ब्रिटेन के नए पीएम बने भारतवंशी ऋषि सुनक। 28 अक्टूबर को लेंगे 57 वें प्रधानमंत्री पद कि शपथ। भारतीय व्यवसायी एन.आर. नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं ऋषि सुनक।
ब्रिटेन के नए पीएम बने भारतवंशी ऋषि सुनक। 28 अक्टूबर को लेंगे 57 वें प्रधानमंत्री पद कि शपथ। भारतीय व्यवसायी एन.आर. नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं ऋषि सुनक।
ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak biography in hindi
ऋषि सुनक का जीवन परिचय (ऋषि सुनक, विकी, जन्म, शिक्षा, घर, परिवार, राजनीतिक करियर, ब्रिटेन के नए पीएम, पत्नी, बच्चे, नेटवर्थ) | Rishi Sunak Biography in Hindi [ Rishi Sunak, Wiki, Birth, Education, Family, Political Career, UK Prime Minister, Wife, Children, Net worth ]
ऋषि सुनक | Rishi Sunak
ब्रिटिश राजनीतिज्ञ
Rishi Sunak Biography in Hindi :
दोस्तों, ब्रिटेन (युके) की राजनीतिक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, बोरिस जॉनसन के कार्यकाल खत्म होने और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है। वे 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के 57 वें प्रधानमंत्री पद कि शपथ लेंगे। इससे पहले लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद, किंग चार्ल्स III (King Charles III) ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन में अपनी सरकार बनाने के लिए कहा। जिसके बाद वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और ब्रिटेन की सरकार में वे पूर्व वित्त मंत्री रह चुके हैं। और बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही वे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। ऋषि सुनक, वर्ष 2014 से ब्रिटेन की राजनीति में सक्रिय हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ऋषि सुनक? और उनके अब तक राजनैतिक सफर से लेकर कर उनके जीवन से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में विस्तार से। तो बनें रहें आज के हमारे ” Rishi Sunak biography in Hindi | ऋषि सुनक का जीवन परिचय “ के इस लेख में।
कौन है ऋषि सुनक | Who is Rishi Sunak ?
दोस्तों, भारतीय मूल के ऋषि सुनक, ब्रिटेन के एक जाने माने राजनेता हैं। वह भारतीय अरबपति व्यवसायी एन.आर. नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद हैं और वर्ष 2013 से वर्ष 2015 तक अपने ससुर और भारतीय व्यवसायी एन. आर. नारायण मूर्ति के स्वामित्व वाली निवेश फर्म ” कटमरैन वेंचर्स यूके लिमिटेड (Catamaran Ventures UK Limited) ” के निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।

ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak biography in hindi
ऋषि सुनक ने हाल ही में कुछ दिनों पहले हीं 8 जुलाई 2022 को अपने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 2015 के UK के रिचमंड (यॉर्क) के सांसद हैं और 13 फरवरी 2020 को उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था। ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधान मंत्री पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लिज ट्रस के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के 57 वें राष्ट्र प्रधानमंत्री बन गए हैं। तो ऋषि सुनक के बारे में आगे जानने के लिए जुड़े रहें हमारे, “Rishi Sunak biography in Hindi | ऋषि सुनक का जीवन परिचय “ के इस लेख में।
इन्हें भी पढ़ें : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का जीवन परिचय।
Table of Contents
ऋषि सुनक का जीवन परिचय : एक नजर में ।
नाम (Name) :ऋषि सुनक (Rishi Sunak)
निकनेम (Nickname) : “डेल्स के महाराजा”
जन्म (Birth) : 12 मई 1980 (42 वर्ष – 2022 में)
जन्म स्थान (Birth place) :साउथेम्प्टन, हैम्पशायर
पिता (Father) : यशवीर सुनक
माता (Mother) : उषा सुनक
गृहनगर (Hometown) : साउथेम्प्टन, हैम्पशायर
आवास (Residence) : साउथेम्प्टन, हैम्पशायर
स्कुल (School) : विनचेस्टर कॉलेज
विश्वविद्यालय (University) :ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ; स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
शिक्षा (Education) : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और भौतिकी में डिग्री ; एमबीए
राशि (Zodiac) :वृषभ राशि
राष्ट्रीयता (Nationality) : ब्रिटिश भारतीय
धर्म (Religion) : हिन्दू
जाति (Caste) : ब्राह्मण
पेशा (Profession) :राजनीतिज्ञ, व्यवसायी, लेखक और ब्रिटेन के #57 वें प्रधानमंत्री
राजनीतिक दल (Party) :कंजर्वेटिव पार्टी
पत्नी (Wife) : अक्षता मूर्ति
संपत्ति (Networth) : 300 करोड़ रुपये (2021 में)
प्रसिद्धी (Famous for) : ब्रिटेन के जाने माने राजनीतिज्ञ और ब्रिटेन के #57 वें प्रधानमंत्री के रूप में
ऋषि सुनक का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Rishi Sunak Early Life & Education
Rishi Sunak Early Life : ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में हैम्पशायर के साउथेम्प्टन मे एक भारतीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम, यशवीर सुनक और मां का नाम, उषा सुनक है। उनके पिता यशवीर एक सामान्य चिकित्सक (जीपी) थे, और उनकी माँ उषा एक फार्मासिस्ट थीं, जो एक स्थानीय फार्मेसी चलाती थीं। ऋषि, कुल तीन भाई बहन है और वह अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं।
ऋषि, भारतीय हिंदू पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ऋषि के दादा-दादी ब्रिटिश भारत में पंजाब प्रांत में पैदा हुए थे और 1960 के दशक में अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन चले गए थे। जबकी ऋषि के पिता यशवीर का जन्म केन्या में और उनकी माँ उषा का जन्म तंजानिया में हुआ था।
ऋषि के भाई संजय सुनक एक मनोवैज्ञानिक हैं और उनकी बहन राखी सुनक, विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में मानवीय, शांति निर्माण, संयुक्त राष्ट्र के फंड और कार्यक्रमों के प्रमुख के रूप में कार्य करती हैं।
इन्हें भी पढ़ें : भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय।
ऋषि सुनक की शिक्षा | Rishi Sunak Education
Rishi Sunak Education : ऋषि सुनक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विनचेस्टर कॉलेज, जो एक लड़कों का पब्लिक बोर्डिंग स्कूल था, से पुरी की। वहां, वह हेड बॉय और स्कूल पेपर के संपादक थे। इसके बाद उन्होंने लिंकन कॉलेज, ऑक्सफ़ोर्ड में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र का अध्ययन किया है। विश्वविद्यालय में अपने समय के दौरान, उन्होंने कंजर्वेटिव कैम्पेन मुख्यालय में इंटर्नशिप किया। वर्ष 2006 में, उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की।
शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।
लंबाई (Height) |
से० मी०- 170
मी०- 1.70 फीट – 5′ 7″ |
वजन (Weight) |
68 Kg |
आंखों का रंग (eye color) |
काला |
बालों का रंग (Hair color) |
काला |
ऋषि सुनक का व्यवसायिक करियर | Rishi Sunak Business Career
Rishi Sunak Business Career : ऋषि सुनक ने विश्वविद्यालय मे पढ़ाई के दौरान, रूढ़िवादी अभियान मुख्यालय में इंटर्नशिप करने के बाद, वर्ष 2001 वे एक निवेश बैंक, गोल्डमैन सैच्स में एक विश्लेषक के रूप में शामिल हो गए। लेकिन एक हेज फंड मैनेजमेंट फर्म ‘द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट (TCI)’ में शामिल होने के लिए वर्ष 2004 में उन्होंने वो नौकरी छोड़ दी और सितंबर 2006 में ‘द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट (TCI)’ के एक भागीदार बन गए। TCI मे लगभग तीन साल काम करने के बाद वर्ष 2009 में वह एक अन्य हेज फंड फर्म ‘थेलेम पार्टनर्स’ में शामिल हो गए।
वर्ष 2013 में ऋषि सुनक और उनकी पत्नी को उनके ससुर और भारतीय व्यवसायी एन. आर. नारायण मूर्ति के स्वामित्व वाली निवेश फर्म ” कटमरैन वेंचर्स यूके लिमिटेड (Catamaran Ventures UK Limited) ” के निदेशक के रूप में भी नियुक्त किया गया। लेकिन इसके दो वर्ष बाद ही, 30 अप्रैल 2015 को ऋषि ने इस फर्म से अपना इस्तीफा दे दिया। लेकिन उनकी पत्नी और एन. आर. नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति, संगठन के निदेशक के रूप में ” कटमरैन वेंचर्स यूके लिमिटेड (Catamaran Ventures UK Limited) ” से जुड़ी हैं। जानिए अक्षता मूर्ति की मां ” सुधा मूर्ति का जीवन परिचय | Sudha Murthy Biography in Hindi “
ऋषि सुनक का राजनीतिक करियर | Rishi Sunak Political Career
Rishi Sunak Political Career : अक्टूबर 2014 में पहली बार ऋषि ने यूके की संसद में कदम रखा। उस दौरान, पूर्व सांसद विलियम हेग द्वारा अगला आम चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद, ऋषि को रिचमंड के लिए कंजर्वेटिव एमपी उम्मीदवार के रूप में चुना गया था। इसके अगले वर्ष, यानी वर्ष 2015 में, सुनक ने रिचमंड से यूके का आम चुनाव लड़ा और 36.5% मतों के बहुमत से जीत हासिल की।
वर्ष 2015 में, इस चुनावी जीत के बाद ऋषि सुनक ने संसद के सदस्य के रूप में, वर्ष 2015 से 2017 तक पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों की चयन समितियों के सदस्य के रूप में नियुक्त किए गए। इसके बाद वर्ष 2017 में हुए आम चुनावों में ऋषि सुनक को एक बार फिर से रिचमंड (यॉर्क) के संसद के रूप में 19,550 मतों (36.2%) के बड़े बहुमत जीत हासिल हुई और 9 जनवरी 2018 से 24 जुलाई 2019 तक राज्य के संसदीय अवर सचिव के पदभार को संभाला।

ऋषि सुनक | Rishi Sunak
ऋषि सुनक के कार्य को देखते हुए, युके के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा 24 जुलाई 2019 को उन्हें ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में चुना गया था। वर्ष 2019 के आम चुनावों में भी, उन्होंने 27,210 मतों (47.2%) के एक बड़े अंतर के साथ अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की और एक बार फिर से सांसद के रूप में चुने गए।
ऋषि को राजनीतिक में एक और तरक्की तब मिली, जब राजकोष के पूर्व चांसलर, साजिद जाविद ने नाटकीय रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 13 फरवरी 2020 को ऋषि सुनक, ब्रिटेन के अगले वित्तमंत्री के रूप में चुने गए।
इन्हें भी पढ़ें : ‘मिसाइल मैन’ कहे जाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय।
ऋषि सुनक वित्त मंत्री के रूप में | Rishi Sunak As a Finance Minister of Britain
Rishi Sunak Finance Minister : COVID-19 महामारी के दौरान, 11 मार्च 2020 एक वित्त मंत्री के रूप में सुनक ने संसद में अपना पहला बजट पेश किया। जिसमें COVID-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए, सुनक ने £30 बिलियन के अतिरिक्त खर्च की घोषणा की, जिसमें से £12 बिलियन COVID के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए आवंटित किया गया था।
इसके एक महीने बाद ही 17 मार्च 2020 को, ऋषि सुनक ने व्यवसायों के लिए आपातकालीन सहायता में £330 बिलियन और कर्मचारियों के लिए वेतन सब्सिडी योजना कि घोषणा की। इसके तीन दिन बाद, उन्होंने नौकरी प्रतिधारण योजना कि घोषणा की। लेकिन इसमें उन्हें गंभीर प्रतिक्रिया मिली, क्योंकि इसमें अनुमानित 100,000 लोग इसके लिए पात्र नहीं थे और इस योजना को 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया था।
मार्च 2021 के बजट में, सुनक ने यह घोषणा किया की, वित्त वर्ष 2020-2021 में घाटा बढ़कर 355 बिलियन पाउंड हो गया है, जो कि पीकटाइम में सबसे अधिक है। इसके बाद, उन्होंने 2021 में कॉरपोरेशन टैक्स को 19 से बढ़ाकर 25% कर दिया और टैक्स-फ्री पर्सनल अलाउंस में पांच साल की रोक लगा दी।
इसके लगभग 3 महीने बाद जून 2021 को ऋषि सुनक ने ‘G-7 शिखर सम्मेलन’ में, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और ऑनलाइन कंपनियों पर वैश्विक न्यूनतम कर स्थापित करने के लिए एक कर सुधार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। अक्टूबर 2021 में, उन्होंने अपना अगला और तीसरा बजट पेश किया जिसमें स्वास्थ्य अनुसंधान और नवाचार के लिए 5 बिलियन पाउंड और कौशल शिक्षा के लिए 3 बिलियन पाउंड की धनराशि शामिल थी।
ऋषि सुनक ने वित्त मंत्री के पद से दिया इस्तीफा | Rishi Sunak Resignation
Rishi Sunak Resignation : हाल ही में कुछ दिनों पहले, भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने मंगलवार यानि 5 जुलाई 2022 को ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया। सुनक ने चिट्ठी लिखकर बोरिस जानसन सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।
इन्हें भी पढ़ें : – ” एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय | Eknath Shinde biography in Hindi
बने ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री | Became 57th Prime Minister of Britain
दोस्तों, भारतीय मूल के 42 वर्षीय ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। बर्किंघम पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्रिटिश किंग चार्ल्स III (King Charles III) ने सुनक को शपथ दिलाई। इस मौके पर, महाराज चार्ल्स तृतीय और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बीच एक गुप्त बैठक भी हुई। पीएम नियुक्त होने के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि हम साथ मिलकर अविश्वसनीय चीजें हासिल कर सकते हैं। यह सरकार हर स्तर पर ईमानदारी, व्यावसायिकता और जवाबदेही के बारे में होगी।
ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है और वे 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के 57 वें प्रधानमंत्री पद कि शपथ लेंगे। इससे पहले लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद, ऋषि सुनक के साथ-साथ पेनी मॉरडॉन्ट (Penny Mordaunt) भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल हुई थी। लेकिन
पूर्व वित्त मंत्री रहे सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से आधे से अधिक सांसदों ने उनका समर्थन किया और सुनक ने आसानी से जीत हासिल की। जिसके बाद वे ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने।
PM मोदी ने दी ऋषि सुनक को बधाई | PM Modi congratulates Rishi Sunak
भारतवंशी ऋषि सुनक के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद, भारतीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने भी ऋषि सुनक को बधाई दी। उन्होंने कहा, “ऋषि सुनक को हार्दिक बधाई। जैसे ही आप यूके के पीएम बनते हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए तत्पर हूं। ब्रिटेन के भारतीयों के ‘जीवित पुल’ को विशेष दिवाली की शुभकामनाएं, क्योंकि हम अपने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक साझेदारी में बदलते हैं।”
ऋषि सुनक का घर, कुल संपत्ति | Rishi Sunak Houses & Net worth
Rishi Sunak Net Worth : दोस्तों, यदि ऋषि सुनक के नेटवर्थ की बात करें तो, वर्ष 2021 के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ £3.1 बिलियन (लगभग 300 करोड़ भारतीय रुपए) है। वे अपने परिवार के साथ नॉर्थ यॉर्कशायर के नॉर्थहेलर्टन के पास किर्बी सिगस्टन गांव में रहते हैं। इसके अलावा, उनके पास केंसिंग्टन, सेंट्रल लंदन में एक घर और कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में भी एक फ्लैट है।
कुल संपत्ति (Networth) |
£3.1 बिलियन
(300 करोड़ भारतीय रूपये) – वर्ष 2021 के अनुसार |
घर (Houses) |
|
शौक (Hobbies) |
फिट रहना, क्रिकेट खेलना, फुटबॉल खेलना |
निजी जीवन | Personal Life
Rishi Sunak Family : ऋषि सुनक ने अगस्त 2009 में अक्षता मूर्ति के साथ शादी की। इस दंपति की दो बेटियां हैं, जिनका नाम, अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक है।

अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ऋषि सुनक।
दरअसल ऋषि सुनक, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए कोर्स के दौरान अक्षता मूर्ति से मिले थे। पढ़ाई के दौरान उनके बीच दोस्ती हुई और वर्ष 2009 में उन्होंने बैंगलोर शहर में शादी कर ली। सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अपने बच्चों के साथ नॉर्थ यॉर्कशायर के नॉर्थहेलर्टन के पास किर्बी सिगस्टन गांव में रहते हैं। उनके पास केंसिंग्टन, सेंट्रल लंदन में एक घर और कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में एक फ्लैट भी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, भारतीय अरबपति व्यवसायी और इंफोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति और सुधा नारायण मूर्ति की बेटी हैं। और वह कटमरैन वेंचर्स में बतौर निदेशक के रूप में कार्य करती हैं। इसके अलावा, वह अपना खुद का फैशन लेबल भी चलाती हैं और ब्रिटेन की सबसे धनी महिलाओं में से एक हैं। पढ़ें – ” एन. आर. नारायण मूर्ति का जीवन परिचय “

एन आर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के साथ ऋषि सुनक और अक्षता मुर्ति सुनक।
पारिवारिक जानकारियां ।
माता-पिता (Parents) |
पिता – यशवीर सुनक
माँ – उषा सुनक |
सास- ससुर
(father & mother in law) |
सास- सुधा नारायण मूर्ति ससुर – एन. आर. नारायण मूर्ति |
भाई-बहन (Siblings) |
एक भाई – संजय सुनक
एक बहन – राखी सुनक |
पत्नी (Wife) |
अक्षता मूर्ति सुनक |
बच्चे (Childrens) | दो बेटी – अनुष्का सुनक, कृष्णा सुनक |
ऋषि सुनक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Rishi Sunak
- क्या ऋषि सुनक धूम्रपान करते हैं? ज्ञात नहीं।
- क्या ऋषि सुनक शराब पीते हैं? ज्ञात नहीं।
- ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता हैं।
- उनका जन्म दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में हैम्पशायर के साउथेम्प्टन में एक हिंदू परिवार में हुआ था।
- उनके पिता एक सामान्य चिकित्सक (जीपी) थे, और उनकी माँ एक फार्मासिस्ट थीं और एक स्थानीय फार्मेसी चलाती थीं।
- उन्होंने वर्ष 2009 में भारतीय अरबपति और व्यवसायी एन. आर. नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की।
- उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, कटमरैन वेंचर्स में बतौर निदेशक के रूप में कार्य करती हैं। और अपना खुद का फैशन लेबल भी चलाती हैं।
- अक्षता मूर्ति, ब्रिटेन की सबसे धनी महिलाओं में से एक हैं।
- वे ब्रिटेन की राजनीति में काफी सक्रिय हैं और ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री भी रह चुके हैं।
- उन्होंने वर्ष 2014 में पहली बार ब्रिटेन की संसद में कदम रखा था।
- हाल ही में, उन्होंने 5 जुलाई 2022 को ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
- ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है, और वे 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के 57 वें प्रधानमंत्री पद कि शपथ लेंगे।
ऋषि सुनक के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।
प्रश्न : ऋषि सुनक कौन है ?
उत्तर : दोस्तों, ऋषि सुनक भारतीय मूल के एक ब्रिटिश राजनेता हैं, जबकि उनके माता-पिता भारत के पंजाब राज्य के रहने वाले हैं। ऋषि सुनक, एनआर नारायण मूर्ति (भारतीय अरबपति व्यवसायी और इंफोसिस के सह-संस्थापक) के दामाद भी हैं।
प्रश्न : ऋषि सुनक का जन्म कब हुआ ?
उत्तर : ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को साउथेम्प्टन में एक भारतीय, पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था।
प्रश्न : ऋषि सुनक की उम्र कितनी है ?
उत्तर : 42 वर्ष (2022 मे)
प्रश्न : ऋषि सुनक की जाति क्या है ?
उत्तर : ब्राह्मण जाति।
प्रश्न : ऋषि सुनक किस देश से हैं ?
उत्तर : युके से।
प्रश्न : ऋषि सुनक की शादी किससे हुई हैं ?
उत्तर : अक्षता मूर्ति से।
प्रश्न : ऋषि सुनक की पत्नी कौन है ?
उत्तर : ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति, भारतीय अरबपति व्यवसायी और इंफोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति और सुधा नारायण मूर्ति की बेटी हैं। वे कटमरैन वेंचर्स में बतौर निदेशक कार्यरत हैं और अपना खुद का फैशन लेबल चलाती हैं, और ब्रिटेन की सबसे धनी महिलाओं में से एक हैं।
प्रश्न : ऋषि सुनक के कितने बच्चे हैं ?
उत्तर : दो बेटी – अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक
प्रश्न : ऋषि सुनक किस पार्टी से हैं ?
उत्तर : कंजरवेटिव पार्टी
प्रश्न : ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री कब बने थे?
उत्तर : 13 फरवरी 2020 को ऋषि सुनक, ब्रिटेन के वित्तमंत्री के रूप में चुने गए थे।
प्रश्न : ऋषि सुनक ने अपने वित्त मंत्री के पद से कब इस्तीफा दिया ?
उत्तर : 5 जुलाई 2022 को।
प्रश्न : ऋषि सुनक कि नेटवर्थ कितनी है ?
उत्तर : £3.1 बिलियन (300 करोड़ भारतीय रूपये) – वर्ष 2021 के अनुसार।
प्रश्न : ऋषि सुनक ब्रिटेन (UK) के कौन से प्रधानमंत्री बने हैं ?
उत्तर : #57 th Prime minister
इन्हें भी पढ़ें :
आभार ।
साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ऋषि सुनक (Rishi Sunak)’ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे।
आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।
हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।