गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ठुकरा चुके हैं माइक्रोसॉफ्ट की नौकरी। ऐसे बने Google के CEO…

Sundar Pichai Biography in Hindi | सुंदर पिचाई का जीवन परिचय  [ सुंदर पिचाई, विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, गुगल, गर्लफ्रेंड, विवाद, शादी, नेटवर्थ | [Sundar Pichai, Wiki, Birth, Education, Family, Career, Google, Girlfriend, Controversies, Marriage, Net worth]

 

सुंदर पिचाई | Sundar Pichai

Google और Alphabet Ink के सीईओ।


इंटरनेट पर जब भी हमें कुछ सर्च करना होता है तो हम में से ज्यादातर लोग गूगल सर्च इंजन का ही इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों अगर देखा जाए तो पूरी दुनिया में ‘गूगल’ सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है। हालांकि इंटरनेट पर और भी कई सर्च इंजन, जैसे – याहू (Yahoo), ओपेरा मिनी (Opera mini), इंटरनेट एक्सप्लोरर(Internet explorer) इत्यादि मौजूद है। लेकिन गूगल, इन सबको पछाड़ते हुए इस रेस में सबसे आगे हैं। जी हां दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं – गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के जीवन परिचय के बारे में ।

Advertisement

दोस्तों, सुंदर पिचाई, गूगल और अल्फाबेट कंपनी के सीईओ (Chief Executive Officers) एवं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। वह एक दशक से भी ज्यादा समय से गूगल से जुड़े हुए हैं और गूगल को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में सुंदर पिचाई का बहुत बड़ा हाथ है। यहां तक कि गूगल क्रोम को सफलतापूर्वक लॉन्च करने में सुंदर पिचाई का अहम योगदान रहा था, जिसकी वजह से बहुत ही कम समय में गूगल क्रोम दुनिया का नंबर -1 सर्च इंजन साइट बन गई थी।

चेन्नई के मदुरई में जन्मे सुंदर पिचाई, गूगल में एक प्रोडक्ट और इनोवेशन ऑफिसर के रूप में जुड़े थे, लेकिन अपनी मेहनत के बदौलत आज वे गूगल के सीईओ हैं। तो आइए जानते हैं, एक छोटे से गांव में जन्मे सुंदर पिचाई के जीवन परिचय, करियर और उनके संघर्ष से लेकर गूगल के सीईओ बनने तक के सफर के बारे में : 

Sundar Pichai Biography in Hindi | सुंदर पिचाई का जीवन परिचय

Sundar Pichai Biography in Hindi | सुंदर पिचाई का जीवन परिचय

 

इन्हें भी पढ़ें :

सुंदर पिचाई का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम  :  पिचाई सुंदरराजन ( Pichai Sundararajan)

उपनाम : सुंदर पिचाई (Sundar Pichai)

जन्म  :   12 जुलाई, 1972 (50 वर्ष – 2022 में) 

जन्म स्थान  :  मदुरै, तमिलनाडु (भारत)

पिता :  रघुनाथ पिचाई

माता :  लक्ष्मी पिचाई

गृहनगर :  मदुरै, तमिलनाडु (भारत)

आवास :  ब्रुकलिन, अमेरिका (2015 से)

स्कुलिंग :  जवाहर नवोदय विद्यालय, अशोक नगर, चेन्नई,

  • वना वाणी स्कूल, चेन्नई (भारत)

विश्वविद्यालय :  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (भारत)

शैक्षणिक योग्यता :  बी. टेक, एम.एस., एमबीए 

राशि :  कर्क राशि

नागरिकता  :  संयुक्त राज्य अमेरिका (भारतीय मूल के अमेरिकी)

धर्म :  हिन्दू

भाषा (Language) : हिंदी, अंग्रेजी

पेशा (Profession) :  गगूल के सीईओ, अल्फाबेट कंपनी के सीईओ और कंप्यूटर इंजीनियर।

पदभार ग्रहण : Google CEO (2 अक्टूबर 2015)

 Alphabet Inc CEO (3 दिसंबर, 2019)

Website : google.com एवं abc.xyz

जीवनसाथी :  अंजलि पिचाई

Net-Worth/कुल मूल्य : US$ 1.2 बिलियन

अवार्ड :  ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड 2021

 

सुंदर पिचाई का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  | Sundar Pichai Early Life & Education

सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई 1972 को तमिलनाडु के मदुरै शहर में एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता रघुनाथ पिचाई पेशे से एक विद्युत इंजीनियर थे और उनकी मां एक स्टेनोग्राफर के तौर पर काम करती थी। सुंदर पिचाई का एक छोटा भाई भी है। एक बेहद साधारण से परिवार से होने के कारण सुंदर पिचाई का लालन-पालन मदुरै में ही हुआ और उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी वहीं से शुरू हुई।

सुंदर ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई गांव के ही एक स्थानीय स्कूल ‘जवाहर नवोदय विद्यालय’ से पुरी की। उसके बाद उन्होंने ‘वना वाणी स्कूल, चेन्नई (भारत)’ से अपनी 12वीं कि पढ़ाई पुरी की। शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भारत के प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग कि डिग्री प्राप्त की।

बी.टेक करने के बाद सुंदर, अमेरिका चले गए और वहां उन्होंने ‘स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय’ में दाखिला लिया और वहां से उन्होंने भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की। इसके अलावा उन्होंने ‘व्हार्टन स्कूल ऑफ पेंसिल्वेनिया’ से भी एमबीए की कि डिग्री हासिल कि है। पिचाई को पेन्सिलवानिया यूनिवर्सिटी में ‘साइबेल स्कॉलर’ के नाम से जाना जाता था। क्योंकि उन्हें नंबर के साथ खेलना बहुत ही पसंद था जिसकी वजह से उन्हें में बहुत रुचि थी कंप्यूटर में बहुत रूचि थी। 

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई से० मी०- 180

मी०- 1.80

फीट – 5′ 11″

वजन 70 Kg
आंखों का रंग  काला
बालों का रंग काला और भुरा

 

शुरुआती दिनों में सुंदर पिचाई का संघर्ष | struggle of Sundar Pichai in early age

आईआईटी खड़कपुर से अपनी बी.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुंदर पिचाई एम.एस. कि पढ़ाई करने के लिए 1995 में स्टैनफोर्ड चले गए। लेकिन उस दौरान आर्थिक तंगी के कारण उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जिसके चलते सुंदर पिचाई को स्टैनफोर्ड में बतौर पेइंग गेस्ट रहना पड़ा। उस समय उनके पास इतने पैसे नहीं होते थे, और फिर पैसे बचाने के लिए वे पुरानी चीजों का इस्तेमाल किया करते थे। उन्हें पढ़ाई का बहुत शौक था और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एम.एस. की डिग्री हासिल करने के बाद, वे पीएचडी भी करना चाहते थे। लेकिन उस समय आर्थिक तंगी के कारण उनकी परिस्थितियां कुछ ऐसी थी कि उन्हें अप्लायड मटीरियल्स इंक में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर नौकरी करनी पड़ी।

इसके बाद उन्होंने McKinsey & Company (मैक्किंज़े एंड कंपनी) मे भी बतौर कंसल्टेंट काम किया। तब तक उन्हें कोई जानता भी नहीं था और ना ही किसी को पता था कि यह लड़का आगे चलकर दुनिया की सबसे कंपनियों में से एक ‘गूगल’ का सीईओ बनेगा। ‘मैक्किंज़े’ (McKinsey) में काम करने तक उन्होंने खूब मेहनत किया लेकिन उन्हें कोई ना तो कोई खास सफलता मिली थी और ना ही कोई पहचान। उनकी मेहनत तब रंग लाई जब वे ‘गूगल’ में शामिल हुए।

 

गूगल में सुंदर पिचाई का करियर | Sundar Pichai’s Career in Google

Google Logo

Google Logo

1 अप्रैल 2004 को सुंदर पिचाई, ‘गूगल’ में शामिल हुए। जब वे गूगल से जुड़े थे तब वहाँ उनका पहला प्रोजेक्ट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट और इनोवेशन शाखा में गूगल के सर्च टूलबार को बेहतर बनाकर दूसरे ब्रॉउजर के ट्रैफिक को गूगल पर लाना था। इसमें उन्होंने बहुत मेहनत की और प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में उन्होनें इंटरनेट यूजर्स के लिए रिसर्च किया, ताकि यूजर्स जो इन्स्टॉल करना चाहते हैं, वे जल्दी इंस्टॉल हो जाए। हालांकि यह काम ज्यादा मजेदार नहीं था, फिर भी उन्होंने खुद को साबित करने के लिए अन्य कंपनियों से बेहतर संबंध बनाएं, ताकि टूलबार को बेहतर बनाया जा सके। इसी दौरान गूगल को बेहतर बनाने के लिए सुंदर पिचाई ने सुझाव दिया कि गूगल को अपना ब्राउजर लांच करना चाहिए। गूगल के सीनियर्स को उनका यह आइडिया बहुत पसंद आया, जिसके बाद वे गूगल के संस्थापक लैरी पेज के नजरों में आए।

इस सुझाव के बाद, सुंदर पिचाई ने वर्ष 2008 में क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्चिंग टीम का नेतृत्व किया। उनके जी तोड़ मेहनत के बाद एंड्राइड मार्केटप्लेस में क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम की सफल लॉन्चिंग हुई। इस तरह से गूगल क्रोम के सफल लॉन्चिंग में उनका अहम योगदान रहा जिसके बाद सुंदर पिचाई का नाम दुनिया भर में मशहूर हो गया। गूगल क्रोम, लॉन्चिंग के कुछ ही समय बाद दुनिया की नंबर वन ब्राउजिंग साइट बन गई।

वर्ष 2011 में सुंदर पिचाई ने ट्विटर (twitter) कंपनी को ज्वाइन करने का फैसला कर लिया था, लेकिन तब तक गूगल ने सुंदर पिचाई की प्रतिभा को पहचान लिया था कि वह गूगल के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि गूगल ने जो भी सफलता पाई थी उसमें सुंदर पिचाई का अहम योगदान था। इसलिए गूगल कंपनी ने उन्हें अधिक पैसे देकर ट्विटर कंपनी में जाने से रोक लिया और वर्ष 2012 में वे क्रोम और ऐप्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए।

सुंदर पिचाई ने जो भी मुकाम हासिल किया था वह अपने मेहनत और अपने पुरी लगन से हासिल किया था। पूरे विश्व भर में हुए अपने बेहतरीन काम और अपने बिजनेस स्ट्रेटजी के लिए जाने जाने लगे। उनकी काबिलियत को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) जैसी बहुराष्ट्रीय दिग्गज कंपनियों ने भी उन्हें नौकरी का प्रस्ताव दिया और कंपनी में उसे एक वरिष्ठ अधिकारी का पोस्ट दिया जा रहा था, लेकिन गूगल एक बार फिर से उन्हें गूगल में रोकने मे कामयाब हो गई।

 

सुंदर पिचाई बने गूगल के सीईओ | Sundar Pichai as a CEO of Google

सुंदर पिचाई के द्वारा किए गए अहम योगदान को देखते हुए Google ने 24 अक्टूबर 2015 को लैरी पेज की जगह सुंदर पिचाई को Google का सीईओ नियुक्त किया और लैरी पेज Alphabet Inc के सीईओ बने।  3 दिसंबर, 2019 को सुंदर पिचाई Alphabet Inc के  भी सीईओ बने।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वर्ष 2015 में, Google को Alphabet Inc की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में पुनर्गठित किया गया था। जबकि Alphabet, Google कि पैरंट कंपनी है, जो google की सबसे बड़ी सहायक कंपनी भी है और साथ ही साथ Alphabet की इंटरनेट संपत्तियों और हितों के लिए google कि एक होल्डिंग कंपनी भी है।

सुंदर पिचाई | Sundar Pichai

सुंदर पिचाई | Sundar Pichai

सुंदर पिचाई द्वारा ही गूगल ड्राइव, जीमेल ऐप और गूगल वीडियो कोडेक बनाए गए। उनके द्वारा बनाए गए क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम और एंड्रॉइड एप ने Google को शीर्ष पर पहुंचा दिया। इसके बाद गूगल ने एंड्रॉइड डिविजन लांच किया और उन्होंने गूगल के अन्य व्यवसाय को आगे बढ़ाने में भी अपना अहम  योगदान दिया और सुंदर पिचाई ने हीं सैमसंग (Samsung) को गूगल का साझेदार बनाया।

इन्हें भी पढ़ें :

सुंदर पिचाई का, घर, वेतन और नेटवर्थ – 2022 | Sundar Pichai net worth, house in 2022

दोस्तों, यदि सुंदर पिचाई के नेटवर्थ की बात करें तो सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति US$ 1.2 बिलियन के आसपास (करीब 91800 करोड़ रुपए) बताई जाती है। जबकि सुंदर पिचाई की बेस सैलरी 2 मिलियन डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) है। लेकिन, उन्होंने बोनस और स्टॉक ग्रांट के जरिए भी मोटी कमाई की है।

उन्होंने वर्ष 2015 से 2020 के बीच हर साल 1 बिलियन डॉलर (लगभग 75 अरब रुपये) से ज्यादा की कमाई की। फरवरी 2016 में, पिचाई को गूगल की होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट के 273,328 शेयर दिए गए थे। जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति में काफी वृद्धि हो गई थी। वहीं वर्ष 2016 में उन्होने गूगल कंपनी को अपनी सेवा देकर 1,280 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि साल 2015 में इन्हें जब उन्हें उत्पाद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पदोन्नत किया गया था तो मुआवजे (compensation) के तौर पर उन्हें लगभग 600 करोड़ रुपए मिले थे।

घर (House) ब्रुकलिन, अमेरिका
नेटवर्थ (Net worth)

कुल संपत्ति

US$ 1.2 बिलियन 

(9180 करोड़ रुपए लगभग)

 

निजी जीवन (Personal Life)

सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजली है। शादी से पहले वे दोनों एक दूसरे को जानते थे, और एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी थे। इस दंपति की दो बेटियां भी है जिनका नाम – काव्या पिचाई और किरण पिचाई है।

अपनी पत्नी अंजलि के साथ सुंदर पिचाई।

अपनी पत्नी अंजलि के साथ सुंदर पिचाई।

सुंदर पिचाई आईआईटी (IIT), खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग (धातुकर्म इंजीनियरिंग) की पढ़ाई कर रहे थे, जहां उनकी मुलाकात अंजलि से हुई। इसी दौरान उन दोनों में दोस्ती हुई और कुछ समय बाद उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। जब वे स्टैनफोर्ड में पढ़ाई करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी गए, तब वे स्काइप (skype) के जरिए अंजली से बात किया करते थे।

पारिवारिक जानकारियां ।

माता-पिता

(Parents)

पिता – रघुनाथ पिचाई

माता – लक्ष्मी पिचाई

भाई-बहन (Siblings) एक भाई 
पत्नी (wife) अंजली पिचाई
बच्चे (Childrens) दो बेटी – किरण पिचाई और काव्या पिचाई

 

सुंदर पिचाई से जुड़े विवाद | Sundar Pichai Controversy

कर्मचारी को निकालने का विवाद :

सुंदर पिचाई काफी साफ छवि के व्यक्ति हैं, और उनसे किसी भी तरह का विवाद जुड़ा हुआ नहीं है। हालांकि वर्ष 2018 में पिचाई नें अपनी कंपनी के एक कर्मचारी, जेम्स डेमोर को उनके द्वारा लिखे गए एक मेमो के चलते बाहर निकाल दिया था। दरअसल, इस मेमो में जेम्स ने लिखा था कि – ” गूगल कंपनी महिलाओं को कम  मौका देती है और इस कंपनी में काफी कम संख्या में महिलाएं काम कर रही हैं। “ 

वहीं जेम्स को निकालने के बाद सुंदर पिचाई ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि – ” जेम्स को निकालने का निर्णय सही था। “

 

सुंदर पिचाई को मिले पुरस्कार और सम्मान | Awards and Rewards

वर्ष 2021 में सुंदर पिचाई को ‘ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड – 2021’ से सम्मानित किया गया था।

 

सुंदर पिचाई से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Sundar Pichai

  1. सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु के मदुरै में एक साधारण से परिवार में हुआ था।
  2. सुंदर पिचाई बेहद ही साधारण परिवार से थे और बचपन के दिनों में उनके घर में ना ही टी.वी हुआ करता था और ना ही गाड़ी थी।
  3. उनके पिता रघुनाथ पिचाई पेशे से एक विद्युत इंजीनियर थे, जबकि उनकी मां एक स्टेनोग्राफर के तौर पर काम करती थी।
  4. सुंदर पिचाई को नंबर काफी जल्दी याद हो जाते हैं और इसलिए वे कोई भी फोन नंबर एक बार डायल करते हैं, वह नंबर उन्हें याद हो जाता है।
  5. पिचाई की काबिलियत को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) जैसी बहुराष्ट्रीय दिग्गज कंपनियों ने उन्हें नौकरी का प्रस्ताव दिए था, लेकिन वे गूगल के साथ बने रहे।
  6. सुंदर पिचाई ने 1 अप्रैल 2004 को ‘गूगल’ ज्वाइन किया था।
  7. वह 2 अक्टूबर 2015 को गूगल के सीईओ बने।
  8. 3 दिसंबर 2019 को वह अल्फाबेट के सीईओ बनाए गए थे।
  9. सुंदर पिचाई भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं और वर्तमान में अपने परिवार के साथ अमेरिका के ब्रुकलिन शहर में रहते हैं।

 

सुंदर पिचाई के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : सुंदर पिचाई कौन है ?

उत्तर : सुंदर पिचाई, गूगल और अल्फाबेट कंपनी के सीईओ (Chief Executive Officers) एवं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं।

 

प्रश्न : सुंदर पिचाई का पुरा नाम क्या हैं?

उत्तर : सुंदर पिचाई का पूरा नाम – पिचाई सुंदरराजन है।

 

प्रश्न : सुंदर पिचाई का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई, 1972 को हुआ था।

 

प्रश्न : सुंदर पिचाई का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु के मदुरै (भारत) में हुआ था।

 

प्रश्न : सुंदर पिचाई की उम्र कितनी है ?

उत्तर : वर्तमान में सुंदर पिचाई उम्र 50 वर्ष (2022 मे) के हैं।

 

प्रश्न : सुंदर पिचाई के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : सुंदर पिचाई के दो बच्चे है, जिनका नाम काव्या पिचाई और किरण पिचाई है।

 

प्रश्न : सुंदर पिचाई किस राज्य से हैं ?

उत्तर : सुंदर पिचाई, दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु से हैं।

 

प्रश्न : सुंदर पिचाई की शादी किससे हुई हैं ?

उत्तर : सुंदर पिचाई की शादी अंजलि से हुई है।

 

प्रश्न : सुंदर पिचाई की पत्नी कौन है ?

उत्तर : सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजली है। शादी से पहले से वे दोनों एक दूसरे को जानते हैं। पिचाई और अंजलि ने आईटी खड़गपुर में साथ पढ़ाई की थी। कॉलेज के दिनों से ही वे दोनों अच्छे दोस्त थे।

 

प्रश्न : 2022 में सुंदर पिचाई की नेटवर्थ कितनी है ?

उत्तर : सुंदर पिचाई की नेटवर्थ US$ 1.2 बिलियन (करीब 9180 करोड़ रुपए) है।

 

प्रश्न : Google की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर : Google की स्थापना 4 सितंबर 1998 हुई थी।

 

प्रश्न : गूगल के संस्थापक कौन है ?

उत्तर : गूगल की स्थापना लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा की गई थी। 

 

प्रश्न : सुंदर पिचाई Google के CEO कब बने ?

उत्तर : Google ने 24 अक्टूबर 2015 को सुंदर पिचाई को Google का सीईओ नियुक्त किया।

 

प्रश्न : सुंदर पिचाई Alphabet Inc के CEO कब बने ?

उत्तर : 3 दिसंबर, 2019 को सुंदर पिचाई Alphabet Inc के सीईओ बने।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘सुंदर पिचाई (Sundar Pichai)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *