14 गेंदों में 50 रन धुआंधार बल्लेबाजी की थी।

केएल राहुल, कर्नाटक के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं, केएल राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं,  जिन्होंने तीनों प्रारूपों – टेस्ट, एकदिवसीय (ODI) और टी-20 मैचो में सबसे तेज शतक बनाया है। इसके साथ हीं, केएल राहुल, पुर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बाद खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Advertisement

केएल राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul Biography in Hindi

केएल राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul Biography in Hindi

वर्ष 2022 के आईपीएल (IPL) सीजन में केएल राहुल एक नई टीम ‘लखनऊ सुपर जॉइंट’ के कप्तान हैं। उनकी टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उनकी टीम को दो मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

तो आइए जानते हैं, केएल राहुल के जीवन परिचय, उनके क्रिकेट करियर से लेकर अब तक के पूरे सफर के बारे में : 

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

केएल राहुल का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम  :  कन्नोर लोकेश राहुल (Kannaur Lokesh Rahul)

उपनाम : केएल राहुल (KL Rahul)

जन्म  :   18 अप्रैल 1992 (आयु 30 वर्ष)

जन्म स्थान  :  मंगलौर, कर्नाटक (भारत)

पिता :  के एन लोकेश (डीन)

माता :  राजेश्वरी (प्राध्यापक)

गृहनगर :  बेंगलुरू, कर्नाटक, भारत

आवास :  बेंगलुरू, कर्नाटक, भारत

स्कूल :  एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल, सूरतकल

विश्वविद्यालय :  श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर

शैक्षणिक योग्यता :  वाणिज्यक में स्नातक (B.Com)

राशि :  मेष राशि

राष्ट्रीयता  :  भारतीय

धर्म :  हिन्दू

पेशा (Profession) :  भारतीय क्रिकेटर, बल्लेबाज और विकेटकीपर

जर्सी नं. :  # 11 (भारत), #11 (IPL)

वैवाहिक स्थिति  :   अविवाहित

 

के एल राहुल का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  | KL Rahul Early Life & Education

के एल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक राज्य के मंगलूर में केएन लोकेश और राजेश्वरी के घर में हुआ था। के एल राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है। केएल राहुल के पिता, के एन लोकेश ‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक’ में एक प्रोफेसर और कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्रत हैं, जबकि उनकी माँ, राजेश्वरी ‘मंगलौर यूनिवर्सिटी’ में हिस्ट्री की प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। 

केएल राहुल के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम भावना है। राहुल के पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े प्रशंसक थे, और उन्होंने उनके बेटे के नाम पर हीं अपने बेटे का नाम रखा था। दरअसल राहुल के पिता ने अपने प्रशंसक क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बेटे का नाम, रोहन की जगह राहुल समझ लिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे का नाम राहुल रखा।

केएल राहुल | KL Rahul

केएल राहुल | KL Rahul

जबकि शुरुआत में उन्हें लगता था कि मां ने शाहरुख का नाम फिल्मों में राहुल होने की वजह से उनका नाम राहुल रखा है। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके पिता ने गावस्कर के बेटे रोहन का नाम गलत सुना और उनका नाम राहुल रख दिया।

केएल राहुल, मंगलूर में ही पले-बढ़े और उनकी शिक्षा भी मंगलूर के एक स्थानीय स्कूल में हुई। उन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई ‘एनआईटी इंग्लिश मीडियम स्कूल’ से पुरी कि, और इसके बाद ‘सेंट एलायसिस कॉलेज’ से उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पुरी की।

 

केएल राहुल की शिक्षा और ट्रेनिंग | KL Rahul’s Education and Cricket Training

केएल राहुल को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था, और उन्होंने अपनी 10 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। 10 वर्ष की उम्र से ही लोकेश राहुल ने क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना प्रारंभ कर दिया था। करीब 2 साल तक क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने के बाद,  केएल राहुल ने बेंगलुरु यूनाइटेड क्रिकेट क्लब और मंगलौर क्लब के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। जब केएल राहुल 18 वर्ष के थे तो, क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए वह कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर चले आए और वहां उन्होनें ‘जैन विश्वविद्यालय’ से पढ़ाई की।

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई

से० मी०- 180

मी०- 1.80

फीट – 5′ 11″

वजन

75 Kg

शारिरिक माप

छाती –  40 इंच

कमर –  32 इंच

Biceps –  13 इंच

आंखों का रंग 

काला

बालों का रंग

काला

 

केएल राहुल के करियर की शुरुआत | KL Rahul Career

घरेलू क्रिकेट में शुरूआत

वर्ष 2010 में केएल राहुल ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की उन्होंने कर्नाटक के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। इसके बाद आईसीसी (ICC) अंडर-19 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में ना केवल उन्होंने अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि इसके साथ ही उन्होंने कुल 143 रन भी बनाए।

अंडर-19 के विश्व कप (World Cup U-19) में केएल राहुल के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए, वर्ष 2013 में IPL (Indian Premier League) फ्रेंचाइजी की टीम ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ ने केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल कर लिया।

 

केएल राहुल के अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत | KL Rahul International Cricket Career

वर्ष 2014-15 के दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में केएल राहुल ने दक्षिण क्षेत्र के लिए खेलते हुए सेंट्रल जोन के खिलाफ अपनी पहली पारी में 233 गेंदों पर 185 रन और 152 गेंदों पर 130 रन बनाए। ‘दिलीप ट्रॉफी’ में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में केएल राहुल को चयनित किया। और इस तरह से केएल राहुल के अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत हुई।

वर्ष 2014 बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर केएल राहुल ने भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह लेते हुए टेस्ट क्रिकेट कि शुरुआत की। बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल, अपने पहले टेस्ट कि पहली पारी में केवल 3 रन और दूसरी पारी में मात्र 1 रन ही बना पाए। और इस तरह से उनका पहला टेस्ट मैच कुछ अच्छा नहीं रहा। लेकिन अगले टेस्ट सिडनी में, मुरली विजय के साथ उन्होंने अच्छी साझेदारी निभाई और भारतीय टीम के लिए नाबाद 110 रन की शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक लगाया।

वर्ष 2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को एक बार फिर भारतीय टीम में जगह मिली। यह उनका दुसरा टेस्ट सीरीज था जिसमें उन्होंने 158 रनो की शानदार शतकीय पारी खेला।

केएल राहुल ने अपने एक दिवसीय करियर की शुरुआत वर्ष 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में किया था। जबकि 18 जून 2016 को उन्होंने T-20 मैच का पदापर्ण जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में ही खेलते हुए किया था।

  • केएल राहुल अब तककुल 36 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कूल 2,006 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। यदि उनके टेस्ट करियर में उच्चतम स्कोर की बात करें तो, टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 199 रनों का है।
  • वहीं अबतक खेले गए 32 एकदिवसीय मैचों (ODI) में उन्होंने कुल 1,239 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। एकदिवसीय मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 112 रन है।
  • जबकि, अबतक उन्होंने कुल 42 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 11 अर्धशतक के साथ कुल 1,127 रन बनाए हैं। T-20 में केएल राहुल का उच्चतम स्कोर नाबाद 110 रन का है।
  • केएल राहुल ने अबतक कुल 77 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5,776 रन का स्कोर बनाया है, जिसमें उन्होंने 14 शतक और 29 अर्धशतक ठोके हैं। जबकि उनके उच्चतम स्कोर की बात करें तो, प्रथम श्रेणी में उनका उच्चतम स्कोर 377 रन का है।

 

केएल राहुल का आईपीएल करियर | KL Rahul’s IPL Career

केएल राहुल ने वर्ष 2013 में आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ के साथ अपने आईपीएल (IPL) करियर का पदार्पण किया था। इसके कुछ सालों बाद वर्ष 2018 में उन्हें ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ टीम में शामिल किया गया था।

वर्तमान में खेले जाने वाले, वर्ष 2022 के आईपीएल (IPL) सीजन में केएल राहुल एक नई टीम ‘लखनऊ सुपर जॉइंट’ के कप्तान हैं। उनकी टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है, जबकि उनकी टीम पहला मैच गुजरात टाइटन से 5 विकेट से हार गई थी।

आईपीएल- 2022 के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हुए केएल राहुल।

आईपीएल- 2022 के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हुए केएल राहुल।

 

केएल राहुल की नेटवर्थ | KL Rahul Net Worth

यदि केएल राहुल के नेटवर्क की बात की जाए तो वर्तमान में लोकेश राहुल की कुल संपत्ति $8.5 मिलियन ( करीब ₹64 करोड़ भारतीय रुपए) बताई जा रही है। के राहुल के कमाई का मुख्य स्रोत क्रिकेट है, जबकि वह ‘ब्रांड वैल्यू’ और आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी से भी करोड़ों रुपए कमाते हैं। केएल राहुल के घर की कीमत लगभग ₹65 लाख बताई जाती है।

 

नेटवर्थ (Net Worth)

$8.5 मिलियन डॉलर

(₹64 करोड़ लगभग)

टेस्ट (Test) शुल्क

₹15 लाख 

वनडे (ODI) शुल्क

₹6 लाख 

T-20 शुल्क

₹3 लाख
आईपीएल (IPL) शुल्क

₹11 करोड़ लगभग

रिटेन (Retain) शुल्क

₹3 करोड़

सालाना कमाई (Yearly Income)

₹25 करोड़ लगभग
कार संग्रह

(Car Collection)

BMW 5 Series

Range Rover sport

BMW X7,

Mercedes GLS 35od,

Audi Q7

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

केएल राहुल की पसंदीदा चीजें | Favorite Things

पसंदीदा संगीतकार

लिंकिन पार्क

पसंदीदा खेल

क्रिकेट

पसंदीदा खिलाड़ी

बल्लेबाज- राहुल द्रविड़ और विराट कोहली

गेंदबाज – डेल स्टेन

पसंदीदा शॉट

कवर ड्राईव
पसंदीदा भोजन

डोसा, जापानी भोजन और समुद्री भोजन

शौक (Hobbies)

टैटू बनवाना, टेनिस खेलना और संगीत सुनना

पसंदीदा चीजें

 

निजी जीवन (Personal Life)

केएल राहुल वर्तमान में 30 वर्ष के हैं, और वे अब तक अविवाहित हैं। हालांकि, वे बेंगलुरु में अपने माता पिता के साथ रहते हैं। उनका जन्म एक समृद्ध परिवार में हुआ, उनके पिता ‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक’ के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं जबकि उनकी मां मंगलूर यूनिवर्सिटी में एक प्रोफ़ेसर है।

वर्तमान मे, राहुल एक आरबीआई (RBI) ऑफिसर हैं। वे अपने परिवार में पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने कॉमर्स विषय कि पढ़ाई की, लेकिन वे अपनी पढ़ाई भी पूरा नहीं कर पाए। हालांकि मां उन्हें इंजीनियर नहीं होने के ताने देती थी। क्योंकि राहुल के माता-पिता प्रोफेसर और बहन इंजीनियर है।

पारिवारिक जानकारियां ।

माता-पिता

(Parents)

पिता – के एन लोकेश

माता – राजेश्वरी

भाई-बहन (Siblings) एक बड़ी बहन – भावना लोकेश
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)

अथिया शेट्टी (बॉलीवुड अभिनेत्री)

निधि अग्रवाल (साउथ अभिनेत्री)

एलिक्जिर नाहर (मॉडल)

 

केएल राहुल के अफेयर्स | KL Rahul’s Affairs

16 अप्रैल 2022 को केएल राहुल 30 वर्ष के हो जाएंगे। हालांकि अभी तक उन्होंने शादी नहीं कि है, लेकिन उनका नाम मॉडल और कई भारतीय अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है। इस लिस्ट में सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और साउथ की अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ भारतीय मॉडल एलिक्जिर नाहर भी शामिल हैं। लेकिन केएल राहुल का नाम सबसे ज्यादा निधि अग्रवाल के साथ जोड़ा गया है, जो साउथ की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, और उन्होंने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम किया है। हालांकि वे दोनों एक – दुसरे को केवल एक अच्छा दोस्त बताते हैं।

इसके अलावा केएल राहुल को कई बार एलिक्जिर नाहर के साथ भी देखा गया है। आपको बता दें कि, एलिक्जिर नाहर एक टीवी एंकर और एक मॉडल है। वे दोनों कई बार पार्टियों में भी एक-दुसरे के साथ देखे जा चुके हैं। एलिक्जिर नाहर कई बार मैच के दौरान राहुल को सपोर्ट करते हुए भी देखी गई है।

केएल राहुल की इस सूची में साउथ की मशहूर अभिनेत्री श्रुति हसन भी शामिल है जबकि श्रुति हसन केएल राहुल के बल्लेबाजी शैली कि दीवानी हैं। 

मीडिया खबरों की माने तो पिछले कई दिनों से केएल राहुल सुनील शेट्टी कि बेटी अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं और वह दोनों कई बार एक दूसरे के साथ देखे जा चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई तस्वीरें वायरल भी हो चुकी हैं।

आथिया शेट्टी के साथ केएल राहुल।

आथिया शेट्टी के साथ केएल राहुल।

 

केएल राहुल कि उपलब्धियाँ | KL Rahul’s Achievements

  • केएल राहुल (KL Rahul) के नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है, जिसमें उन्होंने 14 गेंदों में 50 रन की विस्फोटक बल्लेबाजी की थी।
  • केएल राहुल के नाम रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक बनाने का भी रिकॉर्ड है। वे कर्नाटक के पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
  • केएल राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने तीनों प्रारूपों – टेस्ट, एकदिवसीय मैच (ODI) और टी-20 मैचो में सबसे तेज शतक बनाया है। यह उपलब्धि उन्होंने केवल अपने 20 पारियों में हासिल की है।
  • केएल राहुल, पुर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बाद खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी थे।

 

केएल राहुल को मिले पुरस्कार और सम्मान | Awards and Rewards

2018 :  विजडन इंडिया अल्मनैक के छठे संस्करण में क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित।

2020 :  भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला।

 

केएल राहुल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About KL Rahul

  1. केएल राहुल का पुरा नाम कन्नोर लोकेश राहुल है।
  2. वह राहुल द्रविड़ को अपने आदर्श के रूप में मानते हैं।
  3. केएल राहुल ने बंगलौर में कर्नाटक राज्य क्रिकेट अकादमी (केएससीए) से क्रिकेट कि ट्रेनिंग ली है।
  4. उनके पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, और उन्होंने उनके बेटे रोहन गावस्कर का नाम अपने बेटे राहुल के नाम पर रखा था।
  5. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, केएल राहुल की टीम में उनके मैनेजर, फोटोग्राफर और स्टाइलिश तीनों का नाम राहुल है।
  6. वर्तमान में, राहुल एक आरबीआई ऑफिसर हैं। जबकि उनकी मां उन्हें इंजीनियर नहीं होने के लिए ताने देती थी।
  7. अपने स्कूल के दिनों में राहुल अपने बाल कलर कराकर स्कूल चले जाया करते थे। उन्हें यूनिफॉर्म पहनना पसंद नहीं थी, इसलिए वे स्कूल मे जूतों की जगह स्लीपर्स पहन कर जाते थे।
  8. राहुल ने 16 वर्ष की उम्र में पहला परमानेंट टैटू बनवाया था। उनके शरीर पर माता-पिता के नाम का एक टैटू भी है। राहुल जिस भी देश जाते हैं, वहां के बारे में टैटू करवा लेते हैं। उन्होंने अपने पैरों पर पांच से छह देशों के टैटू बनवाए हुए हैं।
  9. राहुल, टैटू बनवाने के इतने शौकीन है कि, उन्होंने अपने हाथ में 11:00 बजने वाली घड़ी का टैटू बनवाया है, क्योंकि वे 11:00 बजे पैदा हुए थे। 
  10. इसके अलावा उन्होंने रोमन संख्या में 284 और एक 11 लिखवाया है। क्योंकि वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 284 वें खिलाड़ी थे, और उनका जन्म 11:00 बजे हुआ था। और जब वे भारतीय टीम में चुने गए तो उनके जर्सी का नंबर भी #11 ही था। 
  11. उन्होंने पीठ पर अपने कुत्ते सिंबा का टैटू बनवाया है।
  12. शुरुआत में मैच खेलने के दौरान चीयरलीडर्स के कारण खेल से उनका ध्यान भटकता था।
  13. राहुल एक शाकाहारी है, और वह दूध से बनी चीजें भी नहीं खाते। हालांकि उन्हें आइसक्रीम बहुत पसंद है।

 

केएल राहुल के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : केएल राहुल कौन है ?

उत्तर : केएल राहुल एक भारतीय क्रिकेटर हैं, और वे भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाज खेलते हैं। वे विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं। वर्तमान में वे, आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम ‘लखनऊ सुपरजाइंट्स’ के कप्तान हैं।

 

प्रश्न : केएल राहुल का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मंगलौर शहर में हुआ था।

 

प्रश्न : केएल राहुल की उम्र कितनी है ?

उत्तर : वर्तमान में केएल राहुल 30 वर्ष (2022 मे) के हैं।

 

प्रश्न : केएल राहुल कि पत्नी कौन हैं ?

उत्तर : केएल राहुल अब तक अविवाहित हैं लेकिन उनकी उनका अफेयर बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां और मॉडल के साथ रहा है।

 

प्रश्न : केएल राहुल किस राज्य से हैं ?

उत्तर : केएल राहुल कर्नाटक राज्य से हैं, और वर्तमान में बेंगलुरु में रहते हैं।

 

प्रश्न : केएल राहुल की नेट वर्थ कितनी है?

उत्तर :  केएल राहुल की नेटवर्थ $ 8.5 मिलियन (करीब ₹64 करोड़) के आसपास बताई जा रही है।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘केएल राहुल (KL Rahul)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *