M.M Keeravani Biography in Hindi | एम.एम कीरवानी का जीवन परिचय

एमएम किरवानी ने जीता सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग 2023 का गोल्डन ग्लोब अवार्ड। राजामौली के चचेरे भाई हैं, एमएम किरवानी। असमय मृत्यु के भय से कभी सन्यासी की तरह नाम बदलकर रचा संगीत।

M.M Keeravani Biography in Hindi | एम.एम कीरवानी का जीवन परिचय

एमएम कीरवानी का जीवन परिचय (एमएम कीरवानी विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, बॉलीवुड करियर, फिल्में, आने वाली फिल्में, गर्लफ्रेंड, विवाद, शादी, नेटवर्थ) | M.M Keeravani Biography in Hindi [ M.M Keeravani, Wiki, Birth, Education, Family, Singing Career, Upcoming songs, wife, children, Net worth ]

 

एमएम कीरवानी | M.M Keeravani

Singer (गायक)


M.M Keeravani Biography in Hindi : दोस्तों, एम.एम. कीरवानी एक भारतीय संगीतकार, गायक और फिल्म निर्देशक हैं। इन्होंने, पिछले 34 सालों में कई सुपरहिट गानों के धुन सजाए हैं। जिसमें ‘तूम मिले दिल खिले’, ‘तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चांद निकला’ और ‘जादू है नशा है’ जैसे सदाबहार धुने शामिल हैं। जो लंबे समय से हमारे कानों में मिठास घोलती रहीं है। इन्होंने कई लोकप्रिय भी गीत लिखे हैं और 30 से ज्यादा तेलुगु फिल्में भी लिखे हैं।

M.M Keeravani Biography in Hindi  | एम.एम कीरवानी का जीवन परिचय

M.M Keeravani Biography in Hindi | एम.एम कीरवानी का जीवन परिचय

Advertisement

हाल हीं मे, जनवरी 2023 में एम.एम. कीरवानी को  फिल्म “RRR” के गाने “नाटू नाटु” के लिए गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों के लिए भी कई संगीत तैयार किए हैं। किरवानी को 8 फिल्म फेयर अवार्ड, आंध्र प्रदेश के 11 नदी अवार्ड और तमिलनाडु फिल्म अवार्ड मिल भी चुका है। तो आइए एक नजर डालते हैं, “एम.एम कीरवानी के जीवन परिचय पर।  M.M Keeravani biography in hindi”. जिसमें हम उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए साउथ के प्रसिद्ध संगीतकार एम.एम. कीरवानी के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिये – बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय | Amitabh Bachchan biography in hindi

 

एमएम कीरवानी का जीवन परिचय : एक नजर में।

नाम (Name) कोडुरी मरकथामनी कीरवानी (M.M Keeravani)
उपनाम (Nickname) मराकथामनी (कॉलीवुड)

एम॰ एम॰ करीम (बॉलीवुड)

जन्म (Birth) 4 जुलाई 1961
उम्र (Age) 62 वर्ष (2023 में)
जन्म स्थान (Birth Place) कोव्वुर, आंध्र प्रदेश, भारत
पिता (Father) कोडुरी शिव शक्ति दत्ता
माता (Mother) भानुमति
गृहनगर (Hometown) कोव्वुर, आंध्र प्रदेश, भारत
शिक्षा (Education) संगीत विषय मे
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा (Profession) संगीतकार, गायक और निर्देशक
सक्रिय वर्ष (Active Year) वर्ष 1987 से वर्तमान
डेब्यु फिल्म (Debut Film)  पहली तेलुगु फिल्म- Collector Gari Banayi (वर्ष 1987 में)
जीवनसाथी (Spouse)  एमएम श्रीवल्ली, फिल्म प्रोड्यूसर
प्रसिद्धि (Famous for) संगीतकार, गायक और फिल्म निर्देशक के रूप में
कुल संपत्ति (Net Worth) ₹50 करोड़ (विभिन्न मीडिया सूत्रों के अनुसार)

 

एमएम कीरवानी का प्रारंभिक जीवन और परिवार | M.M Keeravani Early Life & Family

M.M. Keeravani Biography in Hindi – Early Life & Family : एमएम कीरवानी का जन्म 4 जुलाई 1961 को आंध्र प्रदेश के कोव्वुर शहर में हुआ था। उशके पिता का नाम कोडुरी शिव शक्ति दत्ता है और वे पेशे से तेलुगु फिल्मों के जाने-माने गीतकार और स्क्रीन राइटर थे। एमएम कीरवानी के घर का माहौल संगीतमय था और किरवानी को संगीत की शिक्षा विरासत में मिली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म डायरेक्टर एस.एस. राजामौली और एमएम किरवानी आपस में चचेरे भाई हैं। जबकी, किरवानी के पिता कोडुरी शिव शक्ति दत्ता और एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र दोनों सगे भाई हैं। किरवानी के एक भाई, कल्याणी मलिक भी एक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं।

M.M. Keerawani with S.S Rajamauli

M.M. Keerawani with S.S Rajamauli

एमएम किरवानी ने श्रीवल्ली से शादी की है। और उनकी पत्नी एमएम श्रीवल्ली भी फिल्मों से जुड़ी हैं और एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं। श्रीवल्ली, राजामौली की एक्स वाइफ रामा राजामौली की बहन हैं। एमएम किरवानी और श्रीवल्ली के दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे काल भैरव एक सिंगर हैं और उन्होंने ही गाने “नाटु नाटु” को गाया है। उनके छोटे बेटे श्री सिम्हा ने हाल ही में टॉलीवुड में बतौर एक्टर करियर शुरू किया है।

M.M. Keeravani with his wife and son

M.M. Keeravani with his wife and son

जानिये – बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय | Sidharth malhotra biography in hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family Details

माता-पिता (Parents) पिता – कोडुरी शिव शक्ति कीरवानी 

माँ – भानुमति

भाई (Brothers) कल्याणी मलिक 

एस.एस. राजामौली (चचेरे भाई)

पत्नी (Wife) एमएम श्रीवल्ली
बच्चे (Childrens) दो बेटे – काल भैरव (बड़ा) और श्री सिम्हा (छोटा)

 

एम.एम कीरवानी का बचपन और शिक्षा | M.M Keeravani Childhood and Education

M.M. Keeravani Biography in Hindi : एमएम कीरवानी के संगीत का सफर छोटी उम्र में ही शुरू हो गया था और छोटी उम्र में ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था। जब वह महज 4 साल के थे, तब उन्होंने वायलिन बजाना सीख लिया था और 10 साल की उम्र में वे अकोडियर पार्टी में वायलिन बजाते थे। घर में संगीत का माहौल होने के चलते कीरवानी को बचपन से ही संगीत में रूची हो गई थी। उन्होंने पढ़ाई भी संगीत विषय से ही की है।

जानिये – साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का जीवन परिचय | Allu Arjun biography in hindi

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई (Height) से० मी०- 168

मी०- 1.68

फीट – 5′ 6″

वजन (Weight) 80 Kg (लगभग)
आंखों का रंग (Eye color) काला
बालों का रंग (Hair color) सफेद

 

एमएम कीरवानी का करियर | M.M Keeravani Career

M.M Keeravani Career : एम.एम कीरवानी ने अपने करियर की शुरुआत एक असिस्टेंट म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में की थी। वर्ष 1987 में उन्होंने एक तेलुगु फिल्म “कलेक्टर गरी अब्बाई” में काम किया था।

इसके बाद, वर्ष 1990 में बनी फिल्म ‘कल्कि’ से उन्हें एक बड़ा ब्रेक मिला। लेकिन किसी कारण यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। उसी साल, वर्ष 1990 में राजामौली की फिल्म “मनसु ममता” से कीरवानी का करियर एक उँचाई पर पहुंच गया। “मनसु ममता” फिल्म के गानों के लिए कीरवानी को खूब सराहना मिली। जिसने किरवानी को लाइमलाइट में ला दिया।

जानिये – बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का जीवन परिचय | Ranveer singh biography in hindi

 

एम.एम. कीरवानी का सिंगिंग करियर | M.M. Keeravani Singing Career

M.M. Keeravani Singing Career :  9 दिसंबर 1989 को एम.एम. कीरवानी ने चेन्नई के प्रसाद स्टूडियो में अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया था। लेकिन एमएम कीरवानी को अपनी असली पहचान, वर्ष 1991 में बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘क्षण क्षणम’ से मिली। इस फिल्म के सभी गाने ब्लॉकबस्टर रहे। इसके बाद, किरवानी एक म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर स्थापित हो गए।

90 के दशक में किरवानी ने एक तमिल मैगजीन को दिए अपने साक्षात्कार में,  संगीत को नापसंद करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि, “वह संगीत बहुत कम सुनते हैं।”

वर्ष 1997 में, उन्होंने फिल्म “अन्नमय्या” में अपना म्यूजिक दिया था। जिसमें उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कीरवानी ने ‘इस रात की सुबह नहीं’, ‘सूर : मेलोडी ऑफ लाइफ’, ‘साया’, ‘रोग’, ‘पहेली’ और ‘जिस्म’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में म्यूजिक दिया है।

एमएम कीरवानी | M.M Keeravani

एमएम कीरवानी | M.M Keeravani

उन्होंने कई सदाबहार गीतों के धुन बनाए हैं, जो लंबे समय से हमारे कानों में मिठास घोलती रहीं है। ‘तूम मिले दिल खिले’, ‘तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चांद निकला’ और ‘जादू है नशा है’ यह किरवानी की रची वह सदाबहार धुने हैं।

किरवानी ने 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई फिल्म “बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूज़न” के संगीत की रचना की थी। इसके अलावा वर्ष 2022 में रिलीज हुई फिल्म “RRR” का संगीत भी उन्होंने ही दिया है।

फिल्म “RRR” बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में अजय देवगन रामचरण के पिता कि भुमिका में नजर आए थे।

जानिये – बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल का जीवन परिचय | Vicky Kaushal biography in hindi

 

एमएम कीरवानी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड- 2023 से हुए सम्मानित | M.M Keeravani Golden globe award 2023

M.M Keeravani Golden globe award 2023 : हाल हीं मे, जनवरी 2023 में एम.एम कीरवानी को गाने “नाटू नाटु” के लिए गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा उन्हें, जनवरी 2023 में क्रिटिसज मूवी अवार्ड में गाना “नाटू नाटु” के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ‘एकेडमी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।

आपको बता दें कि, फिल्म “RRR” का यह गाना “नाटु-नाटु” को एम.एम. कीरवानी के बड़े बेटे काल भैरव ने गाया है। जबकि, इस गाने को एम.एम. किरवानी ने तैयार किया था। किरवानी ने तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है।

A seen of song "Naato Naato".

A seen of song “Naato Naato”.

 

कई बार अपना नाम बदल चुके हैं, एमएम कीरवानी | M.M Keerwani has changed his name many times

M.M. Keeravani Biography in Hindi : एमएम कीरवानी के जीवन में एक ऐसा दौर भी आया जब उन्होंने अपना जमा जमाया नाम बदलकर, एमएम करीम के नाम से संगीत दिया। दरअसल हुआ यह कि, उनकी पत्नी एमएम श्रीवल्ली गर्भवती थीं। तब इनके गुरु ने बताया कि, “किरवानी को असमय मृत्यु का खतरा है।”

इससे बचने का उपाय बताते हुए उनके गुरु ने कहा कि, ” यह खतरा तभी टल सकता है, जब वे परिवार से पूरे डेढ़ वर्ष तक दूर रहें। ” इसके बाद, किरवानी ने गुरु का आदेश मान लिया। और अपने गुरु के कहने पर ही उन्होंने अपना नाम बदलकर काम किया। इसके बाद, किरवानी ने तमिल फिल्मों में, मराकादमनी के नाम से संगीत दिया।

आपको बताते चलें कि, किरवानी ग्रह नक्षत्र और शुभ अशुभ को बहुत मानते हैं। और कहा जाता है कि, वह अपनी कार से तब तक नहीं उतरते हैं, जब तक कि उतरने का सही समय नहीं हो जाता है। इतना ही नहीं, किरवानी मुहूर्त देखकर ही किसी समारोह में जाते हैं। 

एमएम कीरवानी अपने चचेरे भाई एसएस राजामौली के साथ अब तक 13 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। वर्ष 2014 में उन्होंने घोषणा की थी कि, 8 दिसंबर 2016 को म्यूजिक इंडस्ट्री में 27 साल पूरे होने पर वे रिटायरमेंट ले लेंगे।

जानिये – मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड स्टार आमिर खान का जीवन परिचय | Amir Khan biography in hindi

 

एमएम कीरवानी को मिले पुरस्कार एवं सम्मान | M.M Keeravani Awards & Rewards

  • वर्ष 2023 में फिल्म RRR का गाना “नाटू नाटु” के लिए गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित।
  • वर्ष 2023 में क्रिटिसज मूवी अवार्ड में गाना “नाटू नाटु” के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ‘एकेडमी अवार्ड’ से सम्मानित।
  • वर्ष1997 में नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित।
  • किरवानी को 8 फिल्म फेयर अवार्ड, आंध्र प्रदेश के 11 नंदी अवार्ड और तमिलनाडु फिल्म अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

 

एमएम कीरवानी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About M.M Keeravani

  • क्या एमएम कीरवानी शराब पीते हैं ? – जानकारी नहीं।
  • क्या एमएम कीरवानी सिगरेट का सेवन करते हैं? जानकारी नहीं।
  • एमएम कीरवानी का जन्म आंध्र प्रदेश के कोव्वुर शहर में हुआ था। 
  • किरवानी को संगीत की शिक्षा विरासत में मिली है।
  • एसएस राजामौली और एमएम किरवानी आपस में चचेरे भाई हैं। किरवानी के भाई कल्याणी मलिक भी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं।
M.M Keerawvani with S.S Rajamauli

M.M Keerawvani with S.S Rajamauli

  • एमएम कीरवानी ने फिल्म प्रोड्यूसर एमएम श्रीवल्ली से शादी की है।
M.M Keeravani with his wife Shrivalli

M.M Keeravani with his wife Shrivalli

  • उनके बड़े बेटे काल भैरव एक गायक हैं और छोटे बेटे श्री सिम्हा ने हाल ही में टॉलीवुड में बतौर एक्टर करियर शुरू किया है।
  • कीरवानी को “नाटू नाटू” गाने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ ऑरिजिनल सॉन्ग पुरुस्कार’ मिला है।
M.M Keerwani with Award

M.M Keerwani with Award

  • एमएम कीरवानी के बड़े बेटे काल भैरव ने ही फिल्म RRR का गाना “नाटु नाटु” को गाया है।
  • कीरवानी ने 4 साल की छोटी उम्र में ही वायलिन बजाना सीख लिया था और 10 साल की उम्र में अकोडियर पार्टी में वायलिन बजाते थे।
  • कीरवानी को “नाटू नाटू” गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑरिजिनल सॉन्ग पुरुस्कार मिला है।
  • एक समय एमएम कीरवानी ने अपना नाम बदलकर, एम. करीम के नाम से संगीत दिया था।
  • किरवानी ग्रह-नक्षत्र और शुभ-अशुभ को बहुत मानते हैं। इतना ही नहीं, किरवानी मुहूर्त देखकर ही किसी समारोह में जाते हैं।
  • एसएस राजामौली और एमएम कीरवानी अब तक 13 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
  • इनके भाई कल्याण भी चार बार अपना नाम बदल चुके हैं।

 

एमएम कीरवानी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : एमएम कीरवानी कौन है ?

उत्तर : .एम एम कीरवानी एक भारतीय संगीतकार, गायक और फिल्म निर्देशक हैं। इन्होंने कई लोकप्रिय गीत लिखे हैं और 30 से ज्यादा तेलुगु फिल्में लिखे हैं। हाल हीं मे, जनवरी 2023 में उन्हें गाने “नाटू नाटु” के लिए गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

प्रश्न : एमएम कीरवानी का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : एमएम कीरवानी का जन्म 4 जुलाई 1961 को आंध्र प्रदेश के कोव्वुर शहर में हुआ था।

प्रश्न : एमएम कीरवानी की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 62 वर्ष (2023 में)

प्रश्न : एमएम कीरवानी किस राज्य से हैं ?

उत्तर : आन्ध्र प्रदेश, भारत।

प्रश्न : एमएम कीरवानी कितने भाई- बहन हैं ?

उत्तर : एसएस राजामौली, एमएम किरवानी आपस में चचेरे भाई हैं। किरवानी के भाई कल्याणी मलिक भी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं।

प्रश्न : एमएम कीरवानी कि पत्नी कौन है ?

उत्तर : एम.एम कीरवानी की पत्नी का नाम, एमएम श्रीवल्ली है, और वे पेशे से एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं।

प्रश्न : एमएम कीरवानी के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : दो बेटे- का भैरव और श्री सिम्हा।

प्रश्न : वर्ष 2022 में एमएम कीरवानी की नेटवर्थ कितनी हैं?

उत्तर : ₹50 करोड़ रुपये (लगभग)

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा एमएम कीरवानी (M.M Keeravani)’ पर लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ। हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *