एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने की डील रद्द करने के बाद ट्विटर ने मुकदमा करने की दी धमकी…। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं एलन मस्क।
एलन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Biography in Hindi
एलन मस्क का जीवन परिचय (एलन मस्क, विकी, जन्म, शिक्षा, घर, परिवार, सफल करियर, पत्नी, बच्चे, नेटवर्थ) | Elon Musk Biography in Hindi [ Elon Musk, Wiki, Birth, Education, Family, Successful Career, Businesess Wife, Children, Net worth ]
एलन मस्क Elon Musk
अमेरिकी उद्योगपति।
“अगर आपके पास ऐसा विजन (Vision) है, जो आंखों से नहीं हटता, ऐसे सपने हैं जो नींद नहीं आने देते,
तो उसका पीछा करने में कैसा हर्ज,
चाहे फिर रास्ता कितना भी कठिन क्यों ना हो!!”
-एलन मस्क
Elon Musk Biography in Hindi : एलन मस्क (Elon Musk) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने पूरे विश्व में अपनी एक खास बनाकर 8 जनवरी 2021 को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में फोर्ब्स की सुची में अपना नाम दर्ज करा चुके है और यह साबित कर दिया है कि कुछ भी असंभव नहीं है। तो आइए जानते हैं, कौन है एलन मस्क, और कैसे उन्होंने अपने करियर में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए…!
कौन हैं एलन मस्क ? | Who is Elon Musk ?
Elon Musk Biography in Hindi : दोस्तों, एलन मस्क एक दक्षिण अफ़्रीकी, कनाडाई और अमेरिकी बिजनेसमैन (Businessman), इंजीनियर (Engineer), आंत्रप्रन्योर (Entrepreneur) और अविष्कारक (Inventor), भी हैं। इसके साथ-साथ वे
स्पेस के क्षेत्र में उन्होंने ‘स्पेसएक्स’ जैसी बड़ी कंपनी को खड़ा कर यह साबित कर दिया है कि, वे एक असाधारण इंसान हैं; और पूरी दुनिया को यह बता दिया कि अगर इंसान अपने मन में ठान ले तो वह कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है।
एलन मस्क ‘टेस्ला’ (Tesla) कंपनी के सह-संस्थापक, सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार; ‘न्यूरलिंक’ (Neuralink) के संस्थापक और सीईओ; ‘ओपन एआई’ (Open AI) के अध्यक्ष; एवं ‘द बोरिंग कंपनी’ (The Boring Company) के संस्थापक हैं। इसके अलावा वे ‘सोलरसिटी’ (SolarCity) के सह संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष; ‘जीप-2’ (Zip-2)के सह-संस्थापक हैं। वे ‘एक्स डॉटकॉम’ (X.com) के संस्थापक भी हैं, जिसका बाद में ‘कॉन्फिनिटी’ (Confinity) के साथ विलय हो गया और उसे नाम दिया।

एलन मस्क की बायोग्राफी | Elon Musk ki Biography in Hindi
Table of Contents
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की डील कि रद्द। ट्विटर ने मुकदमा करने की दी धमकी….
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, ने 9 जुलाई 2022 को ट्विटर को 44 अरब डॉलर (3.22 लाख करोड़ रुपए) में हुए खरीद का सौदा रद्द कर दिया है। जिसके बाद, ट्विटर ने भी मस्क के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देने की घोषणा की। ट्विटर के चेयरमैन ब्रेड टेलर हैं, जबकी वर्तमान टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल हैं।
गौरतलब है कि, दो महीने पहले सोशल मीडिया की दुनिया में, विश्व की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक माने जाने वाले ‘टि्वटर’ को एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने 44 अरब डॉलर में खरीदने कि डिल की थी। उसी महीने एलन मस्क ने ट्विटर की 9.2 फ़ीसदी हिस्सेदारी भी खरीदी थी। पूरा मामला जानने के लिए जुड़े रहे हमारे इस लेख में।
इन्हें भी पढ़ें :
एलन मस्क का जीवन परिचय : एक नजर में ।
नाम : एलन मस्क
जन्म : 28 जून 1971
जन्म स्थान : त्रांसवाल, प्रिटोरिया (दक्षिण अफ्रीका)
पिता : एरोल मस्क
माता : जी मेई मस्क
शिक्षा : बीएस एवं बीए की डिग्री (BS & BA Degree)
कॉलेज/ यूनिवर्सिटी : क्वींस यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिलवेनिया
आवास : बेल एयर्स, लॉस एंजेलिस के कैलीफोर्निया में, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
नागरिकता : दक्षिण अफ्रीका (1971 से अब तक); कनाडा (1989 से अब तक); यूएसए (2002 से अब तक)
भाई-बहन : किंबल मस्क (भाई), टोस्का मस्क (बहन)’ लिंडन (Lyndon) और पीटर रीव (Peter Rive), (चचेरे भाई)
विवाह : जस्टिन विल्सन (2000-2008); तलुला रियाल (2010-12, 2013-16)
बच्चे : 7 बच्चे
व्यवसाय : आविष्कारक और निवेशक
पद : स्पेसएक्स के सीईओ;
- टेस्ला के सीईओ;
- न्युरालिंक के सीईओ
- सोलर सिटी के चेयरमैन
- ओपन एआई के को-चेयरमैन।
कुल संपत्ति :182.1 बिलियन यूएस डॉलर (30 September 2021 में)
मासिक आय : 200 million dollars (30 सितंबर 2021 को आई एक रिपोर्ट के अनुसार)
एलन मस्क का प्रारंभिक जीवन । Elon Musk Early Life
Elon Musk Biography in Hindi : एलन मस्क (Elon Musk) का जन्म 28 जून 1971 में दक्षिण अफ्रीका में स्थित प्रिटोरिया के त्रांसवाल में हुआ। उनके पिता का नाम एरोल मस्क है, और वे पेशे से एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलट थे। उनकी मां जी मेई मस्क है, और वे पेशे से एक आहार विशेषज्ञ (dietician) और एक मॉडल (Modal) भी थी।
वर्ष 1980 में जब एलन मस्क 10 वर्ष के हुए तब उनके माता-पिता के बीच तलाक हो गया। जिसके बाद एलन अपने पिता के साथ रहने लगे और अपनी प्रारंभिक शिक्षा दक्षिण अफ्रीका से ही पूरा किया।
बचपन में जब एलोन मस्क स्कूल जाते थे, तब उनके सहपाठी उनसे बुरा बर्ताव करते थे जिसकी वजह से अक्सर एलन मस्क से उनकी लड़ाई हो जाती थी।
एक बार उनसे लड़ते हुए एलन सीढ़ियों से नीचे गिर गए और बेहोश हो गए थे। जिस वजह से आज भी उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ होती है।
शिक्षा । Education
Elon Musk Biography in Hindi : अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद जब एलन मस्क 17 वर्ष के हुए तब वे अमेरिका जाना चाहते थे। परंतु किन्हीं कारणों की वजह से वे अमेरिका नहीं जा सके। कुछ समय बाद उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली, जिस वजह से वे अपने पिता से अलग हो गए। क्योंकि दूसरी शादी करने के बाद उनके पिता एलन को समय नहीं दे पाते थे।
इसके बाद एलन ने कनाडा में अपनी मां के रिश्तेदार
के पास जाने का फैसला कर लिया। उन्होंने कनाडा के यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया से फिजिक्स में बीए की डिग्री हासिल की और व्हार्टन स्कूल आफ बिजनेस इकोनॉमिक्स मे बीए की डिग्री भी हासिल की। इस दौरान उन्होंने कनाडा की नागरिकता भी हासिल कर लिया था।
एलन मस्क को बचपन से ही पढ़ाई का बहुत शौक था। 12 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने बहुत सारी किताबें पढ़ डाली। उनका पसंदीदा विषय कंप्यूटर था, तो उन्होंने किताबों की मदद ना केवल कंप्यूटर सीखा बल्कि किताबों से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करके एक गेम बना दिया। उन्होंने इस गेम को नाम दिया ‘ब्लास्टर’ (Blaster)।
एलन ने यह गेम एक अमेरिकन कंपनी को मात्र $500 में बेच दिया था। अब शायद आप समझ चुके होंगे कि एलन मस्क बचपन से ही कितने बुद्धिमान थे।
एलन मस्क के अमेरिका में करियर की शुरुआत।Elon Musk Career
Elon Musk Biography in Hindi : कनाडा से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 1995 में एलन मस्क अमेरिका आ गये। अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए उन्होंने अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पीएचडी करने के लिए दाखिला ले लिया।
यहां उन्होंने ‘इंटरनेट’ (Internet) के बारे में जाना और मात्र दो दिनो बाद ही उन्होंने अपना दाखिला रद्द करा लिया। उसके बाद अपने भाई के साथ मिलकर एलन ने अमेरिका में 1995 में ही ‘जीप-2’ (Zip-2) नाम की एक कंपनी बना दी। यह कंपनी एक न्यूज़पेपर को सिटी गाइड करने का काम किया करती थी।
एलन अपनी पहली कंपनी ‘जीप-2’ (Zip-2) में 7% के शेयर-होल्डर थे। 1999 में ‘कॉम्पेक’ (Compaq) ने ‘Zip-2’ को खरीद लिया और ऐलन को अपनी हिस्सेदारी के 22 मिलियन डॉलर मिले।
‘X.com’ और ‘PayPal’ के निर्माण की कहानी । Elon Musk X.com & Pay Pal Story
Elon Musk Biography in Hindi : ‘Zip-2’ कंपनी को बेचने के बाद देखने के बाद उनसे मिले पैसों से एलन मस्क ने 1999 में ही ‘X.com’ नाम की एक दूसरी कंपनी शुरू की। ‘एक्स डॉट कॉम’ (X.Com) पैसों के ट्रांजैक्शन का काम करती थी।
‘कॉन्फिनिटी’ (Confinity) नाम की एक और दूसरी कंपनी भी उस समय यही सर्विस दिया करती थी। जिसके बाद इन दोनों कंपनियों का विलय हो गया और इसे नया नाम ‘X.com’ दिया गया। जिसे हम आज ‘PayPal’ के नाम से जानते हैं।
‘PayPal’ का निर्माण होने के कुछ समय बाद ही एलन मस्क और PayPal के बोर्ड-मेंबर्स के बीच कुछ मतभेदों के चलते उन्होंने PayPal को बेचने का मन बना लिया।
‘इबे’ (eBay) ने PayPal का अधिग्रहण किया, और इससे एलन मस्क को 165 मिलियन डॉलर मिले। और अपने कंपनी को बेचने के बाद उन्होनें नया व्यवसाय करने का सोचा, लेकिन वे कुछ नया करना चाहते थे, और कुछ बड़ा भी। और फिर शुरू हुआ आसमान का सफर, ‘स्पेस एक्स (Space-X)’ का।
‘स्पेसएक्स (Space-X)’ का निर्माण। Foundation of Space-X
Elon Musk Biography in Hindi : एलन मस्क (Elon Musk) 2003 में रॉकेट ‘3 ICBM’ (रॉकेट का नाम) खरिदने के लिए रूस गए। लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि सिर्फ एक रॉकेट की कीमत ही 8 मिलियन डॉलर थी, और इसे दोबारा इस्तेमाल में भी नहीं लाया जा सकता था।
फिर क्या था, एलन बिना रॉकेट खरीदे वापस अमेरिका आ गए, और फैसला किया कि वे खुद ही रॉकेट बनाएंगे। एलन ने किताबों को पढ़-पढ़ कर एक्सपेरिमेंट कर-कर के रॉकेट बनाने का काम शुरू कर दिया।
केवल एक साल में ही उन्होंने अपना खुद का रॉकेट तैयार कर लिया। इस तरह एलन ने अपनी नई कंपनी बनाई और नाम दिया – ‘Space-X’.
एलन पहला रॉकेट विस्फोट हो गया और उनका पहला प्रयास पुरी तरह से फेल हो गया। उन्होंने दोबारा प्रयास किया, पर दूसरी बार भी वे असफल रहे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिर से प्रयास किया। परंतु पैसे भी कम थे और सामान को भी बाजार से मंगाना था, तो उन्होंने नए पार्ट्स बाजार से मंगवाने के बजाय, जो रॉकेट नष्ट हो चुके थे, उन्हीं के विनिर्माण (दुबारा उपयोग मे लेने) के बारे में सोचा, और एक नया रॉकेट तैयार किया।
एलन का तीसरा रॉकेट विफल तो हुआ, लेकिन उन्होंने इसके निर्माण में होने वाले लागत में कमी देखा। एलन ने एक बार फिर उन्हीं पार्ट्स और अन्य नए पार्ट्स की मदद से एक नया रॉकेट तैयार का फैसला किया।
भाग्यवश, उनका चौथा रॉकेट सफल रहा। इस सफलता के साथ उन्होंने वह कर दिखाया जो आम लोगों के बस की बात नहीं थी।
इसके बाद उनकी ‘स्पेस-एक्स (Space-X)’ की इस कामयाबी को देखकर नासा से उन्हे 1.5 बिलियन डॉलर ($1.5 billion) का कॉन्ट्रैक्ट मिला।
स्टारलिंक (Starlink)’ का निर्माण | Foundation of Starlink
Elon Musk Biography in Hindi : Space-X के द्वारा एलन का लक्ष्य है कि आने वाले कुछ सालों में एलन, स्पेस में 42,000 सेटेलाइट को लांच करेंगे, ताकि इंटरनेट को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाया जा सके। वह भी हाई स्पीड इंटरनेट, बिना किसी बफरिंग के।
मई 2019 में Space-X ने 60 सैटेलाइट लॉन्च किए और, नवंबर 2019 में 60 और सेटेलाइट को Space-X द्वारा लांच किया गया।
टेस्ला की कहानी। Story of Tesla
Elon Musk Biography in Hindi : टेस्ला का नाम जब भी आता है, तो एलन मस्क का नाम इसके साथ जरूर लिया जाता है। Tesla एक इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाने वाली कंपनी है। एलन मस्क के कंपनी में आने से पहले Tesla इलेक्ट्रिकल कारें तो बनाती ही थी, लेकिन उनपर ज्यादा खर्च आता था।
जिसकी वजह से टेस्ला की कारें मार्केट में ज्यादा कीमत पर बेची जाती थी। क्योंकि इससे सस्ती कीमत पर दूसरी कंपनियों की गाड़ियां मार्केट में मिल जाया करती थी, तो Tesla कि कारों को कोई खरीदता नहीं था।
एलोन मस्क (Elon Musk) ने Tesla के साथ ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में कदम रखा, और अपने एवं अपनी टीम की मेहनत के बल पर उन्होंने बहुत ही सस्ती दरों में इलेक्ट्रिकल कारों का निर्माण करवाया।
उनकी और उनके टीम की मेहनत रंग लाई और Tesla की कारें मार्केट में बहुत ही तेजी से बिकने लगी। आज यह इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है कि पूरे विश्व में इनकी कारों को पसंद किया जाता हैं।
टेस्ला की कारों को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने ‘एआई’ (AI- Artificial Intelligence) की मदद से ड्राइवर रहित कारों का भी निर्माण कर बाजार में उतारा है। जिसके द्वारा इस कंपनी ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान भी बना ली है।
इन्हें भी पढ़ें :
‘सोलरसिटी’ (SolarCity) का ‘टेस्ला (Tesla)’ में विलय ।
Elon Musk Biography in Hindi : Tesla को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के बाद एलोन ने कई बिजनेस में इन्वेस्ट किया, जिसमें से एक है – ‘सोलरसिटी’ (SolarCity).
उन्होंने 2006 में अपने चचेरे भाई लिंडन रिव (Lyndon Rive) की कंपनी सोलरसिटी में इन्वेस्ट किया, और बहुत ही कम समय में इस कंपनी को अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी सोलर कंपनी के रूप में खड़ा कर दिया।
वर्ष 2013 में इस कंपनी का विलय Tesla में कर दिया गया और आज सोलरसिटी और टेस्ला मिलकर बहुत अच्छी गाड़ियां बना रही हैं, और नई-नई टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है।
Google की कंपनी ‘डीपमाइंड’ (Deep Mind) मे एलन मस्क द्वारा किया गया निवेश।
एलन मस्क कहते हैं कि, मैं AI- Artificial Intelligence के बारे में बहुत सोचता हूं, कि जिस रफ्तार से artificial intelligence (AI) प्रगति कर रही है, वह बहुत ही जल्द हम सबसे से आगे निकल जाएंगे, और तब हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे। और एक समय ऐसा आएगा जब कंप्यूटर इंसानों पर राज करेंगे।
एलन मस्क कहते हैं कि, इसके लिए ‘Google’ ने ‘Deep Mind’ नाम कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी का भी अधिग्रहण किया है। इसका मकसद, एक ऐसा डिजिटल माइंड (digital mind) बनाना है, जो ह्यूमन माइंड (Humen mind) जैसा ही स्मार्ट हो।
इसकी जानकारी एलन को मिलती रहे, कि यह कंपनी कोन-कोन से प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके लिए एलन ने पहले ही Google कि ‘Deep Mind’ में इन्वेस्ट कर दिया था।
“न्यूरालिंक (Neuralink)” कंपनी का निर्माण ।
Elon Musk Biography in Hindi : एलोन मस्क ( Elon Musk) AI को बहुत गंभीरता से लेते हैं, और इसलिए उन्होंने ‘न्यूरालिंक’ (Neuralink) नाम कि एक कंपनी बनाई।
न्युरालिंक का लक्ष्य है कि भविष्य में हम Read & Write Operation कर सकें। जैसे कि, अगर आपको कोई प्लेन उड़ाना सीखना हो, तो वह हमारे ब्रेन के memory मे डाउनलोड किया जा सके। बिल्कुल science fiction जैसी फिल्मों की तरह। और ऐसा करना कोई आसान या कोई मजाक नहीं है। इसके लिए एलन और उनकी टीम बहुत मेहनत भी करते हैं।
इस कंपनी का यह भी मानना है कि, “इससे पहले कि एआई (AI) बहुत इंटेलिजेंट हो जाए और इंसानों के पास कोई ऑप्शन ना बचे, तो इसके लिए हमें पहले से ही तैयार रहना होगा। और इसके लिए हमारे पास AI का नया वर्जन भी होना चाहिए, जो हमारे साथ मिलकर काम कर सके।”
ओपन एआई (Open AI) ।
Elon Musk Biography in Hindi : न्यूरालिंक के साथ मिलकर एलन कि एक और कंपनी ‘ओपन एआई’ (Open AI) भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम कर रही हैं। एलन मस्क Open AI के Co-Chairman है।
द बोरिंग कंपनी की कहानी । The story of The Boring Company
Elon Musk Biography in Hindi : बात 17 दिसंबर 2016 की है, जब एलन मस्क (Elon Musk) अपने काम से कहीं जा रहे थे। रास्ते मे वे लॉस एंजेलिस (Las Anglia) के ट्रैफिक में फस गए, काफी समय तक ट्रैफिक में फंसे रहने के बाद, उन्होंने सोचा कि दुनिया में गाड़ियां तो बढ़ती ही जाएंगी, लेकिन सड़कें नहीं बढ़ने वाली। और इससे ट्रैफिक तो बढ़ेगा ही।
उन्होंने सोचा कि इसका solution यह है कि, क्यों ना हम एक अंडरग्राउंड टनल बनाएं और इस टनल में हम जितना चाहे उतने रास्ते बना सकते हैं। और इसके द्वारा हम शहर के ट्राफिक को कंट्रोल कर सकते हैं।
फरवरी 2017 में इस plan कि टेस्टिंग उन्होंने अपनी कंपनी स्पेस-X के एरिया में किया, क्योंकि वहां उन्हें कंस्ट्रक्शन की परमिशन लेने की कोई जरूरत नहीं थी।
और इस तरह से निर्माण हुआ ‘The Boring ‘Company का।
मई 2019 में एलन की कंपनी ‘द बोरिंग कंपनी’ को ‘Las Vegas (Convention and Visitors Authority)’ द्वारा 48.7 मिलियन डॉलर का प्रोजेक्ट मिला।
इसके लिए एक वीडियो का सैंपल भी तैयार किया गया, कि उनकी कंपनी के द्वारा Boring कि गई टनल कैसी होगी। क्योंकि वे एक वीडियो के माध्यम से अपना विजन लोगों को समझाना चाहते थे।
उनके इस कारनामों से अब आप समझ ही गए होंगे कि एलन मस्क किस तरह सोचते हैं, और काम करते हैं।
एलन मस्क का वैवाहिक जीवन । Elon Musk Married life
Elon Musk Biography in Hindi- Family : वर्ष 2000 में एलन मस्क ने जस्टिन विल्सन से शादी की। लेकिन 2008 में जस्टिन और एलन का तलाक हो गया। उसके बाद उन्होंने 2010 में तातुला रियाल से शादी की। लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी और 2012 में उनका भी तलाक हो गया। उसके बाद उन्होंने 2013 में तीसरी शादी एक बार फिर से तातुला रियाल से ही की, और 2016 में एक बार फिर से उनका तलाक हो गया। एलन मस्क के 7 बच्चे हैं।
एलन मस्क की कंपनी और इन कंपनियों में एलन मस्क का पद ।
Space X – Founder, CEO and Chief EngiNeer
Tesla Inc. – CEO & Product Architect.
The Boring Company – Founder.
Neuralink – Co-founder.
Open AI – Co-founder.
Solar City – Chairman.
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार | Elon Musk World’s Richest Person
Elon Musk Biography in Hindi : 8 जनवरी 2021 को एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले स्थान पर अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। 30 सितंबर 2021 के अनुसार उनकी नेटवर्थ 182.1 बिलियन US डॉलर आंकी गई है। और यदि इसे भारतीय रुपयो मे कन्वर्ट किया जाए तो यह तकरीबन 13.56 लाख करोड़ रुपये हो जाते हैं।
30 सितंबर 2021 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क की मासिक आय (Monthly income) 200 मिलियन डॉलर ($ 200 million) है।
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की डील कि रद्द। ट्विटर ने मुकदमा करने की दी धमकी….
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, अब माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को नहीं खरीदेंगे। 9 जुलाई 2022 को उन्होंने, ट्विटर को 44 अरब डॉलर (3.22 लाख करोड़ रुपए) में हुए खरीद का सौदा रद्द कर दिया है। मस्क ने इस बारे में कहा कि, ” ट्विटर ने अपने प्लेटफार्म पर चल रहे फर्जी अकाउंटस् की सही संख्या नहीं बताया और उनके बारे में पर्याप्त जानकारी भी नहीं दी है।
वहीं, ट्विटर ने भी मस्क के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देने की घोषणा की। इस बारे में ट्विटर के चेयरमैन, ब्रेड टेलर ने कहा कि, ” जिस कीमत और शर्त पर डील तय हुई थी, हम उसे पूरा करना चाहते हैं। ” इस पर माना यह जा रहा है कि, यह कानूनी लड़ाई बहुत लंबी चलेगी।
सूत्रों के अनुसार, मस्क के पास एक अरब डॉलर (7800 करोड़ रुपए) की ब्रेकअप फीस देकर इस सौदे को रद्द करने का भी विकल्प है। हालांकि ट्विटर, मस्क को कानूनी लड़ाई में लाना चाहती है। ट्विटर का बोर्ड मस्क के साथ डील को मंजूरी दे चुका है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ट्विटर (twitter) एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नेटवर्क है। ट्विटर (twitter) की स्थापना 30 मार्च 2006 को हुई थी। इसकी स्थापना जैक डोर्सी, बिज स्टोन और ईवान विलियम्स नोग ग्लास ने मिलकर की थी। ट्विटर (twitter) का मुख्यालय अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित है और वर्तमान में टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल हैं।
गौरतलब है कि, दो महीने पहले सोशल मीडिया की दुनिया में, विश्व की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक माने जाने वाले ‘टि्वटर’ को एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने 44 अरब डॉलर में खरीदने कि डिल की थी। उसी महीने एलन मस्क ने ट्विटर की 9.2 फ़ीसदी हिस्सेदारी भी खरीदी थी।
एलन मस्क के कुछ अनमोल विचार । Elon Musk Motivational Quotes
- लोग बेहतर काम तब करते हैं, जब वह जानते हैं कि लक्ष्य क्या है, और क्यों है। रोज जमकर काम करो और अपने काम को इंजॉय करो।
- अगर आपके पास ऐसा विजन है, जो आंखों से नहीं हटता। ऐसे सपने हैं जो नींद नहीं आने देते, तो उनका पीछा करने में कैसा हर्ज। चाहे फिर रास्ता कितना भी कठिन क्यों ना हो।
- सफलता पाने के लिए तुम्हें अपनी जिंदगी को आज नर्क कि तरह जीना होगा। आज तुम्हें 12 से 14 घंटे अपने ऊपर खर्च करने होंगे, आज 12 घंटे की स्टडी कल तुम्हारी सफलता बन सकती है। आज रोज 12 घंटे की कड़ी मेहनत, तुम्हें कल इस दुनिया की भीड़ से अलग खड़ा कर देगी।
- रोबोट की तरह जीने के लिए हम पैदा नहीं हुए हैं, इसलिए मुसीबत में मजा ढूंढो। Chalanges लेकर इसे एक एडवेंचर (adventure) की तरह जियो!
- यदि आप कुछ कर गुजरना चाहते हैं तो आप को मोटिवेट होना होगा, वरना आप अपने जीवन को दुखों से भर लेंगे!
- अगर आपके लिए कुछ करना बेहद जरूरी है, तो फिर हालात चाहे कितने भी खिलाफ हो, आपको वह जरूर करना चाहिए।
- अगर आप अपनी पसंद का काम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले वह काम पसंद करना होगा जो अभी आप कर रहे हैं! अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो हर काम मजाक की जगह सजा बन जाएगा!!
- अगर आप अपनी लाइफ को सबसे अच्छा बनाना चाहते है, तो ऐसे लोगों से जरूर बात करे जो आपकी बुराई निकालने में माहिर हो
- इरादों में दृढ़ता बहुत जरूरी है! तब तक हार मत मानो जब तक कि आप पूरी तरह से मजबूर ना हो जाए!!
- असफलता एक विकल्प है, अगर आप फेल नहीं हो रहे हैं तो समझ लिजिए कि आप कुछ नया नहीं खोज रहे हैं!!
- एलन मस्क कहते हैं कि, “हार मानना मेरा स्वभाव नहीं है! मुझे रोकने के लिए आपको मुझे मारना होगा, मेरा सिर धड़ से अलग करना होगा।”
- अगर आप कोई कंपनी बनाने जा रहे हैं, तो यह एक केक की तरह है! हर चीज उचित मात्रा में होनी चाहिए!!
- असाधारण चीजों की खोज हमेशा साधारण लोग ही करते हैं!
- जब लोग हफ्ते में 40 घंटे काम करते हैं, तो आप 80 घंटे काम करें! जिस सफलता को वे 10 साल में हासिल करेंगे वह आपको 5 साल में ही मिल जाएगी!
- एलन कहते हैं कि, “मैं जागने से लेकर सोने तक केवल किताबें पढ़ता रहता हूं, और ऐसे ही मेरी इंटेलिजेंसी (intelligency) डिवेलप हुई है!”
एलन मस्क के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।
प्रश्न : एलन मस्क कौन है ?
उत्तर : दोस्तों, एलन मस्क एक अमेरिकी उद्योगपति और वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
प्रश्न : एलन मस्क का जन्म कब हुआ ?
उत्तर : एलन मस्क का जन्म 28 जुन 1971 को त्रांसवाल, प्रिटोरिया (दक्षिण अफ्रीका) में हुआ था।
प्रश्न : एलन मस्क की उम्र कितनी है ?
उत्तर : 51 वर्ष (2022 मे)
प्रश्न : एलन मस्क किस देश से हैं ?
उत्तर : एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। लेकिन वे अमेरिकी नागरिकता रखते हैं।
प्रश्न : एलन मस्क कि पत्नी कौन हैं ?
उत्तर : जस्टिन विल्सन और तलुला रियाल। जबकि दोनों से उनका तलाक हो चुका है।
प्रश्न : एलन मस्क के कितने बच्चे हैं ?
उत्तर : 7 बच्चे।
प्रश्न : एलन मस्क की कंपनी कौन-कौन सी है ?
उत्तर : स्पेसएक्स के सीईओ;
- टेस्ला के सीईओ;
- न्युरालिंक के सीईओ
- सोलर सिटी के चेयरमैन
- ओपन एआई के को-चेयरमैन।
इन्हें भी पढ़ें :
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘एलन मस्क (Elon Musk)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।
It’s really awesome story….
Good job sir….!