Narendra Modi Biography in Hindi | नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय
Narendra Modi Biography in Hindi | नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय
नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय (नरेंद्र मोदी, विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, राजनीतिक जीवन, बीजेपी, गुजरात मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, पत्नी, बच्चे, नेटवर्थ) | Narendra Modi Biography in Hindi [ Narendra Modi, Wiki, Birth, Education, Family, Career, Political Career, Gujarat C.M., Indian Prime Minister, wife, childrens, Net worth ]
नरेंद्र मोदी | Narendra Modi
भारत के प्रधानमंत्री।
दोस्तों, आज का हमारा यह लेख एक ऐसे शख्सियत पर है, जिन्हें पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके बेहतरीन नेतृत्व के लिए जाना जाता है। उन्होंने भारत को पूरे विश्व पटल पर एक अग्रणी देश बना दिया है और जिसकी वजह से भारत आज पूरी दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में उभरा है। आज पूरे विश्व में कहीं भी किसी भी देश में कोई समस्या आती है, तो वह भारत की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देखता है और भारत जैसा महान देश उनके नेतृत्व में ही हर देश की मदद करने में सक्षम हो पाया है। हालांकि इसमें उनकी पार्टी के अन्य नेताओं का भी बहुत बड़ा योगदान है। लेकिन उनके शानदार नेतृत्व की वजह से आज भारत देश विश्व पटल पर एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है। आज उन्होंने पूरे विश्व पटल पर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है। जी हां सही पहचाना आपने, हम बात कर रहे हैं, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की।
तो आइए जानते हैं, कौन हैं नरेंद्र मोदी ? और उनके जीवन परिचय से लेकर एक सफल राजनीतिज्ञ और भारत के प्रधानमंत्री बनने तक के अब तक करियर के पूरे सफर के बारे में विस्तार से। तो बनें रहें आज के हमारे ” Narendra Modi biography in Hindi | नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय ” के इस लेख में।
इन्हें भी पढ़ें :
नरेंद्र मोदी कौन है | Who is Narendra Modi ?
दोस्तों, नरेंद्र मोदी पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध भारतीय राजनेता हैं। वर्तमान में वे भारत के प्रधानमंत्री हैं, और एक प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले, उन्होंने वर्ष 2014 में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। जबकी, वर्ष 2019 में वे दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं। भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले श्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री थे। अपनी युवावस्था के दौरान श्री नरेन्द्र मोदी ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के प्रचारक भी रह चुके है। भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए, श्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम फैसले लिए हैं। जिसके कारण वे कई बार विवादों से भी घिरे रहे हैं। तो श्री नरेंद्र मोदी के बारे में जानने के लिए बने रहें हमारे ” Narendra Modi biography in Hindi | नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय ” के इस लेख में।

Narendra Modi Biography in Hindi | नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय
नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय : एक नजर में ।
पुरा नाम : नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Narendra Damodar Das Modi)
उपनाम : नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), नमो
जन्म : 17 सितंबर 1950 (71 वर्ष – 2022 में)
जन्म स्थान : वडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान गुजरात), (भारत)
पिता : स्व० दामोदरदास मूलचंद मोदी
माता : हीराबेन
गृहनगर : वडनगर, गुजरात (भारत)
आवास : नई दिल्ली (भारत)
स्कुलिंग : उच्च माध्यमिक विद्यालय, वडनगर, गुजरात
विश्वविद्यालय : गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, गुजरात (भारत) ; दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, (भारत)
शैक्षणिक योग्यता : बी० ए०, राजनीति शास्त्र (दूरस्थ शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से)
एम० ए०, राजनीति शास्त्र (गुजरात विश्वविद्यालय से)
राशि : कन्या राशि
राष्ट्रीयता : भारतीय
धर्म : हिंदू
जाति : मोध घंची, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
पेशा (Profession) : भारतीय राजनेता और भारत के प्रधानमंत्री
पार्टी/दल : भारतीय जनता पार्टी
Website : bjp.org
राजनीतिक आरम्भ : वर्ष 1985 में, जब वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने
पत्नी : जशोदाबेन चिमनलाल मोदी
नरेंद्र मोदी का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Narendra Modi Early Life & Education
Narendra Modi biography in Hindi : नरेन्द्र मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में 17 सितम्बर 1950 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। नरेन्द्र मोदी अपने माता-पिता कि तीसरी संतान हैं। उनके पिता का नाम दामोदर दास मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी है। उनकी एक बहन भी है, जिनका नाम वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी है।
वे कुल छ: भाई बहन हैं। मोदी जी के बड़े भाई सोमभाई मोदी वर्तमान में 76 वर्ष के हैं और स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड अधिकारी हैं। इनके दूसरे बड़े भाई अमृत मोदी एक मशीन ऑपरेटर हैं। इसके बाद नरेंद्र मोदी जी के दो छोटे भाई भी हैं। जिनमें एक भाई, प्रहलाद मोदी, अहमदाबाद में एक शॉप चलाते हैं एवं दूसरे छोटे भाई पंकज मोदी, गांधीनगर में सूचना विभाग में एक क्लर्क के रूप में कार्यरत हैं। उनकी एक बहन भी है, जिनका नाम वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी है।
वडनगर के एक साधारण से गुजराती परिवार में जन्में नरेंद्र मोदी, बचपन में चाय बेचने में अपने पिता की मदद किया करते थे। इसके बाद उन्होंने अपना खुद का स्टॉल भी चलाया। 8 वर्ष की उम्र में हीं, नरेंद्र मोदी RSS में शामिल हो गए थे।
Table of Contents
नरेन्द्र मोदी की शिक्षा | Narendra Modi Education
Narendra Modi biography in Hindi : नरेन्द्र मोदी की प्रारंभिक शिक्षा वडनगर के एक स्थानीय स्कूल ‘उच्च माध्यमिक विद्यालय, वडनगर, गुजरात’ से पूरी हुई। उनके शिक्षकों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी एक सामान्य छात्र ही थे, लेकिन वाद विवाद में उनकी ज्यादा रूचि थी। वे अपनी कक्षा में सबसे अच्छे वक्ता भी थे और अपना ज्यादातर समय वे पुस्तकालय में बिताया करते थे।
वर्ष 1967 में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने बड़े भाई सोमभाई मोदी के साथ चाय बेचना शुरु कर दिया। कुछ समय तक अपने भाई के साथ काम करने के बाद उन्होंने घर छोड़ दिया। घर छोड़ने के बाद, नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में भ्रमण किया और हिंदू संस्कृति की पहचान करने लगे। उन्होंने पूरे भारत में भ्रमण कर विविध संस्कृतियों की खोज की। इस दौरान उन्होंने, उत्तर भारत में स्थित ऋषिकेश एवं हिमालय जैसे स्थानों का भी दौरा किया।
लगभग 4 सालों तक उत्तर-पूर्वी राज्यों में घूमने के बाद, मोदी जी वर्ष 1971 में गुजरात वापस लौट आए और अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में संघ के लिए काम किया।
इस दौरान नरेंद्र मोदी जी ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और वर्ष 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने वर्ष 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में हीं मास्टर की डिग्री भी हासिल की।
शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।
लंबाई |
से० मी०- 170
मी०- 1.70 फीट – 5′ 7″ |
वजन |
78 Kg |
शारीरिक संरचना ( Figure) |
34-26-34 |
आंखों का रंग |
काला |
बालों का रंग |
सफेद |
बीजेपी में हुए शामिल | Narendra Modi joint BJP
वर्ष 1985 में, श्री नरेंद्र मोदी ने, बीजेपी (BJP) से जुड़ कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और 2001 तक पार्टी पदानुक्रम के भीतर कई पदों पर कार्य किया। भाजपा में शामिल होने के बाद वे धीरे-धीरे भाजपा में सचिव के पद पर पहुँचे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वर्ष 1964 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय, श्री नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जो रेलवे स्टेशन पर रुक कर सेना के जवानों के लिए खाना पहुंचाते थे। अपनी युवा अवस्था में नरेन्द्र मोदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े। वहां रह कर मोदी जी ने कई वर्ष विद्यार्थी स्तर पर ही देश की सेवा की। इसके बाद मोदी जी, अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा से जुड़े और शंकर लाल वाघेला के साथ मिलकर उन्होंने गुजरात में पार्टी को ऊंचे स्तर पर पहुँचाया।
90 के दशक में भाजपा के लिए, श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एक उभरते हुए विपक्षी नेता थे। अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में ही भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। सन् 1995 में गुजरात में भाजपा सत्ता में आई। सत्ता में आने के बाद नरेन्द्र मोदी को सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक की रथ यात्रा की ज़िम्मेदारी दी गयी थी। यात्रा निर्विघ्न सफल रही और इस यात्रा के कुछ समय बाद ही कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की यात्रा भी निकाली गयी। इन दोनों यात्रा में नरेन्द्र मोदी ने अहम भूमिका निभाई थी। इससे पहले वर्ष 1995 के गुजरात चुनाव की रणनीति तैयार करने में मोदी जी का अहम योगदान था। जैसे ही भाजपा ने 1995 का गुजरात चुनाव जीता वैसे ही नरेन्द्र मोदी को पार्टी का महामंत्री बना दिया गया। इसके बाद दिल्ली में मोदी जी को अटल बिहारी बाजपेयी जी की सरकार में रहते हुए हरयाणा और हिमाचल प्रदेश का कार्यभार सौंपा गया जहाँ मोदी जी ने भाजपा का प्रचार किया।
बने गुजरात के मुख्यमंत्री | Narendra Modi as a chief minister of Gujarat
वर्ष 2001 में, गुजरात के भुज में आए भूकंप के बाद गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य खराब रहने लगा, तथा सार्वजनिक छवि भी खराब होने के कारण, वर्ष 2001 में श्री नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया। मुख्यमंत्री बनने से पहले मोदी जी के पास किसी भी प्रकार का प्रशासनिक अनुभव नहीं था। इसीलिए पार्टी उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाने पर विचार कर रही थी। लेकिन मोदी जी ने अटल जी और लालकृष्ण आडवाणी जी को यह कहते हुए मना कर दिया कि, या तो आप मुझे गुजरात की पूरी जिम्मेदारी दे दीजिए या फिर कुछ भी मत दीजिए। के बाद श्री नरेंद्र मोदी जी को गुजरात की कमान सौंप दी गई।
गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद, श्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही विधायी विधानसभा के लिए चुने गए और 2002 के गुजरात दंगों में उनके प्रशासन में बहुत ही कड़ाई का पालन किया गया। उस दौरान कड़े नियमों लागू करने के बाद मोदी की कड़ी आलोचना भी की गई थी। हालाँकि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जाँच दल (एसआईटी) को अभियोजन पक्ष की कार्यवाही आरम्भ करने के लिए कोई प्रमाण नहीं मिला। मुख्यमन्त्री के रूप में उनकी नीतियों को आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए श्रेय दिया गया।
वे गुजरात राज्य के 14वें मुख्यमन्त्री थे। गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने गुजरात के विकास का मार्ग प्रशस्त किया। जिसके चलते गुजरात की जनता ने उन्हें लगातार 4 बार अपने राज्य का मुख्यमन्त्री चुना। वे वर्ष 2001 से 2014 तक लगातार गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन रहे। श्री नरेन्द्र मोदी, विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और वर्तमान समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी की तरह हीं, श्री नरेन्द्र मोदी भी एक राजनेता और कवि हैं। वे गुजराती भाषा के अलावा हिन्दी में भी देशप्रेम से ओतप्रोत कविताएँ लिखते हैं।
भारत के प्रधानमंत्री के रूप में | Shri Narendra Modi as a Prime Minister of India
वर्ष 2014 में प्रमुख विपक्षी पार्टी रही भारतीय जनता पार्टी ने, श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और पूर्ण बहुमत के साथ 282 सीटें जीतकर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। एक सांसद के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी एवं अपने गृहराज्य गुजरात के वडोदरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और दोनों जगह से जीत दर्ज की।
26 मई 2014 को, श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के दौरान उन्होंने, कई बड़े वादे किये, जिसमें मुद्रास्फीति की दर कम करना, जी.डी.पी. का नवीनकरण और विदेश से काला धन लाना जैसे प्रमुख वादे शामिल थे। मोदी जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के बाद ही, उन्होंने जनता से बात की और उन्हें देश की उपलब्धियां बताई और साथ ही जनता के लिए आने वाली योजनाओं के बारे में बताया।
मोदी जी उस समय विपक्ष के निशाने पर थे। इस दौरान विपक्ष ने उनकी कड़ी निंदा भी की। जैसे-जैसे मोदी जी का कार्यकाल बढ़ते जा रहा था, वैसे-वैसे उनके आलोचक भी बढ़ते जा रहे थे। परंतु मोदी जी के द्वारा चलाई गयी कई स्कीम विपक्ष के नेताओं को भी पसंद आई और विपक्षी दल के कई नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। इन स्कीमों में सबसे सफल स्वच्छ भारत अभियान रहा। स्वच्छ भारत अभियान ने भारत की छवि विश्व भर में सुधार दी। उनके कार्यकाल में भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एवं बुनियादी सुविधाओं पर खर्च तेजी से बढ़ा। उन्होंने अफसरशाही में कई सुधार किये तथा योजना आयोग को हटाकर नीति आयोग का गठन किया।

भारत के प्रधानमंत्री के रुप में श्री नरेंद्र मोदी
दूसरी बार बने भारत के प्रधानमंत्री |
श्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में बहुत अच्छा काम किया और जनता को अपने काम से बहुत प्रभावित किया। जिसके बाद, मोदी जी ने अपनी महानता, इमानदारी से एक बार फिर से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पुर्ण बहुमत के साथ बीजेपी पार्टी ने कुल 303 सीटों पर जीत दर्ज की और लगातार दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने।
30 मई 2019 को श्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने देश की सेवा में में अपना जीवन लगा कर हम सभी को प्रेरणा दी है। उनकी श्रेष्ठता पुरे भारत देश के लिए एक मिसाल है।
दूसरी बार सरकार में आने के बाद श्री नरेंद्र मोदी के प्रशासन ने जम्मू और कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा को रद्द कर दिया। उनके प्रशासन ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 भी पेश किया, जिसके परिणामस्वरूप देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए।
इन्हें भी पढ़ें :
अपने कार्यकाल में लिए, कई अहम फैसले | Narendra Modi government takes Important Decisions
श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने शासनकाल में कार्यकाल में कई योजनाएं तो चलाई हैं इसके अलावा उन्होंने कई अहम फैसले भी लिए। जिनमें कुछ निम्नलिखित इस प्रकार हैं –
नोटबंदी (Demonetization) : अपने पहले कार्यकाल में श्री नरेंद्र मोदी जी ने काले धन पर नकेल कसने के लिए 1000 रुपए और 500 रुपए के पुराने नोटों को बंद कर दिया था। और ₹2000 के नोटों को प्रचलन में लाया। हालांकि उनके इस फैसले की पूरे भारत भर में विपक्षी दलों द्वारा आलोचना की गई थी। दौरान आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
सर्जिकल स्ट्राइक : अपने पहले कार्यकाल के दौरान कुछ पाकिस्तानी आतंकवादियों के द्वारा जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के काफिले पर हमले किए गए थे। जिसमें 40 शहीद हो गए और कई जवान घायल हो गए थे। इस हमले के बाद पूरे भारत भर में गुस्सा फूट पड़ा था। जिसके बाद, इस हमले के जवाब में श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेना ने कार्रवाई की और सर्जिकल स्ट्राइक के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों मौत के घाट उतार दिया।
तीन तलाक : मुस्लिम महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और ट्रिपल तलाक को रोकने के लिए उन्होंने राज्यसभा में ट्रिपल तलाक का मुद्दा उठाया और इस पर रोक लगाई।
एयर स्ट्राइक : जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक के तहत जम्मू कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) आसपास के इलाकों और पीओके में घुसकर आतंकवादियों के कई ठिकानों को ढूंढ कर उन्हें एयर फोर्स द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
धारा 370 हटाए : जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का फैसला लिया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान और भी कई अहम फैसले लिए और इसके अलावा उन्होंने भारतीय नागरिकों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी चलाई। जिनमें से कुछ योजनाएं इस प्रकार हैं :
- डिजिटल इंडिया
- प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
- अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाएं
- जीएसटी ई-वे बिल
- उजाला स्कीम
- स्मार्ट सिटी मिशन
- स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया
- वन रैंक वन पेंशन स्कीम
- नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग)
- प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
- प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम
- प्रधानमंत्री जन धन योजना
- आयुष्मान भारत
- साइबर सुरक्षित भारत प्रोग्राम
- सोशल सिक्योरिटी स्कीम
- मेक इन इंडिया
- स्किल इंडिया
- प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना
- गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम
- डिजिलॉकर
- नेशनल बाल स्वछता मिशन
- टीबी मिशन 2020
- स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम
- ऊर्जा गंगा
- एक भारत श्रेष्ठ भारत
- 500 और 1000 के नोट बंद
- जन धन खाता धारकों के लिए बीमा योजना
- गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पोषण मिशन
- क्लीन माय कोच
- प्रधान मंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना
- धनलक्ष्मी योजना
- प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
- स्मार्ट गंगा सिटी
- प्रधान मंत्री युवा योजना
- राष्ट्रीय आदिवासी उत्सव
- प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना
- महिला उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप इंडिया योजना
- नार्थ ईस्ट स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम
- आयुष्मान भारत योजना – राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन और स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र
- ड्राइवर्स के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर योजना
- महिला उद्यमिता मंच
- दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
- अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना)
- स्वदेश दर्शन योजना
- पिल्ग्रिमेज रेजुवेनशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटेशन ड्राइव (प्रसाद योजना)
- नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना (ह्रदय योजना)
- प्रधान मंत्री सुरक्षित सड़क योजना
- राईट टू लाइट स्कीम
- राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
- शहरी हरित परिवहन योजना
- अफोर्डेबल मेडिसिन एंड रिलाएबल इम्प्लांट्स फॉर ट्रीटमेंट
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
- वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017
- मछुआरों के लिए मुद्रा लोन योजना
- व्यापारियों के लिए भीम आधार एप
- खाद्य संसाधन उद्योग के लिए सम्पदा योजना
- मुस्लिम लड़कियों के लिए शादी शगुन योजना
- स्त्री स्वाभिमान योजना
- विदेश में काम करने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों के लिए वज्रा योजना
- प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना
- नमो योजना केंद्र योजना
- स्कीम फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग इन टेक्सटाइल सेक्टर
- क्रेडिट गारंटी फण्ड फॉर एजुकेशन लोन, सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम
- सोलर चरखा स्कीम
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
- ग्रीन अर्बन मोबिलिटी स्कीम
- खेलो इंडिया स्कूल गेम्स
- स्वच्छ भारत अभियान
- सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम
- इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम
- नमामि गंगे प्रोजेक्ट
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना(इंदिरा आवास योजना का नया नाम)
- गंगाजल डिलीवरी स्कीम
- सामाजिक अधिकारिता शिविर
- डिजिटल ग्राम
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- प्राइम मिनिस्टर इम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
- राष्ट्रीय वयोश्री योजना
- MIG के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लोन स्कीम
- ट्रिपल तलाक कानून
- भारत के वीर पोर्टल
- प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
- कृषि में मशीनरी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए योजना
- जैविक खेती पोर्टल
- ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन
- प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना
- नेशनल बायोफ्यूल पॉलिसी 2018
- सागरमाला प्रोजेक्ट
- उज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना
- पहल – डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फॉर LPG कंज्यूमर्स स्कीम
- सेतु भारत प्रोजेक्ट
- रेलवे यात्री बीमा योजना
- गर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता योजना
- पॉवेरटेक्स इंडिया स्कीम
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- संपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना
- उज्ज्वला सेनेटरी नैपकिन पहल योजना
- आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण योजना
- किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना
नरेंद्र मोदी की पसंदीदा चीजें | Favorite Things
पसंदीदा राजनेता |
श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी बाजपेयी |
पसंदीदा नेता |
महात्मा गाँधी, स्वामी विवेकानंद |
शौक (Hobbies) |
योग करना, पुस्तकें पढ़ना |
निजी जीवन (Personal Life)
नरेन्द्र मोदी का जन्म तत्कालीन बॉम्बे राज्य के महेसाना जिला स्थित वडनगर ग्राम में हीराबेन मोदी और दामोदरदास मूलचन्द मोदी के एक मध्यम-वर्गीय परिवार में हुआ था। वह कुल छः भाई बहन हैं, जिनमें वह अपने माता-पिता की तीसरी संतान हैं। मोदी का परिवार ‘मोध-घांची-तेली’ समुदाय से है। वह पूर्णत: शाकाहारी हैं।
13 वर्ष की उम्र में, नरेन्द्र की सगाई जसोदा बेन चमनलाल के साथ कर दी गयी और 18 वर्ष की उम्र में वर्ष 1968 में उनका विवाह हुआ। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, श्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी जशोदाबेन चमन लाल के साथ कुछ वर्ष साथ बिताये। शादी के कुछ सालों बाद नरेन्द्र मोदी ने घर त्याग दिया और उनका वैवाहिक जीवन लगभग समाप्त हो गया।
एक रिपोटर्स के अनुसार, मोदी जी का अपनी पत्नी से तलाक़ नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी वे दोनों एक – दूसरे से अलग हो गए। हालांकि उन्होंने तलाक नहीं लिया है। मोदी जी की पत्नी जशोदा बेन, गुजरात के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी, और अब वे रिटायर हो चुकी हैं। इस दंपत्ति की कोई संतान नहीं है।
अपनी वैवाहिक स्थिति पर खामोश रहने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, ” अविवाहित रहने की जानकारी देकर उन्होंने कोई पाप नहीं किया है। ” नरेन्द्र मोदी के मुताबिक, ” एक शादीशुदा के मुकाबले अविवाहित व्यक्ति भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जोरदार तरीके से लड़ सकता है। क्योंकि उसे अपनी पत्नी, परिवार व बाल बच्चों की कोई चिन्ता नहीं रहती। ” हालांकि नरेन्द्र मोदी ने शपथ पत्र प्रस्तुत कर जसोदाबेन को अपनी पत्नी स्वीकार किया है।
पारिवारिक जानकारियां ।
माता-पिता (Parents) |
पिता – स्व० दामोदरदास मूलचंद मोदी
माँ – हीराबेन |
जीवनसाथी |
जशोदाबेन चिमनलाल मोदी |
बच्चे (Children) |
कोई नहीं |
नरेंद्र मोदी से जुड़े विवाद | Narendra Modi
भारत को विश्व पटल पर खड़ा करने वाले भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी विवादों से कई बार सामना हो चुका है।
- नरेंद्र मोदी के जीवन का सबसे बड़ा विवाद गोधरा कांड से जुड़ा है, जिसके तहत उनपर दंगों का षडयंत्र रचने के आरोप लगते रहे हैं। हालाँकि, 2014 में, नानावती रिपोर्ट ने मोदी को दोषमुक्त घोषित कर दिया गया था।
- तीस्ता सीतलवाड़, अपने पति के कत्ल का जिम्मेदार, नरेंद्र मोदी को ठहराती रही हैं।
- इशरत जहाँ फर्जी इनकाउंटर के पीछे नरेंद्र मोदी का हाथ होने की संभावना जताई जाती रही है।
- नरेंद्र मोदी अपने वैवाहिक जीवन के लिए भी कई बार विवादों के घेरे में आ चुके हैं।
- नरेंद्र मोदी का नाम गुजरात दंगों से जुड़े होने के कारण वर्ष 2005 में अमेरिका ने उनपर वीजा प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके तहत वे अमेरिका नहीं जा सकते थे। हालाँकि, वर्ष 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका ने श्री नरेंद्र मोदी पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया।
- स्नूपगेट कांड के तहत भी श्री नरेंद्र मोदी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उनपर आरोप था कि उन्होंने एक लड़की (वास्तुशास्त्र/आर्किटेक्टर की विद्यार्थी) का फोन टैप करवाया था।
- 2015 में, 10 लाख का सूट (जिसपर उनका नाम अंकित था) पहनने के लिए विपक्ष में उनकी खूब आलोचना की गई थी।
- हाल ही में, CAA और NRC को लेकर विपक्ष में उनकी खूब आलोचना की गई थी और वह विवादों के घेरे में आ चुके हैं।
नरेंद्र मोदी को मिले पुरस्कार और सम्मान | Narendra Modi
2016 : सऊदी अरब द्वारा गैर-मुसलमानों का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित।
2016 : अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित।
2018 : फिलिस्तीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान का ‘ग्रैंड कॉलर’ से सम्मानित।
2019 : संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘जायद का आदेश’ सम्मान से सम्मानित।
2019 : रूस सरकार द्वारा रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘सेंट एंड्रयू का सम्मान’ से सम्मानित।
2019 : विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘इज़्ज़ुद्दीन के शासन का सम्मान’ से सम्मानित।
2019 : बहरीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पुनर्जागरण के राजा हमद सम्मान’ से सम्मानित।
2020 : संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा ‘योग्यता की विरासत’ सम्मान की डिग्री प्रदान कि गई।
नरेंद्र मोदी के कोट्स | Narendra Modi Quotes
“मेरे लिए राजनीति महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि एक मिशन है।”
“लोकतंत्र में जनमत हमेशा निर्णायक होता है, और हमें विनम्रता के साथ इसे स्वीकार करना होगा।”
“मेरे लिए धर्म, काम के प्रति निष्ठा है और निष्ठा पूर्वक काम करना धार्मिक होना है।”
“हममें से हर किसी के अंदर अच्छे और बुरे दोनों गुण होते हैं। जो अच्छे गुणो पर ध्यान केंद्रित करने के लिए निर्णय लेते हैं, वह जीवन में सफल होते हैं।”
“मेरे जीवन में मिशन सब कुछ है… एंबिशन कुछ भी नहीं। यदि मैं नगर निगम का भी अध्यक्ष होता तो भी उतनी ही मेहनत से काम करता जितना एक मुख्यमंत्री होते हुए करता हूं।”
“समाज की सेवा करने का अवसर हमें अपना ऋण चुकाने का मौका देता है।”
“काम करने का कोई अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं उसमें अपनी आत्मा डाल देता हूं। ऐसा हर एक अवसर अगले का द्वार खोल देता है।”
“मैं खेल को सिर्फ शरीर तंदुरुस्त करने के तरीके के रूप में नहीं देखता। मैं इसे शिक्षा के उपकरण के रूप में भी देखता हूं। जो मन को प्रोत्साहन देता है और अनुशासन को बढ़ावा देता है।”
“आत्मा शक्ति व्यक्ति को महान बनाती है। जो व्यक्ति आत्म शक्ति से परिपूर्ण है, वह सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।”
“मैं इस देश का हनुमान हूं। ये देश मेरा राम है।सीना चीर के दिखा दूंगा, अंदर बैठा हिंदुस्तान है।”
“मैं एक छोटा आदमी हूं। छोटे लोगों के लिए कुछ बड़ा करना चाहता हूं।”
“डरते वह हैं, जो अपनी छवि के लिए मरते हैं। मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं।”
“यदि 125 करोड़ लोग एक साथ काम करें, तो भारत 125 करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा।”
“दीपक की लौ की तरह ऊपर उठना ही हर व्यक्ति की स्वाभाविक प्रवृत्ति है। आइए हम सभी इस प्रवृत्ति को एक साथ मिलकर विकसित करें।”
“फर्क थोड़ा सा है, तेरे और मेरे इश्क में…
तू माशूक की खातिर रात भर जागता है,
और मुझे मातृभूमि के हालात सोने नहीं देते।”
“वक्त कम है, जितना दम है लगा दो…
कुछ लोगों को मैं जगाता हूं…
कुछ को तुम जगा दो।”
“आरंभ करने का तरीका यह है कि…
बात करना छोड़ दें, और करना शुरू कर दें।”
“कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती है, वह संतोष लाती है।”
“एक व्यक्ति सच्चा धर्म सभी निभा सकता है, जब वह पूर्ण रुप से निष्ठावान।”
“हर किसी में सपने देखने की शक्ति होती है। लेकिन सपनों को संकल्पों में बदलना चाहिए। कभी किसी विचार को मरने नहीं देना चाहिए।”
“भारत आंख झुका कर या आंख उठाकर नहीं, बल्कि आंख मिला कर बात करने में विश्वास करता है।”
नरेंद्र मोदी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Narendra Modi
- क्या नरेंद्र मोदी धूम्रपान करते हैं ? – नहीं
- क्या नरेंद्र मोदी मदिरापान करते हैं ? – नहीं
- नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के, मोध घंची (एक तेली समुदाय) के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। यह समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ० बी० सी०) में आता है।
- बचपन में नरेंद्र मोदी का सपना भारतीय सेना में शामिल होना था। वे एक सैनिक स्कूल में दाखिला लेना चाहते थे, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वे सैनिक स्कूल नहीं ले सके।
- 17 वर्ष की छोटी सी उम्र में ही, श्री नरेंद्र मोदी ने घर त्याग दिया था और सम्पूर्ण भारत के भ्रमण पर निकल पड़े थे।
- अपने युवा अवस्था में नरेंद्र मोदी, वडनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित अपने पिता के चाय की दूकान पर उनका हाथ बंटाया करते थे।
- बहुत ही छोटी उम्र में नरेंद्र मोदी का विवाह जशोदाबेन के साथ हो गया था।
- जशोदाबेन के शादी के कुछ सालों बाद श्री नरेंद्र मोदी वैवाहिक जीवन का त्याग कर दिया और अपनी पत्नी से अलग हो गए। हालांकि उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक नहीं लिया है।
- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में शामिल होने पर उनका पहला काम अहमदाबाद स्थित आर. एस. एस. (RSS) हेडक्वार्टर के फर्श पर पोंछा लगाने का था।
- मोदी ने अमेरिका से “छवि प्रबंधन एवं जन संपर्क (ईमेज मैनेजमेंट एण्ड पब्लिक रिलेशंस)” में तीन महीने का कोर्स किया है।
- नरेंद्र मोदी, स्वामी विवेकानंद के बहुत बड़े अनुयायी हैं।
- नरेंद्र मोदी ट्विटर (Twitter) पर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फ़ॉलो किए जाने वाले (Followed) राजनेता हैं। पहले नंबर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं। मोदी के ट्विटर अकाउंट पे 12 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
- वर्ष 2010 में, मोदी जी के गुजरात मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान, गुजरात विश्व का दूसरा सर्वोच्च राज्य बन गया था।
- गुजरात-मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने अपने वर्ष के कार्यकाल के दौरान एक दिन का भी अवकाश नहीं लिया था।
- सोशल मीडिया (जैसे कि ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, इत्यादि) का उपयोग करने वाले नरेंद्र मोदी, भारत के सर्वाधिक सक्रिय राजनेताओं में से एक हैं।
- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति, बराक ओबामा के साथ मोदी की घनिष्ट मित्रता है।
- 26 मई 2014 को, नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने जो स्वतंत्र भारत में पैदा हुए थे।
नरेंद्र मोदी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी कौन है ?
उत्तर : श्री नरेंद्र मोदी एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता और भारत के निवर्तमान प्रधानमंत्री है, एवं एक प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले, उन्होंने वर्ष 2014 में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। जबकी, वर्ष 2019 में वे दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं। भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले वे, वर्ष 2001 से लेकर लगातार 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी का जन्म कब हुआ ?
उत्तर : नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को मुंबई स्टेट के वडनगर में हुआ था, जो अब गुजरात राज्य का हिस्सा है।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी की उम्र कितनी है ?
उत्तर : वर्तमान में नरेंद्र मोदी 71 वर्ष (2022 मे) के हैं।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी किस राज्य से हैं ?
उत्तर : नरेंद्र मोदी भारत के गुजरात राज्य से हैं।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी की शादी किससे हुई हैं ?
उत्तर : नरेंद्र मोदी का विवाह जशोदाबेन चिमनलाल मोदी से हुआ था। विवाह के कुछ सालों बाद ही उन्होंने अपना घर, और वैवाहिक जीवन त्याग दिया था।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी कि पत्नी कौन हैं ?
उत्तर : मोदी जी की पत्नी जशोदाबेन चिमनलाल मोदी, गुजरात के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी, और अब वे रिटायर हो चुकी हैं। इस दंपत्ति की कोई संतान नहीं है।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं ?
उत्तर : नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी की कोई संतान नहीं है।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी की जाति क्या है ?
उत्तर : नरेंद्र मोदी, गुजरात के ‘मोध-घांची-तेली’ समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी किस राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे ?
उत्तर : नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले, भारत के गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री थे।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी कितनी बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं ?
उत्तर : नरेंद्र मोदी, 2001 से 2014 तक लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी पहली बार भारत के प्रधानमंत्री कब बने थे ?
उत्तर : 26 मई 2014 को, श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। जबकि 30 मई 2019 को उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी कितनी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं ?
उत्तर : श्री नरेंद्र मोदी अब तक लगातार दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
प्रश्न : नरेंद्र मोदी का भारत के प्रधानमंत्री के रूप में यह कौन सा कार्यकाल है ?
उत्तर : भारत के प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा कार्यकाल है जो वर्ष 2024 तक का है।
प्रश्न : भारत के प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी का दूसरा कार्यकाल कब तक का है ?
उत्तर : भारत के प्रधानमंत्री के रुप में श्री नरेंद्र मोदी का दूसरा कार्यकाल वर्ष 2024 तक का है। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है।
इन्हें भी पढ़ें :
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।