जस्टिन बीबर के चेहरे का एक हिस्सा हुआ पैरालाइजड। नीलामी में 31 लाख 23 हजार रुपए में बिके थे जस्टिन के कटे हुए बाल।
जस्टिन बीबर के चेहरे का एक हिस्सा हुआ पैरालाइजड। नीलामी में 31 लाख 23 हजार रुपए में बिके थे जस्टिन के कटे हुए बाल।
Justin Bieber Biography in Hindi | जस्टिन बीबर का जीवन परिचय
जस्टिन बीबर का जीवन परिचय (जस्टिन बीबर, विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, गायिकी करियर, गर्लफ्रेंड, विवाद, शादी, नेटवर्थ) | Justin Bieber Biography in Hindi [ Justin Bieber, Wiki, Birth, Education, Family, Singing Career, Girlfriend, Controversies, Marriage, Net worth ]
जस्टिन बीबर | Justin Bieber
कैनेडियन पॉप सिंगर
Justin Bieber Biography in Hindi : दोस्तों, दुनिया भर में मशहूर कनाडा के रैपर जस्टिन बीबर को तो आप जानते ही होंगे, जो विश्व भर में अपने पॉप गानों के लिए मशहूर हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले जस्टिन बीबर, ‘रामसे हंट्स सिंड्रोम’ नामक बिमारी से ग्रस्त हो गए हैं। इस बीमारी के कारण उनके चेहरे का एक हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए, अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने प्रशंसकों से वादा किया है कि, ” मैं बेहतर होने जा रहा हूं। “
वहीं, रामसे हंट सिंड्रोम नामक बीमारी से पीड़ित होने के बाद, जस्टिन बीबर ने दुनिया भर में होने वाले अपने सभी सिंगिंग प्रोग्राम स्थगित कर दिए हैं। आपको बता दें कि जस्टिन बीबर, दुनिया भर में अपने गानों को लेकर युवाओं के बीच काफी मशहूर हैं। कभी गरीबी में अपना जीवन व्यतीत करने वाले जस्टिन बीबर वर्तमान में ₹ 2225 करोड़ की संपत्ति के साथ पूरी दुनिया भर में एक मशहूर पॉप सिंगर है। पर उनकी इस उपलब्धि में उनकी मां ने उनका बखूबी साथ निभाया।
तो आइए जानते हैं, कौन हैं जस्टिन बीबर ? और उनके जीवन परिचय से लेकर अब तक करियर के पूरे सफर के बारे में विस्तार से। तो बनें रहें आज के हमारे ” Justin Bieber biography in Hindi | जस्टिन बीबर का जीवन परिचय ” के इस लेख में।
इन्हें भी पढ़ें :
- ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन का जीवन परिचय।
- भारतीय सिंगर अनन्या बिरला का जीवन परिचय।
- सुश्री लता मंगेशकर का जीवन परिचय।
कौन हैं जस्टिन बीबर | Who is Justin Bieber?
दोस्तों, जस्टिन बीबर एक कैनेडियन पॉप गायक, गीतकार और अभिनेता हैं। वर्ष 2009 में जस्टिन का पहला एल्बम ” My Word ” रिलीज़ हुआ था। वर्ष 2012 में, कनाडा के प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने जस्टिन को “क्वीन एलिजाबेथ सेकेंड डायमंड जुबली” मेडल से सम्मानित किया। जबकि वे, Forbes Magazine में वर्ष 2011, 2012 और 2013 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली celebrities में से एक के रूप में चुने गए थे। तो आइए जानते हैं, ” जस्टिन बीबर का जीवन परिचय ” विस्तार से।

Justin Bieber Biography in Hindi | जस्टिन बीबर का जीवन परिचय
Table of Contents
जस्टिन बीबर का जीवन परिचय : एक नजर में ।
पुरा नाम : जस्टिन ड्रियू बीबर (Justin Drew Bieber)
उपनाम (Nickname) : The Biebs, JB, J-Beebs
जन्म : 1 मार्च 1994 (28 वर्ष – 2022 में)
जन्म स्थान : लन्दन, ओंटारियो, कनाडा
पिता : जेरेमी जैक बीबर (Jeremy Jack Bieber)
माता : पैटी मैल्लेट (Pattie Mallette)
गृहनगर : लन्दन, ओंटारियो, कनाडा
कॉलेज/ विश्वविद्यालय : माइकल कैथोलिक सेकेंडरी स्कूल, ओंटारियो
शैक्षणिक योग्यता : स्नातक
राष्ट्रीयता : कैनेडियन
धर्म : इसाई
पेशा (Profession) : गायक और गीतकार
Website : justinbiebermusic.com
जीवनसाथी : हैली बाल्डविन बीबर (Hailey Baldwin Bieber)
नेट-वर्थ :$ 285 million (₹ 2225 करोड़)
जस्टिन बीबर का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Justin Bieber Early Life & Education
Justin Bieber Biography in Hindi : जस्टिन बीबर का जन्म 1 मार्च 1994 को लन्दन, ओंटारियो, कनाडा में हुआ था। जस्टिन का पूरा नाम जस्टिन ड्रियू बीबर (Justin Drew Bieber) है, लेकिन उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से The Biebs, JB या J-Beebs कहकर भी बुलाते हैं। जस्टिन बीबर के पिता का नाम जेरेमी जैक बीबर (Jeremy Jack Bieber) और माँ का नाम, पैटी मैल्लेट (Pattie Mallette) है।
जब जस्टिन बीबर का जन्म हुआ तब उनकी मां पैटी मैल्लेट की उम्र बहुत कम थी। हालांकि जस्टिन बीबर एक अविवाहित माता-पिता की संतान हैं और उनके माता-पिता ने कभी शादी नहीं की थी। जबकि उनका पालन पोषण उनकी मां पैटी मैल्लेट और उनके सौतेले पिता ब्रूस ने मिलकर किया था।
जस्टिन बीबर की तीन बहने और एक छोटा भाई भी है | भाई का नाम, जैक्सन बीबर (Jaxon Bieber) और बहन का नाम जज़मयन बीबर (Jazmyn Bieber), एली बीबर (Allie Bieber) और बे बीबर (Bay Bieber) है।
जस्टिन बीबर कि शिक्षा | Justin Bieber Education
जस्टिन ने अपने स्कूली पढ़ाई ‘ फ्रेंच लैंग्वेज इमर्शन एलेमेंटरी स्कूल ‘ से पूरा किया। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 2012 में, जस्टिन ने ओंटारियो स्थित ‘ माइकल कैथोलिक सेकेंडरी स्कूल ‘ से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। जस्टिन को बचपन से ही म्यूजिक का बहुत शौक था और वह बचपन से ही एक सिंगर बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 8 वर्ष की उम्र से ही पियानो, ड्रम और गिटार सीखना शुरू कर दिया था।
शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।
लंबाई (Height) | से० मी०- 183
मी०- 1.83 फीट – 6′ 0″ |
वजन (Weight) | 68 Kg |
शारीरिक संरचना (Figure) | छाती: 39 इंच
कमर: 31 इंच Biceps: 12 इंच |
आंखों का रंग (Eye color) | काला |
बालों का रंग (Hair color) | काला |
जस्टिन बीबर का करियर | Justin Bieber Test Career
Justin Bieber Biography in Hindi : जस्टिन बीबर बचपन से ही एक सिंगर बनना चाहते थे। बचपन के दिनों में ही उन्होंने गिटार, पियानो और ड्रम बजाना सीख लिया था। जस्टिन, जब 12 वर्ष के थे तब उन्होंने स्ट्रैटफोर्ड में हो रहे एक सिंगिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया और उस कंपटीशन में दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद से जस्टिन स्टेज शो भी करने लगे।
जस्टिन की कामयाबी में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जस्टिन की मां, उनके हर एक परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड करके उसे यूट्यूब पर अपलोड करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर दिया करती थी। जहां से जस्टिन बीबर, लोगों में खासा लोकप्रिय हुए और वहीं से उन्हें पहचान मिली।
उसी दौरान, स्कूटर ब्राउन (Scooter Braun) नाम के एक बिजनेसमैन, जो अपना एक एल्बम लॉन्च करने जा रहे थे, इसके लिए उन्हें एक नए सिंगर की तलाश थी। तभी उन्होंने यूट्यूब पर जस्टिन बीबर का वीडियो देखा और वह उनसे काफी प्रभावित हुए। जिसके बाद वह जस्टिन बीबर से मिले और जस्टिन को अपनी लेबल ” Raymond Braun Media Group (RBGM) ” के लिए काम करने का ऑफर दिया और जस्टिन ने यह ऑफर स्वीकार कर लिया। लेकिन जस्टिन का एल्बम रिलीज होने से पहले ही, जस्टिन का पहला गाना ” One Time ” को एक रेडियो स्टेशन पर रिलीज़ किया गया। जस्टिन के द्वारा गाया गया उनका यह सॉन्ग इतना ज्यादा हिट हुआ कि उनका यह सॉन्ग रिलीज होने के 1 हफ्ते बाद ही सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कनाडा के Hot 100 के लिस्ट में 12 वे स्थान पर रही। इस गाने को कनाडा में प्लैटिनम, और न्यूज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड से सर्टिफाइड किया गया।

जस्टिन बीबर | Justin Bieber
इसके बाद वर्ष 2009 में, जस्टिन का पहला एल्बम ” My Word ” रिलीज़ हुआ। रिलीज होने के कुछ दिनों में ही उनका यह गाना भी इतना हिट रहा कि जस्टिन बीबर पहले ऐसे सिंगर बने जिनके सात गाने Billboard Hot 100 में शामिल किया गया था। इसके अगले ही साल, वर्ष 2010 में जस्टिन का दूसरा एल्बम ” My World 2.0 ” रिलीज़ हुआ और उनका यह सॉन्ग भी हिट रहा। जिसमे ” Baby song ” भी शामिल था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उस समय जस्टिन का ” Baby ” सॉन्ग यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुना जाने वाला सॉन्ग था।
जस्टिन बीबर का टॉप हिट गाना | Justin Bieber Top Hit Song
- Sorry
- Despacito (Justin Version)
- Baby
- Love Yourself
- Where Are U Now
- Boyfriend
- Cold Water
- What Do You Mean
- Never Say Never
- Let Me Love You
- I’m the One
- No Brainer
- Intentions
- 10,000 Hours
- As Long As You Love Me
- I Don’t Care
- Yummy
- Beauty and a Beat
जस्टिन बीबर की पसंदीदा चीजें | Justin Bieber Favorite Things
पसंदीदा अभिनेत्री | Jessica Biel |
पसंदीदा सिंगर | Michael Jackson, Justin Timberlake, Beyonce |
पसंदीदा फिल्म | The Notebook |
पसंदीदा किताब | Fledgling Jason Steed, by Mark A. Cooper |
पसंदीदा भोजन | Spaghetti Bolognese, Berry Captain Crunch |
पसंदीदा रेस्टोरेंट | Tim Hortons |
पसंदीदा रंग | पर्पल |
शौक (Hobbies) | आइस हॉकी खेलना |
इन्हें भी पढ़ें :
- ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन का जीवन परिचय।
- भारतीय सिंगर अनन्या बिरला का जीवन परिचय।
- सुश्री लता मंगेशकर का जीवन परिचय।
निजी जीवन (Personal Life)
Justin Bieber Biography in Hindi : जस्टिन बीबर ने, अपनी गर्लफ्रेंड रही, हैली बाल्डविन (Hailey Baldwin) 7 जुलाई 2018 को सगाई करने के बाद उनसे शादी कर ली।

Justin with his wife Hailey Baldwin Bieber
आपको बता दें कि, जस्टिन बीबर की पत्नी, हैली बाल्डविन बीबर (Hailey Baldwin Bieber) पेशे से एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। जबकि शादी से पहले जस्टिन बीबर का अफेयर सेलेना गोमेज के साथ रहा था। और अपने करियर के शुरुआती दिनों में जस्टिन बीबर, दिसंबर 2010 से नवंबर 2012 तक सेलिना गोमेज़ के साथ रिलेशनशिप में थे।
पारिवारिक जानकारियां ।
माता-पिता (Parents) |
पिता – जेरेमी जैक बीबर (Jeremy Jack Bieber)
माँ – पैटी मैल्लेट (Pattie Mallette) |
भाई-बहन (Siblings) |
भाई- जक्सन बीबर बहन- जज़मयन बीबर, एली बीबर और बे बीबर |
जीवनसाथी | हैली बाल्डविन बीबर (Hailey Baldwin Bieber) |
अफेयर (Affairs) |
सेलीना गोमेज (Seminar Gomez) हैली बाल्डविन बीबर (Hailey Baldwin Bieber) |
जस्टिन बीबर की संपत्ति, घर, कार कलेक्शन, वेतन | Justin Bieber Network, House, Car collection, Salary
Justin Bieber Biography in Hindi : दोस्तों, यदि जस्टिन बीबर यदि जस्टिन बीबर के नेटवर्थ की बात करें तो, उनकी नेट-वर्थ $285 मिलियन यानी 2138 करोड़ रूपये है | जस्टिन बीबर का घर Holmby Hills, Los Angeles में है, जो 6000 वर्गफीट में फैला हुआ है। इस घर में 5 बेडरूम, 7 बाथरूम और साथ ही थिएटर, बार और एक पूल भी है। जस्टिन ने इसे वर्ष 2018 में $ 8.5 मिलियन (65 करोड़ भारतीय रुपये) में ख़रीदा था। इसके अलावा जस्टिन बीबर का एक और घर भी है जो Beverly Hills, Los Angeles में स्थित है। उनका यह घर 11000 वर्गफीट में फैला हुआ है। जस्टिन ने इसे $25.8 मिलियन (194 करोड़ भारतीय रुपये) खरीदा था।
कुल संपत्ति (Net Worth) | $ 285 मिलियन
(₹ 2225 करोड़ रुपये लगभग) |
कार संग्रह (Car Collection) |
Bugatti Veyron Grand Sport – (12.35 crore) Rolls Royce Phantom – (9.50 crore) Rolls Royce Ghost – (6.95 crore) Lamborghini Aventador SV – (6.25 crore) Ferrari 458 Spider Blue – (4.34 crore) Range Rover Autobiography – (4.05 crore) Audi R8 V10 Plus – (2.72 crore) Mercedes AMG SLS – (2.54 crore) Mercedes AMG G63 – (2.18 crore) Ferrari F430 – (1.75 crore) |
जस्टिन बीबर से जुड़े विवाद | Justin Bieber Controversy
Justin Bieber Biography in Hindi : जस्टिन बीबर कई बार विवादों से भी घिरे रहे हैं।
- वर्ष 2012 में जस्टिन बीबर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगा था और वर्ष 2013 में उन पर ब्राजील में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगा था लेकिन तब वे इन दोनों आरोपों में गिरफ्तार होने से बच गए थे। जबकि वर्ष 2014 में सस्पेंडेड ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
- एक बार रोलिंग स्टोन मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में, जस्टिन ने गर्भपात को ‘बच्चों की हत्या’ बताया था, जिसको लेकर भी वे विवादों में रहे।
- वर्ष 2017 में चीन ने जस्टिन बीबर के परफॉर्मेंस पर बैन लगा दिया था। चीन के अनुसार, इनके परफॉर्मेंस से चीन का सांस्कृतिक माहौल खराब होने की बात कही गई थी।
- जापान में एक यात्रा के दौरान विवादित स्मारक यासुकूनी पहुंच गए यह स्मारक जापान ने युद्ध अपराधियों को सम्मानित करने के लिए बनाया था।
जस्टिन बीबर को मिले पुरस्कार और सम्मान | Justin Bieber Achievements
- जस्टिन बीबर के गाने की 100 मिलियन कॉपी देखने के बाद, उनके गाने ने उन्हें कनाडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला कलाकार बना दिया।
- 23 नवंबर 2012 को, कनाडा के प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने उन्हें “क्वीन एलिजाबेथ सेकेंड डायमंड जुबली” मेडल प्रदान किया।
- 2013 में, जस्टिन बीबर ने रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ़ अमेरिका और डायमंड अवार्ड प्राप्त किया, जब उनका गाना “बेबी” सबसे अधिक सुना जाने वाला डिजिटल गाना बन गया।
- फॉर्ब्स (Forbes) पत्रिका ने उन्हें वर्ष 2011, 2012 एवं 2013 में दुनिया की सबसे शक्तिशाली celebrities में से एक की सूची में शामिल किया था।
- जस्टिन बीबर, दो ग्रैमी अवार्ड और 25 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित कुल 364 अवार्ड जीत चुके हैं।
जस्टिन बीबर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Justin Bieber
- जस्टिन बीबर के जन्म के समय उनकी मां की उम्र बहुत ही कम थी।
- जस्टिन, एक अविवाहित माता-पिता की संतान हैं और उनके माता पिता ने कभी शादी नहीं की थी। जस्टिन को उनकी माँ और उनके सौतेले पिता ने पाला था।
- जस्टिन बचपन से ही एक सिंगर बनना चाहते थे और 8 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने गिटार बजाना शुरू कर दिया था।
- जस्टिन बीबर Rubix Cube को महज दो मिनट से भी कम समय में हल कर लेते हैं।
- जस्टिन बीबर का गाना ” Baby” यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा dislike वाला गाना है।
- जस्टिन दुनिया के पहले ऐसे आर्टिस्ट है, जिन्होंने यूट्यूब पर 10 billion hits हासिल किया था।
- जस्टिन बीबर, को टैटू बनवाने का बहुत शौक है और उन्होंने अपने शरीर पर 60 से भी ज़्यादा टैटू बनवा रखे हैं।

जस्टिन बीबर | Justin Bieber
- साल 2010 में, जस्टिन बीबर गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटी थे।
- जस्टिन बीबर ने चैरिटी के लिए अपने कटे हुए बालों की बोली लगाई थी। जिसकी शुरुआती कीमत ₹9 लाख 36 हजार रखी गई थी। लेकिन यह बाल ₹31 लाख 23 हजार में बिके थे।
- यूट्यूब चैनल पर जस्टिन बीबर द्वारा अपलोड गानों को 2800 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं। व्यूज के मामले में भी जस्टिन, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं।
- वर्ष 2013 में, जस्टिन का एक म्यूजिक वीडियो 300 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है, यह भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।वर्ष 2016 में, जस्टिन के एल्बम के 3 गाने यूके में टॉप 3 पोजीशन पर रहे हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
जस्टिन बीबर के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।
प्रश्न : जस्टिन बीबर कौन है ?
उत्तर : जस्टिन बीबर एक कैनेडियन पॉप सिंगर है, जो दुनिया भर में अपने सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले वे, ‘रामसे हंट्स सिंड्रोम’ नामक बिमारी से ग्रस्त हो गए हैं। जिसके कारण उनके चेहरे का एक हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है।
प्रश्न : जस्टिन बीबर का जन्म कब हुआ ?
उत्तर : जस्टिन बीबर का जन्म 1 मार्च 1994 को लंदन, ओंटारियो, कनाडा में हुआ था।
प्रश्न : जस्टिन बीबर की उम्र कितनी है ?
उत्तर : 28 वर्ष (2022 मे)
प्रश्न : जस्टिन बीबर किस देश से हैं ?
उत्तर : कनाडा से।
प्रश्न : जस्टिन बीबर की शादी किससे हुई हैं ?
उत्तर : हैली बाल्डविन बीबर (Hailey Baldwin Bieber) से।
प्रश्न : जस्टिन बीबर का धर्म क्या है ?
उत्तर : ईसाई धर्म।
प्रश्न : जस्टिन बीबर के कितने भाई- बहन हैं ?
उत्तर : एक भाई – जक्सन बीबर।
तीन बहन – जज़मयन बीबर, एली बीबर और बे बीबर
प्रश्न : जस्टिन बीबर की शादी कब हुई ?
उत्तर : वर्ष 2018 में।
प्रश्न : जस्टिन बीबर की पत्नी कौन है ?
उत्तर : हेली बोल्डविन बीबर (Hailey Baldwin Bieber) एक मॉडल हैं।
प्रश्न : वर्ष 2022 में जस्टिन बीबर की नेटवर्थ कितनी हैं ?
उत्तर : वर्ष 2022 में जस्टिन बीबर की नेटवर्थ $285 मिलियन डॉलर ( ₹ 2225 करोड़ भारतीय रुपए लगभग) के आसपास बताई जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें :
- ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन का जीवन परिचय।
- भारतीय सिंगर अनन्या बिरला का जीवन परिचय।
- सुश्री लता मंगेशकर का जीवन परिचय।
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘जस्टिन बीबर (Justin Bieber)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।