ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में डेब्यु करने करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी हैं। अपने T20 डेब्यु मैच में महज 19 वर्ष के थे ऋषभ पंत।

Rishabh Pant Biography in Hindi | ऋषभ पंत का जीवन परिचय

ऋषभ पंत का जीवन परिचय (ऋषभ पंत विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, गर्लफ्रेंड, विवाद, शादी, नेटवर्थ) | Rishabh Pant Biography in Hindi [ Rishabh Pant, Wiki, Birth, Education, Family, Cricket Career, IPL Trophy, Girlfriend, Controversies, marriage, Net worth ]

 

ऋषभ पंत | Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेटर

Rishabh Pant Biography In Hindi : दोस्तों, भारतीय क्रिकेट जगत में एक नाम बहुत तेजी से उभरकर आ रहा है, जिन्होंने विकेट के पीछे रहकर भारत के महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की कमी को काफी हद तक काम दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे ऋषभ पंत की, जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी की जगह पर एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। ऋषभ पंत ने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट टीम में एक खास जगह बना ली है। और आज भी भारत के चहेते क्रिकेटर्स में से एक बन गए हैं। 

तो आइए जानते हैं, कौन हैं ऋषभ पंत ? और उनके जीवन परिचय से लेकर अब तक करियर के पूरे सफर के बारे में विस्तार से। तो बनें रहें आज के हमारे ” Rishabh Pant biography in Hindi | ऋषभ पंत का जीवन परिचय ” के इस लेख में।

Advertisement

 

Table of Contents

कौन है ऋषभ पंत | Who is Rishabh Pant ?

दोस्तों, ऋषभ पंत एक भारतीय क्रिकेटर हैं, और वह भारतीय टीम में बतौर एक विस्फोटक बल्लेबाज और एक विकेट कीपर के रूप में खेलते हैं। वर्ष 2016 अंडर -19 विश्व कप में, उन्होंने महज 18 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक बनाया था। वर्ष 2018 में, वह अपने डेब्यू टेस्ट मैच में हीं, पहले स्कोरिंग शॉट के रूप में छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के 12 वें खिलाड़ी बने। वर्ष 2021 में उन्हे, आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था।

Rishabh Pant Biography in Hindi | ऋषभ पंत जीवन परिचय

Rishabh Pant Biography in Hindi | ऋषभ पंत जीवन परिचय

वर्तमान में ऋषभ पंत को, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले ‘T-20 सीरीज’ में भारतीय T-20 क्रिकेट टीम के कप्तान बनाया गया है। तो ऋषभ पंत की बायोग्राफी जानने के लिए बने रहे हमारे, ‘ Rishabh Pant Biography in Hindi | ऋषभ पंत का जीवन परिचय ‘ के इस पेज पर।

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

ऋषभ पंत का जीवन परिचय : एक नजर में ।

वास्तविक नाम  :  ऋषभ राजेंद्र पंत (Rishabh Rajendra Pant)

जन्म  :   4 अक्टूबर 1997 (24 वर्ष – 2022 में)

जन्म स्थान  :  हरिद्वार, उत्तराखंड, (भारत)

पिता :  राजेंद्र पंत

माता :  सरोज पंत

गृहनगर :  रुड़की, उत्तराखंड, (भारत)

स्कुलिंग :  इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून

कॉलेज/ विश्वविद्यालय :  श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

शैक्षणिक योग्यता : जानकारी नहीं

राशि :  तुला राशि

राष्ट्रीयता  :  भारतीय

धर्म :  हिंदू

जाति : ब्राह्मण

पेशा (Profession) :  भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज और विकेटकीपर)

कोच / मेंटर (Coach/Mentor) : तारक सिन्हा

जर्सी का नंबर (Jersey Number) : # 77 (भारत); # 77 (आईपीएल)

बल्लेबाजी शैली (Batting Style) : बाएं हाथ के बल्लेबाज

घरेलु टीम (Domestic/State Team) : दिल्ली, दिल्ली डेयरडेविल्स, दिल्ली अंडर -19 एस

अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत (International Debut)

  • वनडे- 21 अक्टूबर 2018 को, वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में।
  • टेस्ट- 18 अगस्त 2018 को, इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में।
  • T20I- 1 फरवरी 2017 को, इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में।

मैदान पर प्रकृति (Nature on field) : आक्रामक

नेटवर्थ (Networth) :  $ 8.5 मिलियन

 

ऋषभ पंत का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  | Rishabh Pant Early Life & Education

Rishabh Pant Biography in Hindi : ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूम्बर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था। उनके पिता का नाम राजेंद्र पंत, और मां का नाम सरोज पंत है। ऋषभ की एक बहन भी है, जिनका नाम साक्षी पंत है।

ऋषभ ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के इंडियन पब्लिक स्कूल से पूरी की। उन्होंने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेला शुरू कर दिया था। शुरु से ही वे अच्छे क्रिकेट प्लेयर रहे हैं और स्कूल के दिनों से ही ऋषभ, क्रिकेट खेलने के लिए अपने शहर से बाहर आया-जाया करते थे।

एक बार की बात है ऋषभ एक क्रिकेट दौरे के लिए राजस्थान गए हुए थे, तभी उन्होंने भारत के सर्वश्रेष्ठ को कोचों में से एक कहे जाने वाले तारक मेहता का नाम सुना था, जो दिल्ली में क्रिकेट प्लेयर्स को ट्रेनिंग दिया करते थे। ऋषभ जी क्रिकेट कोच तारक मेहता से ट्रेनिंग लेना चाहते थे। परंतु उनका घर उत्तराखंड मे था और वह क्रिकेट ट्रेनिंग से वंचित नहीं रहना चाहते थे। जिसके बाद ऋषभ ने अपने पिताजी को इसके बारे में बताया और दिल्ली शिफ्ट होने की बात कही। उनके पिताजी ऋषभ की प्रतिभा को भली-भांति पहचानते थे और ऋषभ के बेहतर भविष्य के लिए उनके पिताजी ने दिल्ली शिफ्ट होना ही ठीक समझा और ऋषभ पंत दिल्ली आ गया।

दिल्ली आने के बाद ऋषभ ने अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखा और क्रिकेट कोच तारक मेहता के सानिध्य में अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू कर दी।

 

ऋषभ पंत कि शिक्षा और ट्रेनिंग  | Rishabh Pant Education & Training

Rishabh Pant Biography in Hindi : दिल्ली आने के बाद ऋषभ पंत ने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के वेंकटेश्वर कॉलेज में दाखिला ले लिया और साथ ही साथ तारक मेहता से क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी।

ऋषभ की ट्रेनिंग के दौरान उनके कोच, तारक मेहता ने उनकी विकेटकीपिंग शैली को देखा और उनसे बहुत प्रभावित हुए। क्योंकि, केवल विकेट कीपिंग शैली अच्छी होने से इंडियन क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिलने वाली थी और इसके लिए विकेटकीपिंग के साथ-साथ एक अच्छी बल्लेबाजी भी जरूरी थी। इसलिए उनके कोच उन्हें एक अच्छा विकेटकीपर के साथ-साथ एक अच्छा बल्लेबाज भी बनाना चाहते थे। इसके लिए उनके कोच ने ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज रहे, एडम गिलक्रिस्ट के कई वीडियोज् दिखाए। ताकि वह उनकी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी शैली से प्रभावित हो सके और उनसे कुछ सीख सकें।

ऋषभ ने भी अपने कोच की बात मानी और उन्हीं की तरह उल्टे हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज बन गए। ऋषभ ने अपनी खोज के सानिध्य में जी तोड़ मेहनत की ओर एक बेहतरीन विकेटकीपर के साथ-साथ एक विस्फोटक बल्लेबाज भी बन गए।

ऋषभ पंत | Rishabh Pant

ऋषभ पंत | Rishabh Pant

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई (Height)

से० मी०- 170

मी०- 1.70

फीट – 5′ 7″

वजन (Weight)

65 Kg (लगभग)

शारीरिक संरचना (Figure) 

छाती: 38 इंच

कमर: 30 इंच

Biceps: 12 इंच

आंखों का रंग (Eye color)

काला

बालों का रंग (Hair color)

काला

 

ऋषभ पंत का करियर | Rishabh Pant Test Career

अपनी ट्रेनिंग के दौरान ऋषभ पंत ने कई क्लबस् के लिए मैच खेले और विस्फोटक बल्लेबाजी की। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण वे काफी मशहूर हुए, जिसके चलते उन्हें, वर्ष 2015 में होने वाले ‘रणजी ट्रॉफी’ टीम में चयनित किया गया।

18 वर्ष की उम्र में, ऋषभ ने रणजी ट्रॉफी खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और रणजी के दुसरे ही मुकाबले में अर्धशतक लगाया।

जिसके बाद राहुल द्रविड़, उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने वर्ष 2016 में होने वाले ‘अंडर-19 विश्व कप’ मे जाने वाली भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत की सिफारिश की।

यहाँ आपको बता दें कि, राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के एक महान बल्लेबाज और बेहतरीन विकेटकीपर रह चुके हैं। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए क्रिकेट जगत में उन्हें ‘द वॉल’ के नाम से भी जाना जाता है।

जिसके बाद, वर्ष 2016 के ‘अंडर-19 वर्ल्ड कप’ में ऋषभ पंत ने भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया,

जो बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। इस वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत 267 रन बनाकर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। इसमें उन्होंने एक शतक भी लगाया था। जिसकी बदौलत भारत के क्रिकेट टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

 

ऋषभ पंत का अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर | Rishabh Pant ODI Career

Rishabh Pant Biography in Hindi : ऋषभ पंत ने अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय (ODI) क्रिकेट करियर की शुरुआत, सितंबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया।

इसके बाद जून 2019 में हुए, विश्व कप (World Cup) में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर होने के कारण, ऋषभ पंत को शिखर धवन के कवर के रूप में भारतीय स्कॉड में शामिल किया गया। जिसके बाद आगे चलकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऋषभ पंत को शिखर धवन की जगह पर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल करने कि पुष्टि की। और इस तरह वे, भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो गए।

जब वर्ष 2019 का विश्व कप (World Cup) समाप्त हुआ तब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा ऋषभ पंत को ” टीम का उभरता हुआ सितारा ” (rising star of the squad) के रूप में नवाजा गया था।

 

ऋषभ पंत का टेस्ट करियर | Rishabh Pant International Test Career

Rishabh Pant Test Career :  वर्ष 2018 कि अगस्त माह में, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच से ऋषभ पंत में अपना टेस्ट डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में ही, ऋषभ पंत ने एक शानदार छक्के के साथ अपने रनों का खाता खोला। जिसके बाद वे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे।

उसके अगले माह 11 सितम्बर 2018 को ऋषभ पंत ने इसी सीरीज में इंग्लेंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जमाया। इस शतक के बाद से ऋषभ, इंग्लैंड की धरती पर, इंग्लैंड के खिलाफ ही शतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के विकेटकीपर खिलाड़ी और साथ ही पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर बन गए थे।

इसी वर्ष दिसंबर 2018 में, ‘ ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत श्रृंखला ‘ के पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने विकेट कीपिंग करते हुए विकेट के पीछे 11 कैच लपके थे, जो भारतीय टीम के लिए टेस्ट मेच में विकेट कीपर द्वारा सबसे ज्यादा केच था। इसी सीरीज के चौथे मैच में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था और शतक बनाते ही वे ऑस्ट्रेलिया में भारत विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

सितंबर 2019 में हुए, ‘भारत बनाम वेस्टइंडीज ‘ सीरीज के दुसरे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 50 बल्लेबाजो को अपनी विकेट कीपिंग के जरिये आउट करने वाले भारतीय टीम के सबसे तेज़ विकेटकीपर बन गए थे।

पिछले साल जनवरी 2021 में ‘ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ‘ टेस्ट श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच में, ऋषभ पंत, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे।

 

ऋषभ पंत का अंतरराष्ट्रीय टी- 20 करियर | Rishabh Pant International T-20 Career

Rishabh Pant Biography in Hindi : रणजी 2016-17 सत्र में, ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन बनाकर तिहरा शतक लगाया था। इसी के साथ-साथ वे कम उम्र के तिहरे शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गये थे, जिन्होंने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया था। इस सत्र में उन्होंने 48 गेंद में शतक भी लगाया और इतना ही नहीं, इस श्रृंखला के महज पांच मैचों मे हीं कुल 44 छक्के जड़ दिए।

रणजी ट्रॉफी में उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के लिए भारतीय T20 टीम में ऋषभ पंत को शामिल कर लिया गया। और यहीं से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय T20 मे अपना पदार्पण किया, जिसमें इस श्रृंखला के तीसरे मैच में ही ऋषभ पंत ने 1 फरवरी 2017 को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए अपना T20 डेब्यु किया था।

अपने T20 का पदार्पण करने के साथ ही, ऋषभ पंत महज 19 साल की उम्र में, ट्वेंटी-20 मेच में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए। जो एक रिकॉर्ड है।

 

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर | Rishabh Pant IPL Career

Rishabh Pant Biography in Hindi : वर्ष 2016 मे हुए ‘अंडर-19 वर्ल्ड कप’ में ऋषभ पंत ने भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करते हुए 267 रन बनाकर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे, जिसमें उन्होंने एक शतक भी लगाया था। 

बल्लेबाजी में ऋषभ पंत की आक्रामकता को देखते हुए, वर्ष 2016 में होने वाली आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऋषभ पंत को 1.9 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया। उसी दिन उन्होंने ” भारत अंडर-19 ” विश्व कप में शतक लगाया था। जिसके चलते दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें इतनी भारी रकम चुका कर अपनी टीम में शामिल किया था। आपको बता दें कि, इस नीलामी में ऋषभ पंत की बेस प्राइस मात्र 10 लाख रुपए थी, जिसे इस नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 1.9 करोड रुपए मे खरीदा था।

वर्ष 2016 का अपना पहला आईपीएल (IPL) खेलते हुए, ऋषभ पंत अपने तीसरे मैच में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 69 रन बनाए। जिसकी मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को 8 विकेट से हराया था। इस मैच में उन्होंने महज 25 गेंदों में ही अपना पहला आईपीएल (IPL) अर्धशतक लगाया था।

वर्ष 2017 के आईपीएल (IPL) सीजन में भी वे दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रहे और 2017 के इस सीज़न में भी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलते हुए गुजरात लायंस टीम के खिलाफ 43 गेंदों में 97 रन कि ताबड़तोड़ पारी खेली। 

वर्ष 2018 के IPL सीजन में, दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मात्र 63 गेंदों में ही नाबाद 128 रन की आतिशी पारी खेली, जो IPL इतिहास में एक भारतीय क्रिकेटर द्वारा बनाया गया सर्वोत्तम व्यक्तिगत स्कोर रिकॉर्ड बन गया। हालाँकि बाद में, के एल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और अपनी टीम के लिए 132 रन बनाए थे।

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

बने दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान | Rishabh pant as a captain of Delhi Capitals team

वर्ष 2021 में आयोजित आईपीएल (IPL) के सीजन में, दिल्ली कैपिटल्स टीम ने ऋषभ पंत को ₹15 करोड़ रुपए में खरीदा और दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान सौंपी और वह टीम के नए कप्तान कप्तान बने थे। अपने पहले ही IPL मैच में कप्तानी करते हुए, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया था।

वर्ष 2022 में भी उन्होंने दिल्ली कैपिटलस टीम की कप्तानी की। और एक कप्तान के रूप में उन्होंने अपनी टीम को टॉप चार टीम की सूची में शामिल किया। इस दौरान उनके द्वारा अच्छी कप्तानी देखने को मिली

 

बने भारतीय T-20 क्रिकेट टीम के कप्तान | Rishabh Pant as a captain of Indian T20 cricket team

Rishabh Pant Biography in Hindi : IPL- 2022 के सीजन दिल्ली कैपिटल्स टीम में उनकी कप्तानी को देखते हुए, IPL-2022 का सीजन खत्म होने के बाद, साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ खेले जाने वाले ‘T20 सीरीज’ में ऋषभ पंत को भारतीय T- 20 टीम का कप्तान बनाया गया है

गौरतलब है कि, IPL- 2022 के सीजन खत्म होने के बाद से, विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई बड़े क्रिकेटरस् अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। जिसके बाद से, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय T-20 क्रिकेट टीम की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गई है।

हालांकि ऋषभ की कप्तानी में भारतीय टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में, शुरुआती दो मैच हारने के बाद दो मैच में जीत हासिल की है। पांच मैचों की यह सीरीज 2-2 मैचों की बराबरी के साथ खत्म हुआ। जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

 

ऋषभ पंत का रिकॉर्ड | Rishabh Pant Records

  1. वर्ष 2016 में, बांग्लादेश अंडर -19 विश्वकप में 267 रन बनाकर ऋषभ पंत, भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
  2. वर्ष 2016 अंडर -19 विश्व कप में, उन्होंने महज 18 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक बनाया था।
  3. वर्ष 2016-17 रणजी ट्रॉफी में, पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन बनाए। जिसमें पंत प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने।
  4. नवंबर 2016 में, पंत ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 48 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया था।
  5. वर्ष 2018 में, टेस्ट में डेब्यू करते हुए, विकेटकीपर के रूप में 7 कैच लेने वाले पहले भारतीय और 6 वें विश्व खिलाड़ी बने।
  6. वर्ष 2018 में, वह डेब्यू टेस्ट मैच में पहले स्कोरिंग शॉट के रूप में छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के 12 वें खिलाड़ी बने।
  7. इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने।

 

ऋषभ पंत की पसंदीदा चीजें | Rishabh Pant Favorite Things

पसंदीदा अभिनेता

अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्री

दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट

पसंदीदा क्रिकेटर

बल्लेबाज – सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना

गेंदबाज – हरभजन सिंह

पसंदीदा  शॉट्स

पुल शॉट

पसंदीदा खेल

क्रिकेट
शौक (Hobbies)

गाने सुनना

 

निजी जीवन (Personal Life)

Rishabh Pant Biography in Hindi : ऋषभ पंत का जन्म, उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था। क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए, ऋषभ पंत परिवार के साथ अपने जन्म स्थान को छोड़कर दिल्ली स्थानांतरित हो गए थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बहन छोटी बहन भी है।

वर्तमान में वे 24 वर्ष के हैं और अब तक अविवाहित हैं। जबकि उनके लव अफेयर की बात करें तो उनका अफेयर ईशा नेगी के साथ चल रहा है, जो आईपीएल मैच के दौरान ऋषभ पंत की बहन के साथ दिल्ली कैपिटल टीम को चीयर करती नजर आई थी, जिसके कप्तान ऋषभ पंत है।

आपको बता दें कि ईशा नेगी, उत्तराखंड कि रहने वाली हैं और पेशे से एक इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं। वे नोएडा में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी कि छात्रा रही है और दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से पढ़ाई की है। ईशा नेगी, अपने कमाल ड्रेसिंग सेंस कि वजह से भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

हाल ही में, ईशा नेगी के बर्थडे पर ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें ‘आई लव यू’ विश किया था। जिसके जवाब में ईशा ने भी उन्हें ‘आई लव यू’ कहा था।

 

पारिवारिक जानकारियां ।

माता-पिता

(Parents)

पिता – राजेंद्र पंत

माँ –  सरोज पंत

भाई-बहन (Siblings)

एक बहन- साक्षी पंत (छोटी)

वैवाहिक स्थिति

अविवाहित
अफेयर (Affairs)

इशा नेगी

 

ऋषभ पंत की संपत्ति, घर, कार कलेक्शन, वेतन |  Rishabh Pant Networth, House, Car collection, Salary

यदि ऋषभ पंत के नेटवर्थ की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्तमान में, मई 2022 तक ऋषभ पंत की कुल नेटवर्थ लगभग 66.42 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके पास करोड़ों रुपये की कारों का कलेक्शन है।

कुल संपत्ति (Net Worth 2021)

$ 8.5 मिलियन

(₹ 66.25 करोड़ रुपये लगभग)

कार कलेक्शन (car collections)

Merecedez (कीमत- 2 करोड़)

Audi A8 –  (कीमत – 1.80 करोड़)

Ford –  (कीमत – 95 लाख)

आय का स्रोत (Source of income)

मैच और एंडोर्समेंट से

 

ऋषभ पंत से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Rishabh Pant

  • क्या ऋषभ पंत धूम्रपान करते हैं ? –  नहीं।
  • क्या ऋषभ पंत शराब पीते हैं ? –  ज्ञात नहीं।
  • ऋषभ पंत का जन्म उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था।
  • क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए ऋषभ दिल्ली शिफ्ट हो गए थे।
  • वर्ष 2015 में, ऋषभ ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए की।
  • वर्ष 2016 में, दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें ₹10 लाख की बेस्ट प्राइस के साथ ₹1.9 करोड़ में खरीदा था।
  • पंत ने U-19 विश्वकप के इतिहास में 18 गेंदों में सबसे तेज़ अर्ध-शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
  • ऋषभ पंत, पुर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और विकेटकीपर, एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते हैं, जिसके चलते उन्होंने गिलक्रिस्ट की तरह ही खेलना शुरू किया।
  • वह भारतीय टीम में #77 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं।
  • पंत एकमात्र ऐसे भारतीय विकेट कीपर बन गए है, जिन्होंने ओस्ट्रेलिया और इंग्लेंड में शतक लगाया है।
  • ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट डेब्यु मैच में ही पहली गेंद पर छक्का मारकर अपने रनों का खाता खोला था। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने।
  • ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड, ईशा नेगी हैं, जो उत्तराखंड के रहने वाली हैं और पेशे से एक इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं।
  • एक विकेट कीपर के रूप में उन्होंने भारतीय महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की कमी को काफी हद तक पूरा करने में सफलता पाई है।

 

ऋषभ पंत के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : ऋषभ पंत कौन है ?

उत्तर : ऋषभ पंत एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बल्लेबाज और एक विकेटकीपर के रूप में खेलते हैं। वर्ष 2021 में वे आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी की टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में चुने गए थे। वर्ष 2021 से वे अब तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने हुए हैं। वर्तमान में भारतीय दौरे पर आने वाली साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलने वाले भारतीय T-20 टीम के कप्तान बनाए गए हैं।

प्रश्न : ऋषभ पंत का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड (भारत) के हरिद्वार के रुड़की में हुआ था।

प्रश्न : ऋषभ पंत की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 24 वर्ष (2022 मे)

प्रश्न : ऋषभ पंत किस राज्य से हैं ?

उत्तर : उत्तराखंड, (भारत) राज्य से।

प्रश्न : ऋषभ पंत की जाति क्या है ?

उत्तर : ब्राह्मण।

प्रश्न : ऋषभ पंत के कितने भाई- बहन हैं ?

उत्तर : एक बहन- साक्षी पंत। भाई- कोई नहीं।

प्रश्न : ऋषभ पंत की पत्नी कौन है ?

उत्तर : अविवाहित हैं।

प्रश्न : ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड कौन है ?

उत्तर : ईशा नेगी।

प्रश्न : ऋषभ पंत ने पहला ODI मैच कब खेला था ?

उत्तर : वनडे- 21 अक्टूबर 2018 को, वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में।

प्रश्न : ऋषभ पंत ने पहला टेस्ट मैच कब खेला था ?

उत्तर : टेस्ट- 18 अगस्त 2018 को, इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में।

प्रश्न : ऋषभ पंत ने पहला T-20 मैच कब खेला था ?

उत्तर : T20I- 1 फरवरी 2017 को, इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में।

प्रश्न : ऋषभ पंत ने पहला IPL मैच कब खेला था ?

उत्तर : ऋषभ पंत ने अपना पहला आईपीएल (IPL) मैच, दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए वर्ष 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेला था।

प्रश्न : वर्ष 2022 में ऋषभ पंत की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : $ 8.5 मिलियन (₹ 66.25 करोड़ रुपये लगभग)

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ऋषभ पंत (Rishabh Pant)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *