नमिता थापर की बायोग्राफी | Namita Thapar Biography in Hindi

नमिता थापर की बायोग्राफी | Namita Thapar Biography in Hindi

नमिता थापर का जीवन परिचय (नमिता थापर, विकी, उम्र, शिक्षा, करियर, स्ट्रगल, व्यवसाय, एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, शादी, पति, बच्चे, शार्क टैंक इंडिया, नेटवर्थ) |  Namita Thapar Biography in Hindi [ Namita Thapar, Wiki, Birth, Age, Career, Struggle, Emcure Pharmaceuticals, Husband, Children, Shark Tank India, Networth)

 

नमिता थापर

(Namita Thapar)

Emcure Pharmaceuticals कि एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर।

 

नमिता थापर एक भारतीय फार्मास्यूटिकल्स कंपनी, ‘Emcure फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी’ की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। Emcure फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड एक फार्मा कंपनी है, जिसकी स्थापना उनके पिता सतीश मेहता ने की थी। इसके अलावा नमिता थापर, इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक और सीईओ भी हैं।

नमिता थापर को वर्ष 2018 में, इकोनामिक टाइम्स द्वारा ‘Economic Times 40 Under-40 Award-2018’ से सम्मानित किया गया है। जबकि, विश्व महिला नेतृत्व कांग्रेस ने नमिता थापर को ‘सुपर अचीवर पुरस्कार’ से सम्मानित किया है। नमिता ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।

Advertisement

हाल ही दिसंबर 2021 में शुरू हुए एक भारतीय टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के सीजन-वन में नमिता थापर एक जज के रूप में हैं। नमिता था पर अपने आप को एक एंटरप्रेन्योर के रूप में बताती हैं। आज नमिता बिजनेस की दुनिया में एक सफल एंटरप्रेन्योर के रूप में जानी जाती हैं।

नमिता थापर की बायोग्राफी | Namita Thapar Biography in Hindi

नमिता थापर की बायोग्राफी | Namita Thapar Biography in Hindi

तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं, एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals Limited) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर की जीवनी, उनके करियर से लेकर एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनने और शार्क टैंक इंडिया के जज बनने तक के पूरे सफर के बारे में :

इन्हें भी पढ़ें :

सुधा मूर्ति की जीवनी

ओपरा विनफ्रे की जीवनी

लीना तिवारी की जीवनी

 

नमिता थापर का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम  :   नमिता थापर (Namita Thapar)

जन्म  :   21 मार्च 1977 (आयु 45 वर्ष)

जन्म स्थान  :  पुणे, महाराष्ट्र (भारत)

पिता :  सतीश मेहता

माता :  भावना मेहता

गृहनगर :   पुणे, महाराष्ट्र, (भारत)

आवास  :  पुणे, महाराष्ट्र, भारत

शिक्षण संस्थान :  सावित्रीबाई फुले कालेज, पुणे विश्वविद्यालय, पुणे;

ड्यूक यूनिवर्सिटी, नॉर्थ कैरोलिना

शैक्षणिक योग्यता  :   बीकॉम, चार्टर्ड अकाउंट, एमबीए

राशि :  मेष राशि

धर्म  :   हिन्दु

जाति :  गुजराती

राष्ट्रीयता  :   भारतीय

पेशा (Profession) :  व्यवसायी

व्यापार (Business) :  Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

स्थापित :  वर्ष 1983 मे स्थापित

वेबसाइट (Website) :  emcure.com  

वैवाहिक स्थिति  :   विवाहित

पति :  विकास थापर

नेटवर्थ :  ₹600 करोड़ (वर्ष 2022, वर्तमान मे)

प्रसिद्दि (Famous For) : शार्क टैंक इंडिया के जज और Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में।

 

नमिता थापर का प्रारंभिक जीवन (Early Life) ।

नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को महाराष्ट्र के पुणे में एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम सतिश मेहता है, जो ‘एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड’ के संस्थापक हैं। उनकी माता का नाम भावना मेहता है। नमिता थापर का एक छोटा भाई भी है, जिनका नाम समिर मेहता है, जो Emcure Pharmaceuticals Ltd. कंपनी में अध्यक्ष और R&D (Research and Development) के पद पर काम करते हैं।

नमिता ठाकुर की मां की शादी बहुत ही कम उम्र में उनके पिता से हो गई थी, जिसकी वजह से वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाई। लेकिन विनीता के जन्म के बाद उनकी मां ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के बारे में सोचा। जब नमिता छोटी थी तब उनकी मां उन्हें पत्रिका (मैगजीन) में महिला एंटरप्रेन्योर की तस्वीरें दिखाकर उन्हें प्रेरित किया करती थी और कहा करती थी कि तुम्हें यह बनना है। जिससे कि तुम आत्मनिर्भर बन पाओ और तुम्हें अपनी जरूरतों के लिए अपने माता-पिता के सामने हाथ ना फैलाना पड़े।

नमिता के माता-पिता ने उन्हें बहुत ही प्रेरित किया। वे अपने पिता को अपना हीरो बताती हैं। इस बारे में वे कहती हैं कि, “मैंने बचपन से ही अपने पिता को संघर्ष और मेहनत करते हुए देखा है, जिसके बाद मुझे भी कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिली। वह मेरे हीरो है।”

 

शिक्षा (Education)

पुणे में जन्मी नमिता थापर कि शुरुआती पढ़ाई पुणे के ही एक स्थानीय स्कूल से हुई। बचपन से ही नमिता पढ़ाई में बहुत ही तेज थी और हर कक्षा में अच्छे अंको से पास हुई थी। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नमिता ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री भी पुणे के ही ‘पुणे यूनिवर्सिटी’ मे सावित्रीबाई फुले कालेज, पुणे से हासिल की। इसके बाद नमिता ने ‘आईसीएआई’ (ICAI) से चार्टर्ड अकाउंट की पढ़ाई पुरी की।

क्योंकि नमिता एक बिजनेसमैन बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने अपनी सीए की डिग्री हासिल करने के बाद एमबीए करने का फैसला किय। उन्होंने वर्ष 2001 में ड्यूक यूनिवर्सिटी, नॉर्थ कैरोलिना मे दाखिला लिया और वहां से अपनी MBA की डिग्री हासिल की।

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई

से० मी०- 1.68

मी०- 1.68

फीट इंच- 5’6” फीट

वजन

56 Kg

आंखों का रंग 

काला

बालों का रंग

काला

 

नमिता थापर के करियर की शुरुआत (Namita Thapar Career)।

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नमिता थापर ने अपने करियर की शुरुआत अमेरिका के ‘ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन, गाइडेंट कॉर्पोरेशन’ से की। इस कंपनी के लिए नमिता ने कई अलग-अलग पदों पर काम किया। नमिता इस कंपनी के साथ 6 सालों तक जुड़ी रही। उसके बाद नमिता ने वापस भारत आने का मन बनाया और यहाँ रहकर अपने बिज़नस करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया।

भारत वापस आने के बाद नमिता थापर ने अपने पिता की कंपनी ‘एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड’ (Emcure Pharmaceuticals Limited) को ज्वाइन किया। जब नमिता अपने पिता की कंपनी से जुड़ी थी, तब वे इस कंपनी के CFO (Chief Finance Officer) के पद पर कार्यरत थी। लेकिन वर्तमान में नमिता ‘एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड’ में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

 

नए स्टार्ट-अप ‘इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड’ कि स्थापना

नमिता ने ‘इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड’ के नाम से एक स्टार्टअप भी शुरू किया है। नमिता, ‘इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड’ कि संस्थापक हैं, और वे इस कंपनी के सीईओ के पद पर भी काम कर रही हैं। नमिता ने वर्ष 2017 में ‘इंक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड’ की स्थापना की थी। इस कंपनी का उद्देश्य, 11 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के आयु के बच्चों को एक अच्छी उद्यमिता कौशल (Business Skills) सिखा कर उन सब को उधमिता की तरफ आगे बढ़ाने का था।

वर्तमान में, इस कंपनी की भारत के कई शहरों में शाखाएं भी है, जिसमें- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, और अहमदाबाद जैसे बड़े शहर शामिल हैं। नमिता ‘फिका (फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड) स्कूल ऑफ बिज़नस’ की क्षेत्रीय सलाहकार बोर्ड की सदस्य भी है। इसके अलावा नमिता ‘यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन’ की भी सदस्य होने के साथ-साथ वे ‘टीआईई मुंबई बोर्ड आफ ट्रस्टीस’ की ट्रस्टी भी हैं।

नमिता थापर | Namita Thapar

नमिता थापर | Namita Thapar

नमिता बचपन से ही एक महिला उद्यमी बनना चाहती थी। उन्होंने अपने पिता कि कंपनी मे उनकी मदद करते हुए, अपनी खुद की कंपनी भी बनाई और अपने मेहनत और लगन से बिजनेस की दुनिया में अपना नाम कमाया।आज नमिता, भारत की ऐसी महिला उद्यमियों मे से एक हैं, जो भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य को सुधारने और युवा उद्यमिता को आगे बढ़ाने का हौसला बन चुकी हैं।

भारत में, जब कोविड-19 (Covid-19) महामारी आई, तो उस दौरान नमिता थापर ने कई महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक अलग ‘यूट्यूब टॉक शो’ भी बनाया था। इस ‘टॉक शो’ का उद्देश्य था कि, वह उनसे जुड़े सभी महिलाओं को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी प्रमाणिक जानकारी दे सके, और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े जो भी सवाल है, वह उनके सवालों का हल प्रदान कर सके।

 

इन्हें भी पढ़ें :

सुधा मूर्ति की जीवनी

ओपरा विनफ्रे की जीवनी

लीना तिवारी की जीवनी 

 

नमिता थापर बनी शार्क टैंक इंडिया की जज (Namita Thapar Shark Tank India Judge)।

20 दिसंबर 2021 से सोनी टीवी पर शुरू हुए टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ मे नमिता थापर एक शार्क (जज) के रूप मे हैं। सोनी टीवी पर प्रसारित यह टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ एक ऐसा मंच है, जहां भारत के उभरते उद्यमियों को अपने स्टार्टअप के आईडिया को सामने रखने और निवेश हासिल करने का मौका देता है। जिसके आधार पर इस शो के शार्क जज, उस कंपनी का आकलन करते हैं, और उन्हें फंडिंग मे भी मदद करते हैं।

आपको बता दें कि, शार्क टैंक इंडिया एक अमेरिकी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ का भारतीय रूपांतरण है। जबकि अमेरिकी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ पूरे विश्व में 40 देशों में सक्सेसफुली रन कर रहा है।

नमिता थापर ‘शार्क टैंक इंडिया’ के प्रति एपिसोड के लिए 5 से ₹7 लाख तक चार्ज करती हैं।

शार्क टैंक इंडिया के जज हैं – 

Shark Tank India's Sharks

Shark Tank India’s Sharks

  • अशनीर ग्रोवर –  ‘भारत पे’ के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर।
  • अनुपम मित्तल –  ‘शादी डॉट कॉम’ – पीपुल ग्रुप के फाउंडर एवं सीईओ।
  • विनीता सिंह – ‘शुगर कॉस्मेटिक्स’ की सीईओ एवं को-फाउंडर।
  • नमिता थापर –  ‘एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स’ की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर।
  • अमन गुप्ता –  ‘बोट’ के को-फाउंडर एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर। 
  • पीयूष बंसल –  ‘लेंसकार्ट’ के फाउंडर एवं सीईओ।
  • गज़ल अलग़ –  ‘मामाअर्थ’ की को-फाउंडर एवं चीफ मामा।

 

नमिता थापर का घर, संपत्ति, फीस, कार कलेक्शन- वर्ष 2022 मे (Networth, House, Fees, Car Collection in 2022) |

यदि नमिता थापर के नेटवर्थ की बात की जाए तो, नमिता थापर की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है। जबकि ‘शार्क टैंक इंडिया’ के प्रति एपिसोड के लिए वह 5 से ₹7 लाख तक का वेतन लेती हैं।

आवास

पुणे, महाराष्ट्र (भारत)
नेटवर्थ

(Networth)

600 करोड़ रुपए (जनवरी 2022 में)

शार्क टैंक इंडिया से वेतन

5 से ₹7 लाख प्रति एपिसोड वेतन
शौक (Hobbies)

किताबें पढ़ना और घूमना

 

निजी जीवन (Personal Life)

नमिता थापर कि शादी विकास थापर से हुई है। विकास और नमिता के दो बेटे हैं, जिनका नाम- वीर थापर और जय थापर है। नमिता थापर के बड़े बेटे की उम्र 16 वर्ष और छोटे बेटे बेटे की उम्र 12 वर्ष है। नमिता वर्तमान में महाराष्ट्र के पुणे में रहती हैं। नमिता के पति विकास थापर भी पेशे से एक बिजनेसमैन है।

नमिता थापर को किताबें पढ़ना और घुमना पसंद है। नमिता के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन है। नमिता थापर ने अपने बच्चों के नाम अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ मे अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के किरदार के नाम जय और वीरू के नाम पर रखा है।

 

पारिवारिक जानकारियां |

माता-पिता

सतीश मेहता (पिता)

भावना मेहता (माता)

भाई-बहन

एक छोटा भाई- सुमित मेहता

पति

विकास थापर
बच्चे

दो बेटे- जय थापर वीर थापर

 

पुरस्कार और सम्मान | Achievements

2018 :  इकोनामिक टाइम्स द्वारा ‘Economic Times 40 Under-40 Award’ से सम्मानित।

2018 :  इकोनामिक टाइम्स द्वारा ‘Women Ahead List by Economic Times 2018’ से नवाजा जा चुका है।

  • नमिता थापर को विश्व महिला नेतृत्व कांग्रेस द्वारा ‘सुपर अचीवर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
  • नमिता थापर को बार्कलेज के द्वारा ‘नेक्स्टजैन लीडर’ सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।

 

नमिता थापर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • नमिता थापर का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ। नमिता एक गुजराती हैं और वर्तमान में पुणे में रहती हैं।
  • नमिता जब छोटी थी, तब उनकी मां उन्हें बड़ी-बड़ी बिजनेसवुमन की कहानियां सुनाया करती थी, ताकि बड़ी होकर नमिता भी आत्मनिर्भर बन सके और एक बिजनेसवुमन बन सके।
  • नमिता ने अपने पिता की कंपनी को बतौर एक CFO ज्वाइन किया था।
  • पिता की कंपनी ज्वाइन करने से पहले नमिता ने अमेरिका में चिकित्सा से जुड़े एक कंपनी में 6 सालों तक काम किया था।
  • वर्ष 2017 में नमिता ने ‘इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड’ की स्थापना की।
  • वर्तमान में नमिता की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है।
  • नमिता भारतीय टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ में एक शार्क (जज) के रूप में नजर आ रही हैं।
  • नमिता थापर की शादी विकास थापर से हुई है जो एक बिजनेसमैन है। नमिता के दो बच्चे भी हैं।

 

नमिता थापर के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : नमिता थापर कौन है ?

उत्तर : नमिता थापर एक भारतीय फार्मास्युटिकल्स कंपनी, एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals Limited) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इसके अलावा, नमिता इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक और सीईओ भी हैं।

 

प्रश्न : नमिता थापर का जन्म कब हुआ ?

उत्तर :  नमिता थापा का जन्म 21 मार्च 1977 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था।

 

प्रश्न : नमिता थापर की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 45 वर्ष (2022 मे)।

 

प्रश्न : नमिता थापर वर्तमान में कहां रहते हैं ?

उत्तर : पुणे, महाराष्ट्र (भारत)

 

प्रश्न : नमिता थापर की शादी किससे हुई है ?

उत्तर : नमिता थापर की शादी विकास थापर से हुई है, और विकास थापर भी एक बिजनेसमैन हैं।

 

प्रश्न : नमिता थापर के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : नमिता थापर के दो बेटे हैं, जिनका नाम- जय थापर और वीर थापर है।

 

प्रश्न : नमिता थापर किस राज्य कि हैं ?

उत्तर : नमिता का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ, और पुणे में ही उनका लालन-पालन हुआ।

 

प्रश्न : नमिता थापर किससे संबंधित है ?

उत्तर : व्यवसाय जगत से।

 

प्रश्न : वर्ष 2022 में नमिता थापर कि नेटवर्थ कितनी है ?

उत्तर : ₹600 करोड़ (जनवरी 2022 तक)

 

प्रश्न : Emcure Pharmaceuticals Ltd. के संस्थापक कौन हैं ?

उत्तर : Emcure Pharmaceuticals Ltd. के संस्थापक सतीश मेहता हैं, जो नमिता थापर के पिता हैं।

 

प्रश्न : Emcure Pharmaceuticals Ltd. कि स्थापना कब हुई ?

उत्तर : Emcure Pharmaceuticals Ltd. की स्थापना वर्ष 1983 में सतीश मेहता ने किया था।

 

प्रश्न : Emcure Pharmaceuticals Ltd. के मालिक (Owner) कौन है ?

उत्तर : Emcure Pharmaceuticals Ltd. के मालिक सतीश मेहता हैं, जो नमिता थापर के पिता हैं। जबकि नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals Ltd. में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

 

प्रश्न : ‘इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड’ के संस्थापक कौन हैं?

उत्तर : ‘इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड’ के संस्थापक नमिता थापर हैं।

 

प्रश्न : ‘इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड’ कि स्थापना कब हुई थी?

उत्तर :‘इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड’ की स्थापना नमिता थापर ने वर्ष 2017 में की थी।

 

इन्हें भी पढ़ें :

सुधा मूर्ति की जीवनी

ओपरा विनफ्रे की जीवनी

लीना तिवारी की जीवनी

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘नमिता थापर (Namita Thapar)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *