महेश बाबू का जीवन परिचय_Mahesh Babu

महेश बाबू का जीवन परिचय

 महेश बाबू का जीवन परिचय (महेश बाबू विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, फिल्में, आने वाली फिल्में, अफेयर्स, विवाद, शादी, पत्नी, बच्चे, नेटवर्थ) | Mahesh Babu Biography in Hindi [ Mahesh Babu Wiki, Birth, Education, Family, Career, Movies, Upcoming movies, Controversies, affairs, Marriage, Wife, children, Net worth ]

 

Tags – #Mahesh Babu wikipedia, #Mahesh Babu bio, #Mahesh Babu upcoming movies, #Mahesh Babu affairs, #Mahesh Babu girlfriend, #Mahesh Babu social media, #Mahesh Babu net worth, #Mahesh Babu family, #Mahesh Babu parents, #Mahesh Babu movies, #Mahesh Babu instagram, #Mahesh Babu wife, #Mahesh Babu Latest movie, #Mahesh Babu and Namrata Shirodkar 

 

Table of Contents

महेश बाबू | Mahesh Babu

भारतीय अभिनेता

Mahesh Babu Biography in Hindi : दोस्तों ! महेश बाबू (Mahesh Babu) एक प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेता हैं और मुख्य रूप से ये तेलुगु सिनेमा में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। महेश बाबू तेलुगु इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक है। एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले महेश बाबू एक्टिंग के साथ-साथ समाज सेवी कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। वर्ष 2009 में महेश बाबू को भारत के पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था।

 

 

Mahesh Babu Biography In Hindi

Mahesh Babu Biography In Hindi

 

हाल ही में, महेश बाबू बॉलीवुड को लेकर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि, “बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता, इसीलिए मैं हिंदी फिल्मों में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता हूं।”

Advertisement
तो आइए जानते हैं, अभिनेता महेश बाबू का जीवन परिचय | Mahesh Babu Biography in Hindi’. जिसमें हम इनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए महेश बाबू के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

 

जानिए – भारतीय अभिनेता रजनीकांत का जीवन परिचय | Rajnikanth biography in hindi

 

महेश बाबू का जीवन परिचय : एक नजर में।

वास्तविक नाम (Real Name) महेश घट्टामनेनी (Mahesh Ghattamaneni)
नाम (Name) महेश बाबू (Mahesh Babu)
उपनाम (Nickname) नानी, प्रिंस, और नवरत्नम सुपरस्टार
जन्म (Birth) 9 अगस्त 1975
उम्र (Age) 48 वर्ष (वर्ष 2023 के अनुसार)
जन्म स्थान (Birth Place) चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
पिता (Father) कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamaneni)
माता (Mother) इंदिरा देवी
गृहनगर (Hometown) चेन्नई, तमिलनाडु (भारत)
वर्तमान पता (Current City) जुबली हिल्स, हैदराबाद (भारत)
स्कुलिंग (Schooling) St. Bede’s Anglo Indian Higher Secondary School, Chennai
विश्वविद्यालय (University) Loyola College, Chennai
शिक्षा (Education) Bachelor of Commerce (B.Com)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac) तुला राशि
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) कम्मा
पेशा (Profession) अभिनेता और प्रोड्यूसर
सक्रिय वर्ष (Active Year) वर्ष 1999 से वर्तमान
डेब्यु फिल्म (Debut Film)  फिल्म : राजा कुमारुदु (Raja Kumarudu) – (1999)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)  विवाहित
पत्नी (Wife) नम्रता शिरोडकर (अभिनेत्री)
गर्लफ्रेंड/अफेयर्स (Girlfriend/ Affairs) नम्रता शिरोडकर (अभिनेत्री) – पत्नी
प्रसिद्धि (Famous for) साउथ के सुपरस्टार होने के नाते
कुल संपत्ति (Net Worth) $33 मिलियन लगभग (₹256 करोड़ रुपए – लगभग मीडिया सूत्रों के अनुसार)

 

 

Mahesh Babu Biography In Hindi

Mahesh Babu Biography In Hindi

महेश बाबू का प्रारंभिक जीवन | Mahesh Babu Early Life

Mahesh Babu Biography in Hindi – Early Life : दोस्तों ! महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को तमिलनाडु के मद्रास (वर्तमान में चेन्नई) में एक हिंदू मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिताजी का नाम कृष्णा घट्टामनेनी है जो एक प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता है। जबकि, महेश की माँ का नाम इंदिरा देवी है। महेश बाबू के पिता ने दो शादियां की थी और महेश बाबू की सौतेली माँ का नाम विजया निर्मला है।

 

महेश बाबू के दो भाई हैं, जिनमें इनके बड़े भाई का नाम रमेश बाबू और छोटे भाई का नाम नरेश बाबू है, जो महेश बाबू के सौतेले भाई हैं। महेश बाबू की दो बड़ी बहन पद्मावती और मंजुला है और एक छोटी बहन का नाम प्रियदर्शनी है। एक हिंदू परिवार में जन्मे महेश बाबू कम्मा जाति से ताल्लुक रखते हैं और इनकी मातृभाषा तेलुगू है।

 

जानिए – भारतीय अभिनेता शाहिद कपूर का जीवन परिचय | Shahid Kapoor biography in hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family Details

माता-पिता (Parents) पिता – कृष्णा घट्टामनेनी

मां – इंदिरा देवी और विजया निर्मला (सौतेली माँ)

भाई-बहन (Siblings) दो भाई- रमेश बाबू (बड़ा) और नरेश बाबू (सौतेला भाई, छोटा)

तीन बहनें – पद्मावती, मंजुला और प्रियदर्शनी

 

महेश बाबू कि शिक्षा | Mahesh Babu Education

Mahesh Babu Education : महेश बाबू ने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से पूरी की। अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने चेन्नई के लोयोला कॉलेज, चेन्नई में एडमिशन लिया और वहां से वाणिज्य (बीकॉम) में स्नातक की डिग्री हासिल की।

 

जानिए –  भारतीय अभिनेता ऋतिक रोशन का जीवन परिचय | Hrithik Roshan Biography in hindi

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

 

लंबाई (Height) से० मी०- 185

मी०- 1.85

फीट – 6’1″

वजन (Weight) 72 Kg (लगभग)
शारीरिक संरचना (Figure)  छाती: 40 इंच

-कमर: 34 इंच

-Biceps: 14 इंच

आंखों का रंग (Eye color) भूरा
बालों का रंग (Hair color) काला

 

महेश बाबू का निजी जीवन, अफेयर | Mahesh Babu’s Personal Life, Affairs

Mahesh Babu’s Marriage, Wife : दोस्तों ! महेश बाबू ने 10 फरवरी 2005 को अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड और दोस्त नम्रता शिरोडकर से शादी की। शादी के डेढ़ साल बाद महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने 31 अगस्त 2006 को एक बेटे को जन्म दिया जिनका नाम गौतम कृष्णा है। इस दंपति के एक बेटी भी है, जिनका नाम सितारा है और उनका जन्म 20 जुलाई 2012 को हुआ था।

 

आपको बताते चलें कि, महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर भी पेशे से एक अभिनेत्री और दोनों की पहली मुलाकात वर्ष 2002 में डायरेक्टर बी गोपाल की फिल्म ‘वामसी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगी और लगभग 4 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने वर्ष 2005 में ही शादी कर ली। वर्तमान में महेश बाबू, हैदराबाद स्थित जुबली हिल्स के घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं।

 

जानिए – कौन है, बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को प्राणनाथ कहने वाली शिवरंजनी तिवारी का जीवन परिचय | Shivraj jani Tiwari Biography in hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family Details

पत्नी (wife) नम्रता शिरोडकर
बच्चे (Childrens) दो बच्चे – गौतम कृष्ण (बेटा) और सितारा (बेटी)

 

Mahesh Babu Biography In Hindi

Mahesh Babu Biography In Hindi

महेश बाबू बाल कलाकार के रूप मे | Mahesh Babu As a Child Artist

Mahesh Babu as a Child Artist  : बचपन में महेश बाबू भी अपने पिता की तरह एक अभिनेता बनना चाहते थे। लेकिन दूसरे माता-पिता की तरह महेश बाबू के पिता भी चाहते थे कि पहले वह अच्छी शिक्षा हासिल करें। महेश बाबू के पिता एक जाने-माने अभिनेता थे इसलिए बचपन में वह फिल्म के सेट पर जाते रहते थे और वहीं से उनमें एक्टर बनने की इच्छा जागृत हुई। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जब महेश बाबू शूटिंग देखने गए तो डायरेक्टर ने उन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करने का मौका दिया।

 

वर्ष 1979 में महज 4 साल की उम्र में ही, महेश बाबू को देसारी नारायण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘नीदा’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने का मौका मिला। इसके बाद इन्होंने वर्ष 1986 में फिल्म ‘पोरातम’ में अभिनेता के भाई का रोल निभाया। इसके अलावा महेश बाबू शंकरवम (Sankharavam), बाजार राउडी (Bazaar Rowdy), मगुरू कोडुकुलु (Mugguru Kodukulu), और गुड्डाचारी 117 (Gudachari 117) जैसी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं।

 

महेश बाबू का फिल्मी करियर | Mahesh Babu’s Film career Career

Mahesh Babu Film Career : वर्ष 1999 में, 24 साल की उम्र में महेश बाबू ने फिल्म ‘राजा कुमारुदु (Raja Kumarudu)’ से अपना डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट भारतीय अभिनेत्री प्रीति जिंटा नजर आई थी। 

बाद में इस फिल्म को बॉलीवुड में ‘प्रिंस नंबर वन’ नाम से हिंदी में रिलीज किया गया।

 

अपनी पहली ही फिल्म की सफलता के बाद, महेश बाबू को कई फिल्मों के ऑफर आने लगे और इन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी। जिसमें युवराज (2000), मुरारी (2001), तकरी डोंगा (2002), ओक्काडु (2003), निजाम (2003), अर्जुन (2004), अथाडु (2005) जैसी फिल्में थी। हालांकि, इनकी कई फिल्में प्लॉप भी रही।

 

वर्ष 2006 में महेश बाबू के करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘पोकिरी’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने कमाई के मामले में तेलुगू सिनेमा के कई रिकॉर्ड तोड़ा। इस फिल्म की सफलता को देखते हुए वर्ष 2009 में बॉलीवुड ने ‘वांटेड’ नाम से इस फिल्म की हिन्दीं रीमेक बनाई, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में थे।

 

महेश बाबू के समाजिक कार्य व चैरिटी | Mahesh Babu’s Social Work & Charity

महेश बाबू एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं और जितना ही वे अपनी एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध है, उतने ही अपनी ये समाज सेवा और चैरिटी के लिए भारत जाने जाते हैं।

 

महेश बाबू हजार से भी ज्यादा छोटे बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुके हैं। इसके अलावा वह कई चैरिटी फंड में दान भी करते हैं। इतना ही नहीं, महेश बाबू अपनी कमाई का 40% से ज्यादा हिस्सा चैरिटी में दान करते हैं।

 

महेश बाबू की फिल्में | Mahesh Babu’s Films

प्रभास ने तमिल, तेलुगू और हिंदी में कई फिल्में की है। जिनमें कुछ फिल्में इस प्रकार हैं…

 

वर्ष फिल्म भुमिका
1999 Raja Kumarudu _______
2000 Yuvaraju _______
2000 Vamsi _______
2001 Murari _______
2002 Takkari Donga _______
2002 Bobby _______
2003 Okkadu _______
2004 Nijam _______
2004 Naani _______
2004 Arjun _______
2005 Athadu _______
2006 Pokiri _______
2006 Sainikudu _______
2007 Athidhi _______
2010 Khaleja _______
2011 Dookudu _______
2012 Businessman _______
2013 Seethamma _______
2014 Nenokkadine _______
2014 Aagadu _______
2015 Srimanthudu _______
2016 Brahmotsavam _______
2017 Spyder _______
2018 Bharat Ane Nenu _______
2019 Maharshi _______
2020 Sarileru Neekevvaru _______
2020 SSMB 27 _______
2022 Major _______
2022 Sarkaru Vari Paata _______

 

Top ten -

Top ten Film Mahesh Babu

 

 

महेश बाबू की पसंदीदा चीजें | Mahesh Babu’s Favorite Things

 

पसंदीदा  अभिनेता (Favorite Actor) कृष्णा (दक्षिण भारतीय अभिनेता)
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress) श्रीदेवी और त्रिशा कृष्णन
पसंदीदा भोजन (Favorite Food) बिरयानी और कॉफी
पसंदीदा निर्देशक (Favorite Director) मणि रत्नम
शौक (Hobbies) पढ़ना, जॉगिंग करना और वीडियो गेम खेलना

 

महेश बाबू की संपत्ति, घर, कार कलेक्शन, वेतन | Mahesh Babu’s Net Worth, House, Car collection, Salary

Mahesh Babu’s Net worth : दोस्तों ! यदि महेश बाबू के नेटवर्थ की बात की जाए तो, महेश बाबू की कुल नेटवर्क लगभग 33 मिलियन डॉलर (₹256 करोड़ रुपए) आंकी गई है। इसके अलावा ये एक प्रोडक्शन हाउस ‘एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के मालिक भी हैं।

 

महेश बाबू ज्यादा कमाई फिल्म और विज्ञापनों से होती है। ये प्रति फिल्म लगभग ₹25 करोड़ से ₹30 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। महेश अन्य कंपनियों में निवेश के जरिए भी कमाई करते हैं। महेश बाबू के हैदराबाद स्थित जुबली हिल्स के घर की कीमत लगभग 28 करोड़ रुपए है। इसके अलावा इन्होंने हाल ही में बेंगलुरु में भी एक घर खरीदा है।

 

जानिए – फेसबुक ऐड देखकर अभिनेता बने कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय | Mahesh Babu biography in hindi

 

कुल संपत्ति (Net Worth) $33 मिलियन (₹256 करोड़ लगभग – मीडिया सूत्रों के अनुसार)
फीस प्रति फिल्म (Per film charge) ₹25 करोड़ से ₹30 करोड़ / फ़िल्म
आय का स्त्रोत (Source of income) फिल्म, विज्ञापन, और ब्रांड एंडोर्समेंट से
कार संग्रह (Car Collection) रेंज रोवर; मर्सिडीज बेंज; ऑडी

 

महेश बाबू से जुड़े विवाद | Mahesh Babu Controversies

  • वैसे तो महेश बाबू विवादों से दूर रहते हैं। लेकिन एक विज्ञापन के दौरान, रॉयल स्टेग कि व्हिस्की विज्ञापन का समर्थन करने के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
  • महेश बाबू को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘डूकुडु’ के लिए लगभग $1.2 मिलियन का पारिश्रमिक मिला था। जिसके बाद, आयकर विभाग ने हैदराबाद में उनके आवास पर छापेमारी कि थी।

 

जानिए – भारतीय अभिनेता मनोज बाजपेई का जीवन परिचय | Manoj Bajpai biography in hindi

 

महेश बाबू से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Mahesh Babu

  • क्या महेश बाबू शराब पीते हैं ? – ज्ञात नही। 
  • क्या महेश बाबू सिगरेट पीते हैं? – ज्ञात नही।
  • महेश बाबू का जन्म वर्ष 1975 में तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था।
  • एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले महेश बाबू के पिता, कृष्णा घट्टामनेनी साउथ के जाने-माने अभिनेता हैं। महेश की मां का नाम इंदिरा देवी है।
  • महेश बाबू अपने पांच भाई बहनों में चौथी संतान है, और इनका एक सौतेला भाई भी है।
  • इनके पिता, कृष्णा घट्टामनेनी ने तेलुगु में 350 से भी ज्यादा फिल्में की हैं।
  • महेश बाबू फिल्म में अभिनय के अलावा अपने परोपकारिता के लिए भी जाने जाते हैं, और उन्होंने हजारों बच्चों का मुफ्त में हार्ट सर्जरी करवाया है।
  • महेश बाबू ने वर्ष 2005 को अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड रही नम्रता शिरोडकर से शादी की है।
  • महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है।
  • महेश बाबू ने 4 साल की उम्र से ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था।
  • इन्होंने बतौर हीरो, वर्ष 1999 में फिल्म ‘राजा कुमारुदु से अपना फिल्मी डेब्यू किया।

 

महेश बाबू के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : महेश बाबू कौन है ?

उत्तर : महेश बाबू एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता हैं और मुख्य रूप से ये तेलुगु सिनेमा में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। महेश बाबू को वर्ष 2009 में पद्म भूषण सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।

प्रश्न : महेश बाबू का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में हुआ था।

प्रश्न : महेश बाबू की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 48 वर्ष (2023 में)

प्रश्न : महेश बाबू किस देश से हैं ?

उत्तर : भारत से।

प्रश्न : महेश बाबू किस राज्य से हैं ?

उत्तर : तमिलनाडु

प्रश्न : महेश बाबू के माता पिता कौन हैं ?

उत्तर : महेश बाबू के पिता, कृष्णा घट्टमनेनी हैं, जो तेलुगु फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं। महेश की माँ का नाम इंदिरा देवी है। महेश बाबू की सौतेली माँ का नाम विजया निर्मला है।

प्रश्न : महेश बाबू कितने भाई- बहन हैं ?

उत्तर : महेश बाबू कुल 6 भाई बहन हैं।

प्रश्न : महेश बाबू कि पत्नी कौन है ?

उत्तर : महेश बाबू ने वर्ष 2005 में अपनी गर्लफ्रेंड, नम्रता शिरोडकर से शादी की थी।

प्रश्न : महेश बाबू कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : दो बच्चे- गौतम कृष्णा (बेटा) और सितारा (बेटी)।

प्रश्न : महेश बाबू की गर्लफ्रेंड कौन है ?

उत्तर : नम्रता शिरोडकर महेश बाबू की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं, जो वर्तमान में इनकी पत्नी है।

प्रश्न : महेश बाबू कि डेब्यु फिल्म कौन सी है?

उत्तर : डेब्यू फिल्म – ‘राजा कुमारुदु (Raja Kumarudu) – 1999

प्रश्न : वर्ष 2023 में महेश बाबू की नेटवर्थ कितनी हैं?

उत्तर : विभिन्न मीडिया सूत्रों के अनुसार, महेश बाबू की कुल संपत्ति लगभग 33 मिलियन डॉलर (₹256 करोड़ रुपए लगभग) आंकी गई है।

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

आभार ।

 

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा “महेश बाबू (Mahesh Babu)” पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। आप हमें comment में जाकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

Advertisement

You may also like...