आचार्य बालकृष्ण की बायोग्राफी | Acharya Balkrishna Biography in Hindi
आचार्य बालकृष्ण की बायोग्राफी | Acharya Balkrishna Biography in Hindi
Table of Contents
आचार्य बालकृष्ण
(Acharya Balkrishna)
पतंजलि आयुर्वेद के एमडी एवं सीईओ ।
बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद के एमडी एवं सीईओ हैं। बालकृष्ण को ‘आचार्य बालकृष्ण’ के रूप में जाना जाता है। आचार्य बालकृष्ण एक भारतीय अरबपति व्यवसायी और उपभोक्ता सामान कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के अध्यक्ष भी हैं।
आर्य समाज के आशीष कुमार के अनुसार, आचार्य बालकृष्ण ने औपचारिक शिक्षा के बिना ही, एक वैश्विक व्यवसाय को ना ही सफलतापूर्वक स्थापित किया बल्कि इसे नई ऊंचाई तक भी पहुंचाया है। फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, मई 2021 तक उनकी कुल संपत्ति 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई थी।
यदि हम बात करें आचार्य बालकृष्ण के ‘पतंजलि आयुर्वेद’ में हिस्सेदारी की, तो पतंजलि आयुर्वेद और उससे जुड़ी संस्थाओं के 97% हिस्सेदारी आचार्य बालकृष्ण के पास है। वे बाबा रामदेव के सहयोगी भी हैं।
आचार्य बालकृष्ण का जन्म 4 अगस्त 1972 को हरिद्वार (उत्तराखंड) मे हुआ था, और उनके जन्मदिन को ‘पतंजलि आयुर्वेद जड़ी बूटी दिवस’ के रूप मे मनाया जाता है।
आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के महासचिव भी हैं। यह ट्रस्ट क़रीब 5,000 पतंजलि क्लीनिक की देखभाल करती है, और एक लाख से भी ज्यादा योग कक्षाओं का संचालन करती है। इसके अलावा आचार्य बालकृष्ण पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं। उनकी योजना, जड़ी-बूटी पर आधारित दवाओं की शिक्षा का विस्तार करना है।
इन्हें भी पढ़ें :
लक्ष्मी नारायण मित्तल की जीवनी ।

आचार्य बालकृष्ण की बायोग्राफी | Acharya Balkrishna Biography in Hindi
आचार्य बालकृष्ण का जीवन परिचय : एक नजर में ।
नाम : बालकृष्ण सुवेदी
उपनाम : आचार्य बालकृष्ण
जन्म : 4 अगस्त 1972
जन्म स्थान : हरिद्वार, उत्तराखंड (भारत)
पिता : जय बल्लभ
माता : सुमित्रा देवी
शिक्षण संस्थान : कालवा गुरुकुल, हरियाणा (भारत)
शैक्षणिक योग्यता :
धर्म : हिंदू
वैवाहिक जीवन : अविवाहित
राशि : सिंह
राष्ट्रीयता : भारतीय
पेशा (Occupation) : व्यवसायी (Businessman)
व्यवसाय : पतंजलि आयुर्वेदाचार्य
पद : पतंजलि आयुर्वेदाचार्य के एमडी (MD) एवं सीईओ (CEO)
आचार्य बालकृष्ण का प्रारंभिक जीवन ।
बालकृष्ण का जन्म 4 अगस्त 1972 को उत्तराखंड (भारत) के हरिद्वार में हुआ था। उनके पिता का नाम जय बल्लभ एवं माता का नाम सुमित्रा देवी है। बालकृष्ण के माता पिता मूल रूप से नेपाल के रहने वाले है।
बालकृष्ण ने अपना बचपन कुछ समय तक पश्चिमी नेपाल के सियांग्जा ज़िले में बिताया था और यहीं से उन्होंने कक्षा पांच तक पढ़ाई भी की। जब उनका जन्म हुआ उस समय उनके पिता उत्तराखंड के हरिद्वार में एक चौकीदार के रूप में काम करते थे। उनके माता-पिता अब भी नेपाल स्थित अपने पुश्तैनी घर में रहते हैं।
आचार्य बालकृष्ण की शिक्षा ।
नेपाल में पांचवी तक की पढ़ाई करने के बाद बालकृष्ण भारत आ गए और हरियाणा में खानपुर के एक गुरुकुल में पढ़ाई करने के दौरान वे 1988 में बाबा रामदेव के मित्र बन गए। उसके बाद से दोनों साथ काम कर रहे हैं।
हरियाणा मे उन्होंने कालवा गुरुकुल, हरियाणा से संस्कृत में आयुर्वेदिक औषधियों और जड़ी-बूटियों के ज्ञान में निपुणता प्राप्त की और इसका प्रचार-प्रसार का कार्य करने लगे। शिक्षा पूरी करने के बाद वे पौधों के औषधीय मूल्यों का अध्ययन करने के लिए भारत यात्रा की और संस्कृत में आयुर्वेदिक औषधियों और जड़ी-बूटियों के क्षेत्र में निपुणता हासिल किया।
शारीरिक संरचना ।
लंबाई |
से० मी०- 173 मी०- 1.73 फीट इन्च- 5’ 8” |
वजन |
75 Kg |
आंखों का रंग |
काला |
बालों का रंग |
काला |
आचार्य बालकृष्ण के करियर की शुरुआत ।
आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेदिक औषधियों और जड़ी-बूटियों कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1993 में बाबा रामदेव के साथ हिमालय की गुफाओं में चले गए। बाबा रामदेव के सहयोग में उन्होंने आयुर्वेदिक दवाओं और उपचार के संगठनों को स्थापित किया।
दोनों के सहयोग से ‘दिव्य फार्मेसी’ की स्थापना हुई। आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ बालकृष्ण ने लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। उन्होंने पतंजलि योगपीठ के आयुर्वेद केंद्र के माध्यम से पारंपरिक आयुर्वेद पद्धति को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना ।
वर्ष 2006 में, आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव ने मिलकर ‘पतंजलि आयुर्वेद’ की स्थापना किया था। आज ‘पतंजलि आयुर्वेद’ में आचार्य बालकृष्ण लगभग 97% कि हिस्सेदारी रखते हैं। ‘पतंजलि आयुर्वेद’ के ब्रांड एम्बेसडर बाबा रामदेव है एवं वे हीं योग के माध्यम से इसके उत्पादों का प्रचार प्रसार करते हैं।
भले ही आचार्य बालकृष्ण ‘पतंजलि आयुर्वेद’ के एमडी और सीईओ है, लेकिन वह इसके लिए कोई वेतन नहीं लेते हैं। इसके बारे में वे कहते हैं कि; ‘सारा पैसा जनता का है, और जनता की भलाई के लिए ही इस्तेमाल किया जायेगा।’
आचार्य बालकृष्ण ‘पतंजलि योगपीठ’ के महासचिव भी है, पतंजलि योगपीठ करीब 5000 पतंंजलि क्लीनिक का संंचालन करती है। इसके साथ ही वे ‘पतंजलि विश्वविद्यालय’ के कुलपति भी हैं। इसका उद्देश्य, जड़ी बूटी और आयुर्वेद पर आधारित दवाओं और चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार करना है।
आचार्य बालकृष्ण का घर, संपत्ति, वेतन (वर्ष 2021 मे) ।
यह जानकारी सितंबर 2021 में के द्वारा दी गई है।
संपत्ति (2021 में) |
$2.7 Billion
(₹ 19.8 Thousand Crores) |
मासिक आय |
₹ 60.8 Crores |
वार्षिक आय |
₹ 500.4 Crores |
आय का स्रोत |
Businesses |
पतंजलि आयुर्वेद में हिस्सेदारी |
97.6% Stake of Patanjali |
शौक / रुचि |
आध्यात्मिक अभ्यास करना, योगा करना, और आयुर्वेद में शोध करना। |
आचार्य बालकृष्ण से जुड़े विवाद ।
- आचार्य बालकृष्ण को 2011 मे गिरफ्तार भी किया गया था। उन पर यह आरोप था कि, उन्होंने अपने पासपोर्ट के लिए फर्जी डिग्री प्रस्तुत किया था। सीबीआई जाँच में यह भी पाया गया था कि; बिना किसी कानूनी अनुमति के आचार्य बालकृष्ण के पास एक पिस्तौल है।
हालांकि बाद मे वे इस आरोप से बरी हो गये थे। जबकि उन्होंने इन सारे आरोपों को निराधार बताया और इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
- आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ, मनी लॉंडरिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी। क्योंकि इस मामले में उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला था।
इन्हें भी पढ़ें :
लक्ष्मी नारायण मित्तल की जीवनी ।
आचार्य बालकृष्ण द्वारा रचित पुस्तकें ।
आचार्य बालकृष्ण ने शोध के क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान दिया है. वे अब तक योग, आयुर्वेद और दवाइयों से संबन्धित 41 शोध पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के परिसर में मिलने वाले खाद्य पदार्थों के संबंध में अध्ययन किया और प्रयोगशालाओं में इसका परीक्षण भी किया है। आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद से संबंधित कुछ पुस्तकें भी लिखी है।
आचार्य बालकृष्ण द्वारा लिखित कुछ पुस्तके इस प्रकार हैं –
- आयुर्वेद सिद्धान्त रहस्य
- आयुर्वेद जड़ी-बूटी रहस्य
- भोजन कौतुहलम्
- आयुर्वेद महोदधि
- अजीर्णामृत मंजरी
- विचार क्रांति (नेपाली ग्रंथ)
- शोध पत्र प्रकाशन
आचार्य बालकृष्ण की पसंदीदा चीजें ।
पसंदीदा आध्यात्मिक गुरु |
सद्गुरु |
पसंदीदा अभिनेता |
शाहरुख खान |
पसंदीदा अभिनेत्री | दीपिका पादुकोण सिंह |
पसंदीदा खिलाड़ी |
सचिन तेंदुलकर |
पसंदीदा क्रिकेटर |
रोहित शर्मा |
पसंदीदा भोजन |
दाल-भात (दाल-चावल) |
पसंदीदा शो |
द कपिल शर्मा शो |
आचार्य बालकृष्ण को मिले पुरस्कार और सम्मान ।
2004 : एक योग शिविर के दौरान राष्ट्रपति भवन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा सम्मानित किया गया।
2007 : नेपाल के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में योग, आयुर्वेद, संस्कृति और हिमालयी जड़ी बूटी के छिपे ज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए उनके योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
2012 : योग और औषधीय पौधों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए श्री वीरंजनया फाउंडेशन द्वारा ‘सुजाना श्री’ पुरस्कार से सम्मानित।
2016 : आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “ब्लूमबर्ग स्पेशल रिकग्निशन अवार्ड” से सम्मानित।
2016 : हरियाणा और पंजाब के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा ‘भारत गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित।
2017 : समाज की नींव को मजबूत करने के लिए देश में उनके योगदान के लिए “इंडियन ऑफ द ईयर बिजनेस कैटेगरी- 2017” से सम्मानित।
2017 : न्यूज़ 24 द्वारा “वर्ष के बिजनेस आइकन के लिए जश्न-ए-यंगिस्तान सम्मान” से सम्मानित।
2017 : तिलक स्मारक ट्रस्ट द्वारा ‘लोकमान्य तिलक पुरस्कार 2017’ से सम्मानित।
2018 : केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा ‘ट्रांसफॉर्मेशनल बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ के लिए ‘एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड- 2018’ से सम्मानित।
2018 : सामाजिक कल्याण और आयुर्वेद में उनके योगदान के लिए अनुपम मिशन द्वारा ‘शालिन मानव रत्न पुरस्कार- 2018’ से सम्मानित।
2018 : एस-व्यास डीम्ड यूनिवर्सिटी मे स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान द्वारा ‘डॉक्टर ऑफ लेटर (योग) (ऑनोरिस कॉसा)’ से सम्मानित।
2018 : अध्यात्म चेतना संघ द्वारा ‘गीता रत्न सम्मान’ से सम्मानित।
2019 : आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके काम के लिए ‘चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड’ से सम्मानित।
2019 : हेल्थकेयर के क्षेत्र में कार्य के लिए ‘यूएनएसडीजी 10 मोस्ट इन्फ्लुएंशियल पीपल इन हेल्थकेयर अवार्ड’ से सम्मानित।
2019 : CFI.co द्वारा ‘बेस्ट वेलनेस इम्पैक्ट ग्लोबल अवार्ड’ से सम्मानित ।
2019 : संत श्री ज्ञानेश्वर गुरुकुल, पुणे द्वारा ‘भीष्म पुरस्कार’ से सम्मानित।
आचार्य बालकृष्ण से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ।
- बालकृष्ण जी का जन्म दिवस पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट से जुड़े लोग ‘जड़ी-बूटी दिवस’ के रूप में मनाते हैं।
- वर्ष 1993 में, वह बाबा रामदेव के साथ हिमालय की गुफाओं में रहते थे।
- बालकृष्ण रोजाना सुबह 7 से रात 10 बजे तक 15 घंटे काम करते हैं, और कोई छुट्टी नहीं लेते।
- आचार्य बालकृष्ण का जन्म 4 अगस्त 1972 को हरिद्वार (उत्तराखंड) मे हुआ था, और उनके जन्मदिन को ‘पतंजलि आयुर्वेद जड़ी बूटी दिवस’ के रूप मे मनाया जाता है।
- आचार्य बालकृष्ण ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘कंपनी की संपत्ति उनकी निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि उस ब्रांड की है, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान करती है।’
- वर्ष 2021 के अनुसार बालकृष्ण जी की आर्थिक संपत्ति $230 crores USD है।
- वर्ष 2006 में, Hurun India Rich List की अरबपतियों की सूची में आचार्य बालकृष्ण 48वें पायदान पर थे।
- बालकृष्ण एक पत्रिका ‘योग संदेश’ के मुख्य संपादक भी हैं। उनकी यह पत्रिका योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देती है। उनके द्वारा इस पत्रिका में 41 शोध पत्रों को लिखा गया है, जो आयुर्वेद और योग से संबंधित है।
- अपने शोध के बारे में वे कहते हैं कि उन्होंने लगभग 65000 किस्म की जड़ी बूटियों पर शोध किया है, और वह यह दावा भी करते हैं कि इस पर लिखी गई उनकी पुस्तक की एक करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं।
- आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव 11,000 कर्मचारियों वाली कंपनी से कोई तनख़्वाह नहीं लेते।
आचार्य बालकृष्ण के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर ।
प्रश्न : आचार्य बालकृष्ण कौन है ?
उत्तर : पतंजलि आयुर्वेद के एमडी एवं सीईओ ।
प्रश्न : क्या आचार्य बालकृष्ण धूम्रपान करते हैं ?
उत्तर : नहीं ।
प्रश्न : क्या आचार्य बालकृष्ण शराब (अल्कोहल) का सेवन करते हैं ?
उत्तर : नहीं।
प्रश्न : क्या आचार्य बालकृष्ण की शादी हुई है ?
उत्तर : नहीं (अविवाहित)
प्रश्न : आचार्य बालकृष्ण के कितने बच्चे हैं ?
उत्तर : कोई नहीं।
प्रश्न : आचार्य बालकृष्ण की वर्ष 2021 में नेटवर्थ कितनी है ?
उत्तर : $2.7 Billion (₹ 19.8 Thousand Crores) ।
प्रश्न : वर्ष 2021 में आचार्य बालकृष्ण की वार्षिक आय कितनी है ?
उत्तर : ₹ 500.4 Crores ।
प्रश्न : वर्ष 2021 में आचार्य बालकृष्ण की मासिक आय कितनी है ?
उत्तर : ₹ 60.8 Crores ।
प्रश्न : आचार्य बालकृष्ण कि जाति क्या है ?
उत्तर : ज्ञात नहीं ।
इन्हें भी पढ़ें :
लक्ष्मी नारायण मित्तल की जीवनी ।
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।