अमेजॉन के फाउंडर जैफ बेजॉस का जीवन परिचय | Jeff Bezos Biography In Hindi

अमेजॉन के फाउंडर जैफ बेजॉस का जीवन परिचय | Jeff Bezos Biography In Hindi

 

जेफ बेजोस का जीवन परिचय( जेफ बेजोस, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, बिजनेस, अमेजॉन, पत्नी, बच्चे, तलाक, विवाद, संपत्ति ) | Jeff Bezos Biography in hindi [ Jeff Bezos, wiki, birth, age, education, career, family, business, Amazon, wife, children, Divorce, controversies, net worth ]

 

जेफ बेजोस | Jeff Bezos

अमेरिकी व्यवसायी


Jeff Bezos Biography in Hindi : दोस्तों, यदि आप ऑनलाइन खरीददारी के शौकीन हैं, या ऑनलाइन खरीददारी करते हैं तो आप दुनिया की सबसे बड़ी हुई ऑनलाइन कंपनी अमेजॉन (Amazon) के बारे में जरूर जानते होंगे। और अगर आप अमेजॉन बारे में जानते हैं, तो आप जेफ बेजोस को भी जरूर जानते होंगे। और अगर नहीं भी जानते हैं तो कोई बात नहीं,biographybooks.in “ है ना आपको बताने के लिए।

दोस्तों, जेफ बेजोस एक अमेरिकी उद्योगपति, मीडिया प्रोपराइटर, निवेशक और वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्री हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के संस्थापक भी हैं। वर्तमान में यह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जबकि वर्ष 2021 में यह कुछ समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कि सूची में शीर्ष पर भी रहे थे। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि, वर्ष 2004 में इन्होंने एक नई कंपनी ” ब्लू ओरिजन ” की भी स्थापना की थी। जेफ बेजोस के बारे में अधिक जानकारी के लिए अंत तक बने रहे हमारे, ” जेफ बेजोस का जीवन परिचय | Jeff Bezos Biography In Hindi ” के इस आर्टिकल में अंत तक। जिसमें हम इनके जीवन परिचय, अमेजॉन और ब्लु ओरिजिन की स्थापना से लेकर दुनिया के अमीर सबसे अमीर आदमी बनने और इनके तलाक तक की पुरी कहानी के बारे में जानेंगे। तो आइए आगे बढ़ते हैं…

Advertisement

जानिए – भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर  और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी का जीवन परिचय |

जैफ बेजॉस का जीवन परिचय | Jeff Bezos Biography In Hindi

जैफ बेजॉस का जीवन परिचय | Jeff Bezos Biography In Hindi

 

Table of Contents

जेफ बेजोस का जीवन परिचय : एक नजर में ।

वास्तविक नाम (Real Name) जेफरी प्रेस्टन बेजोस (जेफ बेजोस)
उपनाम (Name) जेफ बेजोस (Jeff Bezos)
जन्म (Birth) 12 जनवरी 1964
उम्र (Age) 58 वर्ष – 2022 में
जन्म स्थान (Birth Place) अल्बुकर्क, न्यू मेक्सिको
पिता (Father)
  • जॉर्ज गेनेस 
  • मिगुएल बेजोस (सोतेले पिता)
माता (Mother) जेकलिन बेजोस
गृहनगर (Hometown) मुंबई, भारत
स्कुलिंग (Schooling)
  • मियामी पाल्मेटो सीनियर हाई स्कूल
  • रिवर ओक्स एलीमेंट्री स्कूल
विश्वविद्यालय (University) प्रिंसटन विश्वविद्यालय
शिक्षा (Education) वर्ष 1986 में विज्ञान स्नातक)
राष्ट्रीयता (Nationality) अमेरिकी
धर्म (Religion) कैथोलिक धर्म
पेशा (Profession) अमेरिकी व्यवसायी, निवेशक, कंप्यूटर वैज्ञानिक, व्यवसायी, amazon.com के संस्थापक
कंपनी (Company) अमेजॉन के संस्थापक, ब्लू ओरिजिन के संस्थापक
जीवनसाथी (Wife) मैकेंज़ी स्कॉट ( 1993 – 2019)
नेटवर्थ (Networth) $159.8 बिलियन डॉलर

#3 रे सबसे अमीर व्यक्ति (फोर्ब्स के अनुसार, सितंबर 2022 तक)

प्रसिद्धि (Famous For) अमेजॉन के संस्थापक के रूप में और वर्ष 2021 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में।

 

जेफ बेजोस का प्रारंभिक जीवन | Jeff Bezos Early Life

Jeff Bezos Biography in Hindi : दोस्तों, जेफ बेज़ोस का जन्म 12 जनवरी 1964 को अमेरिका स्थित न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में हुआ। इनकी माँ का नाम, जैकलीन बेजोस है। जब जेफ का जन्म हुआ था तब इनकी मां, जैकलीन 17 वर्ष कि थीं, और माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती थीं। जेफ के पिता का नाम जॉर्ज गेनेस था।

जब जेफ 18 महीने के थे तो इनके पिता ने इनकी मां को छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली। इसके बाद कुछ सालों तक इनकी माँ ने अकेले ही जेफ कि देखभाल की और जब जेफ लगभग 5 साल के थे तब इनकी मां जैकलिन ने मिगुएल बेजोस से शादी कर ली। इसके बाद जेफ ने अपना सरनेम बेजोस रख लिया। जेफ के सौतेले पिता, मिगुएल ह्यूस्टन में बतौर इंजीनियर काम करते थे। और शादी के बाद इनका पूरा परिवार ह्यूस्टन चला गया। जेफ़ की माँ का जन्म क्यूबा में हुआ था और उन्होंने एक्सान नामक कंपनी में कुछ दिनों काम भी किया था। जैफ बेजॉस के एक छोटा भाई, मार्क बेज़ोस और एक छोटी बहन, क्रिस्टीना बेज़ोस है।

जानिए – भारत के महान उद्योगपति रतन टाटा का जीवन परिचय।

 

जेफ बेजोस की शिक्षा | Jeff Bezos Education

Jeff Bezos Education : दोस्तों, जेफ बेजोस बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे और तेज दिमाग के थे। इन्हें कंप्यूटर में काफी रूचि थी। जेफ ने अपनी शुरुआती शिक्षा, रिवर ओक्स एलीमेंट्री स्कूल से पुरी कि थी। बचपन से जेफ को विज्ञान और कंप्यूटर के साथ-साथ अन्य चीजों में भी काफी रूचि थी। जिसके बाद इन्होंने वर्ष 1986 में प्रिंसटन विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री हासिल की की।

बचपन के दिनों में जेफ बेजोस ने पशु फार्म में भी काम किया था। और स्कूल की गर्मियों की छुट्टी में यह अपने नाना जी के साथ भी पशु फार्म में काम किया करते थे। जेफ बेजोस, को छोटी उम्र में ही यांत्रिकी चीजों में दिलचस्पी होने लगी थी। और जब ये छोटे थे तो इन्होंने सबसे पहले अपने पालने को पेचकस के माध्यम से खोलने कि भी कोशिश कि थी।

 

शारीरिक संरचना | Body measurement

लंबाई (height)

सेमी. मे – 171 सेमी

मीटर मे – 1.71 मी.

फीट मे – 5’7″ फीट

वजन (weight)

75 kg
शारीरिक माप (measurement)

छाती-38

कमर-30

बाइसेप्स-14

आंखों का रंग (eye color)

हल्का भूरा

बालों का रंग (hair colour)

None

 

जेफ बेजोस का करियर | Jeff Bezos Business Career

Jeff Bezos Biography in Hindi – Career : अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जेफ बेजोस ने वॉल स्ट्रीट में कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में काम करते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद इन्होने फिटेल नाम कि एक कंपनी के लिए एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार नेटवर्क बनाया था। इसके बाद ये कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में एक दुसरी कंपनी, डी.ई. शॉ (D.E. Shaw) कंपनी में शामिल हो गए। 

जेफ के मां और पिता दोनों का एक गैराज था, जिसके पश्चात जेफ ने इनके गैराज को एक प्रयोगशाला के रूप में बदल दिया था। और यहीं से इन्होंने Amazon कि स्थापना की। इसकी स्थापना से पहले, वर्ष 1994 में जैफ बेजॉस ने न्यूयॉर्क से लेकर सिएटल तक पूरे देश का भ्रमण किया था।

जेफ बेजोस | Jeff Bezos

जेफ बेजोस | Jeff Bezos

 

Amazon की स्थापना | Establishment of Amazon

Jeff Bezos Biography in Hindi : जेफ बेजोस ने अपनी ई कॉमर्स कंपनी Amazon की शुरुआत 5 जुलाई 1994 को अपने घर के एक गैराज से की थी। अपने इस नए बिजनेस पर समय देने के लिए इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। शुरुआत में इन्होंने ऑनलाइन किताबें बेचने के लिए अमेजॉन शुरू किया था, जो आज दुनिया की नंबर एक ई-कॉमर्स कम्पनी बन गयी है।

अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए बेजोस ने वर्ष 1997 तक खुब मेहनत की। इनकी मेहनत रंग लाई और कंपनी की दिन-प्रतिदिन तेजी से आगे बढ़ने लगी। बढ़ोतरी होने लगी। इस कंपनी के स्थापना के लगभग 26 साल बाद जेफ बेजॉस अपनी कंपनी अमेजॉन के द्वारा दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शीर्ष पर आ गए।

वर्ष 2015 में, अमेज़ॉन ने बाजार पूंजीकरण द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे मूल्यवान खुदरा विक्रेता के रूप में वॉलमार्ट को पीछे छोड़ दिया।

अगस्त 2022 में जैफ बेजॉस, एलोन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। और इनकी कुल नेटवर्थ $153 बिलियन USD है।

जानिए – इंफोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायणमूर्ति का जीवन परिचय।

 

अमेजॉन के बारे में | About Amazon

Jeff Bezos Biography in Hindi : दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि, अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है। इसकी शुरुआत 5 जुलाई 1994 में एक गैराज से हुई थी। इसके संस्थापक जेफ बेजोस हैं। शुरुआत में यह कंपनी अमेरिका में ऑनलाइन किताबें बेचने का काम करती थी। धीरे-धीरे कंपनी ने वीडियो डाउनलोड/ स्ट्रीमिंग, एमपी 3 डाउनलोड/ स्ट्रीमिंग, ऑडियोबुक डाउनलोड/ स्ट्रीमिंग, सॉफ्टवेयर, वीडियो गेम, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, फर्नीचर बेचने के लिए अपना विस्तार किया और दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce कंपनी बन गई।

यह कंपनी पब्लिशिंग आर्म, ऐमज़ॉन पब्लिशिंग, एक फिल्म और टेलीविजन स्टूडियो, ऐमज़ॉन स्टूडियोज की पैरंट कंपनी है। जो कि किंडल ई-रीडर, फायर टैबलेट, फायर टीवी और इको डिवाइसेस सहित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स लाइनों का उत्पादन करता है। और यह क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवाओं का दुनिया का सबसे बड़ा प्रदाता है। एमाज़ॉन ने कुछ अन्य देशों के लिए अलग-अलग खुदरा वेबसाइट का भी निर्माण किया है और कई अन्य देशों को अपने कुछ उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग भी प्रदान करता है। वर्तमान में, दुनिया भर में एमाज़ॉन प्राइम के 100 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्रिप्शन है।

Amazon एक अमेरिकी कंपनी है, और इसका मुख्यालय अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में स्थित है। यह संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में सबसे बड़ी दूसरे नंबर पर नियोक्ता कंपनी है। आज यह कंपनी अमेरिका के सबसे बड़े खुदरा विक्रेता ‘ वॉलमार्ट ‘ को भी पीछे छोड़ दिया है।

 

कई और कंपनियों का किया अधिग्रहण | Buy Other Company

Jeff Bezos Biography in Hindi : वर्ष 2012 में, जेफ बेजोस ने अमेज़ॉन के इन्वेंट्री-मैनेजमेंट व्यवसाय को स्वचालित करने के लिए कीवा सिस्टम्स को खरीदा। इसके अगले ही साल, वर्ष 2013 में जैफ बेजॉस ने 250 मिलियन डॉलर का भुगतान करते हुए, अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित और पुरानी दैनिक समाचार पत्र कंपनी “The Washington Post” को खरिद लिया। 

वर्ष 2017 में, जैफ बेजॉस ने अमेजॉन के माध्यम से 13.4 बिलियन डॉलर मे एक होल फूड्स सुपरमार्केट श्रृंखला खरीदी। जिसके द्वारा ईंट और मोर्टार रिटेलर के रूप में ऐमज़ॉन की उपस्थिति में काफी वृद्धि हुई।

 

ब्लू ओरिजिन की स्थापना | 

Jeff Bezos Biography in Hindi : About Blue Origin – बहुत से लोग जेफ बेजोस को अमेजॉन के संस्थापक के रूप में जानते हैं। लेकिन बहुत कम लोग हैं जो यह जानते हैं कि जेफ बेजॉस ने ही “ब्लू ओरिजिन” की भी स्थापना की है।

Jeff Bejos in Blue Origin company

Jeff Bejos in Blue Origin company

दोस्तों, वर्ष 2004 में जेफ बेजॉस ने “ब्लू ओरिजन” नाम की एक कंपनी की स्थापना करते हुए स्पेस की दुनिया में कदम रखा। इनके द्वारा स्थापित यह कंपनी एक मानव स्पेस फ्लाइट स्टार्टअप कंपनी है। आज उनकी यह कंपनी भी निजी तौर पर दुनिया कि सबसे बड़ी स्पेस कंपनियों में से एक है।

20 जुलाई 2021 में जेफ बेजोस ने अपने भाई मार्क बेजोस और अन्य दो साथियों के साथ अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी। इन्होंने यह उड़ान अपनी कंपनी ब्लु ओरिजिन की एक सेटेलाइट से भरी थी।

अपने भाई और साथियों के साथ जेफ बेजोस।

अपने भाई और साथियों के साथ जेफ बेजोस।

जानिए – गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का जीवन परिचय।

 

इन कंपनियों के भी मालिक हैं जेफ बेजोस | Jeff Bezos Owned the Company

दोस्तों, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस अन्य दूसरी कंपनियों के भी मालिक है। जिसमें कई अन्य बड़ी कंपनियां शामिल हैं। जिनके नाम नीचे दिए गए हैं –

  • अमेजन
  • ब्लू ओरिजन
  • द वाशिंगटन पोस्ट
  • होल फूड्स सुपरमार्केट श्रृंखला
  • रिंग
  • ट्विच
  • अन्नपूर्णा लैब
  • पिलपैक
  • किवा सिस्टम
  • सौक
  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फोटोग्राफी
  • क्विड्सी
  • बेजोस टेक
  • वेब एंड एनालिटिक्स बुक्स

 

जैफ बेजॉस का अमेजॉन के सीईओ पद से इस्तीफा |

Jeff Bezos Biography in Hindi : 2 फरवरी, 2021 को जेफ बेजोस ने दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन से आधिकारिक तौर घोषणा की थी कि, ” वे वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कुछ समय के लिए अमेज़ॉन के सीईओ के रूप में पद छोड़ देंगे। हालांकि ये कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अमेजॉन से जुड़े रहेंगे।

वर्ष 2021 में अमेजॉन के सीईओ पद से इस्तीफा देने के बाद, वर्तमान में अमेजॉन का नया प्रमुख और सीईओ (CEO), एंडी जेसी को बनाया गया है। इससे पहले एंडी जेसी, अमेजॉन मे हीं क्लाउड कंप्यूटिंग डिवीजन के प्रमुख थे।

 

जेफ बेजोस की कुल संपत्ति | Jeff Bezos Net Worth

दोस्तों, वर्ष 2021 में जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शीर्ष पर थे। उस दौरान इन्होंने, 1,400 अरब रुपये कमाए थे। जो प्रतिदिन लगभग 410  करोड़ रुपये होते हैं। जबकी प्रति घंटे 19 करोड़ रुपये से ज्यादा और प्रति मिनट 32,65,000 रूपये कि कमाई करते थे। उस दौरान फोर्ब्स के अनुसार, इनकी कुल संपत्ति $ 189 बिलियन से अधिक थी।

हालांकि, वर्तमान में 30 अगस्त 2022 तक जेफ बेजोस 153 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जबकि इस सूची में एलोन मस्क 210 billion-dollar के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं भारतीय व्यवसायी गौतम अदानी 137 बिलियन डॉलर के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं, और भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

 

जेफ बेजोस की शादी, पत्नी | Jeff Bezos Wife, Marriage

Jeff Bezos Biography in Hindi – Married Life : दोस्तों, जेफ बेजोस ने वर्ष 1993 में मैकेंजी स्कॉट से शादी कि थी। इस दंपति के तीन बेटे हैं। जबकी इन्होंने चीन से एक बेटी को गोद लिया है।

जेफ बेजॉस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ।

जेफ बेजॉस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ।

आपको बताते चलें कि, जेफ और मैकेंजी एक टेलीकॉम कंपनी में मिले थे। इसके बाद इन्होंने D.E. शॉ में भी एक साथ काम किया था। इसके बाद इस दौरान वे दोनों एक-दूसरे के नजदीक आए और फिर बाद में शादी कर ली थी। लेकिन, वर्ष 2019 में जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट ने एक दूसरे को तलाक देकर अपनी 26 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया।

वर्तमान में, जैफ बेजॉस अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन संचेज को डेट कर रहे हैं। और कई मौकों पर जख्म लॉरेन संचेज को जेफ बेजोस के साथ देखा गया है।

अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जेफ बेजॉस।

अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जेफ बेजॉस।

जानिए – बीते 100 सालों में दुनिया के सबसे बड़े दानवीर ओ में शीर्ष पर रहे, जमशेदजी टाटा का जीवन परिचय |

 

पारिवारिक जानकारियां ।

माता-पिता

(Parents)

पिता – मिगुएल बेजोस

माँ – जैकलिन बेजोस

भाई-बहन (Siblings)

भाई – मार्क बेज़ोस (छोटा)

बहन – क्रिस्टीना बेज़ोस (छोटी)

पत्नी (Wife)

मैकेंज़ी स्कॉट (पुर्व पत्नी)
बच्चे (Children) तीन बेटे और एक बेटी (चीन से गोद ली हुई)
गर्लफ्रेंड/ अफेयर (girlfriend/ affairs)

लॉरेन सांचेज 

 

जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोस का तलाक दुनिया का सबसे महंगा तलाक | Jeff Bezos & McKinsey Bezos divorce

Jeff Bezos & McKinsey Bezos divorce – वर्ष 2019 में जेफ बेजोस और इनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस का तलाक हुआ था। ऐसा माना जाता है कि, यह दुनिया का सबसे महंगा तलाक है। इसके लिए इन्हें अपनी पत्नी, मैकेंजी को 2.75 लाख करोड़ रुपये देने पड़े थे। वहीं, मैकेंजी को इतनी मोटी रकम मिलने के बाद वे दुनिया की 22वीं सबसे अमीर हस्ती की लिस्ट में शामिल हो गईं थी। उस दौरान, इनका तलाक काफी सुर्खियों में भी रहा था।

अपनी पत्नी मेकेंजी स्कॉट के साथ जेफ बेजॉस।

अपनी पत्नी मेकेंजी स्कॉट के साथ जेफ बेजॉस।

 

जेफ बेजोस के सफलता के सात मंत्र | Jeff Bezos seven Success Mantra

  1. जेफ बेजोस का मानना है कि, ” हमें जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए। “
  2. जेफ बेसोज का कहना है कि, ” ग्राहक एक राजा और मैं उनकी प्रजा के भाती हूं। हमें हर ग्राहक के साथ राजा जैसा ही व्यवहार करना चाहिए। “
  3. जेफ बेजोस का मानना है कि, ” ज्यादा प्रोसेस हमारे प्रोग्रेस को नष्ट कर देती है। ” यही कारण है कि इनके कंपनी में अधिक प्रक्रिया नहीं है। और चाहे तो कोई भी व्यक्ति जेफ के साथ अपनी स्कीम को शेयर कर सकते हैं।
  4. जेफ बेजोस कहते हैं कि, ” हमें अपने कंपनी में नौकर नही, मालिक चाहिए। और यही वजह है कि, वे अपने कंपनियों में सभी को मालिक के रूप में ही देखते है। “
  5. जेफ कहते हैं कि, ” हमे गुणवत्ता पर 80 प्रतिशत और 20 प्रतिशत प्रमोशन पर ध्यान देना चाहिए।
  6. वे कहते हैं कि ” मान लीजिए, आपको कामयाबी नहीं मिली। लेकिन आपको कामयाबी मिलने तक लगातार कोशिश जारी रखनी चाहिए।
  7. जेफ बेजोस कहते हैं कि, ” यदि आप भी बड़ी कामयाबी पाना चाहते हैं, तो भरपूर नींद लीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उचित फैसला लेने हेतु दिमाग का शांत होना आवश्यक होता है। “

जानिए – फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग का जीवन परिचय।

 

जेफ बेजोस को मिले पुरस्कार और सम्मान | Jeff Bezos Awards and Rewards

2018 : एक्सेल स्प्रिंगर अवार्ड से सम्मानित।

2016 : जेम्स स्मिथसन मेडल से भी सम्मानित।

2008 : यूएस न्यूज़ और वर्ल्ड रिपोर्ट द्वारा इन्हें अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में से एक के रूप में चयनित किया था।

1999 : टाइम (TIME) पत्रिका द्वारा ‘पीपल ऑफ द ईयर’ सम्मान से सम्मानित किया गया था।

 

जेफ बेजोस के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  1. जेफ अपने स्कूल स्कूल के दिनों से ही बहुत ही बुद्धिमान और पढ़ने में तेज थे।
  2. जेफ ने एक टेलीकॉम कंपनी मे काम करने से हुए अपने करियर की शुरुआत की थी।
  3. D.E. Show कंपनी में काम करने के दौरान ये मैकेंज़ी स्कॉट से मिले थे।
  4. वर्ष 1993 में जेफ बेजोस ने मेंकेंजी स्कॉट से शादी की थी।
  5. इनके तीन पुत्र है। और चीन से इन्होंने एक बेटी को भी गोद लिया है।
  6. जेफ बेजोस बहुत ही अच्छे और सरल स्वभाव के ब्यक्तित्व वाले इन्सान है ।
  7. यह दुनिया भर में कई संस्था को दान भी करते हैं।
  8. जुलाई 1994 में जेफ बेजोस ने अमेजॉन की स्थापना की थी।
  9. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शब्द को इन्होने ही गढ़ा है।
  10. वर्ष 2004 में, जेफ़ ने ब्लू ओरिजिन नाम कि एक कम्पनी कि स्थापना कि थी।
  11. 20 जुलाई 2021 को जेफ बेजोस ने अपने भाई मार्क बेजोस के साथ अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी।
  12. वर्ष 2021 में इन्होंने अमेजॉन के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था।
  13. वर्तमान में यह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
  14. पिछले साल, वर्ष 2021 मे इन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया था।
  15. इनका यह तलाक दुनिया का सबसे महंगा तलाक माना जाता है। क्योंकि तलाक के बाद इन्हें अपनी पूर्व पत्नी मैकेंजी को 2.75 लाख करोड़ रुपये देने पड़े थे।
  16. वर्तमान में, जैफ बेजॉस अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन संचेज को डेट कर रहे हैं।
  17. फोर्ब्स के अनुसार सितंबर 2022 तक जैफ बेजॉस $159.8 बिलियन के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

 

जेफ बेजोस के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : जेफ बेजोस कौन है ?

उत्तर : जेफ बेजोस एक अमेरिकी व्यवसायी और निवेशक हैं। वे अमेजॉन के संस्थापक भी हैं।

प्रश्न : जेफ बेजोस का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : जेफ बेजोस का जन्म से 12 जनवरी 1964 को अमेरिका के न्यू मैक्सिको में हुआ था।

प्रश्न : जेफ बेजोस की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 58 वर्ष (2022 मे)

प्रश्न : जेफ बेजोस किस देश के नागरिक हैं ?

उत्तर : अमेरिका

प्रश्न : जेफ बेजोस की शादी किससे हुई हैं ?

उत्तर : जेफ बेजोस की शादी वर्ष 1993 में मैकेंज़ी स्कॉट से हुआ था।

प्रश्न : जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : तीन बेटे और एक बेटी। बेटी को इन्होंने चीन में गोद लिया है।

प्रश्न : जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट का तलाक कब हुआ था ?

उत्तर : वर्ष 2019 में

प्रश्न : अमेजॉन के संस्थापक कौन हैं ?

उत्तर : जेफ बेजोस

प्रश्न : अमेजॉन की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर : 5 जुलाई 1994

प्रश्न : ब्लू ओरिजिन की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर : वर्ष 2004 में

प्रश्न : ब्लू ओरिजिन के संस्थापक कौन है ?

उत्तर : जेफ बेजोस

प्रश्न : जेफ बेजोस ने अमेज़न से कब इस्तीफा दिया था ?

उत्तर : जेफ बेजोस ने वर्ष 2021 में अमेजॉन के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन, ये कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अमेजॉन से जुड़े रहेंगे।

प्रश्न : अमेज़न के नए सीईओ कौन हैं ?

उत्तर : वर्तमान में अमेजॉन का नया प्रमुख और सीईओ (CEO), एंडी जेसी को बनाया गया है।

प्रश्न : जेफ बेजोस की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : जेफ बेजोस की कुल संपत्ति  $159.8 बिलियन USD है।

प्रश्न : जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड कौन हैं ?

उत्तर : लॉरेन सांचेज

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *