लक्ष्मी नारायण मित्तल की बायोग्राफी | Lakshmi Narayan Mittal Ki Biography in Hindi
लक्ष्मी नारायण मित्तल की बायोग्राफी | Lakshmi Narayan Mittal Ki Biography in Hindi
Table of Contents
लक्ष्मी नारायण मित्तल
(Lakshmi Narayan Mittal)
शीर्ष भारतीय व्यवसायियों में से एक ।
“जीवन में अपने छोटे लक्ष्य निर्धारित करें, उन लक्ष्यों को पूरा करें, अनुभव प्राप्त करें, और फिर कड़े decision लेकर आगे बढ़ें।”
-लक्ष्मी मित्तल ।
लक्ष्मी मित्तल एक भारतीय उद्योगपति है, जो वर्तमान में ग्रेट ब्रिटेन के लंदन मे रहते हैं। लक्ष्मी मित्तल विश्व के सबसे बड़ी स्टील कंपनी ‘आस्रेलर मित्तल’ के सीओ हैं, और इनकी गिनती विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों में होती हैं। उनकी कंपनी ‘आस्रेलर मित्तल’ इस्पात के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी स्टील का उत्पादन करने वाली कंपनी है। मित्तल की अपनी कंपनी ‘आर्सेलर मित्तल’ में 34% और ‘क्वीन पार्क रेंजर F.C.’ में 34% की हिस्सेदारी है।
वर्ष 2008 में, फोब्स मैगजीन द्वारा लक्ष्मी मित्तल को विश्व का चौथा सबसे धनी व्यक्ति और एशिया का सबसे धनी व्यक्ति घोषित किया गया था। भारत सरकार ने मित्तल को 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया है।
लक्ष्मी मित्तल भले ही विदेश में रहते हैं, लेकिन वे आज भी भारतीय नागरिकता लिये हुए हैं, क्योंकि उन्हें अपने देश के प्रति प्रेम और जन्म भूमि से बहुत लगाव है। भारत में उनका कारोबार उनके भाई और उनके सहयोगियों द्वारा ही सँभाला जाता हैं।
वर्ष 2017 में फोर्ब्स द्वारा उन्हें दुनिया के सबसे धनी लोगों की सूची में 56वां स्थान दिया गया था। इसके साथ ही जून 2017 में ‘आर्सेलर मित्तल’ ने इटली की स्टील कंपनी ‘मार्सेगेग्लिया’ के अलावा घाटे में चल रहे समूह ‘इल्वा’ का भी अधिग्रहण किया था।
फोर्ब्स के अनुसार 6 जनवरी 2018 को उनकी कुल नेटवर्थ 19.4 बिलियन डॉलर थी।

लक्ष्मी नारायण मित्तल की बायोग्राफी | Lakshmi Narayan Mittal Ki Biography in Hindi
इन्हें भी पढ़ें :
लक्ष्मी मित्तल का जीवन परिचय : एक नजर में ।
नाम : लक्ष्मी निवास मित्तल।
जन्म : 15 जून 1950
जन्म स्थान : शादूलपुर, चूरु, राजस्थान
पिता : मोहन लाल मित्तल
माता : गीता मित्तल
आवास : लंदन, ग्रेट ब्रिटेन
शिक्षा : सेंट जेविअर्स कॉलेज, कोलकाता (भारत)
शैक्षणिक योग्यता : वाणिज्य और बिजनेस एंड अकाउंटेंट में ग्रेजुएशन ।
पेशा : व्यवसायी
व्यवसाय : आर्सेलर मित्तल के वर्तमान चेयरमेन।
धर्म : हिंदू धर्म।
पत्नी : उषा मित्तल
बच्चे : आदित्य मित्तल और वनीशा मित्तल
राष्ट्रीयता : भारतीय
लक्ष्मी मित्तल का प्रारंभिक जीवन ।
लक्ष्मी मित्तल का जन्म 2 जून 1950 को राजस्थान के चुरू शहर में मोहन लाल मित्तल और गीता मित्तल के घर में हुआ। इनका परिवार राजस्थान के बाद कोलकाता चला आया और वहीं रहने लगा।
उनके पिता मोहनलाल मित्तल भी एक इस्पात कारोबारी थे और उन्होंने ‘निप्पन डेनरो इस्पात’ कि नींव रखी। लक्ष्मी मित्तल के दो भाई भी हैं – प्रमोद मित्तल और विनोद मित्तल।
शिक्षा ।
लक्ष्मी मित्तल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई वर्ष 1964 मे श्री दौलतराम नोपानी स्कूल से पुरी की। उसके बाद उन्होंने कोलकाता के सेंट जेविअर्स कॉलेज से वाणिज्य और बिजनेस एंड अकाउंटेंट में ग्रेजुएशन कि डिग्री प्राप्त की।
शारीरिक संरचना
लंबाई | सेमी मे- 175 cm
मीटर मे- 1.75 मी फीट में- 5 फीट 9 इंच (5’9″) |
वजन | 78 किलोग्राम |
आंखों का रंग | काला |
बालों का रंग | गहरा भुरा |
निजी जीवन ।
लक्ष्मी मित्तल का विवाह ऊषा मित्तल से हुआ, और इस दंपत्ति के एक बेटा और एक बेटी है, जिनका नाम आदित्य मित्तल (बेटा) और वनीशा मित्तल (बेटी) है। ये दोनों भी बिज़नेस से जुड़े हुए है।
लक्ष्मी मित्तल एक भारतीय हैं, लेकिन वर्तमान में वह लंदन, ग्रेट ब्रिटेन में स्थित अपने पैलेस ‘केंसिंग्टन पैलेस गार्डन’ में रहते हैं। वे भले हीं वहां पिछले सत्रह-अठारह सालों से रह रहे हैं, लेकिन वे आज भी उनके पास भारतीय नागरिकता हैं। क्योंकि उन्हें अपने देश के प्रति प्रेम और जन्म भूमि से बहुत लगाव है, इसलिए उन्होंने आज तक भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी है।
लक्ष्मी मित्तल का पैलेस और प्रोपर्टी
लक्ष्मी मित्तल ने ‘केंसिंग्टन पैलेस गार्डन’ का यह निवास स्थान, फार्मूला वन के मालिक बर्नी एक्लेस्टोन से वर्ष 2004 में खरीदा था। इस पैलेस को उन्होंने लगभग 128 मिलियन US डॉलर देकर ख़रीदा था। उस समय यह पैलेस विश्व का सबसे महंगा घर माना गया था।
इस पैलेस में उन्हीं संगमरमर पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे भारत स्थित ताजमहल को संगमरमर के पत्थरो से सजाया गया है। उनकी संपत्ति और सबसे महंगे पैलेस को देखते हुए उनके घर को “ताज मित्तल” भी कहा जाता था।
उनके पैलेस में 12 बेडरूम्स, 1 अंदरूनी पूल, टर्कीश बाथरूम और 20 कारो के लिये पार्किंग की सुविधा थी।
मित्तल ने अपने ‘केंसिंग्टन पैलेस गार्डन’ के पास ही लगभग 500 मिलियन युरो की संपत्ति खरीदी है। जिसके बाद से उनकी संपत्ति को “करोड़पतियों की कतार” भी कहा जाता है।
वर्ष 2008 में लक्ष्मी मित्तल ने फिलीपींस के केंसिंग्टन गार्डन के नं. 9A पैलेस ग्रीन को भी ख़रीदा, जिसे उन्होंने अपनी बेटी वनिशा मित्तल की शादी के बाद उन्हें भेंट मे दिया था। इस पैलेस को उन्होंने 70 मिलियन युरो में ख़रीदा था।
लक्ष्मी मित्तल ने भारत की राजधानी दिल्ली में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर भी एक संपति खरीदा, जिसकी कीमत उस समय में 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी।
लक्ष्मी मित्तल के परिवार के बारे में ।
वर्ष 2008 में लक्ष्मी मित्तल ने फिलीपींस के केंसिंग्टन गार्डन के नं. 9A पैलेस ग्रीन को भी ख़रीदा, जिसे उन्होंने अपनी बेटी वनिशा मित्तल की शादी के बाद उन्हें भेंट मे दिया था। इस पैलेस को उन्होंने 70 मिलियन युरो में ख़रीदा था।
उनकी बेटी वनिशा मित्तल का विवाह अमित भाटिया से हुआ था। अमित भाटिया भी एक उद्योगपति है, और मानव प्रेमी भी हैं।
हालांकि, 10 सालो बाद वर्ष 2014 में वनीशा का तलाक हो गया था। इस शादी में उस समय 240 करोड़ रुपए (अब के हिसाब से 428 करोड़ रु) का खर्च आया था। इस शादी को इतिहास की दूसरी सबसे महंगी शादी करार दिया गया था।
पारिवारिक जानकारियां ।
माता/ पिता | मोहन लाल मित्तल (पिता)
गीता मित्तल (माता) |
पत्नी | ऊषा मित्तल |
बेटा/बेटी | आदित्य मित्तल (बेटा) और
वनीशा मित्तल (बेटी) |
भाई/ बहन | प्रमोद मित्तल और
विनोद मित्तल (भाई) सीमा लोहिया (बहन) |
इन्हें भी पढ़ें :
लक्ष्मी मित्तल के करियर की शुरुआत ।
लक्ष्मी मित्तल ने अपने बिजनेस करियर की शुरुआत 26 वर्ष कि उम्र मे इंडोनेशिया से की। वहां 1976 मे उन्होंने अपनी पहली ‘स्टील इंटरनेशनल कंपनी’ की शुरुआत की। इसके बाद वर्ष 1989 मे उन्होंने त्रिनिदाद मे स्टील का काम शुरू किया और ‘मित्तल ग्रुप’ की अन्य दुसरी कंपनियों को मिलाकर ‘मित्तल स्टील कंपनी’ की शुरुआत की।
वर्ष 1990 मे मित्तल परिवार ने भारत में परिसंपत्तियों के रूप में नागपुर में शीट स्टील्स की एक कोल्ड रोलिंग मिल और पुणे के पास एक एलाय स्टील सयंत्र कि स्थापना की थी। आज लक्ष्मी मित्तल के मुंबई स्थित विशाल इंटिग्रेटेड स्टील सयंत्र का संचालन उनके दोनों भाईयों द्वारा ही किया जाता है।
अपने भाईयों के साथ कारोबारी बंटवारे के बाद उन्होंने मित्तल स्टील की शुरूआत की थी, और वे तब सुर्खियों में आए जब उनकी कंपनी ने वर्ष 2006 में फ्रांस की सबसे बड़ी स्टील कंपनी ‘आर्सेलर’ का अधिग्रहण किया। उस समय मे, पिछले एक दशक से चल रहे स्टील क्षेत्र में मंदी का असर मित्तल कि कंपनियों पर भी पड़ा। परंतु 4 साल के घाटे के बाद वर्ष 2016 में ‘आर्सेलर मित्तल’ ने 1.8 बिलियन डॉलर का लाभ अर्जित किया।
अंतराष्टीय स्तर पर अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लक्ष्मी मित्तल ने कनाडा और जर्मनी की स्टील कंपनियों का अधिग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने कजाकिस्तान के डोलर में ‘कार्मेट स्टील वर्क्स’ कंपनी को 400 मिलियन डॉलर मे खरीदा। कजाकिस्तान में खरीदे इस निवेश ने उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया।
वर्ष 1992 में लक्ष्मी मित्तल ने मेक्सिको की तीसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी ‘सिबाल्सा’ का 22 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया, जिसे मेक्सिको कि सरकार ने 1982 में लगभग 2 अरब डॉलर में बनाया था।
उसके बाद यह कंपनी 10 सालों में ही घाटे में जाने लगी, जिसके बाद लक्ष्मी मित्तल ने इस कंपनी को खरीदा और जल्द ही इसका उत्पादन कई गुना बढ़ा दिया। घाटे में जा रही इस मील को सस्ते में खरीद कर मुनाफे में बदलने की नीति मित्तल के बड़े काम आई।
क्वींस पार्क रेंजर्स में हिस्सेदारी ।
लक्ष्मी मित्तल ने अपने परिवार की प्रोफेशनल इंग्लिश फुटबाल क्लब “क्वींस पार्क रेंजर्स एफसी” में 33% हिस्सेदारी की हैं। यह निवेश लक्ष्मी मित्तल के दामाद अमित भाटिया के देख-रेख में किया गया था।
लक्ष्मी मित्तल द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्य ।
शिक्षा के क्षेत्र में –
साल 2003 में लक्ष्मी मित्तल और उनकी पत्नी उषा मित्तल द्वारा राजस्थान सरकार के साथ मिलकर जयपुर में ‘एलएनएम (LNM) इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी’ की स्थापना किया था। यह एक लाभ-निरपेक्ष ट्रस्ट हैं और कुछ समय बाद इस ट्रस्ट का नाम बदलकर ‘उषा मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ कर दिया गया।
लोक परोपकारीता के क्षेत्र में
वर्ष 2003 में उन्होंनें प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों के आर्थिक मदद और उनके प्रोत्साहन के लिये ‘मित्तल चैम्पियन ट्रस्ट’ नाम की एक फाउण्डेशन कि स्थापना की। वर्ष 2008 में ओलम्पिक खेलों में निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जितने वाले अभिनव बिंद्रा को तब इस ट्रस्ट द्वारा 1.5 करोड़ रुपये पुरस्कार प्रदान किया गया था।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में –
वर्ष 2008 में, लंदन में ‘ग्रेट ओर्मोंड स्ट्रीट’ अस्पताल को लक्ष्मी मित्तल और उनकी फाउंडेशन द्वारा 1.5 करोड़ ब्रिटिश पौंड दान के रूप में दिया गया। इस दान से वहां एक और अस्पताल का निर्माण किया गया, जिसका नाम ‘मित्तल चिल्ड्रन मेडिकल सेंटर’ रखा गया।
लक्ष्मी मित्तल का घर, संपत्ति, वेतन, प्राईवेट जेट और यॉर्ट (वर्ष 2021मे)
यह जानकारी सितंबर 2021 में आई एक रिपोर्ट के द्वारा दी गई है।
आवास | केनिंग्सटन पैलेस गार्डन, लंदन |
संपत्ति
(2021में) |
$18.3 Billion
₹ 1.33 Lakh Crore INR |
वेतन | ₹4800 Crore + (INR) |
मासिक आय | ₹ 400 Crore + (INR) |
वार्षिक आय | ₹4800 Crore + (INR) |
आय का स्रोत | Businesses & Investment |
प्राईवेट जेटस् | Gulfstream 500 |
प्राईवेट यार्ट | Amevi Yacht |
शौक/ हॉबीज | ग्रैंड प्रिक्स इवेंट पर जाना, एवं फुटबॉल और क्रिकेट खेलना |
लक्ष्मी मित्तल को मिले पुरस्कार और सम्मान ।
1996 : न्यू स्टील द्वारा ‘स्टील मकर ऑफ़ द इयर’
2004 : ‘द वाल स्ट्रीट जनरल’ द्वारा आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ चुने गये।
2004 : फ़ोर्ब्स पत्रिका द्वारा ‘यूरोपियन बिजनेसमैन ऑफ़ द इयर’।
2004 : अमेरिकन मेटल मार्किट द्वारा ‘आठवां विल्ली कोर्फ स्टील विज़न अवार्ड ।
2007 : ‘किंग्स कॉलेज लंदन’ द्वारा फेलोशिप प्रदान किया गया।
2008 : भारत सरकार द्वारा ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित ।
2008 : फोब्स पत्रिका द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित।
लक्ष्मी मित्तल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ।
- दिसम्बर 2013 को अपने भतीजी की शादी में उन्होंने 3 दिनों का एक भव्य समारोह आयोजित किया। यह समारोह इतना महंगा था की, उस समारोह का प्रति मिनट खर्चा लगभग 50 पौंड था।
- वर्ष 2008 में उन्होंने अपनी पुत्री वनीशा के विवाह में भी लन्दन स्थित एक मकान उपहार में दिया जिसकी कीमत थी लगभग 7 करोड़ ब्रिटिश पौण्ड थी।
- वर्ष 2005 में उन्होंने भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित ए.पी.जे.अब्दुल कलाम मार्ग पर एक संपत्ति खरीदी जिसकी कीमत 3 करोड़ अमरीकी डॉलर थी।
- उनकी बेटी वनिशा मित्तल का विवाह अमित भाटिया से हुआ था। अमित भाटिया भी एक उद्योगपति है।
- वर्ष 2014 में वनीशा का तलाक हो गया और इस शादी में उस समय 240 करोड़ रुपए (अब के हिसाब से 428 करोड़ रु) का खर्च आया था। इस शादी को इतिहास की दूसरी सबसे महंगी शादी करार दिया गया था।
लक्ष्मी मित्तल के अनमोल विचार ।
“हर कोई व्यक्ति मुश्किल समय का सामना करता हैं, यह आपके दृढ़ संकल्प और समर्पण को नापने का एक तरीका भी है कि आप उस स्थिति के साथ कैसे निपटते हैं और आप उस मुश्किल समय को कैसे पीछे छोड़ सकते हैं !!”
” हम अपने आपको बहुत बड़ा और विशालकाय नहीं बनाना चाहते बल्कि हम तो इस्पात उद्योग की स्थिरता को बनाएं रखने के लिए प्रयासरत हैं !!”
“व्यवसाय में, हर दिन हम लोगो को अपनी भावनाओं को दूर रखना चाहिए !!”
“जब लोग देख सकते हैं, कि उनके leaders किस दिशा में जा रहे हैं, तो उन्हें प्रेरित करना आसान हो जाता है !!”
“मैंने जमीनी स्तर से एक इस्पात संयंत्र बनाया, इसलिए मैं इसकी सभी बुनियादी बातों और मूलतत्व के बारें में सीख पाया हूँ। इसलिए जब भी कोई समस्या आती थी तो मैं उन्हें मार्गदर्शन करने में सक्षम हो पाया। हालांकि मैं तकनीकी व्यक्ति नहीं हूं !!”
“यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको अधिकांश लोगों से कुछ अलग करना होगा !!”
“व्यवसायिक जीवन में, सबसे पहले आप जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके लिए प्रतिबद्धता, समर्पण और जुनून की आवश्यकता है !!”
“ज्ञान कुंजी है। आगे बढ़ने के लिए इस ज्ञान रूपी कुंजी का प्रयोग करें !!”
“जीवन में अपने छोटे लक्ष्य निर्धारित करें, उन लक्ष्यों को पूरा करें, अनुभव प्राप्त करें, और फिर कड़े decision लेकर आगे बढ़ें !!”
“अपने साम्राज्य को बनाने के लिए काम करने वाले सफल फार्मूले को ढूंढें और कार्यान्वित करें !!”
लक्ष्मी मित्तल के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर ।
प्रश्न : लक्ष्मी मित्तल कौन है ?
उत्तर : लक्ष्मी मित्तल एक भारतीय व्यवसायी हैं और ‘आर्सेलर मित्तल’ के वर्तमान चेयरमेन हैं।
प्रश्न : लक्ष्मी मित्तल वर्तमान में कहां रहते हैं ?
उत्तर : केनिंग्सटन पैलेस गार्डन, लंदन में।
प्रश्न : लक्ष्मी मित्तल की शादी किससे हुई है ?
उत्तर : उषा मित्तल से।
प्रश्न : लक्ष्मी मित्तल के कितने बच्चे हैं ?
उत्तर : दो बच्चे- आदित्य मित्तल (बेटा) और
वनीशा मित्तल (बेटी)।
प्रश्न : वनिशा मित्तल की शादी किससे हुई है,और उनके पति कौन है ?
उत्तर : वनिशा मित्तल के पति का नाम अमित भाटिया है, और वे पेशे से एक व्यवसायी हैं।
प्रश्न : वर्ष 2021 में लक्ष्मी मित्तल की वार्षिक आय कितनी है ?
उत्तर : ₹4800 Crore + (INR)
प्रश्न : वर्ष 2021 में लक्ष्मी मित्तल की मासिक आय कितनी है ?
उत्तर : ₹ 400 Crore + (INR)
प्रश्न : लक्ष्मी मित्तल कि जाति है ?
उत्तर : हिंदू
प्रश्न : क्या वनिशा का तलाक हुआ है ?
उत्तर : हां
प्रश्न : वनिशा का तलाक कब हुआ ?
उत्तर : में वनीशा मित्तल का तलाक वर्ष 2014 मे हुआ, और इस शादी में उस समय 240 करोड़ रुपए (अब के हिसाब से 428 करोड़ रु) का खर्च आया था। इस शादी को इतिहास की दूसरी सबसे महंगी शादी करार दिया गया था।
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘लक्ष्मी मित्तल’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।