Indian Cricketer Deepti Sharma Biography in Hindi | भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का जीवन परिचय

दीप्ति शर्मा के एक थ्रो ने बदली उनकी किस्मत। पहली भारतीय महिला आईपीएल के ऑक्शन में दीप्ति दूसरी सबसे महंगी भारतीय महिला खिलाड़ी रहीं।

Indian Cricketer Deepti Sharma Biography in Hindi | भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का जीवन परिचय

दीप्ति शर्मा का जीवन परिचय ( दीप्ति शर्मा विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, क्रिकेट, रिकॉर्ड, आईपीएल, शतक, ब्वॉयफ्रेंड, विवाद, संपत्ति ) | Deepti Sharma Biography in hindi [ Deepti Sharma Wikipedia, Birth, Age, Education, Career, Family, Cricket, Records, Boyfriend, IPL, Controversies, Net worth ]

 

दीप्ति शर्मा | Deepti Sharma

भारतीय क्रिकेटर

Deepti Sharma Biography in Hindi : दोस्तों ! दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं और वह भारतीय महिला टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलती हैं। 9 वर्ष की उम्र में एक थ्रो के कारण उनकी जिंदगी बदल गई थी। जिसे देखते हुए हेमलता काला ने कहा था कि, यह बच्ची एक दिन भारत के लिए खेलेगी।” जिसके महज 8 साल बाद ही दीप्ति शर्मा ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया। आज दीप्ति शर्मा भारत ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ियो में शामिल हैं। क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए, वर्ष 2020 में उन्हें भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इससे पहले, वर्ष 2018 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा दीप्ति शर्मा को सर्वश्रेष्ठ घरेलू वरिष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए “जगमोहन डालमिया ट्रॉफी” से पुरस्कृत किया गया था।

Advertisement

Indian Cricketer Deepti Sharma Biography in Hindi | भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का जीवन परिचय

Indian Cricketer Deepti Sharma Biography in Hindi | भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का जीवन परिचय

हाल ही में, 13 फरवरी 2023 को पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर टीम ने खरीदा। जिसमें दीप्ति देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। जिन्हें यूपी वारियर ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा है। तो आईये एक नजर डालते हैं, ” Deepti Sharma Biography in Hindi | भारतीय महिला ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का जीवन परिचय” पर। जिसमें हम दीप्ति शर्मा के जन्म से लेकर उनके अब तक के सफर के बारे में चर्चा करेंगें। और जानेंगे कि कैसे एक थ्रो से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। तो आइए शुरू करते हैं…

जानिए – हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद का जीवन परिचय | Major Dhyan Chand biography in Hindi

 

Table of Contents

दीप्ति शर्मा का जीवन परिचय : एक नजर में

पुरा नाम (Real Name) दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma)
उपनाम (Nickname) दिपु
जन्म (Birth) 24 अगस्त 1997
उम्र (Age) 26 वर्ष (वर्ष 2023 के अनुसार)
जन्म स्थान (Birth Place) सहारनपुर, उत्तर-प्रदेश (भारत)
पिता (Father) भगवान शर्मा
माता (Mother) सुशीला शर्मा
गृहनगर (Hometown) सहारनपुर, उत्तर-प्रदेश (भारत)
स्कुलिंग (Schooling) ___
विश्वविद्यालय (University) ज्ञात नहीं
शिक्षा (Education) जानकारी नही
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast) ब्रम्हाण
राशि (Zodiac) ___
पेशा (Profession) भारतीय महिला क्रिकेटर
टीम में जगह (Position in team) ऑलराउंडर के रूप में
कोच/मेंटोर (Coach/ mentor) विपिन अवस्थी
टीम (Team)
  • इंडिया विमेंस अंतरराष्ट्रीय टीम
  • इंडिया ग्रीन वीमेन
  • उत्तरप्रदेश वीमेन
  • बंगाल वीमेन
  • ट्रैलब्लेज़र्स और वेलोसिटी
  • सिडनी थंडर वीमेन (BBL)
  • यूपी वारियर (IPL)
पसंदीदा शॉट (Favorite shot)
मैदान पर प्रकृति (Nature on field) आक्रामक
बैटिंग स्टाइल (Batting style) बाएं हाथ कि बल्लेबाज
गेंदबाजी शैली (Bowling Style) दाएं हाथ कि ऑफ ब्रेक गेंदबाज
जर्सी न०. (Jersey no.) #6 (भारत, राष्ट्रीय टीम)
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यु (International Debut) 
  • टेस्ट डेब्यू – 16 -19 जून 2021, भारत बनाम इंग्लैंड महिला मैच)
  • वनडे डेब्यू – 28 नवंबर 2014, भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच से
  • टी-20 डेब्यू – 31 जनवरी 2016, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
अफेयर/ ब्वायफ्रेंड (Affairs /Girlfriend
पुरस्कार (Award) अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित
प्रसिद्धि (Famous for) भारतीय महिला ऑलराउंडर के रूप में।

 

दीप्ति शर्मा का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Deepti Sharma Early Life & Family

Deepti Sharma Early life and Family : दोस्तों ! दीप्ति शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम भगवान शर्मा है, जो एक रेलवे कर्मचारी थे और अब सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी माँ का नाम सुशीला शर्मा है, और वे एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक है। दीप्ति का एक बड़ा भाई भी है, जिनका नाम सुमित शर्मा है और वे उत्तरप्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज़ रह चुके है।

वर्तमान में दीपिका शर्मा 26 वर्ष कि हैं, और अब तक अविवाहित हैं। वे अपने माता-पिता के साथ ही रहती हैं।

जानिए – भारतीय बल्लेबाज शुभ्मन गिल का जीवन परिचय | Shubman Gill biography in Hindi “

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

माता- पिता (Parents) पिता – भगवान शर्मा

माँ – सुशीला शर्मा

भाई-बहन (Siblings) भाई – सुमित शर्मा

 

एक थ्रो से बदली दीप्ति शर्मा की जिंदगी | Deepti Sharma’s life changed with one throw

Deepti Sharma Early life and Family : दीप्ति जब छोटी थी तब उनके बड़े भाई सुमित उन्हें अपने साथ स्टेडियम ले कर जाते थे। बात वर्ष 2007 की है, उस समय दीप्ति महज 9 वर्ष की थी। उनके भाई उन्हें अपने साथ स्टेडियम लेकर गए थे। स्टेडियम में सीनियर महिला क्रिकेटर हेमलता काला (तत्कालीन नैशनल सिलेक्टर) बच्चों को प्रशिक्षण दे रही थीं। उसी दौरान, जब दीप्ति के पास बॉल आई तो उन्होंने बॉल फेकते हुए विकेट पर डायरेक्ट हिट किया। छोटी सी बच्ची का इतना सटीक थ्रो स्टंप्स पर देखकर हेमलता बहुत प्रभावित हुई। उन्होंने पूछा कि, ” यह लड़का कौन है? “ दीप्ति की प्रतिभा देखते हुए, उस समय काला ने कहा कि, यह बच्ची भारत के लिए खेलेगी।”

इसके बाद दीप्ति ने भी अपने बड़े भाई के साथ “एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम” में क्रिकेट कि ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। और इसके महज 8 साल बाद हीं, दीप्ति ने 17 साल की उम्र में अपना क्रिकेट डेब्यू किया।

जानिये – 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय टीम के रोजर बिन्नी का जीवन परिचय | Roger Binny biography in hindi

 

शारिरिक संरचना | Physical Appearance

ऊंचाई (Height) सेंटीमीटर में – 165 सेंटीमीटर (लगभग)

मीटर में – 1.65 मीटर

फीट इंच – 5′ 5″

वजन (weight) किलोग्राम में – 55 किलो
आंख का रंग (eye color) काला
बालों का रंग (hair color) काला

 

दीप्ति शर्मा के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट | Turning point of Deepti Sharma’s cricket career

हेमलता काला की सलाह पर दीप्ति क्रिकेट के प्रति इतनी गंभीर हो गयी कि, उन्होंने “एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम” में ट्रेनिंग के दौरान खुब मेहनत की। और अगले 2 साल में दीप्ति ने उतरप्रदेश के लिए अंडर-19 के ट्रायल्स भी दिए। लेकिन उस समय उनकी उम्र कम होने कि वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

इसके बाद, वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश में एक ट्रायल मैच हुआ। यह मैच दीप्ति के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस ट्रायल मैच में खेलते हुए, दीप्ति ने 65 रनो की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी चटका कर जबरदस्त आलराउंडर प्रदर्शन किया। जिसके बाद, उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए महज 15 साल की उम्र में ही उन्हें उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम में चुना गया। इसके बाद दीप्ति ने कभी पीछे मूड़ कर नहीं देखा। 

जानिए – भारतीय टेबल टेनिस प्लेयर शरत कमल का जीवन परिचय | Sharath Kamal biography in Hindi “

 

दीप्ति शर्मा का अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर | Deepti Sharma ODI Career

वर्ष 2014 में दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में अपने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट (ODI) करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, अपने इस एकदिवसीय डेब्यू मैच में इंडियन विमेंस टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ था। इस मैच में दीप्ति ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी की। जिसमें उन्होंने 18 गेंदों में मात्र 1 रन बनाकन रन आउट हो गई। जबकि, गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में 35 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

वर्ष 2017 में दीप्ति शर्मा एकदिवसीय महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थी। हालांकि, भारतीय टीम को विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस विश्व कप में दीप्ति ने 8 मैचों में 30.86 की औसत से 216 रन बनाए थे और साथ ही इन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट भी झटके थे।

दीप्ति के बॉलिंग करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 20 रन पर छह विकेट का है। जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रांची मे एकदिवसीय मैच में लिया था।

Deepti SharmaAC

Deepti Sharma

15 मई 2017 को चार देशों के बीच खेले जा रहे सीरीज के एक मैच में दीप्ति ने आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए शानदार 188 रनों की पारी खेली थी। दीप्ति ने ऑयरलैंड के खिलाफ 160 गेंदों की अपनी पारी में 27 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 188 रन बनाये थे। जिसके बदौलत ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 358 रन का स्कोर खड़ा किया और 249 रनों के बड़े अंतर से आयरलैंड को हराया। इस मैच में दीप्ति के साथ ओपनिंग बल्लेबाज़ी के लिए उतरी पूनम राउत ने भी शानदार 109 रनों की पारी खेली थी। इसके जवाब में जीत के लिए उतरी ऑयरलैंड कि टीम महज 109 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई।

Deepti Sharma batting

Deepti Sharma batting

इस धमाकेदार पारी में दिप्ती शर्मा ने पूनम राउत के साथ मिलकर 320 रनों की विश्व रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की। उन्होंने इंग्लैंड की सारा टेलर और कैरोलिन एटकिंस की 229 रनों की ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

वर्ष 2022 में, दीप्ति को न्यूजीलैंड होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था। फरवरी 2023 तक दीप्ति ने कुल 80 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ 12 शानदार अर्धशतक बनाए हैं। वनडे मे उनका बेस्ट स्कोर 188 रनो का है, जो उन्होंने ऑयरलैंड के खिलाफ बनाया था।

जानिए – भारतीय बल्लेबाज और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya biography in Hindi “

 

दीप्ति शर्मा का टी 20 करियर | Deepti Sharma T20 Career 

31 जनवरी 2016 को दीप्ति शर्मा ने आस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय T20 करियर का आगाज किया था। हालांकि, एक बार फिर भारतीय महिला टीम को 15 रनों से ऑस्ट्रलियाई टीम से हार का मुँह देखना पड़ा था। लेकिन भारत महिला टीम 3 मैचों की यह सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही थी। अपने T20 डेब्यू मैच मे दीप्ति ने 13 गेंदों में 13 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी झटके थे।

वर्ष 2018 में वेस्टइंडीज में आयोजित ICC महिला T20 विश्व कप टूर्नामेंट में दीप्ति भारतीय महिला टीम का हिस्सा थीं। जिसमें उन्होंने दीप्ति ने कुल 5 विकेट लिए थे।

फरवरी 2023 तक दीप्ति ने कुल 87 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम केवल दो अर्धशतक हैं। हालांकि, फरवरी 2023 में भारतीय महिला टीम T20 विश्व कप खेल रही हैं। जिसमें भारतीय महिला टीम ने t20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान को हराया।

जानिए – दुनिया के महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का जीवन परिचय | Md. Ali biography in Hindi “

 

दीप्ति शर्मा का टेस्ट करियर | Deepti Sharma Test Career

16 जुन 2021 को, दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला। यह मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ था। इस मैच में दीप्ति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके थे और बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 73 गेंदों में 29 रन और दुसरी पारी में 168 गेंदों में 54 रन कि पारी खेल कर भारतीय टीम को हार से बचाया और मैच ड्रा पर खत्म हुआ।

यह मैच दीप्ति के अलावा भारत की अन्य 4 खिलाड़ियों का भी टेस्ट डेब्यू मैच रहा। जिनमें शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर और तानिया भाटिया ने अपने करियर का पहला टेस्ट खेला था।

फरवरी 2023 तक दीप्ति ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

जानिए –  अपने पहले ही शतक में दोहरा शतक जड़ने वाले बिहार के ईशान किशन का जीवन परिचय | Ishan Kishan biography in hindi

 

महिला बिग बैश लीग मे दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन | Deepti Sharma’s performance in Women’s Big Bash League

दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले घरेलू लीग बिग बैश मे सिडनी थंडर (Sydney Thunder) टीम कि तरफ से खेलती है। इसके अलावा, भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी बिग बैश में सिडनी थंडर की तरफ से ही खेलती है। वर्ष 2021 का महिला बिग बैश लीग (WBBL) दीप्ति शर्मा का पहला लीग था।

Deepti Sharma in Women Big Bash

Deepti Sharma in Women Big Bash

जुलाई 2022 में इंग्लैंड के आयोजित बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारती महिला टीम ने हिस्सा लिया था। जिसमें दीप्ति शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा थीं।

 

दीप्ति शर्मा का आईपीएल करियर | Deepti Sharma IPL / WPL Career

सोमवार, 13 फरवरी 2023 को पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई। जिसमें दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर टीम ने खरीदा। दीप्ति देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। जिन्हें यूपी वारियर ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं, भारत कि स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 3.40 करोड़ रुपए में सबसे महंगी बिकी हैं। स्मृति मंधाना को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा है।

यूपी वारियर्स टीम में शामिल होने पर दीप्ति शर्मा ने कहा कि, “हम इस मौके का इंतजार कर रहे थे। मैं यूपी की हूं, तो अपने राज्य की टीम के लिए चुना बेहद शानदार एहसास है!”

इस निलामी कि खास बात यह रही कि, भारत कि कप्तान हरमनप्रीत कौर से स्मृति मंधाना लगभग दुगनी महंगी बिकी। जहाँ, स्मृति मंधाना को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा है। वर्तमान में हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की कप्तान है।

जानिये-  दुनिया के दिवंगत महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले कि सक्सेस स्टोरी और जीवन परिचय | Pele success story and biography in hindi

 

दीप्ति शर्मा कि पसंदीदा चीजें | Deepti Sharma favorite things

पसंदीदा खिलाड़ी (Favorite Player) क्रिकेटर- सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली
पसंदीदा खेल (Favorite Game) क्रिकेट और फुटबॉल
शौक (Hobbies) ___

 

दीप्ति शर्मा की कुल संपत्ति, घर | Deepti Sharma Net Worth, Houses

Deepti Sharma net worth : दोस्तों! यदि दीप्ति शर्मा के नेटवर्थ की बात करें तो, दिसंबर 2022 तक दीप्ति शर्मा की कुल नेटवर्थ $1 मिलियन डॉलर लगभग 8 करोड रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा वह हर साल 70 – 90 लाख रुपये कमाती हैं। क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब पैसे कमाती है।

नेटवर्थ (Net worth) $1 मिलियन (8.2 करोड़ रुपए लगभग) – वर्ष 2022 तक
वार्षिक आय (Yearly income) INR 70-90 Lakhs
आय-स्रोत (Source of income) क्रिकेट और ब्रॉड एंडोर्समेंट से
कार संग्रह (Car collection) ___

 

दीप्ति शर्मा से जुड़े विवाद | Deepti Sharma Controversies

Deepti Sharma Controversies : दोस्तों! वैसे तो, दीप्ति शर्मा का विवादों से कोई नाता नही रहा है। लेकिन हाल ही में उन्हें एक विवाद का सामना करना पड़ा। दरअसल, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार इंग्लैंड महिला टीम को 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ़ कर दिया था। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम 169 रन बनाकर आलआउट हो गई थी। जिसके बाद जीत के लिए उतरी इंग्लैंड विमेंस टीम ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गवां दिए। इसके बाद, चार्ली डीन और फ्रेयाडेविस ने स्कोर को 118 से 153 रनों तक पहुंचा दिया।

मैच का 44वाँ ओवर दीप्ति शर्मा को दिया गया। गेंदबाजी करते हुए, दीप्ति शर्मा ने जैसे ही अपने स्पेल कि चौथी गेंद डालने के लिए रनअप लिया, तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी चार्ली डीनने  गेंद डालने के पहले ही क्रीज से बाहर निकल गई। जिसके बाद, दीप्ति ने डीन को मांकडिंग रन आउट कर दिया।

Deepti Sharma runs out Charlie Dean.

Deepti Sharma runs out Charlie Dean.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ICC ने वर्ष 2022 में ही इसे वैध करार घोषित कर दिया था। हालांकि, डीन को ऑउट करने से पहले दीप्ति ने उन्हें कई बार वार्निंग भी दी थी और एंपायर से इसकी शिकायत भी की थी। इसके बाद जब डीन नहीं मानी तो, उन्होंने यह कदम उठाया था। इसके बाद दीप्ति शर्मा के द्वारा डीन को इस तरह से आउट किए जाने पर उनकी आलोचना की गई थी।

जानिये – अमेरिका की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का जीवन परिचय | Serena Williams Biography in hindi

 

दीप्ति शर्मा को मिले पुरस्कार एवं सम्मान | Deepti Sharma Awards & Rewards

  1. जून 2018 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा दीप्ति शर्मा को सर्वश्रेष्ठ घरेलू वरिष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए “जगमोहन डालमिया ट्रॉफी” से पुरस्कृत किया गया था।
  2. क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए, वर्ष 2020 में उन्हें “अर्जुन पुरस्कार” से सम्मानित किया गया था।

 

दीप्ति शर्मा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Deepti Sharma

  • क्या दीप्ति शर्मा धूम्रपान करते हैं ?- नहीं
  • क्या दीप्ति शर्मा शराब पीते हैं ?- ज्ञात नहीं
  • दीप्ति शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था।
  • दीप्ति के पिता एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी हैं, और उनकी माँ एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक है।
  • दीप्ति का एक बड़े भाई, सुमित शर्मा हैं जो उत्तरप्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज़ रह चुके है।
  • विकेट पर डायरेक्ट हिट करने पर तत्कालीन नैशनल सिलेक्टर हेमलता काला ने कहा कि, “यह बच्ची भारत के लिए खेलेगी।”
  • दीप्ति ने 17 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।
  • दीप्ति ने 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
  • क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन अवार्ड मिला है।
  • दीप्ति ‘बिग बैश लीग’ में ‘सिडनी थंडर’ टीम के लिए खेलती हैं।
  • भारत में आयोजित पहली महिला आईपीएल में, यूपी वारियर्स ने दीप्ति शर्मा को खरीदा है। वह आईपीएल में यूपी वारियर्स की तरफ से खेलेंगी।
  • हाल ही में, भारत में होने वाले पहली महिला आईपीएल में यूपी वारियर्स ने दीप्ति शर्मा को IPL 2023 के लिए 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा है।
  • दीप्ति शर्मा इस नीलामी में भारत की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बिकी। महिला लीग की नीलामी में स्मृति मंधाना सबसे महंगी 3.40 करोड़ रुपए में बिकी हैं।

 

दीप्ति शर्मा के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : दीप्ति शर्मा कौन है ?

उत्तर : दीप्ति शर्मा एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, और भारत की राष्ट्रीय महिला टीम में वे बतौर ऑलराउंडर खेलती हैं।

प्रश्न : दीप्ति शर्मा का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर : दीप्ति शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था।

प्रश्न : दीप्ति शर्मा की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 26 वर्ष (जनवरी 2023 मे)

प्रश्न : दीप्ति शर्मा किस देश से हैं ?

उत्तर : भारत

प्रश्न : दीप्ति शर्मा किस राज्य से हैं ?

उत्तर : उत्तर प्रदेश

प्रश्न : दीप्ति शर्मा किस खेल से संबंधित हैं ?

उत्तर : क्रिकेट

प्रश्न : दीप्ति शर्मा की शादी किससे हुई हैं ?

उत्तर : अविवाहित

प्रश्न : दीप्ति शर्मा के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : None

प्रश्न : दीप्ति शर्मा ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर कब शुरू किया था ?

उत्तर : वर्ष 2014 में, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय (ODI) मैच से।

प्रश्न : दीप्ति शर्मा का ब्वॉयफ्रेंड कौन है ?

उत्तर : जानकारी नही।

प्रश्न : दीप्ति शर्मा महिला आईपीएल में किस टीम के लिए खेलेंगी ?

उत्तर : यूपी वारियर्स

प्रश्न : दीप्ति शर्मा को IPL के लिए किस टीम ने खरीदा है ?

उत्तर : यूपी वारियर्स

प्रश्न : दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स ने कितने में खरीदा है ?

उत्तर : यूपी वारियर्स ने 2.60 करोड़ रुपए में दीप्ति शर्मा को IPL 2023 के लिए खरीदा है।

प्रश्न : दीप्ति शर्मा की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : दीप्ति शर्मा की कुल संपत्ति, दिसंबर 2022 तक $1 मिलियन डॉलर बताई जा रही है।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह ब्लॉग (Blog) और हमारा यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। ताकि और भी लोगों को आपके माध्यम से इसकी जानकारी हो सके। अगर आप हमें फीडबैक देना चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment में जाकर हमें अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। जल्दी ही मिलते हैं एक नए स्टोरी के साथ तब तक के लिए आप सभी मस्त रहें, स्वस्थ रहें।

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *