अलीबाबा के फाउंडर जैक मा का जीवन परिचय | Jack Ma (founder of Alibaba) Biography in Hindi
कभी 10 डॉलर प्रति माह कि सैलरी पर टीचर की नौकरी करने वाले जैक मा आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों मे हैं शामिल। KFC में नौकरी के लिए 24 लोगो ने दिया था आवेदन। लेकिन जैक मा ही ऐसे व्यक्ति थे, जिनका सिलेक्शन नहीं हो सका था।
अलीबाबा के फाउंडर जैक मा का जीवन परिचय | Jack Ma (founder of Alibaba) Biography in Hindi
जैक मा का जीवन परिचय ( जैक मा, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, असफलता, रिजेक्शन, अलीबाबा, शादी, बच्चे, संपत्ति ) | Jack Ma Biography in hindi [ Jack Ma, Wikipedia, Birth, Age, Education, Career, Family, Failure, Rejection, Alibaba, Marriage, Children, Net worth ]
जैक मा | Jack Ma
Founder of Alibaba
Jack Ma Biography in Hindi : “अगर आपको सफल बनना है, तो दुसरो की गलती से सीखो। जिससे आपको पता चलेगा कि, आपको उस गलती का सामना कैसे करना है।” यह कहना है दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों मे शामिल ‘जैक मा’ (Jack Ma) का। दोस्तों! जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। वह एक एंटरप्रेन्योर, बिजनेसमैन, निवेशक, राजनीतिज्ञ और एक परोपकारी है। वे एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी समूह, अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हैं। अलीबाबा की स्थापना से पहले जैक मा एक टीचर के रूप में काम किया करते थे। लेकिन इंटरनेट के माध्यम से उन्होंने चीन के ई-कॉमर्स सेक्टर की दिशा ही बदल दी और चीन के सबसे आमिर आदमी बन गए।

अलीबाबा के फाउंडर जैक मा का जीवन परिचय | Jack Ma (founder of Alibaba) Biography in Hindi
कभी 10 डॉलर प्रति माह कि सैलरी पर टीचर की नौकरी करने वाले जैक मा की आज कुल नेटवर्थ 37.1 बिलियन डॉलर है। और जैक मा विश्व के सबसे सफल एंटरप्रेन्योर में से एक हैं। लेकिन जैक मा का सफलता का सफर इतना आसान नहीं था। उन्हे बचपन से ही संघर्ष और असफलताओं का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास से आगे बढ़ते रहे। इसलिए आप को प्रेरणा देने वाली आज के इस आर्टिकल में हम आप को प्रेरणा देने वाले ” अलिबाबा के फाउंडर जैक मा का जीवन परिचय | Jack ma (Founder of Alibaba) Biography in Hindi ” के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें हम जैक मा के असफलता और एक टीचर से लेकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल होने तक के सफर के बारे में चर्चा करेंगे। तो जैक मा के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…
जानिए – dream11 के को-फाउंडर हर्ष जैन का जीवन परिचय | Harsh Jain biography in Hindi
Table of Contents
जैक मा का जीवन परिचय : एक नजर में
वास्तविक नाम (Real Name) | मा यूं (mà yn) |
उपनाम (Nickname) | जैक मा (Jack ma) |
जन्म (Birth) | 10 सितंबर 1964 |
उम्र (Age) | 58 वर्ष (2022) |
जन्म स्थान (Birth Place) | हांगझू, शिंजियांग, चीन |
पिता (Father) | मा लायफा (Ma Laifa) |
माता (Mother) | चू वेनकई (Cui Wencai) |
गृहनगर (Hometown) | हांगझू, शिंजियांग, चीन |
विश्वविद्यालय (University) | हंजाऊ टीचर्स इंस्टिट्यूट’ (Hangzhou Teacher’s Institute) |
शिक्षा (Education) | स्नातक |
राष्ट्रीयता (Nationality) | चीनी (चायनीज) |
पेशा (Profession) | निवेशक, राजनीतिज्ञ और परोपकारी, अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष |
वेबसाइट (website) | alibabagroup.com |
जीवनसाथी (Spouse) | झांग यिंग (Zhang Ying) |
प्रसिद्धि (Famous for) | Alibaba Group के फाउंडर के रूप में |
जैक मा का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Jack Ma Early Life & Family
Jack Ma birth and family : दोस्तों, जैक मा (Jack ma) का जन्म 10 सितंबर 1964 को चाइना (चीन) के शिंजियांग के हांगझू प्रांत के एक छोटे से गांव में एक गरीब परिवार में हुआ था। जैक मा के पिता, मा लायफा (Ma Laifa) और माँ, चू वेनकई (Cui Wencai) दोनों ही पारम्परिक नाटक और कहानियाँ सुनाने का काम किया करते थे। जिसमें वे एक चीनी डांस पिंगटान परफ़ॉर्मर थे और गाना-बजाना आदी करके ही वे अपने परिवार का भरण-पोषन किया करते थे।
जैक मा का बचपन का नाम मा यून था। जैक का एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन भी है। जैक और उनके भाई-बहन ऐसे समय में पले-बढ़े थे, जब कम्युनिस्ट चीन पश्चिम से अलग-थलग पड़ गया था।
जैक को बचपन से ही अंग्रेज़ी सिखने का बहुत शौक था। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनके पास अंग्रेज़ी सिखने के लिए पैसे नहीं थे। जब वे 13 साल के थे तभी से उन्होंने अंग्रेजी सीखना शुरू कर दिया था और अपने घर के पास के ही एक होटल Hangzhou International Hotel रोज साइकिल से जाते थे, जहाँ विदेशी पर्यटक ठहरा करते थे। जैक उन्हें चीन में घुमाते थे और इस दौरान वे उनसे टूटी-फूटी अंग्रेजी में बात किया करते थे। उस दौरान उन्होंने लगभग 9 सालो तक ट्यूरिस्ट गाईड का काम किया।
जब जैक ने अंग्रेजी सीखना शुरु किया था, उस दौरान चीन में बहुत ही कम लोग अंग्रेजी बोलना जानते थे। क्योंकि उस समय चीन की प्रमुख भाषा चीनी थी और अंग्रेजी सीखना अनिवार्य नहीं था। जैक ने दूसरे देशों से आने वाले टूरिस्ट से ना केवल अंग्रेजी सीखा बल्कि पश्चिमी देशो की तकनीक और स्टाइल को भी सीखा था।
जानिए – उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय | Yogi Adityanath biography in hindi
कैसे पड़ा ‘जैक मा’ नाम |
Jack Ma Biography in Hindi : दोस्तों ! जैक मा का वास्तविक नाम मा यून (Ma Yun) है और जब वे टूरिस्ट गाइड का काम करते थे तब विदेशियों को गाइड करने के दौरान उनकी एक विदेशी व्यक्ति से दोस्ती हो गई थी, जो अपने देश वापस लौटने के बाद भी अकसर उन्हें पत्र लिखा करता था। उसी विदेशी दोस्त ने उन्हें ‘जैक’ नाम दिया था। क्योंकि चीनी भाषा में उनका नाम बोलना और लिखना बहुत ही कठिन था तब से उनको जैक के नाम से ही जाना जाता है।
जैक मा कि शिक्षा | Jack Ma Early Life & Education
Jack Ma education : दोस्तों ! यदि जैक मा के पढ़ाई के बारे में बात करें तो, जैक मा का बचपन बहुत ही संघर्ष पुर्ण रहा और उन्हें कई बार असफलता झेलना पड़ा था। जैक पढ़ाई में बिलकुल भी अच्छे नहीं थे। वे प्राथमिक शिक्षा के दौरान पांचवी कक्षा में ही दो बार फेल हो गए थे और माध्यमिक शिक्षा के दौरान वे आठवीं कक्षा में तीन बार फेल हो गए थे। जैसे-तैसे उन्होंने अपने हाई स्कूल तक कि पढ़ाई पूरी की।
इसके बाद कॉलेज में दाखिला लेने के लिए जब उन्होंने विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा दिया तो इस एंट्रेंस एग्जाम में वे तीन बार में फेल हो गए। इसके बाद, जैक मा ने चीन के एक औसत माने जाने वाले कॉलेज ‘हंजाऊ टीचर्स इंस्टिट्यूट’ (Hangzhou Teacher’s Institute) में दाखिला लिया और यहां से वर्ष 1988 में उन्होंने अंग्रेज़ी से स्नातक की डिग्री हासिल की। स्नातक की पढ़ाई के दौरान जैक को विधार्थी परिषद का अध्यक्ष चुना गया था।
जैक मा ने एक शिक्षक के रूप में भी किया था काम | Jack Ma also worked as a teacher
Jack Ma as a Teacher : जब जैक मा ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था उसी साल उनके यूनिवर्सिटी से 500 लोगो ने भी ग्रेजुएशन पूरा किया। उनमे से जैक मा को छोड़कर बाकी सभी लोगो को मिडिल स्कूल में पढ़ाने के लिए भेजा गया। केवल जैक मा को ही उस यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का मौका मिला। और वे उसी यूनिवर्सिटी में अंग्रेज़ी और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के शिक्षक बन गए, जहां से उन्होंने स्नातक कि पढ़ाई पुरी की। हालांकि, स्नातक कि डिग्री मिलने से पहले ही वे अंग्रेजी के शिक्षक बन गये थे।
जैक को वहां 10 डॉलर प्रति माह कि सैलरी मिलती थी। जैक ने अंग्रेजी शिक्षक के रूप में 5 सालों तक टीचींग की। इस दौरान वे ‘Best Teacher in university’ भी चुने गए थे। 5 साल तक टीचींग करने के बाद जैक ने यूनिवर्सिटी छोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी मे भी 10 बार आवेदन दिया लेकिन हर बार ही उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।
जैक मा का करियर | Jack Ma Career
Jack Ma Career : जैक मा का शुरुआती करियर भी संघर्ष और असफलताओं से भरा हुआ था। स्नातक की डिग्री के पश्चात जैक ने 30 जगह पर नौकरी के लिए आवेदन दिया। लेकिन हर जगह से उन्हें हर बार असफलता ही मिली। इतना ही नहीं, जब KFC चैन रेस्टोरेंट पहली बार चीन में आया तब इसमें नौकरी के लिए 24 लोगो ने आवेदन दिया था। जिसमें से कई लोग तो सेलेक्ट हो गए। लेकिन जैक मा ही केवल ऐसे व्यक्ति थे, जिनका सिलेक्शन नहीं हो सका।
जैक मा शुरू से ही अंग्रेजी में अच्छे थे, जिसके कारण इतने रिजेक्शन झेलने के बाद वे कॉलेज में लेक्चरर बन गए। इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक एक ट्रांसलेटर के रूप में भी काम भी किया। जैक मा ने पुलिस फोर्स में भी नौकरी का आवेदन दिया। लेकिन उन्हें यह कह कर मना कर दिया गया कि वे पुलिस के लायक नहीं है।
जानिए – KFC के फाउंडर कर्नल सैंडर्स का जीवन परिचय | Colonel Sanders biography in hindi
जैक को कम्पनी शुरू करने का आईडिया कैसे आया | How did Jack get the idea to start the company?
Jack Ma Biography in Hindi : बात वर्ष 1995 कि है, उस दौरान जैक ट्रांजैक्शन का काम किया करते थे। और साल के शुरुआत में इसी काम के सिलसिले में वे कंपनी के काम से एक बार अमेरिका गए। वहाँ वे अपने एक दोस्त स्टुअर्ट से मिले। वहां उन्हे उनके दोस्त से ही पहली बार इंटरनेट के बारे में जानकारी मिली। इससे पहले जैक ने कभी भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया था। स्टुअर्ट ने जैक को इंटरनेट के बारे में बताते हुए कहा कि, “जैक तुम इंटरनेट पर जो चाहे वह खोज सकते हो।”
इसके जैक ने जब पहली बार इंटरनेट चलाया तो उन्होंने इंटरनेट पर पहला शब्द ‘बियर’ (Bear) खोजा। जब उन्होंने इसका रिजल्ट देखा तो वह चौंक गए। क्योंकि इंटरनेट पर उन्हें अलग-अलग देशों से अमरीकी, जर्मनी और जपान के बियर से संबंधित बहुत सी जानकारियां देखने को मिली। लेकिन जैक यह देखकर हैरान रह गए कि उस सर्च में चीन का कहीं भी कोई नाम नहीं था। इंटरनेट पर चीन के बारे में जानने के लिए जैक ने कुछ सामान्य जानकारियां सर्च किया। लेकिन वहां भी चीन से संबंधित कोई सामान्य जानकारी भी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं थी।
यह सब जानने के बाद जैक को इंटरनेट में एक अच्छी संभावना नजर आई। जिसके बाद जैक ने इंटरनेट से संबंधित किसी काम को करने के बारे में सोचा। इसके बाद जैक ने इस बारे में अपने दोस्तों से बात की और इंटरनेट के बारे में बताते हुए कहा कि, “क्यों ना चीन के बारे में भी इंटरनेट पर कुछ बनाया जाए।”
जैक मा ने शुरू की पहली कंपनी |Jack Ma started the first company
Jack Ma First company : इसके बाद, जैक मा ने अपने दोस्तों से मिलकर एक पेज बनाया, जो देखने में कुछ खास नहीं था लेकिन फिर भी उनके इस वेबसाइट के लांच होने के 5 घंटों में ही उनके पास कई लोगों के मेल आने लगे। वे जैक के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। जैक मा के लिए यह बहुत ही इंटरेस्टिंग था और जैक को लगा की इंटरनेट के द्वारा कुछ भी किया जा सकता है।
बनाय ‘चाइना येलो पेज’ | Stablished China Yellow Pages
Jack Ma Biography in Hindi : वर्ष 1995 में jack ने अपनी पत्नी और दोस्तों से मिलकर एक और कंपनी खोला और नाम दिया “China Yellow Pages”. इसके बाद, जैक मा और हे यीबिंग, जो एक कंप्यूटर शिक्षक थे, उन दोनों ने मिलकर ने चाइना पेज के लिए पहला कार्यालय खोला। और 10 मई 1995 को उन्होंने संयुक्त राज्य (US) में “chinapages.com” नाम के डोमेन को पंजीकृत किया।
उनकी यह कंपनी शुरू होने के तीन सालों में ही कंपनी ने 5,000,000 चीनी युआन का प्रॉफिट बना लिया, जो उस समय के हिसाब से 800,000 अमेरिकी डॉलर के बराबर था। इसके साथ ही जैक माने अपने अमेरिकी दोस्तों की मदद से चीनी कंपनियों के लिए वेबसाइट बनाना भी शुरू कर दिया। एक इंटरव्यू में चेक मारने इसके बारे में बात करते हुए बताया कि, “उन्होंने वास्तव में कभी भी कोड की एक पंक्ति तक नहीं लिखी है, और न ही एक भी ग्राहक को कुछ बेचा है। 33 साल की उम्र में पहली बार उन्होंने एक कंप्यूटर का अधिग्रहण किया था।”
वर्ष 1998 में जैक एक आईटी (IT) कंपनी ‘चाइना इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स सेंटर’ में प्रेसिडेंट के रूप में पद पर कार्यरत हुए। लेकिन वर्ष 1999 में उन्होंने उस कंपनी से इस्तीफा दे दिया।
जानिए – फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे का जीवन परिचय | Alakh Pandey biography in hindi
अलीबाबा की शुरुआत | Foundation of Alibaba

Alibaba Logo
Stablishment of Alibaba : आईटी फर्म से इस्तीफा देने के बाद जैक मा ने अपनी खुद की एक ई-कॉमर्स कंपनी स्थापित करने के बारे में सोचा। वर्ष 1999 में, जैक मा ने अपने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में से 18 लोगों को इकट्ठा किया और अपने आईडिया के बारे में उनसे दो घंटे तक बात की। जिसकी मदद से उन्होंने अपने दोस्तों से $60000 इकट्ठा किए। और 17 दोस्तों के साथ मिलकर $60000 डॉलर के निवेश के साथ अपनी अपार्टमेंट मे “Alibaba” कि नींव रखी।
शुरुआत में जैक मा द्वारा स्थापित कंपनी अलीबाबा (Alibaba), विक्रेता (Suppliers) और खरीददार (Buyers) के बीच एक कड़ी का काम करती थी। कंपनी के शुरुआती समय में जैक को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। क्योंकि कोई भी उनपर विश्वास करने को तैयार नहीं था। लेकिन बाद में अक्टूबर 1999 मे Alibaba ने गोल्डमैन सैक्स से $ 5 मिलियन और सॉफ़्टबैंक से 20 मिलियन डॉलर इक्टठा करने में कामयाब हुए। यह एक जापानी दूरसंचार कंपनी है, जो IT कंपनियों में भी निवेश करती है।
शुरुआती दौर में अलीबाबा के पास ना तो कोई ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम था और ना ही लॉन्च होने के 3 साल तक अलीबाबा कोई रेवेन्यू जनरेट कर पाई थी। लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए जेक मा ने वर्ष 2004 में अपना ऑनलाइन पेमेंट गेटवे Alipay लॉन्च किया। Alipay एक थर्ड पार्टी मोबाइल और ऑनलाइन माध्यम है, जिसके द्वारा खरीदने वाले और बेचने वाले वित्तीय लेनदेन या भुगतान करते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वर्तमान में 80 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स Alipay का इस्तेमाल करते है। इतना ही नहीं आज अलिबाबा ग्रुप (Alibaba Group Holding Ltd) वॉल-मार्ट स्टोर्स को भी पीछे छोड़ कर दुनिया का सबसे बड़ा खुदरा विक्रेता बन गया है। 200 से अधिक देशों में परिचालन के साथ, अलीबाबा दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार मंच बन गया है।
Alibaba.com में मुख्यत: तीन खंड हैं। पहला- अंग्रेजी भाषा पोर्टल, Alibaba.com, जो आयातकों और निर्यातकों के बीच बिक्री को जोड़ता है। दुसरा – एक चीनी पोर्टल, 1688.com, जो चीन में देश के व्यापार के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। और तीसरा – जो एक खुदरा वेबसाइट, AliExpress.com है, जो थोक मूल्यों पर खरीदारों को छोटी मात्रा में उत्पाद से जोड़ती है। वर्तमान में, Alibaba ग्रुप का टर्नओवर 39.9 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का है।
कंपनी का नाम Alibaba रखने की | Reasons to Name of the Company Alibaba
दोस्तों जैक मा ने जब अपनी कंपनी खोला था, तब उन्होंने इसे वैश्विक स्तर पर ले जाने के बारे में भी सोच लिया था। जिसके लिए उन्हें कंपनी का एक ऐसा नाम रखने की जरूरत थी जो वैश्विक स्तर (globally) पर अपनी पहचान बना सके। जैक यह सोच ही रहे थे, कि अचानक से उनके दिमाग मे “Alibaba” का नाम आया।
जब एक बार जैक, सेन फ्रांसिस्को के एक कॉफी शॉप में बैठे हुए थे, तभी उन्होंने वहां सर्व कर रही एक वेट्रेस से पूछा कि, ” क्या तुम अलीबाबा को जानती हो? “
उनके इस सवाल पर वेट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, “वही ना – खुल जा सिम सिम”
ये सुनते ही, जैक ने भी हां कह दिया। इसके बाद जैक ने 30 और लोगों से भी Alibaba के बारे में पूछा कि, “क्या आप लोग अली बाबा को जानते हैं?” और उन सब का जबाब था “हां”। फिर क्या था जैक ने अपनी कंपनी का नाम अलीबाबा (Alibaba) ही रख दिया। और इस प्रकार उनकी कंपनी का नाम पड़ा- अलीबाबा।
जानिये – एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स का जीवन परिचय | Steve Jobs biography in hindi
जैक मा का इस्तीफा | Jack Ma Resignation
Jack Ma resignation : 10 सितम्बर 2019 को जैक मा ने Alibaba के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद, मि. झेंग (Mr Zhang) को उनकी जगह नियुक्त किया गया। जैक ने अलीबाबा से अपने इस्तीफे पर कहा कि, ” अलीबाबा का सीईओ बनने से बेहतर है पढ़ाना। वे यह काम ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं। “

जैक मा | Jack Ma
जैक मा की कुल संपत्ति, घर | Jack Ma Net Worth, Houses
Jack Ma net worth : दोस्तों, जैक मा दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं। यदि उनके नेटवर्थ कि बात करें तो, मार्च 2022 तक उनकी कुल संपत्ति $37.1 billion से भी ज्यादा आंकी गई है। जबकि, उनकी कंपनी alibaba का टर्नओवर 39.1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का है।
जैक मा का निजी जीवन | Jack Ma Personal life
Jack Ma marriage and childrens : जैक मा ने वर्ष 1980 मे अपनी पुर्व गर्लफ्रैंड रही, झांग यिंग (Zhang Ying) से शादी की है। इस दंपति के एक बेटी और एक बेटा भी है।
जैक, और झांग यिंग की मुलाकात ‘Hangzhou Teacher Institute’ में पढ़ने के दौरान हुई थी। और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे दोनों शिक्षक के तौर पर काम कर रहे थे। जिसके बाद 1980 में उन्होंने शादी कर ली। जैक मा के बारे में उनकी पत्नी, झांग यिंग (Zhang Ying) कहती हैं कि, “जैक हैंडसम नहीं हैं। लेकिन मुझे उनसे इसलिये प्यार हो गया क्योंकि वे ऐसे कई काम कर सकते हैं, जो हैंडसम पुरुष भी नहीं कर सकते।”
जानिये – करोड़ो की नौकरी छोड़कर शुगर कॉस्मेटिक्स की स्थापना करने वाली विनीता सिंह का जीवन परिचय | Suger Cosmetics founder Vineeta Singh Biography in hindi
परिवारिक जानकारियां | Family details
माता- पिता (Parents) | पिता – मा लायफा (Ma Laifa)
माता – चू वेनकई (Cui Wencai) |
जीवनसाथी (Spouse) | झांग यिंग (Zhang Ying) |
अफेयर/ गर्लफ्रेंड (Affairs / girlfriends) | झांग यिंग (Zhang Ying) – (पत्नी) |
बच्चे (Children’s) | एक बेटी और एक बेटा |
जैक मा का सक्सेस मंत्र | Jack Ma Success Mantra
Jack Ma success mantra : जैक मा के सफलता के 11 सूत्र :
- अगर आपको सफल बनना है, तो दुसरो की गलती से सीखो। जिससे आपको पता चलेगा कि, आपको उस गलती का सामना कैसे करना है।
- किसी भी समस्या के समाधान के लिए, सबसे अच्छा करने से बेहतर है पहला स्टेप लेना।
- गुणवत्ता (Quality) पर फोकस करे, न की संख्या पर। अगर आपके बिज़नेस का साइज बड़ा है, तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप लाभ (Profit) में हो और खुश हो।
- यदि आपको विश्वास है कि आप कर सकते हैं, तो आप कर सकते हैं। चाहे कोई दूसरा आप पर विश्वास करे या न करे।
- आप अपने सपने को हमेशा जीवित रखे।
- लीडर वे होते हैं, जो उस समय भी यह सोचते हैं कि यह हो सकता है, जब सभी यह सोच रहे हो कि यह नहीं हो सकता है।
- भविष्य को देखकर निर्णय ले।
- अपने प्रतिद्वंदी (competitor) से नफरत न करे। ब्लकि उनसे सीखे।
- अवसर हमेशा चुनौतियों के बीच ही छुपा होता है, उन्हें ढूढ़ना आपका काम है।
- हम अपने साथ और अपने नीचे काम करने वाले कर्मचारियों (employees) को विश्वास, आदर और प्रोत्साहित कर के प्रेरित कर सकते है।
- असफलता की कहानी पढ़ो और उन कहानियों से सीखो।
जैक मा कि उपल्ब्धियाँ | Jack Ma Achievements
2015 : The Asia Awards में Entrepreneur of The Year से नवाज़ा गया था।
2014 : फ़ोर्ब्स द्वारा विश्व के शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में 30वा स्थान दिया गया था।
2013 : Hong Kong University of Science and Technology द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दी गयी थी।
2010 : फ़ोर्ब्स एशिया द्वारा प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और गरीबी उन्मूलन कार्यों के लिए Asia’s Heroes of Philanthrophy में से एक चुना गया था।
2009 : फ़ोर्ब्स चीन की तरफ से Top 10 Most Respected Entrepreneurs in China चुना गया था।
2009 : टाइम मैगज़ीन द्वारा जैक को विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची मेंशामिल किया गया था।
2008 : world best CEO की 30 लोगो की लिस्ट में शामिल किया गया था।
2007 : Business Week पर उन्हें ‘businessperson of the year’ चुना गया था।
2005 : world economic forum द्वारा Young Global Leader चुना गया था।
2005 : फार्च्यून पत्रिका में 25 most powerful business people in asia चुना गया था।
2004 : China Central Television द्वारा Top 10 Business Leaders of The Year चुना गया था।
जैक मा के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।
प्रश्न : जैक मा कौन है ?
उत्तर : जैक मा चीन के एंटरप्रेन्योर बिजनेसमैन और एक समाजसेवी हैं। वे बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी समूह, अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हैं। जैक, चीन के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ-साथ एक निवेशक, राजनीतिज्ञ और परोपकारी भी हैं।
प्रश्न : जैक मा का असली नाम क्या है ?
उत्तर : मा यूं (mà yn)
प्रश्न : जैक मा का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर : जैक मा का जन्म 10 सितंबर 1964 को चीन के शिनजियांग के हांगझू प्रांत में हुआ था।
प्रश्न : जैक मा की उम्र कितनी है ?
उत्तर : 58 वर्ष (2022 मे)
प्रश्न : जैक मा किस देश से हैं ?
उत्तर : चीन।
प्रश्न : जैक मा की शादी किससे हुई हैं ?
उत्तर : जैक मा कि पत्नी, झांग यिंग (Zhang Ying) है। जो एक शिक्षक के रूप में काम करती थीं।
प्रश्न : जैक मा के कितने बच्चे हैं ?
उत्तर : एक बेटी और एक बेटा
प्रश्न : जैक मा ने अलीबाबा की स्थापना कब किया था ?
उत्तर : वर्ष 1999 में
प्रश्न : जैक मा की कंपनी का नाम क्या है ?
उत्तर : Alibaba
प्रश्न : जैक मा की नेटवर्थ कितनी हैं ?
उत्तर : जैक मा की कुल संपत्ति $3520 करोड़ अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा है।
प्रश्न : जैक मा की कंपनी अलीबाबा ग्रुप का टर्नओवर कितना है ?
उत्तर : 39.9 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा।
इन्हें भी पढ़ें :
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ जैक मा (Jack Ma) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।