Chanda Kochhar (former MD & CEO of ICICI Bank) Biography in hindi | ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर का जीवन परिचय
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार।
Chanda Kochhar (former MD & CEO of ICICI Bank) Biography in hindi | ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर का जीवन परिचय
चंदा कोचर का जीवन परिचय ( चंदा कोचर, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, बैंकिंग, आईसीआईसीआई के एमडी और सीईओ, ऋण मामला, विवाद, सीबीआई गिरफ्तारी, विवाह, बच्चे, शादी बच्चे, संपत्ति ) | Chanda Kochhar Biography in hindi [ Chanda Kochhar, Wikipedia, Birth, Age, Education, Career, Family, Banking, ICICI MD & CEO, Loan case, Controversies, CBI Arresting, Marriage, Children, Net worth ]
चंदा कोचर | Chanda Kochhar
ICICI बैंक के पूर्व एमडी एवं सीईओ।
Chanda Kochhar Biography in Hindi : दोस्तों, चंदा कोचर (Chanda Kochhar) एक बैंकर एवं ICICI बैंक की पुर्व CEO और MD हैं। वे ICICI बैंक के कॉर्पोरेट सेंटर की पुर्व चीफ ऑफिसर भी हैं। ICICI बैंक भारत देश की सर्वश्रेष्ट प्राइवेट बैंक में से एक है, और HDFC बैंक के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राईवेट बैंक और देश में चौथा सबसे बड़ा बैंक है। चंदा कोचर को भारत के निजी बैंक आईसीआईसीआई को रिटेल बैंकिंग के क्षेत्र में स्थापित करने के लिए जाना जाता है। वर्ष 2009 से अक्टूबर 2018 तक करीब दस साल तक चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और मैनेजिंग डाइरेक्टर रही हैं। 2009 में, वह फोर्ब्स “विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में #20वें स्थान पर रही थीं। बैंकिंग क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए, वर्ष 2011 में उन्हें भारत सरकार द्वारा भारत के उच्चतम पुरस्कार ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था।

ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर का जीवन परिचय | Chanda Kochhar Biography in hindi
लोन फ्रॉड केस में, शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 को आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की पूर्व एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वीडियोकॉन ग्रुप को रेगुलेशन के खिलाफ जाकर दिए गए करोड़ों रुपए के लोन के मामले में कि गई है। दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। चंदा कोचर पर पति को आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए पद के दुरुपयोग का आरोप है। ICICI बैंक ने 2009 से 2012 के बीच वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 करोड़ रुपए का लोन दिया था। अक्टूबर 2018 में इस मामले को लेकर चंदा को ICICI बैंक के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वर्ष 2019 में ICICI लोन केस में जस्टिस बी.एन. श्रीकृष्णा समिति की रिपोर्ट में चंदा कोचर दोषी पाई गईं थी। तो आइए जानते हैं, “चंदा कोचर का जीवन परिचय | Chanda Kochhar Biography in hindi”. जिसमें हम उनके बैंकिंग करियर से लेकर विवादों और गिरफ्तारी तक के पुरे सफर के बारे में विस्तार से जानेंगे। चंदा कोचर के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। तो आईये, शुरू करते हैं…
जानिए – गेट्स फाउंडेशन की को-फाउंडर मेलिंडा गेट्स का जीवन परिचय | Melinda Gates biography in Hindi
Table of Contents
चंदा कोचर का जीवन परिचय : एक नजर में
वास्तविक नाम (Real Name) | चंदा अडवाणी (Chanda Adwani) |
उपनाम (Name) | चंदा कोचर (Chanda Kochhar) |
जन्म (Birth) | 17 नवंबर 1961 |
उम्र (Age) | 61वर्ष (2022 में) |
जन्म स्थान (Birth Place) | जोधपुर, राजस्थान (भारत) |
पिता (Father) | रूपचंद अडवाणी |
माता (Mother) | जानकारी नहीं |
आवास (Residence) | जयपुर (गुजरात); मुंबई (महाराष्ट्र) |
स्कुलिंग (Schooling) | सेंट एंजला सोफिया स्कूल, जयपुर |
विश्वविद्यालय (University) |
|
शिक्षा (Education) |
|
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाति (Cast) | सिंधी |
पेशा (Profession) | व्यवसायी, बैंकर, ICICI बैंक की पुर्व CEO |
सक्रिय वर्ष (Active Year) | वर्ष 1984 से वर्तमान |
जीवनसाथी (Spouse) | दीपक कोचर |
प्रसिद्धि (Famous for) | ICICI बैंक की CEO के रूप में |
शौक (Hobbies) | फिल्में देखना, साड़ियां और गहने की खरीदारी करना |
चंदा कोचर का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Chanda Kochhar Early Life & Education
Chanda Kochhar Birth and Education : दोस्तों, चंदा कोचर का जन्म 17 नवम्बर 1961 को राजस्थान के जोधपुर में एक सामान्य परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम, रूपचंद आडवाणी है और वे पेशे से एक शिक्षाविद् थे। चंदा कोचर का बचपन राजस्थान के जयपुर में ही बिता।
चंदा कोचर ने अपनी स्कूली शिक्षा, सेंट एंजला सोफिया स्कूल, जयपुर से पुरी की। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद चंदा कोचर ने मुंबई स्थित जय हिन्द कॉलेज से बीकॉम में स्नातक की डिग्री ली। वर्ष 1982 में उन्होंने ‘इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (ICWAI) में एकाउंटिंग का अध्ययन किया। इस दौरान वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रही थीं। इसके बाद, मुंबई के बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से उन्होंने मैनेजमेंट में MBA की डिग्री हासिल की।
शारिरिक संरचना | Physical Appearance
ऊंचाई (Height) | सेंटीमीटर में – 165 सेंटीमीटर (लगभग)
मीटर में – 1.65 मीटर फीट इंच – 5′ 5″ |
वजन (weight) | किलोग्राम में – 60 किलो |
आंख का रंग (eye color) | काला |
बालों का रंग (hair color) | काला |
चंदा कोचर का निजी जीवन | Chanda Kochhar Personal life
Chanda Kochhar Married life & childrens : दोस्तों, चंदा कोचर का विवाह दीपक कोचर से हुआ है और इस दंपत्ति के दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। उनके बेटे का नाम, अर्जुन कोचर है, और बेटी का नाम आरती कोचर है।

Chanda Kochhar with her Husband Deepak Kochhar and doughter Arti
चंदा कोचर के पति, दीपक कोचर एक बड़े बिज़नेसमेन है जो, विंड एनर्जी की एक कंपनी रन करते हैं। उनके बेटे, अर्जुन कोचर को स्पोर्ट्स में काफी गहरी रूचि है और वो कई स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा भी लेता है। अर्जुन कोचर एक स्क्वैश खिलाड़ी है। जबकि उनकी बेटी, आरती कोचर अमेरिका से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद, वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्री में कार्यरत है।

Chanda Kochar with her husband Deepak and son Arjun
आरती की शादी, आदित्य काजी के साथ तय हुई है।, जिनका परिवार मुकेश अम्बानी के करीबी बताए जाते हैं। जबकी, आदित्य काजी मुकेश अम्बानी के चेयरमैन स्टाफ के मुख्य अफसर है।
जानिए – यूट्यूब की सीईओ सुसान वोजिसकी का जीवन परिचय | Susan Wojcicki (Youtube CEO) biography in hindi
चंदा कोचर की लव स्टोरी | Chanda Kochhar Love Life
Chanda Kochhar Love Life : चंदा कोचर की मुलाकात दीपक कोचर से मुंबई के जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज में पढ़ाई के दौरान हुई थी। इसके बाद कुछ ही दिनों में दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई और कॉलेज से मैनेजमेंट (MBA) में मास्टर की डिग्री पूरी करने के बाद, दीपक कोचर ने चंदा को प्रपोज़ कर दिया। पर चंदा ने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया। लेकिन कुछ सालों बाद, जब दीपक कोचर ने चंदा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो चंदा यह प्रस्ताव ने स्वीकार कर लिया और दोनों ने शादी कर ली।
परिवारिक जानकारियां | Family details
पति (Husband) | दिपक कोचर |
बच्चे (Children) | एक बेटा – अर्जुन कोचर
एक बेटी- आरती कोचर |
लव अफेयर (Love Affairs) | दीपक कोचर (पति) |
चंदा कोचर का करियर | Chanda Kochhar Career
Chanda Kochhar Banking Career : दोस्तों, वर्ष 1984 में, चंदा कोचर एक प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में ICICI बैंक में शामिल हुई थीं। शुरुआत में ICICI बैंक में चंदा कोचर को वस्त्र, कागज और सीमेंट जैसे विभिन्न प्रोजेक्ट्स का काम सोंपा गया था। इसके बाद, वर्ष 1993 में उन्होंने एक कोर टीम के लिए ICICI बैंक में काम करना शुरू किया। वर्ष 1996 में चंदा ने ICICI के लिए बिजली के क्षेत्र में बिज़नेस विशेषज्ञ समर्पित बनाने के हेतु से दूरसंचार और परिवहन विभाग को संभाला।
वर्ष 1994 में उन्हें ICICI बैंक में सहायक महाप्रबंधक के रूप मे पदोन्नति मिली और इसके लगभग दो साल बाद, वर्ष 1996 में उन्हें उप महाप्रबंधक बनाया गया। ICICI बैंक के उप महाप्रबंधक के रूप में दो साल काम करने के बाद, वर्ष 1998 में उन्हें पदोन्नति मिली और वे आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की महाप्रबंधक बनीं।

Chanda Kochhar
वर्ष 1999 में, वह भी रणनीति और आईसीआईसीआई के e-commerce विभाग को संभाला। कोचर के नेतृत्व में ही, आईसीआईसीआई बैंक ने जुलाई 2000 में खुदरा व्यापार शुरू किया और भारत में सबसे बड़े खुदरा वित्तदाता बैंक के रूप में उभरा।
अप्रैल 2001 में, चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक की कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला। इसके बाद, वर्ष 2006 में, उन्हें आईसीआईसी बैंक का प्रबंधक निदेशक के रूप में प्रमोशन मिला। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कॉर्पोरेट और ICICI बैंक के रिटेल बैंकिंग व्यवसाय में कामयाब हासिल की और अक्टूबर 2006 से अक्टूबर 2007 तक, अंतरराष्ट्रीय और ICICI बैंक के कॉर्पोरेट कारोबार संभाला। इसके बाद, अक्टूबर 2007 से अप्रैल 2009 तक, चंदा कोचर भी बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO – Chief Finance Officer), संयुक्त प्रबंध (जमैकन डॉलर) के निदेशक और सरकारी प्रवक्ता एवं ICICI बैंक के कॉर्पोरेट सेंटर एक निदेशक के रुप में नेतृत्व किया।
जानिए – ऑरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन का जीवन परिचय | Larry Ellison biography in hindi
बनी आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ | Became CEO of ICICI Bank
Chanda Kochhar Biography in Hindi : मई 2009 में चंदा कोचर ने, पांच वर्ष की अवधि के लिए आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ (CEO- Chief Executive Officer) का पदभार संभाला। चंदा को ICICI बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के लिए नियुक्त किया गया। इस दौरान चंदा कोचर को जापान-इंडिया बिजनेस लीडर्स फोरम का लीडर भी नियुक्त किया गया था।

Chanda Kochhar
चंदा कोचर का आईसीआईसीआई बैंक से इस्तीफा | Chanda Kochhar resigns from ICICI Bank
Chanda Kochhar Biography in Hindi : बिजनेस के क्षेत्र में चंदा कोचर कि तुलना रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी से की जाती है। वर्ष 2009 में, चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ बनी थीं, लेकिन वर्ष 2012 में वीडियोकॉन को दिए गए कर्ज़ मामले में घिरीं ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर ने 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद, संदीप बख्शी को उनकी जगह बैंक का नया CMD बनाया गया था।
जानिए – करोड़ों की पैकेज वाली नौकरी छोड़कर खुद की कंपनी शुरू करने वाली शुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडरविनीता सिंह का जीवन परिचय | Vineeta Singh (founder of Sugar cosmetics) biography in hindi
चंदा कोचर का पद और कार्यकाल | Chanda Kochhar in ICICI Bank
- वर्ष 1998 में चंदा को जनरल मेनेजर बनी।
- वर्ष 1999 में उन्होंने रणनीतिक और ICICI के e-commerce विभाग को संभाला।
- 2006 में चंदा कोचर ICICI बैंक की डेप्युटी मैनेजर डायरेक्टर के रूप में चुना गया।
- अक्टूबर 2006 से लेकर अक्टूबर 2007 तक चंदा ने इंटरनेशनल और ICICI बैंक का कॉर्पोरेट कारोबार संभाला।
- वर्ष 2007 अक्टूबर से लेकर अप्रैल 2009 तक, चंदा कोचर भी बैंक के चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) और संयुक्त प्रबंध के डायरेक्टर के रूप में चुनी गई।
- वर्ष 2009 में चंदा कोचर को ICICI बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया गया।
- चंदा कोचर को जापान-इंडिया बिजनेस लीडर्स फोरम का सभ्य भी नियुक्त किया गया।
- 4 अक्टूबर 2018 के दिन चंदा कोचर ने ICICI बैंक से अपन इस्तीफा दे दिया।
चंदा कोचर की पसंदीदा चीजें | Chanda Kochhar Favorite things
पसंदीदा बैंकर (Favorite Banker) | नारायणन बघेल और केवी कामत |
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor) | अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान |
पसंदीदा नेता (Favorite Politician) | नरेंद्र मोदी |
पसंदीदा भोजन (Favorite food) | थाई फूड और मांसाहारी |
शौक (Hobbies) | किताबें पढ़ना, साड़ियों एवं गहने की खरीदारी करना |
चंदा कोचर से जुड़ा लोन मामला | Loan case related to Chanda Kochhar
Chanda Kochhar Biography in Hindi : ICICI बैंक की पूर्व एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर को और उनके पति दीपक कोचर को सीबीआई ने शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सीबीआई ने कहा दोनों जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। चंदा पर पति को आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए पद के दुरुपयोग का आरोप है। ICICI बैंक ने 2009 से 2012 के बीच वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 करोड़ रुपए का लोन दिया था। जिसमें से वीडियोकॉन ने 2810 करोड़ रुपए नहीं चुकाए हैं। जब ये लोन दिए गए थे, उस समय चंदा कोचर बैंक में CEO और MD के पद पर कार्यरत थीं।

Chanda Kochhar And Deepak Kochhar
वर्ष 2017 में लोन को एनपीए में डाल दिया गया। इन लोन्स के NPA (NPA- Non Performing Assets) होने के बाद बैंक को 1730 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। लोन को एक कमेटी से मंजूरी दी गई थी, जिसमें चंदा कोचर भी एक मेंबर थीं। अक्टूबर 2018 में इस मामले को लेकर चंदा को ICICI बैंक के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
वर्ष 2019 तक CBI ने दीपक समेत कई के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। जबकी, वर्ष 2019 में ICICI लोन केस में जस्टिस बी.एन. श्रीकृष्णा समिति की रिपोर्ट में चंदा कोचर दोषी पाई गईं थी। जिसके बाद उन्होंने कहा था की, ” मैं फैसले से काफी निराश और हैरान हूं। मुझे रिपोर्ट की कोई कॉपी भी नहीं दी गई। “
पहले भी हुई थी गिरफ्तारी | Had been arrested before
Chanda Kochhar Biography in Hindi : इस गिरफ्तारी के पहले भी, जनवरी 2020 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोचर परिवार की 78 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की थी। इस मामले में भी एजेंसी ने कई दौर की पूछताछ करने के बाद दीपक कोचर को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था।
चंदा कोचर से जुड़े विवाद | Chanda Kochhar Controversy
Chanda Kochhar Controversy : 22 दिसंबर 2022 को चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है। चंदा कोचर पर पति को आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए पद के दुरुपयोग का आरोप है।
गौरतलब है कि, चंदा कोचर के ICICI बैंक की एमडी और सीईओ रहते हुए, बैंक ने 2009 से 2012 के बीच वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 करोड़ रुपए का लोन दिया था।
चंदा कोचर को मिले पुरस्कार और सम्मान | Chanda Kochhar Awards
2005 – ‘बिजनेस वीमेन ऑफ द ईयर’ अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
2006 – ‘राइजिंग स्टार अवार्ड’ से सम्मानित।
2002 से 2010 – लगातार आठ वर्षों तक #30 सबसे पावरफुल महिला की सूची में शामिल।
2011 – भारत सरकार के उच्चतम पुरस्कार ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया।
2014 – फॉर्च्यून मैगजीन द्वारा ‘एशिया की सबसे ताकतवर 25 महिलाओं की सूची में #2रा स्थान मिला।
2015 – कोचर को ‘100 सबसे इन्फ्लुएंसियल लोगों’ की सूची में स्थान मिला।
2017 – बिजनेस वर्ल्ड मैगजीन की ‘बीडब्ल्यू की सबसे प्रभावशाली महिला’ सूची में हमेशा सम्मिलित महिला नेता का सम्मान मिला।
चंदा कोचर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Chanda Kochhar
- क्या चंदा कोचर शराब पीती है ? – नहीं।
- क्या चंदा कोचर सिगरेट पीती हैं ? – नहीं।
- चंदा कोचर का जन्म, राजस्थान के जोधपुर में एक सामान्य परिवार में हुआ था।
- चंदा कोचर का बचपन राजस्थान के जयपुर में ही बिता। उनके पिता पेशे से एक शिक्षाविद् थे।
- वर्ष 1984 में, चंदा कोचर एक प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में ICICI बैंक में शामिल हुई थीं।
- चंदा कोचर का विवाह दीपक कोचर से हुआ, और इस दंपत्ति के दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और एक बेटी है।

Chanda Kochhar with his son Arjun
- चंदा कोचर की मुलाकात दीपक कोचर से मुंबई के जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज में पढ़ाई के दौरान हुई थी।
- चंदा कोचर के पति, दीपक कोचर एक बड़े बिज़नेसमेन हैं। उनके बेटे, अर्जुन कोचर एक स्क्वैश खिलाड़ी है। जबकि उनकी बेटी, आरती कोचर, रिलायंस इंडस्ट्री में कार्यरत है।
- आरती की शादी, आदित्य काजी के साथ तय हुई है।, जिनका परिवार मुकेश अम्बानी के करीबी माने जाते हैं और आदित्य काजी मुकेश अम्बानी के चेयरमैन स्टाफ के मुख्य अफसर है।

Chanda and Deepak Kochhar (right) with Ambani Family
- वर्ष 2018 में चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था।
- बिजनेस के क्षेत्र में चंदा कोचर कि तुलना रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी से की जाती है।
चंदा कोचर के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।
प्रश्न : चंदा कोचर कौन है ?
उत्तर : चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ है।
प्रश्न : चंदा कोचर का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर : चंदा कोचर का जन्म 17 नवंबर 1961 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था।
प्रश्न : चंदा कोचर की उम्र कितनी है ?
उत्तर : 61 वर्ष (2022 मे)
प्रश्न : चंदा कोचर किस देश से हैं ?
उत्तर : भारतीय।
प्रश्न : चंदा कोचर किस राज्य से हैं ?
उत्तर : राजस्थान
प्रश्न : चंदा कोचर की शादी किससे हुई हैं ?
उत्तर : चंदा कोचर की शादी, दीपक कोचर से हुई है।
प्रश्न : चंदा कोचर के कितने बच्चे हैं ?
उत्तर : 2 बच्चे – एक बेटा और एक बेटी।
प्रश्न : चंदा कोचर ICICI बैंक मे कब शामिल हुई थी?
उत्तर : वर्ष 1984 में
प्रश्न : चंदा कोचर ICICI बैंक की CEO कब बनी थीं ?
उत्तर : अक्टूबर 2009 में
प्रश्न : चंदा कोचर ने ICICI बैंक से इस्तीफा कर दिया था ?
उत्तर : वर्ष 2018 को।
इन्हें भी पढ़ें :
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ चंदा कोचर (Chanda Kochhar) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।