Dream11 के को-फाउंडर और सीईओ हर्ष जैन का जीवन परिचय | Harsh Jain (Founder and CEO of Dream11) Biography in Hindi

Dream11 के को-फाउंडर और सीईओ हर्ष जैन का जीवन परिचय | Harsh Jain (Founder and CEO of Dream11) Biography in Hindi

हर्ष जैन का जीवन परिचय ( हर्ष जैन, विकीपीडिया, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, बिजनेस, ड्रीम11, शादी, बच्चे, विवाद, संपत्ति ) | Harsh Jain Biography in hindi [ Harsh Jain, wikipedia, birth, age, education, career, family, business, Dream11, Girlfriend, Wife, Children, Controversies, Net worth ]

 

हर्ष जैन | Harsh Jain

Dream11 के Co-founder एवं सीईओ।


Harsh Jain Biography in Hindi : दोस्तों, आज के इस डिजिटल दुनिया में आपने भी ऑनलाइन क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी या बास्केटबॉल खेला होगा, या टीवी पर महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे कई बड़े-बड़े प्लेयर को Dream11 का ऐड करते हुए जरूर देखा होगा। Dream11 कि शुरुआत, हर्ष जैन ने अपने बचपन के एक दोस्त के साथ मिलकर की थी। आज हर्ष की यह कंपनी एक बिलियन डॉलर के मार्केट कैप को पार करते हुए, यूनिकॉर्न क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी बन चुकी है। आज Dream11 के 70 मिलियन से भी अधिक यूजर्स है।

Dream11 के को-फाउंडर और सीईओ हर्ष जैन का जीवन परिचय | Harsh Jain (Founder and CEO of Dream11) Biography in Hindi

Dream11 के को-फाउंडर और सीईओ हर्ष जैन का जीवन परिचय | Harsh Jain (Founder and CEO of Dream11) Biography in Hindi

Dream 11 एक भारतीय फैंटेसी क्रिकेट का डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर यूजर आनलाईन क्रिकेट, हाकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसे गेम्स खेल सकते हैं। हर्ष जैन Dream11 के को-फाउंडर हैं, और कंपनी के सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम ” हर्ष जैन का जीवन परिचय | Harsh Jain Biography in Hindi “

Advertisement
के बारे में आपको पुरी जानकारी देने कि कोशिश करेंगे। और जानेंगे कि, Dream11 जैसी फेंटेसी गेम का आइडिया उन्हें कैसे आया और कैसे उन्होंने इसे एक बिलियन डॉलर की कंपनी बना दी।

जानिए – एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स का जीवन परिचय | Steve Jobs biography in hindi

 

हर्ष जैन का जीवन परिचय : एक नजर में ।

नाम (Name) हर्ष जैन (Harsh Jain)
उपनाम (Nickname) हर्ष
जन्म (Birth) वर्ष 1986 में
उम्र (Age) 36 वर्ष (2022 में)
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पिता (Father) आनंद जैन
माता (Mother) सुषमा जैन
गृहनगर (Hometown) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
वर्तमान पता (Current City) मुंबई, महाराष्ट्र, (भारत)
स्कुलिंग (Schooling) सेवेन-आक्स हाई स्कूल, इंग्लैंड (2001-2003)
विश्वविद्यालय (University) पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय (2003-2007)

कोलंबिया बिजनेस स्कूल, कोलंबिया विश्वविद्यालय (2012-2014)

शिक्षा (Education) स्नातक, MBA
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast) ज्ञात नहीं
पेशा (Profession) आंत्रप्रेन्योर, बिजनेसमैन और Dream11 के को-फाउंडर
कंपनी (Company) Dream 11, और Dream sports
जीवनसाथी (Spouse)  रचना शाह जैन
नेटवर्थ (Net worth) $100 मिलियन (लगभग)
प्रसिद्धि (Famous for) “Dream11” के को-फाउंडर के रूप में

 

हर्ष जैन का प्रारंभिक जीवन | Harsh Jain Early Life

Harsh Jain Biography in Hindi : दोस्तों, हर्ष जैन का जन्म वर्ष 1986 में मुंबई के एक व्यवसायी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम, आनंद जैन है और इनकी माँ का नाम सुषमा जैन हैं। हर्ष की एक बहन भी है, जिसका नाम नेहा जैन है।

हर्ष के पिता, आनंद जैन पेशे से एक व्यापारी हैं, और इन्होंने मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ भी काम किया है। वर्ष 2007 में, आनंद जैन को फोर्ब्स की भारत के 40 सबसे अमीर लोगों की सूची में 19 वाँ स्थान मिला था। आनंद जैन को धीरूभाई अंबानी के तीसरे बेटे के रूप में भी जाना जाता है।

Harsh Jain's parents with Mukesh and Neeta Ambani

Harsh Jain’s parents with Mukesh and Neeta Ambani

 

हर्ष जैन कि शिक्षा | Harsh Jain Education

हर्ष जैन ने अपनी शुरुआती शिक्षा, ग्रीनलॉज हाई स्कूल, मुम्बई से की। इसके आगे, आईबी की पढ़ाई के लिए इन्होंने, सेवनोक्स हाई स्कूल में दाखिला लिया और अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद हर्ष कॉलेज की पढ़ाई के लिए फिलाडेल्फिया चले गए और वर्ष 2007 में पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद गणित और अर्थशास्त्र में विज्ञान स्नातक की पढ़ाई की।

अपनी आगे की पढ़ाई के लिए हर्ष जैन, न्यूयॉर्क चले गए। वहाँ इन्होंने, वर्ष 2014 में कोलंबिया बिजनेस स्कूल, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री हासिल की।

हर्ष को स्कूल के दिनों से ही खेलों में बहुत दिलचस्पी थी। जिसमें इन्हें क्रिकेट और फुटबॉल बेहद ही पसंद था। हर्ष अपने स्कूल की फ़ुटबॉल टीम का भी हिस्सा था। ये बचपन से ही भारतीय क्रिकेट टीम और मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं।

जानिए – गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन का जीवन परिचय | Sergey Brin Biography in Hindi

Harsh Jain Co-founder and CEO of Dream11

Harsh Jain Co-founder and CEO of Dream11

शारीरिक संरचना | Physical Appearance

लंबाई (Height) सेंटीमीटर में- 169 सेमी.

मीटर में- 1.69 मीटर

फीट में – 5’8″ फीट

वजन (Weight) किलोग्राम में- 66 किग्रा
आंखों का रंग (Eye color) काला
बालों का रंग (Hair color) काला

 

हर्ष जैन का करियर | Harsh Jain Career

Harsh Jain Career : हर्ष ने स्नातक करने के दौरान, वर्ष 2006 में तीन महीने तक माइक्रोसॉफ्ट के लिए समर इंटर्न के प्रशिक्षु के रूप में काम किया था। जिसमें इन्होंने, माइक्रोसॉफ्ट के लिए पुश-टू-टॉक (पीटीटी) बाजार में प्रवेश करने की व्यवहार्यता और व्यावसायिक लाभ के प्रोजेक्ट का प्रतिनिधित्व किया था। वर्ष 2007 में, हर्ष अपने पिता की फर्म, जय कॉर्प लिमिटेड, मुंबई में शामिल हो गए।

अपने पिता की फर्म में हर्ष ने वर्ष 2007 से 2008 तक 13 महीने तक बतौर मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया था। जबकि, इनके पिता आनंद जैन ‘जय कॉर्प लिमिटेड’ के अध्यक्ष थे।

 

Dream11 की शुरुआत | Foundation of Dream 11 

Foundation of Dream11 : वर्ष 2008 में अपने गेमिंग, स्पोर्ट्स और टेक्नोलॉजी के प्रति अपने जुनून के कारण हर्ष जैन ने अपने बचपन के दोस्त, भावित सेठ के साथ मिलकर “Dream11” शुरू किया था। Dream11 एक भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है। हर्ष जैन Dream 11 के CEO (Chief Executive Officer) हैं और टेक, प्रोडक्ट, डिजाइनिंग एवं मार्केटिंग का काम संभालते हैं। जबकि भावित, कंपनी के COO (Chief Operating Officer) हैं। और ऑपरेशन का काम संभालते हैं।

Harsh Jain (left) with Bhavish Seth (right)

Harsh Jain (left) with Bhavish Seth (right)

इसके कुछ समय बाद वर्ष 2010 में, हर्ष जैन ने सोशल मीडिया प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग, ऐप विकास और ऑनलाइन प्रतिष्ठा प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक सोशल मीडिया एजेंसी रेड डिजिटल की स्थापना की। इस कंपनी की स्थापना के महज 2 वर्षों में ही कई बड़ी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां जैसे- डेल, एडिडास, पीवीआर, बर्जर पेंट्स, एडुकॉम्प और रिलायंस फाउंडेशन जैसी बड़ी कंपनियां रेड डिजिटल की ग्राहक बन गईं।

वर्ष 2013 में, रेड डिजिटल को मुंबई की एक मार्केटिंग एजेंसी गोज़ूप ने, रेड डिजिटल का अधिग्रहण कर लिया था। वर्ष 2017 में हर्ष ने फैंटेसी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

एक इंटरव्यू में हर्ष से जब फैंटेसी स्पोर्ट्स वेबसाइट शुरू करने के बारे में पूछा गया, तो हर्ष ने बताया कि, ” मैं 2001 से एक फ़ुटबॉल (ईपीएल) प्रशंसक रहा हूं। जब वर्ष 2008 में IPL शुरू हुआ, तो मैंने ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट खेलने के बारे में सोचा। मुझे यह जानकर बहुत हैरानी हुई कि, भारत जैसे देश में, जहां 80 करोड़ लोग क्रिकेट देखते हैं, वहां फैंटेसी क्रिकेट का कोई वजूद ही नहीं था। इसके बाद मेरे सह-संस्थापक भावित और मैंने सोचा कि यह हमारे लिए यह हल करने के लिए एक आदर्श समस्या थी। “ हर्ष ने आगे बताते हुए कहा कि, Dream 11 पर अलग-अलग प्रारूपों मे प्रयोग करने के बाद, हमने वर्ष 2012 में सिंगल मैच प्रीमियम फैंटेसी क्रिकेट के साथ बाजार के लिए उपयुक्त पाया। पिछले कुछ वर्षों में, ड्रीम 11 विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए कई खेलों की पेशकश करके एक विविध मंच बन गया है। देश में प्रशंसक हैं और 2015 में 3 लाख उपयोगकर्ताओं से बढ़कर 2018 में 3.8 मिलियन उपयोगकर्ता हो गए हैं। “

COVID-19 के कारण भारत में चीन विरोधी भावना के बीच, हर्ष ने यह घोषणा कर दिया कि, ” Dream11 भविष्य में चीनी निवेशकों से धन नहीं जुटाएगा। “ हालांकि, मार्च 2021 तक, जैन के Dream11 के 10% शेयरों का स्वामित्व एक चीनी बहुराष्ट्रीय कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड के पास था।

जानिए – बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन का जीवन परिचय | Byju Raveendran biography in hindi

 

Dream11 के बारे में | About Dream11

Dream11 Logo

Dream11 Logo

Dream11 की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी। हर्ष जैन ने अपने बचपन के दोस्त भावित सेठ के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी। Dream11 भारत और विदेशों में फैंटेसी क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और बेसबॉल खेलने वाले 8 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ भारत का सबसे बड़ा फैंटसी प्लेटफार्म है। वर्तमान में Dream11 में 1000 से भी अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।

जब कंपनी की शुरुआत हुई थी, तो इस फील्ड में यह एकमात्र कंपनी थी। लेकिन वर्तमान में 300 से ज्यादा कंपनियां इस क्षेत्र में काम कर रही हैं। वहीं, Dream11 यूनिकॉर्न में प्रवेश करने वाली पहली गेमिंग कंपनी है। वर्तमान में, यह कंपनी 1 बिलियन डालर के मार्केट कैप के साथ यूनीकोर्न क्लब मे शामिल है। Dream 11 स्पोर्ट्स फील्ड से आने वाली पहली कंपनी है। कंपनी मे 200 से अधिक कर्मचारी बैकग्राउण्ड टेक्नोलॉजी और पेमेंट मोड्यूल को सपोर्ट करते है। जिससे यह प्लेटफार्म यूजर फ्रेंडली हो पाए।

जानिए – आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला का जीवन परिचय | Kumar Mangalam Birla biography in hindi

 

Dream11 के निवेशक | Dream 11 Investors

 वर्तमान में, Dream11 में कलारी कैपिटल (Kalaari Capital), मल्टीपल इक्विटी (Multiples Equity), टेनसेंट और स्टीडव्यू कैपिटल मेनेजमेंट (Tencent and Steadview Capital Management) जैसे बड़े निवेशक जुड़े हुए हैं। जबकि, महेंद्र सिंह धोनी इसके ब्रांड एम्बेसडर हैं।

वर्तमान में, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC), प्रो कबड्डी लीग (PKL), हीरो इंडियन सुपर लीग (HISL), नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) आदि Dream11 के आफिशियल फैंटेसी पार्टनर्स हैं।

 

हर्ष जैन की पसंदीदा चीजें | Harsh Jain favourite things

पसंदीदा खेल (favourite game) फुटबॉल
पसंदीदा फुटबॉल टीम (favourite football team) मैनचेस्टर यूनाइटेड (फुटबॉल टीम)
पसंदीदा आईपीएल टीम (favourite IPL team) मुंबई इंडियंस
पसंदीदा जगह (favourite place) स्पेन
पसंदीदा पेय (favourite drink) कॉफी

 

हर्ष जैन की कुल संपत्ति, घर | Harsh Jain house and net worth

दोस्तों, हर्ष जैन dream11 के को-फाउंडर और सीईओ हैं। एक सीईओ के रूप में हर्ष जैन कंपनी से 4 से 5 करोड़ रुपए का मासिक वेतन लेते हैं। नवंबर 2021 में, हर्ष की पत्नी रचना ने 33 साउथ, पेडर रोड, साउथ मुंबई में एक लग्जरी डुप्लेक्स खरीदा है। 

वर्तमान पता (Turnover) मुंबई, महाराष्ट्र, (भारत)
मासिक आय (Monthly Income) ₹ 4 से 5 करोड़ रुपए मासिक वेतन
आय का स्रोत (Source of income) बिजनेस

 

हर्ष जैन की शादी, पत्नी | Harsh Jain

Harsh Jain Married Life : 36 वर्षीय हर्ष जैन ने रचना शाह से शादी कि है। रचना शाह जैन पेशे से एक डेंटिस्ट हैं। इस दंपत्ति का एक बेटा भी है, जिनका नाम, कृष जैन है।

Harsh with his wife and son

Harsh with his wife and son

 

पारिवारिक जानकारियां । Family Details

माता-पिता

(Parents)

पिता – आनंद जैन

माँ – सुषमा जैन

भाई-बहन (Siblings) एक बहन – नेहा जैन
पत्नी (Wife) रचना शाह जैन
बच्चे (Childrens ) एक बेटा – कृष जैन

 

हर्ष जैन से जुड़े विवाद | Harsh Jain controversies

Harsh Jain controversies : वर्ष 2017 में, हर्ष की कंपनी Dream 11 के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें यह दावा किया गया था कि, ” Dream 11 क्रिकेट टीम पर सट्टेबाजी से जुड़ा एक खेल था।” जिस पर राजस्थान की अदालत ने फैसला देते हुए कहा कि, ” Dream 11 गेम में जीत या हार पूरी तरह से खिलाड़ी के कौशल और ज्ञान पर निर्भर करती है। “ कोर्ट ने आगे कहा कि, ” इस स्किल का Dream 11 गेम के परिणाम पर एक प्रमुख प्रभाव था। “

हालांकि, कुछ भारतीय राज्यों जैसे असम, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कानून द्वारा फंतासी खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कंपनी ने बाद में राजस्थान उच्च न्यायालय के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी, जिसने अपील को खारिज कर दिया और कंपनी को पूरे देश में काम करने की अनुमति दी।

जानिए – लेंसकार्ट के फाउंडर पियूष बंसल का जीवन परिचय | Piyush Bansal biography in hindi

 

हर्ष जैन के परोपकारी कार्य | Harsh Jain Foundation

Harsh Jain biography in hindi : वर्ष 2020 में, हर्ष जैन ने अपनी पत्नी रचना जैन के साथ मिलकर मुंबई में एक गैर सरकारी संगठन ‘रक्षा फाउंडेशन’ की स्थापना किया था। इनके द्वारा स्थापित यह फाउंडेशन, वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने और पशु कल्याण को बढ़ावा देने के क्षेत्र में काम करती है।

 

हर्ष जैन के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Harsh Jain 

  • हर्ष जैन का जन्म मुंबई में एक व्यवसायी परिवार में हुआ था। और ये मुंबई के एक धनी परिवार में पले-बढ़े।
  • हर्ष के पिता, आनंद जैन को वर्ष 2007 के फोर्ब्स की भारत के 40 सबसे अमीर लोगों की सूची में 19 वाँ स्थान मिला था। और इन्हें धीरूभाई अंबानी के तीसरे बेटे के रूप में भी देखा जाता है।
Harsh Jain with his wife and mother

Harsh Jain with his wife and mother

  • हर्ष को बचपन से ही खेलों में बहुत रूचि थी, और ये अपने स्कूल की फ़ुटबॉल टीम का हिस्सा था।
  • हर्ष ने स्नातक करने के दौरान तीन महीने तक माइक्रोसॉफ्ट में एक प्रशिक्षु के रूप में भी काम किया था। जिसमें इन्होंने, माइक्रोसॉफ्ट के लिए पुश-टू-टॉक (पीटीटी) बाजार में प्रवेश करने की व्यवहार्यता और व्यावसायिक लाभ के प्रोजेक्ट का प्रतिनिधित्व किया था।
  • वर्ष 2007 में, हर्ष अपने पिता की फर्म, जय कॉर्प लिमिटेड, मुंबई में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में शामिल हुए।
  • वर्ष 2008 में अपने गेमिंग, स्पोर्ट्स और टेक्नोलॉजी के प्रति जुनून के चलते, हर्ष ने अपने बचपन के दोस्त भावित सेठ के साथ मिलकर एक भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 की स्थापना की।
  • हर्ष को 2017 में फैंटेसी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
  • हर्ष अपने खाली समय में, यात्रा करना और फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं। वह लोनावाला में अपने घर पर अपने कुत्तों के साथ समय बिताना भी पसंद करते हैं।
  • इनका पहला पालतू जानवर एक बीगल था, जिसका नाम इन्होंने सिम्बा रखा था, जो उनके माता-पिता ने उन्हें दिया था। कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 5 साल की उम्र में सिम्बा की मृत्यु हो गई।
  • वर्ष 2021 तक, उसके पास चार पालतू कुत्ते हैं। जिनमें दो बीगल और दो अल्साटियन कुत्ते हैं।
  • वर्ष 2020 में, हर्ष और इनकी पत्नी रचना ने मिलकर मुंबई में एक गैर सरकारी संगठन ‘रक्षा फाउंडेशन’ की स्थापना की। यह फाउंडेशन वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने और पशु कल्याण को बढ़ावा देने के क्षेत्र में काम करती है।
  • नवंबर 2021 में, हर्ष की पत्नी रचना ने 33 साउथ, पेडर रोड, साउथ मुंबई में एक लग्जरी डुप्लेक्स खरीदा है।

 

हर्ष जैन के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : हर्ष जैन कौन है ?

उत्तर : हर्ष जैन एक भारतीय एंटरप्रेन्योर हैं और dream11 के Co-founder एवं CEO हैं।

प्रश्न : हर्ष जैन का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : हर्ष जैन का जन्म, वर्ष 1986 मे महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था।

प्रश्न : हर्ष जैन की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 36 वर्ष (2022 मे)

प्रश्न : हर्ष जैन किस राज्य से हैं ?

उत्तर : महाराष्ट्र, भारत

प्रश्न : हर्ष जैन की पत्नी कौन हैं ?

उत्तर : रचना जैन

प्रश्न : हर्ष जैन के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : एक बेटा – कृष जैन

प्रश्न : हर्ष जैन ने Dream 11 की शुरुआत कब की थी ?

उत्तर : वर्ष 2008 में।

प्रश्न : Dream 11 के फाउंडर के कौन है ?

उत्तर : हर्ष जैन और उनके बचपन के दोस्त भावित सेठ ने मिलकर Dream11 की शुरुआत की थी।

प्रश्न : Dream 11 में कितने कर्मचारी काम करते है?

उत्तर : वर्तमान में Dream11 में 1000 से भी ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ हर्ष जैन (Harsh Jain) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *