स्टैंडअप कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन | Raju Srivastava Biography in Hindi, Death

स्टैंडअप कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन | Raju Srivastava Biography in Hindi, Death

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Srivastava Biography in hindi

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय( राजू श्रीवास्तव, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, फिल्म, बॉलीवुड, टीवी, पत्नी, बच्चे, विवाद, संपत्ति, निधन, ताजा खबर ) | Raju Srivastava Biography in hindi [ Raju Srivastava, wiki, birth, age, education, career, family, bollywood, film, TV, wife, children, controversies, net worth, death, latest news ]

 

राजू श्रीवास्तव | Raju Srivastava

भारतीय अभिनेता एवं हास्य कलाकार

Raju Srivastava Biography in Hindi : दोस्तों, राजू श्रीवास्तव एक भारतीय अभिनेता और हास्य कलाकार हैं। लोग इन्हें कॉमेडी का किंग के नाम से भी जानते हैं। कॉमेडी में इनका गजोधर वाला किरदार लोगों को काफी पसंद आता था। राजू श्रीवास्तव ने एक टीवी रियलिटी शो जीता था, जिसके बाद इन्हें किंग ऑफ कॉमेडी का उपनाम दिया गया था। राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में भी काम किया है और अपनी कॉमेडी से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है।

Advertisement

राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में 21 सितंबर 2022 को निधन हो गया। स्वास्थ संबंधी समस्याओं के कारण पिछले 41 दिनों से राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स (AIIMS) में इलाज चल रहा था। और बीच में उनकी तबीयत में सुधार भी पाया गया था। लेकिन अचानक से उनके निधन की खबरों ने इनके प्रशंसकों को काफी निराश कर दिया। आज के इस अंक में हम जानेंगे प्रसिद्ध हास्य कलाकार और अभिनेता राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Srivastav Biography in Hindi. जिसमें हम इनके जन्म से लेकर इनके करियर और कॉमेडी किंग से लेकर मृत्यु तक के सभी तथ्यों के बारे में विस्तार से जानेंगे…

जानिए – ” हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप का जीवन परिचय | Johnny Depp biography in Hindi “

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Srivastav Biography in hindi

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Srivastav Biography in hindi

 

Table of Contents

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय : एक नजर में ।

पुरा नाम (Name) सत्य प्रकाश श्रीवास्तव (Satya Prakash Shrivastava)
उपनाम (Nick name) राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava), गजोधर, राजू भैया
जन्म (Birth) 25 दिसंबर 1963
उम्र (Age) 59 वर्ष (2022 में) – निधन के समय
जन्म स्थान (Birth Place) कानपुर, यूपी, भारत
पिता (Father) रमेश चंद्र श्रीवास्तव
माता (Mother) सरस्वती श्रीवास्तव
गृहनगर (Hometown) कानपुर, यूपी, भारत
स्कुलिंग (Schooling) कानपुर के स्थानीय स्कूल से
विश्वविद्यालय (University) जानकारी नहीं
शिक्षा (Education) जानकारी नहीं
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac) मकर राशि
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
पेशा (Profession) अभिनेता और कॉमेडी कलाकार
डेब्यु (Debut)
  • फिल्म (अभिनेता) : तेज़ाब (1988)
  • टीवी (कलाकार) : द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज (सीजन 1)
जीवनसाथी (Wife) शिखा श्रीवास्तव
नेटवर्थ (Net worth) ₹ 20 करोड़ भारतीय रुपए
मृत्यु (Death) 21 सितंबर 2022
मृत्यु का कारण (Reason of Death) हार्ट अटैक आने के बाद पिछले 41 दिनों से दिल्ली के एम्स (AIIMS) हॉस्पिटल में भर्ती थे।
प्रसिद्ध (Famous for) हास्य कलाकार के रूप में

 

राजू श्रीवास्तव का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  | Raju Srivastava Early Life

Raju Srivastava Biography in Hindi : दोस्तों, राजू श्रीवास्तव का जन्म 24 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। राजू के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि और एक साधारण व्यापारी थे। एक कवि होने के कारण लोग उन्हें ‘बलाई काका’ कह कर भी बुलाते थे। राजू श्रीवास्तव की मां का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है और वह एक गृहिणी थी।

राजू श्रीवास्तव के एक बड़े भाई भी हैं, जिनका नाम दीपू श्रीवास्तव है। राजू को बचपन से ही फिल्मों का बहुत शौक था और इसी में अपना करियर बनाना चाहते थे। राजू श्रीवास्तव अपने हास्य व्यक्तित्व के द्वारा आसानी से लोगों का दिल जीत लिया करते थे।

राजू श्रीवास्तव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कानपुर से ही पूरी की। बचपन से ही राजू श्रीवास्तव की रूचि फिल्मों में होने के कारण, अपनी शिक्षा पुरी करने के बाद राजू श्री वास्तव मुंबई आ गए।

जानिए – बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी का जीवन परिचय | Pankaj Tripathi biography in Hindi

 

राजू श्रीवास्तव का शुरुआती करियर | Raju Srivastava Education

Raju Srivastava Early Life & Education : राजू श्रीवास्तव बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना पसंदीदा अभिनेता मानते हैं। और मुंबई आने के बाद राजू श्रीवास्तव ने अपने पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से राजु काफी प्रचलित हुए। इसके बाद इन्होंने थिएटर में काम करना शुरू कर दिया।

एक शो के दौरान राजू श्रीवास्तव।

एक शो के दौरान राजू श्रीवास्तव।

 

शारीरिक संरचना | 

लम्बाई (Height)

सेमी में – 170 सेमी.

मीटर में – 1.70 मी.

फीट में – 5 फीट 7 इंच

वजन (Weight)

70 किलोग्राम

आंखो का रंग (Eye Colour)

गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)

काला

 

राजू श्रीवास्तव का फिल्मी करियर | Raju Srivastava Bollywood Career

Raju Srivastava Biography in Hindi – Career : दोस्तों, राजू श्रीवास्तव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत, वर्ष 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजाब’ से की थी। यह इनकी पहली डेब्यू फिल्म थी। हालांकि, इस फिल्म में इनका एक छोटा सा किरदार था। जिसमें यह गेस्ट अपीयरेंस के रूप में थे।

इसके अगले वर्ष 1989 में इन्होंने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में काम किया। जिसमें इन्होंने एक ट्रक क्लीनर की भूमिका निभाई थी। शुरुआत में इन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिला करते थे। लेकिन इन्होंने उसे बड़ी ही खूबसूरती से निभाया और लोगों का मनोरंजन किया। इसके बाद इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में एक कॉमेडियन कलाकार के रूप में काम किया और जर्नी बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी, जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई।

वर्ष 2005 में इन्होंने एक कॉमेडी रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में भाग लिया और स्टैंडअप कॉमेडी को घर-घर में पहुंचाया। राजू श्रीवास्तव ने ना केवल इस शो से सुर्खियां बटोरी बल्कि इस शो को भी जीता। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का पहला सीजन जीतने के बाद श्रीवास्तव को “कॉमेडी ऑफ किंग” नामित किया गया था। इस कॉमेडी शो के द्वारा राजू श्रीवास्तव ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी।

राजू श्रीवास्तव | Raju Srivastava

राजू श्रीवास्तव | Raju Srivastava

इसके बाद, राजू श्रीवास्तव ने वर्ष 2009 में बिग बॉस के तीसरे सीजन में हिस्सा लिया। हालांकि, ये 2 महीने बिग बॉस के घर में रहने के बाद, 4 दिसंबर 2009 को शो से बाहर हो गए थे। राजू श्रीवास्तव में कई स्टैंडअप कॉमेडी शो किये थे। जिसमें- कॉमेडी का महाकुंभ, कॉमेडी सर्कस जैसे शो शामिल है। इसके अलावा राजू ने बच्चों के एक लोकप्रिय धारावाहिक “शक्तिमान” में भी काम किया था।

श्रीवास्तव ने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत के साथ-साथ विदेश में भी काम किया है। 

 

राजू श्रीवास्तव द्वारा की गई फिल्में | 

  • तेजाब (1988)
  • मैंने प्यार किया (1989)
  • बाजीगर (1993)
  • अभय (1994)
  • आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया (2001)
  • वाह! तेरा क्या कहना (2002)
  • मैं प्रेम की दीवानी हूं (2003)
  • विद्यार्थी : द पावर ऑफ स्टूडेंट्स इंस्पेक्टर जेके (2006)
  • बिग ब्रदर (2007) 
  • मुंबई टू गोवा (2007)
  • भावनाओं को समझो (2010)
  • बारूद : द फायर – अ लव स्टोरी’ (2010)
  • टॉयलेट : एक प्रेम कथा (2017)
  • फिरंगी (2017) – Guest appearance

 

राजू श्रीवास्तव द्वारा किए गए टीवी कार्यक्रम

  • शक्तिमान
  • बिग बॉस सीजन- 3
  • ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
  • कॉमेडी का महाकुम्भ
  • कॉमेडी सर्कस

जानिए – ” केजीएफ सीरीज के सुपरस्टार अभिनेता यश का जीवन परिचय | Yash biography in Hindi “

 

राजनीति में भी आजमाया हाथ | Political Career

Raju Srivastava Biography in Hindi : Political Career – वर्ष 2014 तक राजू श्रीवास्तव पूरे देशभर में पहचाने जाने लगे थे। इनकी बढ़ती ख्याति और जनता बीच इनकी बढ़ती प्रसिद्धि को देखते हुए, वर्ष 2014 में अखिलेश यादव की ‘समाजवादी पार्टी’ द्वारा इन्हें चुनाव लड़ने का टिकट दिया गया। बाद में 11 मार्च 2014 को, श्रीवास्तव ने टिकट वापस कर दिया और कहा कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला है।

इसके बाद, राजू श्रीवास्तव 19 मार्च 2014 को ‘भारतीय जनता पार्टी’ (BJP) के साथ जुड़ गए। बाद में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजू श्रीवास्तव का नाम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की मुहिम को संभालने के लिए भी नामांकित किया गया था। 

 

राजू श्रीवास्तव की कुल संपत्ति | Raju Srivastav Net Worth

दोस्तों, यदि राजू श्रीवास्तव के नेटवर्थ की बात की जाए तो, राजू श्रीवास्तव कि कुल नेटवर्थ ₹20 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। जबकि राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडी शो के लिए ₹6 लाख से ₹7 लाख तक चार्ज करते थे।

 

राजू श्रीवास्तव की शादी, पत्नी | Raju Srivastav Wife, Marriage

Raju Srivastava Biography in Hindi – Married Life & Family : दोस्तों, राजू श्रीवास्तव की शादी 17 मई 1993 को शिखा श्रीवास्तव से हुई थी। इस दंपत्ति के दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। इनके बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव है, जबकि इनकी बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव है।

अपनी पत्नी और बच्चों के साथ राजू श्रीवास्तव।

अपनी पत्नी और बच्चों के साथ राजू श्रीवास्तव।

राजू के राजू श्रीवास्तव के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन है। राजू श्रीवास्तव को नृत्य करना और घूमना बहुत पसंद था।

जानिए – बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का जीवन परिचय | Ranbir Kapoor biography in Hindi “

 

पारिवारिक जानकारियां ।

माता-पिता (Parents)

पिता – रमेश चंद्र श्रीवास्तव

माँ – सरस्वती श्रीवास्तव

भाई-बहन (Siblings)

एक भाई – दीपू श्रीवास्तव 

बहन – कोई नहीं

पत्नी (Wife)

शिखा श्रीवास्तव
बच्चे (Children)

बेटा – आयुष्मान श्रीवास्तव

बेटी – अंतरा श्रीवास्तव

 

राजू श्रीवास्तव से जुड़े विवाद | Raju Srivastava Controversies

Raju Srivastava Biography in Hindi : controversies – वैसे तो राजू श्रीवास्तव एक सरल और साफ-सुथरे इंसान हैं, और उनका विवादों से बहुत कम ही नाता रहा है। लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं कि राजू श्रीवास्तव एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक कॉमेडी कलाकार भी हैं, तो एक बार राजू श्रीवास्तव ने मच्छर चालीसा बनाया और उस पर कॉमेडी की। जिसके कारण इनकी कट्टरपंथियों द्वारा यह कहते हुए कड़ी आलोचनाओं कि गई थी कि, ” हिंदू देवता की गरिमा को अपमानित करते हैं। ” जिसके बाद राजू श्रीवास्तव को विवादों का सामना करना पड़ा था।

 

राजू श्रीवास्तव का निधन | Raju Srivastav Death

Raju Srivastava Death – दोस्तों, राजू श्रीवास्तव का बुधवार 21 सितंबर 2022 को एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे और दिल्ली में एक कार्यक्रम में संलग्न थे। 10 अगस्त 2022 कि सुबह अचानक इनकी तबीयत खराब हो जाने के कारण दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। जहां उनका पिछले 41 दिनों से इलाज चल रहा था। हालांकि, बीच में इनकी तबीयत में काफी सुधार भी देखा गया था। लेकिन इनके अचानक निधन की खबर सुनकर उनके फैन में दुख का माहौल है।

दरअसल, राजू श्रीवास्तव बुधवार 10 अगस्त 2022 को दिल्ली में कल्ट जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए अचानक बेहोश हो गए थे। जिसके बाद इन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। जिम में वर्कआउट करते हुए राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था और कुछ दिनों तक कोमा में रहने के बाद ये होश में आए और इनकी हालत में सुधार भी होना शुरू हो गया था। लेकिन 41 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद, आज सुबह यानि 21 सितंबर 2022 को 58 वर्ष की उम्र में इनका निधन हो गया।

जानिए – बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय | Sushant Singh Rajput biography in Hindi “

 

राजू श्रीवास्तव कि उपलब्धियाँ | Raju Srivastav Achievements

  • एक टीवी रियलिटी शो ” The great Indian laughter challenge ”  जीतने पर राजू श्रीवास्तव को “किंग ऑफ कॉमेडी” का नाम दिया गया था।
  • राजू श्रीवास्तव को समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने का टिकट दिया गया था। परंतु राजु ने इसे अस्वीकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राजू श्रीवास्तव को “स्वच्छ भारत अभियान” की मुहिम को प्रचलित बनाने के लिए नामांकित किया गया था।

 

राजू श्रीवास्तव से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting fact about Raju Srivastava

  • क्या राजू श्रीवास्तव धूम्रपान करते थे ? – ज्ञात नहीं
  • क्या राजू श्रीवास्तव शराब पीते थे ? – ज्ञात नहीं
  • राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था।
  • राजू के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे। इसलिए लोग उन्हें को बलाई काका कहकर भी बुलाते थे।
  • राजू ने वर्ष 1988 में फिल्म तेज़ाब से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
  • राजू ने द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज, एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो से सबसे बड़ी सफलता हासिल की।
  • राजू की सबसे मशहूर भूमिकाओं में से एक गजोधर की भूमिका थी।
  • राजू के ननिहाल में गजोधर नाम का एक नाई था, जिससे राजू अपने बाल कटवाते थे।
  • मुंबई आने के बाद राजू श्रीवास्तव ने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करके ख्याति प्राप्त की थी। और इनके पसंदीदा अभिनेता भी अमिताभ बच्चन ही हैं।
  • भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामांकित किया था।
  • राजू श्रीवास्तव को दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर कॉमेडी करने के लिए, पाकिस्तान से धमकी भरे फोन भी आते थे। और इन्हें यह चेतावनी दी गई थी कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर कॉमेडी न करें।
  • राजू श्रीवास्तव की शादी शिखा श्रीवास्तव से हुई थी और इस दंपत्ति के दो बच्चे भी हैं।
  • 10 अगस्त 2022 को एक जिम में वर्कआउट करते हुए इन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
  • आज बुधवार यानी 21 सितंबर 2022 को उनकी मृत्यु हो गई।

 

राजू श्रीवास्तव के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : राजू श्रीवास्तव कौन है ?

उत्तर : राजू श्रीवास्तव एक अभिनेता और हास्य कलाकार थे। इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। 21 सितंबर 2022 को इनका निधन हो गया।

प्रश्न : राजू श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : राजू श्रीवास्तव का जन्म 24 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ था।

प्रश्न : राजू श्रीवास्तव की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 58 वर्ष – 2022 मे (मृत्यु के समय)

प्रश्न : राजू श्रीवास्तव किस राज्य से थे ?

उत्तर : उत्तर प्रदेश से

प्रश्न : राजू श्रीवास्तव की शादी किससे हुई हैं ?

उत्तर : राजू श्रीवास्तव की शादी शिखा श्रीवास्तव से हुई थी।

प्रश्न : राजू श्रीवास्तव के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : 2 बच्चे, एक बेटा और एक बेटी।

प्रश्न : राजू श्रीवास्तव, ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कब की थी ?

उत्तर : राजू श्रीवास्तव ने वर्ष 1988 में अपनी पहली फिल्म तेजाब से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

प्रश्न : राजू श्रीवास्तव की डेब्यू फिल्म कौन सी थी?

उत्तर : तेजाब (वर्ष 1988 में) – गेस्ट अपीरियंस।

प्रश्न : राजू श्रीवास्तव की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : राजू श्रीवास्तव की नेटवर्थ ₹20 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।

प्रश्न : राजू श्रीवास्तव की मृत्यु कब हुई ?

उत्तर : राजू श्रीवास्तव का निधन 21 सितंबर 2022 को हो गया।

प्रश्न : राजू श्रीवास्तव की मृत्यु का क्या कारण था ?

उत्तर : राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट करते हुए अचानक से बेहोश हो गए थे। जिसके बाद इन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां इनका निधन हो गया।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *