खान सर की बायोग्राफी | Khan Sir Patna Biography in Hindi

खान सर की बायोग्राफी | Khan Sir Patna Biography in Hindi

 

खान सर का जीवन परिचय (खान सर कि बायोग्राफी, खान सर पटना वाले, कौन है खान सर, उम्र, परिवार, शिक्षा, करियर, कोचिंग, गर्लफ्रेंड, शादी, बच्चे) | [Khan Sir Patna, Amit Singh, Khan Sir Biography in Hindi, Age, Family, Education, Career, Struggle, Coaching, Girlfriend, marriage, Children]

 

खान सर

(Khan Sir)

खान सर, यह नाम कोई नया नाम नहीं है, यह नाम पहले भी आपने कई बार सुना होगा, या इनके बारे में पढ़ा होगा। खान सर पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। खान सर पटना के एक मशहूर टीचर हैं, जो बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं, खासकर रेलवे की तैयारी करवाते हैं। वे यूनिक तरीकों से पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं, और अपने पढ़ाने की टेक्निक के लिए काफी फेमस हैं। वे बिल्कुल बिहार की देसी लैंग्वेज,  ठेठ भाषा में बच्चों को पढ़ाते हैं, जिससे बच्चों को वह टॉपिक समझने में काफी मदद मिलती है। इसके अलावा वे रोजमर्रा से जुड़े उदाहरण के द्वारा भी बच्चों को समझाने के लिए काफी फेमस हैं।

Advertisement

वैसे तो खान सर, यूपी के इलाहाबाद के रहने वाले हैं, लेकिन वह पटना में अपना ‘खान जी एस रिसर्च सेंटर’ के नाम से कोचिंग संस्थान चलाते हैं। दरअसल खान सर का पढ़ाने का तरीका बहुत ही सरल और मजाकिया है, जिससे स्टूडेंट किसी भी टॉपिक को तुरंत समझ जाते हैं। वे यूट्यूब पर भी बच्चों को पढ़ाते हैं और यूट्यूब पर पढ़ाने के कारण पूरे भारत में काफी मशहूर हुए हैं। उन्होंने अपने कोचिंग संस्थान की फीस कम रखी है, ताकि गरीब से गरीब बच्चा भी शिक्षा प्राप्त कर सके। वे बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ हर समय बच्चों और अपने स्टूडेंट्स कि भलाई के लिए उनके साथ खड़े रहते हैं।

खान सर supporting video के लिए दिये गए लिंक पर Click करें।

Khan Sir : https://www.youtube.com/watch?v=udAInIxBM28

 

खान सर की बायोग्राफी | Khan Sir Patna Biography in Hindi

खान सर की बायोग्राफी | Khan Sir Patna Biography in Hindi

तो आइए जानते हैं, पटना वाले खान सर के जीवन परिचय के बारे में, कि कैसे इलाहाबाद का रहने वाला एक साधारण सा लड़का, जो खुद भी पटना में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आया था, पर आज पटना का बहुत ही फेमस टीचर बन चुके है। इस लेख में हम जानेंगे, उनके जीवन से जुड़े सफर, उनके संघर्ष की कहानी, और उनके सुर्खियों में होने की वजह के बारे में :

 

इन्हें भी पढ़ें :

ओपरा विनफ्रे की जीवनी ।

अरुणिमा सिन्हा की जीवनी ।

मुनीबा मजारी की जीवनी ।

 

खान सर का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम  :    फैज़ल खान (Faisal Khan)

उपनाम :   खान सर (Khan sir), अमित सिंह (Amit Singh)

जन्म  :    दिसंबर 1992 (आयु 30 वर्ष)

जन्म स्थान  :  गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (भारत)

गृहनगर :   पटना, बिहार (भारत)

स्कूलिंग  :  इलाहाबाद प्राइमरी स्कूल

शिक्षण संस्थान :  इलाहबाद यूनिवर्सिटी

शैक्षणिक योग्यता  :   M.Sc. एवं Ph.D

धर्म  :   मुस्लिम

राष्ट्रीयता  :  भारतीय

पेशा (Profession) :  शिक्षक, यूट्यूबर

वैवाहिक स्थिति  :   अविवाहित (मंगनी हो चुकी है)

यूट्यूब चैनल  –  खान सर ऑफिसियल, खान जीएस रिसर्च सेंटर।

शौक (Hobbies) :  पढ़ना, देश की सेवा करना।

क्यों हैं चर्चा में :   रेलवे ‘आरआरबी एनटीपीसी’ के रिजल्ट आने पर, विद्यार्थियों द्वारा पटना में हुए विरोध प्रदर्शन को बढ़ावा देने के आरोप के लिए।

 

खान सर का प्रारंभिक जीवन (Early Life) ।

खान सर का जन्म वर्ष 1992 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। खान सर का पूरा नाम फैज़ल खान है, और वे एक मुस्लिम समुदाय से आते हैं। उनके पिता एक सेवानिवृत्त भारतीय सेना अधिकारी थे, जबकि उनकी मां एक गृहिणी थी। खान सर के एक बड़े भाई है, और वे भी भारतीय सेना में कार्यरत है। उनके दादा का नाम इकबाल अहमद खान है।

खान सर पढ़ाई में बचपन से तेज थे, और बचपन से उनका भी एक ही सपना था, कि वह भी अपने पिता की और भाई की तरह देश की सेवा करें। अपने सपने को साकार करने के लिए खान सर ने इसके लिए NDA की परीक्षा भी दी थी। अब यह उनका भाग्य कहिए या दुर्भाग्य, वे इस परीक्षा में उत्तीर्ण तो हो गए, लेकिन वे इसके आगे कि प्रक्रिया, यानि कि फिजिकल टेस्ट में अनफिट होने के कारण उनका NDA मे चयन नही हो सका।

 

शिक्षा (Education)

फैजल खान (खान सर/ अमित सिंह) ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक स्थानीय स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। जब वह 10वीं कक्षा में थे, तो उन्होंने पॉलिटेक्निक की तैयारी की थी। इसके बाद बारहवीं की पढ़ाई के दौरान उन्होंने AIEEE की परीक्षा की भी तैयारी कि थी, लेकिन वह इस परीक्षा में उपस्थित नही हो सके। इसके बारे में, वह बताते हुए कहते हैं कि, “परीक्षा के पिछले दिन, परीक्षा की तैयारी के लिए रात को ज्यादा देर पढ़ने के कारण मैं परीक्षा वाले दिन सुबह जल्दी नहीं उठ सका। इस कारण में AIEEE की परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सका।”

हालांकि उनका सपना, सेना में जाकर देश की सेवा करने का था, जिसके लिए उन्होंने NDA की परीक्षा दी, और उसमें वे सफल भी हुए, लेकिन फिजिकली अनफिट होने के कारण उनका यह सपना टूट गया। इस बारे में वे कहते हैं कि, “मेरा यह सपना पूरा ना होने के कारण मैं काफी दिनों तक निराश था। लेकिन मेरे पिता ने मुझे समझाया कि देश की सेवा केवल सेना में ही भर्ती होकर नहीं होती है, देश की सेवा करने के और भी बहुत से रास्ते हैं। तुम चाहो तो देश के जरूरतमंदों की मदद करके देश में अपना योगदान दे सकते हो।” अपने पिता कि बातों को सुनकर उन्होंने संकल्प लिया कि, वे अब ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद करेंगे।

उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए उत्तर प्रदेश स्थित ‘इलाहाबाद विश्वविद्यालय‘ में प्रवेश लिया, जहां से उन्होंने विज्ञान में स्नातक (B.Sc.) की डिग्री प्राप्त की। स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी Ph.D की डिग्री भी हासिल की। इसके अलावा उन्होने मानचित्र की भी तैयारी की थी।

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई

से० मी०- 166

मी०- 1.66

फीट इंच- 5’6″

वजन

62 Kg

आंखों का रंग 

काला
बालों का रंग

काला

 

खान सर के करियर की शुरुआत (Khan Sir Career) ।

Ph. D करने के बाद खान सर, बिहार कि राजधानी पटना आ गए। वहाँ उन्होंने एक संस्थान में छात्रों को कोचिंग देना शुरू कर दिया, छात्रों को उनके पढ़ाने का तरीका पसंद आया, और कुछ सालों बाद उन्होंने ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर‘ के नाम से अपना खुद का एक कोचिंग संस्थान खोला। जिसमें वे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जीएस (GS- General Studies) की तैयारी करवाते हैं।

 

कैसे नाम पड़ा खान सर ? (How he became Khan Sir )

शुरुआत मे, उन्होंने एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाना शुरू किया, जहाँ उन्हे केवल छह छात्रो को पढ़ाना था। बाद में उस संस्थान मे छात्रों की संख्या बढ़कर 40 के आसपास हो गई, और अंततः उस संस्थान मे 150 से अधिक छात्रों को खान सर पढ़ाने लगे। अब उस संस्थान के मालिक को डर लगने लगा था।

इस बारे में खान सर ने एक साक्षात्कार में बताया कि, “वह अपने छात्रों के बीच इतना लोकप्रिय हो गये थे, कि कोचिंग संस्थान के मालिक को यह डर सताने लगा था, कि अगर वह संस्थान छोड़ देंगे, तो छात्र भी उनके कोचिंग को छोड़ सकते हैं। जिसके कारण मालिक ने उन्हे अपना असली नाम और अपनी पहचान बताने से मना कर दिया। इसके बदले उस संस्थान मालिक ने उन्हें ‘अमित सिंह’ का नया नाम दिया। इसके बाद लोगों ने अमित सिंह के नाम से जानने लगे। 

जब उन्होंने अपना संस्थान खोला तो उन्होंने अपने संस्थान का नाम खान जी एस रिसर्च सेंटर रखा। जिसके बाद से वह खान सर के नाम से जाने जाने लगे। वे भारत के मिसाइल मैन कहे जाने वाले और भारत के पुर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलॉम को अपना आदर्श मानते हैं।

  • खान सर supporting video के लिए दिये गए लिंक पर Click करें।

Khan Sir : https://www.youtube.com/watch?v=udAInIxBM28

 

कैसे मशहूर हुए खान सर | (Khan Sir Famous Story)

शुरुआत मे खान सर केवल ऑफलाईन ही पढ़ाया करते थे। जिसके कारण केवल कुछ ही स्टूडेंट्स को उनके बारे मे जानकारी थी, और उस दौरान वे ज्यादा फेमस भी नही थे। लेकिन वर्ष 2019-20 मे आई कोरोना (Covid-19) महामारी कि वजह से पुरे देश भर मे लॉकडाउन लग गया। जिसके बाद उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के बारे मे सोचा, जिससे बच्चों की पढ़ाई में कोई नुकसान ना हो।

लेकिन उन्हें ऑनलाइन क्लासेज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, तो उन्होंने इसके बारे में जानकारी जुटाई और Youtube पर ऑनलाइन क्लासेस लेना शुरू कर दिया। यूट्यूब पर आने की वजह से धीरे-धीरे लोग उन्हें जानने लगे और वे पूरे देश में फेमस हो गए। इसके बाद उन्होंने अपना एक एप्लीकेशन (App) बनाया, जिस पर वे बच्चों को पढ़ाते हैं, और उनका यह Application ‘गूगल प्ले स्टोर’ पर ‘खान सर जीएस ऑफिशियल’ के नाम से उपलब्ध है।

उनके मुख्य यूट्यूब चैनल ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर‘ पर 1 करोड़ 40 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। जबकि उनके Application पर 10 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने इनरोल (Enroll) किया है।

 

खान सर के संघर्ष कि कहानी (Khan Sir Struggling Story)

खान सर के स्ट्रगल की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है, क्योंकि इतने बड़े मुकाम तक पहुंचना कोई छोटी बात नहीं। बहुत से टीचर अच्छा पढ़ाते हैं, लेकिन जितनी जल्दी खान सर ने अपना मुकाम हासिल किया, बहुत ही कम लोग वहां तक पहुंच पाते हैं। इसके लिए खान सर ने कठिन परिश्रम किया, इस दौरान उनके सामने कई मुश्किलें भी आई लेकिन उन्होंने इन सब का डटकर सामना किया।

जब खान सर पहली बार पटना आए थे, तब उन्हें रहने के लिए एक कमरा चाहिए था, लेकिन उन्हें वो भी बड़ी मुश्किलो के बाद मिल पाया। दरअसल होता यह था कि, वे जब भी कहीं किराए पर कमरा ढूंढने के लिए जाते थे, तो उनका धर्म देखकर लोग उन्हें कमरा देने से मना कर देते थे। क्योंकि वे एक मुस्लिम थे। बड़ी मुश्किल से उन्हें एक कमरा मिला, जहां से उन्होंने कुछ बच्चों को बहुत ही कम फीस मे पढ़ाने का कार्य शुरू किया।

इस बारे में वे कहते हैं कि, “मेरा एक ही सपना था कि, हम शिक्षा को इतना सुलभ बना सके कि पैसे की कमी के कारण कोई भी छात्र पढ़ाई से दूर ना भागे।”

इसके अलावा वे दूसरे कोचिंग संस्थानों में भी क्लासेस लिया करते थे। अब, कम फीस होने की वजह से खान सर के पास छात्रों की संख्या बढ़ती चली गई। छात्रों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर खान सर ने अपने कोचिंग को एक बड़े से हॉल में शिफ्ट किया। अब खान सर की बढ़ती तरक्की, वहां के कुछ लोगों को रास नहीं आई और उन लोगों ने खान सर के कोचिंग सेंटर पर कई बार हमला किया, ताकी वे अपना कोचिंग संस्थान बंद कर दें। लेकिन उन्होंने इन सबका डट कर मुकाबला किया और आगे बढ़ते चले गए। 

उन लोगों के द्वारा इतना कुछ करने के बाद भी जब खान सर बिना डरे वहीं डटे रहे तब वर्ष 2020 मे खान सर पर जानलेवा हमला भी किया गया, और उनके कोचिंग संस्थान पर भी बम द्वारा अटैक किया गया था। जिससे उनके कोचिंग संस्थान को काफी क्षति पहुंची थी। लेकिन खान सर इन सब चीजों से डरे नहीं और आगे बढ़ते चले गए। उनके छात्रों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया और उनके साथ खड़े रहे। आज उनका कोचिंग संस्थान केवल पटना ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मशहूर है और बच्चे उनके ‘यूट्यूब’ चैनल के द्वारा उनसे पढ़ते भी हैं। इतना ही नहीं, उनके संस्थान द्वारा बनाए गए उनके एप्लीकेशन (App) पर 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स जुड़े हुए हैं, जो उनसे पढ़ते हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें :

ओपरा विनफ्रे की जीवनी ।

अरुणिमा सिन्हा की जीवनी ।

मुनीबा मजारी की जीवनी ।

 

खान सर का घर, संपत्ति, फीस, कार कलेक्शन- वर्ष 2022 मे | (Networth, House, Fees, Car Collection in 2022) |

एक अनुमान के अनुसार, खान सर कि प्रति माह की कमाई 1 लाख से लेकर 5 लाख तक बताई जा रही है। खान सर की कमाई का स्रोत कोचिंग संस्थान के अलावा यूट्यूब और एजुकेशन एप है।

खान सर के यूट्यूब चैनल के अलावा अपने विषय से जुड़ा अपना किताब भी उपलब्ध करवाया है, और उनकी यह किताब ‘अमेजन (Amazon)‘ कि वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

निजी जीवन (Personal Life)

हालांकि खान सर की शादी अभी नहीं हुई है, लेकिन उनकी सगाई (मंगनी) हो चुकी है। उनकी शादी मई 2020 में होने वाली थी, लेकिन करोना (Covid-19) महामारी की वजह से उनकी शादी टल गई थी। उनकी होने वाली मंगेतर, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में एक डॉक्टर के पद पर कार्यरत है|

 

खान सर से जुड़े विवाद (Controversies) |

  • खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज के लिए काफी मशहूर है, और यह बहुत ही मजाकिया अंदाज में पढ़ाते हैं। वर्ष 2021 मे अपने यूट्यूब चैनल पर एक क्लास लेते हुए, खान सर एक टॉपिक को समझा रहे थे, जिसमें उन्होंने एक उदाहरण देते हुए, पाकिस्तान पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद से उन्हें धमकियां दी जाने लगी और यह मामला काफी सुर्खियों मे रहा। इसमें उनके धर्म को लेकर, उनके असली नाम को लेकर भी यह विवाद काफी चर्चा में बना रहा।

खान सर supporting video के लिए दिये गए लिंक पर Click करें।

Khan Sir : https://www.youtube.com/watch?v=udAInIxBM28

  • अभी हाल ही में, रेलवे द्वारा ‘आरआरबी एनटीपीसी’ के जारी किए गए रिजल्ट को लेकर बिहार के कई जिलों में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया था, जिसमें खान सर पर विद्यार्थियों द्वारा रिजल्ट के विरोध प्रदर्शन कराने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, ‘आरआरबी एनटीपीसी’ के रिजल्ट में एक ही छात्र को कई पदों के लिए चयनित किया गया है। एक तरफ जहां रेलवे बोर्ड ने इस परीक्षा के रिजल्ट में सीटों से 20 गुना रिजल्ट देने की बात कही थी, वहीं बोर्ड ने 10 गुना रिजल्ट ही दिया है। जिसके बाद से छात्र इसे सही करने की मांग कर रहे हैंं। 

 

खान सर द्वारा किए गए सामाजिक कार्य

खान सर का सपना भारतीय सेना में जाने का था, लेकिन फिजिकल टेस्ट पास ना कर पाने के कारण वे भारतीय सेना में भर्ती नहीं हो सके, जिसके बाद से वे काफी निराश रहने लगे। यह देखकर उनके पिता ने उन्हें समझाया कि, देश की सेवा सेना में रहकर ही नहीं, बल्कि देश के जरूरतमंद लोगों की मदद करके भी किया जा सकता है।

इसके बाद वे जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आए और अनाथ बच्चों के लिए अनाथालय खोला। जिसमें उन्होंने बच्चों को वह सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई, जिनकी उन्हें जरूरत थी। इसमें उन्होंने बच्चों के खाने से लेकर पढ़ने तक की सुविधा दी, ताकि वह अपने आप को कभी अकेला ना समझें। इसके अलावा उन्होंने आवारा गायों के लिए गौशाला भी बनवाया।

वे बच्चों को लोगों की मदद करने के लिए भी मोटिवेट करते हैं, और पटना में कई विद्यार्थी उनकी राह पर चलकर लोगों की मदद करते हैं। जिससे पटना में इलाज कराने आए बीमार लोगों को जब ब्लड की जरूरत पड़ती है, तो उनके संस्थान के कई बच्चे अपना ब्लड डोनेट करते हैं।

 

खान सर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Some Interesting Facts) ।

  • खान सर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं, और वे बिहार के पटना में ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ के नाम से अपना कोचिंग संस्थान चलाते हैं।
  • खान सर आपने मजाकिया अंदाज से पढ़ाने के लिए पूरे भारत भर में फेमस हैं
  • वे एक मुस्लिम हैं, और कई लोग उन्हें अमित सिंह के नाम से भी जानते हैं।
  • खान सर के पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी थे, जबकि उनके भाई भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं।
  • खान सर भी अपने पिता और अपने भाई की तरह भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उन्होंने एनडीए (NDA) की परीक्षा भी पास की थी। लेकिन फिजिकली फिट ना होने के कारण उनका यह सपना टूट गया।
  • खान सर, भारत के मिसाइल मैन कहे जाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलॉम को अपना आदर्श मानते हैं।
  • खान सर यूट्यूब पर भी बच्चों को अपने यूट्यूब चैनल पर भी बच्चों को पढ़ाते हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ 40 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
  • वे बच्चों को बहुत ही कम फीस में पढ़ाते हैं, ताकि पैसे की कमी के कारण कोई बच्चा पढ़ाई से दूर ना रहे।
  • खान सर की शादी अभी नहीं हुई है लेकिन उनकी मंगनी हो चुकी है और उनकी मंगेतर ‘बीएचयू (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी)’ में डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

 

खान सर के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : खान सर कौन है ?

उत्तर : खान सर एक शिक्षक हैं, जो बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं, और यूट्यूब पर भी बच्चों को पढ़ाते हैं।

 

प्रश्न : खान सर का असली नाम क्या है ? 

उत्तर :  खान सर का असली नाम फैजल खान है।

 

प्रश्न : खान सर का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : वर्ष 1992 को।

 

प्रश्न : खान सर की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 30 वर्ष (2022 मे) ।

 

प्रश्न : खान सर वर्तमान में कहां रहते हैं ?

उत्तर : पटना, बिहार (भारत)

 

प्रश्न : क्या खान सर शराब (अल्कोहल) का सेवन करते हैं ?

उत्तर : ज्ञात नहीं।

 

प्रश्न : क्या खान सर धूम्रपान करते  हैं ?

उत्तर  : ज्ञात नहीं

 

प्रश्न : खान सर की शादी किससे हुई है ?

उत्तर : खान सर अभी अविवाहित हैं, लेकिन उनकी सगाई हो चुकी है।

 

प्रश्न : खान सर के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : कोई नहीं।

 

प्रश्न : खान सर किस राज्य के हैं ?

उत्तर : उत्तर प्रदेश, भारत 

 

प्रश्न : खान सर किससे संबंधित है ?

उत्तर : शिक्षण क्षेत्र से।

 

इन्हें भी पढ़ें :

ओपरा विनफ्रे की जीवनी ।

अरुणिमा सिन्हा की जीवनी ।

मुनीबा मजारी की जीवनी ।

 

 आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘खान सर (Khan Sir)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *