किरण नाडार की बायोग्राफी | Kiran Nadar Ki Biography in Hindi
किरण नाडार की बायोग्राफी | Kiran Nadar Ki Biography in Hindi
कला संग्रहकर्ता, परोपकारी ।
“अपनी पहचान बनाए रखने की कोशिश रहनी चाहिए। अपने दिमाग को खाली रखें, ताकि विचारों का प्रवाह बना रहे। फ्रीडम ऑफ थॉट जरूरी है। अपने लिए समय जरूर निकालें और विचार को खुलकर आने दें।”
– किरण नाडार ।
किरण नाडार (Kiran Nadar) पेशे से एक भारतीय कला संग्रहकर्ता और परोपकारी हैं, और इसके अलावा किरण शिव नाडार
किरण नाडार भारतीय व्यवसायी शिव नाडार की धर्मपत्नी है, जो एचसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
वर्ष 2010 फोर्ब्स एशिया मैगज़ीन द्वारा “परोपकार के नायक” के रूप में माना। किरण नादर को उनके 5,500 से भी अधिक और आधुनिक दक्षिणी एशियाई कलाओं के संग्रह की बदौलत भारतीय कला जगत की महारानी माना जाता है ।
वह “दुर्जेय” की सदस्य भी हैं और इतना ही नहीं, 12 वर्षों के बाद वह भारत के लिए स्वर्ण पदक अर्जित करने में सफलत हासिल की।

किरण नाडार की बायोग्राफी | Kiran Nadar Ki Biography in Hindi
Table of Contents
किरण नादर (Kiran Nadar) का जीवन परिचय : एक नजर में ।
नाम : किरण नादर (Kiran Nadar)
जन्म : वर्ष 1951
जन्म स्थान : नई दिल्ली, भारत
धर्म : हिन्दू
पेशा : व्यवसायी (Business woman)
व्यवसाय (Business) : कला संग्रहकर्ता, परोपकारी
पति : शिव नाडार
बच्चे : रोशनी नादर मल्होत्रा (बेटी)
राष्ट्रीयता : भारतीय
किरण नादर (Kiran Nadar) का प्रारंभिक जीवन ।
किरण नाडार का जन्म वर्ष 1951 में नई दिल्ली में हुआ था। किरण नाडार का विवाह शिव नाडार से हुआ और उनकी एकमात्र संतान उनकी बेटी है, जिसका नाम रोशनी नाडार मल्होत्रा है।
किरण नादर (Kiran Nadar) का निजी जीवन ।
किरण नाडार का विवाह शिव नाडार से हुआ और इस दंपति कि एकमात्र संतान इनकी बेटी हैं, जिनका नाम रोशनी नादार मल्होत्रा है।
किरण नाडार अपने पति शिव नाडार से एक विज्ञापन एजेंसी में मिलीं, जहां वह काम करती थीं। वे दोनों ब्रिज खेलते थे, और इसी में उनकी दोस्ती हुई और फिर शादी हुई।
किरण नाडार और शिव नाडार कि बेटी रोशनी नादार मल्होत्रा का विवाह शिखर मल्होत्रा से हुआ है और इनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम अरमान और जहान है।
किरण नाडार के पति शिव नाडार ने एचसीएल की स्थापना की थी, और वे वर्तमान में एचसीएल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। हालांकि उन्होंने अपने चेयरमैन के पद से वर्ष 2020 में इस्तीफा दे दिया था, जिसका पदभार उनकी एकमात्र संतान रोशनी नादार मल्होत्रा ने संभाला है।
पारिवारिक जानकारियां ।
पति | शिव नाडार |
बेटी | रोशनी नादर मल्होत्रा (बेटी) |
दामाद | शिखर मल्होत्रा |
नवासा | अरमान और जहान |
किरण नादर (Kiran Nadar) के करियर की शुरुआत ।
किरण नादर ने एमसीएम में एक संचार और ब्रांड पेशेवर के रूप में विज्ञापन में अपने करियर कि शुरूआत की। इसके बाद किरण एनआईआईटी (NIIT) में शामिल हो गई और ब्रांड को आकार देने में मदद की।
वर्तमान में किरण नाडार, उत्तर प्रदेश में युवा मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा में सहायता करने के लिए SSN ट्रस्ट, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PFHI), रसजा फाउंडेशन और राजीव गांधी फाउंडेशन का प्रबंधन में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।
कला संग्रह और संग्रहालय कि स्थापना ।
किरण नादर का आकर्षण कलाकृतियों को इकट्ठा करने में, 1988 में तब शुरू हुआ, जब वह अपने घर के लिए कुछ टुकड़े खरीद रही थीं।
जब उनके पास यह भंडार बढऩे लगा तो उन्हें महसूस हुआ कि, इसे कहीं रख देने से बेहतर तो यह होगा कि इन्हें लोगों के सामने लाया जाए और उनमें कला के प्रति प्यार जगाएं। इसके लिए उन्होंने अपना खुद का म्यूजियम बनाने का निर्णय लिया और वर्ष 2005 मे उन्होंने ‘किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट’ संग्रहालय कि स्थापना की।
आज, किरण नादर द्वारा स्थापित, ‘किरण नादर कला संग्रहालय’ मे हर साल 100,000 से ज्यादा लोग ‘कला और संग्रह’ को देखने आते हैं।
इसके बारे किरण नादर कहती हैं कि, “जब मैं वास्तव में इन्हें दुनिया के साथ साझा (Share) करना चाहती थी, तो मुझे लगता था कि मेरी अधिकांश कलाकृतियां भंडारण में थीं।”
सोथबीज इंडिया के प्रबंध निदेशक गौरव भाटिया इसके बारे में कहते हैं कि, “किरण नादर के संग्रहालय ने कुछ अविश्वसनीय कलाकृति को आम नागरिकों के लिए सुलभ बनाया है। गौरव भाटिया ने इसकी प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि, “नादर का संग्रह वृत्ति, अध्ययन और उत्साह का अद्भुत मिश्रण है।”
इसके अलावा, किरण नादार को ब्रिज खेलने का बहुत शौक है और उनके ब्रिज खेलने के इस शौक ने भी उन्होंने एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप मे अपनी पहचान बनायी।
किरण नादर (Kiran Nadar) कि संपत्ति, (वर्ष 2021मे)।
नेटवर्थ
(2021में) |
₹25,100 crores in Indian rupee value |
आय का स्रोत | Businesses |
शौक / रुचि | कला संग्रह की चीजों को इकट्ठा करना, आर्ट गैलरी में समय बिताना, लोगों की मदद करना।
ब्रिज खेलना, हर खेल को लाइव देखना। |
किरण नादर (Kiran Nadar) को मिले पुरस्कार और सम्मान ।
वर्ष 2010 फोर्ब्स एशिया मैगज़ीन द्वारा “परोपकार के नायक” के रूप में स्वीकार किया।
वह न्यूयॉर्क में म्यूज़ियम ऑफ़ मॉडर्न आर्ट (MoMA) की एक अंतर्राष्ट्रीय परिषद सदस्य हैं, और भारत में शीर्ष कॉमनवेल्थ ब्रिज खिलाड़ियों में से एक हैं।
किरण नादर को उनके 5,500 से भी अधिक और आधुनिक दक्षिणी एशियाई कलाओं के संग्रह की बदौलत भारतीय कला जगत की महारानी माना जाता है ।
वह “दुर्जेय” की सदस्य भी हैं और उन्होंने इस क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त किए हैं।
किरण नादर ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी ब्रिज स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, और 12 वर्षों के बाद भारत के लिए स्वर्ण पदक अर्जित करने में सफल रहीं।
किरण नादर (Kiran Nadar) के बारे में पूछे गए प्रश्न ।
प्रश्न : किरण नादर (Kiran Nadar) कौन है ?
उत्तर : किरण नाडार (Kiran Nadar) पेशे से एक भारतीय कला संग्रहकर्ता और परोपकारी हैं, और इसके अलावा किरण ‘शिव नाडार फाउंडेशन’ की ट्रस्टी और ‘किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट’ की संस्थापक भी हैं।
प्रश्न : किरण नादर (Kiran Nadar) का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर : किरण नादर (Kiran Nadar) का जन्म वर्ष 1951 में हुआ था।
प्रश्न : क्या किरण नादर (Kiran Nadar) धूम्रपान करना पसंद करती हैं ?
उत्तर : नहीं
प्रश्न : किरण नाडार (Kiran Nadar) के पति का नाम क्या है ?
उत्तर : शिव नाडार
प्रश्न : किरण नाडार के कितने बच्चे हैं ?
उत्तर : एक बेटी- रोशनी नाडार मल्होत्रा।
प्रश्न : किरण नाडार की 2021 में नेटवर्थ कितनी है ?
उत्तर : ₹25,100 crores in Indian rupee value.
प्रश्न : किरण नाडार के पति कौन है और वह क्या करते है ?
उत्तर : किरण नाडार के पति शिव नाडार हैं और वह वर्तमान में एचसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं के पद पर कार्यरत हैं।
प्रश्न : किरण नाडार (Kiran Nadar) किस जाति के हैं ?
उत्तर : हिन्दु
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘किरण नाडार (Kiran Nadar)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।