सतीश कौशिक का जीवन परिचय, निधन | Satish Kaushik biography, Death in hindi

श्याम बेनेगल ने फोटो मांगी तो सतीश कौशिक ने थमा दिया था एक्स-रे, कहा “अंदर से गुड लुकिंग हूं सर।”

सतीश कौशिक का जीवन परिचय, निधन | Satish Kaushik biography, Death in hindi

सतीश कौशिक का जीवन परिचय, निधन (सतीश कौशिक विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, जाति, बॉलीवुड करियर, फिल्में, आने वाली फिल्में, विवाद, ताज़ा खबर, शादी, निधन, संपत्ति) | Satish Kaushik Biography in Hindi [ Satish Kaushik, Wiki, Birth, Education, Family, Cast, Bollywood Career, Movies, Upcoming movies, Controversies, Latest  news, wife, Childrens, Death, Net worth, Satish Kaushik death reason ]

 

सतीश कौशिक | Satish Kaushik

अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक


Satish Kaushik Biography in Hindi : दोस्तों, सतीश चंद्र कौशिक  एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, हास्य अभिनेता और पटकथा लेखक थे। 9 मार्च 2023 को कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वर्ष 1990 और 1997 में उन्हें कॉमिक रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए फिल्म फेयर अवार्ड (Filmfare Award For Best Performance In A Comic Role) से सम्मानित किया गया था। सतीश कौशिक ने अपने बॉलीवुड करियर के 30 वर्षों के कार्य अनुभव में अपने अभिनय, सहायक निर्देशन, निर्माण और टीवी उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

सतीश कौशिक  का जीवन परिचय, निधन | Satish Kaushik biography, Death in hindi

सतीश कौशिक का जीवन परिचय, निधन | Satish Kaushik biography, Death in hindi

Advertisement

सतीश कौशिक ने वर्ष 1983 में फिल्म ‘मासूम’ में बताओ फिल्म अभिनेता के रूप मे अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कि थी। उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड के कई फिल्मों में दर्शकों को खूब हंसाया और उनका मनोरंजन किया है। जिसमें ‘मिस्टर इंडिया’, ‘परदेसी बाबू’ और ‘साजन चले ससुराल’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ जैसे कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। उनके निधन पर हम उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं…। आइए एक नजर डालते हैं, “सतीश कौशिक के जीवन परिचय, निधन पर | Satish Kaushik Biography, Death in Hindi.” जिसमें हम उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए सतीश कौशिक के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिए – बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन का जीवन परिचय | Hrithik Roshan biography in hindi

 

Table of Contents

सतीश कौशिक का जीवन परिचय : एक नजर में।

वास्तविक नाम (Real Name) सतीश चंद्र कौशिक (Satish Chandra Kaushik)
जन्म (Birth) 13 अप्रैल 1956
उम्र (Age) 66 वर्ष (मृत्यु के समय)
जन्म स्थान (Birth Place) दिल्ली, भारत
मृत्यु (Death) 08 मार्च 2023 को (66 वर्ष कि उम्र में निधन)
मृत्यु का कारण (Death Cause) हार्ट अटैक
मृत्यु का स्थान (Place of Death) गुड़गांव, हरियाणा, भारत
पिता (Father) जानकारी नही
माता (Mother) जानकारी नही
गृहनगर (Hometown) धनौंदा, महेंद्रगढ़ जिला, पूर्वी पंजाब
वर्तमान पता (Current City) मुम्बई, महाराष्ट्र (भारत)
स्कुलिंग (Schooling) ___
कालेज/विश्वविद्यालय (College/ University)
  1. किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली (1972)
  2. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नई दिल्ली (1978)
  3. भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे
शिक्षा (Education) बीकॉम (वाणिज्य) में स्नातक
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) ब्राह्मण
पेशा (Profession) अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक
डेब्यु फिल्म (Debut Film) 
  • फिल्म (अभिनेता) – मासूम (1983 में) 
  • फिल्म (निर्देशक) – रूप की रानी चोरों का राजा (1993 में)
  • टीवी (अभिनेता) – द ग्रेट इंडियन फैमिली ड्रामा (2015 में)
पत्नी (wife)  शशि कौशिक (पत्नी, वि. 1985)

 

सतीश कौशिक का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  | Satish Kaushik Early Life & Education

Satish Kaushik Biography in Hindi – Early Life : दोस्तों ! सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। सतीश कौशिक के दो भाई हैं, जिनका नाम ब्रह्मदत कौशिक और अशोक कौशिक है। सतीश कौशिक का बचपन हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ही बीता और उन्होंने वहीं से अपनी स्कुली शिक्षा भी पुरी की। 

अपनी स्कुली पढ़ाई पूरी करने के बाद, वर्ष 1972 में सतीश कौशिक ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से अपना स्नातक पुरा किया। वह नईवाला गली, करोलबाग, दिल्ली में पले-बढ़े थे। अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सतीश पुणे चले गए और भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में प्रवेश लिया। जहां वे ड्रामा में एक्टिंग किया करते थे। थिएटर कलाकार के रूप में उनकी प्रसिद्ध भूमिकाओं में से एक ‘सेल्समैन रामलाल’ (हिंदी भाषा का नाटक) में “विली लोमन” का किरदार है।

हालाँकि, सतीश बॉलीवुड में स्थापित फिल्म अभिनेताओं में से एक हैं, लेकिन इसके बावजूद वे थिएटर से भी जुड़े हुए थे।

जानिए – अमेरिकी अभिनेत्री मॉडल और मीडिया पर्सनालिटी किम कार्दशियन का जीवन परिचय | Kim Kardashian biography in hindi

 

सतीश कौशिक का निधन | Satish Kaushik Death

Satish Kaushik Death : 09 मार्च 2023 को, सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सतीश कौशिक मुंबई में होली कार्यक्रम के बाद दिल्ली में रंगोत्सव मनाने पहुंचे थे। जिसके बाद, 8 मार्च 2023 की देर रात गुड़गांव में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया। 

 

पीएम ने जताया दुख |

Satish Kaushik Biography in Hindi : सतीश कौशिक के निधन पर भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। पीएम ने शोक जताते हुए कहा कि, “सतीश कौशिक के निधन से दुखी हूं। वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन की बदौलत सभी का दिल जीता। उनकी रचनाएं दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी। उनके परिवार के प्रति संवेदना।”

वहीं सतीश कौशिक के पुराने दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर ने भी गहरा दुख जताते हुए कहा कि, “मृत्यु अंतिम समय है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखना होगा। 43 वर्ष की दोस्ती पर अचानक पुर्ण विराम लग गया।”

जानिए – बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय | Dhirendra Shastri biography in hindi

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई (Height) से० मी०- 165

मी०- 1.65

फीट – 5′ 5″

वजन (Weight) 92 Kg (लगभग)
आंखों का रंग (Eye color) काला
बालों का रंग (Hair color) काला एवं सफ़ेद

 

निजी जीवन | Personal Life

Satish Kaushik Marriage, Wife, Children : दोस्तों ! वर्ष 1985 में सतीश कौशिक कि शादी, शशि कौशिक के साथ हुई थी। इस दंपत्ति कि एक संतान, बेटी है। उनकी बेटी का नाम, वंशिका कौशिक है।

Satish kaushik with his wife Shashi Kaushal

Satish kaushik with his wife Shashi Kaushal

आपको बताते चलें कि, सतीश कौशिक का एक बेटा भी था। वर्ष 1996 में 2 साल की उम्र में ही उनके बेटे का निधन हो गया था। जिसके 16 सालों बाद, उनकी पत्नी शशि कौशिक ने वर्ष 2012 में सरोगेट मदर के द्वारा अपनी बेटी वंशिका को कौशिक को जन्म दिया था।

Satish Kaushik with his wife and daughter

Satish Kaushik with his wife and daughter

एक इंटरव्यू में सतीश कौशिक ने खुलासा किया था कि, “वंशिका के जन्म से पहले उन्होंने अपने दो साल के बेटे, शानू को खो दिया था।

जानिए – बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का जीवन परिचय | Akshay Kumar biography in hindi

 

पारिवारिक जानकारियां | Family Details

पत्नी (Wife) शशि कौशिक (विवाह : वर्ष 1985 में)
बच्चे (Childrens) एक बेटी – वंशिका कौशिक
भाई- बहन (Siblings) ब्रह्मदत कौशिक और अशोक कौशिक

 

सतीश कौशिक का बॉलीवुड करियर | Satish Kaushik Bollywood Career

Satish Kaushik Bollywood Career : ड्रामा में काम करने वाले सतीश कौशिक ने, वर्ष 1983 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘मासूम’ से एक अभिनेता के रूप में की। इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को देखते हुए, उन्हें आगे भी कई फिल्मो में काम मिला। उन्होंने वर्ष 1983 में कुंदन शाह द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ के लिए संवाद लिखे और सहायक निर्देशक और अभिनेता के रूप में भी काम किया।

इसके बाद, उन्होंने अपने शुरूआती करियर के दौरान फिल्म जलवा, मोहब्बत, वो सात दिन और सागर जैसी कई फिल्मो में काम किया। लेकिन वर्ष 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में एक महत्वपूर्ण किरदार ‘कैलेंडर’ से सतीश कौशिक को अपनी असली पहचान मिली। इस फिल्म मे उन्होंने बतौर फिल्म निर्माता के रूप में भी काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और उनके किरदार की बहुत सराहना भी की गई। आज भी लोग उन्हें इस फिल्म के किरदार ‘कैलेंडर’ के नाम से जानते हैं।

Satish Kaushik in a sceen of movie Mr. India

Satish Kaushik in a sceen of movie Mr. India

वर्ष 1989 में उन्होंने फिल्म ‘राम लखन’ और इसके अगले ही साल वर्ष 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्वर्ग में काम किया। वर्ष 1993 में उन्होंने एक फिल्म निर्देशक के रूप में फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में अहम किरदार किया। उस जमाने में यह फिल्म सबसे महंगे फिल्मों में से एक थी। उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म, वर्ष 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेम’ थी। हालांकि उनकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।

वर्ष 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित बॉलीवुड कि पहली हिट फिल्म रही। इसके बाद वर्ष 2003 में, उन्होंने सलमान खान और भूमिका चावला अभिनीत  फिल्म ‘तेरे नाम’ का निर्देशन किया। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस है ट रही और उन्होंने इस फिल्म के बाद जनता और आलोचकों से सराहना हासिल की।

इसके बाद सतीश कौशिक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सतीश कौशिक ने अपने करियर में बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी। जिसमें ‘साजन चले ससुराल’, ‘मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी’, ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’, ‘परदेसी बाबू’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ जैसे कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

सतीश कौशिक ने अपने बॉलीवुड करियर के 30 वर्षों के कार्य अनुभव में अपने अभिनय, सहायक निर्देशन, निर्माण और टीवी उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। वर्ष 2015 में उन्होंने सब टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली ड्रामा ऐज नवाब जंग बहादुर’ में काम किया था, जिसमें वे अहम भूमिका में थे।

जानिए – अमेरिकी राजनयिक भारतवंशी निक्की हेली का जीवन परिचय | Nikki Haley biography in hindi

 

सतीश कौशिक का प्रोडक्शन हाउस | Satish Kaushik Production House

Satish Kaushik 003 -

Satish Kaushik Biography in Hindi : सतीश कौशिक ने फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार अनुपम खेर के साथ मिलकर ‘करोल बाग प्रोडक्शंस’ नामक एक नई फिल्म कंपनी की सह-स्थापना की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अनुपम खेर एनएसडी में उनके बैचमेट थे।

वर्ष 2009 में उनके प्रोडक्शन हाउस के तहत उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेरे संग’ थी। उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी यह फिल्म किशोर गर्भावस्था के मुद्दों पर प्रकाश डालती है। यह उनके प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी पहली फिल्म थी।

सतीश ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ के फ्लॉप होने के 25 साल बाद, अप्रैल 2018 में ट्विटर का सहारा लेते हुए, निर्माता बोनी कपूर से माफी मांगी थी। क्योंकि जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी तो बोनी कपूर टूट गए थे।

जानिए – बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय | Sidharth Malhotra biography in hindi

 

सुकून देने वाला रोल बना एक ब्रिटिश फिल्म |

A Sceen of Brick Lane movie

A Sceen of Brick Lane movie

Satish Kaushik Biography in Hindi : सतीश कौशिक ने एक ब्रिटिश फिल्म में भी काम किया है। वर्ष 2007 में रिलीज हुई ब्रिटिश फिल्म ‘ब्रिक लेन’ में उन्होंने ‘चानू अहमद’ की भुमिका निभाई थी। इस फिल्म के बारे में सतीश कौशिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “बतौर एक्टर कैलेंडर बहुत यूनिक था। ‘पप्पू पेजर’ और ‘मुथुस्वामी’ भी बहुत खास था। लेकिन जिस रोल ने मुझे संतुष्टि दी, वह एक ब्रिटिश फिल्म थी ‘ब्रिकलेन’। जिसे सराहा गेवसे ने डायरेक्ट किया था। लंदन में पूरी शूटिंग की थी। असल में वह रोल एक बांग्लादेशी पति का था जिसमें मुझे लगा कि रियल सतीश कौशिक है। मतलब लेयर्ड परफॉर्मेंस जिसे बोलते हैं ना। वह मेरा एक सबसे सुकून देने वाला रोल है। हालांकि लोग यहां देख नहीं पाए उसे। क्योंकि हिंदुस्तान में रिलीज नहीं हो पाई थी।”

जानिए – साउथ के अभिनेता धनुष का जीवन परिचय | Dhanush biography in hindi

 

सतीश कौशिक कि फिल्में | Satish Kaushik movies

सतीश कौशिक की कुछ बेहतरीन फिल्में : 

2008 – गॉड तुस्सी ग्रेट हो

2005 – खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे

2002 – हम किसी से कम नहीं

2001 – क्योंकि… मैं झूठ नहीं बोलता

2000 – चल मेरे भाई

2000 – हद कर दी आपने

1999 – हसीना मान जायेगी

1999 – हम आपके दिल में रहते हैं

1998 – बड़े मियाँ छोटे मियाँ

1998 – आंटी नम्बर वन

1998 – घरवाली बाहरवाली

1998 – परदेसी बाबू

1997 – मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी

1997 – दिल के झरोखे में

1997 – दीवाना मस्ताना

1996 – साजन चले ससुराल

1994 – अंदाज़

1991 – जमाई राजा

1990 – स्वर्ग

1989 – राम लखन

1987 – मिस्टर इण्डिया

1983 – मासूम

जानिए – यूट्यूब के नए सीईओ भारतवंशी नील मोहन का जीवन परिचय | Neal Mohan (YouTube new CEO) biography in hindi

 

सतीश कौशिक की कहानी उन्हीं की जुबानी | 

Satish Kaushik Biography in Hindi : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर एक्टर और राइटर सतीश कौशिक नहीं रहे। 9 मार्च 2023 को, गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। कुछ समय पहले, जावेद अख्तर पर आधारित ‘जादू नामा’ किताब के लेखक अरविंद मंडलोई ने सतीश कौशिक से के जीवन से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की थी। जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती संघर्ष और सफलता के दिनों को बयां किया था। इसी साक्षात्कार के माध्यम से हम जानते हैं, सतीश कौशिक के जीवन की कहानी उनकी ही जुबानी…

 

सतीश कौशिक का मुम्बई में पहला दिन | 

Satish Kaushik

Satish Kaushik

Satish Kaushik Biography in Hindi : मुंबई में अपने पहले दिन को याद करते हुए सतीश कौशिक बताते हैं कि, “जब मैं मुंबई स्टेशन पर उतरा था, तो भयानक बारिश थी। मैं और मेरा दोस्त राजा बुंदेला दोनों साथ थे। जब मुंबई आया तो किसी को जानता पहचानता नहीं था। एक दूर के रिश्तेदार थे यहां पर, गणेश भाई साहब। वह रेलवे में काम करते थे। उनको जब पता चला कि मैं एक्टर बनने आया हूं, तो उन्होंने 2 दिन तो बात ही नहीं की मुझसे। घर में मैसेज यह दिया कि यह एक्टर वेक्टर कैसे बनने आ गया है यहां। बस मैं दो-तीन दिन रहा उनके घर पर। इसके लिए उनका बहुत धन्यवाद।”

उसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, “मैं डिसाइड करके आया था – रहना मुंबई में ही है। काम फिल्म इंडस्ट्री में ही करना था। चाहे मैं एक्टर बनता या फिर चाय पिलाने वाला। यही मेरे पिता के एक बहुत पुराने दोस्त थे, अरोड़ा साहब… बनारसी लाल अरोड़ा। यहां उनकी टेक्सटाइल कंपनी थी, विक्रोली में। मैंने 1 सितंबर 1979 से 1 सितंबर 1980 तक उनके यहां काम किया। मेरा काम होता था, पेटियां उठाना, उनके कपड़ों के बिल बनाना, टेंपो में लगवाना और फिर स्टेशन भेजना। यह मेरा शुरुआती दौर था।”

जानिए –  फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का जीवन परिचय | Vivek Agnihotri biography in hindi

 

जब उन्होंने अपनी फोटो की जगह डायरेक्टर को थमा दिया था एक्स-रे |

Satish Kaushik Biography in Hindi : एक मजाकिया किस्सा सुनाते हुए सतीश कौशिक कहते हैं कि, “उन्हीं दिनों ‘पृथ्वी’ थिएटर खुला था। हम जैसे लोगों को एक जगह मिल गई थी, एक प्लेटफार्म मिल गया था अपनी कला दिखाने का। चुंकि, मैं मिल में नौकरी कर रहा था इसलिए दिन में काम करता है और शाम को थिएटर पर। मेरे दिमाग में कमर्शियल फिल्म में एक्टिंग करने का किड़ा था। इसमें दिक्कत यह है कि कमर्शियल फिल्मों के लिए फोटो खिंचवाओ। यहां वहां भेजो। यह बड़ा झंझट था।”

इसी बात को वह आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि, “लेकिन आप विश्वास नहीं करेंगे, मैंने कभी कोई फोटो किसी ऑफिस में नहीं भेजी। श्याम बेनेगल की ‘मंडी’ पिक्चर की कास्टिंग हो रही थी, और मुझे उन दिनों किडनी में स्टोन हो गया था। मैं नायर हॉस्पिटल से एक्सरे करवाकर निकला था। श्याम बाबू का ऑफिस वहीं था एवरेस्ट बिल्डिंग में, तो मैंने सोचा चलो यार मिल लेते हैं। यह थिएटर के लोगों को काम देते हैं।”

“मैंने कहा श्याम बाबू आप तो नाटक-वाटक देख चुके हैं, कोई काम हो तो दे दीजिए। उन्होंने कहा, “सतीश आई हैव सीन योर परफॉर्मेंस। डु वन थिंग। लीव योर पिक्चर्स।” तो मैंने कहा, “सर पिक्चर्स तो नहीं है मेरे पास।” पर इंसटैंटली “मैंने बोला मेरे पास एक्स-रे रिपोर्ट है, अंदर से बड़ा गुड लुकिंग हूं मैं।” यह सुनकर वे खूब हँसे।” उन्होंने झट से कहा,” यू आर इन माय फिल्म। साइन द कांट्रेक्ट आउटसाइड।”

जानिए – बॉलीवुड के मशहूर गायक दिवंगत बप्पी लाहिरी का जीवन परिचय | Bappi Lahiri biography in hindi

 

ऐड करने पर पिता से खाई थी डांट |

Satish Kaushik Biography in Hindi : कभी एक ऐड करने के बाद, जब वह अपने घर वापस लौटे तो उन्हें पिता से डांट खानी पड़ी थी। यह किस्सा सुनाते हुए सतीश कौशिक कहते हैं की, “मैं घर में अपनी उपलब्धियों के बारे में बात नहीं करता था। मेरे पिता को अल्जाइमर हो गया था। इन्हीं दिनों में मैंने एक ऐड किया था, “संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे।” यह उन्होंने कहीं देख लिया। जब मैं दिल्ली आया तो बहुत डांटा, “बोले, यह करने गया है तू मुंबई, अंडे बेच रहा है। वहां पर लोगों को बोल रहा है अंडे खाओ। तब मेरे पिता लगभग 75 साल के थे। मैंने कहा नहीं बाबूजी, वह तो सिर्फ एक ऐड था। अचानक अंग्रेजी बोलने लगे “नॉट टॉकिंग टू यू।” मेरी आंखों से आंसू आ गए। वह बीमार थे। फिर भी उन्हें मेरी फिकर थी।” 

 

सतीश ने जब अपने भाइयों को बुलाया मुंबई

Satish Kaushik Biography in Hindi : उन्होंने बताया कि, “जब से मैं मुंबई आया था कभी घर वालों को इन्फॉर्म नहीं किया, ना यह बताया कि मैं क्या कर रहा हूं, क्या नहीं कर रहा हूं। मिस्टर इंडिया की सिल्वर जुबली पर पहली बार मैंने अपने दोनों भाइयों ब्रह्मदत कौशिक और अशोक कौशिक को मुंबई बुलाया। वह देखकर अवाक रह गये। उनकी आंख में आंसू आ गए। मुझे याद था… एक जो बच्चा दिल्ली से निकला था, डीलक्स ट्रेन में बैठकर। मेरे बड़े भाई साहब ने पूरी कोशिश कर ली थी कि, मैं ट्रेन से नीचे उतर जाऊं। और मैं कह रहा था जाने दो भाई साहब, मुझे अपना फ्यूचर वही बनाना है… वही जाना है मुझे, जब ट्रेन चल पड़ी तो उनकी भी आंखों में आंसू था।”

जानिए – बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का जीवन परिचय | Ranbir Kapoor biography in hindi

 

आत्महत्या करने का ख्याल छोड़ दिया…

Satish Kaushik Biography in Hindi : अपने मुश्किल दौर को याद करते हुए सतीश कौशिक ने उन दिनों के बारे में बताते हुए कहा कि, रूप की रानी चोरों का राजा’ फ्लॉप हो गई थी। शायद हैदराबाद में उसी से जुड़ा एक प्रीमियर था। तब तक मैं बहुत परेशान हो चुका था। मैंने सोचा लाइफ खत्म हो गई यार। आज सुसाइड कर लेता हूं, नीचे सब बुला रहे थे और मैं अपने कमरे में था। दरवाजा खोला अरे यह तो फर्स्ट फ्लोर था। नीचे खाना सजा हुआ था। मैंने सोचा यार कुदा तो बैंगन में गिरूंगा। लोग कहेंगे पिक्चर फ्लॉप हो गई पर खाने का इसका शौक गया नहीं। और इस तरह ख्याल आया गया हो गया।”

सफलता के बारे में वे कहते हैं कि, “हर चीज को गले लगाओ। सक्सेस को सब गले लगाते हैं। फैल्योर को गले लगाओ। सक्सेस से आप सीखते नहीं हो। फैल्योर से ही आप सीखते हो…!”

जानिए – बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय | Sushant Singh biography in hindi

 

सतीश कौशिक से जुड़े विवाद | Satish Kaushik Controversies

Satish Kaushik Biography in Hindi : वैसे तो, सतीश कौशिक विवादों से हमेशा दूर ही रहे हैं। लेकिन एक बार कौशिक एक रियल एस्टेट कंपनी, ‘पार्श्वनाथ डेवलपर्स’ के साथ चंडीगढ़ फिल्म सिटी परियोजना में भागीदार थे। उन्होंने चंडीगढ़ के सारंगपुर गाँव में 30 एकड़ (12 हेक्टेयर) की जमीन उसकी कीमत से बहुत कम दाम में खरीदा था। जिसके बाद, मीडिया द्वारा बेईमानी का पर्दाफाश किए जाने के बाद रियल एस्टेट कंपनी को इस मल्टी-मिलियन प्रोजेक्ट को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

जानिए – मशहूर गजल गायक भूपेंद्र सिंह का जीवन परिचय | Bhupinder Singh biography in hindi

 

सतीश कौशिक को मिले पुरस्कार | Satish Kaushik Awards

  1. वर्ष 1999 में सतीश कौशिक को फिल्म में उनके रोल के लिए बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिला था।
  2. वर्ष 1997 में सतीश कौशिक को फिल्मों में कॉमिक्स फिल्मों में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  3. इससे पहले, वर्ष 1990 में भी सतीश कौशिक को फिल्मों में कॉमिक्स फिल्मों में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित जा चुका है।

 

सतीश कौशिक के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : सतीश कौशिक कौन है ?

उत्तर : सतीश चंद्र कौशिक एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, हास्य अभिनेता और पटकथा लेखक थे। जिनका 8 मार्च 2023 को निधन हो गया।

प्रश्न : सतीश कौशिक का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के धनौंदा गांव में हुआ था।

प्रश्न : सतीश कौशिक की उम्र कितनी थी ?

उत्तर : 66 वर्ष ( मृत्यु के समय)

प्रश्न : सतीश कौशिक की मृत्यु कब हुई थी ?

उत्तर : 9 मार्च 2023 को।

प्रश्न : सतीश कौशिक की मृत्यु का क्या कारण था?

उत्तर : हार्ट अटैक

प्रश्न : सतीश कौशिक किस राज्य से थे ?

उत्तर : दिल्ली से।

प्रश्न : सतीश कौशिक की जाति क्या है ?

उत्तर : ब्राह्मण

प्रश्न : सतीश कौशिक कितने भाई- बहन हैं ?

उत्तर : दो भाई- ब्रह्मदत कौशिक और अशोक कौशिक

प्रश्न : सतीश कौशिक कि पत्नी कौन है ?

उत्तर : शशि कौशिक

प्रश्न : सतीश कौशिक के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : एक बेटी – वंशिका कौशिक

प्रश्न : सतीश कौशिक कि पहली डेब्यु फिल्म कौन सी है?

उत्तर : वर्ष 1983 में फिल्म ‘मासूम’ से डेब्यू।

 

इन्हें भी पढ़े…

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ सतीश कौशिक (Satish Kaushik)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *