अनूपम मित्तल की बायोग्राफी | Shadi.com Founder Anupam Mittal Biography in Hindi

Shaadi.com के अनूपम मित्तल की बायोग्राफी | Shadi.com Founder Anupam Mittal Biography in Hindi

 

अनुपम मित्तल का जीवन परिचय (अनूपम मित्तल कि बायोग्राफी, उम्र, शिक्षा, करियर, स्ट्रगल, व्यवसाय, शादी डॉट कॉम, शादी, पत्नी, बच्चे, परिवार, नेटवर्थ, शार्क टैंक इंडिया) | Shaadi.com Founder Anupam Mittal Biography in Hindi [ Anupam Mittal, Birth, Age, Career, Struggle, Shaadi.com, Wife, Children, Family, Networth, Shark Tank India]

 

अनुपम मित्तल

(Anupam Mittal)

Shaadi.com के संस्थापक और एमडी।

अनुपम मित्तल People Group के founder और CEO हैं। वे एक भारतीय एंटरप्रेन्योर, व्यवसायी और एक निवेशक भी हैं। अनुपम मित्तल shaadi.com के भी संस्थापक हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने वर्ष 1997 में की थी। के अलावा भी अनुपम ने कई नए व्यवसाय शुरू किए हैं। भारत में टिकटॉक पर बैन लगने के बाद इसकी जगह लेने वाला एक मोबाइल ऐप ‘मौज’ भी अनुपम के बिजनेस मॉड्यूल का एक हिस्सा है। अनुपम मित्तल देश के शीर्ष निवेशकों में से एक हैं, और उन्होंने 200 से अधिक व्यवसायों में निवेश किया है।

Advertisement

हाल ही में, अनुपम मित्तल सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले एक भारतीय रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)’ में जज के रूप में दिखाई दिए हैं। Shark Tank India एक अमेरिकी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक (Shark Tank)’ पर आधारित एक रियलिटी शो है, जिसमें अनुपम मित्तल जैसे कई बिजनेसमैन और निवेशक नए-नए एंटरप्रेन्योर को मौका देते हैं, उनके बिजनेस को ग्रो करने का और उनके व्यवसायों में निवेश भी करते हैं।

अनूपम मित्तल की बायोग्राफी | Shadi.com Founder Anupam Mittal Biography in Hindi

अनूपम मित्तल की बायोग्राफी | Shadi.com Founder Anupam Mittal Biography in Hindi

तो आज के इस लेख में पढ़ेंगे, shaadi.com के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल के जीवन परिचय, उनके करियर से लेकर shaadi.com की सफलता तक के पूरे सफर के बारे में :

 

इन्हें भी पढ़ें :

ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल की जीवनी

महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा की जीवनी

आयरन मैन कहे जाने वाले एलन मस्क की जीवनी

 

अनुपम मित्तल का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम  :   अनुपम मित्तल (Anupam Mittal)

जन्म  :   23 दिसंबर 1971 (आयु 51 वर्ष)

जन्म स्थान  :  मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

पिता :   गोपाल कृष्ण मित्तल

माता :   भगवती देवी मित्तल

गृहनगर :   मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

आवास :  मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

स्कूलिंग :  डॉन बॉस्को स्कूल

शिक्षण संस्थान :  मैकगिल यूनिवर्सिटी ,कनाडा;

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट (IIM )

शैक्षणिक योग्यता  :   पोस्टग्रेजुएट

राशि :   मकर राशि

धर्म  :   हिन्दु

राष्ट्रीयता  :   भारतीय

पेशा (Profession) :  व्यवसायी, आंत्रप्रेन्योर, Founder & CEO of People Group

व्यापार (Business) :  Shadi.com के फाउंडर और एमडी।

स्थापित :  वर्ष 1997 मे स्थापित

मुख्यालय (Head Office) :   

वेबसाइट (Website) :   Shaadi.com

वैवाहिक स्थिति  :   विवाहित

पत्नी :  आंचल कुमार  (वि. 4 जुलाई 2013)

नेट वर्थ :   $25 मिलियन (वर्ष 2022, वर्तमान मे)

प्रसिद्दि (Famous For) :  शार्क टैंक इंडिया के जज से।

 

अनुपम मित्तल का प्रारंभिक जीवन (Early Life) 

अनुपम मित्तल का जन्म 23 दिसंबर 1971 को महाराष्ट्र (भारत) के मुंबई में हुआ। उनके पिता का नाम गोपाल कृष्ण मित्तल और माता का नाम भगवती देवी मित्तल है। अनुपम मित्तल के माता-पिता एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके भाई और बहन भी हैं।

 

शिक्षा (Education)

अनूपम मित्तल कि प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के एक  स्थानीय स्कूल डॉन बॉस्को स्कूल से हुई। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा गए और कनाडा स्थित मैकगिल यूनिवर्सिटी के Boston College से स्नातक कि डिग्री हासिल की। इसके पश्चात उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट किया और साथ ही साथ वर्ष 1994-95 मे IIM से सामरिक प्रबंधन एवं संचालन में MBA की डिग्री भी हासिल की।

 शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई

से० मी०- 170

मी०- 1.70

फीट इंच- 5′ 7″

वजन

72 Kg

आंखों का रंग 

काला
बालों का रंग

काला

 

अनुपम मित्तल के करियर की शुरुआत (Anupam Mittal Career) ।

अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुपम मित्तल ने एक इंटरप्रेन्योर के रूप में अपनी यात्रा शुरू करते हुए पीपल ग्रुप (People Group) की नींव रखी।

 

Shaadi.com की स्थापना (Starting of Shaadi.com)

वर्ष 1997 में अनुपम मित्तल ने भारतीय ऑनलाइन विवाह सेवा Shaadi.com की शुरुआत की। उनकी यह यात्रा Sagaai.com के रूप में शुरू हुई थी। शुरू में उनकी इस कंपनी का नाम ‘सगाई डॉट कॉम’ (sagaai.com) था, जिसे बाद में बदलकर shaadi.com कर दिया गया। Shaadi.com अनिवासी भारतीयों के बीच काफी सफल साबित हुई, क्योंकि भारतीय उस जमाने में एक नए स्टार्टअप और एक नए वेबसाइट के द्वारा अरेंज मैरिज करने में बहुत अधिक संकोच करते थे। इसलिए उनका यह आईडिया शुरुआत में और निवासी भारतीयों के बीच काफी चर्चा मे रहा।

आखिरकार, 15 वर्षों में shaadi.com ने कई उतार-चढ़ाव के साथ अपने क्षेत्र में सफलता हासिल की।  shaadi.com का मुख्य बाजार भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में देखा गया। इसके अलावा shaadi.com और भी कई देशों, जैसे कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में भी अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

कई रिपोर्टों मे यह देखा गया कि, वर्ष 2008 तक shaadi.com एशियाई लोगों के लिए दुनिया की सबसे अग्रणी वैवाहिक वेबसाइट बन गई है, और वर्ष 2011 तक इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है। वहीं अगर वर्तमान बात की जाए तो, वर्तमान में इस कंपनी से दुनिया भर में 30 मिलियन से भी अधिक लोग जुड़े हुए हैं, और shaadi.com में ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से 3.2 मिलियन लोगों की शादियां करवाई है। 

वर्तमान में अनुपम मित्तल की कंपनी ‘shaadi.com’ $2 बिलियन डॉलर, लगभग 15 हजार करोड़ रुपए की कंपनी बन चुकी है।

 

अनुपम मित्तल के अन्य बिज़नेस (Anupam Mittal Other Businesses)

अनुपम मित्तल ने shaadi.com की स्थापना करने के साथ-साथ कई बिजनेस शुरू किए हैं। उन्होंने Makaan.com की भी स्थापना कि है, जो ऑनलाइन रियल-एस्टेट के लिए प्रसिद्ध वेबसाइटों में से एक है। वह वर्ष 1998-2002 तक माइक्रोस्ट्रेटी के लिए उत्पाद प्रबंधक के रूप में और ‘Zepo’ में बोर्ड के सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

वर्ष 2020 के बाद, भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध के बाद, उसकी जगह मौज एप काफी मशहूर हुआ है, जो एक शोर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप है। यह ऐप भी अनुपम मित्तल द्वारा ही लाया गया था। वर्तमान में उनके द्वारा लाया गया मौज ऐप भारत में सबसे लोकप्रिय वीडियो ऐप में से एक है। अनुपम मित्तल ‘LetsVenture Online’ में बोर्ड सदस्य के रूप में भी शामिल हैं।

इसके अलावा अनुपम मित्तल ‘इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI)’ के संस्थापक सदस्य और पूर्व अध्यक्ष होने के साथ-साथ ‘H2 इंडिया’ के संस्थापक और सह-अध्यक्ष भी हैं। वह ‘ग्रिप’ और ‘के ई कैपिटल (KE Capital)’ के सलाहकार भी हैं। अनुपम, ‘शादीसागा’ में बतौर सलाहकार के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। 

 

इन्हें भी पढ़ें :

ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल की जीवनी

महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा की जीवनी

आयरन मैन कहे जाने वाले एलन मस्क की जीवनी

 

अनुपम मित्तल के निवेश (Investment)

अनुपम मित्तल जितने अच्छे एंटरप्रेन्योर और व्यवसायी हैं, उतने ही अच्छे निवेशक भी हैं। यदि उनके निवेश की बात की जाए तो, अनुपम मित्तल ने अब तक लगभग 200 से भी अधिक व्यवसायों में निवेश किया है। जिसमें अनुपम मित्तल का लगभग 70 व्यवसायों में निजी निवेश (Personal Investments) है।

हाल ही में, 11 जनवरी 2022 को अनुपम मित्तल ने ‘ट्रेड-एक्स’ में निवेश किया है। ट्रेड-एक्स में उनका यह निवेश ₹70 मिलियन का निवेश है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुपम ने बॉलीवुड में भी निवेश किया है। उनके द्वारा ‘फ्लेवर’ और ’99’ दो फिल्में निर्मित हैं। 

 

अनुपम मित्तल बने शार्क टैंक इंडिया के जज (Anupam Mittal Shark Tank India Judge)।

20 दिसंबर 2021 से सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ मे अनुपम मित्तल एक जज के रूप मे हैं। टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ एक ऐसा मंच है, जहां भारत के उभरते उद्यमियों को अपने स्टार्टअप के आईडिया को सामने रखने और निवेश प्राप्त करने का मौका देता है। जिसके आधार पर इस शो के जज, उस कंपनी का आकलन करते हैं और उन्हें फंडिंग मे भी मदद करते हैं।

आपको बता दें कि, ‘शार्क टैंक इंडिया’ एक अमेरिकन रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ पर आधारित एक टीवी रियलिटी शो है, जिसमे शार्क टैंक इंडिया के शार्कस् नए-नए आईडियाज् को ग्रो करने में उनकी मदद करते हैं।

अनुपम मित्तल ‘शार्क टैंक इंडिया’ के प्रति एपिसोड के लिए  ₹7- ₹8 लाख चार्ज करते हैं।

 

शार्क टैंक इंडिया के जज (शार्क) हैं – 

Shark Tank India's Sharks

Shark Tank India’s Sharks

 

 

अनुपम मित्तल का घर, संपत्ति, फीस, कार कलेक्शन- वर्ष 2021 मे (Networth, House, Fees, Car Collection in 2021) 

आवास 

मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
नेटवर्थ (Networth)

25 मिलियन डॉलर

Shaadi.com कंपनी

 की वैल्यूएशन

2 बिलियन डॉलर 

(15 हजार करोड़ रुपए)

शार्क टैंक इंडिया

प्रति एपिसोड वेतन

₹7- ₹8 लाख प्रति एपिसोड 

शौक (Hobbies)

पढ़ना, लिखना और यात्रा करना

 

 

निजी जीवन।

अनुपम मित्तल ने राजस्थान की राजधानी जयपुर मे 4 जुलाई 2013 को आंचल कुमार से शादी की। अनुपम की पत्नी आंचल कुमार पेशे से एक मॉडल हैं। इस दम्पति कि एक बेटी भी है।

 

अनुपम मित्तल की उपलब्धिया (Achievement )

  • वर्ष 2012 और 2013 में उन्हें ‘इम्पैक्ट डिजिटल पावर’ द्वारा जारी 100 लोगों की सूची में शामिल किया गया है, जिन्हे भारत के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के शीर्ष प्रतीकों में चुना गया था।
  • अनुपम मित्तल को ‘बिजनेस वीक’ द्वारा भारत के 50 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है।
  • अनुपम मित्तल ‘द वीक’ पत्रिका द्वारा देखे जाने वाले 25 लोगों में शामिल हैं।

 

अनुपम मित्तल के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : अनुपम मित्तल कौन है ?

उत्तर : अनुपम मित्तल एक भारतीय व्यवसायी, इंटरप्रेन्योर और पीपल ग्रुप एवं shaadi.com के फाउंडर और एमडी है। इसके अलावा वे एक निवेशक भी हैं, जिन्होंने लगभग 200 से ज्यादा कंपनियों में निवेश किया है।

 

प्रश्न : अनुपम मित्तल का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : 23 दिसंबर 1971 को।

 

प्रश्न : अनुपम मित्तल की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 51 वर्ष (फरवरी 2022 मे)।

 

प्रश्न : अनुपम मित्तल की शादी किससे हुई है ?

उत्तर : अनुपम मित्तल की शादी आंचल कुमार से हुई है, जो एक मॉडल हैं।

 

प्रश्न : अनुपम मित्तल के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : एक बेटी।

 

प्रश्न : अनुपम मित्तल किस राज्य के हैं ?

उत्तर : महाराष्ट्र, भारत 

 

प्रश्न : अनुपम मित्तल किससे संबंधित है ?

उत्तर : अनुपम मित्तल व्यवसाय जगत से संबंधित हैं।

 

प्रश्न : वर्ष 2022 में अनुपम मित्तल कि नेटवर्थ कितनी है ?

उत्तर : $25 मिलियन (जनवरी 2022 तक)

 

प्रश्न : shaadi.com के संस्थापक कौन हैं?

उत्तर : shaadi.com के संस्थापक, अनुपम मित्तल हैं। उन्होंने ‘पीपल ग्रुप’ की भी नींव रखी है।

 

प्रश्न : shaadi.com की स्थापना कब और कैसे हुई?

उत्तर : shaadi.com की स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी। जब अनुपम अमेरिका में थे, तभी उन्हें वैवाहिक जीवन पर आधारित वेबसाइट शुरू करने का विचार आया। जिसके बाद उन्होंने shaadi.com की स्थापना की।

 

इन्हें भी पढ़ें :

ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल की जीवनी

महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा की जीवनी

आयरन मैन कहे जाने वाले एलन मस्क की जीवनी

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘अनुपम मित्तल (Anupam Mittal)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *