मोबिक्विक की को-फाउंडर उपासना टाकू का जीवन परिचय | MobiKwik Co-founder Upasana Taku Biography in Hindi

भारतीय फिनटेक में पहली महिला उद्यमी हैं उपासना टाकू। MobiKwik कि Co-founder और सीओओ (COO) उपासना टाकू बाइकिंग की शौकीन हैं।

उपासना टाकू का जीवन परिचय ( उपासना टाकू, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, बाइकिंग, मोबिक्विक, शादी, बच्चे, संपत्ति ) | Upasana Taku Biography in hindi [ Upasana Taku, Wikipedia, birth, age, education, career, family, Mobikwik, Zaakpay, Husband, Kids, Net worth ]

 

उपासना टाकू | Upasana Taku

Mobikwik कि Co-founder


Upasana Taku Biography in Hindi : दोस्तों, आज की ऐसी डिजिटल दुनिया में कई लोग ऑनलाइन पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करते हैं। और यदि आप भी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने MobiKwik के बारे में जरूर सुना होगा। MobiKwik भारत की पहली फिनटेक कंपनी है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2009 में बिपीन प्रीत सिंह (Bipin Preet Singh) और उपासना टाकू (Upasana Taku) ने मिलकर की थी। वर्तमान में उपासना टाकू और बिपिन प्रीत सिंह द्वारा स्थापित की गई कंपनी मोबिक्विक (Mobikwik) को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गयी है। ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी शेयर बाजार से 1900 करोड़ रुपए जुटा सकती है।

मोबिक्विक की को-फाउंडर उपासना टाकू का जीवन परिचय | Co-founder of MobiKwik Upasana Taku Biography in Hindi

मोबिक्विक की को-फाउंडर उपासना टाकू का जीवन परिचय | Co-founder of MobiKwik Upasana Taku Biography in Hindi

दोस्तों, उपासना टाकु भारतीय फिनटेक में पहली महिला उद्यमी हैं। इस कंपनी की स्थापना से पहले उपासना टाकू ने HSBC, PayPal जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम किया है। वे डिजिटल वॉलेट मोबिक्विक (Mobikwik) की सह संस्थापक हैं, और कंपनी मे सीओओ (COO) के पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2017 में एसोसिएटेड चैम्बर्स (एसोचैम) ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ़ इंडिया द्वारा उपासना टाकु को ” Best Woman Entrepreneur Awards- 2017 ”

Advertisement
से सम्मानित किया गया था। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम ” मोबिक्विक के सह-संस्थापक उपासना टाकू की जीवनी | Upasana Taku Biography in Hindi “ के बारे में चर्चा करेंगे। जिसमें हम उपासना टाकु के जीवन परिचय और इनके डिजिटल पेमेंट गेटवे मोबिक्विक की स्थापना से लेकर सफलता तक के बारे में जानेंगे। इसलिए उपासना टाकु के बारे में पुरी जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिए – गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई का जीवन परिचय | Sundar Pichai biography in Hindi “

 

उपासना टाकू का जीवन परिचय : एक नजर में

नाम (Name) उपासना टाकू (Upasana Taku)
जन्म (Birth) वर्ष 1980 में
उम्र (Age) 42 वर्ष (2022 में)
जन्म स्थान (Birth Place) सूरत, गुजरात (भारत)
पिता (Father) जानकारी नहीं
माता (Mother) जानकारी नहीं
गृहनगर (Hometown) सूरत, गुजरात (भारत)
वर्तमान पता (Current City) गुरुग्राम, हरियाणा (भारत)
स्कुलिंग (Schooling)
  • Lourdes Convent, Surat, India (1985-95)
  • St. Xaviers, Surat, India (1995-97)
विश्वविद्यालय (University)
शिक्षा (Education) औद्योगिक इंजीनियरिंग में बी.टेक, एमएस (MS)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा (Profession) उद्यमी (Entrepreneur), बाइकर
कंपनी (Company) MobiKwik एवं Zaakpay
जीवनसाथी (Spouse)  बिपिन प्रीत सिंह (Bipin Preet Singh)
प्रसिद्धि (Famous for) “MobiKwik” और Zaakpay की सह-संस्थापक (Co-Founder) के रूप में।

 

उपासना टाकू का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Upasana Taku Early Life & Education

Upasana Taku biography in hindi : उपासना टाकू का जन्म वर्ष 1979 में गुजरात के सूरत में हुआ था। इनका बचपन भी यहीं बिता और इनकी शुरुआती पढ़ाई भी सुरत में ही हुई। उपासना टाकू ने वर्ष 1995 में अपने मिडिल स्कूल की पढ़ाई सुरत के लूर्डेस कॉन्वेंट स्कूल (Lourdes Convent School, Surat, India) से पूरी की। इसके बाद, वर्ष 1997 में, सेंट जेवियर स्कूल (St. Xavier’s School, Surat, India) से इन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पुरी की।

स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उपासना टाकू ने एनआईआईटी, जालंधर (NIT, Jalandhar, India) में दाखिला लिया और वर्ष 2001 में वहां से साइंस में इंजीनियरिंग (B.Tech) की डिग्री हासिल की। एनआईटी जालंधर से बीटेक करने के बाद, उपासना का चयन अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हो गया। परंतु उपासना टाकू के लिए विदेश में पढाई करना इनता आसान नही था और सबसे बड़ी समस्या यह थी कि, यूनिवर्सिटी की फीस भरने के लिए स्कॉलरशिप का इंतजाम कैसे होगा..?

टाकू ने एक महीने स्कॉलरशिप के लिए अलग-अलग जगहों पर खुद जाकर आवेदन किया, जिसके बाद इन्हें एक लाख डॉलर की स्कॉलरशिप मिल गई। इसके बाद, वहां स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University, USA) से वर्ष 2004 में इन्होंने एमएस (Management Science & Engineering) कि डिग्री हासिल की।

जानिये – बंधन बैंक के फाउंडर एवं सीईओ चंद्र शेखर घोष का जीवन परिचय | Chandra  Shekhar Ghosh biography in hindi

 

शारिरिक संरचना | Physical Appearance

ऊंचाई (Height) सेंटीमीटर में – 163 सेंटीमीटर (लगभग)

मीटर में – 1.63 मीटर

फीट इंच – 5′ 4″

वजन (weight) किलोग्राम में – 64 किलो
आंख का रंग (eye color) काला
बालों का रंग (hair color) काला

 

उपासना टाकू का करियर | Upasana Taku Career

Upasana Taku Career : स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई के दौरान उपासना टाकु ने, Stanford Linear Accelerator Corporation (SLAC) के मैकेनिकल फैब्रिकेशन डिपार्टमेंट (Mechanical Fabrication Department) में सितंबर 2002 से सितंबर 2004 तक बतौर रिसर्च असिस्टेंट के रूप में काम किया। इसके बाद टाकू, सितम्बर 2004 से जनवरी 2006 तक HSBC के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (Product Management Department) में एक बिजनेस एनालिस्ट के रूप में कार्य किया। टाकू वहां मार्केटिंग और आउटरीच , फोरकास्ट और मार्केट रिसर्च जैसे कई क्षेत्रों में सफल रही ।

करीब डेढ़ साल एचएसबीसी (HSBC) में काम करने के बाद, टाकु ‘पे पाल’ (PayPal) में शामिल हो गई। PayPal में अपने कार्यकाल के दौरान टाकु ने अमेरिका, यूरोप और एशिया में भुगतान प्रणालियों (Payment gateway) के बारे में जाना। इसके साथ ही, इस क्षेत्र में जोखिम का पता लगाने एवं धोखाधड़ी प्रबंधन, उपयोगकर्ता अनुभव और डिजाइन के बारे में काफी कुछ सीखा। उपासना टाकु, PayPal में बतौर सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर (Senior Product Manager) शामिल हुई थी, और जनवरी 2006 से सितम्बर 2008 तक इस पद पर कार्य किया।

नवंबर 2008, में उपासना टाकू मल्टीपल कंपनी (Multiple Company) में एक कंसलटेंट के रूप में शामिल हो गई। कॉर्पोरेट में नौकरी करते हुए उपासना टाकु ने यह महसूस किया कि वह एक कॉर्पोरेट ड्रोन बनकर नहीं रहना चाहती। हालांकि, कॉर्पोरेट में नौकरी करते हुए इन्हें अच्छी सैलरी मिल रही थी। लेकिन फिर भी टाकु भारत आकर अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहती थी।

 

Mobikwik कि शुरुआत | Starting of Mobikwik

MobiKwik Loga

MobiKwik Loga

Upasana Taku Biography in Hindi : वर्ष 2009 में उपासना टाकु भारत लौट आई। उस समय PayPal जैसा वॉलेट भारत में लोकप्रिय नहीं था। और उस दौरान, उपयोगकर्ता कैशलेस दुनिया की कल्पना भी नहीं कर सकते थे। इसी मौके को पहचानते हुए उपासना टाकु के मन में, इस अंतर को दूर करने और देश में प्रौद्योगिकी की दिशा मे काम करने का आइडिया आया।

अपने आइडिया और प्रोजेक्ट पर काम करते हुए उपासना कि मुलाकात बिपिन प्रीत सिंह से हुई, जो बाद में, आगे चलकर उपासना के पति बने। उपासना को जब यह मालूम चला कि, बिपिन स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं, तो ये भी उनके साथ जुड़ गईं। छह महीने के बाद, उपासना व्यवसाय के कई पहलुओं में बिपिन कि मदद कर रही थी। जिसके बाद, वह मोबिक्विक के सह-संस्थापक के रूप में शामिल हो गईं।

वर्ष 2010 में उपासना कंपनी कि Co-founder बनीं और फरवरी 2010 से कंपनी के सीओओ (COO) के पद पर कार्यरत हैं। मार्च 2022 तक इस कंपनी का रेवेन्यू 540 करोड रुपए का था। इस बारे में उपासना बताती हैं कि, ” जब मैंने यूएस कि प्रतिष्ठित कंपनी की नौकरी छोड़ कर अपने पति के साथ मोबिक्विक की शुरुआत की थी, तो भारत में केवल 10 मिलीयन यूजर्स ही ऐसे थे, जो डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते थे। आज इनकी संख्या 250 मिलियन है। इनमें से 108 मिलियन मोबिक्विक का इस्तेमाल करते हैं। “ वे आगे कहती हैं कि, ” यह मेरे लिए आसान नहीं था, क्योंकि मेरे माता-पिता भी नहीं चाहते थे कि शानदार नौकरी छोड़कर मैं एक ऐसे स्टार्टअप में रिस्क लूं जो उस वक्त प्रचलन में नहीं था। लेकिन मुझे यह स्पष्टता थी कि सफलता रातो रात नहीं मिलेगी। मैं यह भी जानती थी कि अगर मैंने हार नहीं मानी तो मैं कामयाबी के नजदीक जरूर पहुंच पाऊंगी। आगे चलकर यह सच भी हुआ। आज मोबिक्विक भारत की पहली ऐसी फिनटेक कंपनी है, जिसे सेबी से आईपीओ की मंजूरी मिल गई है। “

Upasna Taku with Bipin Preet Singh in MobiKwik

Upasna Taku with Bipin Preet Singh in MobiKwik

उपासना टाकू की मोबिक्विक बहुत ही सरल और आवश्यकता आधारित है। शुरुआत में इन्होंने कंपनी को रिचार्ज प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया था। इसके बाद, बहुत जल्द यह देश में मोबाइल वॉलेट का चेहरा बन गया।

वर्ष 2011 में, टीम के सदस्यों की संख्या छह थी। अपनी शादी के दिन भी, उपासना टाकू और बिपिन प्रीत कंपनी के लिए काम कर रहे थे। और गृह-कार्यालय क्षेत्र पर निर्भर थे। बाद में वर्ष 2011 में, इन्होंने अपना पहला कार्यालय किराए पर लिया जिसमें पांच कमरे थे। इसके बाद कंपनी ने असाधारण प्रगति किया और जून 2012 तक कंपनी के साथ 35 लोगों की एक टीम थी। सितंबर 2012 में, टीम ने RBI के PPI लाइसेंस के लिए आवेदन किया और उन्हें जुलाई 2013 में यह लाइसेंस भी मिल गया। कंपनी के लिए यह मील का पत्थर साबित हुआ। क्योंकि यह कंपनी के विकास का प्रतीक था।

पहले वित्तीय वर्ष में कंपनी को 5 मिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ। जिसके बाद इन्होंने अपनी कंपनी को 50 कर्मचारियों के साथ गुड़गांव के उद्योग विहार में शिफ्ट कर दिया। वर्ष 2015 में कंपनी ने दूसरी फंडिंग उठाई। जिसमें- सिकोइया कैपिटल, अमेरिकन एक्सप्रेस, ट्री लाइन एशिया और सिस्को इन्वेस्टमेंट से MobiKwik को $25 मिलियन की फंडिंग प्राप्त मिली।

इसके अगले साल, वर्ष 2016 में टाकु की कंपनी MobiKwik को तीसरी फंडिंग मिली। जिसमें कंपनी ने- Net1, GMO पेमेंट गेटवे, Mediatek, Sequoia Capital, और TreeLine Asia से $50 मिलियन जुटाए। यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी, क्योंकि यह MobiKwik को एक बड़ा नाम बनाने के लिए पर्याप्त था।

जानिए – शुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडर एवं सीईओ विनीता सिंह का जीवन परिचय | Vineeta Singh biography in hindi 

 

MobiKwik के बारे में | About MobiKwik

Upasana Taku Biography in Hindi : Mobikwik एक फिनटेक कंपनी है, जो मोबाइल फोन आधारित पेमेंट सिस्टम और डिजिटल वॉलेट आदि की सुविधा प्रदान करती है। साथ ही छोटे ऋण की सेवाएं भी देती है। फिनटेक कंपनी, मोबिक्विक भारत की शुरुआती दौर की फिनटेक कंपनियों में से एक है। इसकी स्थापना वर्ष 2009 में बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकु ने मिलकर की थी। आज Mobikwik भारत के बड़े डिजिटल वॉलेट में शामिल है।

उपासना टाकु, कंपनी में सीओओ (COO- Chief Operating Officer) के पद पर कार्यरत हैं, जबकि इनके पति बिपिन प्रीत सिंह, कंपनी के सीईओ (CEO- Chief Executive Officer) हैं। टाकू के मुताबिक, ” देशभर में मोबिक्विक के 12 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता है। जबकि, देश में 30 करोड़ डिजिटल लेनदेन में से 10 करोड़ Mobikwik से होते हैं। कंपनी का बाजार में मुख्य मुकाबला पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePay) और गूगल पे (Google pay) जैसी कंपनियों से है।

मोबिक्विक मेरे को उपासना टाकू लगभग 14% की शेयर होल्डर हैं। जबकी, इनके पति बिपीन प्रीत सिंह के पास कंपनी के 20% शेयर हैं।

Upasna with Bipin Preet Singh

Upasna with Bipin Preet Singh

IPO लाने की तैयारी में मोबिक्विक | MobiKwik is ready for IPO

Upasana Taku Biography in Hindi : मोबिक्विक को बाजार नियामक सेबी से आईपीओ (IPO) के लिए मंजूरी मिल गयी है। सेबी के पास दाखिल किये गए ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक कंपनी शेयर बाजार से 1900 करोड़ रुपए जुटा सकती है। हालांकि आईपीओ कब आएगा इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नही दी गई है। लेकिन फिलहाल यह फैसला बाजार के सेंटीमेंट के ठीक होने तक रुका हुआ है।

 

Zaakpay कि स्थापना | Foundation of Zaakpay 

Upasana Taku Biography in Hindi : Zaakpay की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी। उपासना टाकू ने अपने पति बिपीन प्रीत सिंह के साथ मिलकर इसकी स्थापना की थी। MobiKwik, Zaakpay की पैरंट कंपनी है। यह कंपनी, Zaakpay के द्वारा भारत की अग्रणी ई-कॉमर्स (e-Commerce) कंपनी को पेमेंट की सुविधा प्रदान करती है।

जानिये – 9 साल की उम्र में बलात्कार का सामना कर चुकी ओपरा विनफ्रे का जीवन परिचय | Oprah Winfrey Biography in hindi

 

उपासना टाकू का निजी जीवन | Upasana Taku Personal life

Upasana Taku Married life : दोस्तों, उपासना टाकू की शादी वर्ष 2011 में बिपिन प्रीत सिंह से हुई थी। जो वर्तमान में मोबिक्विक (Mobikwik) के सह- संस्थापक और CEO हैं। उपासना कि मुलाकात वर्ष 2009 में बिपिन प्रीत सिंह से इनके एक पारस्परिक मित्र के माध्यम से हुई थी। जिसके बाद इन्होंने साथ काम किया और आगे चलकर शादी कर ली।

Upasana Taku with her husband Bipin Preet Singh

Upasana Taku with her husband Bipin Preet Singh

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उपासना टाकू एक माहिर बाइकर भी हैं।

 

एक माहिर बाईकर भी हैं उपासना टाकु | 

Upasana Taku Biography in Hindi : एक सफल कंपनी के सह संस्थापक होने के साथ ही उपासना एक माहिर बाइकर भी हैं। वे बाइकिंग और बिजनेस के बीच काफी समानता भी देखती हैं। उपासना टाकु एक घटना का जिक्र करते हुए बताती हैं कि, ” एक बार वह अपने पति के साथ लद्दाख में बाइकिंग करते हुए पेंगॉन्ग लेक की ओर जा रही थीं। कुछ बाइकर्स ने उन्हें रास्ते में बाधा आने की बात करके इन्हें रोकना चाहा। लेकिन, टाकु ने आगे बढ़ने का फैसला किया। मैनें यह सोचा कि, पीछे मुड़ने का निर्णय वह किसी और के कहने पर नहीं लेंगी। और भी कुछ देर में हम पेंगॉन्ग के तट पर मैगी खा रहे थे। “

Upasana with her husband Bipin Preet Singh during the trip

Upasana with her husband Bipin Preet Singh during the trip

इस पर वे कहती हैं कि, ” सलाह देने वाले कई मिलेंगे। लेकिन तभी वापस मुड़िए, जब आप का तर्क भी यही कहे। हमने कंपनी के आगे बढ़ने के साथ कड़ी प्रतियोगिता का सामना किया और कई बार लोगों ने हमें खारिज भी किया। पर, सफलता तारीफ पाने में नहीं, झटकों को सहन करके आगे बढ़ते रहने की बात है।”

 

बिजनेस की रणनीति | Business Strategy

Upasana Taku Biography in Hindi : बाइकिंग और बिजनेस की समानता पर उपासना टाकू कहती है कि, ” इसमें सबसे स्पष्ट समानता है- रफ्तार की। “ वह आगे कहती हैं कि, ” अब हम उस स्थिति में हैं, जहां मेरे सारे बिजनेस मॉडल स्थापित हो चुके हैं। अब मुझे पूंजी चाहिए होगी, ताकि हम तेजी से आगे बढ़े। एक वक्त था, जब बिजनेस मॉडल स्पष्ट नहीं था। हमें नहीं पता था कि हमारी रणनीति लाभ देगी या नहीं, और हम बेकार में पैसा खर्च नहीं करना चाहते थे। लोग ऐसे पैसा लगा रहे थे, जैसे कि भारत के सारे यूजर्स डिजिटल पेमेंट को एक दिन में ही अपना लेंगे। यह नहीं होने वाला था…। यह पता होना चाहिए कि कब स्थिर गति से आगे बढ़ना है और कब झुकना है, मुड़ना है, ताकि संतुलन बना रहे। आप समझ सके कि कौन सी दिशा पकड़नी है।”

Biker Upasna Tapu

Biker Upasna Tapu

उपासना के बिजनेस मॉडल में छोटी राशि के ऋण लेने के इच्छुक ग्राहक को लक्ष्य करके- “बाय नाऊ, पे लेटर” (BNPL- Buy now pay later) जैसे क्रेडिट सेवाएं और डिजिटल पेमेंट्स शामिल हैं। उपासना टाकू दावा करती हैं कि, आज मोबिक्विक के पास सबसे ज्यादा संख्या में साढे 2 करोड़ प्री अप्रूव्ड बीएनपीएल युजर्स हैं।

अपने बिजनेस मॉडल को लेकर उपासना एक बात और कहती है कि, ” इस राह में सबसे पहले मैंने अपने शर्मीले व्यवहार में बदलाव किया। ताकि वित्तीय मदद के लिए लोगों से बात कर सकूं। यह भी एक बड़ी वजह बन सकती है, जो आपको अपने लक्ष्य से दूर कर सकती है। “

जानिये – कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक का जीवन परिचय | Uday Kotak biography in hindi

 

उपासना टाकू के सक्सेस मंत्र | Upasana Taku Success Story

  • तूफान को मारो या कोशिश करके मरो।
  • बड़ी कामयाबी तक पहुंचना है तो छोटी सफलताओं कोई छोड़ने का रिस्क लें।
  • किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने से पहले अपनी झिझक को दूर करें।
  • सलाह देने वाले कई मिलेंगे। लेकिन तभी वापस मुड़िए, जब आप का तर्क भी यही कहे।
  • सफलता तारीफ पाने में नहीं, झटकों को सहन करके आगे बढ़ते रहने की बात है।

 

उपासना टाकू को मिले पुरस्कार और सम्मान | Upasana Taku Awards and Rewards

  • वर्ष 2017 में उपासना टाकू को एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी पुरस्कार’ (Best Woman Entrepreneur Awards 2017) से सम्मानित किया गया था।
  • भारत में पेमेंट गेटवे कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनीं।
  • वर्ष 2016 में फोर्ब्स द्वारा “एशिया की महिला उद्यमीयों की सूची में शामिल किया गया था।

 

उपासना टाकू के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : उपासना टाकू कौन है ?

उत्तर : उपासना टाकू एक महिला आंत्रप्रेन्योर एवं ई-वॉलेट कंपनी “MobiKwik” और Zaakpay की सह-संस्थापक (Co-Founder) हैं। इसके अलावा वे एक बाइकर भी हैं।

प्रश्न : उपासना टाकू का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : उपासना टाकू का जन्म वर्ष 1979 को अमेरिका स्थित टेक्सास के ग्रांड प्रैरी में हुआ था।

प्रश्न : उपासना टाकू की उम्र कितनी थी ?

उत्तर : 43 वर्ष (2022 मे)

प्रश्न : उपासना टाकू किस राज्य से हैं ?

उत्तर : गुजरात से।

प्रश्न : उपासना टाकू के पति कौन हैं ?

उत्तर : उपासना टाकू के पति, बिपिन प्रीत सिंह है, जो Mobikwik के को-फाउंडर एवं CEO हैं।

प्रश्न : उपासना टाकू के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : जानकारी नहीं

प्रश्न : Mobikwik के Founder कौन हैं ?

उत्तर : Mobikwik के संस्थापक (Founder) उपासना टाकू और उनके पति बिपिन प्रीत सिंह है।

प्रश्न : Mobikwik की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर : वर्ष 2009 में

प्रश्न : Zaakpay के Founder कौन हैं ?

उत्तर : Zaakpay के संस्थापक (Founder) उपासना टाकू और उनके पति बिपिन प्रीत सिंह है।

प्रश्न : Zaakpay की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर : वर्ष 2012 में

प्रश्न : उपासना टाकू की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : उपासना टाकू की कुल संपत्ति INR 7482 करोड़ रूपये के आसपास है।

प्रश्न : MobiKwik में उपासना टाकू का कितना शेयर है ?

उत्तर : लगभग 14 %

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ उपासना टाकू (Upasana Taku) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *