कोलकाता के मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली अर्पिता मुखर्जी के घर मिले ₹50 करोड़ रुपए कैश। मॉडल और अभिनेत्री हैं अर्पिता मुखर्जी।
अर्पिता मुखर्जी का जीवन परिचय | Arpita Mukherjee Biography in Hindi
अर्पिता मुखर्जी का जीवन परिचय (अर्पिता मुखर्जी, विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, मॉडलिंग, फिल्म, ईडी, विवाद, छापेमारी) | Arpita Mukherjee Biography in Hindi [ Arpita Mukherjee, Wiki, Birth, Education, Family, Career, Modeling, Movies, ED, Controversies, Raid ]
अर्पिता मुखर्जी | Arpita Mukherjee
मॉडल एवं अभिनेत्री।
Arpita Mukherjee Biography in Hindi : दोस्तों, वर्तमान में पश्चिम बंगाल की अर्पिता मुखर्जी भारत भर के न्यूज़ चैनल में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ईडी द्वारा उनके घर पर की गई छापेमारी में उनके घर से ₹21 करोड़ कैश बरामद किए गए हैं। जिसके बाद से वे सुर्खियों में छाई हुई है। अर्पिता, पार्थ चटर्जी की सहयोगी बताई जा रही हैं।
जबकि अर्पिता मुखर्जी के एक और घर से ईडी द्वारा की गई छापेमारी में भी लगभग ₹28 करोड़ की नगद राशि मिली है। इसके अलावा उनके घर से कई आभूषण और दस्तावेज मिले हैं। इसके बाद से अर्पिता मुखर्जी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि, ईडी द्वारा की गई छापेमारी में उनके कई और ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। ऐसे में हमारे जहन में यह ख्याल आता है कि, आखिर अर्पिता मुखर्जी हैं कौन, और उनके पास इतनी बड़ी धनराशि कहां से आए ?
आपको बता दें कि, अर्पिता मुखर्जी एक मिडल क्लास फैमिली से आती हैं। ऐसे में उनके घर से इतनी बड़ी धनराशि का मिलना वाकई ताज्जुब की बात है। तो आज के लेख में हम अर्पिता के बारे में इन्हीं सब सवालों के बारे में बात करने वाले हैं। और इस लेख में हम अर्पिता के जीवन परिचय के बारे में भी चर्चा करेंगे और जानेंगे उनके करियर को लेकर उनके घर पर ईडी के छापेमारी तक के सारे तथ्यों के बारे में। तो बने रहे हमारे आज के, ” अर्पिता मुखर्जी का जीवन परिचय | Arpita Mukherjee Biography in Hindi ” के इस लेख में। जानिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व अध्यक्ष, जो सुष्मिता सेन के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे, ” ललित मोदी का जीवन परिचय | Lalit Modi biography in Hindi “
कौन हैं अर्पिता मुखर्जी ? | Who is Arpita Mukherjee?
Arpita Mukherjee Biography in Hindi : दोस्तों, अर्पिता मुखर्जी एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। वे बंगाली, उड़िया और तमिल जैसी कुछ फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाओं में नजर आई हैं। वे टॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वह वर्ष 2009 में आई फिल्म ‘मामा भगने’ में प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ और वर्ष 2008 में आई फिल्म ‘पार्टनर’ में जीत के साथ बंगाली फिल्मों में दिखाई दी हैं।

अर्पिता मुखर्जी का जीवन परिचय | Arpita Mukherjee Biography in Hindi
हाल ही में, उनके घर पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी में उनके एक घर से ₹21 करोड़ और उनके के दूसरे घर से करीब ₹28 करोड़ कैश बरामद हुए हैं। जिसके बाद से वह सुर्खियों में छाई हुई हैं। हालांकि, ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई उन पर कार्रवाई की जा रही है। वे पार्थ चटर्जी कि सहयोगी भी बताई जाती हैं। तो अर्पिता मुखर्जी के बारे में ज्यादा जाने के लिए बने रहे हमारे, ” अर्पिता मुखर्जी का जीवन परिचय | Arpita Mukherjee Biography in Hindi ” के इस लेख में। जानिए भारत के शेयर मार्केट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) की पूर्व मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक ” चित्रा रामाकृष्ण का जीवन परिचय | Chitra Ramkrishna biography in Hindi “
Table of Contents
अर्पिता मुखर्जी का जीवन परिचय : एक नजर में ।
नाम (Name) : अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee)
जन्म (Birth) : 28 जनवरी, 1984
उम्र : 38 वर्ष (2022 में)
जन्म स्थान (Birth place) : कोलकाता, पश्चिम बंगाल (भारत)
गृहनगर (Hometown) : कोलकाता
वर्तमान शहर (Residence) : टॉलीगंज, कोलकाता
राष्ट्रीयता (Nationality) : भारतीय
धर्म (Religion) : हिंदू धर्म
जाति (Caste) : बंगाली
पेशा (Profession) : अभिनेत्री, मॉडल, सामाजिक प्रभावक
फिल्मे (Movies) : मामा भांजे (2009), पार्टनर (2008)
शौक (Hobies) : संगीत सुनना
सुर्खियों में (Famous for) : ईडी (ED) द्वारा की गई छापेमारी में उनके घर से कुल ₹41 करोड़ रुपए मिलने पर सुर्खियों में।
अर्पिता मुखर्जी का प्रारंभिक जीवन | Arpita Mukherjee Early Life Family
Arpita Mukherjee Biography in Hindi : Early Life – दोस्तों, अर्पिता मुखर्जी का जन्म, 28 जनवरी 1984 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता केंद्र सरकार के कर्मचारी थे। वह एक टॉलीवुड अभिनेत्री हैं और बंगाली, उड़िया एवं तमिल सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अर्पिता, बंगाल के बेलघोरिया में रहती हैं और एक मिडिल क्लास परिवार से आती हैं।

अर्पिता मुखर्जी | Arpita Mukherjee
अर्पिता के पिता की मृत्यु के बाद उनकी शादी झारग्राम के एक बिजनेसमैन से हुई थी। अर्पिता को पिता की जगह नौकरी भी ऑफर की गई थी। लेकिन अर्पिता ने नौकरी और अपने पति को छोड़कर मॉडलिंग करियर को चुना था। जिसके बाद वह कोलकाता में आकर रहने लगी। अर्पिता को कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग का शौक था। अर्पिता को लग्जरी लाइफ जीने का और विदेश घूमने का बहुत शौक है। इसके अलावा वे फिटनेस की भी बहुत शौकीन हैं। उनके बालों और स्कीन की खूबसूरती को देखकर उन्हें फिल्मों से ऑफर भी मिले थे।
शारीरिक संरचना | Body Measurement
लंबाई (Height) |
से० मी०- 164
मी०- 1.64 फीट – 5′ 5″ |
वजन (Weight) |
54 Kg |
आंखों का रंग (eye color) |
काला |
बालों का रंग (hair color) |
काला |
अर्पिता मुखर्जी का करियर | Arpita Mukherjee Career
Arpita Mukherjee Biography in Hindi : Career – अर्पिता मुखर्जी ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में की थी। मॉडलिंग करते हुए उन्हें कुछ बंगाली फिल्मों में सहायक भूमिका निभाने के ऑफर आने लगे थे। जिसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और बंगाली फिल्मों में सहायक कि भूमिका करने लगी।
वर्ष 2008 में, अर्पिता ने जीत देव की फिल्म ‘पार्टनर’ में काम किया था। यह उनकी पहली बंगाली फिल्म थी। इसके बाद, उन्होंने बंगाल के प्रसिद्ध निर्देशक और सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ एक बंगाली फिल्म ‘मामा-भांजा’ में नजर आई थीं। यह फिल्म प्रसनजीत चटर्जी के निर्देशन में ही बनी फिल्म थी। अर्पिता ने बंगाली फिल्म ‘अमर अंतराद’ में भी काम किया है।
कई बंगाली फिल्मों में काम करने के बाद भी जब अर्पिता को वहां सफलता नहीं मिली तो, उन्होंने ओड़िया और तमिल फिल्मों की ओर रुख किया और वहां भी वे छोटे-मोटे रोल करने लगी। फिल्मों में काम करने के साथ-साथ अर्पिता मुखर्जी ने कुछ टीवी विज्ञापनों और नेल आर्ट कक्षाओं में भी काम किया है। जानिए, सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आरोपी नंबर 10 के नाम से जाने जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री ” रिया चक्रवर्ती का जीवन परिचय | Rhea Chakraborty biography in hindi “
अर्पिता मुखर्जी द्वारा की गई फिल्में | Arpita Mukherjee Movies
अर्पिता ने कई फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं निभाई हैं। जिनमें से कुछ फिल्में इस प्रकार हैं,
- वंदे उत्कल जननी
- प्रेम रोगी
- केमिटी ए बंधन
- राजू आवारा
- मु काना एते खराप
- अमर अर्तनाद
- भूत इन रोजविल
- जीना – द एंडलेस लव
- मामा भगने
- पार्टनर
- बिदेहर खोंजे रवींद्रथ
हालांकि, वर्ष 2014 के बाद अर्पिता मुखर्जी ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। लेकिन विज्ञापन और कैंपेन मेंं काफी सक्रिय थी। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
कौन है पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का उनसे क्या रिश्ता है ?
Arpita Mukherjee Biography in Hindi : दोस्तों खबरों के अनुसार, अर्पिता मुखर्जी को पार्थ चटर्जी का करीबी बताया जा रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि, पार्थ चटर्जी आखिर हैं कौन ?
दोस्तों, पार्थ चटर्जी ‘तृणमूल कांग्रेस पार्टी’ के नेता हैं, और वर्तमान में पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री हैं। इससे पहले वह बंगाल पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में उनकी एक समिति ‘पार्थ दुर्गा समिति’ चलती हैं। जिसे ‘नटकला उदयन संघ’ कहा जाता है और यह कोलकाता की बड़ी समितियों में से एक है। जिसके अध्यक्ष पार्थ चटर्जी हैं।
कोलकाता में यह दुर्गा पूजा पार्थ चटर्जी के घर के पास ही होती है। और इसी दौरान, दुर्गा पूजा में पार्थ चटर्जी की मुलाकात अर्पिता से हुई थी। जिसके बाद, उनके बीच जान-पहचान बढ़ी। वर्ष 2019 और 2020 के दुर्गा पूजा समारोह में वह ‘पार्थ दुर्गा समिति’ के प्रचार का चेहरा भी रही थीं।

अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी एक साथ।
अर्पिता, पार्थ चटर्जी की करीबी बताई जाती हैं, और वह पार्थ के कई चुनावी सभाओं में भी उनके साथ नजर आ चुकी हैं। उन्होंने पार्थ के साथ मिलकर जनता से हाथ जोड़कर पार्थ को ही वोट देने कि अपील भी कि थी। जानिए सैफ अली खान की बेटी, ” सारा अली खान का जीवन परिचय | Sara Ali khan biography in Hindi “
जाने कितना पुराना है पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का रिश्ता…।
Arpita Mukherjee Biography in Hindi : भले ही, अर्पिता मुखर्जी, पार्थ के साथ वर्ष 2019 से सार्वजनिक तौर पर दिखाई पड़ रही हैं। लेकिन सूत्रों की माने तो, उनका रिश्ता 10 साल पुराना बताया जाता है। ईडी द्वारा की गई जांच में बरामद किए गए दस्तावेजो के अनुसार, पार्थ और अर्पिता ने 21 जनवरी 2012 को एक साझा प्लॉट (Joined Plot) खरीदा था।
जबकि, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि ” पार्थ चटर्जी जब अपने राजनैतिक दौरे पर सिंगापुर गए थे, तब अर्पिता मुखर्जी भी उनके साथ थी। उस समय सरकारी दौरे पर अर्पिता मुखर्जी को साथ ले जाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी नाराज थी।
लंबे समय से साथ रहने पर पार्थ को अर्पिता पर पूरा भरोसा था। जिसकी वजह से पार्थ चटर्जी उनके अपार्टमेंट का इस्तेमाल मिनी बैंक के रूप में करते थे।
अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले ₹21 करोड़ रुपए कैश | Arpita Mukherjee Controversies
Arpita Mukherjee Biography in Hindi :Controversies – दोस्तों, कर्मचारियों और शिक्षकों की भर्ती को लेकर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) में कई बड़े मुद्दे उठाए गए थे। जिसके बाद इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें कोलकाता उच्च न्यायालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को इस मामले में जांच के आदेश दिये। जिसके बाद, सीबीआई द्वारा की गई जांच में यह खुलासा हुआ कि, पैसे के लेन-देन से जुड़े कई घोटाले हैं, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को हस्तक्षेप करना जरुरी है। इसके बाद, ईडी को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए।
ईडी की जांच में ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम सामने आया। जिसके बाद, ईडी ने पार्थ और उनके करीबी समेत कई जगहों पर छापेमारी की। इस मामले में 23 जुलाई 2022 को पार्थ चटर्जी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था। और जब ईडी ने, अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापा मारा तो, उन्हें एक अलमारी में बोरियों में रखे 21 करोड़ रुपये नकद मिले। इसके अलावा, 50 लाख के आभूषण, 20 आईफोन और विदेशी मुद्रा भी बरामद किए गए।
इसके अलावा, ईडी को अर्पिता मुखर्जी के एक दूसरे घर से भी ₹28 करोड़ की बड़ी धनराशि प्राप्त हुई है। इन दोनों जगह से प्राप्त हुई धनराशि में ज्यादातर रु 500 और ₹ 2000 के नोट बरामद किए गए हैं। अर्पिता के घर से अब तक कुल मिलाकर ₹50 करोड़ कैश बरामद किए जा चुके है।

अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले कैश।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी का एक साझा प्लॉट (Joined Plot) भी है। वहीं जांच में अर्पिता ने ईडी को बताया कि, ” पार्थ चटर्जी उनके घर को मिनी बैंक की तरह इस्तेमाल किया करते थे।” इस बारे में अर्पिता का कहना है कि, ” उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके घर से इतने ज्यादा कैश बरामद होंगे। ” अर्पिता यह भी बताती हैं कि ” उनके घर से मिले पैसों से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उनके अपार्टमेंट के जिस कमरे में पैसे मिले हैं, उस कमरे में उन्हें भी जाने की इजाजत नहीं थी।”
आपको बता दें कि, इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित एक ईत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर में भी 280 करोड़ रुपए की धनराशि सहित कई अन्य दस्तावेज भी मिले थे। और उनके घर पर कई दिनों तक छापेमारी की गई थी। जानिए, उत्तर प्रदेश के ईत्र व्यापारी ” पीयूष जैन का जीवन परिचय | Piyush Jain biography in Hindi “
अर्पिता मुखर्जी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Arpita Mukherjee
- अर्पिता मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था।
- अर्पिता, बंगाल के बेलघोरिया में रहती हैं और एक मिडिल क्लास परिवार से आती हैं।
- वह एक मॉडल एवं बंगाली, उड़िया और तेलुगू कि अभिनेत्री हैं।
- वर्ष 2005 में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। और वर्ष 2008 में वह फिल्मों में आई थीं।
- उन्होंने बंगाली, उड़िया और तेलुगु सहित कई फिल्मों में काम किया है।
- अर्पिता, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता पार्थ चटर्जी के साथ वर्ष 2019 के दुर्गा पूजा समारोह में संपर्क में आई थीं।
- पार्थ की समिति को कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा समितियों में से एक माना जाता है।
- अर्पिता ‘पार्थ दुर्गा समिति’ की प्रचार का एक मशहूर चेहरा भी रही हैं।
- पार्थ चटर्जी, अकसर अर्पिता मुखर्जी के घर आते जाते रहते थे।
- अर्पिता, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 22 हजार फॉलोअर्स हैं। और वे 1400 से ज्यादा पोस्ट कर चुकी हैं।
- कुछ दिनों पहले ही, अर्पिता के घर पर ईडी कि छापेमारी की गई थी। जिसमें उनके एक घर से करिब ₹21 करोड़ और दूसरे घर से करिब ₹28 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई थी।
- जिसके बाद से, पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में ले लिया गया है।
अर्पिता मुखर्जी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।
प्रश्न : अर्पिता मुखर्जी कौन है ?
उत्तर : अर्पिता मुखर्जी एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। वे बंगाली, उड़िया और तमिल जैसी कुछ फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाओं में नजर आई हैं। कुछ दिनों पहले ही, अर्पिता के घर पर ईडी कि छापेमारी की गई थी। जिसमें उनके एक घर से करीब ₹21 करोड़ और दूसरे घर से करीब ₹82 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई थी। जिसके बाद से, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
प्रश्न : अर्पिता मुखर्जी का जन्म कब हुआ ?
उत्तर : अर्पिता मुखर्जी का जन्म 28 जनवरी 1984 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था।
प्रश्न : अर्पिता मुखर्जी की उम्र कितनी है ?
उत्तर : 38 वर्ष – 2022 मे।
प्रश्न : अर्पिता मुखर्जी किस राज्य से हैं ?
उत्तर : पश्चिम बंगाल।
प्रश्न : अर्पिता मुखर्जी की जाति क्या है ?
उत्तर : हिन्दू, बंगाली।
प्रश्न : अर्पिता मुखर्जी के घर किस एजेंसी ने छापेमारी किया था ?
उत्तर : उनके के घर पर ईडी द्वारा छापेमारी की गई थी।
प्रश्न : अर्पिता मुखर्जी के घर एड़ी की छापेमारी में क्या मिला ?
उत्तर : ईडी द्वारा की गई छापेमारी में अर्पिता के एक घर से 21 करोड़ रुपये नकद मिले। इसके अलावा, 50 लाख के आभूषण, 20 आईफोन और विदेशी मुद्रा भी बरामद किए गए। इसके अलावा, उनके दूसरे घर से भी ₹28 करोड़ की बड़ी धनराशि प्राप्त हुई है।
प्रश्न : अर्पिता मुखर्जी के घर छापेमारी क्यों की गई थी ?
उत्तर : कर्मचारियों और शिक्षकों की भर्ती को लेकर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) ने जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद पार्थ चटर्जी के घर पर छापेमारी की गई थी, और अर्पिता मुखर्जी उनकी करीबी थी इसलिए उनके घर पर भी छापेमारी की गई।
प्रश्न : पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का रिश्ता कितना पुराना है?
उत्तर : ज्ञात सूत्रों के मुताबिक, वे दोनों पिछले 10 साल से रिश्ते में हैं।
इन्हें भी पढ़ें :
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।