KFC के फाउंडर कर्नल सैंडर्स का जीवन परिचय, मृत्यु | Colonel Sanders (Founder of KFC) Biography in Hindi, Death

KFC के फाउंडर कर्नल सैंडर्स ने 62 साल की उम्र में शुरू किया था बिजनेस। 1009 बार असफल होने के बाद मिली थी सफलता। आज दुनियाभर के 150 देशों में हैं हजारों स्टोर। हरलैंड सैंडर्स को केंटकी के गवर्नर से मिली थी कर्नल की उपाधि।

 

कर्नल सैंडर्स का जीवन परिचय (कर्नल सैंडर्स, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, बिजनेस, केएफसी, शादी, बच्चे, तलाक, संपत्ति, मृत्यु ) | Colonel Sanders Biography in hindi [ Colonel Sanders, Wikipedia, Birth, Age, Education, Career, Family, Business, KFC, Wife, Children, Divorce, Death ]

 

कर्नल हरलैंड सैंडर्स | Colonel Harland Sanders

KFC के फाउंडर


Colonel Sanders Biography in Hindi : दोस्तों, आपने केएफसी KFC का नाम तो सुना ही होगा, जो अपने फ्राइड चिकन और इसके स्वाद के लिए दुनियाभर में फेमस है। और वर्ष 1952 में कर्नल हरलैंड सैंडर्स (colonel Harland Sanders) ने इसकी शुरुआत कि थी। लेकिन क्या आप जानते हैं, इसकी शुरुआत करने के लिए कर्नल सैंडर्स को 62 वर्ष कि उम्र में 1009 बार असफलताओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन आज KFC एक वैश्विक ब्रांड बन चुका है और मैकडॉनल्ड के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रेस्टोरेंट चैन भी है। फ्राइड और नॉन फ्राइड चिकन प्रोडक्ट बेचने वाली केएफसी और इसके फाउंडर कर्नल सैंडर्स की कहानी को बिजनेस स्कूल में स्टुडेंट्स केस स्टडी के रूप में पढ़ते हैं।

Advertisement

केएफसी के फाउंडर कर्नल सैंडर्स का जीवन परिचय | Colonel Sanders biography in hindi

केएफसी के फाउंडर कर्नल सैंडर्स का जीवन परिचय | Colonel Sanders biography in hindi

वर्तमान में दुनियाभर में केएफसी के 26934 स्टोर हैं और केवल भारत के अलग-अलग शहरों में ही केएफसी के 250 से भी ज्यादा स्टोर हैं। KFC को फोर्ब्स कि वर्ल्ड मोस्ट वैल्युएबल ब्रांड की सूची में 96वें स्थान पर पर रखा गया है। आज का हमारा यह आर्टिकल “केएफसी के फाउंडर कर्नल सैंडर्स के जीवन पर है, जिन्होंने बचपन से ही कई असफलताओं का सामना किया और 62 वर्ष की उम्र में भी हिम्मत नहीं हारी। इसके साथ ही आज के इस आर्टिकल में हम कर्नल सैंडर्स के संघर्ष भरे जीवन से लेकर केएफसी के सफलता के सफर के बारे में भी चर्चा करेंगे। तो बने रहें हमारे “केएफसी के फाउंडर कर्नल हारलेंड सैंडर्स का जीवन परिचय | Colonel Harland Sanders biography in hindi” के इस आर्टिकल में अंत तक।

जानिए – भारत के महान उद्योगपति रतन टाटा का जीवन परिचय | Ratan Tata (the great industrialist of India) biography 

 

Table of Contents

कर्नल सैंडर्स का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम (Name) कर्नल” हरलैंड डेविड सैंडर्स (Colonel Harland David Sanders)
उपनाम (Nickname) कर्नल सैंडर्स (Colonel Sanders)
जन्म (Birth) 9 सितम्बर 1890
उम्र (Age) 90 वर्ष (मृत्यु के समय)
जन्म स्थान (Birth Place) हेनरीविल्ले, इंडियाना, कैंटकी (USA)
पिता (Father) डेविड सैंडर्स
माता (Mother) मार्गरेट सैंडर्स
गृहनगर (Hometown) हेनरीविल्ले, इंडियाना, कैंटकी (USA)
स्कुलिंग (Schooling) हेनरीविल्ले, इंडियाना, कैंटकी (USA)
विश्वविद्यालय (University) कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट कोर्स
शिक्षा (Education)
राष्ट्रीयता (Nationality) अमेरिकी
पेशा (Profession) व्यवसायी, KFC के फाउंडर
कंपनी (Company) KFC Restaurant Chain
वैवाहिक स्थिति (marital status) 
  • जोसफिन किंग (तलाक)
  • क्लाउडिया प्राइस
मृत्यु (Death) 16 दिसंबर1980
मृत्यु का स्थान (Place of death) लुइसविले, कैंटकी (Louisville, Kentucky)
प्रसिद्धि (Famous for) KFC Restaurant Chain के फाउंडर के रूप में

 

कर्नल सैंडर्स का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Colonel Sanders Early Life & Education

Colonel Sanders Biography in Hindi : दोस्तों, कर्नल हरलैंड डेविड सैंडर्स का जन्म 9 सितम्बर 1890 को केंटकी मे इंडियाना के हेनरीविल्ले (USA) में हुआ था। सैंडर्स के पिता का नाम, डेविड सैंडर्स और माँ का नाम मार्गरेट सैंडर्स था। हारलैंड सैंडर्स का बचपन कुछ खास नहीं था और बचपन के दिनों में इन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

सैंडर्स जब केवल 6 वर्ष के थे तो इनके पिता, डेविड सैंडर्स का देहांत हो गया था। जिसके कारण बहुत छोटी उम्र में ही इनपर घर और अपने भाई -बहनो कि जिम्मेदारी आ गई। इनके पिता की मृत्यु के बाद, इनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। तब इनकी मां, मार्गरेट सैंडर्स ने टमाटरों की एक फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया। फैक्ट्री में काम करने के लिए जाते वक्त, इनकी मां इन्हें घर पर ही छोड़ कर जाया करती थी ताकि वे अपने छोटे भाई-बहनों की देखभाल कर सकें। इस दौरान सैंडर्स ने अपनी माँ से खाना बनाना भी सीख लिया था और शुरुआती दिनों से ही इन्हें चिकन बनाना बहुत पसंद था।

सैंडर्स के पिता के मौत के बाद, वर्ष 1902 में जब सैंडर्स 12 साल के थे तब इनकी माँ ने दूसरी शादी कर ली। सेंडर्स के सौतेले पिता इन्हें पसंद नहीं करते थे। जिसके कारण वर्ष 1903 में सैंडर्स ने अपना घर छोड़ दिया और पास के खेत में अपनी आंटी के पास आ कर रहने लगे। इस दौरान ये एक फार्म में काम करने लगे। ताकि अपना पालन पोषण खुद कर सके। सैंडर्स उस वक्त सातवीं कक्षा में पढ़ते थे और और कम उम्र में ही काम करने के कारण इनकी पढ़ाई भी बीच में ही छुट गई।

जानिए – चाय सुट्टा बार के को-फाउंडर अनुभव दुबे का जीवन परिचय | Anubhav Dubey, Co-Founder of Chai Sutta Bar

 

कर्नल सैंडर्स का संघर्ष भरा जीवन | Colonel Sanders Struggling Time

Colonel Sanders Struggling time – जब सेंडर्स 13 वर्ष के हुए तब वे इंडियाना के पोलिश शहर आ गये। वहाँ इन्होंने घोड़ो की गाड़ियों पर पेंटिंग का काम किया। इसके कुछ दिन बाद इन्होंने वह काम भी छोड़ दिया। वर्ष 1906 में 16 साल कि उम्र में सैंडर्स, न्यू अल्बानी में आ गए और अपने अंकल की मदद से स्ट्रीट कार की एक कंपनी में कंडक्टर की नौकरी करने लगे, जहां इनके अंकल भी उस कंपनी के लिए काम करते थे। वहाँ कुछ सालों तक काम करने के बाद, सेंडर्स को उस नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा।

स्ट्रीट कार कंपनी से निकलने के बाद, सेंडर्स को रेलवे में फायरमैन की नौकरी मिल गई। इसी दौरान फायरमैन की नौकरी करते हुए सेंडर्स कि मुलाकात जोसफ़ी नाम की एक लड़की से हुई, जिससे बाद मे इन्होंने शादी कर ली। सैंडर्स के एक बेटा और दो बेटी थी। कर्नल संडर्स का परिवार ठीक-ठाक से अपना जीवन व्यतीत कर रहा था। लेकिन रेलवे में फायरमैन की नौकरी करते हुए, सेंडर्स का इनके एक सहयोगी से झगड़ा हो गया।  जिसके कारण इन्हें इस नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। 

घर में आर्थिक परेशानियों के कारण इनकी पत्नी ने भी इनका साथ छोड़ दिया और अपने बच्चों के साथ चली गई। इस घटना ने सेंडर्स को पुरी तरह से झकझोर दिया। लेकिन इन्होंने अपने आप को संभाला और किसी दुसरी नौकरी की तलाश में जुट गए। वे कई अलग-अलग तरह काम करके अपना गुजारा करते थे। इस दौरान इन्होंने इन्स्योरेन्स (जीवन बीमा), क्रेडिट कार्ड और टायर बेचने, लैंप बनाने और नाव चलाने  जैसे कई छोटे-मोटे काम किए, लेकिन हर बार असफलता ही हाथ लगी।

 

जब कर्नल सैंडर्स को बंद करना पड़ा था अपना रेस्टोरेंट | When Colonel Sanders had to close his restaurant

Colonel Sanders Biography in Hindi :  वर्ष 1929 में सैंडर्स, केंटकी राज्य के एक छोटे से शहर कॉर्बिन में चले गए और 40 साल कि उम्र में, वर्ष 1930 में इन्होंने रूट न.- 25 पर एक गैस स्टेशन खरीदा। इसके बाद यात्रियों कि सलाह पर इन्होंने अपने गैस स्टेशन के साथ ही इसके पीछे बने कमरे में एक टेबल और कुछ कुर्सियां डाल दी और वहाँ आने-जाने वाले ड्राइवरों और यात्रियों को अपने तरीके से बनाए गए पेन-फ्राइड चिकन के साथ-साथ हेम, स्टीक और अन्य चीजें बनाकर खिलाने लगे। सेंडर्स के द्वारा बनाया गया फ्राइड चिकेन लोगों को बहुत पसंद आया। जिसके बाद इन्होंने अपने रेस्टोरेंट के बिजनेस को और बढ़ाने के लिए, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से 8 सप्ताह का होटल मैनेजमेंट कोर्स किया।

इनका रेस्टोरेंट का कारोबार चल निकला और वह अच्छी खासी कमाई करने लगे। सेंडर्स का कारोबार बढ़िया चल रहा था। जिसके बाद, वर्ष 1947 में सैंडर्स ने केंटकी में अपने और ब्रांच शुरू करने की कोशिश की। लेकिन यहाँ भी इन्हें असफलता मिली। इतना ही नहीं, अगले कुछ ही सालों में इनके रेस्टोरेंट के सामने हाईवे सड़क का विस्तार होने के कारण, इनका अच्छा खासा चलता हुआ रेस्टोरेंट भी बंद हो गया। और कुछ ही दिनों में इनकी सारी जमा पूँजी भी खत्म हो चुकी थी।

जानिए – एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे का जीवन परिचय | Praful Billore (Founder of MBA Chaiwala) biography

 

खानी पड़ीं दर-दर की ठोकरें, 1009 बार हुए थे असफल | Had to stumble after stumbling, failed 1009 times

Colonel Sanders Biography in Hindi : अब सैंडर्स लगभग 62 वर्ष के हो चुके थे, और अब तक इन्होंने कई तरह के बिजनेस में अपना हाथ आजमा लिया था। और अब इनके पास कोई काम भी नही था। लेकिन अपने चिकन रेसिपी पर इन्हें पूरा भरोसा था। इसके बाद सैंडर्स ने अपनी रेसिपी रेस्टोरेंट को देने और बिक्री पर मुनाफा कमाने के बारे मे सोचा। जिसके बाद, वे मसाले और प्रेशर कुकर के साथ अपने फ्राइड चिकन कि रेसिपी लेकर सड़क पर निकल पड़े।

इन्होंने शहर के तमाम रेस्टोरेंट में जाकर अपनी फ्राइड चिकन रेसिपी को बेचने की डील करनी शुरू की। लेकिन हर बार इन्हें निराशा ही हाथ लगती। सैंडर्स जहां भी जाते वहां से इन्हें ‘ना’ ही मिलती थी। इस दौरान इनके फ्राइड चिकन को लगभग 1009 बार नकारा जा चुका था।

इतनी असफलता के बाद कोई भी इन्सान हताश हो जाता और हार मान लेता। लेकिन 62 वर्ष कि उम्र में, इतने बार फेल होने के बावजूद सैंडर्स हार मानने को तैयार नहीं थे। लगभग 1009 बार ‘ना’ सुनने के बाद इनके फ्राइड चिकन कि रेसिपी को पहली ‘हाँ’ मिली।

इसके बाद, यहां से शुरू हुआ केएफसी (KFC) की कामयाबी का सफर।

 

65 साल की उम्र में शुरू किया केएफसी | KFC started at the age of 65

KFC Logo

KFC Logo

Colonel Sanders Biography in Hindi : कर्नल सैंडर्स को एक रेस्टोरेंट के द्वारा पहली ‘हां’ मिलने के बाद, ये वहां अपना चिकन बेचने लगे और मुनाफे पर कुछ फायदा कमाने लगे। वह रेस्टोरेंट को मसाले का पैकेट भेजा करते थे, जिससे इनके रेसिपी कि USP भी खुफिया रही और साथ-साथ लोगों को बेहतरीन स्वाद भी मिला। इन्होंने 11 हर्ब्स और मसालों का मिश्रण तैयार करके चिकन फ्राई करने की सीक्रेट रेसिपी तैयार किया था। कर्नल सैंडर्स के दोस्त पीटर हरमन ने इनके चिकन को “कैंटकी फ्राइड चिकन” (Kentucky Fried Chicken) का नाम दिया और तब से नाम इसका नाम पड़ा – “KFC”.

धिरे-धिरे इनका फ्राइड चिकन, केएफसी (KFC) फेमस होने लगा। इसके बाद वर्ष 1963 के अक्टूबर महीने में एक वकील, जॉन वाई ब्राउस जूनियर और व्यापारी जैक सी मैसी ने सैंडर्स से मुलाकात की और KFC के फ्रेंचाइजी राइट्स खरीदने की इच्छा जाहिर की। पहले तो कर्नल सैंडर्स इसके लिए मना करते रहे, लेकिन बाद में इन्होंने जनवरी 1965 में KFC को 2 मिलियन डॉलर में जॉन ब्राउन और जेके मेसी के हाथों बेच दिया।

इस डील के तहत यह तय हुआ कि, “केंटकी फ्राइड चिकन (KFC) दुनिया भर में अपने खुद के रेस्टोरेंट बनाएगी और क्वालिटी कंट्रोल बरकरार रखेगी।”  इसके साथ ही इस डील के तहत, ” सैंडर्स को पूरी जिंदगी 40 हजार डॉलर की सैलरी दिए जाने के साथ ट्रेडमार्क उनके ही नाम रखे जाने की भी डील तय हुई। फिर बाद में इनकी सैलरी बढ़ाकर 75 हजार डॉलर कर दिया गया। “

Colonel Harland Sanders

Colonel Harland Sanders

पेप्सिको कि यम ब्रांडस् है केएफसी का मालिक | PepsiCo owns KFC’s Yum Brands

Colonel Sanders Biography in Hindi : केएफसी (KFC) कि स्थापना के बाद से लेकर अब तक यह 4 लोगों के हाथों में गई। और हर बार इसकी वैल्यूएशन बढ़ती गई। इसके फाउंडर कर्नल सैंडर्स ने सबसे पहले वर्ष 1965 में इसे 2 मिलियन डॉलर में दो लोगों- जॉन ब्राउन और जेके मेसी को बेचा था। वर्ष 1970 तक KFC के लगभग 3000 आउटलेट्स हो चुके थे। इसके बाद, वर्ष 1971 में ब्राउन ने इस कंपनी को एक फूड एंड ड्रिंक कंपनी- ह्यूबलीन को बेच दिया।

वर्ष 1982 में, ऑरेंज रेनॉल्ड नाम की एक तंबाकू कंपनी ने ह्यूबलीन को खरीद लिया। फिर, वर्ष 1986 में ऑरेंज रेनॉल्ड ने इसे 850 मिलियन डॉलर में पेप्सीको को बेच दिया। इसके बाद, पेप्सीको ने रेस्टोरेंट्स के बिजनेस में आने के लिए, वर्ष 1997 में  यम नाम की एक कंपनी बनाई और इस तरह से केएफसी की पैरंट कंपनी बनी- यम ब्रांडस्।

जानिए – ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल का जीवन परिचय। Bhavish Aggarwal (Ola Founder) Biography

 

भारत में देवयानी ग्रुप के पास है केएफसी का मालिकाना हक। Devyani Group owns KFC in India

Colonel Sanders Biography in Hindi : भारत में केएफसी और पिज़्ज़ा हट का मालिकाना हक देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड के पास है। यह भारत में केएफसी का सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी पार्टनर भी है। वर्तमान में भारत के अलग-अलग शहरों में केएफसी के 250 से ज्यादा स्टोर्स हैं।

 

केएफसी के बारे में | About KFC

Colonel Sanders Biography in Hindi : KFC की स्थापना वर्ष 1952 में कर्नल सैंडर्स के द्वारा की गई थी, जो एक फास्ट फूड चेन रेस्टोरेंट है। KFC एक वैश्विक ब्रांड है। यह मैकडॉनल्ड के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रेस्टोरेंट चैन है। फ्राइड और नॉन फ्राइड चिकन प्रोडक्ट बेचने वाली KFC और इसके फाउंडर कर्नल सैंडर्स की कहानी को स्टुडेंट्स, बिजनेस स्कूल में केस स्टडी के रूप में पढ़ते हैं। फॉर्ब्स कि वर्ल्ड मोस्ट वैल्युएबल ब्रांड की सूची में केएफसी 96 नंबर पर रही है।

वर्तमान में, इस कंपनी का मालिकाना हक ‘यम ब्रांड्स इनकॉर्पोरेशन’ के पास है। यम ब्रांड KFC के अलावा टाको बेल, पिज़्ज़ा हट, और द हैबिट बर्गर रेस्टोरेंट चैन का भी संचालन करती है। अपने स्वामित्व का रेस्टोरेंट खोलने में भारी निवेश और संचालन का खर्च भी होता है, इसलिए KFC फ्रेंचाइजी के लिए लोकप्रिय मॉडल पर काम करती है। इसका मतलब कि, एक लाइसेंस के जरिए यह अपना लोगो(Logo), नाम, काम करने का तरीका और उत्पाद को बेचने की इजाजत देती है। इसके बदले में यह फ्रेंचाइज से पैसे लेती है।

  1. KFC के पास सिर्फ 70 रेस्टोरेंट की इमारतों का मालिकाना हक है। इसमें 85 फ़ीसदी अमेरिका के बाहर है।
  2. वर्ष 2021 में केएफसी की सेल्स 2.5 लाख करोड़ रुपए थी। 
  3. दुनिया भर में केएफसी के 26934 स्टोर हैं।
  4. भारत के विभिन्न शहरों में इसके 250 स्टार्स है।
  5. 99% फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करते हैं।
  6. 27% सबसे ज्यादा सेल्स चीन में होती है। 
  7. जापान में क्रिसमस के दिन लोग केएफसी की बकेट खरीदते हैं। इसके लिए हर साल कई हफ्तों पहले तक बुकिंग हो जाती है इस सफलता के पीछे जबरदस्त मार्केटिंग है।

 

केएफसी की बिजनेस स्ट्रेटजी | KFC’s Business Strategy

  • केएफसी की रेसिपी इतनी सीक्रेट है कि, 11 हर्ब्स मसालों के बारे में कंपनी के सीईओ भी नहीं जानते हैं। 11 मसालो- हर्ब्स कि रेसिपी को सेंडर्स ने अपने हाथ से लिखा था। और यह सीक्रेट रेसिपी केएफसी के हेड क्वार्टर में ताला बंद है। और यह इतना सुरक्षित है कि, इसे कंपनी के CEO भी नहीं जान सकते।
  • केएफसी, फ्रेंचाइजी के अलावा अपने अन्य प्रोडक्ट से भी पैसे कमाता है। केएफसी का चिकन पॉट पाइ सबसे ज्यादा लोकप्रिय उत्पाद है। यह इसका सबसे महंगा प्रोडक्ट भी है।

 

कर्नल सैंडर्स की शादी, पत्नी | Colonel Sanders Wife, Marriage

Colonel Sanders Married Life : कर्नल सैंडर्स ने वर्ष 1909 में जोसफिन किंग से शादी की। उस समय सेंडर्स कि उम्र 19 साल थी। जोसफिन किंग से सैंडर्स के एक बेटा और दो बेटी थीं। बाद मे, इनकी पत्नी जोसफिन किंग अपने बच्चों के साथ कर्नल सेंडर्स से अलग हो गईं।

जोसफिन किंग से अलग होने के बाद कर्नल सैंडर्स ने क्लाउडिया प्राइस से शादी कर ली थी। 16 दिसम्बर 1980 को कर्नल सैंडर्स का 90 वर्ष कि उम्र में, केंटकी में निधन हो गया था। 

colonel sandars with his wife Claudia Price

colonel sandars with his wife Claudia Price

पारिवारिक जानकारियां । Family Details

माता-पिता

(Parents)

पिता – डेविड सैंडर्स

माँ – मार्गरेट सैंडर्स

पत्नी (Wife) जोसफिन किंग

क्लाउडिया प्राइस

बच्चे (Children) तीन बच्चे – एक बेटा दो बेटी

 

सेना की वजह से नहीं, चिकन की वजह से बने ‘कर्नल’ | ‘Colonel’ made because of chicken, not because of army

Colonel Sanders Biography in Hindi : वर्ष 1950 में एक बार केंटकी के गवर्नर इनके रेस्टोरेंट आए। फ्राइड चिकेन बनाने के माहिर, हारलैंड सैंडर्स का फ्राइड चिकेन केंटकी के गवर्नर को इतना पसंद आया की उन्होंने सैंडर्स को कर्नल की उपाधि दे दी। कर्नल की उपाधि देश का बहुत ही सम्मानित टाइटल माना जाता है। और तब से ही, हारलैंड सैंडर्स के नाम “कर्नल हारलैंड सैंडर्स” हो गया। इसके वे सफेद कपड़ों में टाई लगाकर रहने लगे।

जानिए – मोबिक्विक की को-फाउंडर उपासना टाकू का जीवन परिचय | Upasana Taku, (Co-Founder of MobiKwik) Biography


कर्नल सैंडर्स से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Colonel Sanders

  • कर्नल हरलैंड डेविड सैंडर्स का जन्म, केंटकी मे इंडियाना के हेनरीविल्ले (USA) में हुआ था।
  • 6 वर्ष कि उम्र में सैंडर्स के पिता, डेविड सैंडर्स का देहांत हो गया था। जिसके कारण बहुत छोटी उम्र में ही इनपर घर और अपने भाई -बहनो कि जिम्मेदारी आ गई।
  • इनकी मां, मार्गरेट सैंडर्स ने टमाटरों की एक फैक्ट्री में काम करती थी।
  • 7 साल कि उम्र मे ही, सैंडर्स ने चिकन बनाना सीख लिया था।
  • जब सैंडर्स 12 साल के थे तब इनकी माँ ने दूसरी शादी कर ली थी। सेंडर्स के सौतेले पिता इन्हें पसंद नहीं करते थे।
  • 13 वर्ष कि उम्र में सैंडर्स अपना घर छोड़कर अपनी आंटी के पास आ कर रहने लगे थे।
  • छोटी उम्र से ही इन्होंने कई तरह के काम करना शुरू कर दिया था। कम उम्र में ही काम करने के कारण 7वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दिया।
  • 19 साल कि उम्र में कर्नल सैंडर्स ने जोसफिन किंग से शादी की। जोसफिन किंग से सैंडर्स के एक बेटा और दो बेटी थीं। बाद मे, इनकी पत्नी जोसफिन किंग कर्नल सेंडर्स से अलग हो गईं।
  • कर्नल सैंडर्स ने क्लाउडिया प्राइस नाम कि एक महिला से दुसरी शादी कर ली।
  • 1930 में इन्होंने एक गैस स्टेशन खरीदा। और  अपने गैस स्टेशन के साथ ही इसके पीछे बने कमरे में एक रेस्टोरेंट खोला था।
  • अपने रेस्टोरेंट के बिजनेस को और बढ़ाने के लिए इन्होंने, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से 8 सप्ताह का होटल मैनेजमेंट कोर्स किया था।
  • वर्ष 1950 में केंटकी के गवर्नर इनके रेस्टोरेंट आए, सैंडर्स का फ्राइड चिकेन केंटकी के गवर्नर को इतना पसंद आया की इन्होंने सैंडर्स को कर्नल की उपाधि दे दी थी।
  • कैंटकी में इनका रेस्टोरेंट बंद होने के बाद, सैंडर्स लगभग 62 वर्ष कि उम्र मे शहर के तमाम रेस्टोरेंट में जाकर अपनी फ्राइड चिकन रेसिपी बेचने लगे। 
  • सैंडर्स के फ्राइड चिकन रेसिपी को लगभग 1009 बार नकारा जा चुका था।
  • इन्होंने 11 हर्ब्स और मसालों का मिश्रण तैयार करके चिकन फ्राई करने की सीक्रेट रेसिपी तैयार किया था।
  • कर्नल सैंडर्स के दोस्त पीटर हरमन ने इनके चिकन को “कैंटकी फ्राइड चिकन” (Kentucky Fried Chicken) का नाम दिया और तब से नाम इसका नाम “KFC” है।
  • जनवरी 1965 में सेंडर्स ने  KFC को 2 मिलियन डॉलर में जॉन ब्राउन और जेके मेसी के हाथों बेच दिया था।
  • केएफसी की रेसिपी इतनी सीक्रेट है कि, 11 हर्ब्स मसालों के बारे में कंपनी के सीईओ भी नहीं जानते हैं।
  • 16 दिसम्बर 1980 को कर्नल सैंडर्स का 90 वर्ष कि उम्र में, केंटकी में निधन हो गया था।

 

कर्नल सैंडर्स के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : कर्नल सैंडर्स कौन थे ?

उत्तर : कर्नल हरलैंड डेविड सैंडर्स एक अमेरिकी उद्यमी थे। इन्होंने ही केंटकी फ्राइड चिकन (KFC) कि शुरुआत की थी।

प्रश्न : कर्नल सैंडर्स का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : कर्नल सैंडर्स का जन्म 9 सितम्बर 1890 को केंटकी मे इंडियाना के हेनरीविल्ले में हुआ था।

प्रश्न : कर्नल सैंडर्स की उम्र कितनी थी ?

उत्तर : 90 वर्ष – मृत्यु के समय

प्रश्न : कर्नल सैंडर्स किस देश से थे ?

उत्तर : अमेरिका (USA)

प्रश्न : कर्नल सैंडर्स की पत्नी कौन हैं ?

उत्तर : जोसफिन किंग (तलाक) और क्लाउडिया प्राइस।

प्रश्न : कर्नल सैंडर्स के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : तीन बच्चे।

प्रश्न : कर्नल सैंडर्स ने KFC की स्थापना कब की थी ?

उत्तर : वर्ष 1952 में, कर्नल सैंडर्स ने KFC कि शुरुआत की थी।

प्रश्न : KFC के फाउंडर के कौन है ?

उत्तर : कर्नल हरलैंड डेविड सैंडर्स (कर्नल सैंडर्स)

प्रश्न : KFC की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर : वर्ष 1952 में।

प्रश्न : KFC क्या है ?

उत्तर : केएफसी (KFC) एक फास्ट फूड चैन रेस्टोरेंट है।

प्रश्न : कर्नल सैंडर्स कि मृत्यु कब हुई थी ?

उत्तर : 16 दिसम्बर 1980 में

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ कर्नल सैंडर्स (Colonel Sanders) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *