जानिए कौन हैं, मेजर ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाले शरत कमल। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल- 2022 के समापन समारोह में शरत कमल को चुना गया था भारत का ध्वजवाहक।

जानिए कौन हैं, मेजर ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाले शरत कमल। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल- 2022 के समापन समारोह में शरत कमल को चुना गया था भारत का ध्वजवाहक।

 

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल का जीवन परिचय | Sharath kamal Biography in Hindi

शरत कमल का जीवन परिचय ( शरत कमल, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, टेबल टेनिस,  पुरस्कार, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, पत्नी बच्चे, संपत्ति ) | Sharath kamal Biography in hindi [ Sharath kamal, Wikipedia, Birth, Age, Education, Career, Family, Table Tennis, Achievement, Awards, Commonwealth Games 2022, Wife, Children, Net worth ]

 

शरत कमल | Sharath kamal

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी


Sharath kamal Biography in Hindi : दोस्तों, अचंता शरत कमल एक भारतीय पेशेवर टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। वे लगातार नौ वर्षों तक सीनियर नेशनल चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भी हैं। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी उन्होंने टेबल टेनिस में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था। इसके साथ ही, 10 बार के सीनियर नेशनल चैम्पियन रहने वाले देश के पहले टेबल टेनिस खिलाड़ी बने, अचिंता शरत कमल को 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल के समापन समारोह में विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन के साथ भारत का ध्वजवाहक चुना गया था।

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल का जीवन परिचय | Sharath kamal Biography in Hindi

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल का जीवन परिचय | Sharath kamal Biography in Hindi

हाल ही में, शरथ कमल को टेबल टेनिस में उनकी उपलब्धियों के लिए, 30 नवंबर 2022 को उन्हें नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में एक शानदार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति

Advertisement
द्रौपदी मुर्मू द्वारा देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले वर्ष 2019 में इन्हें भारत सरकार द्वारा ‘पद्मश्री’ सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। शरत कमल ने, महज 4 वर्ष की उम्र से ही टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था, तब वे टेबल तक भी नहीं पहुंच पाते थे। आइए जानते हैं, भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी ” शरथ कमल का जीवन परिचय | Sharath Kamal Biography in hindi “. जिसमें हम शरत कमल के जीवनी, उनके सफल करियर से लेकर भारत के प्रसिद्ध पुरस्कार से सम्मानित होने तक के पूरे सफर के बारे में जानेंगे…

जानिए – भारतीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद का जीवन परिचय | Pullela Gopichand biography in Hindi

 

Table of Contents

शरत कमल का जीवन परिचय : एक नजर में

नाम (Name) अचंता शरत कमल (Achanta Sharath kamal)
उपनाम (Nickname) शरत कमल (Sharath Kamal)
जन्म (Birth) 12 जुलाई 1982 (सोमवार)
उम्र (Age) 40 वर्ष (2022 में)
जन्म स्थान (Birth Place) चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
पिता (Father) श्रीनिवास राव (पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी और कोच)
माता (Mother) अन्नपूर्णा
गृहनगर (Hometown) चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
स्कुलिंग (Schooling) पीएसबीबी स्कूल, चेन्नई
विश्वविद्यालय (University) लोयोला कॉलेज, चेन्नई
शिक्षा (Education) बी.कॉम.
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
राशि (Zodiac) कर्क राशि
पेशा (Profession) टेबल टेनिस खिलाड़ी
मौजूदा टीम (Playing Team) भारत (India)
प्लेइंग स्टाइल (Playing Style) राइट-हैंडेड और शेकहैंड ग्रिप
उच्चतम रैंकिंग (Highest ranking) #30 (2019)
कोच (Coach) डेकन पैपिक
अंतिम रैंकिंग (Last ranking) #39 (Aug 2022)
सक्रिय वर्ष (Active Year) वर्ष 2003 से वर्तमान
जीवनसाथी (Spouse)  श्रीपूणी एसके (गृहिणी) – 27 जुलाई 2009
प्रसिद्धि (Famous for) नौ बार सीनियर नेशनल चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी के रूप में।
वेबसाइट (Website) ______

 

शरत कमल का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Sharath kamal Early Life & Family

Sharath kamal Biography in Hindi : दोस्तों, शरत कमल का जन्म 22 जुलाई 1982 को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम, अचंता श्रीनिवास राव और माँ का नाम, अन्नपूर्णा राव है। शरत कमल के पिता श्रीनिवास राव और उनके चाचा मुरलीधर राव, आंध्र प्रदेश के राज्यमुंदरी इलाके में रहते थे।

दोनों भाई, श्रीनिवास राव और मुरलीधर राव अपने शुरुआती दिनों में टेबल टेनिस खेला करते थे। उन दोनों को टेबल टेनिस खेलने का बहुत शौक था। लेकिन दोनों भाईयों को यह महसूस होता है कि, यहां आंध्रप्रदेश में उन्हें अच्छी ट्रेनिंग नहीं मिल पाएगी और उनका मशहूर टेबल टेनिस प्लेयर बनने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा। इसलिए वे दोनों भाई अपने सपने को पूरा करने के लिए चेन्नई शिफ्ट हो जाते हैं। शरत कमल के पिता और चाचा दोनों भाई स्टेट लेवल प्लेयर बनते हैं। बाद में शरद कमल के पिता, श्रीनिवास नेशनल लेवल कोच बन जाते हैं।

शरथ कमल के पिता, श्रीनिवास जब कोचिंग कर रहे थे, तो वह अपने छोटे से बेटे, शरत कमल को भी अपने साथ ले जाते थे। ताकि, वह इस खेल देख और समझ सके। शरत कमल ने बचपन से ही टेबल टेनिस को करिब से देखा, जिसकी वजह से उनकी रुचि इसमें होने लगी थी। 4 वर्ष की उम्र से शरद को मिलने टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। इस बारे में वे कहते हैं कि, “मैंने बचपन से ही टेबल टेनिस देखा और पसंद किया है। खेलना 4 साल की उम्र से शुरू कर दिया था। तब टेबल तक भी नहीं पहुंच पाता था। पापा और चाचा मुझे गोद में लेते थे, तो मैं शॉट लगाता था।”

जानिये – भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का जीवन परिचय | Manila Batra biography in hindi

 

शरत कमल कि शिक्षा | Sharath kamal Early Life & Education

Sharath kamal Education :  शरत कमल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई के पीएसबीबी स्कूल से पुरी की। इसके बाद उन्होंने चेन्नई के लोयला कॉलेज में दाखिला लिया और वहां से उन्होंने अपने बीकॉम की पढ़ाई पूरी की। 

कमल ने 10 वीं कक्षा में ही अपने प्रोफेशनल टेबल टेनिस करियर की शुरूआत कर दी थी और 12 वीं पूरी करने के बाद वह स्टेट लेवल पर खेलने के लिए तैयार हो चुके थे।

शरत कमल | Sharath kamal

शरत कमल | Sharath kamal

शरत कमल कि ट्रेनिंग | Sharath Kamal Training

Sharath Kamal Training : शरत ने अपनी पढ़ाई के दौरान 15 साल कि उम्र में एक कठिन फैसला किया। जिसमें वे या तो पढ़ाई जारी रख सकते थे, या फिर टेबल टेनिस मे अपना करियर बना सकते थे। वह एक इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन खेल में अपनी रुचि को देखते हुए उन्होंने टेबल टेनिस के प्रोफेशन को चुना। उनके इस फैसले से उनके पिता भी खुश थे।

उसके बाद, शरत कमल ने अपने पिता श्रीनिवासन से टेबल टेनिस की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। अपने पिता की कोचिंग में शरत कमल ने राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। अपने कोचिंग के दिनों से शरत ने रोज अभ्यास करने की आदत डाल ली थी।

Sharath Kamal with his father (right) and uncle (left).

Sharath Kamal with his father (right) and uncle (left).

 

शारिरिक संरचना | Physical Appearance

ऊंचाई (Height) सेंटीमीटर में – 187 सेंटीमीटर (लगभग)

मीटर में – 1.87 मीटर

फीट इंच – 6′ 2″

वजन (weight) किलोग्राम में – 82 किलो
आंख का रंग (eye color) काला
बालों का रंग (hair color) काला

 

शरत कमल का करियर | Sharath kamal Table Tennis Career

Sharath kamal Professional Career : वर्ष 2003 में शरत कमल ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की और अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता। वर्ष 2004 के राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दौरान, शरत ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय हासिल किया। उसी वर्ष, 2004 में उन्होंने एथेंस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। शरत ने वर्ष 2006 मे होने वाले मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीता था। कॉमनवेल्थ गेम्स में शरत का शानदार रिकॉर्ड हैं। इससे पहले शरत लगातार पांच राष्ट्रीय खिताब जीत चुके थे।

वर्ष 2007 में, शरत उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में आयोजित टूर्नामेंट में जीतने वाले पहले भारतीय बने। उसी वर्ष 2007 में, जापान प्रो टूर के दौरान उन्होंने दक्षिण कोरिया के ली जंग-वू को हराया था। वर्ष 2008 में शरत कमल ने बीजिंग ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने।

वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भी शरत ने सुभाजीत साहा के साथ मिलकर पुरुष डबल्स में गोल्ड मेडल जीता था। उसी वर्ष 2010 में, उन्होंने ग्रैंड रैपिड्स, मिशिगन में आयोजित ‘यूएस ओपन टेबल टेनिस मेन्स चैंपियनशिप’ मे हिस्सा लिया और जीत हासिल की। उन्होंने सात गेम तक चलने वाले एक मैच में स्लोवाकिया के मौजूदा चैंपियन, थॉमस कीनाथ को हराया था। उसी वर्ष उन्होंने हांगकांग के ली चिंग को हराकर मिस्र ओपन जीता और आईटीटीएफ प्रो टूर पर एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। इस दौरान वे आईटीटीएफ प्रो टूर के दौरान टीम के कप्तान भी थे।

वर्ष 2016 में, शरद कमल में एशियाई ओलंपिक के क्वालीफायर राउंड में ईरान के खिलाड़ी नोशाद आलमियन को फाइनल मैच में हराकर 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि, वर्ष 2016 में आयोजित रियो ओलंपिक में उन्हें पहले ही मैच में हार मिली और उन्हें घर वापस लौटना पड़ा। शरत कमल ने वर्ष 2016 के लंदन ओलंपिक-2016 में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वह पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गए थे।

वर्ष 2018 राष्ट्रमंडल खेलों मे, शरत ने पुरुषों की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसमें उन्होंने एंथनी अमलराज, हरमीत देसाई, साथियान ज्ञानसेकरन और सानिल शेट्टी के साथ मिलकर पदक जीता था। इसके बाद, वर्ष 2018 में ही गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में शरत ने पुरुष टीम डिसीप्लिन इवेंट में गोल्ड मेडल और पुरुष डबल्स इवेंट में सिल्वर पदक के साथ पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता।

वर्ष 2020 में, शरत कमल ने ITTF चैलेंज के फाइनल में पुर्तगाल के मार्कोस फ्रीटास को हराकर ITTF चैलेंज एवं ओमान ओपन पर कब्जा जमाया।

जानिए- इंग्लैंड को क्रिकेट का वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले, बेन स्टोक्स का जीवन परिचय | Ben Stokes biography in hindi

 

शरत कमल का बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022 में प्रदर्शन | Sharath kamal Performance in 2022 Birmingham Commonwealth Games 

Sharath kamal In 2022 Birmingham Commonwealth Games : इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में 2 अगस्त 2022 को भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने इसके फाइनल मुकाबले में सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। टेबल टेनिस स्टार अचंता शरत कमल और विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज निकहत जरीन को 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह के लिए भारत का ध्वजवाहक भी चुना गया था।

  • शरत कमल 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के तरफ से 22वां गोल्ड जीत चुके हैं।
  • 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स मे पुरुष सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
Sharath Kamal after winning gold in men's singles at the Birmingham Commonwealth Games 2022.

Sharath Kamal after winning gold in men’s singles at the Birmingham Commonwealth Games 2022.

  • 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में मिक्स डबल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
Sharad Kamal and his teammates with the gold medal in the mixed double event at the Birmingham Commonwealth Games 2022.

Sharad Kamal and his teammates with the gold medal in the mixed double event at the Birmingham Commonwealth Games 2022.

  • 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स मे पुरुष टीम इवेंट मे गोल्ड पदक जीता

हाल ही में, भारत के प्रसिद्ध टेबल टेनिस प्लेयर अचंता शरत कमल को टेबल टेनिस में उनकी शानदार उपलब्धि के लिए भारत सरकार द्वारा 30 नवंबर 2022 को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित खेल पुरस्कार समारोह मे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया गया है।

जानिये – 9 साल की उम्र में बलात्कार का सामना कर चुकी ओपरा विनफ्रे का जीवन परिचय | Oprah Winfrey Biography in hindi

 

शरत कमल कि पसंदीदा चीजें | Sharath kamal favorite things

पसंदीदा खिलाड़ी (Favorite Player) क्रिकेटर- सचिन तेंदुलकर
आहार (Food type) मांसाहारी
शौक (Hobbies) टेबल टेनिस खेलना, क्रिकेट खेलना, किताबें पढ़ना और घूमना

 

शरत कमल का निजी जीवन | Sharath kamal Personal life

Sharath kamal Married life & Family : भारतीय टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी, अचिंता शरत कमल का विवाह, 27 जुलाई 2009 को श्री पुणी एसके के साथ हुआ था। शरत कमल की पत्नी, श्री पुणी एक गृहणी हैं, और इस दंपति के एक बेटी और एक बेटा है। शरत कमल के परिवार में उनके माता-पिता और उनकी पत्नी के अलावा उनके दो बच्चे भी हैं, और वर्तमान में वे अपने परिवार के साथ चेन्नई में रहते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शरत कमल एक प्रसिद्ध खिलाड़ी होने के साथ-साथ इंडियन आयल कार्पोरेशन (IOC) में एक अधिकारी भी हैं। 

जानिए- ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी पेले के सफलता की कहानी | Success Story of Pele in hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

माता- पिता (Parents) पिता- श्रीनिवास राव

माता- अन्नपूर्णा

भाई-बहन (Siblings) भाई- रजत कमल
पत्नी (Wife) श्री पुणी एसके.
बच्चे (children) एक बेटी और एक बेटा

 

शरत कमल से जुड़े कुछ विवाद | Sharath kamal controversies

Sharath kamal controversies : भारतीय प्रसिद्ध टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल, वर्ष 2018 में उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने एशियन गेम्स के दौरान खाने की सुविधा को लेकर सवाल उठाए थे। इसमें शरद ने कहा था कि, “उन्हें 3 घंटे मैच के दौरान सही तौर पर खाना नहीं मिल पा रहा है।” उन्होंने खाने की पोस्ट सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। जिसके बाद, सोशल मीडिया पर उनकी खाने की पोस्ट काफी तेजी से वायरल भी हुई थी।

 

शरत कमल कि उपल्ब्धियाँ | Sharath kamal Achievements

  • 2022 राष्ट्रमंडल खेल पुरुष एकल टेबल टेनिस वर्ग, बर्मिंघम में स्वर्ण पदक।
  • 2018 राष्ट्रमंडल खेल टीटी पुरुष टीम, गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण पदक
  • 2018 राष्ट्रमंडल खेल टीटी पुरुष युगल, गोल्ड कोस्ट में रजत पदक।
  • 2018 राष्ट्रमंडल खेल टीटी पुरुष एकल, गोल्ड कोस्ट में कांस्य पदक
  • 2018 राष्ट्रमंडल खेल टीटी मिश्रित युगल, गोल्ड कोस्ट में कांस्य पदक
  • 2018 एशियाई खेल में दो कांस्य पदक
  • 2010 राष्ट्रमंडल खेल टीटी पुरुष युगल, दिल्ली में स्वर्ण पदक
  • 2010 राष्ट्रमंडल खेल टीटी पुरुष टीम, दिल्ली में कांस्य पदक।
  • 2006 के राष्ट्रमंडल खेल टीटी पुरुष एकल, मेलबर्न में स्वर्ण पदक।
  • 2006 के राष्ट्रमंडल खेल टीटी पुरुष टीम, मेलबर्न में स्वर्ण पदक

आपको बताते चलें कि, शरत कमल राष्ट्रमंडल खेलों में सबसे पहला स्वर्ण पदक पाने वाले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। इसके अलावा, शरत कमल देश के पहले ऐसे टेबल टेनिस खिलाड़ी है, जिन्होंने 10 बार सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीता है।

 

शरत कमल को मिले पुरस्कार/ सम्मान | Sharath kamal Awards

2022 : नवंबर 2022 में शरद कमल को, टेबल टेनिस में उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए भारत सरकार द्वारा खेल के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मेजर ध्यानचंद पुरस्कार’ से नवाजा गया है।

Sharat Kamal receiving the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award from President Draupadi Murmu.

Sharat Kamal receiving the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award from President Draupadi Murmu.

2019 : भारत सरकार द्वारा ‘पद्मश्री पुरस्कार’ से सम्मानित।

Sharath Kamal receiving the Padma Shri award from President Ram Nath Kovind.

Sharath Kamal receiving the Padma Shri award from President Ram Nath Kovind.

2004 : भारत सरकार द्वारा देश का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित।

जानिए- भारत की पहली महिला तलवारबाज भवानी देवी का जीवन परिचय | Bhavani Devi biography in hindi

 

शरत कमल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Sharath kamal

  • क्या शरत कमल धूम्रपान करते हैं ? – ज्ञात नहीं।
  • क्या शरत कमर शराब पीते हैं ? –  ज्ञात नहीं।
  • शरत कमल का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था।
शरत कमल | Sharath kamal

शरत कमल | Sharath kamal

  • बचपन में शरत कमल एक क्रिकेटर बनना चाहते थे।
  • उनके पिता और चाचा एक टेबल टेनिस प्लेयर रह चुके हैं।
  • 4 वर्ष की उम्र से ही शरत ने टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था।
  • वर्ष 2002 के राष्ट्रमंडल खेलों में शरत को 16-सदस्यीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया था।
  • शरद कमल की शादी श्री पुणी एसके के साथ हुई है, और इनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है।
Sharath Kamal Awith his childrens.

Sharath Kamal Awith his childrens.

  • छुट्टियों के दिनों में शरत कमल अपने परिवार के साथ समय बिताना और छुट्टियों पर जाना पसंद करते हैं।
  • मार्च 2019 में अचंता शरत कमल को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के वेडिंग रिसेप्शन में आमंत्रित किया गया था।
  • अचंता शरत कमल सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े प्रसंशक हैं, और शरत कई मौकों पर सचिन के साथ दिखाई दिए हैं।
Sharath Kamal with Sachin Tendulker.

Sharath Kamal with Sachin Tendulker.

  • अचंता शरत कमल और विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज निकहत जरीन को, 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह के लिए भारत का ध्वजवाहक चुना गया था।
  • शरत कमल एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अधिकारी भी है।
  • टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरथ कमल को बुधवार, 30 नवंबर 2022 को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में एक शानदार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया गया है।

 

शरत कमल के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : शरत कमल कौन है ?

उत्तर : अचंता शरत कमल एक भारतीय पेशेवर टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। वे लगातार नौ वर्षों तक सीनियर नेशनल चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। हाल ही में, उन्हें भारत सरकार द्वारा ‘मेजर ध्यानचंद अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।

प्रश्न : शरत कमल का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : शरत कमल का जन्म 12 जुलाई 1982 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था।

प्रश्न : शरत कमल की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 40 वर्ष (2022 मे)

प्रश्न : शरत कमल किस देश से हैं ?

उत्तर : भारत

प्रश्न : शरत कमल किस राज्य से हैं ?

उत्तर : तमिलनाडु।

प्रश्न : शरत कमल की शादी किससे हुई हैं ?

उत्तर : शरत कमल की शादी, श्रीपुणी एसके से हुई है, जो एक ग्रहणी है।

प्रश्न : शरत कमल के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : दो बच्चे।

प्रश्न : शरत कमल किस खेल से संबंधित है ?

उत्तर : टेबल टेनिस से।

प्रश्न : हाल ही में शरद कमल को भारत सरकार द्वारा किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर : मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ शरत कमल (Sharath Kamal) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in  का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *