जीरोधा के को-फाउंडर और CEO नितिन कामथ का जीवन परिचय | Nithin Kamath biography in Hindi

जीरोधा के को-फाउंडर और CEO नितिन कामथ का जीवन परिचय | Nithin Kamath biography in Hindi

 

नितिन कामथ का जीवन परिचय (नितिन कामथ विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, ज़ीरोधा के को-फाउंडर, गर्लफ्रैंड, अफेयर्स, विवाद, शादी, पत्नी, बच्चे, नेटवर्थ) | Nithin Kamath Biography in Hindi [ Nithin Kamath, Wiki, Birth, Education, Family, Business, CO-founder of zerodha, CEO of Zerodha, Controversies, wife, girlfriend, affairs, children, Net worth ]

 

नितिन कामथ | Nithin Kamath

Co-founder & CEO


Nithin Kamath Biography in Hindi : दोस्तों ! निखिल कामथ एक बिजनेसमैन, उद्यमी और निवेशक है। ये ज़ेरोधा के को-फाउंडर और सीईओ हैं। नितिन कामथ ने अपने छोटे भाई निखिल कामथ के साथ मिलकर वर्ष 2010 में जीरोधा की स्थापना की थी। पर आज यह दोनों भाई भारत के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में शामिल है। फोर्ब्स के अनुसार, जून 2023 में नितिन कामत की कुल नेटवर्क 2.7 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

नितिन कामथ का जीवन परिचय हिन्दी में | Nithin Kamath biography in Hindi

नितिन कामथ का जीवन परिचय हिन्दी में  | Nithin Kamath biography in Hindi

नितिन कामथ को ‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ द्वारा भारत में छूट के लिए वर्ष 2016 में भारत के शीर्ष 10 व्यवसायियों में से शामिल किया गया था। इसके अलावा, इन्हें रिलायंस मनी में सबसे सफल सब-ब्रोकर का खिताब मिल चुका है। तो आइए जानते हैं, भारतीय बिजनेसमैन नितिन कामत का जीवन परिचय | Nithin Kamath Biography in Hindi’. जिसमें हम उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए नितिन कामथ के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

Advertisement

जानिए – सिद्दू मूसेवाला हत्या का मुख्य आरोपी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई कौन है ? | Lawrence Bishnoi biography in hindi

 

नितिन कामथ का जीवन परिचय : एक नजर में।

नाम (Name) नितिन कामथ (Nitin Kamath)
उपनाम (Nickname) नितिन (Nithin)
जन्म (Birth) 5 अक्टूबर 1979
उम्र (Age) 44 वर्ष (वर्ष 2023 के अनुसार)
जन्म स्थान (Birth Place) शिमोगा, कर्नाटक, भारत
गृहनगर (Hometown) शिमोगा, कर्नाटक, भारत
वर्तमान पता (Current City) बेंगलुरु, कर्नाटक (भारत)
स्कुलिंग (Schooling) दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, शिमोगा, कर्नाटक
विश्वविद्यालय (University) बेंगलुरु इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु, कर्नाटक
शिक्षा (Education) इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा (Profession) बिजनेसमैन, एंटरप्रेन्योर, निवेशक और Zerodha के को-फाउंडर
पत्नी (Wife) सीमा पाटिल
प्रसिद्धि (Famous for) बिजनेसमैन, एंटरप्रेन्योर, निवेशक और जीरोधा के को-फाउंडर होने के नाते।
वेबसाइट (Website) www.zerodha.com
कुल संपत्ति (Net Worth) ₹2216 हजार करोड़ ($2.7 बिलियन – फोर्ब्स-2023 के अनुसार)

 

नितिन कामथ का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Nithin Kamath Early Life & Family

Nithin Kamath Biography in Hindi – Early Life & Family : दोस्तों! नितिन कामथ का जन्म 5 अक्टूबर 1979 को कर्नाटक के शिमोगा में एक साधारण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम रघुराम कामथ और मां का नाम रेवती कामथ है। निखिल के पिता केनरा बैंक के एक पूर्व कर्मचारी थे। जबकी, इनकी माँ एक पर्यावरणविद और वीणा वादक हैं। नितिन का एक छोटा भाई भी हैं, जिनका नाम निखिल कामथ है। दोनों भाइयों ने मिलकर ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) की स्थापना की थी।

Nithin Kamath (R) with his mother (M) and brother Nikhil Kamath

Nithin Kamath (R) with his mother (M) and brother Nikhil Kamath

नितिन कामथ की शादी सीमा पाटील से वर्ष 2008 में हुई थी। इस दंपत्ति का एक बेटा भी है, जिसका नाम कियान कामथ है।

Nithin Kamath with wife Seema and his kid

Nithin Kamath with wife Seema and his kid

नितिन की पत्नी सीमा पाटील भी जिरोधा कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2021 में सीमा पाटील को स्तन कैंसर हो गया था। हालांकि उनका स्तन कैंसर अब डायग्नोज किया जा चुका है। 

जानिए – सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार का जीवन परिचय | Anand Kumar biography in hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family Details

माता-पिता (Parents) पिता – रघुराम कामथ

मां – रेवती कामथ

भाई-बहन (Siblings) एक भाई – नितिन कामथ
पत्नी (Wife) सीमा पाटिल
बच्चे (Children) कियान कामथ

 

नितिन कामथ कि शिक्षा | Nithin Kamath Education

Nithin Kamath Education : नितिन कामत ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने स्थानीय स्कूल, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, शिमोगा, कर्नाटक से पूरी की। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नितिन ने बेंगलुरु इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

जानिए – केएफसी के फाउंडर कर्नल सैंडर्स का जीवन परिचय | Colonel Sanders Biography in hindi

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई (Height) से० मी०- 178

मी०- 1.78

फीट – 5’10”

वजन (Weight) 76 Kg (लगभग)
आंखों का रंग (Eye color) काला
बालों का रंग (Hair color) काला

 

नितिन कामथ का करियर | Nithin Kamath career

नितिन कामथ | Nithin Kamath

नितिन कामथ | Nithin Kamath

Nithin Kamath Biography in Hindi – Career : नितिन कामत के घर के पास मारवाड़ी व्यापारी भी रहते थे। जिनकी वजह से नितिन को स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार और व्यापारी उद्योग के बारे में जानकारी मिली। अपनी जानकारी के अनुसार, नितिन ने कॉलेज के दिनों से ही शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हुए शेयर खरीदना शुरू कर दिया था। अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद नितिन ने व्यापार करने के बारे में सोचा।

महज 17 साल की छोटी उम्र में ही नितिन कामत ने स्टॉक मार्केट में एक ट्रेडर के रूप में अपना करियर शुरू किया। कुछ समय बाद, वर्ष 2001 में मार्केट में छाई मंदी के कारण इन्होंने अपनी अधिक पूंजी बनाने के लिए एक कॉल सेंटर में काम करना शुरू कर दिया। ये रात को कॉल सेंटर में का किया करते थे, और दिन में ट्रेडिंग। ताकि दिन में अपना अधिक समय ट्रेडिंग में लगा सके।

जानिए – एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स का जीवन परिचय, भारत के आश्रम में महीनों बिता चुके हैं स्टीव जॉब्स | Steve Jobs biography in hindi

 

बने रिलायंस मनी के सबसे सफल सब-ब्रोकर |

Nithin Kamath01 -

Nithin Kamath Biography in Hindi : ‘रिलायंस मनी’ लांच होने के बाद नितिन रिलायंस मनी के सब-ब्रोकर बन गए। जिसके बाद उन्होंने रिलायंस मनी के सबसे सफल सब-ब्रोकर का खिताब अपने नाम किया। रिलायंस मनी के साथ काम करते हुए इन्होंने ट्रेडर की परेशानियों को दूर किया। इस दौरान इन्होंने शेयर मार्केट और ट्रेडिंग को अच्छे से समझ लिया था। शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में बढ़ते अवसरों को देखते हुए नितिन ने अपने छोटे भाई निखिल कामत को भी इसके बारे में सब सिखा दिया।

वर्ष 2004 में नितिन अपने भाई के साथ मिलकर एक स्टॉक ट्रेडिंग फर्म की शुरुआत की जिसका नाम इन्होंने “कामत एसोसिएट्स” रखा। इसके जरिए ये शेयर बाजार में ट्रेडिंग से जुड़े काम-काज करते थे।

जानिए – अमेरिकी बिजनेसमैन और ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन का जीवन परिचय | Larry Ellison biography in hindi

 

जीरोधा की शुरुआत | Starting of Zerodha 

Zerodha -

Nithin Kamath Biography in Hindi : 15 अगस्त 2010 को नितिन कामथ और निखिल कामत दोनों भाइयों ने मिलकर जेरोधा (Zerodha) की शुरुआत की। शुरुआत में इन्होंने 5 लोगों के साथ कार्य करना शुरू किया था, जिसके बाद इन्होंने अपना मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया। वर्तमान में इसमें 1100 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीरोधा एक शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर आप शेयर की खरीद बिक्री कर सकते हैं। वर्तमान में ज़ेरोधा भारत के सबसे बड़े ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। ज़ेरोधा भारतीय वित्तीय बाजार में अपनी मुख्यता के लिए मान्यता प्राप्त कर चुकी है।

जीरोधा की सफलता का मुख्य कारण यह है कि, कंपनी ने “Zero To One” का पालन करते हुए मार्केट में लोगों को सबसे पहले डिस्काउंट ब्रोकरेज उपलब्ध करवाया। यहीं, जेरोधा अपने बिजनेस मॉडल “Low Margin – High Volume” पर कार्य करता है। वर्तमान में, जीरोधा भारत का नंबर वन स्टॉक ब्रोकरेज है।

जानिए – रिलायंस रिटेल वेंचर की डायरेक्टर ईशा अंबानी का जीवन परिचय | Isha Ambani biography in hindi

 

क्या है जीरोधा | What is Zerodha

What is Zerodha – जीरोधा (Zerodha) एक स्टॉक ब्रोकरेज फर्म है। इसकी स्थापना 15 अगस्त 2010 को हुई। इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है। जीरोधा (Zerodha) शब्द का संस्कृत में अर्थ होता है – “शून्यअवरोध”

यह एक डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकरेज फर्म है, जो फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकरेज फर्म से अलग है। फुल स्टॉक ब्रोकरेज फर्म में आपको स्टाक को खरीदने या बेचने की सलाह दी जाती है। जबकि जीरोधा में कोई सलाह नहीं दी जाती है।

जीरोधा स्टॉक कमोडिटी और भारत में करेंसी एक्सचेंज में मेंबरशिप रखती है। यह एक ऐसी कंपनी है, जिसने पुराने प्राइसींग के तरीके के बजाय सामान फीस पर ट्रेड को अपनाया है। जीरोधा भारत में अभी तक सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म कंपनी है।

जानिए – भारत के महान पूर्व बिजनेसमैन जमशेदजी टाटा का जीवन परिचय | Jamshedji Tata biography in hindi

 

नितिन कामथ की संपत्ति, घर, कार कलेक्शन, वेतन | Nithin Kamath Net Worth, House, Car collection, Salary

Nikhil Kamath Net worth : दोस्तों ! यदि नितिन कामथ के नेटवर्थ की बात की जाए तो, फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, जून 2023 में निखिल कामथ की कुल नेटवर्थ 2.7 अरब डॉलर (₹2216 करोड़ लगभग) बताई गई है।

जानिए – MamaEarth की को-फाउंडर गजल अलघ का जीवन परिचय | Gazal Alagh biography in hindi

कुल संपत्ति (Net Worth) $2.7 बिलियन डॉलर (₹2216 करोड़) फॉर्ब्स-2023 के अनुसार
आय का स्त्रोत (Source of income) बिजनेस और निवेश के द्वारा

 

नितिन कामथ को मिले पुरस्कार एवं सम्मान | Nithin Kamath Awards & Rewards

  • वर्ष 2016 में नितिन कामथ को द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा भारत में छूट के लिए 2016 के भारत के शीर्ष 10 व्यवसायियों में शामिल किया गया था।
  • नितिन कामथ को रिलायंस मनी में सबसे सफल सब-ब्रोकर का खिताब मिला।

जानिए – लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल का जीवन परिचय | Piyush Bansal biography in hindi

 

नितिन कामथ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Nithin Kamath

  • क्या निखिल कामथ शराब पीते हैं ? – ज्ञात नहीं।
  • क्या नितिन कामथ सिगरेट पीते हैं? – ज्ञात नहीं।
  • नितिन कामथ एक बिजनेसमैन, उद्यमी और निवेशक है।
  • नितिन कामथ का जन्म कर्नाटक के शिमोगा में हुआ था।
  • नितिन के पिता केनरा बैंक में एक कर्मचारी थे और इनकी माँ एक पर्यावरणविद और वीणा वादक हैं।
Kamath family

Kamath family

  • नितिन कामत के एक छोटा भाई हैं, जिनका नाम निखिल कामत है।
  • नितिन कामत ने अपने छोटे भाई निखिल कामत के साथ मिलकर 2010 में जीरोधा की स्थापना की थी।

    Nithin Kamath (L) with brother Nikhil Kamath (R)

    Nithin Kamath (L) with brother Nikhil Kamath (R)

  • नितिन ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में एक ट्रेडर के रूप में किया था।
  • वर्ष 2023 में नितिन कामथ और उनके छोटे भाई निखिल कामत भारत के सबसे युवा अरबपति की सूची में शामिल है।
  • फोर्ब्स के अनुसार, वर्ष 2023 में नितिन कामत की कुल नेटवर्थ 2.7 बिलियन डॉलर है।
  • नितिन कामथ ने एक महिला उद्यमी सीमा पाटील से शादी की है।

Nithin Kamath with wife Seema Kamath -

  • नितिन की पत्नी सीमा पाटील भी जीरोधा में बड़े पद पर कार्यरत हैं।
  • नितिन और सीमा पाटिल का एक बेटा है, जिनका नाम कियान कामत है।
  • नितिन के ससुर एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं, और वर्तमान में एक किराना की दुकान चलाते हैं।
Nithin Kamath with his father in law

Nithin Kamath with his father in law

  • नितिन कामत की पत्नी को स्तन कैंसर था। हालांकि, इलाज के बाद वे ठीक हो गई हैं।
Nithin Kamath with wife Seema after curing brest cencer

Nithin Kamath with wife Seema after curing brest cencer

 

नितिन कामथ के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : नितिन कामथ कौन है ?

उत्तर : नितिन कामथ एक बिजनेसमैन, उद्यमी, निवेशक और ज़ेरोधा (Zerodha) कंपनी के को-फाउंडर है। वर्तमान में ये अपने भाई के साथ भारत के सबसे युवा अरबपति हैं।

प्रश्न : नितिन कामथ का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : नितिन कामथ का जन्म 5 अक्टूबर 1979 को कर्नाटक के शिमोगा में हुआ था।

प्रश्न : नितिन कामथ की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 37 वर्ष (2023 में)

प्रश्न : नितिन कामथ किस देश से हैं ?

उत्तर : भारत से।

प्रश्न : नितिन कामथ किस राज्य से हैं ?

उत्तर : कर्नाटक

प्रश्न : नितिन कामथ के माता पिता कौन हैं ?

उत्तर : नितिन कामथ के पिता, रघुराम कामथ केनरा बैंक के एक पूर्व कर्मचारी थे और इनकी मां रेवती कामथ एक पर्यावरणविद और वीणा वादक हैं।

प्रश्न : नितिन कामथ कितने भाई- बहन हैं ?

उत्तर : एक भाई – निखिल कामथ

प्रश्न : जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर कौन हैं ?

उत्तर : नितिन कामथ और निखिल कामथ

प्रश्न : जीरोधा (Zerodha) की स्थापना किसने की थी?

उत्तर : जीरोधा (Zerodha) की स्थापना वर्ष 2010 में नितिन कामथ और इनके छोटे भाई निखिल कामथ ने मिलकर की थी।

प्रश्न : जीरोधा (Zerodha) की स्थापना कब हुई हैं?

उत्तर : वर्ष 2010 में।

प्रश्न : जीरोधा (Zerodha) के सीईओ कौन हैं?

उत्तर : नितिन कामथ

प्रश्न : नितिन कामथ के भाई कौन हैं ?

उत्तर : नितिन कामथ के भाई निखिल कामथ है, जो एक निवेशक उद्यमी और जीरोधा के को-फाउंडर हैं।

प्रश्न : नितिन कामथ कि पत्नी कौन है ?

उत्तर : नितिन कामत की पत्नी का नाम, सीमा पाटील है, जो जीरोधा में कार्यरत हैं।

प्रश्न : नितिन कामथ कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : एक बेटा – कियान कामत।

प्रश्न : वर्ष 2023 में नितिन कामथ की नेटवर्थ कितनी हैं?

उत्तर : फोर्ब्स के अनुसार, वर्ष 2023 में नितिन कामत की कुल नेटवर्थ 2.7 बिलियन डॉलर (₹2216 करोड़ रुपए लगभग) है।

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

आभार ।

साथियों..! आशा करता हूं कि, आपको हमारा “नितिन कामथ (Nithin Kamath)” पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। हमें comment में जाकर अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *