उसैन बोल्ट की बायोग्राफी | Usain Bolt Biography in Hindi

उसैन बोल्ट की बायोग्राफी | Usain Bolt Biography in Hindi

उसैन बोल्ट का जीवन परिचय (उसैन बोल्ट, विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, ओलंपिक रिकॉर्ड, विवाह, पत्नी, बच्चे, नेटवर्थ, सन्यास) | Usain Bolt Biography in Hindi [Usain Bolt, Wiki, Birth, Education, Family, Career, Olympic, Records, Wife, Children, Retirement, Net worth]

 

उसैन बोल्ट

Usain Bolt

जमैका के अंतर्राष्ट्रीय धावक

उसैन बोल्ट, जमैका के अंतर्राष्ट्रीय धावक हैं। उन्हें दुनिया का सबसे तेज आदमी कहा जाता है। बोल्ट ने एक या दो बार नहीं, बल्कि वे 8 बार ओलंपिक मे स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं। वे दुनिया भर में अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं, और एक मशहूर धावक है। बोल्ट 100 मीटर, 200 मीटर और अपनी टीम के साथियों के साथ 4×100 मीटर रिले दौड़ के विश्व रिकार्ड भी बना चुके हैं। ओलंपिक में रेस के इन तीनों फॉर्मेटों के ओलंपिक रिकॉर्ड भी उसेन बोल्ट के ही नाम है।

Advertisement

Usain bolt01 -

उसैन बोल्ट की बायोग्राफी | Usain Bolt Biography in Hindi

ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही बोल्ट ने 11 विश्व चैंपियनशिप पदक भी अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 100 मीटर, 200 मीटर का सबसे तेज रिकॉर्ड आज भी जेमेकाई एथलीट उसैन बोल्ट के नाम ही दर्ज है। दौड़ में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए, मीडिया की तरफ से उन्हें ‘लाइटिंग बोल्ट’ का उपनाम भी दिया गया है। उसैन बोल्ट के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनाई गई है, जिसका नाम ‘आई एम बोल्ट’ रखा गया है। इस फिल्म को वर्ष 2016 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन बेंजामिन टर्नर और गेब टर्नर ने किया था। इसके अगले साल, वर्ष 2017 में, दुनिया के सबसे तेज आदमी कहे जाने वाले उसैन बोल्ट ने ‘विश्व एथलेटिक्स’ से संन्यास लिया।

आज के इस लेख में हम जानेंगे, ‘लाइटिंग बोल्ट’ के नाम से मशहूर उसैन बोल्ट के जीवन परिचय, उनके बचपन और करियर से लेकर उनके सन्यास तक की पूरी कहानी के बारे में:

 

इन्हें भी पढ़ें :

नीरज चोपड़ा की जीवनी ।

हिमा दास की जीवनी ।

मिल्खा सिंह की जीवनी ।

 

उसैन बोल्ट का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम  :  उसैन सेंट लियो बोल्ट (Usain St Leo Bolt)

उपनाम  :   लाइटिंग बोल्ट (मिडिया द्वारा दिया गया नाम)

जन्म  :   21 अगस्त 1986 (आयु 36 वर्ष)

जन्म स्थान  :  शेरवुड करंट (Sherwood Content), जमैका

पिता  :   वेलेस्ली बोल्ट

माता  :   जेनिफर बोल्ट

गृहनगर :   शेरवुड करंट, जमैका

राष्ट्रीयता  :   जमैका

पेशा (Profession) :  धावक

वैवाहिक स्थिति  :   विवाहित

पत्नी :   केसी बेनेट (Kasi Bennett)

सन्यास (Retirement) :  वर्ष 2017 में।

प्रसिद्धी :  दुनिया के सबसे तेज धावक के रूप में।

 

उसैन बोल्ट का प्रारंभिक जीवन | Early Life

उसैन बोल्ट का जन्म जमैका के एक छोटे से शहर ट्रेलानी के शेरवुड कंटेंट में, 21 अगस्त 1986 को हुआ था। उनके पिता का नाम वेलेस्ली बोल्ट और उनकी माता का नाम जेनिफर बोल्ट है। उसैन बोल्ट का एक भाई, सदीकी और एक बहन शेरिना भी है। उसैन बोल्ट के माता-पिता अपने गांव के ही ग्रामीण क्षेत्र में एक छोटे से किराने की दुकान चलाते थे, जबकि उसैन बोल्ट अपना खाली समय अपने भाई-बहन के साथ गली में क्रिकेट और फुटबॉल खेल कर बताया करते थे।

एक बार उसैन बोल्ट ने इस बारे में एक इंटरव्यू में यह बताया कि, “जब मैं छोटा था तो मैं सचमुच खेल के अलावा किसी दूसरी चीज के बारे में सोच भी नहीं सकता था।” इसीलिए उन्होंने बचपन मे ही, खेल में अपना भविष्य बनाने का निर्णय कर लिया था।

 

उसैन बोल्ट कि शिक्षा और ट्रेनिंग | Usain Bolt’s Education & Training

उसैन बोल्ट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही एक सरकारी स्कूल से पूरी की। स्कूल में पढ़ते हुए, वहां पहली बार उन्होंने एक रेस में भाग लिया और उस रेस में वे सबसे तेज दौड़े। उस समय वे महज 12 वर्ष के थे। उस समय तक उन्होंने यह तो सोच लिया था कि उन्हें खेल में ही अपना करियर बनाना है लेकिन उनके लिए यह तय करना बाकी था कि, उन्हें किस खेल में अपना करियर बनाना है? क्योंकि बोल्ट को क्रिकेट और फुटबॉल खेलना बहुत पसंद था, और यह दोनों ही खेल उनके पसंदीदा खेल भी थे। लेकिन उनका यह असमंजस भी बहुत ही जल्दी खत्म हो गया, जब उनके क्रिकेट कोच ने उन्हें दौड़ (ट्रैक एंड फील्ड) मे कोशिश करने की सलाह दी।

बात उन दिनों की है, जब एक दिन बोल्ट अपने क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे थे उसी दौरान उनके क्रिकेट कोच ने पिच पर उनके दौड़ने की स्पीड देखी, और बोल्ट को यह सलाह दी कि उन्हें स्प्रिंटिंग में अपना करियर बनाना  चाहिए। अपने कोच की बात को बोल्ट ने गंभीरता से लिया और उन्होंने दौड़ की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया।

बोल्ट ने पूर्व ओलंपिक एथलीट रहे, पाब्लो मैकनैल और ड्वेन बैरेट से अपनी कोचिंग लेनी शुरू कर दी, और एथलेटिक क्षमताओं मे ओर अधिक सुधार करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया।

 

 शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई

से० मी०- 195

मी०- 1.95

फीट – 6′ 5″

वजन

94 Kg

आंखों का रंग 

काला
बालों का रंग

काला

 

उसैन बोल्ट के करियर की शुरुआत | Usain Bolt’s Career

15 वर्ष की उम्र में बोल्ट ने पहली बार जमैका के लिए वर्ष 2001 में ‘कैरेबियन रीजनल प्रतियोगिता’ में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बोल्ट ने 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। इसके बाद मैकनेल जल्द ही उनके प्राथमिक कोच बने, और इसके अगले ही साल वर्ष 2002 में ‘वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप’ में उन्होंने एक गोल्ड के साथ कुल तीन पदक अपने नाम किए। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक था। अगले वर्ष 2003 में उन्होंने ‘वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप’ में हिस्सा लिया और 200 मीटर कि रेस में जमैका को स्वर्ण पदक दिलाया।

मई 2004 में आयोजित ओलंपिक गेम्स में घुटने की नस की चोट के कारण बोल्ट को हार का मुह देखना पड़ा, क्योंकि इस ओलंपिक में वे कोई भी पदक जीतने में सफल नहीं हो सके। लेकिन बावजूद इसके, बोल्ट हताश नहीं हुए, और पूरी मेहनत और लगन के साथ उन्होंने अगले ओलंपिक की तैयारी शुरू कर दी।

वर्ष 2005 में बोल्ट अपने नए कोच ग्लेन मिल्स से ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया और अपनी प्रतिभा को निखारा। नए कोच ग्लेन मिल्स से ट्रेनिंग लेने के बाद बोल्ट ने यह महसूस किया कि उनकी शैली पहले से और भी ज्यादा बेहतर हो चुकी है, और अब वे विश्व चैंपियनशिप में लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तैयार हैं। लेकिन उनके इस उम्मीद पर तब पानी फिर गया जब 2005 में आयोजित हेलेंसकी ओलंपिक के फाइनल में उन्हें चोट का सामना करना पड़ा और 26.27 सेकेंड के साथ वह आखिरी पायदान पर रहे।

उसी वर्ष, नवंबर में उसैन एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हालांकि उनके चेहरे पर मामूली खरोंच ही आई थी, लेकिन इसके कारण उनके ट्रेनिंग का समय मे बहुत से बदलाव हो गए थे। इस दुर्घटना के एक सप्ताह बाद ही वह पूरी तरह से ठीक हो गए और फिर से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी। वर्ष 2006 तक उसैन बोल्ट विश्व रैंकिंग में शीर्ष 5 में पहुंच चुके थे।

वर्ष 2008 में वह ऐतिहासिक पल भी आ गया, जब 2008 के ओलंपिक गेम्स में बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। वर्ष 1984 में कार्ल लुईस के बाद, बोल्ट ऐसा करने वाले दुसरे व्यक्ति थे, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में तीन गोल्ड मेडल जीता था। इस प्रतियोगिता में बोल्ट ने 100 मीटर की रेस 9.72 सेकंड में पूरा करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया।

इसके बाद वर्ष 2008 के बीजिंग ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर प्रतिस्पर्धा में बोल्ट ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। इस प्रतियोगिता में बोल्ट ने 100 मीटर और 200 मीटर की रेस क्रमशः 9.69 और 19.72 सेकंड में पूरी की। इसके एक साल बाद ही, अगस्त 2009 में बीजिंग में आयोजित ओलंपिक के ‘विश्व चैंपियनशिप’ में बोल्ट ने 100 मीटर और 200 मीटर के रेस में एक बार फिर से अपने विश्व रिकॉर्ड को क्रमशः 9.58 और 19.19 सेकंड से तोड़कर एक और नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

इसके बाद, न्यूयॉर्क शहर में आयोजित एक रेस में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाले दौड़ जीतने पर बोल्ट को मीडिया द्वारा ‘लाइटनिंग बोल्ट’ और ‘बोल्ट फ्रॉम द ब्लू’ का उपनाम दिया गया।

वर्ष 2012 मे आयोजित लंदन और 2016 मे रियो ओलंपिक में बोल्ट ने एक बार फिर से 100 मीटर और 200 मीटर और 4×100 मीटर के रिले रेस में स्वर्ण पदक जीता था। 2016 के रियो ओलंपिक में जीतने के बाद बोल्ट के ओलंपिक में कुल 9 पदक हो गए थे।

हालांकि वर्ष 2017 में, वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में बोल्ट द्वारा 4×100 मीटर की रिले रेस में जीता गया पदक उनसे वापस ले लिया गया, क्योंकि उनके रिले रेस के एक साथी खिलाड़ी नेस्टा कार्टर को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के इस्तेमाल का दोषी पाया गया था। जिसके कारण उसैन बोल्ट से वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में जीता गया पदक वर्ष 2017 में छिन लिया गया। हालांकि यह उनकी गलती नहीं थी, लेकिन उनके साथी खिलाड़ी की गलती का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा।

 

उसैन बोल्ट द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड | Usain Bolt’s Records

  • उसैन बोल्ट ने ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक और विश्व चैंपियनशिप में 11 पदक अपने नाम किये हैं। इस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके नाम कुल 19 पदक हैं।
  • बोल्ट के नाम 100 मीटर, 200 मीटर में विश्व रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने क्रमश: 9.58 सेकंड और 19.19 सेकंड में पूरा कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। यह दोनों रिकॉर्ड उन्होंने 2009 में बर्लिन में हुए विश्व चैंपियनशिप स्थापित किए थे।

 

इन्हें भी पढ़ें :

नीरज चोपड़ा की जीवनी ।

हिमा दास की जीवनी ।

मिल्खा सिंह की जीवनी ।

 

उसैन बोल्ट का सन्यास | Usain Bolt’s Retirement

उसैन बोल्ट ने वर्ष 2017 में ट्रैक एंड फील्ड से सन्यास ले लिया है। हालांकि अपने सन्यास लेने से पहले वे अंतिम रेस जीत न सके।

एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद उसैन बोल्ट, फुटबॉल में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

 

उसैन बोल्ट की पसंदीदा चीजें | Favorite Things

उसैन बोल्ट को क्रिकेट और फुटबॉल खेलना बहुत पसंद था। जब वह छोटे थे तो, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बहुत बड़े समर्थक थे, और वे वकार यूनिस की गेंदबाजी की काफी प्रशंसा करते थे। इसके अलावा बोल्ट, भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के भी प्रशंसक रहे हैं।

उसैन बोल्ट को फुटबॉल के प्रति भी बहुत रुझान है। वे  मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और मैनचेस्टर में दौड़ने के बाद वे टीम के सदस्यों से मिले और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से दौड़ संबंधी सलाह भी मांगा था।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ उसैन बोल्ट।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ उसैन बोल्ट।

पसंदीदा खेल क्रिकेट और फुटबॉल
पसंदीदा खिलाड़ी

क्रिकेटर – सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, वकार यूनिस, मैथ्यू हेडन।

फुटबॉल- क्रिस्टियानो रोनाल्डो

शौक (Hobbies) क्रिकेट और फुटबॉल खेलना, डांस करना और संगीत सुनना

 

निजी जीवन (Personal Life)

उसैन बोल्ट की पत्नी का नाम केसी बेनेट है। हाल हीं में उसैन एक बच्ची के पिता बने हैं, उनकी पत्नी कैसी बैनेट ने एक बेटी को जन्म दिया है। उसैन बोल्ट बच्ची के पिता बनकर बहुत ही खुश है।

 

पारिवारिक जानकारियां |

माता-पिता पिता – जेनिफर बोल्ट

माता – वेलेस्ली बोल्ट

भाई/ बहन

भाई – सदीकी बोल्ट

बहन – शेरिना बोल्ट

पत्नी कासी बेनेट (Kasi Bennett)
बच्चे एक बेटी

उसैन बोल्ट की उपलब्धियां | Usain Bolt’s Achievements

  1. वर्ष 2008 में उसैन बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर कि रिले रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हालांकि उनके साथी खिलाड़ी नेस्टा कार्टर को प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल का दोषी पाये जाने के बाद, वर्ष 2017 मे उनसे  यह पदक छीन लिया गया था।
  2. 2012 लंदन और 2016 मे आयोजित रियो ओलंपिक में उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 रिले रेस मे भी स्वर्ण पदक हासिल किया।
  3. एथलेटिक्स में उसैन बोल्ट की सफलता को देखते हुए वर्ष 2009 में उन्हें ‘लौरस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया।
  4. विश्व चैंपियनशिप में उसैन बोल्ट के कुल 11 मेडल हैं। जबकि, ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप मे कुल मिलाकर 19 मेडल हैं।

 

उसैन बोल्ट को मिले पुरस्कार और सम्मान | Awards and Rewards

  • उसैन बोल्ट को चार बार ‘वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’  अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 
  • बोल्ट को छह बार ‘आईएएएफ (IAAF) मेल अथिलीट ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
  • उसैन बोल्ट, कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं।

 

उसैन बोल्ट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Some Interesting Facts) ।

  • उसैन बोल्ट का पसंदीदा खेल क्रिकेट और फुटबॉल है, और उनके पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वकार यूनुस, क्रिस गेल और मैथ्यू हेडन है। जबकि उनके पसंदीदा फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।
  • उसैन बोल्ट को डांस करना संगीत सुनना बहुत पसंद है तो वे अनुशासन में रहना भी पसंद करते हैं।
  • उसैन बोल्ट को ‘लाइटनिंग बोल्ट’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें यह उपनाम मीडिया द्वारा दिया गया है।
  • उसैन बोल्ट जब भी कोई रेस जीतते हैं, तो वे अपने हाथों से तीर कमान की आकृति बना लेते हैं। इस पोज़ को ‘लाइटनिंग बोल्ट पोज़’ या ‘बोल्टिंग’ के रूप में जाना जाता है।
  • वर्ष 2008 से लेकर अब तक बोल्ट ने सभी ओलिंपिक्स के 100 मीटर और 200 मीटर रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं।
  • उसैन बोल्ट यह कहते हैं कि, अगर वे एथलीट नहीं होते तो शायद वे एक तेज गेंदबाज होते। क्योंकि बचपन में वे बहुत अच्छी गेंदबाजी करते थे।
  • उसैन बोल्ट का जमैका में खुद का एक रेस्टोरेंट भी है, जिसका नाम ‘ट्रैक एंड रिकार्ड्स’ है।
  • उसैन बोल्ट ने गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ‘उसैन बोल्ट फाउंडेशन’ नाम कि एक संस्था भी शुरू किया है।
  • दुनिया के सबसे तेज इंसान उसैन बोल्ट ने ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक और 11 विश्व चैंपियनशिप पदक अपने नाम किये हैं।
  • 100 मीटर और 200 मीटर का सबसे तेज रिकॉर्ड आज भी बोल्ट के नाम ही दर्ज है। 
  • वर्ष 2017 में उन्होंने विश्व एथलेटिक्स से संन्यास लिया।
  • उसैन बोल्ट के जीवन से प्रेरित एक फिल्म ‘आई एम बोल्ट’ बनाई गई है, जिसे वर्ष 2016 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन बेंजामिन टर्नर और गेब टर्नर ने किया था।

 

उसैन बोल्ट के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : उसैन बोल्ट कौन है ?

उत्तर : उसैन बोल्ट, जमैका के अंतर्राष्ट्रीय धावक हैं। उन्हें दुनिया का सबसे तेज आदमी कहा जाता है। बोल्ट 8 बार ओलंपिक स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं। वे दुनिया भर में अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं, और एक मशहूर धावक है।

 

प्रश्न : उसैन बोल्ट का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : हुसैन बोल्ड का जन्म 21 अगस्त 1986 को जमैका के शेरवुड करंट में हूआ था।

 

प्रश्न : उसैन बोल्ट की उम्र कितनी है ?

उत्तर : वर्तमान में उसैन बोल्ट 35 वर्ष (2021 मे) के हैं।

 

प्रश्न : उसैन बोल्ट की शादी किससे हुई है ?

उत्तर : उसैन बोल्ट की पत्नी का नाम कैसी बैनेट है।

 

प्रश्न : उसैन बोल्ट के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : हाल ही में उसैन बोल्ट एक बेटी के पिता बने हैं। उनकी पत्नी केसी बैनेट ने एक बेटी को जन्म दिया है।

 

प्रश्न : उसैन बोल्ट किस देश से हैं ?

उत्तर : उसैन बोल्ट जमैका के रहने वाले हैं।

 

प्रश्न : उसैन बोल्ट ने एथलेटिक्स से सन्यास कब लिया था?

उत्तर : उसैन बोल्ट ने वर्ष 2017 में एथलेटिक्स से सन्यास ले लिया।

 

 

इन्हें भी पढ़ें :

नीरज चोपड़ा की जीवनी ।

हिमा दास की जीवनी ।

मिल्खा सिंह की जीवनी ।

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘उसैन बोल्ट (Usain Bolt)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *