बिहार के ईशान किशन ने अपने पहले ही शतक में खेली 200 रनों कि ताबड़-तोड़ पारी। गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपने दिल की बात। केवल 3 शॉट लगाने के बाद ही ईशान किशन को कर लिया गया था सेलेक्ट।

ईशान किशन करीब 10-11 साल के थे, और वह अपने पिता से, अपने बड़े भाई के साथ अंडर-14 के ‘स्कूल गेम्स फेडरेशन’ के ट्रायल में जाने की जिद करने लगे। उनके पिता ने भी यह सोच कर हामी भर दी की, उसका चयन नहीं हो पाएगा और वह खेलकूद कर घर वापस लौट आएगा। लेकिन उन्हें क्या पता था कि, उनका बेटा वापस नही, बल्कि आगे चल कर इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलेगा और एक दिन इतिहास रच देगा।