वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय, आत्महत्या | Vaishali Takkar biography, Suicide in hindi
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में कि खुदकुशी। मौके से पुलिस ने आठ पन्नाें का सुसाइड नोट किया जब्त। पड़ोसी युवक राहुल पिछले ढाई साल से कर रहा था टार्चर।
वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय, आत्महत्या | Vaishali Takkar biography, Suicide in hindi
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में कि खुदकुशी। मौके से पुलिस ने आठ पन्नाें का सुसाइड नोट किया जब्त। पड़ोसी युवक राहुल पिछले ढाई साल से कर रहा था टार्चर।
वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय ( वैशाली ठक्कर, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, टीवी सीरियल, सगाई, ब्वॉयफ्रेंड, संपत्ति, आत्महत्या, सुसाइड नोट, मृत्यु ) | Vaishali Takkar Biography in hindi [ Vaishali Takkar, Wikipedia, Birth, Age, Education, Career, Family, Tv Serial, Engagement, Boyfriend, Suicide Note, Suicide, Death ]
वैशाली ठक्कर | Vaishali Takkar
भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री
Vaishali Takkar Biography in Hindi : दोस्तों, टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने घर पर 16 अक्टूबर 2022 को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 29 वर्षीय वैशाली का शव इंदौर के साईं बाग कॉलोनी में स्थित उनके घर पर फंदे पर लटका हुआ मिला। परिवारवालो ने रविवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी थी। वैशाली के कमरे से पुलिस को आठ पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें वैशाली ने दो आरोपियों को सजा दिलाने की बात लिखी है। इस सुसाइड नोट में वैशाली ने अपने एक दोस्त राहुल का जिक्र करते हुए, लिखा है कि वह ढाई साल से उसे टॉर्चर कर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय, निधन | Vaishali Takkar Biography in Hindi
दोस्तों, वैशाली ठक्कर एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री थी और कलर्स चैनल पर आने वाले धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज के रूप में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती थीं। वह एक खूबसूरत मॉडल और डेली सोप ओपेरा प्रेमियों के बीच एक लोकप्रिय चेहरा भी थी। वर्ष 2017 में, वैशाली को उनके सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक किरदार निभाने के लिए ‘कलर्स गोल्डन पेटल अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया था। आज के इस आर्टिकल में हम टेलीविजन अभिनेत्री वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय, आत्महत्या | Vaishali Takkar biography, Suicide in hindi ” के बारे में चर्चा करेंगे। जिसमें हम आपको, उनके टेलीविजन करियर और उनकी सगाई से लेकर खुदकुशी तक की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें…
जानिए – सिंगर एवं हॉलीवुड अभिनेत्री सेलेना गोमेज का जीवन परिचय | Selena Gomez biography in Hindi
Table of Contents
वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय : एक नजर में ।
नाम (Name) | वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) |
उपनाम (Nickname) | कर्नल सैंडर्स (Colonel Sanders) |
जन्म (Birth) | 15 जुलाई 1993 |
उम्र (Age) | 29 वर्ष (मृत्यु के समय) |
जन्म स्थान (Birth Place) | इंदौर ,मध्य प्रदेश (भारत) |
पिता (Father) | हरभजन सिंह ठक्कर |
माता (Mother) | अन्नू ठक्कर |
गृहनगर (Hometown) | इंदौर ,मध्य प्रदेश (भारत) |
स्कुलिंग (Schooling) | इंदौर ,मध्य प्रदेश (भारत) |
विश्वविद्यालय (University) | एजुकेशन ऑफ़ मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर, इंदौर |
शिक्षा (Education) | इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञान स्नातक |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिन्दू धर्म |
राशि (Zodiac) | कर्क राशि |
पेशा (Profession) | टेलीविजन अभिनेत्री (TV Actress) |
शुरुआत (Debut) | टीवी सीरियल – “ये रिश्ता क्या कहलाता है” (2015-2016) – संजना सिंह के रूप में |
वैवाहिक स्थिति (marital status) | अविवाहित (सगाई हो चुकी थी, जो टूट गई) |
मृत्यु (Death) | 15 अक्टूबर 2022 (29 वर्ष की उम्र में) |
मृत्यु का स्थान (Place of death) | इंदौर, मध्य प्रदेश (भारत) |
मृत्यु का कारण ( Death Reason) | फांसी लगाकर खुदकुशी (आत्महत्या) |
प्रसिद्धि (Famous for) | धारावाहिक – “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से टीवी कलाकार के रूप में |
वैशाली ठक्कर का प्रारंभिक जीवन | Vaishali Takkar Early Life
Vaishali Takkar Biography in Hindi : दोस्तों, वैशाली ठक्कर का जन्म 15 जुलाई 1993 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित एक छोटे से कस्बे महिदपुर में हुआ था। वह एक साधारण से पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके पिता का नाम, हरभजन सिंह ठक्कर है, जो एक बिजनेसमैन है। वैशाली की मां का नाम, अन्नु ठक्कर है।
जब वैशाली छोटी थीं तभी इनके माता-पिता इंदौर शिफ्ट हो गए थे। वैशाली को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था, और वे बड़ी होकर एक फिल्म अभिनेत्री बनना चाहती थी। जब वह छोटी थी तो कोई फिल्म देखने के बाद वह अपनी माँ की साड़ी पहनकर उसी तरह की एक्टिंग करना शुरू कर देती थी। वैशाली ठक्कर का एक भाई भी है जिनका नाम, नवीन ठक्कर है।

वैशाली ठक्कर | Vaishali Takkar
वैशाली ठक्कर की शिक्षा | Vaishali Takkar Education
Vaishali Takkar Education : वैशाली का बचपन इंदौर में ही बिता और यहीं से इन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी की। वैशाली ने इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने एजुकेशन ऑफ़ मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर, इंदौर से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञान स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी।
जानिए – कनाडियन सिंगर जस्टिन बीबर का जीवन परिचय | Justin Bieber biography in hindi
शारिरिक संरचना | Physical Appearance
ऊंचाई (Height) | सेंटीमीटर में – 160 सेंटीमीटर (लगभग)
मीटर में – 1.60 मीटर फीट इंच – 5′ 3″ |
वजन (weight) | किलोग्राम में – 53 किलो |
शारिरिक बनावट (Figure) | 32-26-34 |
आंख का रंग (eye color) | काला |
बालों का रंग (hair color) | काला |
वैशाली ठक्कर का करियर | Vaishali Takkar Career
Vaishali Takkar Career – दोस्तों वैशाली ठक्कर ने अपने करियर की शुरुआत एंकरिंग से की थी। इसके बाद, वर्ष 2015 में उन्हें स्टार प्लस के एक चर्चित धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम करने का मौका मिला। इस टीवी सीरियल में वैशाली ने ‘संजना’ की भूमिका निभाया था। इस धारावाहिक में उन्होंने 2015 से 2016 तक काम किया था। इसके बाद बिंदास चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी शो “ये है आशिकी” में उन्होंने वृंदा का किरदार निभाया।
वर्ष 2016 में, वैशाली को कलर्स चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले एक धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ में काम करने का मौका मिला। इस सीरियल वे अंजलि भारद्वाज की भूमिका नजर आई थीं, जो एक नेगेटिव रोल था। इसी धारावाहिक से उन्हें टीवी इंडस्ट्री में पहचान मिली। इस सीरियल में उनके नेगेटिव रोल के लिए उन्हें गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था। वैशाली ने इसमें अगस्त 2016 से दिसंबर 2017 तक काम किया।
इसके बाद वैशाली ने कई अन्य टीवी सीरियल में भी काम किया था। जिसमें- सुपर सिस्टर्स, मनमोहिनी-2, ये है आशिकी, लाल इश्क और विश या अमृत जैसे सीरियल शामिल हैं। वैशाली, दंगल चैनल के सीरियल ‘रक्षाबंधन’ में भी नजर आ चुकी है। जिसमे उन्होंने कनक शिवराज प्रताप सिंह ठाकुर की भूमिका निभाई थी। यह वैशाली के जीवन का आखिरी सीरियल भी था।

Vaishali Thakkar in a scene from the serial Manmohini 2
वैशाली ठक्कर के टीवी सीरियल | Vaishali Takkar TV Sirial
Vaishali Takkar TV Sirial : वैशाली ठककर ने अपने छोटे करियर में कई अच्छे सीरियल में काम किया था। उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत, धारावाहिक ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से किया था। वैशाली ठक्कर के द्वारा किए गए टीवी सीरियल की लिस्ट नीचे दी गई है…
- 2021 – रक्षाबंधन
- 2019 – मनमोहिनी 2
- 2018 – विश या अमृत : सितारा
- 2018 – सुपर सिस्टर्स
- 2016 – ससुराल सिमर का
- 2016 – ये है आशिकी
- 2015 – ये रिश्ता क्या कहलाता है
वैशाली ठक्कर की संपत्ति | Vaishali Takkar Net Worth
Vaishali Takkar Net worth : यदि वैशाली ठक्कर के नेटवर्क की बात की जाए तो, मीडिया खबरों के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 1 मिलियन से 3 मिलियन डॉलर के आसपास बताई जा रही है। वैशाली मुख्यत: एक्टिंग, मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिये कमाई करती थीं। जबकि, टीवी सीरियल में एक एपिसोड के लिए वे लाखो रूपये कि फ़ीस चार्ज करती थीं।
जानिए – बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का जीवन परिचय | Alia Bhatt biography in hindi
वैशाली ठक्कर के सोशल मीडिया अकाउंट | Vaishali Takkar Social Media Accounts
Vaishali Takkar Social Media : वैशाली ठक्कर सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती थीं। वैशाली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फनी रील शेयर किया करती थीं। कुछ दिनों पहले ही वैशाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील भी शेयर किया था। इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम के साथ-साथ वे यूट्यूब पर भी वीडियो शेयर किया करती थीं।
वैशाली ठक्कर कि सगाई, ब्वॉयफ्रेंड | Vaishali Takkar Engagement, Boyfriend
Vaishali Takkar Engagement : दोस्तों, 29 वर्षीय वैशाली ठक्कर ने अप्रैल 2021 में डॉक्टर अभिनंदन सिंह से सगाई की थी। अभिनंदन केन्या के बताए जा रहे हैं, जो केन्या में एक डेंटल सर्जन हैं। यह भी कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान दोनों की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल साइट के द्वारा हुई थी।
दोनों की सगाई होने के बाद, वैशाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी सगाई की फोटो पोस्ट कि थी। जिसके एक माह बाद ही उन्होंने अपनी सगाई के टुटने की भी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। हालांकि, बाद में वैशाली ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया से भी डिलीट कर दी थी।
सगाई से पहले, वैशाली का एक बॉयफ्रेंड था। जिसका नाम कबीर कुमार था। कबीर पेशे से एक अभिनेता है। कबीर से ब्रेअकप के बाद, ठक्कर ने केन्या के अपने प्रेमी डॉ. अभिनंदन सिंह से 26 अप्रैल 2021 को सगाई कर ली थी। डॉ अभिनंदन सिंह ‘मिस्टर अफ्रीका’ का टाइटल जीत चुके हैं।
पारिवारिक जानकारियां । Family Details
माता-पिता
(Parents) |
पिता – हरभजन सिंह ठक्कर
माँ – अनु ठक्कर |
भाई-बहन (Siblings) | एक भाई- नीरज ठक्कर |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
मंगेतर (Fiance) | डॉ अभिनंदन सिंह (डेंटल सर्जन) – रिश्ता टूट गया था। |
बॉयफ्रेंड व अन्य मामले (Boyfriend/ Affairs) | कबीर कुमार |
वैशाली ठक्कर आत्महत्या | Vaishali Takkar Suicide, Death
Vaishali Takkar Suicide Death : दोस्तों, टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर का शव मध्य प्रदेश के इंदौर मे साईं बाग कॉलोनी में स्थित उनके घर पर दुपट्टे से लटका हुआ पाया गया। ‘ससुराल सिमर का’ फेम वैशाली ठक्कर ने शनिवार देर रात 16 अक्टूबर 2022 को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनके परिजनों ने रविवार सुबह, 16 अक्टूबर 2022 को पुलिस को इसकी सूचना दी। वैशाली, पिछले 1 साल से अपने पिता और भाई के पास इंदौर में ही रह रही थी।
वैशाली के कमरे से पुलिस को आठ पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें वैशाली ने दो आरोपियों को सजा दिलाने की बात लिखी है। इस सुसाइड नोट में वैशाली ने अपने एक दोस्त राहुल का जिक्र करते हुए लिखा है कि, वह ढाई साल से उसे टॉर्चर कर रहा था। इस सुसाइड नोट में वैशाली ने राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।
वैशाली के कमरे से सुसाइड नोट मिलने के बाद, सुसाइड नोट के जरिए पुलिस ने इस दंपती पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए मजबूर करने) का केस दर्ज कर लिया है। एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के मुताबिक, वैशाली पिछले काफी समय से तनाव में थी। जिसका जिक्र उसने अपने सुसाइड नोट में किया है। नोट में यह भी कहा गया है कि, उसका पूर्व प्रेमी उसे परेशान कर रहा था।
वहीं, वैशाली के पिता हरभजन सिंह ठक्कर ने यह बताया कि, उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वह इतना कठोर कदम उठाएगी।
जानिये – स्टैंड अप कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Srivastav biography in hindi
वैशाली ने सुसाइड नोट के जरिए राहुल को सजा दिलाने की लगाई गुहार | Vaishali pleads to punish Rahul through suicide note
Vaishali Takkar Suicide note : पुलिस को मिले सुसाइड नोट में राहुल नवलानी का जिक्र कर वैशाली ने अपने आत्महत्या का कारण बताते हुए लिखा है कि, “राहुल ने मुझे परेशान कर रखा है। उसने मेरी दोस्ती का फायदा उठाया। मुझे राहुल ने इस कदर परेशान किया कि मुझे आत्महत्या करनी पड़ रही है। राहुल ने धोखे से मेरे फोटो ले लिए। फिर ये फोटो-वीडियो मेरे मंगेतर अभिनंदन को भेज दिए। जिसके कारण, अभिनंदन से उसकी सगाई टूट गई थी।”
वैशाली ने डायरी के आखिरी पन्ने में लिखा कि, ” पापा-भाई आपसे बहुत प्यार है, लेकिन राहुल और उस लड़की को सजा दिला देना।” सुसाइड नोट के एक पन्ने पर वैशाली ने, राहुल के द्वारा ढाई साल से ज्यादा समय तक टॉर्चर करने का जिक्र भी किया है।

Suicide note written by Vaishali Thakkar
पुलिस कर रही है छानबीन | Police investigation
Vaishali Takkar Death investigation : घटनास्थल से सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने वैशाली का सुसाइड नोट, डायरी और मोबाइल फोन जब्त कर लिया हैं। पुलिस के अनुसार, इस मामले में सबसे पहले बरामद सुसाइड नोट की सत्यता की जांच की जाएगी। इसमें हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की भी मदद लेंगे।
इसके अलावा, वैशाली ने सुसाइड नोट में जो भी आरोप लगाए हैं, पुलिस उसकी हर एक बिंदु पर बारीकी से जांच करेगी। पुलिस के मुताबिक, जरूरत पड़ी तो परिजनों के अलावा सुसाइड नोट में जिन नामों का जिक्र है उनसे भी कानूनी रूप से पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही, जब्त मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग और मैसेज की भी जांच की जाएगी और जो मैसेज या कॉल हिस्ट्री डिलीट कर दी गई है उसे भी रिस्टोर करके जांच किया जाएगा।
दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की भी दोस्त थीं वैशाली ठक्कर | Vaishali Thakkar was a friend of late actor Sushant Singh Rajput
वैशाली ठक्कर बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता, सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त भी थी। सुशांत के निधन पर वैशाली ने सोशल मीडिया पर सुशांत संग अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, ” नो, नो, नो, मेरा रोना रुक नहीं रहा, कोई बताओ कि ये एक सपना है। सुशांत एक बेहतरीन इंसान और कमाल के एक्टर थे। मुझे लगा था कि हम हमेशा दोस्त रहेंगे, क्यों सुशांत क्यों…?

Vaishali shared a pic with Sushant
वैशाली ठक्कर को मिले पुरस्कार | Vaishali Takkar Awards
वर्ष 2017 में वैशाली को टेलीविजन धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ में उनके द्वारा निभाए गए नेगेटिव रोल के लिए उन्हें ‘कलर्स गोल्डन पेटल अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया था।
जानिए – भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट का जीवन परिचय | Sonali Phogat biography in hindi
वैशाली ठक्कर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting fact about Vaishali Takkar
- वैशाली ठक्कर का जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था।
- वैशाली एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, और उनके पिता एक बिजनेसमैन है।
- वैशाली बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी।
- वैशाली का बचपन इंदौर में ही बीता और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी इंदौर से ही पूरी की थी।
- वैशाली ने टेलीविजन धारावाहिक “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से अपने करियर की शुरुआत की थी।
- 2017 में, उन्हें धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ में नेगेटिव रोल के लिए ‘कलर्स गोल्डन पेटल अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया था।
वैशाली ठक्कर के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।
प्रश्न : वैशाली ठक्कर कौन थी ?
उत्तर : वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) भारतीय टेलीविजन की एक जानी-मानी कलाकार थी। वर्ष 2015 में इन्होंने “ये रिश्ता क्या कहलाता है” सीरियल से टेलीविजन जगत में कदम रखा था। ये “ससुराल सिमर का” सहित कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं।
प्रश्न : वैशाली ठक्कर का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर : वैशाली ठक्कर का जन्म 15 जुलाई 1993 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था।
प्रश्न : वैशाली ठक्कर की उम्र कितनी थी ?
उत्तर : 29 वर्ष – मृत्यु के समय
प्रश्न : वैशाली ठक्कर किस राज्य से थी ?
उत्तर : मध्य प्रदेश, भारत
प्रश्न : वैशाली ठक्कर की सगाई किससे हुई थी ?
उत्तर : वैशाली टककर की सगाई, डॉ अभिनंदन सिंह से हुई थी, जो केन्या में एक डेंटल सर्जन हैं।
प्रश्न : वैशाली ठक्कर कि मृत्यु कब हुई थी ?
उत्तर : 16 अक्टूबर 2022 को
प्रश्न : वैशाली ठक्कर कि मृत्यु का क्या कारण था ?
उत्तर : आत्महत्या (Suicide)
प्रश्न : वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या क्यों किया ?
उत्तर : पूर्व प्रेमी से तंग आकर
प्रश्न : वैशाली ठक्कर की नेट वर्थ कितनी है ?
उत्तर : 1 मिलियन डॉलर से 3 मिलियन डॉलर लगभग।
इन्हें भी पढ़ें :
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।