Sara Ali Khan Biography in Hindi | सारा अली खान का जीवन परिचय

सारा अली खान का जीवन परिचय (सारा अली खान, विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, बॉलीवुड, फिल्म, आने वाली फिल्में, ब्वॉयफ्रेंड, विवाद, नेटवर्थ) | Sara Ali Khan Biography in Hindi [Sara Ali Khan, Wiki, Birth, Education, Family, Career, Bollywood, Films, Upcoming movies, Boyfriend, Controversies, Net worth]

 

सारा अली खान | Sara Ali Khan

भारतीय अभिनेत्री।


Sara Ali Khan Biography in Hindi : दोस्तों, सारा अली खान बॉलीवुड जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं। वे जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही बेहतरीन एक्टिंग भी करती हैं। उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग से अपना लोहा मनवाया है। सारा ने वर्ष 2018 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपनी एक्टिंग और मेहनत से उन्होंने बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बना ली है।

Sara Ali Khan Biography in Hindi | सारा अली खान  का जीवन परिचय

Sara Ali Khan Biography in Hindi | सारा अली खान का जीवन परिचय

हाल ही में, सारा की रिलीज हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉलीवुड सुपरस्टार

Advertisement
अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उन्होंने बहुत अच्छी एक्टिंग की थी, जिसके लिए उन्हें आलोचकों से प्रशंसा भी मिली थी। 

तो आज के इस अंक में, हम सारा अली खान के जीवन परिचय और उनके अब तक के पूरे सफर के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो बने रहे हमारे साथ – Sara Ali Khan Biography In hindi- सारा अली खान का जीवन परिचय के इस लेख में।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

सारा अली खान का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम  :  सारा अली खान (Sara Ali Khan)

निकनेम :  सोम और गोल

जन्म  :   12 अगस्त 1995 (27 वर्ष)

जन्म स्थान  :  मुंबई, महाराष्ट्र, (भारत)

पिता :  सैफ अली खान (अभिनेता)

माता :  अमृता सिंह (अभिनेत्री)

गृहनगर :  मुंबई, महाराष्ट्र, (भारत)

आवास :  मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)

स्कुलिंग :  बेसेंट मोंटेसरी स्कूल, मुंबई

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई

विश्वविद्यालय :  कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क 

शैक्षणिक योग्यता :  इतिहास और राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएट

राशि :  मकर राशि

राष्ट्रीयता  :  भारतीय

धर्म :  इस्लाम, पश्तून

पेशा (Profession) :  अभिनेत्री

डेब्यू फिल्म :  बतौर अभिनेत्री – केदारनाथ (2018)

वैवाहिक स्थिति  :  अविवाहित

 

सारा अली खान का प्रारंभिक जीवन  | Sara Ali Khan Early Life

Sara Ali Khan Biography in Hindi : Early Life – सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। सारा का परिवार फिल्म जगत से ताल्लुक रखता हैं, और वे बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी है। पटौदी परिवार में जन्मी सारा, मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की पोती हैं। सारा के दादा, स्वर्गीय मंसूर अली खान पटौदी, एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर थे। जबकि उनकी दादी शर्मिला टैगोर एक अनुभवी भारतीय अभिनेत्री हैं। 

Sara (L) with her mother (R) and brother (M)

Sara (L) with her mother (R) and brother (M)

सारा कि नानी, रुखसाना सुल्ताना एक लोकप्रिय भारतीय सोशलाइट थीं। उनके नाना का नाम शिविंदर सिंह विर्क है। सारा आधी पश्तून और आधी पंजाबी हैं, क्योंकि उनके पिता पश्तून वंश से हैं, जबकि उनकी मां एक पंजाबी हैं।

Sara with her father Saif Ali Khan

Sara with her father Saif Ali Khan

सारा का एक छोटा भाई भी है, जिनका नाम इब्राहिम अली खान है। इसके अलावा सारा का एक सौतेला भाई है, जिसका नाम, तैमूर अली खान पटौदी है।

सारा मुंबई में ही पली-बढ़ी थीं। वर्ष 2004 में जब सारा 9 साल की थी तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उसके बाद सारा और उनके भाई को उनकी मां ने ही पाला था। तलाक के 8 वर्ष बाद उनके पिता सैफ अली खान ने वर्ष 2013 में करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली और 2016 में करीना कपूर खान ने सारा के सौतेले भाई तैमूर को जन्म दिया। 21 फरवरी 2021 को करीना कपूर ने सारा के दूसरे सौतेले भाई को जन्म दिया, जिसका नाम जहांगीर अली खान है।

 

पारिवारिक जानकारियां ।

माता-पिता

(Parents)

पिता – सैफ अली खान 

माँ – अमृता सिंह,

करीना कपूर खान (सौतेली मां)

भाई-बहन (Siblings)

भाई – इब्राहिम अली खान,

तैमूर अली खान (सौतेला) और

जहांगीर अली खान (सौतेला)

 

सारा अली खान कि शिक्षा | Sara Ali Khan Education

Sara Ali Khan Biography in Hindi : सारा अली खान का पालन पोषण मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ‘बेसेंट मोंटेसरी स्कूल, मुंबई और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से पुरी की। अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद सारा, हायर स्टडीज के लिए विदेश चली गई और अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय से वर्ष 2016 में इतिहास और राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई

से० मी०- 163

मी०- 1.63

फीट – 5′ 4″

वजन

56 Kg

फिगर

32-25-34
आंखों का रंग 

भूरा

बालों का रंग

हल्का भूरा

 

सारा अली खान का फिल्मी करियर | Sara Ali Khan Bollywood Career

सारा अली खान | Sara Ali Khan

सारा अली खान | Sara Ali Khan

Sara Ali Khan Biography in Hindi :  सारा अली खान का परिवार फिल्म जगत से ताल्लुक रखता है, जिसके कारण उन्हें फिल्मों में आने के लिए ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा। वह बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी जबकि उनके पिता चाहते थे कि पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी करे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सारा ने अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में सोचा।

वर्ष 2018 में, सारा ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। यह उनकी डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थी। उनकी यह फिल्म कथित तौर पर 2013 के केदारनाथ मे हुए आपदा से प्रेरित थी।

इसी वर्ष सारा अपनी अगली फिल्म ‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आई। इस फिल्म में सारा, रणवीर सिंह के अपोजिट दिखाई दीं। इस फिल्म में सोनू सूद भी थे, जो नेगेटिव रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।

इसके बाद वर्ष 2020 में सारा को इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लव आज काल 2’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में वे अभिनेता कार्तिक आर्यन और रणदीप हुड्डा के साथ नजर आई थीं। इसके बाद इसी साल उनकी एक और फिल्म ‘कुली नंबर 1’ रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आए थे।

इसके अगले वर्ष, साल 2021 में उनकी अगली फिल्म ‘अतरंगी रे’ रिलीज हुई जिसमें वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ एक्टिंग करते हुए नजर आई थीं।

 

सारा अली खान की कुछ फिल्में | Sara Ali Khan Films

  • केदारनाथ (2018)
  • सिम्बा (2018)
  • लव आज कल -2 (2020)
  • कुली नंबर 1 (2020)
  • अतरंगी रे (2021)

 

सारा अली खान की आने वाली फिल्में | Sara Ali Khan Upcoming Movies

Sara Ali Khan Biography in Hindi :  मीडिया खबरों के अनुसार, सारा अली खान कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं और उनकी आने वाली कुछ फिल्में इस प्रकार हैं :

  • नखरेवाली

फिल्म ‘अतरंगी रे’ के बाद सारा और आनंद एल राय फिर से अपनी दूसरी फिल्म ‘नखरेवाली’ में नजर आने वाले हैं। खबरों के अनुसार, कथित तौर पर इस फिल्म का निर्माण अपने अंतिम चरण में है और अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की संभावना है।

 

  • लुका छुपी – 2 

वर्ष 2019 मे कार्तिक आर्यन और कृति सेनोन अभिनित हिट देसी ड्रामा फिल्म ‘लुका छुपी’ के सीक्वल के साथ फिल्म ‘लुका छुपी – 2’ में मुख्य जोड़ी के रूप में विक्की कौशल और सारा अली खान नजर आएंगे हैं।

 

  • गैसलाइट

सारा अली खान, फिल्म ‘गैसलाइट’ में भी नजर आने वाली हैं जिसमें वो विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। विक्रांत के अलावा इस फिल्म में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

 

  • अमर अश्वत्थामा

सारा अली खान, बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘अमर अश्वत्थामा’ में स्क्रीन साझा करते हुए दिखेंगी। निर्माता और निर्देशक के बीच बजट से संबंधित असहमति के कारण फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हो पाई थी। लेकिन इस फिल्म को जल्द ही शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही हैं।

 

सारा अली खान का घर और नेटवर्थ | Sara Ali Khan net worth, house in 2022

आवास (Residence)

मुंबई, महाराष्ट्र (भारत)
नेटवर्थ (Net worth)

लगभग ₹ 8 करोड़ भारतीय रुपये

वार्षिक आय (Yearly income) 

₹ 6 करोड़ रुपये लगभग

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

सारा अली खान की पसंदीदा चीजें | Favorite Things

पसंदीदा अभिनेता

वरुण धवन
पसंदीदा अभिनेत्री

श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ

पसंदीदा भोजन

पिज़्ज़ा, मिल्क केक, हैदराबादी बिरयानी,
पसंदीदा जगह

गोवा (भारत), लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई

शौक (Hobbies)

यात्रा करना, टेनिस खेलना, नृत्य करना

 

सारा अली खान के अफेयर्स और बॉयफ्रैंड | Sara Ali Khan Affairs & Boyfriend

Sara Ali Khan Biography in Hindi :  सारा अली खान जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही अपने अफेयर्स के लिए भी चर्चा में रहती हैं। वैसे तो वे अब तक अविवाहित हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनका कई अभिनेताओं के साथ अफेयर रहा है।

 

  • वीर पहाड़िया के साथ रिश्ते में

सारा, एक भारतीय व्यवसायी वीर पहाड़िया के साथ रिश्ते में थीं, जो एक प्रसिद्ध भारतीय व्यवसायी संजय पहाड़िया के पुत्र हैं, और भारतीय राजनीतिज्ञ सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं।

 

  • शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ रिश्ते में

वर्ष 2017 में, सारा का नाम शाहिद कपूर के छोटे भाई, ईशान खट्टर के साथ जोड़ा गया था और उस दौरान उनके डेटिंग की अफवाहें भी उड़ी थीं।

 

  • सुशांत सिंह राजपूत के साथ अफेयर

सारा की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान सारा का सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेटिंग की अफवाह थी। बाद में यह अफवाह सच निकलीं, जब सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत की जांच के दौरान वर्ष 2020 में सुशांत के एक दोस्त ने यह खुलासा किया कि सारा, सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी।

 

  • कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर

वर्ष 2018 में लोकप्रिय टॉक शो, ‘कॉफ़ी विद करण’ के एक एपिसोड में, सारा यह खुलासा किया था कि, उन्हें भारतीय अभिनेता, कार्तिक आर्यन पर क्रश था।

इसके बाद वर्ष 2020 में, सारा को फिल्म ‘लव आज कल 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ काम करने का मौका मिला। इस दौरान बॉलीवुड में ऐसी अफवाहें थीं कि दोनों ने अपनी फिल्म ‘लव आज कल 2’ की रिलीज़ के बाद लगभग एक साल तक डेट किया और बाद में अलग हो गए।

सारा अली खान के साथ कार्तिक आर्यन |Kartik Aryan with Sara Ali Khan

सारा अली खान के साथ कार्तिक आर्यन |Kartik Aryan with Sara Ali Khan

सारा अली खान से जुड़े विवाद (Sara Ali Khan Controversies)

Sara Ali Khan Biography in Hindi : 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद जब जांच की गई तो जांच के दौरान, एनसीबी (NBC) ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को ड्रग ट्रेडिंग में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

जब रिया चक्रवर्ती को एनसीबी के तहत रिमांड पर लिया गया था, तब उन्होंने लगभग 25 बॉलीवुड हस्तियों के नामों का खुलासा किया जो ड्रग्स लेने में शामिल थे। उन 25 हस्तियों की सूची में रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान सहित कई बॉलीवुड अभिनेताओं के भी नाम शामिल थे। ड्रग्स मामले में शामिल होने के बाद सारा को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

 

सारा अली खान को मिले पुरस्कार और सम्मान | 

2019 :  सारा अली खान ‘फोर्ब्स इंडिया’ की सेलिब्रिटी 100 सूची में दिखाई दी। इसमें वह 57.5 मिलियन (US $ 760,000) की अनुमानित वार्षिक आय के साथ 66वें स्थान पर रहीं।

2019 :  फिल्म ‘केदारनाथ’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का फिल्मफेयर पुरस्कार।

2019 :  फिल्म ‘केदारनाथ’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए स्क्रीन पुरस्कार।

2019 :  फिल्म ‘केदारनाथ’ के लिए स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर के लिए IIFA अवार्ड्स – महिला।

 

सारा अली खान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Sara Ali Khan

  • क्या सारा अली खान धूम्रपान करती हैं ? ज्ञात नहीं।
  • क्या सारा अली खान शराब पीती हैं ? ज्ञात नहीं।
  • सारा अली खान का जन्म एक पटौदी परिवार में हुआ था। उनके पिता सैफ अली खान एक बॉलीवुड अभिनेता और उनकी मां अमृता सिंह एक बॉलीवुड अभिनेत्री है।

Sara Ali Khan01 -

  • सारा ‘हेलो’ पत्रिका के कवर पर अपनी माँ अमृता सिंह के साथ दिखाई दी थी। जिसके बाद, उन्हें कई मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे।
  • सारा जब 9 वर्ष की थी तब उनके पिता और मां का तलाक हो गया था। जिसके बाद उनकी मां अमृता सिंह ने ही उन्हें और उनके भाई को पाला था।

Sara with her mom -

  • सारा जब 17 वर्ष कि थी तब उनके पिता ने करीना कपूर से दूसरी शादी की थी।
  • सारा अली खान अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान की अच्छी दोस्त हैं।

Kareena Kapoor with her step daughter Sara Ali Khan -

  • सारा कई अलग-अलग फैशन शो में रैंप वॉक भी कर चुकी हैं और कई प्रसिद्ध पत्रिकाओं के कवर पर दिखाई दी हैं।
  • सारा अली खान ने कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां जैसे-  फैंटा (Fanta), प्यूमा (Puma) और वीट (Veet) के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में विभिन्न उत्पादों का विज्ञापन किया है।

 

सारा अली खान के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : सारा अली खान कौन है ?

उत्तर : दोस्तों, सारा अली खान बॉलीवुड जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं। सारा का परिवार फिल्म जगत से ताल्लुक रखता है और वे बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी है। 

प्रश्न : सारा अली खान का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : पंकज त्रिपाठी का जन्म 12 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था।

प्रश्न : सारा अली खान की उम्र कितनी है ?

उत्तर : वर्तमान में पंकज त्रिपाठी उम्र 27 वर्ष (2022 मे) की हैं।

प्रश्न : सारा अली खान के पिता का नाम क्या है ?

उत्तर : सारा अली खान के पिता का नाम सैफ अली खान है।

प्रश्न : करीना कपूर सारा अली खान की कौन है ?

उत्तर : करीना कपूर, सारा अली खान की सौतेली मां है।

प्रश्न : सारा अली खान किस राज्य से हैं ?

उत्तर : सारा अली खान महाराष्ट्र राज्य से हैं।

प्रश्न : सारा अली खान के कितने भाई-बहन हैं?

उत्तर : सारा अली खान का एक सगा भाई है जिनका नाम इब्राहिम अली खान है। उनके दो सौतेले भाई भी हैं जिनका नाम – तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है।

प्रश्न : वर्ष 2022 में सारा अली खान की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : वर्ष 2022 में सारा अली खान की नेटवर्थ लगभग ₹ 8 करोड़ भारतीय रुपए के आसपास बताई जा रही है।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘सारा अली खान (Sara Ali Khan)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *