कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का जीवन परिचय | Siddaramaiah Biography in Hindi

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का जीवन परिचय | Siddaramaiah Biography in Hindi

 

सिद्धारमैया का जीवन परिचय ( सिद्धारमैया, विकी, जन्म, शिक्षा, करियर, परिवार, राजनीतिक, कर्नाटक के सीएम, पत्नी, बच्चे, विवाद, संपत्ति ) | Siddaramaiah Biography in hindi [ Siddaramaiah, Wikipedia, Birth, Age, Education, Career, Family, Politics, CM of Karnataka, Congress Party, Wife Children, Net worth ]

 

सिद्धारमैया | Siddaramaiah

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री


Siddaramaiah Biography in Hindi : दोस्तों, सिद्धारमैया एक भारतीय राजनेता है, और वर्तमान में वे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री चुने गए हैं। 20 मई 2023 को सिद्धारमैया ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री पद कि शपथ ली। एक साधारण परिवार से आने वाले सिद्धारमैया एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। यह पहली बार नहीं है जब सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हो, इससे पहले भी सिद्धारमैया 2013 से 2018 के बीच कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं।

Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का जीवन परिचय | Siddaramaiah Biography in Hindi

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का जीवन परिचय | Siddaramaiah Biography in Hindi

वर्ष 2023 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुना गया है। वर्ष 2008 में सिद्धारमैया कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने अब तक के अपने राजनीतिक करियर में 12 विधानसभा के चुनाव लड़े हैं, जिसमें से 9 में जीत उन्होंने जीत हासिल की है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम, ” सिद्धारमैया का जीवन परिचय | Siddaramaiah Biography in Hindi “. के बारे में चर्चा करेंगे। जिसमें हम उनके शुरुआती जीवन और उनके विधायक बनने से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक के सफर के बारे में जानेंगे। इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें…

जानिये – भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय | Narendra Modi (PM of India) biography in hindi

 

सिद्धारमैया का जीवन परिचय : एक नजर में

नाम (Name) सिद्धारमैया (Siddaramaiah)
जन्म (Birth) 3 अगस्त 1947
उम्र (Age) 76 वर्ष (2023 में)
जन्म स्थान (Birth Place) सिद्धारामानाहुंदी, मैसूर, कर्नाटक (भारत)
पिता (Father) सिद्धारामी गोंड़ा
माता (Mother) बोरम्मा
गृहनगर (Hometown) मैसूर, कर्नाटक (भारत)
स्कुलिंग (Schooling) मैसूर, भारत
विश्वविद्यालय (University) मैसूर विश्वविद्यालय, कर्नाटक
शिक्षा (Education) बीएससी और वकालत की डिग्री
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
राशि (Zodiac)  मेष राशि
पेशा (Profession) राजनीतिज्ञ और कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री
राजनैतिक पार्टी (Political Party) कांग्रेस पार्टी (2008)
सक्रिय वर्ष (Active Year) वर्ष 2002 से वर्तमान
जीवनसाथी (Spouse)  पर्वथी सिद्धारमैया (पत्नी)
प्रसिद्धि (Famous for) कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में

 

सिद्धारमैया का प्रारंभिक जीवन और परिवार | Siddaramaiah Early Life

Siddaramaiah Birth & Family : दोस्तों, सिद्धारमैया का जन्म 3 अगस्त 1945 को कर्नाटक में मैसूर जिले के सिद्धारामानाहुंदी में हुआ था। उनके पिता सिद्धारामी गौड़ा एक किसान थे, और उनकी मां बोरम्मा एक कुशल गृहिणी थीं। एक किसान परिवार से आने वाले सिद्धारमैया कुल पांच भाई बहन है। जिसमें वह अपने माता-पिता की दूसरी संतान हैं।

उनके गांव की एक परंपरा है कि, जो परिवार सिद्धारामेश्वरम या शिव मंदिर के लिए जमीन की जुताई करता है उसे अपने एक बेटे को मंदिर के “वीरा मक्क़लु” यानी बहादुर बच्चों के रूप में समर्पित करना पड़ता है। इसलिए पिता ने सिद्धारमैया को मंदिर को सौंप दिया था, जिसके कारण सिद्धारमैया 10 साल की उम्र तक स्कूल नहीं जा सके थे। लेकिन उन्होंने मंदिर में रहकर ही 2 साल तक लोक कला सीखा। 10 साल की उम्र में उनका दाखिला पांचवी कक्षा में कराया गया था।

सिद्धारमैया की पत्नी का नाम, पर्वथी सिद्धारमैया है। इस दंपत्ति की दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम राकेश सिद्धारमैया था, जिनकी 39 साल की उम्र में बेल्जियम में मल्टीपल ऑर्गन फैलियर के कारण मृत्यु हो गई थी। उनके छोटे बेटे का नाम यतींद्र सिद्धारमैया है, जो राजनीति में सक्रिय हैं।

Siddaramaiah with his wife

Siddaramaiah with his wife

जानिए – भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का जीवन परिचय | S. Jaishankar (foreign minister of india) biography in hindi

 

परिवारिक जानकारियां | Family details

माता- पिता (Parents) पिता – सिद्धारामी गौड़ा

माता – बोरम्मा

भाई-बहन (Siblings) कुल पांच भाई-बहन
पत्नी (Wife) पर्वथी सिद्धारमैया
बच्चे (Children) दो बेटे – राकेश सिद्धारमैया (मृत्यु) और यतींद्र सिद्धारमैया

 

सिद्धारमैया कि शिक्षा | Siddaramaiah Education

Siddaramaiah education : किसान परिवार में जन्मे सिद्धारमैया ने अपनी स्कुली पढ़ाई पुरी करने के बाद, मैसूर विश्वविद्यालय, कर्नाटक में दाखिला लिया और वहां से बीएससी करने के बाद, वकालत की पढ़ाई पूरी की।

कॉलेज के दिनों से ही सिद्धारमैया बोलने की शैली के लिए प्रसिद्ध होने लगे थे।उनकी यही प्रतिभा देखकर वरिष्ठ वकील ननजुडा स्वामी ने उन्हें मैसूर तालुका से चुनाव लड़ने की सलाह दी थी।

जानिए – विश्व के सबसे बड़े संघ R.S.S. के सरसंघचालक मोहन भागवत का जीवन परिचय | Mohan Bhagwat (President of RSS) biography in hindi

 

शारिरिक संरचना | Physical Appearance

ऊंचाई (Height) सेंटीमीटर में – 168 सेंटीमीटर (लगभग)

मीटर में – 1.68 मीटर

फीट इंच – 5′ 6″

वजन (weight) किलोग्राम में – 78 किलो
आंख का रंग (eye color) काला
बालों का रंग (hair color) सफेद

 

सिद्धारमैया का करियर | Siddaramaiah Career

सिद्धारमैया | Siddaramaiah

सिद्धारमैया | Siddaramaiah

Siddaramaiah Political Career : अपने वरिष्ठ वकील ननजुडा स्वामी कि सलाह पर सिद्धारमैया ने मैसूर तालुका से चुनाव लड़ने का फैसला किया और अपने पहले ही चुनाव में जीत हासिल की।

  • वर्ष 1983 में उन्होंने भारतीय लोक दल पार्टी से पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बने। उस समय सिद्धारमैया कि इस जीत ने सभी को चौंका दिया था। क्योंकि, उस समय उनकी कोई खास राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी और तब वे सिर्फ 36 साल के थे।
  • इसके दो सालों बाद, वर्ष 1985 में सिर्फ 38 साल की उम्र में ही उन्हें मंत्री पद भी मिल चुका था। लेकिन 1989 में विधानसभा में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
  • हालांकि, वर्ष 1996 के चुनावों में जनता दल में रहते हुए उन्होंने तेजी से वापसी की और जीत हासिल करते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री बने।
  • इसके बाद, वर्ष 2004 में सिद्धारमैया जेडीएस और कांग्रेस की सरकार में फिर मुख्यमंत्री चुने गए। लेकिन बाद में एच डी देवगौड़ा से मतभेद हो गया तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।
  • इसके बाद, उन्होंने खुद कि पार्टी बनाने के बारे में विचार किया। लेकिन वर्ष 2008 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए।
  • वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल कि और 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे बने।
  • आपको बताते चलें कि , सिद्धारमैया ने अपने राजनीतिक करियर में 12 विधानसभा के चुनाव लड़े हैं, जिसमें से उन्हें 9 में जीत हासिल हुई है।

जानिए – गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय | Bhupendra Patel (CM of Gujrat) biography in hindi

 

बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री | Siddaramaiah as a CM of Karanataka

Siddaramaiah03 -

Siddaramaiah Biography in Hindi : सिद्धारमैया ने 20 मई 2023 को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले भी सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2013 से 2018 के बीच राज्य के मुख्यमंत्री पद को संभाला था। सिद्धारमैया ने कांग्रेस पार्टी में अपने प्रतिस्पर्धी डीके शिवकुमार को पीछे छोड़ते हुए कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की दौड़ में आगे रहे।

 

राम मनोहर लोहिया से प्रभावित, इन्हें नास्तिक भी कहा गया

Siddaramaiah02 -

Siddaramaiah Biography in Hindi : सिद्धारमैया ने अपना करियर एक जुनियर वकील के तौर पर शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने कई सालों तक एक जुनियर वकील के रूप में काम किया था। छात्र जीवन में सिद्धारमैया डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवाद से प्रभावित थे। राजनीतिक में विरोधियों ने उन्हें नास्तिक भी कहा। जिस पर उन्हें खुद सफाई देनी पड़ी। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, “मैं नास्तिक नहीं हूं। मैं धार्मिक परंपराओं और अनुष्ठानों के पालन पर भरोसा करता हूं। मैं तिरुपति और महादेश्वर बेट्टा भी गया हूं। लेकिन मैं भगवान की तलाश में हिमालय नहीं जाता। मैं हर चीज को वैज्ञानिक और धार्मिक नजरिए से देखता हूं। कुछ लोग मुझे धर्म-विरोधी के रूप में पेश करते हैं। हमेशा पाप कर्मों में लिप्त रहने और त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने से आपके पाप नहीं धुलेंगे।”

जानिए – सुप्रीम कोर्ट के 50 में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का जीवन परिचय | D.Y. Chandrachud biography in hindi

 

सिद्धारमैया की कुल संपत्ति, घर | Siddaramaiah Net Worth, Houses

Siddaramaiah Biography in Hindi – Net worth : दोस्तों, यदि सिद्धारमैया के नेटवर्थ कि बात की जाए तो, वर्तमान में सिद्धारमैया की नेटवर्थ ₹19 करोड़ रूपये के आसपास बताई जा रही है। उन्होंने चुनाव से पहले अपनी संपत्ति ₹19 करोड़ बताई थी। अचल संपत्ति करीब ₹10 करोड़ थी और लगभग 7 करोड़ रुपए की देनदारी भी उन्होंने घोषित की थी।

जानिए – भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय | Jagdeep Dhankar biography in hindi

कूल संपत्ति (Total Net worth) ₹ 19 करोड़ लगभग
वेतन (Salary) कर्नाटक के मुख़्यमंत्री के रूप में 3 लाख रु. प्रति माह वेतन + अन्य भत्ते

 

सिद्धारमैया से जुड़े विवाद | Siddaramaiah Controversy

Siddaramaiah Biography in Hindi : विवादों के चलते भी सिद्धारमैया खबरों में आ जाते हैं। उनकी सरकार में 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले लिंगायतो और वीरशैवों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देने की सिफारिश करने का विवादास्पद निर्णय लिया था। बाद में उनके इस कदम को ही उनकी पार्टी कि विधानसभा चुनाव में हार के कारणों में से एक माना गया। वही, भाजपा मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई के खिलाफ बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था। उनका कहना था कि, “लिंगायत मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के चलते राज्य को बर्बाद कर दिया है।” जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा के नेताओं ने पूरे लिंगायत समाज के अपमान की बात कही। इस पर भी उन्हें सफाई देनी पड़ी थी।

जानिए – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय | Rajnath Shinde biography in hindi

 

सिद्धारमैया से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some interesting facts about Siddaramaiah

  • क्या सिद्धारमैया शराब पीते हैं ? –  जानकारी नहीं।
  • क्या सिद्धारमैया धूम्रपान करते हैं ? जानकारी नहीं।
  • सिद्धारमैया का जन्म कर्नाटक के मैसूर जिले के सिद्धारामानाहुंदी में हुआ था।
  • सिद्धारमैया एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता पेशे से एक किसान थे।
  • अपने माता-पिता की पांच संतानों में सिद्धारमैया दूसरी संतान है।
  • सिद्धारमैया के पिता ने उन्हें एक मंदिर को सौंप दिया था।
  • सिद्धारमैया 10 साल की उम्र तक स्कूल नहीं जा सके थे।
  • सिद्धारमैया की पत्नी का नाम, पर्वथी सिद्धारमैया है।
  • सिद्धारमैया के दो बेटे थे। जिनमें उनके बड़े बेटे का मल्टीप्ल ऑर्गन फैलियर के कारण मृत्यु हो गई थी।
  • सिद्धारमैया के छोटे बेटे यतींद्र सिद्धारमैया भी राजनीति में हैं।
  • सिद्धारमैया ने 20 मई 2023 को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वे दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने।
  • इससे पहले वर्ष 2013 से 2018 के बीच भी सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
  • सिद्धारमैया को खाना बनाना बहुत पसंद है। बिग एफएम में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि, “उनको खाना बनाना पसंद है खासकर उपमा और चावल।”
  • सिद्धारमैया के नाम कर्नाटक में 13 बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी है। वर्ष 2018 में उन्होंने 13 वीं बार बजट पेश किया था।
  • सिद्धारमैया के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और घूस लेने जैसे कुल 13 केस चल रहे हैं।

जानिए – भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का जीवन परिचय | Draupadi Murmu biography in hindi

 

सिद्धारमैया के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)।

प्रश्न : सिद्धारमैया कौन है ?

उत्तर : सिद्धारमैया एक भारतीय राजनेता हैं, और वे वर्तमान में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले भी वर्ष 2013 से 2018 के बीच में कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

प्रश्न : सिद्धारमैया का जन्म कब हुआ था?

उत्तर : सिद्धारमैया का जन्म 3 अगस्त 1947 को मैसूर जिले के सिद्धारामानाहुंदी में हुआ था।

प्रश्न : सिद्धारमैया की उम्र कितनी है ?

उत्तर : 76 वर्ष (2023 मे)

प्रश्न : सिद्धारमैया किस देश से हैं ?

उत्तर : भारत।

प्रश्न : सिद्धारमैया किस राज्य से हैं ?

उत्तर : कर्नाटक

प्रश्न : सिद्धारमैया की पत्नी कौन हैं ?

उत्तर : पर्वथी सिद्धारमैया।

प्रश्न : सिद्धारमैया के कितने बच्चे हैं ?

उत्तर : एक बेटा।

प्रश्न : कर्नाटक नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कौन हैं ?

उत्तर : सिद्धारमैया (शपथ- 20 मई 2023)

प्रश्न : सिद्धारमैया कांग्रेस पार्टी में कब शामिल हुए थे ?

उत्तर : वर्ष 2008 में

प्रश्न : सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री कब बने ?

उत्तर : सिद्धारमैया ने 20 मई 2023 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली।

प्रश्न : सिद्धारमैया पहली बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री कब बने थे ?

उत्तर : वर्ष 2013 से 2018 के बीच भी सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

प्रश्न : सिद्धारमैया की नेटवर्थ कितनी हैं ?

उत्तर : सिद्धारमैया की कुल संपत्ति ₹19 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

आभार ।

साथियों आशा करता हूं कि, आपको हमारा ‘ सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ‘ पर लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा biographybooks.in का यह लेख (Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। आप हमें comment में जाकर अपनी प्रतिक्रियाएँ जरूर दे। 

आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर भी follow कर सकते हैं। 

हमारे ब्लॉग biographybooks.in पर आखिरी तक बने रहने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से प्यार भरा धन्यवाद।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

Advertisement

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *