Avani Chaturvedi Biography in Hindi | अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय

भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलट हैं, अवनी चतुर्वेदी | जापान में आयोजित ‘वीर गार्डियन 2023’ युद्धाभ्यास में लिया हिस्सा।

Avani Chaturvedi Biography in Hindi | अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय

अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय (अवनी चतुर्वेदी विकी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, पहली महिला फाइटर पायलट, शादी, नेटवर्थ) | Avani Chaturvedi Biography in Hindi [ Avani Chaturvedi, Wiki, Birth, Education, Family, Career, First women Fighter pilot, Husband, Net worth ]

 

अवनी चतुर्वेदी | Avani Chaturvedi

प्रथम भारतीय महिला फाइटर पायलट


Avani Chaturvedi Biography in Hindi : दोस्तों, अवनी चतुर्वेदी एक भारतीय महिला फाइटर पायलट हैं। वह मोहना सिंह और भावना कांत के साथ भारतीय वायुसेना के लिए लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली तीन महिला पायलटों में से एक हैं। इन्हें वर्ष 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। 9 मार्च 2020 को अवनी चतुर्वेदी को तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, राष्ट्रपति आयोग और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर एविएशन फोटोग्राफी पुरस्कार सहित उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं।

Avani Chaturvedi Biography in Hindi | अवनी  चतुर्वेदी का जीवन परिचय

Avani Chaturvedi Biography in Hindi | अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय

Advertisement

हाल ही में, अवनी चतुर्वेदी ने जापान में संपन्न 16 दिवसीय युद्धाभ्यास “वीर गार्डियन 2023” (Veer Guardian 2023) हवाई युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने एसयू-30 एमकेआई (SU-30 MKI) विमान उड़ाया। इसके साथ हीं वे विदेशी युद्धाभ्यास में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2018 में मिग-21 विमान उड़ाया था। तो आइए एक नजर डालते हैं, ‘अवनी चतुर्वेदी के जीवन परिचय पर | Avani Chaturvedi Biography in Hindi’. जिसमें हम उनके जन्म और प्रथम महिला फाइटर पायलट बनने तथा जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए ‘अवनी चतुर्वेदी के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिए – भारत के दिवंगत जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय | Bipin Rawat biography in hindi

 

अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय : एक नजर में।

नाम (Name) अवनी चतुर्वेदी (Avani Chaturvedi)
जन्म (Birth) 27 अक्टूबर 1993
उम्र (Age) 29 वर्ष (2023 में)
जन्म स्थान (Birth Place) रीवा, मध्य प्रदेश, भारत
पिता (Father) दिनकर चतुर्वेदी
माता (Mother) सबिता चतुर्वेदी
गृहनगर (Hometown) रीवा, मध्य प्रदेश, भारत
वर्तमान पता (Current City) मुम्बई, महाराष्ट्र (भारत)
स्कुलिंग (Schooling) आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल, मध्य प्रदेश
विश्वविद्यालय (University) बनस्थली विश्वविद्यालय, राजस्थान

वायु सेना अकादमी, हैदराबाद

शिक्षा (Education) बनस्थली विश्वविद्यालय, राजस्थान से कंप्यूटर साइंस में बीटेक (2010-2014)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac) वृश्चिक राशि
धर्म (Religion) हिन्दू
पेशा (Profession) लड़ाकू विमान पायलट
सक्रिय वर्ष (Active Year) वर्ष 2016 से भारतीय वायुसेना में शामिल।
जीवनसाथी (Spouse)  विनीत छिकारा (विवाह- 6 फरवरी 2023)
शौक (Hobbies) स्केचिंग, पेंटिंग, टेबल टेनिस और शतरंज खेलना
उपलब्धि (Achievements) भारत कि प्रथम महिला फाइटर पायलट
प्रसिद्धि (Famous for) भारत कि प्रथम महिला फाइटर पायलट के रूप में

 

अवनी चतुर्वेदी का प्रारंभिक जीवन और परिवार  | Avani Chaturvedi Early Life & Family

Avani Chaturvedi Biography in Hindi – Early Life : दोस्तों! अवनी चतुर्वेदी का जन्म 27 अक्टूबर 1993 को मध्य प्रदेश में रीवा जिले के कोटि कचन गांव में एक हिंदू परिवार में हुआ था। वे एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता का नाम दिनकर चतुर्वेदी है और वे पेशे से जल संसाधन विभाग में इंजीनियर थे। जबकी उनकी माँ का नाम सबिता चतुर्वेदी है और वे एक गृहिणी हैं। अवनी चतुर्वेदी के एक बड़े भाई हैं, और वे भारतीय सेना (Indian Army) में हैं।

Avani Chaturvedi with her Parents

Avani Chaturvedi with her Parents

दिसंबर 2019 में अवनी चतुर्वेदी ने विनीत छिकारा के साथ शादी की। अवनी के पति, विनीत छिकारा भी पेशे से भारतीय वायु सेना में एक फ्लाइंग लेफ्टिनेंट हैं।

Avani Chaturvedi wedding picture

Avani Chaturvedi wedding picture

जानिए –  गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 से सम्मानित भारत मशहूर संगीतकार एमएम कीरवानी का जीवन परिचय का जीवन परिचय | M.M. Kirawani biography in hindi

 

अवनी चतुर्वेदी कि शिक्षा | Avani Chaturvedi Education

Avani Chaturvedi Education : अवनि चतुर्वेदी ने अपनी स्कुली पढ़ाई मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक छोटे से कस्बे देवलैंड के आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल से पुरी की। यहां से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से की है। आगे कि पढ़ाई के लिए अवनी चतुर्वेदी ने राजस्थान ली गई और वहाँ उन्होंने बनस्थली विश्वविद्यालय, राजस्थान में दाखिला लिया। वहां से उन्होंने वर्ष 2014 में कंप्यूटर साइंस में बीटेक कि डिग्री हासिल की।

इसके बाद, वर्ष 2014 में अवनी चतुर्वेदी कोलम्बस फ्लाइंग क्लब में शामिल हुई और उन्हें हैदराबाद वायुसेना अकादमी में प्रशिक्षण करने के लिए चुना गया था। 25 साल की उम्र में अवनी ने हैदराबाद के वायुसेना अकादमी से अपना प्रशिक्षण पूरा किया। और एक साल की ट्रेनिंग के बाद, जून 2016 में अवनी चतुर्वेदी भारत कि पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट बनीं।

जानिए – भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का जीवन परिचय | S. Jaishankar biography in hindi

 

शारीरिक संरचना (Body Measurement) ।

लंबाई (Height) से० मी०- 163

मी०- 1.63

फीट – 5′ 4″

वजन (Weight) 50 Kg (लगभग)
आंखों का रंग (Eye color) काला
बालों का रंग (Hair color) काला

 

अवनी चतुर्वेदी का करियर | Avani Chaturvedi

Avani Chaturvedi Career : अवनी चतुर्वेदी हैदराबाद के वायुसेना अकादमी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, जून 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुई। इसके साथ ही वे भारत कि पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट  (First Women Fighter Pilot of Indian Air Force) बन गई। अवनी चतुर्वेदी के साथ अन्य दो महिलाओं ने भी भारतीय वायुसेना ज्वाइन किया था। वे मोहना सिंह और भावना कांत के साथ भारतीय वायुसेना के लिए लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली तीन महिला पायलटों में से एक हैं।

अवनी चतुर्वेदी | Avani Chaturvedi

अवनी चतुर्वेदी | Avani Chaturvedi

फ्लाइट पायलट अवनी चतुर्वेदी, वर्ष 2018 में मिग-21 विमान उड़ाकर पूरे देश में स्टार बन गई थीं। उन्होंने उस समय पहली बार अकेले मिग-21 बाइसन विमान उड़ा कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। अवनि ने इसके लिए गुजरात के जामनगर एयरबेस से उड़ान भरी और पहली बार में इसे पूरा किया। इसके बाद अवनि फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बन गईं।

1st Indian Women Fighter Pilot Mohna Singh (left), Avani Chaturvedi (middle), and Bhavna Kant (right)

1st Indian Women Fighter Pilot Mohna Singh (left), Avani Chaturvedi (middle), and Bhavna Kant (right)

आपको बताते चलें कि, वर्ष 2016 में अवनि चतुर्वेदी के साथ मोहना सिंह और भावना कांत को भारतीय वायुसेना के लिए लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए चुना गया था। बीते एक साल तक तीनों को फाइटर पायलट की ट्रेनिंग दी गई थी। वर्ष 2016 के पहले भारतीय वासुसेना में महिलाओं को फाइटर प्लेन चलाने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद, अनुमति मिलने के दो साल बाद ही अवनी पहली महिला फाइटर पायलट बनीं।

जानिए – गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की अध्यक्ष और सीईओ निसाबा गोदरेज का जीवन परिचय | Nisaba Godrej biography in hindi

 

‘वीर गार्डियन 2023’ युद्धाभ्यास में लिया हिस्सा | Squadron Leader Avani Chaturvedi in ‘Veer Guardian 2023’ trenning

Squadron Leader Avani Chaturvedi in “Veer Guardian 2023” Training : भारतीय वायुसेना में पहली बार महिला लड़ाकू पायलट बनकर इतिहास रचने वाली अवनी चतुर्वेदी ने हाल ही में, जापान में संपन्न “वीर गार्डियन 2023” (Veer Guardian 2023) हवाई युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया। इस बारे में स्क्वायड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी ने कहा कि, यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अवसर और एक अद्भुत अनुभव था। लड़ाकू विमान को उड़ाना बेहद रोमांचक है।”

Avani Chaturvedi during training with her teem in Japan

Avani Chaturvedi during training with her teem in Japan

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अवनी चतुर्वेदी 12 से 26 जनवरी 2023 तक जापान में आयोजित “वीर गार्डियन 2023” में 16 दिवसीय युद्धाभ्यास में शामिल होने वाली पहली भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के बेड़े का हिस्सा थी। यह युद्धाभ्यास जापान के हयाकुरी वायुसेना अड्डे पर जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (JASDF)  और भारतीय वायुसेना (IAF) के बीच संपन्न हुई। जिसमें अवनी चतुर्वेदी ने एसयू-30 एमकेआई (SU-30 MKI) यानि सुखोई -30 विमान उड़ाया। 

उन्होंने कहा कि, ” हवाई अभ्यास में हिस्सा लेना हमेशा से शानदार अनुभव रहा है। इस बार यह और भी खास था, क्योंकि पहली बार मैं किसी अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में शामिल हुई थी। यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अवसर और एक अद्भुत अनुभव था। ‘वीर गार्डियन 2023’ IAF और JASDF के बीच पहला ऐसा युद्धाभ्यास था जो हवाई युद्ध की क्षमता विकसित करने विमानों को रोकने की कला सीखने और वायु रक्षा अभियानों को अंजाम देने पर केंद्रित था। “

जानिए – भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जीवन परिचय | Nirmala Sitharaman biography in hindi

 

अवनी चतुर्वेदी के फाइटर पायलट बनने कि कहानी | Avani Chaturvedi

Avani Chaturvedi Biography in Hindi : इस बारे में एक बार अपने एक इंटरव्यू में अवनी ने बताया कि, ” जब मैं तीसरी क्लास में थी तब टीवी पर कल्पना चावला की स्पेसशिप क्रैश की खबर देखी थी। उस खबर ने मेरी मां सविता चतुर्वेदी को बहुत दुखी कर दिया था। वो टीवी स्क्रीन के सामने रो रही थीं। मैं उनके पास गई और बोली मां आंसू मत बहाओ। मैं अगली कल्पना चावला बनूंगी। “

अवनी चतुर्वेदी | Avani Chaturvedi

अवनी चतुर्वेदी | Avani Chaturvedi

आगे उन्होंने बताया कि, ” मेरे मन में पायलट बनने का सपना घर कर गया। कल्पना चावला के अलावा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने मुझे बहुत प्रेरणा दी। मुझे आज भी याद है वो अपने भाषणों में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कहते थे।”

अवनी के बड़े भाई भारतीय सेना (Indian Army) में हैं। बचपन में जब अवनी अपने भाई को आर्मी यूनिफॉर्म में देखती थीं तो उनकी भी आर्मी ज्वाइन करने की इच्छा होती थी।

अवनी के पिता दिनकर प्रसाद ने कहते हैं कि, ” अवनी पढ़ाई में तेज थीं। बीटेक में उन्हें 88 प्रतिशत मार्क्स मिले थे। इंजीनियरिंग होते ही एक एमएनसी (MNC)में अच्छे पैकेज पर जॉब मिल गई। लेकिन ज्वाइनिंग के महज 6 महीने बाद एयरफोर्स एकेडमी में सिलेक्शन होने के बाद अवनी ने वह नौकरी छोड़ दी और भारतीय वायुसेना में शामिल हो गई।” 

जानिए – यूपीएससी 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा का जीवन परिचय, सफल होने के दिए कई टिप्स | UPSC 2021 topper, Shruti Sharma biography in hindi

 

अवनी चतुर्वेदी की संपत्ति, घर, कार कलेक्शन, वेतन |  Avani Chaturvedi Network, House, Car collection, Salary

Avani Chaturvedi Biography in Hindi : दोस्तों, यदि अवनी चतुर्वेदी के नेटवर्थ की बात की जाए तो विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 2 मिलियन डॉलर की है। जबकि वे एक भारतीय पायलट के रूप में प्रतिमाह ₹1,03,638 का वेतन प्राप्त करती हैं।

कुल संपत्ति (Net Worth) $2 Million
वेतन (Salary) ₹1,03,638 प्रतिमाह (2018 के अनुसार)

 

अवनी चतुर्वेदी को मिले पुरस्कार एवं सम्मान | Avani Chaturvedi Awards & Rewards

9 मार्च 2020 को अवनी चतुर्वेदी को तत्कालिन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

राष्ट्रपति आयोग और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर एविएशन फोटोग्राफी पुरस्कार सहित उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं।

जानिए – सेबी द्वारा की गई छापेमारी में गिरफ्तार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की एमडी एंड सीईओ चित्रा रामाकृष्णन का जीवन परिचय | Chitra Ramkrishna (MD & CEO of NSE) biography in hindi

 

अवनी चतुर्वेदी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts About Avani Chaturvedi

  • क्या अवनी चतुर्वेदी शराब पीती हैं ? – जानकारी नही।
  • क्या अवनी चतुर्वेदी सिगरेट का सेवन करते हैं? – जानकारी नहीं।
  • अवनी चतुर्वेदी का जन्म, मध्य प्रदेश में रीवा जिले के कोटि कचन गांव में एक हिंदू परिवार में हुआ था।
अवनी चतुर्वेदी | Avani Chaturvedi

अवनी चतुर्वेदी | Avani Chaturvedi

  • अवनी के पिता पेशे से जल संसाधन विभाग में इंजीनियर थे, और उनकी माँ एक गृहिणी हैं।
  • अवनी चतुर्वेदी के एक बड़े भाई हैं, जो भारतीय सेना (Indian Army) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
  • दिसंबर 2019 में अवनी चतुर्वेदी ने विनीत छिकारा के साथ शादी की थी।
  • विनीत छिकारा भी पेशे से भारतीय वायु सेना में एक फ्लाइंग लेफ्टिनेंट हैं।
  • अवनि चतुर्वेदी ने बनस्थली विश्वविद्यालय, राजस्थान से साइंस में बीटेक कि डिग्री हासिल की है।
  • जून 2016 में अवनी चतुर्वेदी भारत कि पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट बनीं।
  • वर्ष 2018 में अवनी ने मिग-21 विमान उड़ाया था।
  • अवनी चतुर्वेदी को मोहना सिंह और भावना कांत के साथ भारतीय वायुसेना के लिए लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली तीन महिला पायलट कि उपलब्धि हासिल है।

 

अवनी चतुर्वेदी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : अवनी चतुर्वेदी मल्होत्रा कौन है ?

उत्तर : अवनी चतुर्वेदी भारत कि पहली महिला फाइटर पायलट हैं। वर्ष 2016 में उन्होंने भारतीय वायुसेना ज्वाइन किया था। वह मोहना सिंह और भावना कंठ के साथ भारतीय वायुसेना के लिए लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली तीन महिला पायलटों में से एक हैं।

प्रश्न : अवनी चतुर्वेदी का जन्म कब हुआ ?

उत्तर : अवनी चतुर्वेदी का जन्म 27 अक्टूबर 1993 को मध्य प्रदेश के रीवा जिले के कोटि कचन गांव में हुआ था।

प्रश्न : अवनी चतुर्वेदी की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 30 वर्ष (2023 में)

प्रश्न : अवनी चतुर्वेदी किस राज्य से हैं ?

उत्तर : मध्य प्रदेश, भारत से।

प्रश्न : अवनी चतुर्वेदी की जाति क्या है ?

उत्तर :___

प्रश्न : अवनी चतुर्वेदी कितने भाई- बहन हैं ?

उत्तर : एक बड़ा भाई – भारतीय सेना में।

प्रश्न : अवनी चतुर्वेदी के पति कौन हैं ?

उत्तर : अवनी चतुर्वेदी के पति का नाम, विनीत छिकारा है, जो पेशे से भारतीय वायु सेना में एक फ्लाइंग लेफ्टिनेंट हैं।

प्रश्न : अवनी चतुर्वेदी ने भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) कब ज्वाइन किया था ?

उत्तर : वर्ष 2016 में।

प्रश्न : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ज्वाइन करने वाली पहली तीन महिला कौन है ?

उत्तर : भारतीय वायु सेना (IAF) ज्वाइन करने वाली पहली तीन महिलाओं में अवनी चतुर्वेदी, मोहना सिंह और भावना कांत शामिल हैं। जिन्होंने भारतीय वायुसेना के लिए लड़ाकू विमान उड़ाया है।

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा अवनी चतुर्वेदी (Sidharth Malhotra)’ पर लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं, एक नए स्टोरी के साथ। हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...