46 वर्षीय सिद्धांत सूर्यवंशी का हार्ट अटैक से निधन। टीवी स्टार थे सिद्धांत सूर्यवंशी। जिम में वर्कआउट करते हुए आया था हार्ट अटैक।

46 वर्षीय सिद्धांत सूर्यवंशी का हार्ट अटैक से निधन। टीवी स्टार थे सिद्धांत सूर्यवंशी। जिम में वर्कआउट करते हुए आया था हार्ट अटैक।

सिद्धांत सूर्यवंशी का जीवन परिचय, मृत्यु | Siddhaanth Surryavanshi Biography in Hindi

सिद्धांत सूर्यवंशी का जीवन परिचय ( सिद्धांत सूर्यवंशी, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, टेलीविजन सीरियल, शादी, पत्नी, अफेयर, तलाक, बच्चे, संपत्ति ) | Siddhaanth Surryavanshi Biography in hindi [ Siddhaanth Surryavanshi Wikipedia, birth, Age, Education, Career, Family, TV Serial, Marriage, Wife, Affairs, Divorce, Kids, Net worth ]

 

सिद्धांत सूर्यवंशी | Siddhaanth Surryavanshi

Indian Television Actor & Modal


Siddhaanth Surryavanshi Biography in Hindi : दोस्तों! सिद्धांत सूर्यवंशी (Siddhaanth Surryavanshi) भारतीय टेलीविजन जगत के एक जाने-माने अभिनेता (Actor) थे। वे एक मॉडल और मॉडलिंग कोच भी थे। उन्होंने टेलीविजन पर आने वाले कई धारावाहिकों में काम किया भी था। जिनमें ‘कसौटी जिंदगी की, ममता, वारिस और सूर्यपुत्र कर्ण’ आदि जैसे प्रसिद्ध धारावाहिक शामिल हैं।

Advertisement

सिद्धांत सूर्यवंशी का जीवन परिचय, मृत्यु | Siddhaanth Surryavanshi Biography Death in Hindi

सिद्धांत सूर्यवंशी का जीवन परिचय, मृत्यु | Siddhaanth Surryavanshi Biography Death in Hindi

11 नवंबर 2022 को भारतीय टेलीविजन अभिनेता सिद्धांत सूर्यवंशी का मुंबई स्थित एक जिम में वर्क आउट के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिद्धांत सूर्यवंशी ने महज़ 19 साल की उम्र में टेलीविजन की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में करीब 20 साल से भी अधिक समय काम करते हुए गुजारा है। उन्होंने दो शादियां की हैं। हालांकि, उनकी पहली पत्नी से 2015 में ही उनका तलाक हो चुका था जिसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी एलेसिया राउत से शादी की थी। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम, “सिद्धांत सूर्यवंशी के जीवन परिचय | Siddhaanth Surryavanshi Wikipedia Biography in Hindi”  के बारे में जानेंगे। जिसमें हम सिद्धांत के जीवन साथ लेकर मृत्यु तक बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसलिए Siddhaanth Surryavanshi के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिए – बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय | Sushant Singh Rajput biography in Hindi

 

सिद्धांत सूर्यवंशी का जीवन परिचय : एक नजर में

वास्तविक नाम (Real Name) आनंद सूर्यवंशी (Anand Suryavanshi)
उपनाम (Nickname) सिद्धांत सूर्यवंशी (Siddhaanth Surryavanshi)
जन्म (Birth) 15 दिसंबर 1975
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age) 46 वर्ष (2022 में- निधन के समय)
मृत्यु / निधन (Death)  11 November 2022 
मृत्यु का कारण (Reason of death) कार्डियक अरेस्ट (हार्ट अटैक) के कारण
मृत्यु स्थल (Death Place) मुंबई के एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान
पिता (Father) ___
माता (Mother) ___
गृहनगर (Hometown) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
वर्तमान पता (Current City) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कुलिंग (Schooling) सेवंथ डे एडवेंटिस्ट हाई स्कूल, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
विश्वविद्यालय (University) मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई, भारत
शिक्षा (Education) स्नातक
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
राशि (Zodiac) धनुराशि
पेशा (Profession) टेलीविजन अभिनेता, मॉडल
डेब्यू (Debut)
  • टीवी: कुसुम (गौतम के रूप में कैमियो भूमिका) (2001-2005)
  • फिल्म: किस लव, फिल्म दोस्ती-ट्रुथ या डेयर (2009)
जीवनसाथी (Spouse) 
  • इरा सूर्यवंशी (शादी- 2001; तलाक- 2015)
  • एलेसिया राउत (शादी- 2017 से मृत्यु तक)
प्रसिद्धि (Famous for) ___

 

सिद्धांत सूर्यवंशी का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Siddhaanth Surryavanshi Early Life & education

Siddhaanth Surryavanshi दोस्तों! सिद्धांत सूर्यवंशी का जन्म 15 दिसंबर 1975 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। उनका वास्तविक नाम आनंद सूर्यवंशी है, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदल कर सिद्धांत सूर्यवंशी कर लिया था। 

सिद्धांत सूर्यवंशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेवंथ डे एडवेंटिस्ट हाई स्कूल, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश से पूरी की। इसके बाद उन्होंने, मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई, भारत स्नातक की डिग्री हासिल की।

जानिये – सुरों की साम्राज्ञी दिवंगत लता मंगेशकर का जीवन परिचय | Lata Mangeshkar biography in hindi

 

शारिरिक संरचना | Physical Appearance

ऊंचाई (Height) सेंटीमीटर में – 178 सेंटीमीटर (लगभग)

मीटर में – 1.78मीटर

फीट इंच – 5′ 10″

वजन (weight) किलोग्राम में – 70 किलो
आंख का रंग (eye color) भूरा रंग
बालों का रंग (hair color) काला एवं सफेद

 

सिद्धांत सूर्यवंशी का करियर | Siddhaanth Surryavanshi Career

Siddhaanth Surryavanshi दोस्तों! सिद्धांत सूर्यवंशी ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत वर्ष 2001 में टीवी सीरियल ‘कुसुम’ से कि थी।

  • इसके बाद वर्ष 2002 में सिद्धार्थ टेलीविजन के एक फेमस टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में दिखाई दिए। वर्ष 2002 में, उसी साल ही इन्होंने एक अन्य धारावाहिक कृष्ण अर्जुन मे भी काम किया।
  • वर्ष 2005 में सिद्धांत एक और टेलीविजन शो में ‘सात फेरे: सलोनी का सफ़र’ मे नजर आए। 
  • वर्ष 2006 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले टेलीविजन शो ‘ममता’ में सिद्धांत ने विनीत खन्ना का किरदार निभाया था।
  • वर्ष 2009 में सिद्धांत धारावाहिक ‘भाग्य विधाता’ में अर्जुन के किरदार में नजर आए।
  • वर्ष 2012 में भी सिद्धांत सूर्यवंशी धारावाहिक ‘हम ने ली है शपथ में’ एक सुपरकॉप्स की भूमिका में नजर आए थे।
सिद्धांत सूर्यवंशी | Siddhaanth Surryavanshi

सिद्धांत सूर्यवंशी | Siddhaanth Surryavanshi

  • वर्ष 2015 में उन्होंने सोनी टीवी पर आने वाले टीवी धारावाहिक ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में दिखाई दिए थे।
  • वर्ष 2019 में वह धारावाहिक ‘सूफियाना प्यार मेरा’ में नज़र आए थे।
  • वर्ष 2020 में सिद्धांत ने टेलीविजन पर आने वाले धारावाहिक ‘क्यों रिश्तो में कट्टी बट्टी’ में मुख्य किरदार मे थे। इसमें उनके साथ नेहा मर्दा भी थीं।
  • वर्ष 2022 मे, इसी साल सिद्धांत टीवी सीरियल ‘जिद्दी दिल माने ना’ में दिखाई दिए थे।

जानिए – बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय | Siddharth Shukla biography, death in hindi

 

सिद्धांत सूर्यवंशी का निजी जीवन | Siddhaanth Surryavanshi Personal life

Siddhaanth Surryavanshi married life : दोस्तों! सिद्धांत सूर्यवंशी ने 23 नवंबर 2017 को एलेसिया राउत से शादी कि थी। एलेसिया राउत, सिद्धांत कि दूसरी पत्नी है। सिद्धांत के परिवार में उनकी पत्नी एलेसिया राउत और दो बच्चे हैं।

वर्ष 2001 में सिद्धांत ने इरा सूर्यवंशी से पहली शादी की थी। इरा सूर्यवंशी से सिद्धांत को एक बेटी हुई जिनका नाम दीजा सूर्यवंशी है। इरा और सिद्धांत की शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही थी लेकिन वर्ष 2015 में उनके रिश्तो में पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने एक दूसरे को तलाक देकर 14 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया।

अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद सिद्धांत में अपने साथ काम करने वाली अभिनेत्री एलेसिया रावत के साथ रिश्ते में आए और 23 नवंबर 2017 को दोनों ने जुहू स्थित रासबिहारी इस्कॉन मंदिर में एक पारंपरिक समारोह में शादी कर ली।

एलेसिया रावत भी एक सुपरमॉडल और टीवी अभिनेत्री है। हालांकि, एलेसिया राउत की भी यह दूसरी शादी है, और उनकी पहली शादी से उन्हें एक बेटा भी है, जिसका नाम मार्क सूर्यवंशी है।

Sidhant with his Family

Sidhant with his Family

एक दूसरे से शादी करने से पहले सिद्धार्थ सूर्यवंशी और एलिसिया राउत सिंगल पेरेंट्स थे। लेकिन शादी के बाद सिद्धांत सूर्यवंशी अपनी बेटी दीजा सूर्यवंशी और एलेसिया राउत एवं उसके बेटे मार्क सिद्धांत सूर्यवंशी एक साथ रहते थे।

जानिए – बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का जीवन परिचय | KK biography, Death in hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

जीवनसाथी (Spouse) 
  • इरा सूर्यवंशी (शादी- 2001; तलाक- 2015)
  • एलेसिया राउत (शादी- 2017 से अब तक)

Sidhant with his 2nd wife Alesia Raut

Sidhant with his 2nd wife Alesia Raut

बच्चे (Children’s) एक बेटी- दीजा सूर्यवंशी

एक बेटा- मार्क सिद्धार्थ सूर्यवंशी (सौतेला बेटा)

 

सिद्धांत सूर्यवंशी का निधन, मृत्यु | Siddhaanth Surryavanshi

Siddhaanth Surryavanshi Death : 11 नवंबर 2022 को जिम में वर्कआउट करते हुए, सिद्धांत सूर्यवंशी को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हो गई। वे 46 वर्ष के थे, और 11 नवंबर 2022 की सुबह से ही वे अपने शरीर में बेचैनी महसूस कर रहे थे। लेकिन फिर भी वे वर्कआउट करने के लिए जिम में चले गए और इसी दौरान जिम में वर्कआउट करते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया। हार्ट अटैक आने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, परंतु वहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें कि, सिद्धांत सूर्यवंशी पहले ऐसे व्यक्ति नहीं है जिनका जिम में वर्कआउट करते हुए निधन हुआ है। इससे पहले भी हाल ही में इसी साल, कॉमेडी किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव का भी जिम में वर्कआउट करते हुए निधन हो गया था। जबकि पिछले साल सिद्धार्थ शुक्ला कि भी जिम में वर्कआउट करते हुए मौत हो गई थी।

जानिये – टीवी धारावाहिक महाभारत में भीम की भूमिका निभाने वाले प्रवीण सोबती का जीवन परिचय, मृत्यु | Praveen Sobati biography in hindi

 

सिद्धांत सूर्यवंशी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Siddhaanth Surryavanshi

  • क्या सिद्धांत सूर्यवंशी शराब पीते हैं ? –  जानकारी नहीं।
  • क्या सिद्धांत सूर्यवंशी सिगरेट पीते हैं ? –   जानकारी नहीं।
  • सिद्धांत सूर्यवंशी का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था।
  • सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2001 में टीवी पर आने वाले धारावाहिक ‘कुसुम’ से कि थी।
  • सिद्धांत में दो शादियां की थी, और उनकी एक बेटी और एक सौतेला बेटा भी है।
Sidhant with his family

Sidhant with his 2nd wife and kids

  • 11 नवंबर 2022 को सिद्धांत सूर्यवंशी का 46 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
  • वे मुंबई के एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा हुआ जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।

जानिये – 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय, मृत्यु, मुंबई में शूटिंग सेट पर की आत्महत्या। Tunisha Sharma biography, death, Suicide in hindi

 

सिद्धांत सूर्यवंशी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : सिद्धांत सूर्यवंशी कौन है ?

उत्तर : सिद्धांत सूर्यवंशी एक भारतीय टेलीविजन के जाने माने अभिनेता और मॉडल थे। मां ने अपने करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक कुसुम किया था। 11 नवंबर 2022 को एक मुंबई के एक जिम में वर्कआउट करते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण 46 वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई।

प्रश्न : सिद्धांत सूर्यवंशी का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : सिद्धांत सूर्यवंशी का जन्म 15 दिसंबर 1975 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था।

प्रश्न : सिद्धांत सूर्यवंशी की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 46 वर्ष (2022 मे)

प्रश्न : सिद्धांत सूर्यवंशी किस देश से हैं ?

उत्तर : भारतीय।

प्रश्न : सिद्धांत सूर्यवंशी की शादी किससे हुई हैं ?

उत्तर : इरा सूर्यवंशी (शादी- 2001; तलाक- 2015)

  • एलेसिया राउत (शादी- 2017 से अब तक)

प्रश्न : सिद्धांत सूर्यवंशी के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : दो बच्चे।

प्रश्न : सिद्धांत सूर्यवंशी की मृत्यु कब हुई थी ?

उत्तर : 11 नवंबर 2022 को

प्रश्न : सिद्धांत सूर्यवंशी की मृत्यु का कारण क्या था?

उत्तर : सिद्धांत सूर्यवंशी का मुंबई के एक जिम में वर्कआउट करते हुए दिल का दौरा पड़ने के कारण मृत्यु हो गई।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ सिद्धांत सूर्यवंशी (Siddhaanth Surryavanshi) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *