फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडेय का जीवन परिचय | Alakh Pandey (founder of Physics Wallah) Biography in Hindi

फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडेय का जीवन परिचय | Alakh Pandey (founder of Physics Wallah) Biography in Hindi

अलख पांडेय का जीवन परिचय ( अलख पांडेय, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, फिजिक्स वाला, यूट्यूब, गर्लफ्रेंड, सगाई, संपत्ति ) | Alakh Pandey Biography in hindi [ Alakh Pandey, Wikipedia, Birth, Age, Education, Career, Family, Physics Wallah (pw), Youtube, Girlfriend, Engagement, Net worth ]

 

अलख पांडेय | Alakh Pandey

Founder of Physics Wallah


Alakh Pandey Biography in Hindi : दोस्तों, आज की इस डिजिटल दुनिया में पढ़ाई भी ऑनलाइन होने लगी है और बच्चे से लेकर बड़े तक भी ऑनलाइन क्लासेस करने लगे हैं। वैसे तो यूट्यूब पर बहुत से बेहतरीन टीचर ऑनलाइन क्लासेस लेते हैं। लेकिन एजुकेशन के मामले में खान सर बहुत ही फेमस है। इनमे से ही एक “फिजिक्स वाला” के फाउंडर अलख पांडे सर भी काफी प्रचलित है। अलख पांडेय सर उन व्यक्तियों मे से हैं, जिन्होंने यूट्यूब चैनल से अपने करियर की शुरुआत की थी और यूट्यूब पर पढ़ाते हुए उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से “फिजिक्स वाला” को भारत की 100वीं यूनिकॉर्न कंपनी बना दी।

फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडेय का जीवन परिचय | Alakh Pandey (founder  of Physics Wallah) Biography in Hindi

फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडेय का जीवन परिचय | Alakh Pandey (founder of Physics Wallah) Biography in Hindi

Advertisement

दोस्तों, अलख पांडेय सर “फिजिक्स वाला” के फाउंडर है और वह बच्चों कि ऑनलाइन क्लासेज लेने के लिए भी फेमस है। उनके यूट्यूब चैनल पर 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जो उनसे पढ़ते हैं। और उनका यह यूट्यूब चैनल “फिजिक्स वाला” एक एप्लीकेशन के रूप मे बदल चुका है। उनके द्वारा स्थापित इस कंपनी की वैल्यूएशन 8 हजार करोड़ से अधिक हो चुकी है। वे अपने एप्लीकेशन के द्वारा बच्चे को बहुत ही कम फीस में आईआईटी मेडिकल जैसी अन्य कंपीटीशन एग्जाम के कोर्स उपलब्ध करवाते हैं। तो आइये एक नजर डालते हैं, “अलख पांडे के जीवन परिचय | Alakh Pandey Biography in Hindi ” पर। जिसमें हम उनके परिवार करियर से लेकर फिजिक्स वाला के यूनिकॉर्न क्लब में शामिल होने तक के पूरे सफर के बारे में जानेंगे। इसलिए अलख पांडेय के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिए – यूट्यूब के सबसे मशहूर शिक्षक खान सर का जीवन परिचय | Khan Sir biography in Hindi

 

अलख पांडेय का जीवन परिचय : एक नजर में

नाम (Name) अलख पांडे (Alakh Pandey)
उपनाम (Nickname) Physics Wallah
जन्म (Birth) 2 अक्टूबर 1991
उम्र (Age) 31 वर्ष (2022 में)
जन्म स्थान (Birth Place) प्रयागराज, उत्तर प्रदेश (भारत)
पिता (Father) सतीश पांडेय
माता (Mother) रजत पांडेय
गृहनगर (Hometown) प्रयागराज
वर्तमान पता (Current City) प्रयागराज
स्कुलिंग (Schooling) Bishop Johnson School
कॉलेज (College) Harcourt Butler Technical Institute, Kanpur
शिक्षा (Education) B.tech (Droop out)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
जाति (Cast) ब्राह्मण
राशि (Zodiac) कन्या राशि
पेशा (Occupation) टीचर, यूट्यूबर, व्यापारी एवं Physics Wallah के फाउंडर
कंपनी (Company) Physics Wallah
सक्रिय वर्ष (Active Year) वर्ष 2002 से वर्तमान
वैवाहिक स्थिति (Marital status)  अविवाहित
अफेयर/ गर्लफ्रैंड(Affairs / Girlfriends) शिवानी दुबे (सगाई- 2022 में)
प्रसिद्धि (Famous for) Physics Wallah यूनिकॉर्न कंपनी के मालिक के रूप में
वेबसाइट (Website) www.pw.live
कुल संपत्ति (Net worth) ₹ 8000 करोड़ की एक यूनिकॉर्न कंपनी के मालिक

 

अलख पांडेय का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Alakh Pandey Early Life & Family

Alakh Pandey Birth & Family : दोस्तों, अलख पांडेय का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक मध्यमवर्गीय हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम, सतीश पांडेय है और वे एक छोटे व्यापारी थे और इसके अलावा वे कई और भी कारोबार करते थे। अलख कि माँ का नाम, रजत पांडे है और वह विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, प्रयागराज में पढ़ाती थीं। अलख पांडेय कि एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम- आदिति पांडेय है, जो एक आईटी फर्म में कार्यरत हैं।

जानिये –  dream11 के को-फाउंडर हर्ष जैन का जीवन परिचय | Harsh Jain biography in hindi

 

Alakh Pandey with his parents and sister.

Alakh Pandey with his parents and sister

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

माता- पिता (Parents) पिता – सतीश पांडेय

माता – रजत पांडेय

भाई-बहन (Siblings) भाई – None

बहन – अदिति पांडेय

 

अलख पांडेय का निजी जीवन | Alakh Pandey Personal life

Alakh Pandey Personal life  : दोस्तों, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे अलख पांडे के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक छोटी बहन भी है। वर्तमान में अलख पांडेय सर 31 वर्ष के हैं और अब तक अविवाहित हैं। लेकिन उन्होंने इसी साल 2022 में कुछ महीनों पहले अपनी गर्लफ्रैंड रही, शिवानी दूबे नाम की लड़की से सगाई कर ली है। और बहुत ही जल्दी वे दोनों शादी करने वाले हैं।

जानिये – साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का जीवन परिचय | NTR biography in hindi

Shivani Dubey and Alakh Pandey's engagement picture

Shivani Dubey and Alakh Pandey’s engagement picture

अलख पांडेय कि शिक्षा | Alakh Pandey Education

Alakh Pandey Education : अलख पांडेय उत्तर प्रदेश के गृहनगर, प्रयागराज जिले से अपनी प्रारंभिक शिक्षा शुरु की। वे बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में अच्छे थे। उन्होंने प्रयागराज स्थित बिशप स्कूल से दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई पुरी की। अपनी अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, अलख पांडे ने कानपुर के हारकोर्ट बटलर इंजीनरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए दाखिला लिया लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। और वर्ष 2015 में इंजीनियरिंग से ड्रॉप आउट ले लिया।

 

शारिरिक संरचना | Physical Appearance

ऊंचाई (Height) सेमी में – 168 सेमी (लगभग)

मीटर में – 1.68 मीटर

फीट इंच – 5′ 8″

वजन (weight) किलोग्राम में – 72 किलो
आंख का रंग (eye color) काला
बालों का रंग (hair color) काला

 

अलख पांडेय का संघर्ष भरा जीवन | Alakh Pandey Struggling time

Alakh Pandey Struggling time : अलख पांडेय का बचपन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ही बीता और वहीं से उनकी शिक्षा-दीक्षा पूरी हुई। शुरुआत में अलख पांडेय को काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहले उनका प्रयागराज के दक्षिण मलका में अपना एक घर था। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनके पिता को वह बेचना पड़ा।

उस दौरान उनके पिता सतीश पांडे ने दुसरे व्यवसायों के लिए लोगों से अनुबंध करने की कोशिश की लेकिन बात नही बनी। जब अलख पांडेय सर इंटरमीडिएट कि पढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान उनके परिवार पर काफी कर्ज आ चुकाया। जिसे उन्होंने कोचिंग में बच्चों को पढ़ाकर चुकाया।

मकान बेचने के बाद, अलख अपने परिवार के साथ काफी समय तक करेली, राजरूपपुर और कालिंदीपुरम इलाकों में किराए के मकान में रहे। उसके बाद वर्ष 2019 में उन्होंने लूकरगंज इलाके के एक अपार्टमेंट में खुद का एक फ्लैट खरिदा और अपने परिवार के साथ वहाँ शिफ्ट हो गए।

जानिए – एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे का जीवन परिचय | Praful Billore biography in hindi

 

अलख पांडेय का करियर | Alakh Pandey Career

Alakh Pandey Caeer : अलख, वर्ष 2015 में कॉलेज से ड्रॉप आउट हो गए थे। हालांकि, उन्होंने कॉलेज ड्रॉप आउट होने से पहले ही 27 जनवरी 2014 को अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था। और उस दौरान वे एक इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट और स्कूल में नौवीं और दसवीं के बच्चों को एक शिक्षक के रूप में भी पढ़ा रहे थे।

बचपन के दिनों में जब वे स्कूल में पढ़ा करते थे तो, वे स्कूल और कॉलेज में होने वाले नाटक में हिस्सा लिया करते थे। जिसकी वजह से उनके बात करने कि शैली लोगों को बहुत ही प्रभावित करने वाली हो चुकी थी। जिसके कारण वे लोगों को बहुत ही जल्दी खुद से कनेक्ट कर पाते थे। और इस वजह से आज बच्चे उनके द्वारा बताए गए कांसेप्ट को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाते है। जिसके बाद अलख सर के पढ़ाने के तरीके से बच्चे प्रभावित होने लगे और धीरे-धीरे उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने लगी। आज उनके यूट्यूब चैनल पर 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

 

अलख पांडेय कि युट्युब जर्नी | Alakh Pandey Youtube Journey 

Physics Wallah Logo

Physics Wallah Logo

Alakh Pandey Physics Wallah (You tube) : : वर्ष 2015 में घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने अपने बीटेक डिग्री से ड्रॉपआउट ले लिया और उसके बाद कानपुर के एक इंजीनियरिंग संस्था में पढ़ाने लगे। इस दौरान वे एक स्कूल में नौवीं और दसवीं के बच्चों को भी पढ़ाते थे।

उन्होंने वर्ष 2014 में अपनी पढ़ाई के दौरान ही “फिजिक्स वाला” यूट्यूब चैनल शुरू किया था। जिसपर वे फिजिक्स के संदर्भ में अलग-अलग प्रकार के वीडियो को अपलोड किया करते थे। शुरुआत में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उनके चैनल पर व्यूज भी कम आते थे। क्योंकि वर्ष 2014 के समय भारत में यूट्यूब चैनल और इंटरनेट इतना प्रचलित नहीं था। लेकिन वर्ष 2016 में जिओ के लॉन्च होने के बाद से उनके यूट्यूब चैनल की पहुंच तेजी से बढ़ने लगी और वर्ष 2018 में उनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो गए। 

इसके बाद, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एप्लीकेशन पर काम करना शुरू किया और वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अपना एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया। एप्लीकेशन के लॉन्च होने के बाद है उनके एप्लीकेशन पर विजिटर्स की संख्या बढ़ने लगी और ज्यादा ट्रैफिक कि वजह से उनका एप्लीकेशन क्रैश हो गया। लेकिन मई 2020 में उन्होंने अपने एप्लीकेशन को रिलॉन्च किया। और आज उनके एप्लीकेशन “फिजिक्स वाला” के माध्यम से लाखों बच्चे बहुत ही कम फीस में पढ़ पाते हैं।

वर्ष 2022 में, उनकी कंपनी “फिजिक्स वाला” को 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली। जिस वजह से उनकी कंपनी भारत की 100वींं यूनिकॉर्न कंपनी के रूप में उभर कर आई है। वर्तमान समय में फिजिक्स वाला भारत के एकमात्र यूनिकॉर्न एजुकेशन कंपनी है और वर्तमान में कंपनी के वैल्यूएशन 8000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की हो गई है।

जानिए – अमेजॉन के फाउंडर जैफ बेजॉस का जीवन परिचय | Jeff Bezos Biography in hindi

 

20 से भी ज्यादा यूट्यूब चैनल पर करते हैं काम | Work on more than 20 youtube channels

Alakh Pandey Biography in Hindi : वर्तमान में अलख पांडेय सर का यूट्यूब पर 20 से भी ज्यादा यूट्यूब चैनल है। जिस पर वे अलग-अलग तरह के कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करवाते हैं। जिसमें – इंजीनियरिंग और 11वीं एवं 12वीं के फिजिक्स को समझाने के लिए “फिजिक्स वाला” चैनल चलाते हैं। एनडीए (NDA) की तैयारी करने के लिए “मिलिट्री वाला”, जेईई (JEE) की तैयारी करने के लिए “इंजीनियरिंग वाला”(JEE Wala) और कुछ दुसरी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए “कंपटीशन वाला” और “एनसीईआरटी वाला” और 9वीं कक्षा एवं दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए “फिजिक्स वाला फाउंडेशन” जैसे अलग-अलग चैनलों का संचालन करते हैं।

इसके अलावा, अलख पांडेय सर एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी जाने जाते हैं।

अलख पांडेय | Alakh Pandey

अलख पांडेय | Alakh Pandey

 

अलख पांडेय की कुल संपत्ति, घर | Alakh Pandey Net Worth, Houses

Alakh Pandey Net worth : दोस्तों, यदि अलख पांडेय सर के नेटवर्थ की बात की जाए तो, आज अलख सर के द्वारा बनाई गई कंपनी ‘फिजिक्स वाला (Physics Wallah)’ की नेटवर्थ 8000 करोड़ रुपए है। और उनकी यह कंपनी यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो चुकी है। 

कुछ अन्य सूत्रों के अनुसार, अलख सर 20 से भी अधिक यूट्यूब चैनल जरिये कि कमाई करते हैं। जिसके द्वारा वे प्रति माह 1.50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कि कमाई करते हैं।

जानिये – महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का जीवन परिचय | Stephen Hawking Biography in hindi

नेटवर्थ (Net worth) $1 मिलियन +

(₹ 8 करोड़ + लगभग)

मासिक आय (monthly income) ₹ 1.5 करोड़ प्रति माह
आय का स्रोत (Source of income) 20 से भी ज्यादा Youtube चैनलों से
कंपनी की वैल्यूएशन (Valuation of the company) 8000 करोड़ रुपए

 

अलख पांडेय से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Alakh Pandey

  • अलख पांडे सर का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुआ था।
  • अलख पांडेय का बचपन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ही बीता और वहीं से उनकी शिक्षा-दीक्षा पूरी हुई।
  • अलख सर के परिवार में उनके अलावा उनके माता-पिता और उनकी एक छोटी बहन भी है।
Alakh Pandey with parents

Alakh Pandey with parents

  • अलख सर ने कानपुर के हारकोर्ट बटलर इंजीनरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए दाखिला लिया। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
  • वर्ष 2014 में अलख सर ने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था।
  • उस दौरान वे एक इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट और स्कूल में नौवीं और दसवीं के बच्चों को भी पढ़ाते थे।
  • वर्तमान मे उनके यूट्यूब चैनल पर 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
  • वर्ष 2022 में, उनकी कंपनी “फिजिक्स वाला” को 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली।
  • अलख सर की कंपनी भारत की 100वींं यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है। और वर्तमान में फिजिक्स वाला भारत के एकमात्र यूनिकॉर्न एजुकेशन कंपनी है।
  • वर्तमान में कंपनी कि वैल्यूएशन 8000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की हो गई है।
  • अलख सर का यूट्यूब पर 20 से भी ज्यादा यूट्यूब चैनल है।
  • 31 वर्षीय अलख सर ने कुछ समय पहले अपनी गर्लफ्रेंड, शिवानी दुबे से मंगनी कर ली है।
Alakh Pandey with Shiwani Dube

Alakh Pandey with Shiwani Dube

  • शुरूआत से ही उन्हें एक्टिंग करना बहुत पसंद था। इसलिए वे एक्टिंग करके बच्चों को पढ़ाते हैं।
  • अलख पांडे, यूनिक तरीके से पढ़ाने के लिए भी जाने जाते हैं।
  • वे शुरुआत में जब बच्चों को पढ़ाने जाते थे तो अपने जींस पर फार्मूला को लिखकर जाते थे।
  • उन्होंने अपने बॉडी पर भी कई फार्मूला का टैटू बनवाया है। जिससे स्टूडेंट को मोटिवेशन मिले।
Alakh Pandey with tato

Alakh Pandey with tato

अलख पांडेय के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : अलख पांडेय कौन है ?

उत्तर : अलख पांडे एक शिक्षक यूट्यूब पर और व्यवसायी है। वे ‘फिजिक्स वाला’ के संस्थापक के रूप में भी जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर आठ लाख से ज्यादा 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। आज उनके द्वारा स्थापित ‘फिजिक्स वाला’ की मार्केट वैल्यू 8000 करोड रुपए है।

प्रश्न : अलख पांडेय का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : अलख पांडेय का जन्म 2 अक्टूबर 1991 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था।

प्रश्न : अलख पांडेय की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 31 वर्ष (2022 मे)

प्रश्न : अलख सर किस राज्य से हैं ?

उत्तर : उत्तर प्रदेश (भारत)

प्रश्न : अलख पांडेय की जाति क्या है ?

उत्तर : ब्राह्मण

प्रश्न : अलख पांडेय की शादी किससे हुई हैं ?

उत्तर : अविवाहित

प्रश्न : अलख पांडेय के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : None

प्रश्न : अलख पांडेय की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है ?

उत्तर : सोशल मीडिया कि खबरों के अनुसार, अलख पांडे सर कि गर्लफ्रेंड का नाम शिवानी दुबे हैं।

प्रश्न : अलख पांडेय की सगाई किससे हुई है ?

उत्तर : अलख पांडे की सगाई, उनकी गर्लफ्रेंड रही शिवानी दुबे से हुई है, और बहुत ही जल्दी दोनों शादी करने वाले हैं। 

प्रश्न : अलख पांडेय ने “फिजिक्स वाला” यूट्यूब चैनल कब शुरू किया था ?

उत्तर : वर्ष 2014 में।

प्रश्न : अलख पांडेय ने “फिजिक्स वाला” एप्लीकेशन कब लांच किया था ?

उत्तर : वर्ष 2020 में।

प्रश्न : अलख पांडेय की कंपनी का नाम क्या है ?

उत्तर : फिजिक्स वाला (Physics Wallah)

प्रश्न : अलख पांडेय की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : अलख पांडेय की कुल संपत्ति 8000 करोड़ रुपए के से भी ज्यादा है।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ अलख पांडेय (Alakh Pandey) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in  पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *