स्मृति मंधाना की बायोग्राफी | Smriti Mandhana Ki Biography in Hindi

स्मृति मंधाना की बायोग्राफी | Smriti Mandhana Ki Biography in Hindi

 भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी

 

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) एक मशहूर भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है, जों भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बतौर बल्लेबाज खेलती है। इसके अलावा वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पार्ट टाइम बॉलर भी हैं। यह मुख्य रूप से बांए हाथ से बल्लेबाजी करती है, जिन्होंने 2017 के महिला क्रिकेट विश्व कप में दो शतक भी लगाये थे। 

 

वर्ष 2016 में स्मृति को ‘आईसीसी (ICC) प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वह इस खिताब को पाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। इसके अलावा स्मृति मंधाना को वर्ष 2018 में भारत सरकार द्वारा ‘अर्जुन पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Advertisement

 

अभी हाल ही मे हुए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसी के साथ स्मृति मंधाना पिंक बाॅल टेस्ट मैच में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

स्मृति मंधाना की बायोग्राफी | Smriti Mandhana Ki Biography in Hindi

स्मृति मंधाना की बायोग्राफी | Smriti Mandhana Ki Biography in Hindi

Table of Contents

स्मृति मंधाना का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम  :   स्मृति श्रीनिवास मंधाना

जन्म  :   18 जुलाई 1996 (आयु 25)

जन्म स्थान  :  मुंबई, महाराष्ट्र, (भारत)

पिता   :   श्रीनिवास मंधाना

माता   :   स्मिता मंधाना

आवास  :   मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)

शैक्षणिक योग्यता  बीकॉम (B.Com)

विश्वविद्यालय :  चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स सांगली, महाराष्ट्र

पेशा   :   भारतीय क्रिकेटर

टीम मे भूमिका :  बल्लेबाज

बल्लेबाजी की शैली  :   बाएं हाथ से बल्लेबाजी

गेंदबाजी की शैली  :   राईट आर्म स्विंग गेंदबाज

जर्सी नंबर  :  18

धर्म  :   हिंदू 

समुदाय  :  मारवाड़ी समुदाय 

राशि  :  कर्क

राष्ट्रीयता :  भारतीय 

वैवाहिक स्थिति :  अविवाहित   

संक्रिय वर्ष  :   2007 से अब तक।

 

स्मृति मंधाना का प्रारंभिक जीवन ।

 

स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को महाराष्ट्र (भारत) के मुंबई में हुआ। उनके पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और माता का नाम स्मिता मंधाना हैं। स्मृति के परिवार में उनके माता पिता के अलावा एक भाई भी है, जिनका नाम है- श्रवण मंधाना। 

 

जब स्मृति दो साल कि थीं तब उनके माता पिता महाराष्ट्र स्थित सांगली के माधवनगर में आकर बस गए थे, ताकि उनका लालन-पालन अच्छे से हो सके।

 

स्मृति के पिता केमिकल फैक्ट्री में काम किया करते थे और वे एक डिस्ट्रिक्ट लेवल के क्रिकेटर भी रह चुके हैं।

 

स्मृति ने क्रिकेट खेलते हुए चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स सांगली महाराष्ट्र से बीकॉम मे अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

 

शिक्षा ।

स्मृति ने अपनी शुरुआती शिक्षा माधवनगर से पुरी की। स्मृति को अपनी प्रारंभिक पढ़ाई के दौरान ही क्रिकेट का शौक तब लगा जब वह अपने भाई को क्रिकेट खेलते हुए देखा करती थी। उनके भाई ने भी महाराष्ट्र के लिए अंडर-16 (U-16) टीम में खेला है। जिसके बाद से स्मृति ने भी इस क्षेत्र मे अपना करियर बनाने का निर्णय लिया। 

 

वर्ष 2005 मे जब स्मृति केवल 9 वर्ष की थी, तब उन्हें पहली बार महाराष्ट्र अंडर- 15 (U-15) टीम में चुना गया था। इसके बाद वर्ष 2007 मे मात्र 11 साल की उम्र मे स्मृति का चयन अंडर- 19 (U-19) टीम के लिए किया गया था।  

 

 शारीरिक संरचना

रंग गोरा
लंबाई फीट मे-  5’4”
वजन 55 किलोग्राम
शारीरिक माप 33- 27- 33
आंखों का रंग  काला
बालों का रंग काला

 

इन्हें भी पढ़ें  : 

मिताली राज की जीवनी ।

मैरी कॉम की जीवनी ।

हरमनप्रीत कौर की जीवनी ।

 

  निजी जीवन । 

स्मृति मंधाना के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका एक भाई भी है। स्मृति कि अभी तक शादी नहीं हुई है, और वह अविवाहित हैं। स्मृति मारवाड़ी समुदाय से संबंध रखती हैं और अभी अपने माता-पिता के साथ ही रहती हैं।

 

स्मृति मंधाना एक सफल क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक सफल उद्यमी भी है, और वे मुंबई में ही अपने ‘एसएम 18’ (SM 18 CAFE) नाम कि एक कैफे की मालकिन भी है।

 

पारिवारिक जानकारियां ।

माता/ पिता श्रीनिवास मंधाना (पिता) 

स्मिता मंधाना (माता)

भाई श्रवण मंधाना
वैवाहिक जीवन अविवाहित
ब्वॉयफ्रेंड/ अफेयर नहीं

 

 स्मृति मंधाना के डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत ।

 

स्मृति मंधाना ने क्रिकेट करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में मात्र 11 साल की उम्र में ही की थी, जब उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन अंडर-19 टीम के लिए कर लिया गया था।  

 

वर्ष 2013 के अक्टूबर माह में स्मृति मंधाना ने गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों में नाबाद 224 रन बनाकर दोहरा शतक लगाया था और इसके साथ ही वह दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई। इस दोहरे शतक की वजह से स्मृति अखबार की सुर्खियों में छा गई और यह साल स्मृति के लिए बहुत ही अच्छा साल साबित हुआ। 

 

इसके बाद वर्ष 2016 में स्मृति मंधाना को ‘वुमन चैलेंजर्स ट्रॉफी’ में खेलने का मौका मिला। इस टुर्नामेंट मे इंडिया रेड टीम की ओर से खेलते हुए स्मृति ने तीन अर्धशतक लगाए और इस सीरीज में उन्होंने कुल 192 रन बनाए थे। इस टुर्नामेंट के फाइनल में स्मृति ने शानदार 62 रनो की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उसके बाद स्मृति मंधाना ने कभी पीछे मुड़ कर नही देखा। 

 

इन्हें भी पढ़ें  : 

मिताली राज की जीवनी ।

मैरी कॉम की जीवनी ।

हरमनप्रीत कौर की जीवनी ।

अरुणिमा-सिन्हा की जीवनी ।

 

 

 स्मृति मंधाना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ।

स्मृति मंधाना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 10 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के साथ हुआ। यह उनका आप डेब्यु मैच था। इसके बाद स्मृति ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वर्ष 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ किया। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट में स्मृति मंधाना ने दोनों पारियों में कुल 73 रन बनाए। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 22 रन और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। 

 

इसके बाद वर्ष 2017 मे हुए वर्ल्ड कप के एक क्वालीफाई मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार 90 रनों की पारी खेली और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होने 106 रनो की आतिशी पारी खेलकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।

 

वर्ष 2018 से वर्ष 2019 तक उन्होंने कुल 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने दो शतक और 8 अर्धशतक लगाये थे। स्मृति मंधाना ने वर्ष 2017 मे हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद, वर्ष 2020 मे वह टी-20 टीम का भी हिस्सा थीं, जो ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड टी-20 में दूसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही उन्होंने 2020 मे हुए टी-20 वर्ल्ड कप मे भी भारत को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

 

जून 2018 में, मंधाना ने किआ सुपर लीग डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए साइन किया, जो लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बनी। इसके बाद नवंबर 2018 में, उन्हें 2018-19 महिला बिग बैश लीग सीज़न के लिए होबार्ट हरिकेंस के दस्ते में नामित किया गया था।   

 

सितंबर 2021 में, उन्हें 2021 के महिला बिग बैश लीग सीज़न के लिए सिडनी थंडर की टीम में नामित किया गया था। इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड के लिए भी चुना गया है।

 

वर्ष 2021 मे हाल ही मे हुए टेस्ट क्रिकेट मे स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस शतक के साथ ही स्मृति मंधाना पिंक बाॅल टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय और टेस्ट दोनों में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई। उनकी इस सफलता के बाद स्मृति मंधाना को देश के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।

 

 स्मृति मंधाना का अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में प्रदर्शन ।

स्मृति मंधाना ने 59 वनडे में 42 की औसत से 2253 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 4 शतक और 18 अर्धशतक लगाए। वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप- 5 बल्लेबाजो में से एक हैं।

 

टी-20 में स्मृति मंधाना ने 81 मैच में 26 की औसत से 1901 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 13 अर्धशतक जड़ें हैं। वे भारत की ओर से सर्वाधिक रन के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा उन्होंने 3 टेस्ट में दो अर्धशतक भी जमाए है।

 

अंतर्राष्ट्रीय जानकारीयाँ ।

 

टेस्ट में पदार्पण (कैप 75) : 13 अगस्त 2014 बनाम इंग्लैंड ।

 

वनडे पदार्पण : 10 अप्रैल 2013 बनाम बांग्लादेश ।

 

टी20ई पदार्पण :  5 अप्रैल 2013 बनाम बांग्लादेश ।

 

स्मृति मंधाना की उपलब्धियां (Achievements of Smriti Mandhana)

स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें मुख्य है- 

 

  • साल 2017 वर्ल्ड कप में एक क्वालीफाई मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार 90 रनों की पारी खेली।

 

  • वर्ष 2021 मे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज मे पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। 

 

स्मृति मंधाना का घर, संपत्ति, फीस, कार कलेक्शन। (वर्ष 2021मे)

आवास मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
Networth

(2021में)

$3 million

 INR- 22 करोड़ रुपए लगभग ।

मासिक आय 12 लाख रुपए+
वार्षिक आय 6 करोड रुपए सालाना +
आय का स्रोत बीसीसीआई (BCCI) वेतन,

आईपीएल (IPL),

टीवी विज्ञापन, 

बिजनेस

प्रति विज्ञापन फीस 45 – 50 लाख रुपये प्रति विज्ञापन
कार संग्रह Audi 8
कैफे मालकिन ‘एसएम 18 कैफे’ (SM 18 Cafe)
शौक / रुचि म्यूजिक सुनना

 

इन्हें भी पढ़ें  : 

मिताली राज की जीवनी ।

मैरी कॉम की जीवनी ।

हरमनप्रीत कौर की जीवनी ।

अरुणिमा-सिन्हा की जीवनी ।

स्मृति मंधाना की सैलरी ।

BCCI सैलेरी प्रति वर्ष 50 लाख रुपये
एकदिवसीय मैच सैलरी 4 लाख
T-20 मैच सैलरी 3.2 लाख
टेस्ट मैच सैलरी 5.2 लाख
WBBL  सैलरी 3 लाख
IPL सैलरी Brisbane Heat (Australia)

400K-500K USD

Hobart Hurricane (Australia)

600K USD

Western Storm (England)

750K USD

 

 स्मृति मंधाना की पसंदीदा चीजें ।

पसंदीदा अभिनेता ह्रितिक रोशन, कार्तिक आर्यन
पसंदीदा गायक अरिजीत सिंह
पसंदीदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, मैथ्यू हेडन
पसंदीदा भोजन भेल

 

 स्मृति मंधाना को मिले पुरस्कार और सम्मान ।

2016  :  आईसीसी (ICC) प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार।

 

2018  :   भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित।

 

2018  :  बीसीसीआई (BCCI) द्वारा वूमेन इंटरनेशनल क्रिकेट का अवार्ड ।

 

2019  :  आईसीसी (ICC) द्वारा ‘वूमेन ओडीआई (ODI) प्लेयर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित ।

 

2019  :  आईसीसी (ICC) द्वारा ‘वूमेन क्रिकेट ऑफ द ईयर’ का अवार्ड।

 

स्मृति मंधाना से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ।

  • स्मृति मंधाना ने 9 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

 

  • स्मृति के पास एक बल्ला है, जिस पर राहुल द्रविड़ द्वारा ऑटोग्राफ दिया गया था। स्मृति इस बल्ले का उपयोग खेलने के लिए नहीं करती।

 

  • स्मृति शुरुआती मे दाहिने हाथ से क्रिकेट खेलती थीं, लेकिन उनके पिता स्मृति को बाएं हाथ की खिलाड़ी बनाना चाहते थे। उन्होंने स्मृति को लेफ्टी क्रिकेटर बनने को कहा। इसके बाद से उन्होंने बाएं हाथ की खिलाड़ी बनने का अभ्यास करना शुरू कर दिया था। स्मृति ने बाएं हाथ की बल्लेबाजी के साथ-साथ दाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी का भी अभ्यास किया। 

 

  • मंधाना बैट्समैन और बेहतरीन गेंदबाज दोनों हैं।

 

  • स्मृति को खाना बनाना और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। उन्होंने 10 साल की उम्र से ही कुकिंग क्लास शुरू कर दी थी।

 

  • सितंबर 2016 में, स्मृति को ब्रिस्बेन हीट टूर्नामेंट के तत्कालीन संस्करण के लिए साइन किया गया था। इसके साथ ही स्मृति, ब्रिसबेन हीट टूर्नामेंट के महिला बिग बैश लीग में खेलने वाली दूसरी भारतीय बन गयी, जबकि पहले स्थान पर हरमनप्रीत कौर  है। 

 

  • स्मृति एक सफल क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक सफल उद्यमी भी है, और वे मुंबई में ही अपने नाम से एक कैफे एक कैफे की मालकिन भी हैं, जिसका नाम ‘एसएम 18’ (SM 18 CAFE) है।

 

स्मृति मंधाना के बारे में पूछे गए प्रश्न

प्रश्न : स्मृति मंधाना कौन है ?

उत्तर : स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।

 

प्रश्न : स्मृति मंधाना का जन्म कब और कहां हुआ ?

उत्तर : स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ।

 

प्रश्न : स्मृति मंधाना किस राज्य की है ?

उत्तर :  मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)

 

प्रश्न : स्मृति मंधाना की शादी किससे हुई है ?

उत्तर : स्मृति मंधाना अविवाहित हैं। उनकी अभी शादी नहीं हुई है।

 

प्रश्न : स्मृति मंधाना की उम्र कितनी है ?

उत्तर : वर्ष 2021 में स्मृति ने अपना 25वां जन्मदिन मनाया।

 

इन्हें भी पढ़ें  : 

मिताली राज की जीवनी ।

मैरी कॉम की जीवनी ।

हरमनप्रीत कौर की जीवनी ।

अरुणिमा-सिन्हा की जीवनी ।

 आभार ।

 

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘स्मृति मंधाना‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

 

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *