Hardik Pandya Biography in Hindi | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय

Hardik Pandya Biography in Hindi | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय

हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय (हार्दिक पंड्या, विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, आईपीएल ट्रॉफी- 2022, गर्लफ्रेंड, विवाद, शादी, नेटवर्थ) | Hardik Pandya Biography in Hindi [ Hardik Pandya, Wiki, Birth, Education, Family, Cricket Career, IPL Trophy 2022, Girlfriend, Controversies, marriage, Net worth ]

 

हार्दिक पंड्या | Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेटर

दोस्तों, हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट में अपने आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से उन्होंने भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। वर्ष 2021 में वे फोर्ब्स पत्रिका में भी शामिल हो चुके हैं। तो आइए जानते हैं, कौन हैं हार्दिक पांड्या ? और उनके जीवन परिचय से लेकर अब तक करियर के पूरे सफर के बारे में विस्तार से। तो बनें रहें आज के हमारे ” Hardik Pandya biography in Hindi | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय ” के इस लेख में।

Advertisement

 

हार्दिक पंड्या कौन है | Who is Hardik Pandya ?

दोस्तों, हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक आक्रामक बल्लेबाज और एक बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। वर्ष 2019 में वे एक टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में अपने एक आपत्तिजनक बयानों से विवादों से घिरे रहे थे। हाल ही में हुए आईपीएल- 2022 (IPL- 2022) के सीजन में, गुजरात टाइटंस टीम के लिए कप्तानी करते हुए उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी- 2022 जीता है। इसके पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते हुए 4 बार आईपीएल ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहे थे। Hardik Pandya Biography in Hindi | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय

Hardik Pandya Biography in Hindi | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय

Hardik Pandya Biography in Hindi | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय

हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय : एक नजर में ।

वास्तविक नाम  :  हार्दिक हिमांशु पांड्या (Hardik Himanshu Pandya)

उपनाम : हैरी, सताना

जन्म  :   11 अक्टूबर 1993 (28 वर्ष – 2022 में)

जन्म स्थान  :  चोरयासी, सूरत, गुजरात, (भारत)

पिता :  हिमांशु पांड्या (व्यवसायी)

माता :  नलिनी पांड्या

गृहनगर :  वडोदरा, गुजरात, (भारत)

स्कुलिंग :  एमके हाई स्कूल, बड़ौदा

शैक्षणिक योग्यता :  9वीं कक्षा

राशि :  तुला राशि

राष्ट्रीयता  :  भारतीय

धर्म :  हिंदू

जाति : ब्राह्मण

पेशा (Profession) :  भारतीय क्रिकेटर (आल राउंडर)

कोच / मेंटर (Coach/Mentor) : अजय पवार

जर्सी का नंबर (Jersey Number) : #228 (भारत); # 228 (आईपीएल, काउंटी क्रिकेट)

बल्लेबाजी शैली (Batting Style) : दांए हाथ के बल्लेबाज

बॉलिंग शैली (Bowling Style) दांये हाथ के मध्यम-तेज गेंदबाज।

घरेलु टीम (Domestic/State Team) : बड़ौदा, मुंबई इंडियंस, भारत ए – टी 20, इंडिया ए, इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंटस इलेवन।

अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत (International Debut)

  • वनडे- 16 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश,
  • टेस्ट- 26 जुलाई 2017 श्रीलंका के खिलाफ गाले, श्रीलंका में
  • T20I- 26 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में

मैदान पर प्रकृति (Nature on field) : बहुत आक्रामक

जीवनसाथी : नताशा स्टेनकोविक

 

हार्दिक पंड्या का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  | Hardik Pandya Early Life & Education

Hardik Pandya Biography in Hindi : हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत शहर में चोरयासी में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। हार्दिक के पिता का नाम हिमांशु पांड्या है और वह एक व्यवसायी हैं। जबकी उनकी मां, नलिनी पांड्या एक गृहिणी हैं। हार्दिक का एक बड़ा भाई भी है, जिनका नाम क्रुणाल पांड्या है और वह भी हार्दिक की तरह ही एक ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं।

शुरुआत में हार्दिक के पिता सूरत में ही एक छोटा मोटा कार इंश्योरेंस का काम करते थे। लेकिन अपने दोनों बेटो के क्रिकेट करियर को एक सही दिशा देने के लिए उनके पिता अपने पूरे परिवार के साथ वडोदरा में शिफ्ट हो गए। क्योंकि, वडोदरा शहर क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए काफी मशहूर है। वडोदरा में शिफ्ट होने के बाद उनके पिता ने हार्दिक और क्रुणाल का दाखिला किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में करवा दिया।

वडोदरा शिफ्ट होने के बाद उनके पिता का कार इंश्योरेंस का कारोबार सही नहीं चल पाया। जिसके कारण उनका पूरा परिवार आर्थिक तंगी का शिकार हो गया। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उनके पिता हार्दिक और क्रुणाल के एकेडमी की फीस भी भरने में भी असमर्थ थे। तब उनके परिवार की हालत देखते हुए, किरण मोरे ने हार्दिक से किसी भी प्रकार कि फीस लेने से मना कर दिया और बिना फीस के उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दी।

हार्दिक के पिता को मधुमेह रोग था। जिसके कारण दो साल में उन्हें तीन बार दिल का दौरा पड़ा। इसका असर उनके कारोबार पर भी पड़ा और कारोबार भी ठप्प होता चला गया। अपने परिवार की माली हालत देखते हुए, हार्दिक मात्र पाँच रूपये कि मैगी खा कर गुजारा करते थे।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

हार्दिक पंड्या कि शिक्षा  | Hardik Pandya Education

बचपन के दिनो में हार्दिक पंड्या अपना ज्यादातर ध्यान पढ़ाई की जगह क्रिकेट पर लगाया करते थे। इसलिए क्रिकेट पर ही सारा ध्यान लगाने के लिए हार्दिक ने नौवीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी। स्कूल के दिनों में हार्दिक ने जूनियर स्तर पर बहुत से मैच खेले और काफी तरक्की पाई। उन्होंने कई बार अपनी टीम को भी जिताया था। लेकिन हार्दिक के ख़राब बिहेवियर की वजह से उन्हें कई बार टीम से बाहर किया गया था।

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई (Height)

से० मी०- 183

मी०- 1.83

फी – 6′ 0″

वजन (Weight)

68 Kg

शारीरिक संरचना (Figure) 

छाती: 39 इंच

कमर: 31 इंच

Biceps: 12 इंच

आंखों का रंग (Eye color)

काला
बालों का रंग (Hair color)

काला

 

हार्दिक पंड्या का करियर | Hardik Pandya Test Career

Hardik Pandya Biography in Hindi : वर्ष 2013 में, हार्दिक पांड्या ने घरेलु क्रिकेट मैच में बड़ौदा क्रिकेट टीम के साथ खेल कर अपने घरेलू करियर की शुरुआत की। इस दौरान हार्दिक पांड्या ” सयेद मुश्ताक अली ट्राफी ” जीतने वाली बड़ौदा क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रहे थे। कुछ समय के बाद ही हार्दिक पांड्या को आईपीएल में खेलने का मौका मिला और वर्ष 2015 में वे आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी कि टीम, मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने। इसके लिए उन्हें 10 लाख के बेस प्राइस पर ख़रीदा गया था।

आईपीएल के दौरान ही हार्दिक पांड्या, सचिन तेंदुलकर के सम्पर्क में आए। हार्दिक पांड्या के खेल से प्रभावित होकर, सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि, आने वाले 18 महीनों में हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम में भी खेलते दिखाई देंगे। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। एक साल के अंदर ही हार्दिक पांड्या को ‘एशिया कप’ और ‘टी-20 वर्ल्डकप’ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। वर्ष 2016 के दौरान हार्दिक पांड्या, एक बार फिर से ” सयेद मुश्ताक अली ट्राफी ” का हिस्सा बने और इस दौरान उन्होंने 6 छक्के भी लगाए थे। वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का उद्घाटन मैच, उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 377 रन बना कर सर्वोच्च स्कोर बनाया और 10 विकेट भी लिए।

 

हार्दिक पांड्या का अंतरराष्ट्रीय टी- 20 करियर | Hardik Pandya International T-20 Career

Hardik Pandya Biography in Hindi : हार्दिक पांड्या ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यु, वर्ष 2016 में टी-20 (T20) मैच से किया। उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 27 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे और सबकी नजर में आ गए। जिसके बाद उन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत लगातार भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे। हार्दिक पंड्या एक ही मैच में 4 विकेट लेने वाले और 30 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय होने का रिकॉर्ड बनाया।

 

हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर | Hardik Pandya International T-20 Career

इसके बाद, हार्दिक पंड्या को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए, वर्ष 2016 के अंत मे पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। इसमें उनकी बल्लेबाजी के बढ़िया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में शामिल किया गया था। लेकिन मैच खेलने से पहले ही हार्दिक पांड्या, नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए और इस सीरीज में उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।

वर्ष 2017 में टेस्ट मैच के लिए एक बार फिर से हार्दिक के नाम की सिफारिश की गयी। और जुलाई 2021 हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में शामिल कर लिया गया। और इस तरह हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई 2017 को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला। श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में उन्होंने अपना पहला शतक लगाया। और लंच ब्रेक से अपना पहला शतक लगाकर पहले भारतीय क्रिकेटर बनने एक रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा, हार्दिक के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक 26 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है।

हार्दिक पंड्या | Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या | Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या का एकदिवसीय करियर | Hardik Pandya International ODI Career

16 अक्टूबर 2016 को हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच का पदार्पण किया। इस मैच में हार्दिक ने 32 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली और 3 विकेट भी चटकाए। अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में हार्दिक पांड्या ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए थे। वे ऐसा करने वाले वे चौथे भारतीय खिलाडी बने थे।

 

हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर | Hardik Pandya IPL Career

Hardik Pandya Biography in Hindi : करियर के शुरुआती दिनों में हार्दिक के पास खुद का बेट ना होने के कारण इरफ़ान पठान ने उन्हें दो बेट गिफ्ट किये थे। जिसके साथ उन्होंने पश्चिम ज़ोन की तरफ से मुंबई के खिलाफ 82 रनों कि पारी खेली थी। तब मुंबई इंडियंस के कोच जॉन राइट ने उनकी प्रतिभा पहचाना और हार्दिक पांड्या को वर्ष 2015 में होने वाले आईपीएल (IPL) मैच में मुंबई इंडियनस् टीम में शामिल करते हुए, महज दस लाख रूपये में ख़रीदा था। और यही से उनके सफल करियर कि शुरुआत हुई। 

हार्दिक पांड्या, अपनी टीम के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं। वे एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ ही तेज गेंदबाज भी हैं। हालाँकि शुरुआत में हार्दिक, तेज गेंदबाजी करने से पहले लेग स्पिनर थे। लेकिन जब हार्दिक, 18 वर्ष के हुए तब उनके बड़ौदा के कोच सनथ कुमार ने उनके पोटेंशियल को देखते हुए उन्हें तेज गेंदबाजी करने की सलाह दी थी।

वर्ष 2022 में हार्दिक पांड्या का ये पांचवां आईपीएल खिताब है। इससे पहले वे बतौर खिलाड़ी चार बार मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

जीता आईपीएल 2022 कि ट्राफी | Hardik Pandya Won IPL Trophy

Hardik Pandya Biography in Hindi : वर्ष 2022 में हार्दिक पांड्या को आईपीएल (IPL) की नई टीम गुजरात टाइटंस कि जिम्मेदारी सौंपी गई। हार्दिक आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट में पहली बार अपनी टीम के लिए कप्तानी कर रहे थे और पहली ही बार में उनकी टीम ने IPL का खिताब अपने नाम कर लिया। ये गुजरात टाइटंस और हार्दिक पांड्या के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। हार्दिक पांड्या का ये पांचवां आईपीएल खिताब है। इससे पहले वे बतौर खिलाड़ी चार बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए IPL ट्रॉफी जीत चुके हैं।

आईपीएल ट्रॉफी- 2022 के साथ हार्दिक पांड्या |

आईपीएल ट्रॉफी- 2022 के साथ हार्दिक पांड्या |

इस जीत के साथ ही, एक कप्तान के तौर पर ये उनकी पहली बड़ी सफलता है। इस बीच खिताब जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ” ये निश्चित तौर पर ज्यादा बड़ी जीत है, क्योंकि इसे मैंने कप्तान के तौर पर जीता है। हालांकि इससे पहले जो चार आईपीएल जीते हैं, वे भी बहुत खास रहे हैं। ” उन्होंने आगे कहा कि, ” ये अपने आप में बड़ी बात है, कि मैंने आईपीएल के पांच फाइनल खेले और हार बार जीत दर्ज की है। ” 

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल- 2022 के सीजन में 487 रन बनाए, जो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

 

हार्दिक पंड्या की पसंदीदा चीजें | Favorite Things

पसंदीदा अभिनेता

अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री

दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर

पसंदीदा सुपर हीरो

सुपरमैन
पसंदीदा क्रिकेटर

बल्लेबाज – सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह

गेंदबाज – हरभजन सिंह

पसंदीदा  शॉट्स

हिट ओवर मिड विकेट
पसंदीदा खेल

क्रिकेट और फुटबॉल

किस टीम के खिलाफ खेलना पसंद हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं।
पसंदीदा फुटबॉल टीम

मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब

पसंदीदा फुटबॉलर

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
पसंदीदा रंग

सफेद

शौक (Hobbies)

गाने सुनना

 

निजी जीवन (Personal Life)

Hardik Pandya Biography in Hindi : हार्दिक पंड्या ने अभिनेत्री स्टेनकोविच के साथ 31 मई, 2020 को शादी की। हालाँकि, अभिनेत्री स्टेनकोविच शादी से पहले ही माँ बन गयी और लोगो के बीच तरह तरह की बातें बननी लगी थी। जिसके बाद, हार्दिक और अभिनेत्री स्टेनकोविच ने लोगो की अटकलों पर विराम लगाते हुए शादी कर ली और अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। उसी वर्ष जुलाई 2020 में हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक को एक बेटा हुआ। जिसका नाम उन्होंने, अगस्त्या पंड्या रखा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नताशा स्टेनकोविच एक सर्बियाई अभिनेत्री और मॉडल हैं, और वह वर्ष 2012 में भारत आयी थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी विज्ञापनों में भी काम किया है। वर्ष 2014 में भारतीय रैपर बादशाह के साथ ” डीजे वाले बाबू ” गाने से उन्हें एक बड़ी पहचान मिली। उन्हें ” डीजे वाले बाबू गर्ल” के नाम से भी जाना जाता है। हार्दिक पांड्या की पत्नी होने के साथ, नताशा एक एक्ट्रेस के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। उन्हें कई फिल्मों में भी काम किया है। जिसमें एक्शन जैक्शन, फुकरे रिटर्न्स, फ्राई ड्राई, जीरो, सत्याग्रह आदि जैसी फ़िल्में शामिल है। इसके अलावा, नताशा ” बिग बॉस-8 ” के सीजन में भी दिखाई दी थीं। 

एक रिपोर्ट के मुताबित, अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविच और हार्दिक पंड्या वर्ष 2014 में मिले थे, जिसके बाद उनका अफेयर शुरू हो गया था। लेकिन उनका यह रिश्ता भी ज्यादा उस समय तक नहीं चल सका और कुछ समय बाद ही वे दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। 

इसके बाद, अक्टूबर 2019 में अभिनेत्री स्टेनकोविच ने हार्दिक पंड्या के लिए इंस्टाग्राम में एक लम्बी पोस्ट साझा करते हुए, उनको अपना सबसे अच्छा दोस्त और एक बेहतरीन इंसान बताया था। साल के अंत तक दोनों एक बार फिर से साथ हो गए और वर्ष 2020 की शुरुआत में ही 1 जनवरी 2020 को हार्दिक ने अभिनेत्री स्टेनकोविच शादी के लिए प्रस्ताव दिया और दोनों ने सगाई कर ली थी।

 

पारिवारिक जानकारियां ।

माता-पिता

(Parents)

पिता – हिमांशु पांड्या

माँ – नलिनी पांड्या

भाई-बहन (Siblings) भाई – क्रुणाल पांड्या (बड़ा)

जीवनसाथी

नताशा स्टेनकोविक
बच्चे (Children’s)

अगस्तया पांड्या

अफेयर (Affairs)

लिशा शर्मा (मॉडल)

एली अवराम (अभिनेत्री)

नताशा स्टेनकोविक

 

हार्दिक पांड्या की संपत्ति, घर, कार कलेक्शन, वेतन |  Hardik Pandya Network, House, Car collection, Salary

कुल संपत्ति (Net Worth 2021)

$ 5 मिलियन

(₹ 36 करोड़ रुपये लगभग)

मासिक आय और वेतन (Monthly Income And Salary)

₹ 60 लाख लगभग

वार्षिक आय (yearly Income)

₹ 8 करोड़ लगभग
प्रत्येक टेस्ट मैच फीस (Per Test match fees)

₹16 लाख रूपये

प्रत्येक वनडे मैच फीस (One day match fees)

₹6.5 लाख रूपये
प्रत्येक टी20ई मैच फीस (T20 match fees)

₹3.2 लाख रूपये

आय का स्रोत (Source of income)

मैच और एंडोर्समेंट से

 

हार्दिक पंड्या से जुड़े विवाद | Hardik Pandya

Hardik Pandya Biography in Hindi : करण जोहर ने जनवरी 2019 में हार्दिक पंड्या एवं केएल राहुल को अपने टॉक शो “कॉफ़ी विद करण” के लिए आमंत्रित किया था। इस शो में हार्दिक पंड्या द्वारा दिए गए अप्पतिजनक टिप्पड़ियो के कारण वे विवादों में आ गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल  की कड़ी आलोचना की गई थी। BCCI ने कुछ दोनों क्रिकेटर को कुछ समय के लिए टीम से निलंबित भी कर दिया था और उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया गया था। जिसके बाद, हार्दिक और केएल राहुल  ने अपने आपत्तिजनक बयानों को लेकर लोगों से माफी भी मांगी थी।

दरअसल, “कॉफी विद करण” के शो के दौरान हार्दिक पांड्या और केएल राहुल  से एक सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में हार्दिक पांड्या ने कहा था की – ” मुझे यह देखने के लिए, की लड़किया कैसे चलती है, इमेजिन करना पड़ता है। ”

इसके बाद, हार्दिक ने एक और बयान दिया की,- ” एक बार हार्दिक अपने परिवार वालो के साथ एक पार्टी में बैठे थे। तब उनके घरवालों ने कुछ लड़कियों को देख कर कहा की तेरी वाली कौन सी है? ये सुन कर हार्दिक ने कहा कि, सब के साथ मेरा कुछ न कुछ होता ही है। ” हार्दिक की इस बात उनके घरवालों ने कहा वाह बेटा मुझे तेरे ऊपर गर्व है। ”

इसी सवाल के जवाब में केएल राहुल  ने अपने बयान में कहा था कि, ” जब वे अठारह साल के थे, तब उनकी माँ को कंडोम मिला। उनकी माँ राहुल के पिता पर चिल्लाई और राहुल के पिता ने उनकी माँ की बातो को अनसुना कर दिया और सोने चले गए। थोड़ी देर बाद उनके पिता राहुल के रूम में आकर राहुल को, कंडोम देकर कहा की, ” में बहुत खुश हूँ की, तुम इस चीज का उपयोग कर रहे हो और खुद को सुरक्षित रख रहे हो। “

इस बयान के बाद दोनों की सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा हुई थी। जिसके बाद उन्हें अपने आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। हालाँकि उनके माफ़ी मांगने पर भारतीय क्रिकेट टीम में उन दोनों की वापसी भी हुई।

 

हार्दिक पंड्या को मिले पुरस्कार और सम्मान | 

2022 : गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी करते हुए, IPL ट्रॉफी जीता।

2021 : फोर्ब्स (forbs) पत्रिका की सूची में शामिल।

 

हार्दिक पंड्या से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Hardik Pandya

  • क्या हार्दिक पांड्या धूम्रपान करते हैं ?  ज्ञात नहीं
  • क्या हार्दिक पांड्या शराब पीते हैं ?  हाँ
  • हार्दिक पांड्या का जन्म गुजरात के सूरत में हुआ था।
  • हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलते है।
  • हार्दिक के पिता, उनके क्रिकेट करियर को बनाने के लिए अपने परिवार के साथ सूरत से बड़ोदरा शिफ्ट हो गए थे।
  • किरण मोरे ने अपनी अकादमी में हार्दिक पांड्या से पहले 3 वर्षों में कोई शुल्क नहीं लिया।
  • हार्दिक पांड्या ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में खेला था।
  • 2015 में, जॉन राइट ने हार्दिक में काफी पोटेंशियल देखा और उन्हें आईपीएल के मुंबई इंडियंस टीम में शामिल कर लिया।
  • वह बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं।
  • हार्दिक पांड्या टैटू के बहुत शौकीन हैं और उनका पसंदीदा बॉडी टैटू ‘टाइम इज़ मनी’ है।
  • वह इरफान पठान और यूसुफ पठान के अच्छे दोस्त हैं।
  • क्रिकेट की ट्रेनिंग के दौरान अपने परिवार की माली हालत देखते हुए, हार्दिक मात्र पाँच रूपये कि मैगी खा कर गुजारा करते थे।
  • हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई अभिनेत्री और मॉडल से शादी की है।

 

हार्दिक पंड्या के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : हार्दिक पंड्या कौन है ?

उत्तर : हार्दिक पंड्या एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑल राउंडर के रूप में खेलते हैं। हाल ही में IPL- 2022 के सत्र में उन्होंने गुजरात टाइटंस टीम का एक कप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें उन्होंने अपनी पहली कप्तानी में हीं IPL- 2022 का खिताब अपने नाम किया।

 

प्रश्न : हार्दिक पंड्या का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : हार्दिक पंड्या का जन्म 11अक्टूबर 1993 को सूरत शहर के चोरयासी गांव में हुआ था।

 

प्रश्न : हार्दिक पंड्या की उम्र कितनी है ?

उत्तर : वर्तमान में हार्दिक पंड्या 28 वर्ष (2022 मे) के हैं।

 

प्रश्न : हार्दिक पंड्या किस राज्य से हैं ?

उत्तर : हार्दिक पंड्या, भारत के गुजरात राज्य से हैं।

 

प्रश्न : हार्दिक पंड्या की जाति क्या है ?

उत्तर : हार्दिक पांड्या, ब्राह्मण जाति के हैं।

 

प्रश्न : हार्दिक पांड्या के कितने भाई हैं ?

उत्तर : हार्दिक पांड्या का एक भाई है। जिनका नाम क्रुणाल पांड्या है।

 

प्रश्न : हार्दिक पांड्या का भाई कौन है ?

उत्तर : हार्दिक पांड्या के भाई का नाम क्रुणाल पांड्या है, और वे भी एक पेशेवर क्रिकेटर है और टीम इंडिया के लिए खेलते हैं।

 

प्रश्न : हार्दिक पांड्या की शादी कब हुई ?

उत्तर : हार्दिक पांड्या की शादी, 31 मई 2020 को एक सर्बियाई अभिनेत्री और मॉडल नतासा स्टेनकोविक से हुई है।

 

प्रश्न : हार्दिक पांड्या की पत्नी कौन है ?

उत्तर : हार्दिक पांड्या की पत्नी का नाम, नतासा स्टेनकोविक है, जो एक सर्बियाई अभिनेत्री और मॉडल हैं।

 

प्रश्न : वर्ष 2022 में हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : वर्ष 2022 में हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर ( ₹ 36 करोड़ भारतीय रुपए लगभग)  के आसपास बताई जा रही है।

 

प्रश्न : हार्दिक पंड्या ने पहला ODI मैच कब खेला था ?

उत्तर : हार्दिक पांड्या ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय ODI मैच 16 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में खेला था।

 

प्रश्न : हार्दिक पंड्या ने पहला टेस्ट मैच कब खेला था ?

उत्तर : हार्दिक पांड्या ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ, गाले, श्रीलंका में खेला था।

 

प्रश्न : हार्दिक पंड्या ने पहला T-20 मैच कब खेला था ?

उत्तर : हार्दिक पांड्या ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच, 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में खेला था।

 

प्रश्न : हार्दिक पंड्या ने पहला IPL मैच कब खेला था ?

उत्तर : हार्दिक पांड्या ने अपना पहला IPL मैच वर्ष 2015 में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेला था। 

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *