दिलीप संघवी की बायोग्राफी | Dilip Shanghvi Biography in Hindi

दिलीप संघवी की बायोग्राफी | Dilip Shanghvi Biography in Hindi

 

दिलीप संघवी का जीवन परिचय ( जन्म, आयु, जाति, परिवार, शादी, करियर, बच्चे, निजी जीवन, पुरस्कार, नेटवर्थ) | (Dilip Shanghvi Biography in Hindi, Birth, Age, Cast, Family, Married life, Career, Children’s, Personal life, Awards, Networth) 

 

दिलीप संघवी

(Dilip Shanghvi)

भारतीय व्यवसायी और ‘सन फार्मास्युटिकल’ के संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक ।

दिलीप संघवी एक भारतीय व्यवसायी हैं। वे ‘सन फार्मास्युटिकल’ (Sun Pharmaceuticals) के संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक हैं। उन्होंने वर्ष 1983 में सन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी

Advertisement
की स्थापना की थी। उन्हें अपनी मेहनत और लगन से इस कंपनी को भारत की नंबर वन कंपनी की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। उनके द्वारा स्थापित यह कंपनी विदेशों में भी दवाओं का निर्यात करती है। आज ‘सन फार्मा’ के उत्पाद देश के कोने-कोने में उपलब्ध हो गए हैं और यह देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी दवाओं का प्रोडक्शन करती हैं। आज यह कंपनी दुनिया भर के 100 से भी ज्यादा देशों मे फैल चुकी है।

दिलीप संघवी की बायोग्राफी | Dilip Shanghvi Biography in Hindi

दिलीप संघवी की बायोग्राफी | Dilip Shanghvi Biography in Hindi

दिलीप संघवी ने यह मुकाम अपने मेहनत और लगन से पाई है क्योंकि उनके पास मुकेश अंबानी के जैसे उनके पिता की तरह कोई बड़ी संपत्ति नहीं थी। वह एक साधारण से परिवार में जन्में और उनकी परवरिश भी साधारण माहौल में हुई थी। लेकिन आज वह $14.7 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल है। और वर्तमान मे उनकी कंपनी जेनेरिक दवाएं बनाने वाली भारत की नंबर वन और विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है।

तो आइए जानते हैं, उनके एक साधारण से परिवार से लेकर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल होने तक की कहानी के बारे में : 

 

दिलीप संघवी का जीवन परिचय : एक नजर में ।

 

नाम  :    दिलीप शांतिलाल संघवी (DIlip Shantilal Shanghvi)

उपनाम  :    दिलीप संघवी (Dilip Shanghvi)

जन्म  :   1 अक्तूबर 1955 (आयु 66 वर्ष), 

जन्म स्थान  :  अमरेली, गुजरात (भारत)

पिता  :   शांतिलाल संघवी

माता  :   कुमुद संघवी

शिक्षण संस्थान :  भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज, कोलकाता विश्वविद्यालय

शैक्षणिक योग्यता  :   वाणिज्य की में स्नातक

धर्म  :   जैन हिन्दु

राष्ट्रीयता  :   भारतीय

पेशा (Profession) :  भारतीय व्यापार कार्यकारी, एवं सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक (1983)

वैवाहिक स्थिति  :   विवाहित

पत्नी  :   विभा डी॰ संघवी ( विवाह वर्ष- 2018 मे)

बच्चे :  विधी संघवी, आलोक संघवी

पुरस्कार :   पद्म श्री, सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ़ द इयर इन बिज़नेस।

कुल संपत्ति:  14.7 बिलियन USD (2022) फ़ोर्ब्स

 

दिलीप संघवी का प्रारंभिक जीवन (Early Life) ।

दिलीप संघवी का जन्म 1 अक्टूबर 1955 को गुजरात के अमरेली में एक जैन परिवार में हुआ था। उनका परिवार एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार था। उनके पिता का नाम शांतिलाल संघवी एवं माता का नाम कुमुद संघवी है। एक साधारण से परिवार में जन्मे दिलीप संघवी के पिता शांतिलाल संघवी कोलकाता में जेनेरिक दवाओ के होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर थे। दिलीप संघवी का बचपन गुजरात के अमरेली और कोलकाता के बुर्राबाजार इलाके में अपने माता-पिता के साथ बिता। 

 

शिक्षा (Education)

दिलीप संघवी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अमरेली के जे. जे. अजमेरा हाई स्कूल, अमरेली से पुरी की। अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद दिलीप संघवी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक कोलकाता आ गए और कलकत्ता विश्वविद्यालय के भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज से उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ हैं दिलीप संघवी अपने पिता के कामों में उनकी मदद किया करते थे। 

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई

से० मी०- 167

मी०- 1.67

फीट इंच- 5’6″

वजन

78 Kg

आंखों का रंग 

काला
बालों का रंग

भुरा

 

‘सन फार्मास्यूटिकल्स’ कंपनी की स्थापना (Founded Sun Pharmaceuticals)।

अपनी स्नातक की पढ़ाई करने के दौरान दिलीप संघवी कोलकाता में ही अपने पिता के कामों में भी उनका हाथ बटाया करते थे। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कुछ समय तक अपने पिता के साथ उनकी जल्दी दवाओं के होलसेल दुकान में काम किया। 

इसके थोड़े समय बाद कुछ बड़ा करने के इरादे से वर्ष 1983 में दिलीप संघवी ने अपने पिता से ₹10000 उधार लिए, और मुंबई आ गए। मुंबई आने के बाद उन्होंने कुछ वक्त मनोचिकित्सा की दवाईयों कि मार्केटिंग की। तब शुरुआत मे उनके पास केवल दो लोगों की मार्केटिंग टीम और 5 मनोचिकित्सा की दवाइयों के विक्रेता थे। पहले साल उनकी कंपनी ने लगभग 70 लाख रुपयों का कारोबार किया। उसके बाद उन्होंने कुछ और पैसे उधार लिए और गुजरात के वापी शहर में 5 कर्मचारीयों के साथ दवाई बनाने की एक छोटी सी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई, और उसका नाम ‘सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज’ रखा।

शुरुआत में इस कंपनी ने केवल 5 तरह की दवाई उत्पादन करना शुरू किया। जिसे दो कर्मचारी कंपनी की दवाई आसपास के व्यापारियों को मुहैया कराने का काम करते थे। इसके बाद उनकी कंपनी ने धीरे-धीरे अपना प्रोडक्ट को बढ़ाना शुरू किया। उनकी सप्लाई शुरुआत में कुछ शहरों तक सीमित थी। इसके बाद दिलीप सांघवी और उनकी टीम ने दिन-रात कड़ी मेहनत की और अपने स्थापन के केवल चार वर्ष में ही इस कंपनी ने एक छोटे से क्षेत्र से आगे बढ़ कर पुरे देश मे अपना मार्केट बना लिया। यह वह दौर था जब इंडियन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में ज्यादातर पेटेंट और अधिक मार्जिन वाली दवाओं पर मल्टीनेशनल कंपनी Cipla (सिप्ला) और रैनबैक्सी जैसी कंपनियों का एकाधिकार था। 

उस दौरान दिलीप संघवी कम प्रतिस्पर्धा और बिना पेटेंट वाली जेनेरिक दवाओं में अपना पोर्टफोलियो धीरे-धीरे बढ़ाते जा रहे थे। ये ऐसी दवाईयां थी, जिसे उनके प्रतिस्पर्धी ज्यादा प्राथमिकता नहीं देते थे। लेकिन दिलीप संघवी ने इसे ध्यान में रखते हुए अपने ब्रांड, प्राइसिंग स्ट्रेटेजी, और सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पर काम किया। धीरे-धीरे उनकी कंपनी कुछ ही सालों में कई गुना बड़ी हो गयी।

वर्ष 1989 में दिलीप संघवी ने पड़ोसी देशो में दवाओ का निर्यात करना शुरू कर दिया। इसके बाद वर्ष 1991 में उन्होंने कंपनी के लिए एक रिसर्च सेंटर बनाया और वर्ष 1994 में उन्होंने अपनी कंपनी का पब्लिक इशू निकाला। इसके बाद कंपनी ने अपने व्यापार को आगे बढ़ाते हुए, कई कंपनियों का अधिग्रहण किया, और वर्ष 1996 से वर्तमान समय तक सन फार्मा ने देश-विदेश मे लगभग 19 से ज्यादा कंपनियों का अधिग्रहण किया है। जिनमें से ज्यादातर कंपनियां घाटे में थी, जिसके अधिग्रहण के बाद उन्होंने इस कंपनी के घाटे को मुनाफे में बदल दिय। उनका मानना था कि- ‘रिस्क इतना सीमित होना चाहिए कि उसे कंपनी को कोई नुकसान ना पहुंचे।’ 

इसके बाद उन्होंने फार्मा सेक्टर दिग्गज कंपनी टैरो फार्मा का अधिग्रहण किया, और वर्ष 2014 में रैनबैक्सी के 25237 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के बाद सन फार्मा भारत के सबसे बड़े फार्मास्यूटिकल कंपनी बन गई।

 

सन फार्मा कंपनी के बारे में (About Sun Pharmaceuticals) ।

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (डी/बी/ए सन फार्मा) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है, और इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है। यह मुख्य रूप से भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में फार्मास्यूटिकल फॉर्मूलेशन और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) बनाती और बेचती है। वर्तमान में सन फार्मा दुनियाभर के 100 देशों से भी अधिक देशों में उपस्थिति है। यह भारत की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी विशिष्ट जेनेरिक दवा कंपनी है। 

यह कंपनी उत्पाद मनोचिकित्सा, एंटी-इन्फेक्टिव, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, डायबेटोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑप्थल्मोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, गायनोकोलॉजी, रेस्पिरेटरी, ऑन्कोलॉजी, डेंटल और न्यूट्रीशन को कवर करने वाले चिकित्सीय खंडों को पूरा करते हैं। इसके एपीआई उत्पादों में एकैम्प्रोसेट कैल्शियम, एलेंड्रोनेट सोडियम, एमीफोस्टाइन ट्राइहाइड्रेट, बुडेनसोनाइड और कार्वेडिलोल शामिल हैं।

उस समय भारत के बाज़ार में रेनबक्सी (परविंदर सिंह), डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी (अंजी रेड्डी) और सिप्ला (युसूफ हामिद) जैसी बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनीयाँ शामिल थी, लेकिन ‘सन फार्मा’ कंपनी के दिलीप संघवी ने फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की।

वर्तमान मे उनकी कंपनी जेनेरिक दवाएं बनाने वाली भारत की नंबर वन और विश्व के पांचवें नंबर की कंपनी है। दिलीप संघवी अपने कारोबार को हमेशा सरल रखते हैं। वह आम दवाओं कि जगह, लंबी और असाध्य बीमारीयों की दवाई उत्पादन करने और बेचने पर ध्यान केन्द्रित करते हैं।

 

निजी जीवन (Personal Life)

दिलीप संघवी (Dilip Shanghvi) का विवाह विभा संघवी से हुआ है। इस संघवी दंपत्ति कि दो संतानें हैं- जिनमें से एक बेटा और एक बेटी है। उनके बेटे का नाम आलोक संघवी और उनकी बेटी का नाम विधि संघवी है। वे दोनों हीं अपने पिता की कंपनी सन फार्मा में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।

पारिवारिक जानकारियां |

माता-पिता

शांतिलाल संघवी (पिता) 

कुमुद संघवी (माता)

पत्नी

विभा संघवी

बच्चे

दो बच्चे- आलोक संघवी (बेटा) और विधि संघवी (बेटी)

 

दिलीप संघवी पर लिखी गई किताब (Dilip Shanghvi’s Book) ।

वर्ष 2019 में, पत्रकार सोमा दास ने दिलीप सांघवी की पहली और एकमात्र जीवनी ‘द रिलक्टेंट बिलियनेयर’ लिखी। इस पुस्तक को ‘पेंगुइन रैंडम हाउस’ द्वारा  नवंबर 2019 में टाटा लिटरेचर अवार्ड के लिए बेस्ट बिजनेस बुक श्रेणी में नामांकित किया गया था।

 

दिलीप संघवी की उपलब्धियां (Achievements)

  • दिलीप संघवी को सीएनबीसी टीवी 18  द्वारा ‘फर्स्ट जेनरेशन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला।
  • उनकी फर्म, सन फार्मास्युटिकल्स को बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा कंपनी ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया।
  • फोर्ब्स द्वारा सन फार्मास्युटिकल्स को दुनिया की 100 सबसे नवीन कंपनियों में सूचीबद्ध किया गया।
  • सन फार्मास्युटिकल्स को फ्रॉस्ट एंड सुलिवन इंडिया हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स में कार्डियोवैस्कुलर फार्मास्युटिकल कंपनी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।
  • अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) द्वारा दिलीप को जेआरडी टाटा कॉरपोरेट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 

दिलीप संघवी को मिले पुरस्कार और सम्मान (Awards and Rewards) |

2010 :  एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (Entrepreneur Of The Year) का खिताब मिला

2011 अर्न्स्ट एंड यंग वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार मिला।

2012 :  सीएनएन आईबीएन (CNN-IBN) द्वारा इंडियन ऑफ द ईयर (बिजनेस) पुरस्कार से सम्मानित।

2014 :  इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला।

2016 :  भारत सरकार द्वारा ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

 

दिलीप संघवी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Some Interesting Facts) ।

  • दिलीप संघवी गुजरात के एक जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
  • उनके पिता शांतिलाल संघवी जेनेरिक दवाओं के होलसेल व्यापारी थे, और अपने पढ़ाई के दौरान दिलीप संघवी अपने पिता की के कामों में हाथ बटाते थे।
  • वर्ष 1983 में दिलीप संघवी ने सन फार्मास्यूटिकल्स की स्थापना की थी।
  • दिलीप शंघवी के दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और एक बेटी है।
  • वर्ष 2016 में दिलीप शंघवी को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था।
  • वर्तमान में जनवरी 2022 तक वे $ 14. 7 बिलियन डॉलर के साथ भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में #14 स्थान पर हैं।

 

दिलीप संघवी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

 

प्रश्न : दिलीप संघवी कौन है ?

उत्तर : भारतीय व्यवसाई और सन फार्मास्यूटिकल्स के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक।

 

प्रश्न : दिलीप संघवी का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : 1 अक्टूबर 1955 को।

 

प्रश्न : दिलीप संघवी की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 67 वर्ष (2022 मे) ।

 

प्रश्न : दिलीप संघवी के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : दो बच्चे- एक बेटा और एक बेटी।

 

प्रश्न : दिलीप संघवी किस राज्य के है ?

उत्तर : गुजरात, भारत 

 

प्रश्न : दिलीप संघवी किससे संबंधित है ?

उत्तर : व्यवसाय से।

 

प्रश्न : वर्ष 2022 में दिलीप संघवी कि नेटवर्थ कितनी है ?

उत्तर : $14.7 बिलियन डॉलर ( ₹1.09 लाख करोड़ भारतीय रुपये)

 

 

इन्हें भी पढ़ें :

राधाकिशन दमानी की जीवनी ।

उदय कोटक की जीवनी ।

धीरूभाई अंबानी की जीवनी ।

 

 आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘दिलीप संघवी (Dilip Shanghvi)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *